जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

ककराला बदायूँ जनमत । हज़रत शाह सकलैन अकेडमी ऑफ इण्डिया की बेहटा डंबर नगर यूनिट की ओर जश्ने शाह शराफत और इस्लाहे मुआशरा काँफ्रेंस का आयोजन किया गया । काँफ्रेंस की सदारत हज़रत शाह सकलैन मियाँ हुजूर ने की । आगाज तिलावते कुराने मजीद से हुआ ।
इसके बाद शायरे इस्लाम शहंशाहे तरन्नुम हसीब रौनक सकलैनी बरेलवी ने मनकबत पेश करते हुए पढ़ा -
तमाम मकसदे अर्जो बयां समझते हैं
दिलों की बात शराफत मियाँ समझते हैं ।
बुलबुले शाह शराफत हाफिजो कारी आमिल सकलैनी ककरालवी ने पढ़ा -
बूटी बूटी महक रहा है खुशबू डाली डाली है
शाह शराफत के दम से ही गुलशन में हरियाली है ।
इसके बाद नागौर राजिस्थान से तशरीफ़ लाए खतीबे अहले सुन्नत हजरत मौलाना उवैदुल्ला खाँ कादरी नक्शबंदी मुजद्दी और हजरत अल्लामा मौलाना अहमद अल बुखारी नक्शबंदी मुजद्दी ने मुसलमानों की स्लाह की । उन्होंने सभी को नेक और सच्चे रास्ते पर चलने और अल्लाह से डरने की हिदायत दी । उन्होंने अल्लाह के बलियों से मोहब्बत करने और उनके बताये रास्ते पर चलने को कहा ।

सलातो सलाम के बाद काँफ्रेंस का समापन हुआ । वहीं हज़रत शाह सकलैन मियाँ हुजूर ने कौमो मिल्लत और मुल्क की तरक्की व सलामती के लिए दुआ कराई । उन्होंने भी गलत कामों से बचने की नसीहत दी । वहीं शादी बगैरह में फिजूल खर्ची न करने को कहा । तीन तलाक और परिवार के विवादों से बचने की नसीहत दी । काँफ्रेंस की निजामत हाफिज जान मुहम्मद सकलैनी ने की । इस दौरान हजारों की तादात में लोग मौजूद रहे ।
काँफ्रेंस में मुसलमानों की इस्लाह करते हुए हजरत सकलैन मियाँ : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313
काँफ्रेंस की वीडियो देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल Janmat Express News को सब्सक्राइब करें...

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग