काँग्रेस के ब्लॉक कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा पर बरसे काँग्रेसी

बदायूँ जनमत । आज दिनाँक 22 दिसम्बर 2018 को युवा कांग्रेस ब्लॉक कार्यकर्ता सम्मेलन ग्राम बेहटा गोसाई में आयोजित हुआ । जिसमें मुख्यातिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव ओमकार सिंह रहे एवम कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफी अहमद ने की । कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिला संगठन मंत्री अनिल उपाध्यक्ष, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष रफत अली खान सूरी, बिल्सी नगर अध्यक्ष अजित गुर्जर मौजूद रहे ।
मुख्यातिथि के रूप में मौजूद प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि आज देश मे जो सरकार झूटे वादों को लेकर आई थी उसने अपने पूरे समय मे झूठे दिलासों के अलावा युवाओ को कुछ नही दिया । बैंको में करोड़ों बेरोजगारों के खाते खुलवाये परंतु सरकार ने अपने किये गए वादों के अनुसार 15 लाख तो दूर की बात एक रुपया भी उनके खाते में नही डलवाया । उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी जो कहते है वो करते है उन्होंने तीनो प्रदेशो में कहा था कि अगर हम सत्ता में आएंगे तो दस दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ होगा और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही तीनो प्रदेशो के मुख्यमंत्रीयों ने दस दिन तो दूर की बात दस घंटे के अंदर गरीब किसानों का करोड़ो रुपया माफ कर दिया । मध्यप्रदेश में तो कमलनाथ ने वृद्ध किसानों को एक हज़ार रुपये प्रति माह पेंशन भी तय कर दी है । अब आने वाला 2019 का चुनाव देश की विकासशीलता को लेकर होगा, युवा ही तय करेंगे कि विकास कौन सी राजनीतिक पार्टी ने किया है और करा सकती है ।
शफी अहमद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने 2014 से पहले युवाओ को लुभावने सपने दिखा कर झूठे वादों पर अपनी सरकार बना ली एवम सरकार बनने के बाद रोजगार तो दिया ही नही बल्कि भाजपा के मंत्री एवम नेताओ ने युवाओ की बेरोजगारी का मज़ाक उड़ाते हुए पकौड़ा, पान और पिंचर के ठेले लगाने की सलाह दे डाली । इनके मंत्रियो की मानसिकता तो देखिए विकास और रोजगार की बात करने की बजाए भाजपा के नेता आजकल जाती प्रमाणपत्र बंट रहे है । 2019 में युवाओ को जागना होगा और 2019 में देश के प्रधानमंत्री के रूप में राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाना होगा ।
जिला संगठन मंत्री अनिल उपाध्यक्ष एवं नगर अध्यक्ष बिल्सी अजित गुर्जर ने कहा प्रदेश में कानून व्यवस्था इतनी ध्वस्त हो गयी है कि गोरक्षा के नाम पर प्रदेश में गोरक्षो को पुलिस अधिकारियों को मारने की छूट मिली हुई है और छात्राओं को जिंदा जलाने पर कोई कार्यवाही नही होती । कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह ने कार्यक्रम का आयोजन कर रहे धर्मेंद्र पूरी के संगठन के प्रति लगाव और कार्य को देखते हुए धर्मेंद्र पूरी के नाम को बिल्सी विधानसभा अध्यक्ष बनाने को लेकर प्रस्तवित किया । जिसको युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफी अहमद ने सर्वसम्मति से धर्मेंद्र पूरी को बिल्सी विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किया । इस अवसर पर आबिद खान, अफलतुन, भूरे खान, भिकारीदास गुप्ता, नवी हसन खान, पप्पू, नूर मोहम्मद, परसादी मौर्य, नीतिनपुरी, मंसूर आलम आदि सेकड़ो कांग्रेसजन मौजूद रहे ।
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव ओंमकार सिंह : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग