संदेश

मई, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सुनो साहेब ! हमारी जेल में ज़हर भी मिलता है

चित्र
एस०शाहिद अली । प्रचलित कहावत है कि "कब्र का हाल मुर्दा ही जानता है" कहावत पुरानी है लेकिन हर दौर में फिट हो जाती है । ऐसी जगह जहाँ कोई व्यक्ति पहुँच नहीं पाता तब वह इसी कहावत को अपनी जुबां से कहकर दिल को तसल्ली दे लेता है ।  उत्तर प्रदेश के बदायूँ जनपद की जिला जेल को लेकर शरीफ और स्वच्छ छवि बाले लोग भी यही कहावत कहकर घटनाओं पर पर्दा ड़ाल लेते हैं । घटना दर घटना होने के कारण बदायूँ जेल अब बदनाम सी हो चुकी है और हैरत की बात यह है कि घटना होने के बाद जेल प्रशासन या जिला प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार अफसर अपनी असफलता को स्वीकार नहीं करता बल्कि, मीडिया और उसके सवालों से बचते नज़र आते हैं । 12 मई 2018 को मुरादाबाद का एक कुख्यात अपराधी जिला जेल की दीवार को रस्सी के सहारे से फाँद कर फरार हो जाता है । उसका पता आज तक प्रशासन नहीं लगा सका और उसी के साथी के बैरिक से एक पिस्टल भी बरामद होती है । ऐसे में कई सवाल पैदा हुए लेकिन उनका गला घोंट दिया गया । फिर 30 मई को इसी जिला जेल में दो कैदियों की ज़हर से मौत होती है ऐसे में जेल के जिम्मेदार जेलर साहब कुछ भी कहने से बचते हैं और मीडिया के सामने

भाजपा को जनता ने अच्छे दिनों का दिया रिटर्न गिफ्ट : आबिद रज़ा

चित्र
बदायूँ जनमत । आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व मंत्री व सदर विधायक आबिद रज़ा ने कहा कि गोरखपुर व फूलपुर में समाजवादी पार्टी की जीत के बाद कैराना में सपा समर्थित गठबंधन व नूरपुर में समाजवादी प्रत्याशी को जीत दिला कर भाजपा को जनता ने मोदी जी का वादा "अच्छे दिन आएंगे" का रिटर्न गिफ्ट दिया है । इन दोनों सीटों पर भाजपा ने जमकर सत्ता का दुरुपयोग किया । समाजवादी पार्टी के समर्थक व उसके वोटरों को वोट डालने से रोकने के लिए सरकारी मशीनरी द्वारा भरपूर कोशिश कराई गई लेकिन जनता भाजपा के झूठे वादों से इतनी परेशान हो चुकी है कि उसने भाजपा के हर झूठ का जवाब दे दिया । प्रजातंत्र में जनता की ताकत सर्वोपरि होती है जनता ने इसका एहसास भाजपा को हराकर करा दिया है । हिंदू ,मुसलमान ,किसान ,बेरोजगार,सवर्ण दलित ,पिछड़ो ने मिलकर कैराना व नूरपुर में सांप्रदायिक ताकतों को धूल चटाने का काम किया है ।पहले फूलपुर व गोरखपुर अब कैराना व नूरपुर की जीत सन 2019 का ट्रेलर है। इस जीत पर नैतिकता के आधार पर योगी जी को इस्तीफा देना चाहिए क्योकि उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा सरकार सरकार को 15 महीनों में दिल स

वीडियो देखें : नूरपुर उपचुनाव में हारी बीजेपी की अवनि सिंह का बयान सुनिए

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । देश प्रदेश की व आसपास की खास खबरों की ताजा अपडेट पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें । आपने समाचार और विज्ञापन भेजें हमारे व्हाट्सएप नंबर 9997667313 पर...

उझानी पुलिस ने ढ़ाई क्विंटल गोमांस सहित दो गिरफ्तार किए

चित्र
बदायूँँ जनमत । गौ तस्करी एवं गौकशी के मामले में बदनाम जिले की पुलिस को आज उस समय राहत मिली जब पुलिस ने एक मकान पर धावा बोलकर वहां से ढाई कुंतल मांस व उपकरण के साथ मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया । कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक मकान पर धाबा बोलकर लम्बे समय से हो रही गौकशी का भंडाफोड़ कर ढाई कुंतल माँस के साथ दो लोगों को धर दबोचा जबकि इस कार्य में लिप्त महिला समेत आधा दर्जन लोग मौका पाकर फरार हो गए, जिनको पुलिस तलाश कर रही है । मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नगर के मानकपुर रोड स्थित एक मकान में गौकशी का धंधा हो रहा है । सूचना मिलते ही कार्यवाहक कोतवाल जितेंद्र सिंह ,कस्वा इंचार्ज शिवेंद्र सिंह भदौरिया, एसआई राकेश वर्मा ,एस आई संजय शर्मा ,समेत भारी पुलिस बल ने बताये गए ठिकाने पर दबिश देते हुये मौके से ढाई कुंतल प्रतिबंधित माँस व् उपकरण आदि बरामद कर मोहल्ला पठान टोला निवासी जमील पुत्र कल्लू व् मोहल्ला अयोध्या गंज निवासी राशिद पुत्र अच्छन को धर दबोचा । गिरफ्तार युवकों ने इस अवैध धंधे  में लिप्त आधा दर्जन लोगों के नाम का खुलासा किया है जो मौ

सपा की जीत पर बिल्सी में मनाई गई खुशी, मिठाई बाँटी

चित्र
बदायूँ जनमत । आज नगर बिल्सी में सपा के वरिष्ठ नेता हाजी अजमल खान के कार्यालय पर कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा में गठबन्धन की जीत पर खुशियाँ मनाई गई । सपा कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरित किया और आतिशबाजी भी चलाई । उन्होने अपने सम्बोधन मे कहा कि यह जीत सच्चाई की जीत है, झूट और छलावा करने वालों का मुंह काला हो गया है । वर्तमान सरकार पूरी तरह से विफल है इसको यहां की जनता ने साबित कर दिया है । इस मौके पर किशोरी लाल शाक्य, अवधेश यादव, रवीन्द्र शाक्य, ललित गिरी, अनिल दीक्षित, दीपसिंह यादव, अरविन्द गौतम, फैजान राइन, अकरम कुरैशी, कविन्द्र सक्सैना, मो उमर,  मौजूद रहे ।

रमजानपुर में भाई ने तीन सगी बहनों के गोली मारी एक की मौत दो गंभीर

चित्र
बदायूँ जनमत। थाना कादरचौक के रमजानपुर के गढ़ी मोहल्ले के रहने बाले यामीन कुरैशी के नशेड़ी पुत्र राहत कुरैशी ने अपनी तीन सगी बहनों के गोली मारी दी, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो बहनों की हालत नाजुक बनी हुई है । सूत्रों के अनुसार गृह कलेश के चलते नशे की हालत में राहत खुदको गोली मार था । मौके पर मौजूद उसकी तीनों सगी बहने उसे बचाने दौड़ पड़ीं । इसी बीच आमीन के हाथ से चार फैर हुए । तीन गोली आमीन की तीनों बहनों के लगीं जिस कारण एक बहन नाजरीन की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं दो बहनों को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है । लड़कियों का पिता यामीन कुरैशी दिल्ली में मजदूरी करता है, पुलिस जांच में जुटी ।

देखिए वीडियो : बदायूँ जिला कारागार में दो कैदियों की जहर से मौत

चित्र
चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें ।।

देखिए वीडियो : नौकरानी की बेटी ने बिसौली विधायक कुशाग्र सागर रेप का लगाया आरोप

चित्र
बदायूँ जनमत । प्रिय पाठकों आपसे अनुरोध है कि आप हमारे जनमत एक्सप्रेस न्यूज़ के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज को जरूर लाइक और सब्सक्राइब करें ।

भाजपा के एक और विधायक पर रेप का आरोप, इस बार फंसे बिसौली विधायक कुसाग्र सागर

चित्र
बदायूँ जनमत । विधानसभा क्षेत्र बिसौली से भाजपा विधायक कुशाग्र सागर पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगा है। वहीं विधायक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है। एसएसपी बरेली ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच सीओ थर्ड को दे दी है। बरेली की एक युवती ने आरोप लगाया कि बिसौली से भाजपा विधायक कुशाग्र सागर शादी का झांसा देकर दो साल से उसके साथ रेप कर रहा है। युवती का आरोप है कि विधायक अब शादी करने से इनकार रहा है। विधायक की आगामी 17 जून को दूसरी लड़की से शादी कर रहा है । पीड़िता ने एसएसपी कलानिधि नैथानी से मामले की शिकायत की है। एसएसपी ने सीओ थर्ड को मामले की जांच के आदेश दिए हैं ।

सीबीएसई बोर्ड : अल हफीज अकेडमी का परिणाम शतप्रतिशत रहा

चित्र
बदायूँ जनमत । आज सीबीएसई बोर्ड द्वारा हाई स्कूल का रिजल्ट घोषित किया गया । जिसमें अल हफीज एजुकेशनल अकेडमी के विद्यार्थियों का परिणाम शतप्रतिशत रहा । विद्यालय के परीक्षा में कुल 13 बच्चे बैठे थे जो कि सभी अच्छे अंकों से एक उत्तीर्ण हुए हैं । विद्यालय से विज्ञान वर्ग के समीर अहमद सर्वाधिक अंकों के साथ (85.6%) प्रथम और इकरा तथा मदीहा क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे हैं । परिणाम घोषित होने पर अकेडमी के चेयरमैन कलीमुल हफीज ने उत्तीर्ण सभी बच्चों को मुबारकबाद पेश की है ।

पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने दरगाह पर की चादरपोशी

चित्र
बदायूँ जनमत । शहर के मोहल्ला चित्रांश नगर (चंदबाड़ी) स्थित दरगाह पर उर्स के मौक़े पर पूर्व मंत्री/सदर विधायक आबिद रज़ा ने गुलपोशी व चादरपोशी की । साथ ही मुल्क और कौम की सलामती व तरक़्क़ी के लिए दुआ की । इस मौक़े पर युवा सपा नेता फ़ैज़ान आज़ाद, अली अल्वी, वाहिद अल्वी, जोंटी बाल्मीकि, हर्षित यादव, आशू , पारसनाथ सभासद, आमिर सलमानी, शादाब सुल्तानी, असग़र अंसारी, पप्पू अंसारी, रंजीत, माजिद अल्वी, सद्दाम अल्वी, रज्जन आदि मैजूद रहें ।

अटैना घाट पर कादरचौक के दो युवक डूबे, मुनेंद्र की मौत / जनमत एक्सप्रेस

चित्र
उसहैत जनमत । थाना कादरचौक के गाँव जुगुपुरा (मोहम्मदगंज) के दर्जनों ग्रामीण आज अटैना घाट पर गंगा स्नान करने को आये थे ।  जनमत एक्सप्रेस सूत्रों के अनुसार आज सुबह दस बजे अटैना घाट पर लोग गंगा स्नान कर रहे थे । गंगा में नहाते समय थाना कादरचौक के गाँव जुगुपुरा निवासी बनवारी का 25 वर्षीय पुत्र मुनेंद्र अपने मामा रामपाल के पुत्र दुर्वेश के साथ गंगा नदी में अलग दिशा में नहा रहा था । गंगा में नहाते समय दोनों रिश्ते के भाई गहरे पानी में चले गए । दोनों को डूबता देख ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया । जिससे घाट पर मौजूद गोताखोरों ने तुरंत गंगा में कूदकर दुर्वेश को बाहर निकाल लिया इस कारण उसकी जान बच गई लेकिन, मुनेंद्र का काफी देर तक कोई पता नहीं चला । ग्रामीणों और गोताखोरों की काफी मशक्कत के बाद मुनेंद्र के शव को तलाशा गया । वहीं सूचना पाकर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मौके पर पहुँच गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

जनमत एक्सप्रेस पर देखिए वीडियो, सागरताल से मशक्कत के बाद निकला युवक का शव

चित्र
जनमत एक्सप्रेस न्यूज़ पर देखिए बदायूँ सागरताल से अज्ञात युवक के शव को मशक्कत के बाद नाव से निकालती पुलिस । हमारे चैनल को SUBSCRIBE करें और पाते रहें ताजा खबरें... 9997667313 https://youtu.be/qv0UnmmQNf8

सागरताल में मिला अज्ञात युवक का शव, मशक्कत के बाद नाव से निकाला

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना सिविल लाइन क्षेत्र की नवादा चौकी के निकट सागरताल के तालाब में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है । तालाब में शव होने की सूचना पर डायल 100 व एसओ सिविल लाइन ने आकर भारी मशक्कत के बाद शव को नाव से निकलबाया । वहीं आरोप है कि नवादा चौकी प्रभारी को जब मामले की सूचना देने के लिए फोन किया गया तब उन्होंने फोन नहीं उठाया । पुलिस ने शव नाव के सहारे शव को तालाब से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । वीडियो देखने के लिए जनमत एक्सप्रेस के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें । नाव के सहारे शव को तालाब से बाहर निकालते हुए पुलिसकर्मी : जनमत एक्सप्रेस ।

अलापुर के युवा कलाकार आदित्य कर रहे हैं बदायूँ का नाम राैशन

चित्र
अलापुर जनमत । नगर के वार्ड नम्बर एक माेहल्ला काजी हाउस के रहने वाले रामस्वरूप पुत्र लालवहादुर (वरिष्ठ लिपिक विधुत विभाग) के बेटे अभिनय की दुनिया मे खूब नाम कमा रहे हैं । बता दें कि दून घाटी रंगमंच द्वारा आयाेजित भारतीय संस्कृति दर्पण नाटय महाेत्सव मे आदित्य कुमार और उनके बडे भाई जितेन्द्र राणा कई जिलाे व शहराे मे जाकर अपने आभिनय रंगमंच से लाेगाे काे रूबरू करा चुके हैं । वही अखिल भारतीय 16 वा महाेत्सव ओरछा जिला टीकमगण मे आदित्य कुमार द्वारा निर्देशित नाटय स्वांग मल्टीनेशनल काे सर्वोच्च प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ व वेस्ट निर्देशक पुरस्कार प्राप्त हुआ है । जिसमे उनके बडे भाई जितेन्द्र राणा काे जाने माने आभिनेता रजत कपूर, नफीस अली, यशपाल शर्मा, राजा वुंदेली व शुशमिता टीवी एंड फिल्मी कलाकार द्वारा वेस्ट एेक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

मुख्यमंत्री को भाया दातागंज चेयरमैन का स्टायल लखनऊ होगी मुलाकात

चित्र
बदायूँ जनमत । दातागंज विधानसभा की चार नगर निकायों में एकलौते बीजेपी के चेयरमैन आकाश वर्मा का फिल्मी स्टायल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इतना भा गया कि उन्होंने मुलाकात करने के लिए लखनऊ आने का निमंत्रण तक दे दिया है । दातागंज नगर पालिका परिषद के प्रथम चेयरमैन आकाश वर्मा इस कारण काफी चर्चा में हैं । जनमत एक्सप्रेस सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बदायूँ आगमन पर जब पार्टी नेता हैलीपैड पर उनका स्वागत कर रहे थे तब दातागंज पालिकाध्यक्ष आकाश वर्मा ने फिल्मी स्टायल में घुटनों पर बैठकर मुख्यमंत्री को गुलाब भेंट किया । पालिकाध्यक्ष का यह फिल्मी स्टायल देखकर मुख्यमंत्री मुस्कुरा गये और खबर है कि आँखों ही आँखों में उन्हें मुलाकात के लिए लखनऊ आने का निमंत्रण दिया । पालिकाध्यक्ष आकाश वर्मा का यह फिल्मी स्टायल और मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ का बुलावा काफी चर्चा का विषय बना हुआ । बदायूँ में मुख्यमंत्री योगी को गुलाब भेंट करते हुए दातागंज पालिकाध्यक्ष आकाश वर्मा : जनमत एक्सप्रेस ।

मुख्यमंत्री से मिलने को लेकर विघुत संविदा कर्मचारियों और प्रशासन में झड़प

चित्र
बदायूँ जनमत । रविवार  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बदायूँ आगमन पर उन्हें ज्ञापन देने जा रहे विद्युत संविदा कर्मचारियों पर प्रशासन ने रोक लगा दी । उन्हें अंबेडकर पार्क से आगे नहीं बढ़ने दिया । जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रथम आगमन की खबर सुनकर पावर कारपोरेशन में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियों में न्याय मिलने की आस जगी थी और कर्मचारियों ने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के तत्वाधान में दर्जनों संविदा कर्मचारी ज्ञापन लेकर मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे थे । इसकी भनक प्रशासन को लग गई और प्रशासन ने बिजली के कर्मचारियों को अंबेडकर पार्क से आगे नहीं बढ़ने दिया । इसको लेकर प्रशासन एवं कर्मचारियों के बीच काफी देर तक झड़प होती रही । आखिरकार कर्मचारियों को मायूस होकर लौटना पड़ा । मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने जाते हुए विघुत संविदा कर्मचारी संघ के लोग : जनमत एक्सप्रेस ।

देखिए - सीएम योगी आदित्यनाथ की बदायूँ में प्रेस कांफ्रेंस जनमत एक्सप्रेस पर

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और फेसबुक पेज को लाइक करें । किसी भी समाचार या विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9997667313 पर... https://youtu.be/mtR2MIxFeiE

तहसील, थाना व विकास खण्डों में खासकर सुधार हो : सीएम योगी

चित्र
बदायूँ जनमत । जनपद में तीन इकाइयों तहसील, थाना एवं विकास खण्ड को विशेष तौर पर ठीक कर लें । विकास कार्यों की योजना बनाकर विकास करें विकास प्रत्येक गांव तक पहुंचना चाहिए । शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम तबके के व्यक्ति तक पहुंचाया जाए। संपूर्ण समाधान दिवस एवं समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को समय से तथा गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किया जाए। जनपद की कानून व्यवस्था दुरुस्त रहे। शासन की  सभी योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचाया जाए। सरकार का मतलब है हर जनप्रतिनिधि अपने कार्यों को अच्छे ढंग से पूर्ण करें। सड़कों का नवीनीकरण  चरणबद्ध तरीके से  समय से पूर्ण किया जाए। रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदायूं जनपद में ब्रज क्षेत्र के 16 जनपदों के  सांसदों एवं विधायकगणों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की तत्पश्चात  विकास कार्य तथा कानून व्यवस्था की प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। उन्होंने कहा कि जनपद में तहसील, थाना  एवं ब्लाक  सही कर ले तो जनता को बहुत लाभ मिलेगा। उन्होंने सांसदों एवं विधायक गणों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में योजना तैयार कर विकास कार

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम

चित्र
बदायूँ जनमत । उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव देहमू के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत। हादसे के बाद ग्रामीणों ने किया हाइवे जाम जिससे यातायात वाधित रहा । घटना आगरा बरेली हाईवे की है। थाना क्षेत्र के गांव देहमू निवासी 15 वर्षीय नीरज पुत्र मदनलाल निवासी देहमू डीजल लेकर साईकल से खेत जा रहा था, हाईवे पार करते वक़्त एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने नीरज को जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मौत की खबर मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। गुस्सासे मृतक के परिजनों सहित ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। जिससे एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही । जिस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी।सूचना पर पहंची पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया।पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। (शाह आलम की रिपोर्ट )

आबिद रज़ावादी मंच के कादरचौक, उझानी, सहसवान और कु़ंंवरगाँव के अध्यक्ष मनोनीत

चित्र
बदायूँ जनमत । आबिद रज़ा वादी मंच के जिलाध्यक्ष मोहम्मद ताज़ीम ने पूर्व मंत्री आबिद रजा की अनुमति से मोहम्मद रिज़वान को नगर अध्यक्ष कादरचौक, मोहम्मद तारिक को नगर अध्यक्ष उझानी, आमिर अली को नगर अध्यक्ष सहसवान, अतुल मिश्रा को नगर अध्यक्ष कुंंवरगाँँव मनोनीत किया । इसके अतिरिक्त सहसवान निवासी चमन को नगर सचिव सहसवान, कादरचौक निवासी मोहम्मद मुजाहिद को नगर महासचिव कादरचौक, सहसवान निवासी काशिफ अली खान को नगर कोषाध्यक्ष सहसवान, मो० कासिम को वार्ड अध्य्क्ष वार्ड नं० 10 , मो० शानू को जिला कोषाध्यक्ष और मो० अज़ीम को जिला सचिव मनोनीत किया है । मंच के कार्यकर्ताओं ने सभी नवनियुक नगर अध्यक्षो व सभी अन्य पदाधिकारियों का फूल माला डालकर स्वागत किया तथा मिष्ठान वितरण  किया। इस अवसर पर गुड्डू खान, जुनेद, मोहम्मद हनीफ, राजू , डॉ अशफाक सैफ़ी, राजकुमार, संतोष, पप्पू मौर्य, हैदर ,शानू समीर आगाज़, आसिफ , सरताज अंसारी, मो0 वारिस , राजा, वशीर भाई सोहिल, सलमान आदि मौजूद रहे ।

देखिए वीडियो - बदायूँ की पुलिस चौकी में रिश्वत का खेल /Janmat

चित्र
डग्गामार वाहन चालकों से खुलेआम रिश्वत लेती हुई बदायूँ पुलिस का वीडियो वायरल... https://youtu.be/wJEI5WLGlnU

उसहैत पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, बिसौली पुलिस ने दबोचे गोवंश के हत्यारे

चित्र
जनमत एक्सप्रेस न्यूज़ के फेसबुक पेज के साथ यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें और अपने आस पास की खबरें भी भेजें..9997667313 पर । https://youtu.be/FtTPQQfw0mk

बिजली गुल होने पर शिक्षित युवा वर्ग का प्रदर्शन एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

चित्र
बदायूँ जनमत । शिक्षित युवा वर्ग ने आज बिजली कटौती के विरोध में एसडीओ नगर को एक ज्ञापन सौंपा तथा बिजली उपकरण बल्ब, ट्यूब लाइट एवं पंखों को भी एसडीओ को भेंट किया । युवाओं का कहना है कि बिजली के बिना बल्ब, ट्यूब लाइट एवं पंखे किसी उपयोग में नहीं आ रहे हैं इसलिए इन उपकरण आप अपने विभाग में जमा कर लें । उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ने आदेश किया था कि रमजान के पावन महीने में बिजली सुचारु रुप से दी जाए लेकिन बदायूँ जनपद भर में तो बिजली रमजान में ज्यादा जानने लगी है । बिजली की कोई समय सारणी नहीं रही है, विभाग जिस समय चाहे बिजली गुल कर देता है । युवाओं ने चेतावनी दी है अगर बिजली का संचालन सुचारु रुप से नहीं किया गया तो बदायूं का युवा शांत नहीं बैठेगा और आंदोलन के लिए बाध्य होगा । इस मौके पर आमिर सुल्तानी, मुस्लिम अंसारी, सरफराज अब्बासी, शाहबाज़ हुसैन, शीराज़ अलवी, अली अल्वी, इकबाल अंसारी, जिया उल हक, वीरेंद्र जाटव, संजीव पटेल, आसिफ शेख, राजेश शर्मा, आरिफ अंसारी, वाहिद अल्वी, गुड्डू गाजी, ताहिर अंसारी आदि मौजूद रहे । एसडीओ को ज्ञापन तथा विघुत उपकरण सौंपते हुए शिक्षित युवा वर्ग के लोग : जनमत एक्स

उसहैत पुलिस ने किया बालिका की हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

चित्र
उसहैत जनमत । क्षेत्र के गांव माधुरी नगला में अपनी ननिहाल आई ग्यारह वर्षीय बालिका शाम के समय अपने नाना सुन्दर लाल को खेत पर खाना देकर लौट रही थी कि अंधेरे का फायदा उठाकर गांव के ही रिश्ते के मामा ने उससे अवैध संबंध बनाने चाहे । इसका विरोध करने पर रिश्ते की भांजी लता की गला दबाकर हत्या कर दी थी । वहीं मृतका के मामा राकेश ने रेप का शक जाहिर करते हुए हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी थी । जिसमे पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक रेप की पुष्टि नही हुई थी । थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि कई सबूत और बयानों के बाद चार दिन बाद ही इस हत्याकांड का खुलासा किया गया है । माधुरी नगला निवासी करू उर्फ नेमपाल पुत्र नन्हे  की शादी सरोज पुत्री रूपराम निवासी इनायतगंज थाना कुंवरगांव (बदायूँ) से दो वर्ष पूर्व हुई थी । शादी के एक वर्ष बाद उसकी पत्नी दूसरी जगह शादी करके चली गई थी ।बताते है कि मृतका के खेत से लौटते समय आरोपी करू रास्ते मे घात लगाए बैठा था  । लता के बराबर में आते ही पहले तो आरोपी ने अवैध संबंध बनाने का प्रयास किया लेकिन, इसका विरोध करने पर रिश्ते के मामा ने बालिका का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी

स्विफ्ट के शराबी ड्राइवर ने दंपति को रौंदा पत्नी की मौत पति घायल

चित्र
बदायूँ जनमत । वृहस्पतिवार की शाम बिसौली इस्लामनगर रोड पर एक भयानक हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई । हादसा उस वक्त हुआ जब मोटरसाइकिल सवार दंपति इस्लामनगर से अपने गांव आलमपुर जा रहे थे । मोटरसाइकिल सवार विनोद अपनी पत्नी किरण देवी के साथ ग्राम गदगांव के पास पहुंचा तो सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर ने उसे जोरदार टक्कर मारी दी टक्कर से मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और विनोद की पत्नी तथा विनोद को गंभीर चोटें आई । विनोद की पत्नी की हालत बेहद गंभीर थी दोनों को बिसौली सीएससी लाया गया जहां पर, डॉक्टरों ने किरण देवी को मृत घोषित कर दिया गया । गंभीर हालत होने के कारण विनोद को बदायूं रेफर कर दिया गया । मौके से लोगों ने Swift Dzire गाड़ी के ड्राइवर को पकड़ कर बिसौली कोतवाली पुलिस को सौंप दिया है । सूत्रों से पता चला है कि गाड़ी में एक महिला भी सबार थी और गाड़ी की अगली सीट पर शराब की बोतल भी पाई गई हैं । गंभीर घायल विनोद को बदायूँ रेफर करते हुए : जनमत एक्सप्रेस ।

सदर कोतवाल ने चोरी की मोटरसाइकिल व डोंडा सहित युवक को गिरफ्तार किया

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना कोतवाली क्षेत्र में हुई मोटरसाइकिल चोरी की घटना का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देशन में कोतवाली पुलिस द्वारा घटना का अनावरण करते हुये चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई तथा चोर भी पकड़ा गया । 01 मई को दिनेश कुमार वार्ष्णेय पुत्र ओमकार नाथ वार्ष्णेय  निवासी प्रोफेसर कालोनी द्वारा अपनी मोटरसाइकिल हीरो होंडा एच एफ डीलक्स यूपी 24 आर 3776 इस्लामिया इंटर कॉलेज के पास से चोरी होने के संबंध में अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था । पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा-निर्देश व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ओमकार सिंह व एसआई सत्य सिंह, प्रवेश पाठक आज वृहस्पतिवार को अभियुक्त अंकुर खंडेलवाल पुत्र विष्णु दयाल खंडेलवाल निवासी मीरा जी चौकी को मय चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ 15 किलो डोडा पास्ता के साथ पकड़ा गया । पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि यह मोटरसाइकिल मैंने इस्लामिया इंटर कॉलेज के पास से चोरी की थी । मौके पर वादी मुकदमा दिनेश कुमार  उपरोक्त भी आ गये जिन्होने अपनी मोटरसाइकिल  को पहचाना । कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध पूर

चैकिंग के दौरान बिसौली पुलिस ने पकड़े गौवध के आरोपी /Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान थाना प्रभारी बिसौली मय पुलिस टीम के साथ आसपुर रोड से चेकिंग के दौरान एक गाड़ी नंबर यूपी 21 बी एन 3812 बुलेरो पिकअप को रोका जिसमें तीन बैल थे । उस गाड़ी से उतरने पर दो व्यक्तियों को आवश्यक बल प्रयोग करके पकड़ा जिनके नाम क्रम से रामनिवास पुत्र झम्मन निवासी ग्राम चौकने थाना शाहाबाद जिला रामपुर सुरजीत पुत्र भीमसेन निवासी ग्राम चटनी थाना मूंढापांडे जिला मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया तथा इनका एक तीसरा साथी सद्दाम पुत्र बब्बन निवासी सादा थाना कुंदरकी मुरादाबाद भागने में सफल रहा । इसके संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 205/18 धारा 3/5ं/8 गोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया है । वहीं कल बुधवार को थाना बिसौली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर इस्लामनगर चौराहे के पास होटल से अखिलेश पुत्र सुरेश चंद ग्राम अफगानों परवेज नगर थाना बिसौली को 22 पव्वे देसी शराब के साथ तथा देवेंद्र पुत्र नरेश पाल ग्राम हातसा थाना बिसौली को 21 पव्वे देसी नाजायज शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है । बिसौली पुलिस की गिरफ्त में गोवं

रमजान माह में बिजली कटौती से जनता परेशान, विभाग का फुकेगा पुतला

चित्र
उसहैत जनमत । रमजान के पवित्र माह में बिजली कटौती से नगरबासी परेशान हैं । इस समस्या को लेकर इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के जिला सचिव सैय्यद शाहिद अली ने विभाग के टोलफ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराई है । वहीं जिलाधिकारी को भी समस्या से अवगत कराया है । बोर्ड के जिला सचिव सैय्यद शाहिद अली ने कहा है कि इस भयानक गर्मी, उमस और लू के चलने से रोजेदारों का बुरा हाल है । सरकार के आदेश पर भी समय के अनुसार बिजली नहीं पा रही है । रात में सहरी के समय और दिन में सुबह से शाम तक बिजली गायब रहती है । इससे रोजेदार परेशान हो रहे हैं इस संबंध में जब जेई एसएन सिंह से बात की गई तब उन्होंने यह कहकर फोन काट दिया कि जब ऊपर से सप्लाई आयेगी तभी बिजली मिलेगी । उन्होंने कहा कि रमजान के महीने में इस समस्या की ओर किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान न होना भी अफसोस का विषय है । बोर्ड के सदस्य नजमुल साकिब, अयान हसन, हाफिज मुजफ्फर कादरी, रियासत कादरी, फरमान मंसूरी, नसीम मंसूरी आदि ने कहा है कि अगर चौवीस घंटों में समस्या का समाधान नहीं हुआ था विघुत उपकेंद्र पर विभाग का पुतला फूँका जायेगा । 

विधवा को उसका हक़ दिलाकर छा गए शहर कोतवाल ओमकार सिंह

चित्र
बदायूँ जनमत । गुडवर्क को लेकर आये दिन सुर्खियों में बने रहने बाले सदर कोतवाल ओमकार सिंह ने एक गरीब विधवा को उसका हक़ दिलाकर एक बार फिर जनता के दिलों में अपना घर बना लिया है । शहर के मोहल्ला ऊपर पारा वार्ड नं 17 मे शम्सआरा पत्नी मरहूम नत्थू शाह अपने एक बेटे तथा एक बेटी के साथ रहती हैं । मोहल्ले के ही कुछ दबंग लोग उसके दरवाजे का मुख्य मार्ग बंद करके पीछे दरवाज़ा खोलने का दवाब बना रहे थे । इस पर गरीब विधवा शम्सआरा ने सदर कोतवाल ओमकार सिंह से न्याय की गुहार लगाई । इस पर तेजतर्रार कोतवाल ओमकार सिंह ने तत्काल मौके पर पहुंच कर मुआयना किया और अवैध निर्माण करने वालों को गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया । विधवा के दरवाजे का बंद हो चुका मुख्य मार्ग दोबारा खुलवा दिया । बिना सियासत और सिफारिश के एक विधवा को उसका हक दिलाकर शहर कोतवाल ओमकार सिंह ने एक बार फिर जनता के दिल में अपना घर बनाया है । सदर कोतवाल ने एक गरीब को उसका हक़ दिलाकर पुण्य का काम तो किया ही है साथ ही शहर में उनके इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा हो रही है ।

उसावाँ के कोटेदारों और गेहूँ केंद्रों की जाँच में दातागंज SDM पर भारी पड़े सदर SDM पारसनाथ

चित्र
बदायूँ जनमत । दातागंज तहसील क्षेत्र में राशन वितरण प्रणाली और गेहूँ क्रय केन्द्रों पर हो रही गरीबों व किसानों के साथ लूटपाट और धांधली कि शिकायतों पर कई बार डीएम दिनेश कुमार ने एक्शन लिया लेकिन हर बार जाँचकर्ताओं ने केवल खानापूर्ति करके मामले का पटाक्षेप कर दिया । लेकिन इस बार डीएम के एक्शन से राशन माफिया और क्रय केन्द्रों के दलाल चित हो गए और परिणामस्वरूप उसावाँ के दो कोटेदारों और एक क्रय केंद्र प्रभारी को निलंबित कर उनके खिलाफ कार्रवाही करने का आदेश जारी हो गया । बता दें कि कुछ दिन पहले डीएम ने दातागंज एसडीएम दिनेश कुमार को उसावाँ के क्रय केन्द्रों और कोटेदारों की जाँच करने के लिए भेजा था लेकिन दातागंज एसडीएम की रिपोर्ट के अनुसार सब कुछ ठीक ठाक मिला था । वहीं लोगों का कहना तो यहाँ तक है कि क्षेत्रीय खादी धारकों के संरक्षण में गरीबों, किसानों का हक मारा जा रहा है । लेकिन सोमवार को डीएम दिनेश कुमार के एक्शन से खादी और माफिया चित हो गए । सोमवार को डीएम ने सदर एसडीएम पारसनाथ को जांच अधिकारी बनाकर भेजा था । सदर एसडीएम के औचक निरिक्षण से भ्रष्टाचारियों के होश उड़ गये और सच्चाई सबके साम

27 मई को बदायूँ आ सकते हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ /Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत । प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी 27 मई को बदायूं का दौरा कर सकते हैं। सूत्रों से मिलने वाली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हैलीकाप्टर द्वारा सुबह लगभग दस बजे बदायूं आएगें और अधिकारियों की बैठक लेने के साथ बाईपास मार्ग, मेडीकल कालिज एवं किसी एक गांव का निरक्षण करेगें । सूत्रों के अनुसार प्रदेश की राजधानी में मुख्यमंत्री के बदायूं दौरे को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं ।

बसपा के पूर्व मंडल कोआर्डिनेटर क्रान्ति कुमार ने किया किक्रेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

चित्र
बदायूँ जनमत । बिसौली क्षेत्र के ग्राम सिसइया में बसपा के पूर्व मंडल कोआर्डिनेटर डॉ० क्रान्ति कुमार ने क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन किया । गॉव में सिसईयॉ प्रीमीयम लीग क्रकेट क्लब द्वारा 22 मई से लेकर 1 जून तक चलने वाले क्रकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है । जिसका उद्घाटन बसपा के पूर्व मंडल कोऑर्डीनेटर डॉ० क्रान्ति कुमार ने फीता काट कर किया, यहाँ उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुऐ डॉ० क्रान्ति कुमार ने कहां की युवा ही देशा का भविष्य है किसानो के बच्चों द्वारा इस ग्रामीण क्षेत्र में खेल के प्रतिजागरुकता दिखी है यह बहुत ही सराहनीय कार्य है । उन्होंने कहाँ की परिजनो को भी बच्चो की रूची के अनुसार शिक्षा ग्रहण करानी चाहिए । अन्त में उन्होने क्लब के सभी सदस्यों को उत्सावर्धन किया । इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष रव्वानी शाह, अंकित दिवाकर, जाविद अंसारी, रणवीर यादव, वाजिद अंसारी , फिरोजशाह , मो० शमीर अंसारी , अरविन्द , अरुण आदि लोग मौजूद रहे । फीता काटकर किक्रेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए डॉ क्रांति कुमार : जनमत एक्सप्रेस ।

फेसबुक पोस्ट को जल्द व्हाट्सएप पर कर सकेंगे शेयर, नये फीचर की हो रही टेस्टिंग

चित्र
नई दिल्ली जनमत ।  फेसबुक पर की गई पोस्ट को जल्द ही आप सीधे व्हाट्सएप पर शेयर कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि मोबाइल ऐप के लिए फेसबुक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। फेसबुक ऐप का बीटा वर्जन इस्तेमाल करने वाले कई यूजर्स ने इस बात की जानकारी दी है। हालांकि, अभी फेसबुक या वॉट्सऐप की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। फेसबुक ऐप में 'शेयर' बटन पर टैप करने के बाद, आपको 'शेयर नाउ' और 'राइट पोस्ट' के विकल्प दिखाई देते हैं। मगर, बीटा यूजर्स को 'सेंड इन वॉट्सऐप' नाम से तीसरा विकल्प भी दिख रहा है। इस ऑप्शन को चुनने के बाद आप फेसबुक से किसी कॉन्टेंट, इमेज या विडियो को सीधे वॉट्सऐप पर अपने किसी भी कॉन्टेक्ट के साथ शेयर कर सकेंगे। इसके लिए फेसबुक से एक लिंक जनरेट होगा। कुछ यूजर्स को यह फीचर काफी काम का हो सकता है, खासतौर पर बिजनेस कम्युनिटी के लिए। पैसों से जुड़ी समस्याओं के समाधन के लिए करें कौड़ी के उपाय फेसबुक का फोकस भी बिजनस के लिए इस फीचर के इस्तेमाल को बढ़ाना है। इसके जरिये ब्रांड और यूजर्स, दोनों ही आसानी से अपने प्रोडक्ट की पोस्ट क

रमज़ान माह में विधुत आपूर्ति पर बाबा समाज सेवा समीति ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया

चित्र
बदायूँ जनमत । रमज़ान के महीने में भरपूर बिजली मिलने पर बाबा समाज सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अरशद बाबा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा किया है । उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में रमज़ान के माह में भरपूर बिजली देने की घोषणा की गई थी जिसके चलते पूरी तरह से बिजली मिल रही है । प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पिछले वर्ष भी रमज़ान के महीने में भरपूर बिजली की पूर्ती करवाई थी ठीक उसी प्रकार इस बार भी रमज़ान में भरपूर बिजली मिल रही है। प्रदेश के मुखिया ने सेक्युलिरिज़्म का परिचय दिया है । रमज़ान के माह में भरपूर विधुत आपुर्ति के लिए हमारा संगठन प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता है । बाबा समाज सेवा समीति के प्रदेशाध्यक्ष अरशद बाबा : जनमत एक्सप्रेस ।

कछला में दो ट्रेक्टर तीन ट्राली सीज, खनन माफियाओं में मचा हड़कंप

चित्र
बदायूँ जनमत । शासन की मंशा के अनुरूप प्रदेश में लम्बे समय से हो रहे अवैध खनन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान का असर आज कछला में भी देखने को मिला । राजस्व विभाग व पुलिस के संयुक्त छापामार कार्रवाई में दो ट्रैक्टर व तीन बालू से लदी ट्रालियों को एसडीएम ने सीज करने के आदेश दिए जिससे खनन माफियाओं में हड़कम्प मच गया उठा । हालांकि कोई भी माफिया पुलिस के हत्थे नही चढ़ा । डीएम दिनेश कुमार के आदेश पर खनन माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज कछला के पिपरौल पुख्ता पर अवैध खनन की सूचना पर एसडीएम पारस नाथ मौर्य के निर्देशन में की गयी छापामार कार्रवाई में पुलिस ने मौके से दो ट्रैक्टर व् तीन ट्राली कब्जे में लेकर उन्हें सीज कर दिया जिससे अवैध रूप से हो रहे खनन पर जहाँ रोक लगती दिख रही है । वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं के भी होश उड़ गए हैं । अचानक की गयी इस बड़ी कार्रवाई के चलते हालांकि कोई भी माफिया पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है और ट्रैक्टर चालक व मज़दूर भी पुलिस को आता देख भागने में कामयाब रहे । छापामार कार्रवाई में नायब तहसीलदार के अलावा एसडीएम पारस नाथ मौर्य, एसआई संजय कुमार, राकेश

दास कॉलेज में छात्रों से वसूली के आरोप में नव क्रांति दल का प्रदर्शन

चित्र
बदायूँ जनमत । नव क्रांति दल छात्र संगठन ने दास कालेज मे प्रवेश फार्म व अन्य सुविधाओ के नाम पर छात्र छात्राओं से मोटी रकम की बसूली का आरोप लगाया है । इसके सम्बंध में संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । इस दौरान प्रवेश फार्म शुल्क को कम करबाने और पिछले वर्ष लिये गये तमाम शुल्कों की बापसी की मांग की गई । संगठन के दास कालेज अध्यक्ष अकरम चौधरी ने कहा कि नेहरू मैमोरियल शिव नारायण दास कालेज मे नये सत्र के प्रवेश प्रारम्भ हो गये है जिसके चलते प्रवेश फार्म के नाम पर छात्र छात्राओं से 500 रू शुल्क लिया जा रहा है जो वास्तव मे पढने लिखने बाले छात्रो की क्षमता से अधिक है । जबकि शहर के अन्य महाविद्यालयो मे ये प्रवेश फार्म शुल्क बहुत न्यूनतम है इसलिए शहर के अन्य महाविद्यालय का शुल्क देखते हुए नेहरू मैमोरियल शिव नारायण दास कालेज का प्रवेश फार्म शुल्क 500 रू से घटाकर 200 रू किया जाये । संगठन के अध्यक्ष योगेश यादव ने कहा कि प्रवेश फार्म का शुल्क अधिक होने के कारण तमाम गरीब परिवार के छात्रो को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड रहा है इसलिए गरीब छात्रों को ध्यान में रखते हुए प्रवेश फार्

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की पुण्यतिथि पर काँग्रेसियों ने किया रक्तदान

चित्र
बदायूँ जनमत । जोगीपुरा स्तिथ कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व राजीव गांधी की 27वी पुण्यतिथि पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्यातिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव ओमकार सिंह रहे मौजूद रहे । बैठक के बाद पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई । इसके बाद युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य गौरव सिंह राठौर आदि पदाधिकारीयो ने रक्तदान किया एवं 35 लोगो ने रजिस्ट्रेशन कराया । मुख्यतिथि ओमकार सिंह ने बताये की 23 मई 1991 को बदायूँ के मिशन ग्राउंड में राजीव जी की सभा होने वाली थी 21 मई 1991 को मैं और मेरे साथ बिनावर विधानसभा के प्रत्याशी अबरार अहमद आदि लोगों के साथ राजीव जी की सभा की तैयारियो में लगे हुए थे अचानक हमें बिनाबर थाने किसी काम से जाना पड़ा, थाने के वायरलेस पर आवाज़ आयी कि राजीव जी अब नही रहे तब से मैने संकल्प लिया कि जो अपने जीवन को राष्ट्र के लिए अपनी खून की एक एक बून्द इस जमीन में मिला दे उन महान पुरुष के लिए में उनकी पुण्यथिति पर रक्तदान करूँगा ।

खुदको गोली से उड़ाने बाले शिक्षामित्र की पत्नी ने दर्ज कराया हत्या का मुकदमा

चित्र
उसहैत जनमत   । 18 मई को  थाना क्षेत्र के ग्राम दियोरिया में शिक्षिका के रूप में कार्यरत  हापुड़ जिले के ग्राम श्यामपुर निवासी सुभाष की पत्नी और शिक्षामित्र सुरेंद्र के बीच विवाद के चलते  सुरेंद्र कुमार ने सुभाष की स्कूटी को गाँव गौरामई की पुलिया के समीप रोक लिया था और कहासुनी के बाद उसकी शिक्षिका पत्नी पर फायर झोंक दिया था जो कि सुभाष के हाथ में लगा था । इसके बाद सुरेंद्र ने स्वयं को भी गोली मार कर हत्या कर ली थी । वहीं एसएसपी अशोक कुमार ने भी देर शाम प्रेसवार्ता के दौराना कहा था कि दोनों में प्रेमप्रसंग चल रहा था जिसके चलते घटना को अंजाम दिया गया है । लेकिन मामले ने उस वक्त नया मोड़ ले लिया जब मृतक शिक्षामित्र सुरेंद्र की पत्नी अनीता की तहरीर पर पुलिस ने पाँच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज लिया । हालाँकि क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने जनमत एक्सप्रेस को स्पष्टापूर्वक जवाब न देते हुए केवल इतना ही बताया है कि मृतक शिक्षामित्र सुरेंद्र की पत्नी की तहरीर के आधार पर सुभाष और उसकी शिक्षिका पत्नी व तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है लेकिन मामले की जाँच चल रही है । सच जल्द

उसहैत के जंगल में मिला दस वर्षीय बच्ची का शव /Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना उसहैत क्षेत्र के ग्राम माधुरी नगला में अपनी ननिहाल आई एक दस वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या से कोहराम मच उठा । घटना की सूचना पर सर्किल ऑफिसर सहित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुँच गए । पुलिस ने आनन फानन में बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । जानकारी के अनुसार जिला फर्रुखाबाद के थाना मऊ दरवाजा के गाँव गुजरपुर की रहने बाली दस वर्षीय कुमारी लता पुत्री दिनेश करीब पंद्रह दिन पहले अपनी ननिहाल माधुरी नगला आई हुई थी । रविवार की शाम करीब 6 बजे वह अपने नाना सुन्दरलाल के लिए खेत पर खाना लेकर जा रही थी । देर रात कुमारी लता के घर न लौटने पर घर वाले उसे खेत पर तलाशने निकले जहाँ देखा कि एक खेत में लता मृत अवस्था में पड़ी है । लता के ननिहाल वालों का आरोप है कि रेप के बाद लता की गला दबाकर हत्या कि गई है । उधर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम में रेप की पुष्टि नहीं हुई है । घटना की सूचना पर देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार भी घटना स्थल पर पहुँच गए । मृतका लता के मामा राकेश कुमार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है । घटना स्थल पर मौजूद एसएसपी अशोक क

कर्नाटक में लोकतंत्र की जीत पर काँग्रेसियों ने बाँटी मिठाई /Janmat

चित्र
बदायूँँ जनमत । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव ओमकार सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष साजिद अली के संयुक्त नेतत्व में जोगीपुरा स्थित कांग्रेस कार्यलय पर मिठाई बाँटकर लोकतंत्र की जीत एवम लोकतंत्र के हत्यारों की हार पर खुशियाँ मनाई गई । इस अवसर पर प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि आज लोकतंत्र और जनादेश की जीत हुई है हम सर्वोच्च न्यायालय के आभारी है सर्वोच्च न्यायालय ने कांग्रेस के याचिका की अर्जेंसी देखते हुए रात 3 बजे सुनवाई की और वक़्त रहते सर्वोच्च न्यायालय ने जो आदेश कर 24 घंटे में बहुमत साबित करने को कहा एवम येदियुरप्पा को नीतिगत फैसले लेने का अधिकार खत्म कर दिया जिससे कि भाजपा द्वारा की जा रही लोकतंत्र की हत्या एवम तानाशाह रवैये से जबरदस्ती अपनी सरकार बना के धनबल के साथ सरकार बनाने की कोशिश पर लगाम लगी । वहीं सैयद आजम अली ने कहा कि ये जनता ने भाजपा को हर जगह नकार दिया और भाजपा जबरन तानाशाही के तरीके से जिस तरह सरकार बना रखी है कांग्रेसजन ने ये संकेत दे दिया है कि अब तानाशाही नही सही जाएगी । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष साजिद अली ने कहा है कि भाजपा का जो तानाशाह रवैया है आज लोकतंत्र

RTO विभाग में बड़ा फेरबदल, सुहेल अहमद होंगें बदायूँ एआरटीओ प्रवर्तन

चित्र
लखनऊ जनमत । परिवहन विभाग ने शुक्रवार देर रात आठ संभागीय परिवहन अधिकारियों और 46 सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें लखनऊ के एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम बृजेश कुमार अस्थाना व एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय प्रवीण कुमार सिंह को लखनऊ से बाहर भेज दिया गया। प्रवीण कुमार सिंह को सीतापुर का एआरटीओ प्रशासन बनाया गया है जबकि बृजेश कुमार अस्थाना को फैज़ाबाद का एआरटीओ प्रवर्तन बनाया गया है। फर्रुखाबाद के एआरटीओ प्रशासन संजीव कुमार गुप्ता को लखनऊ का नया एआरटीओ प्रवर्तन तृतीय बनाया गया है। इन आरटीओ का हुआ ट्रांसफर मुरादाबाद के संभागीय परिवहन अधिकारी जयशंकर तिवारी को बरेली का आरटीओ प्रवर्तन बनाया गया है। बरेली के आरटीओ रामरतन सोनी को मुरादाबाद भेजा गया है। आरटीओ प्रवर्तन वाराणसी केडी सिंह गौर को मिर्जापुर का आरटीओ प्रवर्तन बनाया गया है। शिखर ओझा को आरटीओ प्रवर्तन फैजाबाद के रूप में तैनाती मिली है। इसके अलावा फैजाबाद के आरटीओ प्रवर्तन भीमसेन सिंह को गोरखपुर का आरटीओ बनाया गया है। श्रीराम यादव को आजमगढ़ से वाराणसी आरटीओ प्रवर्तन तो अनिल कुमार गुप्ता को आरटीओ प्रवर्तन मिर्जापुर से बरेली का

भाकियू की पंचायत में किसानों ने मोदी सरकार को कोसा /Janmat

चित्र
उसहैत जनमत । नगर के जिला सहकारी समिति के प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन की पंचायत का आयोजन हुआ । जिसमें किसानो की विभिन्न समस्याओ पर चर्चा की गई और डीजल व पेट्रोल को भी जीएसटी के दायरे मे लाने तथा किसानों की जनहित की समस्याए निपटाने के लिए एक  आयोग के गठन की मांग की गई । वहीं जिला प्रशासन को माँँग पत्र भी प्रेषित किया गया । पंचायत मे बोलते हुए प्रदेश  उपाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार किसान हितैषी होने का ढिंढोरा पीटती है लेकिन डीजल तथा पेट्रोल की कीमत चरम पर है यदि घोषणा के अनुसार मोदी सरकार डीजल तथा पेट्रोल को भी जीएसटी के दायरे मे लाने की कोशिश करे तो इनकी कीमते आधी रह जाएगी । पंचायत मे किसानो ने किसान आयोग भी गठित करने की माग की और जिलाधिकारी के लिए एक माग पत्र भी प्रेषित किया गया । पंचायत मे महेंद्र सिंह, श्याम पाल सिंह, राम सिंह, राम चंद्र,  पूरन लाल गुप्ता, श्याम पाल सिंह, बद्री प्रसाद, ऐवरन, मीरा देवी, गंगादयाल, अर्चित पाठक आदि मौजूद थे ।

प्रेमप्रसंग के चलते शिक्षिका के पति को गोली मारकर शिक्षामित्र ने स्वयं को गोली से उड़ाया

चित्र
उसहैत जनमत । क्षेत्र के एक स्कूल में सेवारत शिक्षिका के पति को गोली मार कर घायल करने के बाद एक शिक्षामित्र ने स्वयं को गोली मार ली जिसके परिणाम स्वरूप उसकी मौत हो गई । जानकारी के अनुसार हापुड़ जिले के ग्राम श्यामपुर निवासी 36 वर्षीय सुभाष की पत्नी उसहैत थाना क्षेत्र के ग्राम दियोरिया में शिक्षिका के रूप में कार्यरत थी और उसका पति आज दियोरिया से अपनी पत्नी को स्कूटी से लेकर बदायूं की ओर आ रहा था। आरोप है कि इसी दौरान इसी विद्यालय का शिक्षामित्र आरोपी सुरेंद्र कुमार ने उनकी स्कूटी को गाँव गौरामई की पुलिया के समीप रोक लिया और कहासुनी के बाद महिला शिक्षिका पर फायर झोंक दिया जो उसके पति को लगा। बताते हैं कि इसके बाद सुरेंद्र ने स्वयं को गोली मार कर हत्या कर ली । वहीं सुरेंद्र के परिजनों का आरोप है कि सुरेंद्र की गोली मारकर हत्या की गई है लेकिन एसएसपी ने अपने बयान में कहा है कि दोनों में काफी समय से प्रेमप्रसंग चल रह था । इसी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है । घटना स्थल का निरिक्षण करते हुए पुलिस अधिकारी : जनमत एक्सप्रेस ।

बदायूँ में काँग्रेसियों ने फूँका कर्नाटक के राज्यपाल का पुतला /Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह तथा जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष साजिद अली के संयुक्त नेतत्व में लोकतंत्र को बंधक कर भाजपा को सरकार बनवाने के विरोध में धरना प्रदर्शन कर कर्नाटक के राज्यपाल का पुतला दहन किया गया । धरने में प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि कर्नाटक के राज्यपाल वैजू भाई वाला ने अल्पमत पार्टी भाजपा को सरकार बनाने के लिए अंनत: आमंत्रित कर ही लिया जबकि पूर्ण बहुमत  कांग्रेस एवं जेडीएस गठबंधन के पास है और कांग्रेस एवं जेडीएस ने राज्यपाल के यहां सरकार बनाने का दावा भी पेश किया था । किन्तु राज्यपाल ने बहुमत प्राप्त दल को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित नहीं किया बल्कि अल्पमत वाले दल भाजपा को आमंत्रित कर लिया । यद्यपि की इस बात की पहले ही प्रबल आशंका जताई गई थी कि केंद्र की भाजपा सरकार के दबाव मे राज्यपाल ऐसा निर्णय ले सकते हैं और अंनत: वही हुआ भी । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव आज़म अली ने कहा कि इस निर्णय से आज कर्नाटक ही नही पूरे देश मे संवैधानिक संकट उत्पन्न हो गया है देश खतरे मे है संविधान खतरे मे है । जिलाध्यक्ष साजिद अली ने कहा हम सब

6 दिन पहले बने दुल्हा की सड़क हादसे में मौत

चित्र
कछला जनमत ।  गुरूवार शाम एक सड़क हादसे में एक नवविवाहित युवक की मौत हो गई । मृतक की 6 दिन पहले ही शादी हुई थी और उसके हाथ की मेहंदी भी नहीं उतरी थी । हादसा आगरा-बरेली हाईवे पर हुआ, जिला कासगंज के सोरों कोतवाली क्षेत्र के गाँव शाहपुरमाफी के निवासी शिशुपाल उर्फ पवन की शादी बदायूं से शुक्रवार 11 मई को हुई थी। आज  गुरुवार शाम शिशुपाल अपनी पत्नी को बदायूं छोड़ वापस घर लौट रहा था। कछला पेट्रोल पम्प के समीप मोड़ उसकी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल एक टैक्टर से टकरा गयी। इसमें बाइक सवार शिशुपाल बुरी तरह से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से एम्बुलेंस बुलाकर घायल को उझानी अस्पताल में भेजा गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। सूचना पाते ही मृतक के अन्य रिश्तेदार भी उझानी अस्पताल में पहुंच गए। मृतक शिशुपाल के हाथों की मेहँदी भी छूटी है,  परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शिशुपाल की बहन अनीता दो भाईओं की मौत का सदमा बर्दास्त नहीं कर पा रही है, दरअसल शिशुपाल के छोटे भाई की करीबन चार साल पहले एक नहर में डूबने से मौत हो गयी थी। फ़िलहाल पुलिस ने शिशुपाल का शव पोस्टमार्टम कराने भेज दिया है।

उसहैत में भाकियू की पंचायत : निशाने पर रहे थाना, बैंक और गेँहू सेंटर

चित्र
उसहैत जनमत । नगर की जिला सहकारी बैंक के प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन अम्बाबता गुट की मासिक पंचायत का आयोजन हुआ ।  पंचायत में किसानों ने थाना प्रभारी पर किसानों से अभद्रता का आरोप लगया साथ ही नगर पंचायत प्रशासन पर भी किसानों और टैंपू व तांगा बुग्गी चालकों से अवैध बसूली करने का आरोप लगया गया । वहीं भाकियू के जिला महासचिव सत्यशेखर प्रधान ने कहा कि नगर की पंजाब नैशनल और सर्व यूपी बैंकों में किसान मुद्रा लोन और केसीसी पर जमकर दलाली हो रही और खुलेआम दस प्रतिशत की रिश्वत ली जा रही है । दातागंज तहसील अध्यक्ष राशिद अल्वी ने कहा कि सेंटरों पर किसानों का गेँहू बिचौलियों के माध्यम से लिया जा रहा है । जिससे उन्हें निर्धारित मूल्य नहीं मिल पा रहा है और उनका आर्थिक शोषण किया जा रहा है ।  बैठक के बाद जनसमस्याओं को लेकर स्थानीय एसआई को एक ज्ञापन सौंपा गया । इस मौके पर जिला प्रवक्ता हवलदार कश्यप, सूरज पाल सिंह, अनीस अहमद, मुनीश गुप्ता, राजकुमार सिंह राजू आदि के साथ महिला कार्यकत्रियाँ भी उपस्थित रहीं । जनसमस्याओं को लेकर एसआई को ज्ञापन सौंपते हुए भाकियू कार्यकर्ता : जनमत एक्सप्रेस ।

बदायूँ में एक और पुलिस चौकी का इजाफा, शेखूपुर में चौकी का उद्घाटन

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना सिविल लाइन क्षेत्र का ग्राम शेखूपुर जो 116 विधानसभा के नाम से जाना और पहचाना जाता है, उसी शेखूपुर के लिए आज एक एतिहासिक दिन है क्योंकि, आज शेखूपुर में पुलिस चौकी की स्थापना की गई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा थाना सिविल लाइन क्षेत्र में नवीन चौकी शेखुपुर का फीता काट कर उदघाटन किया गया । इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी उझानी भूषण वर्मा व थाना प्रभारी सिविल लाइन व अन्य अधीकारी तथा स्थानीय संभ्रांत व्यक्ति भी मौजूद रहे । उद्घाटन के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अन्य सभी अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया । नवीन चौकी के उदघाटन पर जनता को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया तथा सांदिग्ध व्यक्ति व अपारधियों तथा अपराधिक कार्यों की सूचना तत्काल पुलिस को मो0 न0 7839866726 पर देने को कहा गया । साथ ही कहा गया कि सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जायेगा । जिससे अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा सकेगी । नवीन चौकी के उदघाटन से क्षेत्र में अपराध नियन्त्रण होगा तथा आस-पास के क्षेत्र के लोगो को इसका लाभ

उझानी में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष भिड़े, आधा दर्जन घायल

चित्र
उझानी जनमत । दो गुटों के बीच मारपीट से नगर में अफरा – तफरी मच गई और तमाम द़ुकानें बंद हो गई । कछला रोड स्थित मुख्य बाजार में होने वाली घटना में आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस फोर्स भी मोके पर पहुंच गई । पुरानी रंजिश और लेनदेन के विवाद में एक ही समुदाय के दो पक्ष शाम को आपस में भिंड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे और धारदार हथियार चले और फायरिंग भी हुई जिसके परिणाम स्वरूप दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। उपचार के लिए अस्पताल लाए घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। गंजशहीदा इलाके में रहने वाले पहलवान नसीर अहमद पुत्र गफूर अहमद का मौहल्लें के रहने वाले मुहम्मद अहमद पुत्र अली अहमद से पुरानी रंजिश चल रही है। शाम लगभग सात बजे दोनों पक्ष आपस में भिंड़ गए मारपीट और फायरिंग से नागरिकों में अफरा तफरी मच गई दुकानदार दुकानें बंद कर भाग निकले।सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला ।