हम हुसैनी हैं शरियत के लिए दे देंगे अपना सर : अशरफ किछौछवी

जनमत एक्सप्रेस । बदायूँ के कस्बा ककराला में शरियत बचाओ काँफ्रेंस का आयोजन हुआ । जिसकी सदारत हजरत शाह सकलैन मियाँ हुजूर ने की और मेहमाने खुशूशी अॉल इण्डिया उलमा मशायख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष औलादे गौसे आजम हजरत अशरफ मियाँ किछौछवी रहे । काँफ्रेंस में नगर व क्षेत्र के तमाम उलमा और इमामों ने शिरकत कर अपने अपने ख्यालात पेश किए । खास बात यह रही कि हजारों की तादात में मुस्लिम युवकों के अलावा औरतों ने भी काँफ्रेस में हिस्सा लिया । उलमा बोर्ड के सदरे मोहतरम ने कहा कि सरकार हमारी शरियत के साथ खिलबाड कर रही जो किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं किया जाएगा । अभी हम जलसों के जरिए सरकार को केवल चुनौती दे रहे हैं अगर इन सियासतदाओं अपनी हरकत बंद की तो हम हुसैन के दीवाने अपने सर देने को तैयार हैं । उन्होंने कहा कि आगामी 1 दिसम्बर को बरेली और 4 दिसम्बर को लखनऊ में भी शरियत बचाओ काँफ्रेंस का आयोजन होने जा रहा है । वहीं सकलैन मियाँ ने काँफ्रेंस में मौजूद तमाम मुसलमानों से यह करार भी कराया कि वो अपने तलाक जैसे मसलों को लेकर अदालत न जाएं बल्कि उलमाओं से मश्विरा लेकर अपनी जिन्दगी सही तरीके से गुजारें । साथ ही शादियों में फिजूल खर्ची करने पर भी पाबंदी की हिदायत दी गई । काँफ्रेस में मुफ्ती फहीम, मौलाना रिफायत मियाँ, मुम्ताज खांन, कारी अब्दुल सुब्हान, हाफिज मुजफ्फर कादरी, सैय्यद शाहिद अली, हाफिज आमिल सकलैनी, हाफिज दिलशाद सकलैनी, हाफिज शोहराब सकलैनी, हाफिज सैय्यद जुबैर अली, मौलाना असरार के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

Anoop ने कहा…
Jahilpane ki hadd hai.. China bilkul thik kar rha hai Uyighur me ...! Ab desh me kanoon logon k hathon me khelenge yeh state ka masla na ho kar logon ki dharmik pasand hogi. Lanat hai aisi soch par. Beda gark ho congress ka, Jinhone Personal Law Board jaise Ghinaune vicharon ko sehmati di.
Unknown ने कहा…
Are mere bhai kyu itna preshan ho rha hai pehle khud ek sachha hindu bn kr dikhao andhbhakt nhi shreemad Bhagwat Geeta Ko pdo ho skta hai kuch farq aa jaye TM logon ki soch mein

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग