उसहैत के जंगल में मिला दस वर्षीय बच्ची का शव /Janmat
बदायूँ जनमत । थाना उसहैत क्षेत्र के ग्राम माधुरी नगला में अपनी ननिहाल आई एक दस वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या से कोहराम मच उठा । घटना की सूचना पर सर्किल ऑफिसर सहित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुँच गए । पुलिस ने आनन फानन में बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
जानकारी के अनुसार जिला फर्रुखाबाद के थाना मऊ दरवाजा के गाँव गुजरपुर की रहने बाली दस वर्षीय कुमारी लता पुत्री दिनेश करीब पंद्रह दिन पहले अपनी ननिहाल माधुरी नगला आई हुई थी । रविवार की शाम करीब 6 बजे वह अपने नाना सुन्दरलाल के लिए खेत पर खाना लेकर जा रही थी । देर रात कुमारी लता के घर न लौटने पर घर वाले उसे खेत पर तलाशने निकले जहाँ देखा कि एक खेत में लता मृत अवस्था में पड़ी है । लता के ननिहाल वालों का आरोप है कि रेप के बाद लता की गला दबाकर हत्या कि गई है । उधर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम में रेप की पुष्टि नहीं हुई है । घटना की सूचना पर देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार भी घटना स्थल पर पहुँच गए । मृतका लता के मामा राकेश कुमार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है ।
जानकारी के अनुसार जिला फर्रुखाबाद के थाना मऊ दरवाजा के गाँव गुजरपुर की रहने बाली दस वर्षीय कुमारी लता पुत्री दिनेश करीब पंद्रह दिन पहले अपनी ननिहाल माधुरी नगला आई हुई थी । रविवार की शाम करीब 6 बजे वह अपने नाना सुन्दरलाल के लिए खेत पर खाना लेकर जा रही थी । देर रात कुमारी लता के घर न लौटने पर घर वाले उसे खेत पर तलाशने निकले जहाँ देखा कि एक खेत में लता मृत अवस्था में पड़ी है । लता के ननिहाल वालों का आरोप है कि रेप के बाद लता की गला दबाकर हत्या कि गई है । उधर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम में रेप की पुष्टि नहीं हुई है । घटना की सूचना पर देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार भी घटना स्थल पर पहुँच गए । मृतका लता के मामा राकेश कुमार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है ।
घटना स्थल पर मौजूद एसएसपी अशोक कुमार : जनमत एक्सप्रेस । |
टिप्पणियाँ