हमारा जीवन परिचय
प्रिय पाठकों,
"जनमत एक्सप्रेस" एक राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र है।
इसका शुभारंभ सन् 2009 में उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं से हुआ। इसके प्रधान संपादक और स्वामी एस•शाहिद अली हैं। जनमत एक्सप्रेस की इण्डियन न्यू़ज़पेपर अॉफ इण्डिया की पंजीकृत संख्या 30708 है।
एस•शाहिद अली |
प्रधान संपादक एस•शाहिद अली वर्ष 2006 से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहें हैं। उनकी जन्मतिथि 15 अप्रैल 1989 है। उनकी शैक्षिक योग्यता M. A. Politics है, साथ ही उन्होंने राजनीति विषय में पत्रकारिता का डिप्लोमा भी वर्ष 2012 में किया है।मुजफ्फरनगर से प्रकाशित एक हिंदी दैनिक अखबार से उन्होंने पत्रकार के रूप में नव जीवन का आरंभ किया। इस बीच उन्होंने देखा कि अधिकतर अखबारों के मालिक और ब्यूरो ने पत्रकारिता को निजी स्वार्थ के रूप में प्रयोग करना शुरू कर दिया है। वे गरीब, किसान और परेशान आदमी की आवाज़ उठाना ही नहीं चाहते जबकि पत्रकारिता का मुुुख्य उद्देश्य यही है। तमाम चुनौतियों का सामना करने के बाद अल्पायु में उन्होंने स्वयं का अखबार प्रकाशित करने की मसाल जला दी और जनमत एक्सप्रेस नाम से साप्ताहिक समाचार पत्र का आरंभ किया। साथ ही जनमत एक्सप्रेस न्यूज़ के नाम से वर्तमान में न्यूज़ पोर्टल और यूट्यूब चैनल भी काफी प्रचलित है।
हमें आपके सहयोग की अपेक्षा है ।
आपका - एस•शाहिद अली
टिप्पणियाँ