हीरालाल कश्यप बिगाड़ सकते हैं दातागंज विधानसभा के समीकरण

एस०शाहिद अली ! हाल ही में पूर्व मंत्री हीरालाल कश्यप अपने समधी पूर्व राज्यसभा सांसद नरेन्द्र कश्यप के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं ।
खास बात यह है कि किसी दौर में दोनों ही नेता बसपा में अहम पकड रखते थे । इसीलिए खुद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने दोनोंं को एक साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई है । सूत्रों के हवाले से खबर है कि पूर्व मंत्री हीरालाल कश्यप विधानसभा का चुनाव लडने जा रहे हैं । खबर तो यह भी है कि बीजेपी ने भी हरी झंडी दिखा दी है, लेकिन सवाल उठता है कि आखिर किस सीट से ताल ठोंकेगे पूर्व मंत्री ? देखा जाए तो बदायूँ और शेखूपुर सीट पर तो बीजेपी के पास जिताऊ प्रत्याशी मौजूद हैं । मात्र दातागंज सीट ही ऐसी सीट है जिस पर भाजपा अपने मजबूत प्रत्याशी की तलाश में है । जातिवाद आंकडे और जमीनी पकड को देखते हुए हीरालाल कश्यप दातागंज सीट पर बेहद मजबूत साबित हो रहे हैं और भाजपा उन्हीं पर अपनी किस्मत आजमा सकती है । आज शुक्रवार को देर शाम तक दिल्ली केन्द्रीय कार्यालय पर बीजेपी के पदाधिकारियों की बैठक चली । जिसमें यूपी में घोषित होने बाले प्रत्याशियों का चयन किया गया है । जल्द ही बीजेपी अपने प्रत्याशी घोषित करने जा रही है और जल्द ही दातागंज विधान सभा सीट पर बना सस्पेंस भी खत्म होगा ।

(जनमत एक्सप्रेस न्यूज बदायूँ )

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'