सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'

बदायूँ जनमत। आज रविवार को दातागंज विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कैप्टन अर्जुन प्रताप सिंह का उसहैत दौरा था। कैप्टन के उसहैत में आते ही सपा पदाधिकारियों से लेकर कार्यकर्ता और आम जनता अपनी तमाम मूलभूत समस्याओं को भूलकर उनकी आवभगत में जुट गई। जगह जगह लोगों ने कार्यक्रम भी कराये। 
आवभगत की आदत पड़ चुकी जनता ने सपा प्रत्याशी से उसहैत के विकास को लेकर कोई चर्चा नहीं की, अधिकतर लोगों की मंशा बस इतनी थी कि कैप्टन साहब हमारा चेहरा लें। हालांकि अब तक जितने विधायक या सांसद चुने गये सबके चुनाव में उसहैत वासियों का यही हाल रहा है। शायद यही कारण है कि आज जहां प्रधानमंत्री डिजीटल इंडिया की बात करते हैं वहीं उसहैत क्षेत्र के छात्र छात्राएँ सरकारी उच्च शिक्षा से वंचित हैं। आज भी उसहैत नगर में मात्र एक कक्षा आठ का विद्यालय है, जो कि एडिट है। वहीं यातायात के साधन के नाम पर प्रतिदिन शाम को दो रोडवेज़ बसें हैं। यहां अमीर लोग तो अपने बच्चों को बदायूं या अन्य शहरों में भेजकर उन्हें उच्च शिक्षा दिलाने में सफल रहते हैं। मगर, आम आदमी के बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। फिर वो या तो खेती करते हैं या मजदूरी, बहुत कम लोग हैं जो विधायक या सांसद के सामने अपने बच्चों के भविष्य या उसहैत के विकास की बात रख पाते हैं। 
आज ऐसा ही कुछ माजरा कुछ हुआ जब उसहैत के अधिकतर लोग सपा प्रत्याशी की आवभगत में जुटे थे तब सुरेंद्र चक ने अपनी पूरी टीम के साथ सपा प्रत्याशी से मुलाकात की, और उन्होंने वोट देने से पहले राजकीय हाई स्कूल व इंटर कॉलेज की घोषणा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम लोग तभी वोट और सपोर्ट करेंगे जब आप उसहैत में राजकीय हाई स्कूल और इंटर कॉलेज बनवाने की बात को स्वीकार करेंगे। उनकी इस बात से सपा प्रत्याशी खुश हुए और उन्होंने मंच से इसकी घोषणा करते हुए कहा कि अगर, मैं जीता और सपा की सरकार बनी तो उसहैत में राजकीय हाई स्कूल व इंटर कॉलेज बनवाने का प्रयास करूंगा। 
दातागंज विधानसभा से सपा प्रत्याशी से हाथ मिलाकर बात करते हुए सुरेंद्र कुमार चक : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

ओवैसी ने ट्वीट कर दी जानकारी मेरे काफिले पर हमला, AIMIM सांसद की गाड़ी में लगीं गोलियां