संदेश

चाइल्ड लाइन उसावां टीम ने ग्राम रिजोला में किया ओपन हाउस कार्यक्रम

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनाँक 22-12-2018  को ब्लॉक उसावां क्षेत्र के ग्राम रिजोला में आर.एन.पब्लिक स्कूल में चाइल्ड लाइन टीम ने ओपन हाउस प्रोग्राम आयोजित किया । कार्यक्रम के तहत बच्चों की समस्याओं को चिन्हित किया और उन्हें अच्छा स्पर्श व गलत स्पर्श की जानकारी हेतु कोमल मूवी दिखाई  गई । प्रोग्राम के दौरान चाइल्ड लाइन ब्लॉक कोआर्डिनेटर किशन लाल ने बताया कि यदि आप लोगों के संज्ञान में कहीं भी कोई बच्चा ऐसा हो जिसे मदद व सहायता की जरुरत हो तो ऐसी स्थिति में चाइल्ड लाइन के टॉल फ्री नं. 1098 पर कॉल करके जानकारी दें । चाइल्ड लाइन टीम ऐसे बच्चों की सहायता हेतु सदैव तत्पर रहती है । यह सेवा 24 घंटे चलने बाली मुफ्त आपात कालीन राष्ट्रीय फोन सेवा है जो महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की परियोजना है । इस मौके पर चाइल्ड टीम मेम्बर्स सुनील कुमार, ढाकन सिंह एवं संगीता के अतिरिक्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा । बच्चों को जानकारी देते हुए ब्लॉक कोऑर्डिनेटर किशन लाल : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

काँग्रेस के ब्लॉक कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा पर बरसे काँग्रेसी

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनाँक 22 दिसम्बर 2018 को युवा कांग्रेस ब्लॉक कार्यकर्ता सम्मेलन ग्राम बेहटा गोसाई में आयोजित हुआ । जिसमें मुख्यातिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव ओमकार सिंह रहे एवम कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफी अहमद ने की । कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिला संगठन मंत्री अनिल उपाध्यक्ष, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष रफत अली खान सूरी, बिल्सी नगर अध्यक्ष अजित गुर्जर मौजूद रहे । मुख्यातिथि के रूप में मौजूद प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि आज देश मे जो सरकार झूटे वादों को लेकर आई थी उसने अपने पूरे समय मे झूठे दिलासों के अलावा युवाओ को कुछ नही दिया । बैंको में करोड़ों बेरोजगारों के खाते खुलवाये परंतु सरकार ने अपने किये गए वादों के अनुसार 15 लाख तो दूर की बात एक रुपया भी उनके खाते में नही डलवाया । उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी जो कहते है वो करते है उन्होंने तीनो प्रदेशो में कहा था कि अगर हम सत्ता में आएंगे तो दस दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ होगा और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही तीनो प्रदेशो के मुख्यमंत्रीयों ने दस दिन तो दूर की बात दस घंटे ...

मृतक सपा कार्यकर्ता के घर पहुँचे पूर्व डीसीबी चेयरमैन ब्रिजेश, बीमार विधानसभा सचिव का हालचाल जाना

चित्र
बदायूँ जनमत । कस्बा उघैती स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व डीसीबी चेयरमैन ब्रिजेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ बझठक की, वहीं कार्यकर्ताओं के साथ जाकर मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड विधानसभा सचिव नवेद आलम अंसारी जिन्हें कुछ दिन पहले अचानक सुबह में हार्ट अटैक आ गया था । जिसमें नवेद आलम की स्थिति बहुत गंभीर हो गई परिवार के लोग चंदौसी इलाज के लिए ले गए थे, उनके वापस घर लौटने पर ब्रिजेश यादव ने उनसे मुलाकात कर उनका हालचाल जाना । वहीं उसी दिन समाजवादी के कार्यकर्ता मीर हसन के बेटे की आकस्मिक मौत हो गई थी । वहाँ भी सपा कार्यकर्ताओं के साथ ब्रिजेश यादव टहुँचे और पीड़ित परिवार को ढ़ांढ़स बंधाया । उसके बाद रघुनाथपुर में उत्तम सिंह के दसवां संस्कार में भी उपस्थित रहे । उनके साथ आनंद शर्मा, चौ रिशीराज सिंह, बल्लू चौधरी, रामेश्वर शाक्य, चन्दरपाल शाक्य, अजय गुप्ता, जगजीवन शाक्य, भूशन्कर गुप्ता, बबलू शर्मा, नीरेश शर्मा, ठाकुर मुनेन्द, नवैद्द अलम, इस्त्गार भाई आदि मौजूद रहे । (रिपोर्ट : अकरम मलिक) मृतक के परिजनों से मुलाकात करते हुए पूर्व डीसीबी चेयरमैन ब्रिजेश यादव : जनमत एक्सप्रेस ।

24 घंटों के बाद भी पुलिस नहीं पकड़ सकी होमगार्ड के कातिल / Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत । गुरुवार देर रात गस्त के दौरान बदमाशों ने होमगार्ड छत्रपाल (36) की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वारदात के बाद बदमाश असलह लहराते हुए मौके से फरार हो गए । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायल होमगार्ड को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.घटना उघैती थाना क्षेत्र मंगल की बाजार पास की है. जहां देर रात होमगार्ड गश्त पर था. तभी ओम प्रकाश  निवासी  गोपालपुर  के घर से चोरी कर कर रघुनाथपुर रोड से बाजार की तरफ आ रहे थे हाथ में कंप्यूटर का सामान देखकर इसी दौरान होमगार्ड ने शक होने पर बदमाशों को आवाज लगाई और रोकने की कोशिश की. इस पर बदमाश ने छत्रपाल पर फायरिंग कर दी और. छत्रपाल के सीने में गोली लगी दूसरी गोली जांग को छूकर चली गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. होमगार्ड की गोली मारकर हत्या से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.उघैती थाने में तैनात होमगार्ड छत्रपाल और प्लाटून कमांडर राजेंद्र पैदल गश्त कर रहे थे. तभी उधर से चार बदमाश गुजरे, जिनक...

संजलि हत्याकांड : दहशत में है गांव लालऊ, 100 से अधिक छात्राओं ने स्कूल जाना छोड़ा

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । आगरा में संजलि हत्याकांड के पांच दिन बाद भी गांव लालऊ में दहशत का माहौल है। गांव की बेटियां ने स्कूल जाना छोड़ दिया है। वे सहमी हुई हैं, क्योंकि संजलि को जिंदा जलाने वाले हमलावर अब तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं। यहां तक आरोपियों का अब तक कोई सुराग भी नहीं लगा है। वारदात से सहमे परिजन अपनी बेटियों को स्कूल पढ़ने के लिए नहीं भेज रहे हैं। गांव लालऊ की 100 से अधिक लड़कियां पढ़ती है। इनमें ज्यादातर छात्राओं को पढ़ने के लिए दूर जाना पड़ता है। संजलि की हत्या के पांच दिन बीतने के बाद भी गांव की लड़कियां स्कूल नहीं जा रही हैं। अभी भी दहशत बनी हुई है। उनका कहना  है कि जब तक संजलि को इंसाफ नहीं मिलता, तब तक वे स्कूल नहीं जाएंगीं। ग्रामीणों ने कहा कि अगर पुलिस हत्यारों का पता लगाकर उन्हें नहीं पकड़ पाती है, तो हमारी बेटियां घर पर ही बैठी रहेंगी। आखिर उन्हें भेजें भी तो किस भरोसे, जैसे संजलि को जलाया वैसे ही हमारी बेटी को भी जला दिया तो कौन जिम्मेदार होगा? आखिर हत्यारे अभी खुले घूम रहे हैं। संजलि के पिता हरेंद्र ने कहा कि उन्होंने बेटियों की फीस भरने के लिए कर्ज तक लिया, कभी हिम्म...

बदमाश की गोली से मरे होमगार्ड के परिजनों को बदायूँ पुलिस विभाग ने दिया एक दिन का वेतन

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनांक 21.12.2018 को कस्बा उघैती में रात्रि 2.30 बजे डयूटी के दौरान बदमाश का पीछा करते वक्त बदमाशों द्वारा होमगार्ड 1408 छत्रपाल की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी, जिसके संबंध में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है । एसएसपी अशोक कुमार शर्मा व बदायूँ पुलिस विभाग शहीद  छत्रपाल के परिवार के दुखों में सम्मलित है व उनके परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है । एसएसपी द्वारा बदायूँ पुलिस की आम सहमति से शहीद छत्रपाल के परिवार को बदायूँ पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के 01 दिन का वेतन करीब 20 लाख रूपये से अधिक की धनराशि देने की घोषणा की है तथा तत्कालिक मदद के रूप में परिजनों को 26500 रू0 दिये । शहीद होमगार्ड छत्रपाल को पुलिस लाइन मे अधिकारियों द्वारा सलामी व श्रद्धांजली दी गयी । मृतक होमगार्ड की अर्थी को काँधा देते हूए एसएसपी व अन्य : जनमत एक्सप्रेस ।

बदायूँ : जनपद के सभी थाने होगें जगमग, थानों पर सोलर सिस्टम लगवाये का भेजा गया प्रस्ताव

चित्र
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा जनपद के समस्त थानों पर सीसीटीएनएस सम्बन्धित उपकरणों को अनवरत रूप से चलाये जाने एवं प्रकाश व्यवस्था सुदृढ बनाने के लिए सोलर सिस्टम लगाये जाने हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया गया है, जिससे शीघ्र ही जनपद के समस्त थानों पर सोलर सिस्टम लगाये जाने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी । ग्रामीण क्षेत्र में स्थित थानों पर होने वाली बिजली की समस्या दूर होगी । सोलर सिस्टम ऊर्जा का एक अतुलनीय स्रोत होने के साथ-साथ सबसे बेहतरीन विकल्पों में से एक है । सौर ऊर्जा पर्यावरण के अनुकूल है । जब हम इसका उपयोग करते हैं, तो यह हवा को प्रदूषण नही होता है । सौर ऊर्जा की उपयोगिता को देखते हुये जनपद के सभी थानों पर सोलर सिस्टम की मदद से बनने वाली बिजली को प्रकाश व उपकरणों के संचालन व अन्य कार्य हेतु प्रयोग में लाया जायेगा । जिससे थानों पर कार्यसरकार में किसी प्रकार की कोई परेशानी नही होगी ।

बाइक सवार बदमाशों ने होमगार्ड के गोली मारी, मौत

चित्र
बदायूँ जनमत । गुरुवार देर रात गस्त के दौरान  बाइक सवार बदमाशों  ने होमगार्ड छत्रपाल (36) की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वारदात के बाद बदमाश असलह लहराते हुए मौके से फरार हो गए । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल होमगार्ड को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.घटना उघैती थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप की है. जहां देर रात होमगार्ड गश्त पर था. इसी दौरान होमगार्ड ने शक होने पर बाइक सवार लोगों को रोकने की कोशिश की. इस पर दो बाइक सवार चार बदमाशों ने उसपर फायरिंग कर दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. होमगार्ड की गोली मारकर हत्या से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.उघैती थाने में तैनात होमगार्ड छत्रपाल और प्लाटून कमांडर राजेंद्र पैदल गश्त कर रहे थे. तभी उधर से दो बाइक पर चार बदमाश गुजरे, जिनके पास चोरी का सामान था. छत्रपाल के टोकने बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिसमें गोली लगने से छत्रपाल की मौत हो गई. एसपी देहात डॉ. एसपी सिंह और...