संदेश

जून, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जनमत एक्सप्रेस : योगी सरकार ने जारी की अनलॉक -2 की गाइड लाइन, देखिए क्या खुलेगा...

चित्र
लखनऊ जनमत। केंद्र सरकार ने एक जुलाई से शुरू होने वाले अनलॉक 2.0 की गाइडलाइन जारी की थी। केंद्र के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के लिए अनलॉक 2.0 की गाइडलाइन जारी की है। अनलॉक 2.0 राज्य में बुधवार से लागू होगा। नई गाइडलाइन में फिलहाल स्कूल कॉलेजों को बंद रखने को कहा गया है। वहीं कर्फ्यू की समयसीमा भी घटा दी गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने अनलॉक 2.0 के तहत कोई खास ढील नहीं दी है। नए नियमों में लोगों को कुछ ही राहत मिली है, जबकि कंटेनमेंट जोन में कोई राहत नहीं दी गई है। 15 जुलाई से खुलेंगे ट्रेनिंग संस्थान राज्य सरकार ने कहा है कि 15 जुलाई से ट्रेनिंग संस्थान खुल सकेंगे। लेकिन उन्हें कोरोना वायरस के बचाव के लिए बनाए गए नियमों का पालन करना जरूरी होगा। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के ट्रेनिंग संस्थान 15 जुलाई से खुल सकेंगे। वहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन जरूरी होगा। सभी को मास्क पहनना, सैनिटेशन करने जैसे नियों का पालन भी करना होगा। दुकानों पर एक बार में सिर्फ 5 लोग हो कर सकेंगे प्रवेश राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अनलॉक 2.0 के तहत

विद्युत करंट से लाइनमैन की मौत, खंड कार्यालय पर शव रखकर किया प्रदर्शन, 5 लाख की सहायता मिली

चित्र
बदायूँ जनमत।  विद्युत वितरण खंड उझानी के अंतर्गत आने वाले विद्युत उप केंद्र असरासी पर कार्यरत लाइनमैन चरन सिंह पुत्र डालचंद मौर्य गांव सकरी जंगल मे सोमवार को करीब पांच बजे एक मोबाइल टावर की कंप्लेंट सही करने गया था। लाइन का अनुरक्षण कार्य करते समय लाइन में अचानक 33/11KVA का हवाई करंट दौड़ जाने की वजह से वह पोल से नीचे गिर गया। इलाज को ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।  आज पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके शव को खंड कार्यालय उझानी पर ले जाकर रख दिया। परिजनों ने विभागीय निर्देशानुसार मिलने वाली तात्कालिक सहायता राशि 5 लाख रुपए का चैक देने की मांग की। इस पर विभागीय अधिकारी चेक देने में आनाकानी करने लगे, सूचना पर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ठाकुर धीरेंद्र कुमार सिंह और केंद्रीय यूनिट के सदस्य हरीश चंद्र यादव अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। इनके पहुंचने से पहले परिजनों ने शव को अधिशासी अभियंता कार्यालय के सामने रखकर चेक देने की मांग करने लगे थे। संगठन पदाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों के बीच काफी ती

पेट्रोल डीजल पर मूल्यवृद्धि और मंहगाई के खिलाफ सपाईयों ने साइकिल रैली निकालकर किया प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा

चित्र
बदायूँ जनमत। भाजपा सरकार द्वारा   पेट्रोल और डीजल के बढाये दामों के विरोध में आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डॉ राकेश प्रजापति प्रदेश सचिव समाजवादी पिछड़ा वर्ग के निर्देशन में एक साइकिल यात्रा निकाली गई। वहीं राष्ट्रपति एवं राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा गया। साइकिल यात्रा डॉ राकेश प्रजापति के आवास से निकलकर मुख्य मार्ग होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंची। एसडीएम सदर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति व राज्यपाल को 6 सूत्रीय सौंपा गया। इस मौके पर कहा कि पेट्रोल व डीजल में मूल्यवृद्धि से लोग बेहाल हैं। महंगाई जनता के मुंह से निवाला छीन रही है की नारेबाजी करते हुए सपा कार्यकर्ता साइकिल द्वारा मुख्य मार्ग से गुजरे और एसडीएम को ज्ञापन दिया। डॉ राकेश प्रजापति ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते अपनी अजीवका चलाने के लाले पड़े हैं। वही सब्जी फल व अन्य प्रकार के ठेला लगाने वाले लोगों की भी परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं ऊपर से सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाकर आम नागरिक पर दोहरी मार कर रही है। सरकार जनता को राहत देने के बजाय महंगाई के मुंह में ढकेल रही है। डीजल के दाम बढ़ने से किसानों पर कृष

बजरंग दल के प्रखंड संयोजक के घर पर दबंगों ने किया हमला, पुलिस को दी तहरीर

चित्र
बदायूँ जनमत।  जगत ब्लॉक के बजरंग दल के प्रखंड संयोजक ओमवीर सिंह के प्रतिष्ठान एवं घर पर दबंगों द्वारा 23 जून को हमला किया गया थाा। पुुुुुलिस प्रशासन द्वारा समय से कार्यवाही न करने के कारण आज विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता थाना सिविल लाइन पहुंचे। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सुनील राठौर ने इस मामले पर प्रशासन से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की एवं कहां कि  संगठन के किसी कार्यकर्ता के साथ किसी प्रकार की कोई गलत घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। घटना की जानकारी संगठन के उच्च अधिकारियों को देने के पश्चात प्राथमिकी दर्ज कराने के आश्वासन एवं सीओ सिटी के आश्वासन पर कार्यकर्ता थाने से हटे। इस मौके पर अधिवक्ता परिषद के जिलाध्यक्ष एडवोकेट दिलीप कुमार, बजरंग दल से मयंक प्रताप सिंह, रामेंद्र सिंह, योगेश श्रीवास्तव, अमन सक्सैना, अर्जुन प्रजापति, हितेंद्र, रामेश्वर दयाल, देवेंद्र सिंह, ओमेंद्र पाल सिंह, सत्येंद्र राठौर, जितेंद्र यादव, अरविंद राठौर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बदायूं के थाना सिविल लाइन पुलिस को प्रार्थना पत्र देता हुआ पीड़ित : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

कोरोना अपडेट : उसहैत में 194 लोगों के लिए सैम्पल, रिपोर्ट आने तक होंगे क्वारंटीन - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। शनिवार को कस्बा उसहैत के मोहल्ला सरॉय में एक ही परिवार की दो महिलाऐं कोरोना संक्रमित पाई गईं थीं। जिनके परिवार के 24 लोगों सहित 194 लोगों के सैम्पल जाँच को भेजे गए हैं। आज मंगलवार को उसहैत के अहमद हसन कॉलेज में डॉक्टर शकील अहमद के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम सैम्पल लेने पहुँचीं। वहीं उसहैत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ राहुल सिद्धार्थ की टीम के सहयोग से लोगों के सैम्पल लिये गये। इससे पहले उसहैत थानाध्यक्ष अमृत लाल ने पुलिस फोर्स के साथ सभी संदिग्ध लोगों को नगर के अहमद हसन कॉलेज में एकत्रित किया। इसमें उसहैत के मोहल्ला सरॉय, मोहल्ला बुढ्ढा, मोहल्ला बंजारान और ग्राम पजावां के लोग शामिल हैं। वृद्ध, बच्चे और महिलाओं समेत कुल 194 सैम्पल लिये गये हैं। संभवता बताया जा रहा है कि दो दिन बाद इनकी रिपोर्ट आयेगी। तब तक सभी लोगों को अपने अपने घरों में क्वारंटीन रहना होगा।  उसहैत के अहमद हसन कॉलेज में कोरोना के सैम्पल लेती हुई स्वास्थ्य विभाग की टीम : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

बदायूं में तीन और निकले कोरोना पॉजिटिव, लगातार केस मिलने से हड़कंप

चित्र
बदायूँ जनमत। जिले में मंगलवार को तीन और कोरोना के पॉजिटिव केस मिले है। तीनों संक्रमित उझानी ब्लाक के हैं। अब जिले में एक्टिव केस 49 हो गये हैं। 450 रिपोर्ट पैंडिंग में हैं। आज 193 रिपोर्ट निगेटिव रहीं।

दो दिन में ही बिगड़ गई उसहैत की व्यवस्था कूड़े के लगे ढ़ेर, नगर पंचायत बेख़बर

चित्र
बदायूँ जनमत। शनिवार को कस्बा उसहैत में एक ही परिवार की दो महिलाऐं कोरोना संक्रमित निकलीं थी। उसके बाद से आज तक नगर की गली गली को सील करने का काम चल रहा है।  उधर दो दिन में ही उसहैत नगर पंचायत की व्यवस्था भी चरमरा गई। गलियों में कूड़े के ढेर लगना शुरू हो गये हैं, और उससे निकलने वाली बदबू नई नई बीमारियों को दावत दे रही है। इतना ही नहीं प्रशासनिक लापरवाही और क्षेत्रीय लेखपाल के ढ़ीले रवैये के चलते कल से 24 लोग भूखे हैं। जिनमें कुछ बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। पॉजिटिव निकलने वाली महिलाओं के परिवार के 24 सदस्यों को शनिवार रात से ही होम क्वारंटीन किया गया है। इसके बाद कल कानूनगो कुतुबुद्दीन अहमद ने हल्का लेखपाल को उनके लिए खाने की व्यवस्था का आदेश दिया था। लेखपाल मैकूलाल के ढीले रवैये के चलते कल से आज तलक 24 होम क्वारंटीन लोगों को खाना नहीं पहुंचा। वहीं पूरा उसहैत सील होने के कारण आसपास के मोहल्ले के लोग भी दूध, सब्जी और आवश्यक वस्तुओं को लेकर परेशान रहे। ऐसी स्थिति में जब सभासद, चेयरमैन आदि ने हाथ खड़े कर लिये तब जनमत एक्सप्रेस न्यूज़ की टीम ने कई बीमारी बच्चियों को निकालकर अस्पताल से दव

नवागत एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान और एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने कार्यभार ग्रहण किया

चित्र
बदायूँ जनमत। नवागत एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान ने और एपसी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने अधीनस्थों को कानून व्यवस्था मजबूत करने व अपराध पर नियंत्रण करने को प्राथमिकता देने के दिशा-निर्देश दिए हैं। कहा कि पुलिस कर्मी दायित्व का निर्वाहन बखूबी करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पिछले दिनों शासन ने पुलिस मुख्यालय में एएसपी पद पर तैनात प्रवीण सिंह चौहान का स्थानांतरण जिले के एसपी सिटी पद पर किया था। वह एसपी सिटी रहे जितेंद्र श्रीवास्तव का स्थान लेंगे।  वहीं नवागत एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने यहां पहुचकर कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले वे हाथरस के एएसपी के पद पर तैनात थे। शासन ने यहां पर तैनात रहे एसपी देहात डॉ सुरेंद्र प्रताप सिंह का एसपी क्राइम के पद पर कानपुर नगर जनपद में स्थानांतरण कर दिया है। नवागत एसपी देहात ने सोमवार को कार्यालय पहुचंकर एसएसपी से भेंट की और विधिवत चार्ज संभाल लिया।

सपा संस्थापक सदस्य रहे स्व. बेनी प्रसाद वर्मा के पुत्र का निधन, कोरोना पॉजिटिव थे दिनेश

चित्र
लखनऊ जनमत। सपा के संस्थापक सदस्य रहे स्व. बेनी प्रसाद वर्मा की मौत तीन माह बाद ही परिवार पर एक और दुख का पहाड़ टूट पड़ा। मंगलवार को उनके मझले पुत्र दिनेश वर्मा का दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह भण्डारण निगम लखनऊ में क्लर्क थे। उनकी मौत से सपा कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई। बीते 26 मार्च को लाकडाउन के दौरान ही लम्बी बीमारी से पीड़ित पूर्व केंद्रीय मंत्री व सपा के संस्थापक सदस्य रहे बेनी प्रसाद वर्मा का निधन हो गया था। यह दर्द अभी परिवार भूल नहीं पाया था कि मंगलवार को उनके पुत्र दिनेश वर्मा (48) का दिल्ली स्थित अस्पताल में निधन हो गया। वह लखनऊ में गोमती नगर रेलवे स्टेशन के पास रहते थे। उन्हें पहले 20 जून को तबीयत खराब होने पर मेडिकल कालेज लखनऊ में भर्ती कराया गया था। जहां वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। मगर पांच दिन बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें मेडिकल कालेज से डिस्चार्ज कर दिया गया था। दिनेश वर्मा को फिर कुछ परेशानी हुई। वर्ष 2007 में उनकी माताजी ने किडनी दी थी, उसका ट्रांस्प्लांट किया गया था। दिनेश वर्मा को उसी के संदर्भ में दिक्कत हुई। जिस पर परि

तीसरे दिन सुपुर्देखाक हुआ शाकिर का शव, पिता-पुत्र समेत चार पर मुकदमा दर्ज

चित्र
बदायूँ जनमत।  कस्बा सैदपुर के मुहल्ला अशरफ नगर बड़ा तकिया में शनिवार देर रात मारपीट के बाद मौत के शिकार हुए शाकिर शाह के हत्यारोपितों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने हत्यारोपित पिता-पुत्र और उसके दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद उनकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं आज मौत के तीसरे दिन शाकिर के शव को सुुुुुपुर्देखाक किया गया है। कस्बा सैदपुर निवासी सरवर शाह और शाकिर शाह आपस में चचेरे-तहेरे भाई थे। पास की ही एक दरगाह पर आने वाले लोग मन्नत पूरी होने पर पैसे चढ़ाते तो वहां की देखरेख करने वाला सरवर शाह उन पैसों को दानपात्र से निकाल लेता था। शनिवार देर रात भी सरवर शाह ने जब पैसे निकाले तो उसी वक्त शाकिर शाह भी वहां पहुंच गए। शाकिर ने कहा कि यह पैसे खर्च नहीं किए जाएंगे बल्कि यह दरगाह में ही लगाए जाएंगे। इसी बात पर सरवर शाह और शाकिर शाह में विवाद हो गया। सरवर शाह के बेटे और दामाद वहां आ गए। उन्होंने मैचे खेलने वाले बल्ले से शाकिर शाह की पिटाई शुरू कर दी। गंभीर हालत में जमीन पर पड़ा छोड़कर हमलावर फरार हो गए। किसी ने इसकी सूचना शाकिर शाह के परिजनों को दी तो वह मौके पर पहुंच गए। परिजन शाकि

मंहगाई और पेट्रोल डीजल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ पीस पार्टी का प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा

चित्र
बदायूँ जनमत।  पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अय्यूब के आदेशानुसार प्रदेश कमेटी के आह्वान पर जिलाध्यक्ष सलीम खाँन की अध्यक्षता में पेट्रोल डीजल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम सौंपा गया।  इस मौके पर पीस पार्टी युवा बिंग के जिलाध्यक्ष अतीक अब्बासी कादरी ने कहा कि जिस तरह भारत सरकार ने इस कोरोना महामारी के चलते आम आदमी और गरीब, किसान के हित में न सोचकर डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ाने में कतई संकोच नहीं किया। इसलिए पीस पार्टी सरकार से डीजल और पेट्रोल के टैक्स को कम करने की मांग करती है। जिलाध्यक्ष सलीम खाँन ने मोदी की भाजपा सरकार को गरीब, किसान विरोधी सरकार बताया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कोरोना महामारी में जनता की मदद करने के बजाय मंहगाई बढ़ाकर उन्हें लूटने का काम कर रही है। नरेंद्र मोदी ने जुमले बोल बोलकर सत्ता हथियाई है, लेकिन अब सारा सच जनता के सामने आ चुका है।  इस मौके पर फहीम सलमानी, इकबाल खान, आजाद अन्सारी, सुरेश कश्यप आदि मौजूद रहे।  राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए पीस पार्टी के पदाधिकारी : जनमत एक्सप्रेस न

जब हॉटस्पॉट एरिया में शराब की दुकान खोलने की अनुमति मांगने पहुंचा संचालक...

चित्र
बदायूँ जनमत। आबकारी विभाग द्वारा मानकों के विरूद्ध आवंटित की गई अंग्रेजी शराब की दुकान का संचालक एसडीएम के पास दुकान खोलने की अनुमति प्रदान करने की गुहार लेकर पहुंचा। इस पर तेजतर्रार एसडीएम ने नियमानुसार कार्य किये जाने की बात कही। साथ ही सरकारी निर्देशों की लिस्ट देकर उसे समझने और उसका पालन करने को कहा।  आज सोमवार को दातागंज एसडीएम कुँवर बहादुर सिंह कस्बा उसहैत में हॉटस्पॉट एरिया का जायजा लेने पहुंचे। वहीं उन्होंने राजस्व टीम व थानाध्यक्ष अमृत लाल के नेतृत्व में पुलिस टीम को लेकर कस्बे में पैदल घूमकर सीमाओं का आंकलन किया। साथ ही हॉटस्पॉट केन्द्र से 500 मीटर तक की दुकानें बंद करने का आदेश दिया। इसके बाद एसडीएम व अन्य अधिकारी नगर पंचायत प्रांगण में बैठकर रूटरेखा तैयार कर रहे थे। तभी कस्बे के सार्वजनिक कब्रिस्तान और शिव मंदिर के पास आवंटित की गई अंग्रेजी शराब की दुकान का संचालक किसी पवन मिश्रा नामक व्यक्ति को लेकर पहुंचा और एसडीएम से दुकान खोलने की अनुमति मांगने लगा। इस पर तेजतर्रार एसडीएम ने शासन का निर्देशन पढाते हुए उसे भी एक प्रति व्हाट्सअप पर भिजवाई। उन्होंने कहा कि इसको पढकर इसका

TikTok और UC Browser समेत चीन से संबंध‍ित 59 चीनी ऐप्स भारत में बैन, देखिए लिस्ट..

चित्र
नई दिल्ली जनमत। चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच सरकार ने TikTok और UC Browser समेत चीन से संबंध‍ित 59 ऐप्स को ब्लॉक कर दिया है। सरकार ने इन ऐप्स को सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक बताया है। बता दें कि 15-16 जून की दरमियानी रात को लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुए झड़प में कर्नल समेत भारत के 20 जवानों की जान चली गई थी। इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच सीमा पर तनातनी जारी है। सूत्रों ने बताया कि खुफिया जानकारी में सुझाव दिया गया कि ऐप्स उपयोग की शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं, उपयोगकर्ताओं की गोपनीयता से समझौता कर रहे हैं। सरकार ने जिन ऐप्स को ब्लॉक किया है उनमें टिकटॉक (TikTok), शेयरइट (Shareit), यूसी ब्राउजर (UC Browser), हैलो (Helo), लाइकी (Likee), क्लब फैक्ट्री (Club Factory), न्यूज डॉग, वीचैट, यूसी न्यूज (UC News), वीबो (Weibo), जेंडर (Xender) मुख्य रूप से शामिल है। सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया 'उपलब्ध सूचना के अनुसार, ये ऐप्स उन गतिविधियों में लगे हुए हैं जो भारत की संप्रभुता और अखंडता,सुरक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरनाक हैं.'

पेट्रोल डीजल के मूल्य वृद्धि पर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

चित्र
बदायूँ जनमत।  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव ओमकार सिंह और युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफी अहमद के नेतृत्व में पेट्रोल व डीजल के मूल्यों की वृद्धि को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 6 वर्षों में डीजल के उत्पाद शुल्क में 820 प्रतिशत तथा पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में 258 प्रतिशत की वृद्धि की है। जिससे आम जनमानस के जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। पेट्रोल डीज़ल में लगातार हो रही मूल्य वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया गया साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी केे नाम दिया गया। उन्होंने कहा की कोरोना से पूरा देश जंग लड़ रहा है पिछले 3 माह से धंधे रोजगार सब बंद पड़े है। लोग कैसे कैसे अपना जीवन यापन कर रहे हैं पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से जरूरत के सभी सामान महंगे हो रहे है। सरकार को चाहिए था कि इस समय लोगो की मदद की जाए लेकिन, ये सरकार आमजनता को लूटने का काम दिनों दिन किये जा रही है। किसान परेशान था, डीजल का दाम बढ़ने से उसकी ह

कोरोना : उसहैत में दूसरे दिन हुई बैरिकेटिंग, चार वार्डों का क्षेत्रफल बना हॉटस्पॉट, 24 लोग क्वारंटीन

चित्र
बदायूँ जनमत। रविवार को कस्बा उसहैत में एक ही परिवार की दो महिलाऐं कोरोना संक्रमित पाई गईं थी। इनका संबंध बिसौली में मरे कोरोना पॉजिटिव युवक से था। कस्बा उसहैत में पहली बार कोरोना ने अपने पैर पसारे और दो महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया। इससे नगर व क्षेत्र में दहशत का माहौल है।  उधर कोरोना को लेकर उसहैत नगर पंचायत प्रशासन की भारी लापरवाही सामने आई थी। जिसके फलस्वरूप थाना पुलिस ने खुद अस्थाई रूप से गली का आवागमन रोका था। वहीं आज दूसरे दिन अधिशासी अधिकारी विनय शंकर अवस्थी ने नगर पंचायत के कर्मचारियों को लेकर बैरिकेटिंग कराई। जिसके चलते कस्बे के चार वार्डों के क्षेत्रफल को मिलाकर हॉटस्पॉट बनाया गया। इसमें वार्ड संख्या 3, 5, 10 व 11 शामिल हैं।  आज दातागंज एसडीएम कुँवर बहादुर सिंह ने भी उसहैत पहुँचकर जायजा लिया। साथ ही सील की गई सीमाओं का आंकलन किया। इसके बाद अधिशासी अधिकारी विनय शंकर अवस्थी को निर्देश दिए कि हॉटस्पॉट एरिया को दिन में दो बार सेनिटाइज कराया जायेगा। वहीं हॉटस्पॉट केन्द्र से 500 मीटर के दायरे में कोई भी दुकान नहीं खुलेगी। माइक द्वारा इसका प्रचार कराया जाये।  वहीं कानूनगो कुतुब

एक्शन एड और नई पहल शिक्षा परियोजना ने ग्रामीणों को जागरूक किया

चित्र
बदायूँ जनमत।  एक्शन एड संस्था ब्रिटिश हाई कमिशन के सहयोग से संचालित स्टार प्रोजेक्ट के तहत कोविड-19 के बचाव हेतु जागरूकता मीटिंग का आयोजन ग्राम गभियाई में आयोजित हुई। ग्राम प्रधान के आवास पर आयोजित की गई मीटिंग में डीसी गंगा सिंह ने कोविड-19 से बचाव हेतु जानकारी दी। जिसमें उन्होंने लोगों से फिजिकल दूरी एक दूसरे से एक मीटर की रखने व हाथों को साबुन से ठीक प्रकार से साफ करने के लिए प्रेरित किया।  नई पहल शिक्षा परियोजना के जिला समन्वयक महेंद्र सिंह ने कोरोना से बचाव के लिए लोगों से घर से बाहर जाने पर नाक, मुंह को गमछा, रूमाल या मास्क से ढकने की अपील की और उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से लॉकडाउन में बच्चों की पढ़ाई लिखाई को प्रेरित किया। उन्होंने कहा बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो जिनके लिए बच्चों को 2 से 3 घंटे प्रतिदिन पढ़ने लिखने को प्रेरित किये जायें। उन्होंने बाल श्रमिक विद्यालय योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि लड़का को प्रति माह ₹1000  व लड़की को 1200 रुपए प्रति माह मिलने का प्रावधान है। वहीं एडीसी कमलेश कुमारी ने 6 से 14 साल तक के ड्रॉपआउट स्कूल बच्चों को

बदायूं में और मिले चार कोरोना पाजिटिव, अब एक्टिव केस हुए 56 - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। जिले में सोमवार को भी चार नये कोरोना पाजिटिव केस मिलने से हड़कंप मच गया है। एक पाजिटिव बदायूं शहर में पाया गया है। वहीं बिसौली में तीन और केस मिले हैं जिससे वहाँ कुल मरीजों की संख्या 15 हो गयी है। बिसौली में तीनों मरीज पक्की सराय के हैं। एक मरीज नामी सर्राफ बताया जा रहा है। जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 56 हो गई है।

कोरोना को लेकर उसहैत पंचायत प्रशासन की लापरवाही, नहीं कराई बैरिकेटिंग पुलिस ने खुद की अस्थाई रोकथाम

चित्र
बदायूँ जनमत। आज कस्बा उसहैत में दो महिलाऐं कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं। इससे नगर व क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मोहल्ले को घेराबंद किया।  उधर जानकारी होने के बावजूद उसहैत नगर पंचायत ने कोरोना को गंभीरता से नहीं लिया। स्वयं थानाध्यक्ष अमृत लाल द्वारा अधिशासी अधिकारी विनय शंकर अवस्थी को बार बार फोन पर अवगत कराया और मोहल्ले को सील कराने का आग्रह किया। इसके बावजूद न तो नगर का कोई कार्मचारी पहुंचा और न ही ईओ, वहीं देर रात ट्रेक्टर को भेजकर केवल मोहल्ले को सेनिटाइज कराकर नगर पंचायत प्रशासन ने अपना पल्ला झाड़ लिया।  काफी देर तक नगर पंचायत प्रशासन और तहसील प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई तो स्वयं थाना पुलिस ने तख्त व बेंच लगाकर अस्थाई रूप से मोहल्ले का आवागमन रोका है। उधर क्षेत्रीय लेखपाल और कानूनगो ने कल सुबह आने की बात कही है।  पुलिस द्वारा अस्थाई रूप से गई मोहल्ले की रोकथाम : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

हत्या - आत्महत्या : विद्यालय परिसर में पेड़ पर झूलता मिला युवक का शव - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत।  आज सुबह सुबह एक गांव में फांसी लगा कर जान देने की खबर आग की तरह से फैल गई। एक युवक का शव पेड़ पर बंधी एक कपड़े की चीर से गले में फंदा लगा और घुटनों के बल पर जमीन पर टिका हुआ था। इसलिए कई ऐसे सवाल पैदा हो गये जिससे यह कह पाना मुश्किल है कि युुवक नेे आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या की गई है।  थाना बिनावर क्षेत्र में आज सुबह के समय में कुछ लोग जंगल में शौच के लिए निकले तो लोगों ने देखा समसपुर बल्लू मार्ग पर स्थित पण्डित यादराम शर्मा मेमोरियल विद्यालय परिसर में एक युवक पेड़ पर लटकते हुआ है। धीरे धीरे गांव में यह खबर आग की तरह फ़ैल गई और भीड़ इकट्ठा होने लगी। पेड़ पर लटके व्यक्ति की पहचान सुरेश सक्सेना पुत्र माईदयाल सक्सेना के रूप में हुई। तब सक्सेना परिवार के लोगों के साथ साथ अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है कि आखिर व्यक्ति ने फांसी लगाकर मौत को गले क्यूं लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है। मौत का सही कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। पुलिस मौत का कारण जानने को जाँच में जुट गयी है।  (रि

सत्यदेव विद्या पीठ कॉलेज का परीक्षाफल हाईस्कूल का 92 और इंटर का 95 प्रतिशत रहा

चित्र
बदायूँ जनमत।  उसहैत क्षेत्र के गांव जबाहर नगला स्थित सत्यदेव विद्या पीठ इंटर कालेज का परीक्षा परिणाम हाईस्कूल में 92.8% तथा इण्टरमीडिएट में विज्ञान का 95.71%, कृषि विज्ञान का 96% तथा कृषि विज्ञान प्रथम वर्ष 94.44% रहा। कालेज के प्रधानाचार्य सत्यदेव यादव ने बताया कि हाईस्कूल मे अंकित बाबू और वाजिद अख्तर ने बराबर अंक 87%  प्राप्त कर कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि अरुषि यादव ने 83% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इण्टरमीडिएट में हार्दिक शुक्ला ने 77.8% प्राप्त कर कालेज टाप किया है। वहीं इण्टर कृषि से आशीष यादव ने 77.3% अंक प्राप्त कर कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कालेज की प्रबंधक मीरा देवी यादव ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं। 

खुलासा : धार्मिक स्थल के चढावे का हिसाब मांगने पर की गई थी अधेड़ की हत्या - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। कल देर शाम   वजीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा सैदपुर में हुए विवाद में अधेड़ की हत्या हो गई थी, दोनों पक्षों की ओर से विवाद होने की अस्ल वजह स्पष्ट नहीं की गईथी।आज पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के परिजनों ने बताया कि कस्बे में बने धार्मिक स्थल का गांव के लोगों द्वारा हिसाब मांगने पर धार्मिक स्थल की देखभाल करने वाले ने अपने बेटों के साथ मिलकर एक अधेड़ को क्रिकेट खेलने वाले बल्ले से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है, वहीं मृतक के परिजनों ने थाने में नामजद तहरीर दी है। वज़ीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा सैदपुर में एक मजार है। जिसकी देखभाल गांव का ही सरवर पुत्र बुन्दा शाह करता है। मजार पर जायरीन रुपये व चादर चढ़ाते है। जिससे मजार पर काफी पैसा आता है। मजार गांव के सर्वसमाज का है। जब गांव के शाकिर (55) पुत्र फूल शाह ने और ग्रामीणों के साथ मिलकर सरवर से मजार पर आने वाले पैसे का हिसाब मांगा तो वह आग-बबूला हो गया। शनिवार की रात सरवर ने अपने बेटे अनवर, शहबाज व बच्चन पुत्र मस्सू के साथ मिलकर शाकिर पर लाठी-डंडो से प्रहार करना शुरू कर दि

बदायूं में निकले 7 कोरोना पॉजिटिव, उसहैत में 2 संक्रमित, एक्टिव केस हुए 52 - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। आज रविवार बदायूं के लिए अशुभ साबित हुआ। आज जिले में सात पॉजिटिव पाए गए। जिसमें कस्बा उसहैत के मोहल्ला सरॉय में 2, बदायूं के मोहल्ला पटियाली सरॉय में 2, सिरसौली में 3 कोरोना संक्रमित निकलने हैं। अब एक्टिव केस 52 हो गये हैं। 

मामूली कहासुनी पर अधेड़ के सिर में क्रिकेट बैट मारकर की हत्या, सभी आरोपी फरार - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। थाना वजीरगंज क्षेत्र के कस्बा सैदपुर में मामूली कहासुनी पर एक अधेड़ के सिर में क्रिकेट बैट मारकर उसकी हत्या कर दी गई। सूचना पर सीओ और थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं हत्या में नामजद सभी आरोपी फरार हैं।  जानकारी के अनुसार कस्बा सैदपुर के वार्ड संख्या 4 निवासी शाकिर शाह (53) से मोहल्ले के कुछ लोगों से मामूली कहासुनी हो गई थी। बात इतनी बड़ गई कि दूसरे पक्ष ने शाकिर शाह के सिर में क्रिकेट बैट मार दिया। जिससे शाकिर की मौके पर ही मौत हो गई।  घटना की सूचना पर वज़ीरगंज थानाध्यक्ष प्रदीप यादव और बिसौली सीओ राघवेंद्र सिंह, चेयरपर्सन पति विकार खाँन, अनवर खाँन आदि लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जा रहा है कि मृतक के परिजनों ने करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। वहीं मृतक के सिर में बैट अनवर नाम के युवक ने मारा था। फिरहाल पुलिस जाँच कर रही है। सभी आरोपी फरार हैं। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है।  घटनास्थल पर पहुंचे सीओ राघवेंद्र सिंह जानकारी लेते हुए :

गर्व : इंटरमीडिएट में जिले के टॉपटेन में उसहैत की तरन्नुम ने पाया चौथा स्थान - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। आज यूपी बोर्ड के परिणाम घोषित हुए, जिसमें कई छात्र छात्राओं ने बाजी मारी। इसी क्रम में इंटरमीडिएट में जनपद के टॉपटेन की लिस्ट में कस्बा उसहैत की तरन्नुम बी ने 423 नंबर लाकर चौथा स्थान पाया है। वहीं उसहैत क्षेत्र में प्रथम स्थान पाने वाली तरन्नुम बी ने अपने माता पिता का नाम रौशन कर अपने कॉलेज और गुरूजनों को गौरवान्वित किया है।  तरन्नुम बी कस्बा उसहैत के वार्ड संख्या दस की निवासी हैं। कुछ महीनों पहले तरन्नुम के पिता मेराज बेग की बीमारी के चलते मृत्यु हो चुकी है। पिता की मौत के बाद तरन्नुम का हौसला टूट गया था। तभी उनके कॉलेज श्री केशरी सिंह मैमोरियल कॉलेज के प्रबंधक ऋषिपाल सिंह ने उसे हर संभव मदद का आश्वासन देकर उसकी हौसला अफजाई की। ऋषिपाल सिंह ने एक बेहतर और नेकदिल अध्यापक का फर्ज निभाते हुए अपने कॉलेज में तरन्नुम को निशुल्क पढाया। आज तरन्नुम के टॉप आने पर ऋषिपाल सिंह भी बेहद खुश हैं। उन्होंने तरन्नुम को शुभकामनाएं दी और कहा कि तरन्नुम जब तक उनके कॉलेज में पढेगी उससे कोई ट्यूशन शुल्क नहीं लिया जायेगा।  तरन्नुम ने जनमत एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि मेरी मे

आविष्कार: मेडिकल छात्र बदायूं निवासी डॉ.बिलाल रईस ने बना दी वेंटिलेटर मशीन Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। विद्वान का मत है कि "आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है"। कोरोना महामारी मे जहां लोग घरों में हैं और करोना से बचने के उपायो को लेकर जद्दोजहद जारी है। वहीं भारत मेें कई स्तर पर प्रयोग हो रहे हैं, इसी तारतम्य में बदायूं के एक मेडिकल के छात्र ने घर में रहकर वेंटिलेटर मशीन तैयार की है। इतना ही नहीं उनका कहना है कि भारत मेें वेंटिलेटर मशीन की कमी को देखते हुए रिसर्च की जा रही हैं। वेंटिलेटर एक ऐसी मशीन है जो किसी मरीज़ की सांस लेने में मदद करती है। ये फेफड़ों में ऑक्सीजन डालती है और कार्बन डाईऑक्साइड निकालती है। वेंटिलेटर को लाइफ सेविंग मशीन भी कहा जाता है क्योंकि ये उस वक़्त इस्तेमाल की जाती है जब मरीज़ के फेफड़े काम करना कम कर देते हैं। कासगंज के कलावती मेडिकल कॉलेज के छात्र डॉ. बिलाल रईस बदायूं जिले के मोहल्ला जलंधरी सराय के निवासी हैं। उन्होंने घर मे ही रहकर इस मशीन को कई प्रयासों के बाद तैयार किया है और उनकी रिसर्च जारी है। इसको उन्होंने "ambu_Portable Ventilator" नाम दिया है। इसमें पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर लगा मशीन को उपयोग में लिया जाएगा। मेडिकल के छात्र

आज मिली राहत : 200 सैंपल की रिपोर्ट आईं निगेटिव, 13 मरीज हुए डिस्चार्ज - कोरोना अपडेट्स

चित्र
बदायूँ जनमत। कोरोना को लेकर आज शनिवार शुभ साबित हुआ। आज जिले में दो सौ सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आने से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। आज शनिवार को जिले में कुल 226 सैंपल एकत्र किए गए। अभी 400 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। वहीं 13 मरीजों के डिस्जार्ज होने के बाद कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 45 रह गई है।

लॉकडाउन में हुआ कर्जे से तंग आकर खुदकुशी करने वाले युवक के परिवारजनों से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल

चित्र
बदायूँ जनमत।  उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल ने ग्राम लोढ़ा बहेड़ी में आर्थिक परेशानियों के चलते खुदकुशी करने वाले युवक के परिवारजनों से मुलाकात कर सांत्वना प्रकट की। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि लोढ़ा बहेड़ी में युवक द्वारा आर्थिक तंगी के चलते खुदकुशी के मामले में कांग्रेस हाई कमान ने संज्ञान लेते हुए कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल मंडल को यहां भेजा है। हमने परिवारजनों से वार्ता की एवम हर सम्भव हम सहायता करने को तैयार हैं। देश व प्रदेश में आये दिन मीडिया में बैठकर देश व प्रदेश के मंत्री मजदूरों और गरीबो के हित की हवा हवाई बातें करते हैं। आए दिन प्रदेश में आर्थिक तंगी एवम भुखमरी से तंग आकर मध्यमवर्गीय द्वारा खुदकुशी की खबरे आ रही है पर भाजपा सरकार मौन धारण किये हुए है जिसकी हम निंदा करते है। प्रतिनिधिमंडल में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव ओमकार सिंह, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफ़ी अहमद, विचार विभाग चेयरमैन रफत अली खान सूरी, दिनेश गौड़, श्याम सिंह मौजूद रहे। मृतक के परिवार से बात करते हुए का

भंद्रा प्रकरण : उसहैत पुलिस के खिलाफ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दर्ज किया मुकदमा - Janmat Express

चित्र
जनमत एक्सप्रेस। उत्तर प्रदेश के जिला बदायूँ के थाना उसहैत क्षेत्र के भन्द्रा गांव में राजमिस्त्री अब्दुल बशीर की गोकशी के शक में उसहैत पुलिस की अवैध हिरासत में उत्पीड़न से मौत के मामले पर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। लोकमोर्चा संयोजक अजीत सिंह यादव ने पुलिस द्वारा अब्दुल बशीर पीटकर मौत के घाट उतारने के मामले को लेकर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग में 14 मई को शिकायत दर्ज कराई थी। आयोग से प्राप्त ईमेल की आज जानकारी देते हुए अजीत सिंह यादव ने बताया कि एनएचआरसी ने शिकायत के आधार पर 15/05/2020 को मुकदमा दर्ज कर लिया है जिसका नंबर 8466/20/7/2020-AD है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आयोग जल्द ही मामले की सुनवाई करेगा और अब्दुल बशीर की मौत के दोषियों को सजा मिलेगी। लोकमोर्चा संयोजक ने कहा कि संघ -भाजपा की योगी सरकार में पूरे सूबे में गोकशी को रोकने के नाम पर बेगुनाहों का बड़े पैमाने पर उत्पीड़न किया जा रहा है। पुलिस को अवैध धनउगाही का नया सेक्टर मिल गया है। निर्दोषों का अवैध पुलिस हिरासत में उत्पीड़न व फर्जी मुकदमें लगाकर जेल भेजना आम बात हो गई है। उन्होनें बताया कि शिकायत में कहा

मंहगाई का विरोध : हर क्षेत्र में विफल हो रही योगी की निकम्मी सरकार इस्तीफा दे - स्वाले चौधरी

चित्र
बदायूँ जनमत।  मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी के नेतृत्व में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत व महंगाई और बिजली कटौती के विरोध में कलेक्ट्रेट पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया। अपने सम्बोधन में श्री चौधरी ने कहा कि डीजल पेट्रोल व रसोई गैस की कीमत सरकार जल्द से जल्द कम करे व लॉकडाउन में आए बिजली के 3 माह का बिल माफ किया जाए। यह निकम्मी सरकार हर क्षेत्र में विफल होने के बाद जनता की आवाज को दबा रही है, ऐसी सरकार को प्रदेश की गरीब जनता किसान, मजदूर, नौजवान, छात्र सही वक्त पर सही जवाब देगा। यह किसान विरोधी सरकार है जब सरकार नहीं चल पा रही है तो योगी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए। आज इस कोरोना संकटकाल में समाजवादी पार्टी की ऐतिहासिक योजनाएं जैसे अस्पताल, एंबुलेंस ऐसी तमाम योजनाएं जनता के काम आ रही हैं। यह जिला हमारे पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव का जिला है, पिछली समाजवादी सरकार के रहते हुए जिले में पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के कार्यकाल में इतने विकास कार्य हुए हैं जो ऐतिहासिक हैं। जनता लॉकडाउन से और इस किसान विरोधी सरकार से परेशान व त्रस्त हो चुकी है।  इस मौके पर शबाब चौधरी, इमरान

यूपी बोर्ड परिणाम : अपने जिले के और स्टेट वाइज 10वीं - 12वीं के टॉपरस की सूची देखिए - Janmat Express

चित्र
जनमत एक्सप्रेस।  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की हाईस्कूल (class 10) और इंटरमीडिएट (class 12) की वार्षिक परीक्षा के परिणाम आज जारी कर दिए गए। परिणामों की घोषणा उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने लखनऊ सचिवालय के लोकभवन में किया। इस साल यूपी बोर्ड 10वीं में 83.31 फीसदी और 12वीं में 74.63 फीसदी स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। हाईस्कूल (10वीं) में बड़ौत-बागपत की रिया जैन ने 96.67 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया है। जबकि इंटरमीडिएट (12वीं) में बड़ौत-बागपत के अनुराग मलिक ने 97% मार्क्स के साथ टॉप किया है। यानी 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के टॉपर श्रीराम एसएस इंटर कॉलेज एक ही स्कूल से हैं। आपके अपने जिले के टॉप-10 स्टूडेंट्स कौन हैं.? यह जानने के लिए आप यहां जिलेवार टॉपरस की सूची देख सकते हैं। इसके साथ ही आगे 10वीं व 12वीं के राज्यस्तर पर टॉप-10 स्थान पाने वाले छात्रों की सूची देख सकते हैं। स्टेट वाइज 10वीं के टॉपर रैंक    नाम            अंक व फीसदी                         स्कूल 1     रिया जैन    580- 96.67 फीसदी    श्री राम एसएम इंटर कॉलेज बड़ौत 2    अभिमन्यु वर्मा    575 95.83 फ

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विधानसभा पर सपा का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

चित्र
लखनऊ जनमत। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर विधानसभा के सामने प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। इस दौरान पुलिस ने कई बार रोकने का प्रयास किया, ना रुकने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। लाठीचार्ज में कुछ कार्यकर्ताओं को गंभीर चोट लगने की आशंका है।  पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से गुस्साएं सपा कार्यकर्ता शुक्रवार सुबह ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंच गए। सपा कार्यकर्ता प्रदर्शन कर सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया और ट्रैक्टर समेत लगभग 20 दो व चार पहिया वाहन सीज कर दिया। पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत लेकर कैण्ट थाने ले गई। इनमें मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष लोहिया वाहिनी रामकरण निर्मल, प्रदेश अध्यक्ष युवजन सभा अरविंद गिरि, यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष अनीस राजा और नगर उपाध्यक्ष बबलू खान समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल है।

लॉकडाउन में कर्ज के चलते युवक ने फांसी लगाकर दी जान, मचा कोहराम

चित्र
बदायूँ जनमत।  थाना सिविल लाइन के एक गांव में बीती रात युवक ने अपनी जिन्दगी से तंग आकर पेड़ में फंदा डालकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस शव की शिनाख्त कराई। थाना सिविल लाइन के ग्राम हडौरा चौकी निवासी सेवाराम (45) पुत्र रामलाल पन्द्रह साल से अपनी बुआ ग्राम लौडा निवासी के यहां रहता था। बुआ ने ही उसकी शादी करा दी थी। सेवाराम पंक्चर जोड़ने का कार्य करता था उसकी पत्नी पर लॉकडाउन से पहले फालिज गिर गई जिसका उपचार चल रहा था। लॉकडाउन में उसका पंक्चर जोड़ने का काम भी बंद हो गया था। इसलिए सेवाराम पर कर्जा भी हो गया था। कर्ज के चलते वह परेशान रहने लगा और गुरुवार की रात सिरसा गांव के जंगल में उसने पेड़ से लटक कर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सुबह जंगल में गए ग्रामीणों ने सेवाराम का शव जब पेड़ पर लटकते देखा तो परिजनो को उसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजनो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटके शव को नीचे उतारकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। सेवाराम के दो मासूम बच्चे भी हैं।

शहीदों को सलाम दिवस : चीन के हमले में शहीद हुए सैनिकों को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

चित्र
बदायूँ जनमत।  उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेसियों ने शहीदों को सलाम दिवस ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव ओमकार सिंह के नेतृत्व में ब्लॉक सलारपुर पर वफाती मियां, जगत लाल मियां, शेरसिंह, कादरचौक वीरपाल यादव, उसावां परवेज, दातागंज आतिफ खान, शैलेश पाठक, समरेर रामसिंह कश्यप, वजीरगंज चंद्रभान सिंह कठेरिया, बिसौली सोमेंद्र यादव, आसफपुर नरेश पाल, इस्लामनगर महेश शर्मा, मुसर्रफ, सहसवान वसीम कुरैसी, रमेश माहेश्वरी, दहगवां, अरविंद यादव, कासिम, अंबियापुर अनुग्रह सिंह, उझानी अरुण परासर, बच्चन मियां, म्याऊं रामकुमार, शहर असरार अहमद, जितेंद्र कश्यप द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि चीन हमारी सीमा पर लगातार आक्रमण कर रहा है। आपने देखा कि पिछले दिनों उसने हमारी भूमि पर कब्जा करने के लिए कई बार आक्रमण किया।  उन्होंने कहा सीमा पर तैनात हमारे वीर जवान चीन को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। चीन की गन्दी हरकतों के खिलाफ लड़ते - लड़ते हमारे 20 जवान शहीद हो गए।  अफसोस की बात है कि हमारी कायर केंद्र सरकार ने इस शहादत का बदला ले

बदायूं में 5 और निकले कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस हुए 58 - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। जिले में आज शुक्रवार को पांच और कोरोना संक्रमित मिले हैं। आज प्राप्त हुई कुल 22 रिपोर्ट में 3 बदायूं से और दो बिल्सी ब्लाक से कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। कुल 374 रिपोर्ट अभी भी पेंडिंग हैं। जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या अब 58 हो गयी है।

गंगा नदी में मिला अधेड़ का शव, पोस्टमार्टम को भेजा

चित्र
बदायूँ जनमत। एक दिन पूर्व घर से गायब अधेड़ का क्षतविक्षत शव आज गंगा नदी में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।  थाना उसहैत क्षेत्र के गांव इटौआ निवासी रामप्रसाद (50) पुत्र मूलचन्द एक दिन पहले घर से गायब हो गया था। आज कटरासआदतगंज से पूर्व गंगा नदी में उसका शव बरामद हुआ। कटरा सआदतगंज चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

बिजली का करंट लगने से देवर - भाभी की मौत, मचा कोहराम

चित्र
बदायूँ जनमत।   अलापुर कस्बे के वार्ड संख्या दो में रहने वाली सरोज (40) पत्नी रामेश्वर घर में कपड़े धो रही थीं। गर्मी लगने पर पास में चल रहा टेबल फेन का रुख उन्होंने अपनी तरफ करने के लिए जैसे ही उसे हाथ लगाया तो पहले से ही दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गईं। चीख सुनकर घर में ही मौजूद उनका 32 वर्षीय देवर राजाराम भाभी को बचाने दौड़ा और जल्दबाजी में वह भी उनके संपर्क में आने के कारण चिपक गया। परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और करंट बंद करके दोनों को पंखे से अलग किया। आनन-फानन में एंबुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर ओपी गौतम ने बताया कि शवों के पोस्टमार्टम कराए जाएंगे।

खूनी संघर्ष : दो पक्षों के विवाद में युवक के गोली मारकर हत्या, कई घायल

चित्र
बदायूँ जनमत। गुरुवार देर शाम दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी कुछ देर में ही खूनी संघर्ष में बदल गई। इस दौरान फायरिंग के साथ धारदार असलहे भी चले। इस टकराव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि उसके दो भाई भी घायल हुए हैं। हमलावर पक्ष के भी युवक को धारदार हथियार लगा है। पुलिस का कहना है कि बाइक सड़क किनारे खड़ी करने को लेकर दोनों पक्षों में टकराव हुआ है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पिछले दिनों एक शादी समारोह में झगड़ा हुआ था, जो आज खुलकर सामने आ गया। थाना वजीरगंज क्षेत्र के कस्बा बगरैन निवासी मुख्तयार 32 वर्ष का इलाके के ही दूसरे पक्ष के बीच गुरुवार शाम विवाद हुआ था। पुलिस के मुताबिक रास्ते में बाइक खड़ी करने को लेकर झगड़ा हुआ और कुछ देर बाद ही असलहे निकल आए। दूसरे पक्ष ने आनन-फानन में फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में मुख्तयार समेत उसके दो भाई यामीन व आरिफ के अलावा वहां से गुरज रहा भूरे नाम का व्यक्ति घायल हो गया। इधर, मुख्तयार पक्ष के लोगों ने हमला बोला तो विरोधी पक्ष का इंकार नाम का व्यक्ति घायल हुआ है। अचानक हुए इस संघर्ष से इलाके में भगदड़ मच गई। कई राउंड

कुदरत का कहर : आकाशीय बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत, दर्जनों झुलसे

चित्र
पटना जनमत। बिहार में गुरुवार को आसमानी बिजली (टनका) कहर बन कर टूटी और 83 लोगों की जिंदगी लील गई। लगभग डेढ़ दर्जन जिलों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से लगभग 40 लोग झुलस कर घायल भी हुए हैं। इनमें कई की हालत गंभीर है। पहले यी आकड़ा मात्र 22 लोगों का ही रहा, लेकिन जैसे जैसे जिलों का आकड़ा मिलता गया संख्सा 82 तक पहुंच गया। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से 83 लोगों की मृत्यु पर दुख में किया है । उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार चार लाख अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। आकाशीय बिजली से बसे अधिक लोगों की जान गोपालगंज जिले में गई। यहां टनका गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हुए हैं। वहीं मधुबनी में दंपती सहित आठ लोग ठनका की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठे। उत्तर बिहार में 22 लोगों की मौत हुई है। लगभग दर्जन भर लोग झुलस गये जिनका अभी विभिन्न जगहों पर इलाज चल रहा है। चंपारण और मिथिलांचल में सर्वाधिक मौतें हुईं। मधुबनी में आठ, मोतिहारी और दरभंगा में ठनका गिरने से चार-चार लोगों की मौत हो गई। बेतिया और समस्तीपुर में दो-दो, सीतामढ़ी में एक और शिवहर में एक म

कोरोना संक्रमित के जनाजे में शामिल हुए लोगों ने जिला अस्पताल जाकर दिए सैम्पल

चित्र
बदायूँ जनमत। कोरोना संक्रमित युवक के जनाजे में शामिल होने वाले लोगों ने आज स्वेच्छा से जिला अस्पताल जाकर कोविड -19 की जाँच को सैम्पल दिये।  बता दें विगत 19 जून को कस्बा बिसौली में एक फल विक्रेता युवक की मौत हो गई थी। सुपुर्देखाक होने के बाद 20 जून को रिपोर्ट आने पर पता चला कि युवक कोरोना संक्रमित था। इसके बाद जनाजे में शामिल होने वाले लोगों और प्रशासन में हड़कंप मच गया था। प्रशासन ने मृतक के परिवार सहित 60 लोगों के सैम्पल जाँच को भेजे थे। कल 24 जून की शाम को बिसौली के 12 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे। जिनमें कुछ लोग जनाजे में शामिल होने वाले भी थे। इसके बाद अन्य लोगों में भी भय पैदा हो गया। जिसके चलते जनाजे में शामिल होने वाले मृतक के कस्बा उसहैत निवासी 19 रिश्तेदारों ने आज स्वेच्छा से जिला अस्पताल जाकर जाँच को सैम्पल दिये हैं। उसहैत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर राहुल सिद्धार्थ ने बताया कि बिसौली जाने वाले लोगों ने स्वेच्छा से 19 लोगों की लिस्ट बनाकर दी थी। जिसकी सूचना सीएमओ को दी गई, सीएमओ ने जिला अस्पताल बुलाकर सैम्पल लिया है। जिनकी रिपोर्ट दो दिन बाद आयेगा। 

कांग्रेसियों ने बाइकों को पैदल चलाकर किया विरोध प्रदर्शन, पेट्रोल और डीजल के दाम बढने पर सरकार को घेरा

चित्र
बदायूँ जनमत।  पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव ओमकार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजनों द्वारा जोगीपुरा में बाइकों को धक्के मारते हुए विरोध मार्च निकाला गयाा। वहीं जोगीपुरा स्थित कांग्रेस जिला कार्यालय प्रांगण में उपवास किया गया, सरकार की नीतियों के विरोध में नारेबाजी भी की गई।  पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में गुरुवार सुबह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला। अपने प्रदेश व्यापी अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लिए हुए थे, जिन पर पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में हो रही वृद्धि के विरोध में स्लोगन लिखे हुए थे। विरोध मार्च शहर के जोगीपुरा गांधी ग्राउंड से लावेला चौक के लॉकडाउन बैरियर तक तक पहुंचा, जहां सरकार की नीतियों के विरोध में नारेबाजी की गई। इस दौरान कांग्रेस पूर्व प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह ने पेट्रोलियम पदार्थों में हो रही मूल्य वृद्धि को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार को पेट्रोल के बढ़ते

लगातार बढ रहीं डीजल पेट्रोल की कीमतों के विरोध में छात्र नेताओं ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

चित्र
बदायूँ जनमत।  देश में लगातार बढ रहीं डीजल पेट्रोल की कीमतों के विरोध में आज छात्र नेताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।  वरिष्ठ छात्रनेता अनीस सिद्दीकी ने कहा कि सरकार द्वारा डीजल/पेट्रोल के दामों में लगातार वृद्धि के कारण किसानों, व्यापारियों व आम जनमानस को तमाम आर्थिक समस्याओं का समना करना पड़ रहा है। इस समय पूरा देश कोविड -19 महामारी से परेशान है। जिसके कारण किसान, मजदूर, व्यापारी, छात्र, ट्रांसपोर्टर आदि के जीविका के साधन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में डीजल/पेट्रोल के दामों में लगातार 17 वें दिन भी वृद्धि होना बेहद चिंता का विषय है। किसानों की खरीफ फसल की बुवाई का सीजन शुरू हो रहा है और खाद बीज व डीजल के दामों में वृद्धि के कारण किसानों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लाखों मजदूरों से रोजगार का साधन छिन गया है और उनका पलायन कृषि के क्षेत्र की ओर हुआ है। ऐसे में जब डीजल/पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं, जिससे आम जनमानस क्षुब्ध और परेशान हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि आम जनमानस की आर्थिक कठिनाइयों को देखते हुए डीजल/पेट्रोल के दामों में की जा रही वृद्धि को

शौच को गई किशोरी तालाब में डूबी, मौत - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। थाना उझानी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पैर फिसलने से एक किशोरी की गांंव के तालाब में डूबकर मौत हो गई। किशोरी को डूबते देख ग्रामीणो ने बमुश्किल तालाब से बाहर निकाला और चिकित्सको को दिखाया जहां चिकित्सकों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव नरऊ निवासी मोहनलाल की बेटी हिमांशी (12) गांव के ही फ्लो ओवर तालाब पर शौच को गई थी। हिमांशी जैसे ही तालाब के किनारे पहुंची तभी उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में जा गिरी। तालाब में गिरकर हिमांशी डूब गई। जब हिमांशी घर नहीं लौटी तो परिजन किशोरी की तलाश में निकले, ग्रामीणों ने बताया कि वह तालाब की तरफ गई है। परिजन जब तालाब के पास गए तो किशोरी को तालाब में पड़े देख उनके होश उड़ गए। परिजनों ने किशोरी को तालाब से निकाला और चिकित्सको को दिखाया जहां किशोरी को देखने के बाद चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनो में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृत किशोरी को देखते हुए ग्रामीण : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

आगाज़ संस्था के संस्थापक के जन्मदिन पर मरीजों को मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया

चित्र
बदायूँ जनमत।  आगाज़ "द वायस ऑफ यूथ" संस्था के संस्थापक आमिर सुल्तानी के जन्मदिन पर संस्था के सदस्यों द्वारा जिला अस्पताल में मरीजों के बीच समाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गयाा।   संस्था के सदस्य अहसन जमील सिद्दीकी ने कहा कि हमारी कोरोना वाइरस की वैश्विक महामारी में हमारी संस्था आम जनता को 5000 मास्क का वितरण करेगी। इस मौके पर मोहम्मद शीराज़ अल्वी, शाहबाज हुसैन, अंबर शब्बीर, तालिब अंसारी, जुनेद, शोएब, नितिन गुप्ता, जुबेर अंसारी, मुख्तार अहमद आदि मौजूद रहे। जिला अस्पताल में मरीजों को मास्क व सेनिटाइजर वितरण करते हुए संस्था के सदस्य : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313