संदेश

जनवरी, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इतिहास, पूरे मस्जिद नगला गांव ने काजी रिजवान को दिया समर्थन

चित्र
उसहैत जनमत । शेखूपुर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी काजी मुहम्मद रिजवान ने एक नया इतिहास रच दिया है । बीते शनिवार को गांव मस्जिद नगला में बसपा प्रत्याशी काजी मुहम्मद रिजवान की सभा का आयोजन हुआ । जिसमें समस्त गांव के लोगों ने एक साथ मंच पर आकर काजी रिजवान को समर्थन देने का ऐलान किया । इतना ही नहीं गांव के समस्त बुजुर्गों ने बसपा प्रत्याशी के सिर पर हाथ रखकर कामयाबी की दुआ भी दी । इस मौके पर सभी धर्म जाती के लोग मौजूद रहे ।

पूर्व विधायक मुस्लिम के सपा में आने से सक्लैनी खफा मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

चित्र
सेवा में, श्री अखिलेश सिंह यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी लखनऊ (उत्तर प्रदेश) विशय :- पार्टी में मुस्लिम खां पूर्व विधायक बी.एस.पी. के शामिल किये जाने से सकलैनियों रोश। आदरणीय अध्यक्ष महोदय, हम झांसी से सकलैनी समाज के लोग जिनका ताल्लुक हजरत षाह सकलैन मियां हुजूर बरेली से हैं। हम सभी सकलैनी अपने पीरो मुर्षिद हुजूर शाह सकलैन मियां के मुरीद हैं और अपने पीर की शान में गुस्ताखी करने वाले पूर्व विधायक बी.एस.पी. मुस्लिम खां का पुरजोर विरोध करते हैं। पिछले वर्श बहुजन समाज पार्टी के समय में यह व्यक्ति ककराला बदायूं विधायक था जिसने वहां पूरे ककराला और उसके आस पास के गावों का जीना बेहाल कर रखा था गुण्डागर्दी दहशत गर्दी तमाम अनैतिक काले कारनामें किये थे।  इसी के चलते बी.एस.पी. से इसको निश्कासित कर दिया था और इसके खिलाफ तमाम अपराधिक मामले दर्ज हुये थे। हमारे सभी सक्लैनी भाई ने इसी कारण बी.एस.पी. पार्टी का पूर्णतः विरोध किया और जगह-जगह धरनों का प्रदर्षन किया था। इसके कुछ समय बाद चुनाव में बी.एस.पी. उत्तर प्रदेष में अपना खाता तक नहीं खोल पायी। परन्तु बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रह

सैय्यद इब्ने अली पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण के बाद मतदान की ली शपथ

चित्र
उसहैत । नगर के एम एस इब्ने अली पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहरण किया गया । स्कूल के प्रबंधक सैय्यद शाहिद अली ने ध्वजारोहरण किया । दर्जनों बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । वहीं मुख्य अतिथि छम्मन खांन ने बच्चों की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि आधी रोटी खाइए अपने बच्चे जरूर पढाइए । स्कूल के प्रबंधक सैय्यद शाहिद अली ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है और एक राष्ट्रीय पर्व 15 फरवरी को होगा जब हम लोग मतदान करेंगे । उन्होंने मौजूद सभी लोगों से मतदान अवश्य करने की अपील की । कार्यक्रम के बाद सैय्यद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बच्चों को निशुल्क कॉपियाँ वितरण की गईं । मौके पर हाफिज सैय्यद जुबैर अली, सचिन सेवक गुप्ता, निराले खांन, राजेश भारद्वाज, गिलाल खांन, खालिद खांन, सभासद फरमान खांन, सरताज खांन, सैय्यद अच्छन अली, सैय्यद अहमद रजा, नियाजी खांन आदि लोग मौजूद रहे ।

पढें पत्रकार मुशीर अहमद की भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के बयान पर टिप्पणी

चित्र
बदायूँ जनमत । आदर्श आचार संहिता और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का यह बयान कि "प्रदेश में सरकार बनने पर बनेगा राम मंदिर" न्यायालय की अवमानना और आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है ऐसे वक्ताओं के विरुद्ध चुनाव आयोग द्वारा सख्त कार्यवाही होनी चाहिए ।    याद रहे कि 1984 में जिस पार्टी के 2 सांसद हुआ करते थे वे आज धार्मिक उन्माद के सहारे ही सत्ता के शिखर पर हैं लेकिन यह झूट, छल और कपट की राजनीति आखिर कब तक..???   "बुलंदियों पे पहुचना कोई कमाल नहीं, बुलंदियों  पे   ठहरना    कमाल   है"     भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को यह सोचना चाहिए के आखिर प्रदेश की भोली भाली जनता कब तक बेवक़ूफ़ बनाकर ठगने का काम करेंगे । भक्तों को कब तक गोल गोल घूमते रहेंगे ? देश की जनता अब खूब अच्छी तरह समझ गई है कि आपका राम से या राम मंदिर से कोई लेना देना नहीं आप तो सिर्फ और सिर्फ सत्ता के भूखे हैं । आपके इस बयान ने यह बात साबित भी कर दी कि आप जहाँ से चले थे वहीं वापस आ गए हो ।       सबसे पहले भी यही कहा था के राम मंदिर के प्रदेश में सरकार बनाओ, फिर कह

शेखूपुर से मजबूत प्रत्याशी की बजाने आ रहे हैं ब्रजपाल सिंह शाक्य

चित्र
एस०शाहिद अली । उसहैत क्षेत्र के गांव दलेलनगर निवासी ब्रजपाल सिंह शाक्य ने अपनी पुस्तैनी बिरासत को बचाने के लिए चुनाव लडने का निर्णय लिया है । उन्होंने चुनाव लडने की घोषणा करते हुए कहा कि वह 116 शेखूपुर विधानसभा से चुनाव लडेंगे और बिरासत में मिली सियासत को बरकरार रखेंगे । उन्होंने यह भी कहा कि मेरे पिता पूर्व विधायक नरोत्तम सिंह शाक्य ने युवाओं को नौकरियां दिलाने का काम किया था और निष्पक्ष व निस्वार्थ जनता की सेवा की है । हर तबके के आदमी से उनका लगाव है और उन्हें विश्वास है कि शेखूपुर की जनता उन्हें जिताकर विधानसभा तक जरूर भेजेगी । बता दें कि ब्रजपाल सिंह शाक्य के पिता नरोत्तम सिंह शाक्य सबसे पहले 1948 में जिला परिषद के सदस्य रहे । उसके बाद विधायक रहे । ब्रजपाल सिंह शाक्य को राजनीति बिरासत में मिली है । यह बात और है कि वे अपने पिता के सपनों पर आज तक खरे नहीं उतर सके हैं लेकिन उनकी लगन और कोशिश आज भी जारी है । ब्रजपाल सिंह शाक्य द्वारा शेखूपुर विधानसभा से चुनाव लडने की घोषणा करते ही कुछ मजबूत प्रत्याशियों के हाथ पांव फूलते नजर आ रहे हैं । एक सत्य यह भी है कि ब्रजपाल शाक्य कम से कम

उसहैत के युवाओं ने भी कहा "आई विल वोट"

चित्र
उसहैत जनमत । जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूक अभियान के तहत नगर की राष्ट्रीय युवा एक्शन कमेटी ने भी क्षेत्र में मतदाता जागरूक अभियान चलाया । अभियान के तहत नगर के एम एस इब्ने अली पब्लिक स्कूल में कमेटी ने कार्यक्रम का आयोजन किया । जिसमें नगर के दर्जनों युवाओं ने हिस्सा लिया । वहीं आने बाले विधानसभा चुनाव में मतदान करने की शपथ भी ली । कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन सेवक गुप्ता ने युवाओं को शपथ दिलाई । वहीं जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गए पोस्टर को हाथ में लेकर युवाओं ने "आई विल वोट" के नारे लगाये । कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद शाहिद अली ने कहा कि मतदान हमारा विशेष अधिकार है हम सबको मतदान को एक पर्व की तरह मनाना चाहिए । वोट जरूर करें साथ ही यह भी ध्यान रहे कि प्रत्याशी बेदाग और शिक्षित होना चाहिए, जिससे हमें और हमारे देश को नई उपलब्धि मिल सके । उन्होंने यह भी कहा कि हमारी कमेटी उसहैत क्षेत्र में गांव गांव में घूमकर जनता को मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे । वहीं स्कूलों के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूक रैली भी निकली जाएगी । इस मौके पर निराले खांन, शाहनवाज खांन उर्फ पप

समर्थकों सहित गूंगेशाह रह० के दरबार में पहुँचे काजी

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । शेखूपुर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी काजी मुहम्मद रिजवान ने आज क्षेत्र के गांव रमजानपुर पहुँचकर हजरत गूंगेशाह रह० के मजार पर चादरपोशी की । साथ ही अपने हजारों समर्थकों सहित मुहम्मदगंज, बेहटा डंबरनगर, मिढौली, रमजानपुर आदि गांवों में डोर टू डोर सम्पर्क भी किया । अलापुर, सखानूँ, ककराला, उसहैत आदि जगाहों से हजारों समर्थकों ने हजरत गूंगेशाह रह० के मजार पर पहुँचकर चादरपोशी में हिस्सा लिया । इस मौके पर काजी मुहम्मद गुलफान, निराले खांन, धम्मन खांन, उसहैत के पूर्व चेयरमैन नवाब हसन, भूरे, शकील अहमद, आरिफ खांन, नवी हसन आदि मौजूद रहे ।

हिलाल बदायूँनी ने काव्यगोष्टी द्वारा बच्चों को दी श्रद्धांजलि

चित्र
वज़ीरगंज जनमत । अलीगंज (एटा) स्कूल बस हादसे पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए शायर हिलाल बदायूँनी के निवास पर काव्यगोष्ठी आयोजित की गयी । इस मौके पर स्थानीय शायरों ने अपने अशआर के ज़रिये हादसे में मृत बच्चों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की । कार्यक्रम की अध्यक्षता हाफ़िज़ अबरार अहमद ज़ाहिद ने व सञ्चालन हिलाल बदायूँनी ने किया । कार्यक्रम के आगाज़ में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से हुई मासूम बच्चों की मौत पर उपस्थितजनों ने शोक व्यक्त किया जिसके पश्चात शायरों ने अपन अपनेे शेर में मृत बच्चों के प्रति शोक संवेदनाएं प्रकट की । असीर हतरवी ने कहा सजा संवार के भेजा था माँ ने बच्चों को । ये क्या खबर थी कि गोदें उजड़ने वाली हैं। फ़ारूक़ बदायूँनी ने कहा निगल गया वक़्त जिनके बच्चे अब उनकी माएँ बिलख रही हैं । रक़म करूँ हादसा मैं कैसे क़लम की आहें सिसक रही हैं । युवा शायर हिलाल बदायूँनी ने कहा चाँद तारे भी परेशां हैं ज़मी गुम सुम है । कितने मासूम चरागों का उजाला गुम है ।                                           ज़ौक़ वज़ीरगंजवी ने कहा कौन सी थी वो घड़ी जो कर गयी आँखों को नम । दे गयी कितने घरों क

एटा सडक हादसे में मृतक मासूमों को राष्ट्रीय युवा एक्शन कमेटी ने दी श्रद्धांजलि

चित्र
उसहैत जनमत। नगर के एम एस इब्ने अली पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय युवा एक्शन कमेटी ने एक शोक सभा का आयोजन हुआ । जिसमें एटा में एक सडक हादसे में शहीद हुए दर्जनों बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । बता दें कि आज सुबह एटा जिले के जे एस पब्लिक स्कूल की बस घने कोहरे के चलते सडक हादसे का शिकार हो गई । जिसमें करीब 25 मासूम बच्चों की मौत हो गई थी । कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद शाहिद अली ने कहा कि यह हमारे देश की बदकिस्मति है कि यहाँ प्रशासन हादसे के बाद ही होश में आता है । 25 मासूमों की मौत होना मामूली बात नहीं है । मोमबत्तियाँ जलाकर श्रद्धांजलि दी गई साथ ही हाफिज सैय्यद जुबैर अली ने हादसे में शहीद बच्चों के लिए दुआएं मगफिरत भी की । वहीं कमेटी द्वारा मृतक बच्चों के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की भी मांग की गई । इस मौके पर खालिद खांन, निसरत खांन, निराले खांन, शादाब खांन, रियासत कादरी, तैय्यब अंसारी, नसीम मंसूरी, राजेश भारद्वाज, किशनलाल, अनीस फैसल, शाहनवाज खांन, नाजिम अब्बासी, हसरत फारूकी, फरमान सचिन गुप्ता आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

आज बनाऊंगा प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट : अखिलेश

चित्र
लखनऊ जनमत। यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि वे प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट को जल्द जारी कर देंगे। चुनाव आयोग के अहम फैसले के बाद पिता मुलायम स‌िंह से हुई मुलाकात के बारे में अखिलेश का कहना है, पिता से मेरा रिश्ता अटूट है। उनके साथ मेरा कभी मतभेद नहीं था। यहां तक क‌ि हमारी सूची में 90 फीसदी प्रत्याशी भी एक से है। हालांकि मुलायम खेमे के विधायकों के टिकट पर अखिलेश ने कुछ नहीं कहा। सपा और साइकिल के हकदार बनने के बाद मंगलवार को अखिलेश ने सीएम आवास पर पत्रकारों से ये बात कही। उन्होंने बताया, मुझे विश्वास था कि साइकिल हमें ही मिलेगी। कल मैं नेताजी का आशीर्वाद लेने गया था। आज प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल करूंगा। उन्होंने कहा क‌ि 19 रैल‌ियां रद्द हुई हैं क्योंक‌ि समय कम बचा है। मेरे ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और उसके लिए आप सबका साथ चाहिए। महागठबंधन के सवाल पर बोले अखिलेश अखिलेश ने बुलाई विधायकों की बैठक महागठबंधन के सवाल पर अखिलेश ने कहा, जल्द ही ‌इस पर विचार होगा। कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा क‌ि इस सवाल के जवाब के ल‌िए थोड़ा इंतजार कीज‌िए। अख‌िलेश

अखिलेश को मिली साइकिल बदायूँ में जश्न

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । पिता पुत्र के दंगल में एक पिता की हार पर जहाँ कुछ कार्यकर्ता मायूस हैं वहीं बदायूँ के कार्यकर्ता अखिलेश को साइकिल मिलने पर जश्न में डूबे हुए हैं । आज चुनाव आयोग का फैसला आते ही समाजवादी यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी के मोहल्ला वैदोटोला स्थित आवास पर मिष्ठान वितरण कर खुशी मनाई गई । अखिलेश यादव की जीत पर सभी ने एक दूसरे को बधाई दी । इस मौके पर असगर, जहाँगीर, फैसल, निहाल मौर्या, बीपी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

इलाहाबाद में लगा पोस्टर, प्रदेश में मचा हाहाकार

चित्र
एस०शाहिद अली !! सपा, काग्रेंस में गठबंधन तय हो चुका है ये एक पोस्टर है जो इलाहाबाद से जारी हुआ है | सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार गठबंधन में जदयू, पीस पार्टी और रालौद का आना भी तय है ! घोषणा जल्द ही होने की संभावना है | . इलाहाबाद में कांग्रेस नेता हसीब अहमद द्वारा लगवाए गए पोस्टर में प्रियंका और डिंपल यादव एक साथ, जो चर्चा का विषय बना हुआ है ।

हीरालाल कश्यप बिगाड़ सकते हैं दातागंज विधानसभा के समीकरण

चित्र
एस०शाहिद अली ! हाल ही में पूर्व मंत्री हीरालाल कश्यप अपने समधी पूर्व राज्यसभा सांसद नरेन्द्र कश्यप के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं । खास बात यह है कि किसी दौर में दोनों ही नेता बसपा में अहम पकड रखते थे । इसीलिए खुद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने दोनोंं को एक साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई है । सूत्रों के हवाले से खबर है कि पूर्व मंत्री हीरालाल कश्यप विधानसभा का चुनाव लडने जा रहे हैं । खबर तो यह भी है कि बीजेपी ने भी हरी झंडी दिखा दी है, लेकिन सवाल उठता है कि आखिर किस सीट से ताल ठोंकेगे पूर्व मंत्री ? देखा जाए तो बदायूँ और शेखूपुर सीट पर तो बीजेपी के पास जिताऊ प्रत्याशी मौजूद हैं । मात्र दातागंज सीट ही ऐसी सीट है जिस पर भाजपा अपने मजबूत प्रत्याशी की तलाश में है । जातिवाद आंकडे और जमीनी पकड को देखते हुए हीरालाल कश्यप दातागंज सीट पर बेहद मजबूत साबित हो रहे हैं और भाजपा उन्हीं पर अपनी किस्मत आजमा सकती है । आज शुक्रवार को देर शाम तक दिल्ली केन्द्रीय कार्यालय पर बीजेपी के पदाधिकारियों की बैठक चली । जिसमें यूपी में घोषित होने बाले प्रत्याशियों का चयन

बदायूँ में बनने से पहले ही बिखर गई AIMIM

चित्र
एस०शाहिद अली । हालाँकि अॉल इण्डिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन खुद अपने बलबूते पर उत्तर प्रदेश में पहला विधानसभा चुनाव लडने जा रही, लेकिन कुछ शहरों में पार्टी सौ कार्यकर्ता भी जुटा पाने की हैसियत में नहीं है । बदायूँ जनपद में भी AIMIM कुछ इसी स्थिति में दिखाई दे रही है । न जाने वो कौन सी बजह है जिसके चलते मजबूत होने के बजाए पार्टी को कमजोरी मिल रही है । कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड दी तो कई पदाधिकारियों ने अपने अपने पदों से त्याग पत्र दे दिया । अब तो हालात यह हैं कि पार्टी के कई पदाधिकारी अन्य पार्टियों की सदस्यता ले रहे हैं । अंदर खाने चल रही खींचातानी के चलते AIMIM यूथ विंग के जिलाध्यक्ष पद पर तीन बार बदलाव हो चुका है । सूत्रों के अनुसार मुख्य जिलाध्यक्ष सैय्यद सरदार अली की कार्यशैली से कार्यकर्ता संतुष्ट नहीं हैं यही बजह है कि कार्यकर्ता पार्टी से दूर भाग रहे हैं । खबर तो यहाँ तक है कि कई पदाधिकारियों ने मांग की थी कि जिलाध्यक्ष सैय्यद सरदार को पार्टी से निकाला जाए । लेकिन पार्टी के उच्चाधिकारियों ने मांग को अनसुना कर दिया जिससे रुष्ठ पदाधिकारियों ने अन्य दलों की सदस्ययता ले ली

एसओ उसहैत का गुडवर्क 12 घण्टे से पहले बरामद बाईक और लुटेरा

चित्र
उसहैत जनमत । एक तरफ चुनावी व्यस्तता और दूसरी तरफ क्राइम कंट्रोल करना किसी भी थाना प्रभारी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है । ऐसे में थानाध्यक्ष उसहैत द्वारा 12 घण्टों से पहले लूटी हुई बाईक और लुटेरे को बरामद करना उनकी काबिलियत और जज्बे को दर्शाता है । जानकारी के अनुसार आज सुबह थाना अलापुर के गांव विलहरी निवासी मुबाहिद पुत्र वाहिद हसन ने थाना उसहैत आकर बताया कि थाना क्षेत्र के गांव बिहट बन्धा के निकट तीन लुटेरों ने उसकी बाईक लूट ली और उसे मारपीट कर फरार हो गए । थानाध्यक्ष मनीष कुमार यादव ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली । वहीं अपने मजबूत सूत्रों के सहयोग से एसओ मनीष कुमार यादव ने अटेना पुल से मोटरसाइकिल और एक लुटेरे को दबोच लिया जबकि दो लुटेरे भागने में कामयाब रहे । पकडा गया लुटेरा रनवीर पुत्र श्री कृष्ण  जिला फर्रूखाबाद के थाना कम्पिल के गांव किन्नर नगला का निवासी है । आरोपी के खिलाफ धारा 392 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया ।

बदायूँ में हिन्दुस्तान अखबार के कई पत्रकारों ने दिया इस्तीफा

चित्र
बदायूँ जनमत । एक तो बदायूँ में हिन्दुस्तान अखबार अन्य बडे बैनरों के अखबारों की रेस से पहले ही बाहर था ऊपर से ब्यूरो चीफ की भ्रष्टाचारी और हटधर्मी से तंग आकर आज कई पत्रकारों ने इस्तीफा दे दिया । सूत्रों के अनुसार अखबार के ब्यूरो चीफ जगमोहन शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने विज्ञापन के लाखों रूपयों का गवन किया है । इतना ही नहीं उन पर अॉफिस स्टाफ के साथ हठधर्मी और तुगलकी आदेश जारी करने का भी आरोप है । अॉफिस में हर रोज बाहरी तत्वों की आवाजाही से भी स्टाफ परेशान था । जिसके चलते सोमवार को ओमेन्द्र सिंह, क्राइम रिपोर्टर अभिषेक सक्सेना, फोटोग्राफर हरीश कुमार आदि ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दिया था । वहीं आज मंगलवार को इस्तीफे की सभी औपचारिकताएं पूरी की गई हैं । पत्रकारों की मांग है कि अगर अखबार प्रबंधन जगमोहन शर्मा को निकालेगा तभी वो अखबार में काम करने को तैयार होंगे । वहीं सूत्रों के अनुसार खबर यह भी है कि अगर जगमोहन शर्मा को बाहर का रास्ता नहीं दिखाया गया तो कई तहसील प्रभारी भी इस्तीफा दे सकते हैं । पत्रकारों के इस्तीफे से हिन्दुस्तान अखबार की प्रबंधन कमेटी में भूचाल आ गया है ।

कार्यकर्ताओं की मांग चुनाव जरूर लडेंगे पूर्व विधायक प्रेमपाल

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । दातागंज विधान सभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके प्रेमपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी के सबसे बफादर और लगनशील कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं । मगर हैरानी तो इस बात की है कि करीब एक वर्ष पूर्व उनके बेटे अवनीश यादव को समाजवादी पार्टी ने दातागंज से विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी के रूप में उतारा था और अब आकर उनका टिकट काट दिया गया । इससे पूर्व विधायक के तमाम कार्यकर्ता मायूस हो गए और उनके सूर पार्टी के खिलाफ उठने लगे हैं । कल वृहस्पतिवार को विधानसभा क्षेत्र भर से सैकडों की तादात में कार्यकर्ता पूर्व विधायक प्रेमपाल सिंह यादव के आवास पर पहुँचे और किसी भी हाल में चुनाव लडने का निवेदन किया । सूत्रों के अनुसार अलापुर नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे, दातागंज नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन मु० इस्हाक के बेटे, दातागंज के पूर्व ब्लॉक प्रमुख सहित अन्य ब्लॉक प्रमुख तथा उसहैत से शाहनवाज खांन, एम० फीरोज के अलावा कई नगर पंचायतों के सभासदों सहित सैकडों कार्यकर्ताओं ने आवास पर पहुँच कर अपना समर्थन दिया और पूर्व विधायक से चुनाव लडने का आग्रह किया । हालाँकि अवनीश यादव ने यही कहा है कि सम

पानी की बर्बादी पर आँखें मूंद गया उसहैत नगर पंचायत प्रशासन

चित्र
एस०शाहिद अली । बदायूँ जिले की नगर पंचायत उसहैत जो अपनी स्थापन को लेकर खुद में एक इतिहास है । इसके बावजूद विकास की पटरी यहां से कोसों दूर रही है । यहाँ कि मूलभूत समस्याएँ सडकें, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा हर खास ओ आम की मुख्य समस्याएँ बनी हुई हैं । लेकिन इन गम्भीर समस्याओं से आज तक कोई जनप्रतिनिधि रूबरू होने की हिम्मत नहीं जुटा सका । इन दिनों "पानी की बर्बादी" नगर में चर्चा का विषय बनी हुई है । जहाँ एक ओर देश में 'जल संरक्षण' योजना चलाकर जनता को पानी अहमियत बताई जा रही है वहीं नगर में ऐसी योजना को सरेआम ठेंगा दिखाया जा रहा है । यहाँ नगर पंचायत प्ररशासन द्वारा जगह जगह पानी पहुंचाने को लेकर टंकियाँ लगई तो गई हैं लेकिन उन पर टोटीयाँ लगाना शायद प्रशासन भूल गया । जिस कारण हर रोज हजारों लीटर पानी बर्बाद होता है । नगर पंचायत प्रशासन पानी की बर्बादी पर आँखें मूंदे बैठा है यह एक चिंता का विषय है । (जनमत एक्सप्रेस न्यूज)

अखिलेश के पार्टी अध्यक्ष बनने पर मिलेगा प्रचंड बहुमत : हाफिज इरफान

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । आज लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में जैसे ही अखिलेश यादव को पार्टी का नेता बनाने का प्रस्ताव पास हुआ वैसे ही पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में खुशी की लहर दौड पडी । सहसवान में सपा के युवा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य हाफिज इरफान ने कहा कि अखिलेश यादव के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से 2017 के चुनाव में पार्टी को प्रचंड बहुमत प्राप्त होगा । उन्होंने ठाकुर अमर सिंह के निष्कासन को स्वागत योग्य निर्णय बताया और कहा कि उम्मीद है बदायूँ सांसद धर्मेन्द्र यादव को भी शीघ्र ही पार्टी में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है । इस मौके पर हाजी अली हुसैन, हाफिज अबरार, इस्हाक खाँ, चौधरी मुसर्रफ, मु० इल्यास अंसारी, ताहिर हुसैन, हारून अंसारी, शाकिर अंसारी, मुनाजिर हुसैन, अमीरूल हसन, आसिफ हुसैन आदि लोग मौजूद रहे ।