संदेश

अगस्त, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एचवी निघत परवीन के सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई, स्टाफ ने की कार्यकाल सराहना

चित्र
बदायूँ जनमत । जिला महिला चिकित्सालय मे तैनात एचवी निघत परवीन के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी । निघत परवीन प्रदेश प्रभारी जनमत एक्सप्रेस न्यूज़ साहिबे आलम खान की माँ हैं । ज़िला महिला चिकित्सालय में आयोजित विदाई समारोह में स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारीयों और कर्मचारियों ने निघत परवीन का फूल मालाओ से ज़ोरदार स्वागत किया और उनको उपहार भी दिए । इस दौरान सीएमएस महिला चिकित्सालय रेखा ने मोबाइल भेट कर निघत परवीन की हौसला अफ़ज़ाई की । इसके साथ निघत परवीन ने भी अपने जूनियर को अच्छे से और ईमानदारी काम करने की बात कही । निघत परवीन ने अपने 40 साल के कार्यकाल मे हरदोई, बदायूँ मे बहुत काम किया । वही सीएमएस डॉ रेखा ने भी इनके कार्यकाल की प्रशंसा की, निघत परवीन की पहली पोस्टिंग हरदोई में ही हुई और बदायूँ से सेवानिवृत्त होकर जा रही है । निघत परवीन का कार्यकाल बहुत शानदार रहा । इन्होने अपने कार्यकाल के दौरान स्टाफ में जो छवि बनाई उसको भुलाया नहीं जा सकता । बीएचडब्लू सर्वेश कुमारी ने कहा कि वह निघत परवीन के साथ पंद्रह वर्षों से काम करती आ रही हैं । निघत परवीन ने पूरी ईमानदारी से काम को

गंगा में दोस्तों के साथ नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत

चित्र
संवाददाता विकास आर्य बदायूँ जनमत । कछला के भागीरथी तट पर गंगा स्नान को अपने दोस्तो व भाईयों के साथ स्नान करते समय युवक की गंगा में डूबकर मौत हो गई। जब युवक डूब गया तब वहां पर  दोस्त और भाई  गोताखोरों को ढूंढने लगे  मौके पर गोताखोर ना होने के कारण आनन-फानन में दोस्त और भाई कछला चौकी पहुंचे जहां पुलिस ने फोन कर गोताखोरों को बुलाया और गंगा में डूबे युवक की छानबीन शुरू कर दी जिसके बाद गोताखोरों को युवक की लाश मिली जिसके बाद भाई और दोस्तों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को गंगा से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शुक्रवार को कछला गंगा घाट पर स्नान को दोस्तों व अपने भाई शुभम के साथ आये बंटी अग्रवाल (20) पुत्र श्रीकृष्ण कुमार अग्रवाल निवासी मथुरा सदर गंगा स्नान करते समय तेज धार में पहुंच गया। युवक की चीख पुकार सुन उसके भाई शुभम व दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया। लेकिन बंटी तेज धारा में डूब गया ।

आरिफपुर नवादा के व्यापारी सड़क पर पानी और गढ्ढों से परेशान होकर डीएम से मिले, ज्ञापन सौंपा

चित्र
संवाददाता विकास आर्य बदायूँ जनमत । शहर के आरिफपुर नवादा से बिसौली रोड पर पुलिया टूटने के कारण मेन रोड पर पानी भर जाने से बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं । आए दिन बड़े और छोटे वाहन फंस जाते हैं या गिर जाते हैं । जिससे कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं । इससे पिछले कई दिनों से आरिफपुर नवादा के व्यापारियों में रोष पनप रहा था । जिसको लेकर आज समस्त व्यापारी एकजुट होकर डीएम से मिले । उन्होंने डीएम दिनेश कुमार को अवगत कराया कि पुलिया टूटने के कारण गड्ढों में पानी भर गया है । रोड़ पर जलभराव होने के कारण दलदल जैसे हालात पैदा हो गए हैं । वहीं यहाँ स्थित प्राथमिक स्कूल और उच्च प्राथमिक स्कूल को जाने वाले बच्चे भी अक्सर उस पानी के बीच से होकर गुजरते हैं । जिससे बड़े वाहनों की कीचड़ और पानी बच्चों के ऊपर गिर जाता है और, कई बच्चे गड्ढों में भी गिर चुके हैं । जिससे वह चोटिल हो गए, इस समस्या को लेकर वहां के व्यापारियों में रोष पनप गया और उन्होंने पुलिया को शीघ्र ठीक कराने को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन सौंपने वालों में मोतशाम सिद्दीकी, राजा, नौशाद, शारिक, शमशाद, इमरान, प्रमोद, मोहम्मद अदनान, इमरान

वजीरगंज पुलिस का तांडव : महिलाओं ने लगाया अभद्रता व घर में तोड़फोड़ करने का आरोप

चित्र
सैदपुर जनमत । बीती रात थाना वजीरगंज पुलिस ने मनावता की सारी हदें पार कर दीं, एक विधवा ने रात होने की वजह से दरबाजा न खोला तो पुलिस दबंग बन गई और किवाड़ तोड़ कर घर में घुस गयी । आरोप है कि पुलिस ने घर मे रखीं बाशिग मशीन, चारपाई आदि सामान को पटक कर तोड़ दिया साथ ही मोबाइल भी छीन लिया । आरोप है कि पुलिस ने घर की महिलाओ के साथ अभद्रता करते हुए घर मे खड़ीं दो बाइकों को भी पुलिस ले गई । दरबाजे पर लगा बोर्ड भी पुलिस ने उखाड़ फेंका, पुलिस की इस कार्यशैली से सभी हैरान है । कस्बा सैदपुर के मोहल्ला गौस नगर (नई बस्ती) निवासी मरहूम कल्लन चौधरी की 70 वर्षिय पत्नी बिकीस बानो ने 2013 मे गलत सगत के कारण अपने बेटे नासिर को कोर्ट द्वारा बेदखल कर दिया था । दो साल पहले छोटे बेटे व बेटी की हत्या होने के बाद से अपनी बीमार बेटी जहाँआरा के साथ रहती है । पास मे ही उनके अन्य तीन बेटे अपने परिवार के साथ रहते हैं । बीते बुधवार की रात परिवार के लोग घर मे सो रहे थे । तभी आचानक पुलिस ने दरबाजा खोलने को कहा विधवा ने कारण पूछा, इसी पर वजीरगंज पुलिस ने दबंग रूप धारण कर लिया और दरबाजा तोड़कर अन्दर घुस गई । पुलिस ने महिलाओं

बदायूँ : मॉब लिंचिंग के खिलाफ प्रदर्शन, सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा

चित्र
बदायूँ जनमत । दिल्ली में मॉब लिंचिंग का मामला, रेलवे स्टेशन के बाहर युवक  की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी भीड़ हिंसा की बढ़ती घटनाओं के विरोध में मुस्लिम संगठनों ने सिटी मजिस्ट को ज्ञापन सौंपा है । ऐसे मामलों में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जामा मस्जिद शम्सी में शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद सदर दरवाज़े पर शांतिपूर्वक ढंग से विरोध जताया । संबोधित ज्ञापन में बताया कि देश में अल्पसंख्यकों व अनुसूचित जाति के लोगों पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं।  हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, उसके परिजनों को  मुआवजा दिलाने की मांग की गई है । आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कठोर कानून बनाने समेत आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाये सख्त कानून बनाने समेत सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग का ज्ञापन  सिटी मजिस्ट केके अवस्थी को सौंपा। कानून व्यवस्था को देखते हुए भारी पुलस बल समेत  सीओ सिटी, कोतवाल आदि उपस्तिथ रहे । सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए अल्पसंख्यक समुदाय के लोग : जनमत एक्सप्रेस ।

तिहाड़ जेल में कैदी ने फांसी लगा की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

चित्र
नई दिल्ली जनमत । तिहाड़ जेल में गुरुवार एक विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर खुदकशी कर ली। घटना जेल संख्या-3 के शौचालय की है। मृतक की पहचान चंद्रभान (35) के रूप में हुई । घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच आरंभ कर दी है। घटना की जानकारी तब मिली, जब शौचालय जाने के लिए किसी ने दरवाजा खटखटाया। दअरसल अंदर आवाज लगाने के बाद अंदर से कोई  प्रतिक्रिया नहीं मिली तो अंदर जाकर देखा गया। जेल प्रशासन के अनुसार चंद्रभान ने खुदकशी क्यों की, इस बारे में अभी जांच की जा रही है। इसके चलते खुदकुशी के कारणों का अभी पता नहीं चला है। बहरहाल हरिनगर थाना पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। पुलिस के मुताबिक चंद्रभान हत्या के मामले में जेल में बंद था। उसके खिलाफ वर्ष 2015 में विजय विहार थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था। चंद्रभान बुध विहार का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार जेल में मौत होने के कारण मामले की जानकारी मजिस्ट्रेट को दी गई। मामले में परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली की। शव का पोसटमार्टम शुक्रवार को किया जाएगा। हालांकि उसने खुदकु़शी जैसा कदम चंद्रभ

प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण : "फिट इंडिया मूवमेंट" कार्यक्रम में फिट रहने के उद्देश्यों को जाना

चित्र
संवाददाता - विकास आर्य बदायूँ जनमत । हर प्रसाद सिंह पटेल हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट में प्रधानमंत्री के द्वारा दिल्ली में "फिट इंडिया मूवमेन्ट" कार्यक्रम के शुभारम्भ का सीधा सजीव प्रसारण किया गया । जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया । आज के कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं ने खेलों की उपयोगिता के बारे में जानकर स्वस्थ व फिट रहने का संकल्प लिया । इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त करने के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जन सामान्य के लिए चलाए जा रहे स्वास्थ्य जन कल्याण प्रयास के लिए छात्रों को अवगत कराया गया कि कांचा, गुल्ली डंडा, इक्की दुक्का आदि खेलों से भी विकास होता है । अब पढ़ाई के साथ खेल कूद व योग से फिट रहा जा सकता । इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉक्टर समीर मिश्रा, डॉ डी एस यादव, अमित कुमार सिंह, गौरव मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे । प्रधानमंत्री के सीधे प्रसारण को देखते हुए छात्र छात्राएँ : जनमत एक्सप्रेस ।

हमारे नेताओं की कमियो के कारण चुनाव का परिणाम अप्रत्याशित रहा : धर्मेन्द्र यादव

चित्र
बदायूँ जनमत । समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव आज लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र गुन्नौर के एक दिवसीय दौरे पर रहे । इसके अन्तर्गत ग्राम कोहरा में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित किया । तत्पश्चात् ग्राम दहगवां में पूर्व विधायक उल्फत सिंह के पुत्र के आकस्मिक निधन पर उनके आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की।  ग्राम कोहरा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि कोहरा की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है । वहीं अधिकारियों को चेतावनी देते हुये कहा कि आज का यह प्रदर्शन सांकेतिक है यदि शीघ्र ही सपा कार्यकर्ताओं व आम जनता का उत्पीडन प्रशासन के अधिकारियों द्वारा बन्द नहीं किया गया तब भविष्य में समाजवादी पार्टी सडको पर उतकर संघर्ष करने के लिए तैयार रहेगी । यदि आम जनता अपने घरों मे चैन से नहीं रह सकती तब ऐसी स्थिति में अधिकारियों के घर के सामने विरोध प्रदर्शन कर उन्हें भी अपने घरों में चैन से नहीं रहने दिये जायेगा ।  पूरे प्रदेश में पूरव से लेकर पश्चिम तक एक षडयन्त्र के तहत समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाकर उनकी हत्यायें की जा रही है तथा फर्जी मुकदमों

सीएम और डीएम का प्रयास फेल : उसहैत में घुमंतू पशुओं का तांडव, किसान परेशान

चित्र
बदायूँ जनमत । सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बदायूं के डीएम दिनेश कुमार के गौवंश को आश्रय देने का प्रयास फेल होता नज़र आ रहा है । आज भी जिले के कई कस्बे और गाँव ऐसे हैं जहाँ गौशाला होने के बावजूद घुमंतू पशुओं का तांडव जारी है । वहीं जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से दामन बचाने में लगे हुए हैं । कस्बा उसहैत और आसपास के गाँव में गोवंशीय पशु फसलों को उजाड़ रहे हैं जिस कारण किसान परेशान है । हालांकि कई बार ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया लेकिन समस्या आज भी ज्यों की त्यों ही है । आज भी जिले की सबसे फिसड्डी नगर पंचायत उसहैत में दर्जनों गौवंश पशु सड़कों और खेतों में तांडव करते और फसलों को बर्बाद करते देखे जा सकते हैं । उधर पंचायत प्रशासन द्वारा अस्थाई गौशाला तो बनी लेकिन गायों की संख्या बढ़ने के बजाये कमती जा रही है । हर रोज उसहैत के भूड़ क्षेत्र में गोवंश पशु फसल उजाड़ते और सार्वजनिक कब्रिस्तान व बिजली घर के निकट तांडव करते देखे जा सकते हैं । उसहैत क्षेत्र के खेतों में तांडव करते हुए गौवंश : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव 2019 : अध्यक्ष पद के लिए ये 6 उम्मीदवार मैदान में उतरे

चित्र
नई दिल्ली जनमत । जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ चुनाव के लिए 6 सितंबर को मतदान होना है। बुधवार को नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई। अध्यक्ष पद के लिए कुल 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जबकि केंद्रीय पैनल के महासचिव, उपाध्यक्ष व उपसचिव पद के लिए कुल 8 उम्मीदवार मैदान में भाग्य अजमा रहे हैं। वहीं, नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद वाम गठबंधन का चेहरा भी बदला नजर आ रहा है । इसमें अध्यक्ष पद पर स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने अपना उम्मीदवार उतारा है, जबकि महासचिव पद ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) के खाते में आया है। जेएनयू में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के उभार व 9 फरवरी 2016 को हुई घटना के बाद से सभी वाम छात्रदल एक गठबंधन के बैनर तले चुनावी मैदानी में उतरे हैं। इसके तहत तब से संपन्न तीन चुनाव आइसा के नेतृत्व में लड़े गए । साथ ही एसएफआई, डीएसफ, और एआईएसएफ गठबंधन का हिस्सा रहे हैं, लेकिन इस बार आयोजित होने जा रहे चुनाव में गठबंधन का चेहरा बदल गया है। एसएफआई से आईसी घोष अध्यक्ष पद पर मैदान में हैं, जबकि आइसा के सतीस चंद्र यादव महासचिव, डीएसफ के साकेत मून उ

मारूती बैन और बाइक की भिड़ंत में होमगार्ड की मौत

चित्र
बदायूँ जनमत । उसहैत थाना क्षेत्र के ककराला रोड़ स्थित रूपापुर गाँव के निकट मारूती बैन और बाइक की भिड़ंत हो गई । जिसमें बाइक सवार होमगार्ड की मौत हो गई । जानकारी के अनुसार मृतक होमगार्ड रामनाथ सिंह यादव (50) पुत्र सियाराम थाना उसावां पर तैनात था । वह गौतरा से बैंक डयूटी कर बाइक से अपने गाँव केशौपुर लौट रहा था । तभी ककराला की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही ओमनी बैन (UP 25 BV 6794) ने रूपापुर के समीप उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी । वहीं बैन एक यात्री शेड मे जा घुसी और यात्री शेड टूट कर बैन के ऊपर आ गिरा । जिससे बैन के परखच्चे उड़ गए, ग्रामीणों ने एक अन्य कार को भी पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया । बैन की टक्कर से होमगार्ड गंभीर घायल हो गया, जिसे डायल 100 द्वारा उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया । हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल से उसे बरेली रैफर कर दिया। जहाँ रास्ते में उसने दम तोड़ दिया । उसहैत थानाध्यक्ष अमृत लाल स्वयं मृतक के पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय गये हैं । हादसे के बाद छतिग्रस्त पड़ी मारूती बैन : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

सरकार द्वारा प्रधानों के अधिकारों को धीरे धीरे ख़त्म करने की हो रही है साजिश : नज़र प्रधान

चित्र
बदायूँ जनमत । आज राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन की ज़िला कार्यकारिणी की मीटिंग ज़िला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में उझानी मैरिज हॉल में संपन्न हुई । जिसमे वर्तमान सरकार द्वारा प्रधानों के अधिकारों को धीरे धीरे ख़त्म करने की साजिश पर अफ़सोस जताया गया और, आगे की रणनीति पर विचार किया गया । ज़िला उपाध्यक्ष नज़र प्रधान ने मीटिंग को सम्बोधित करते हुए कहा की हम पूर्णतया सहमत है कि प्रधानों की जाँच हो और जरूर हो क्योंकि जिन्होंने सच्चाई और ईमानदारी से काम किया है या कार्य कर रहे हैं उन्हें जाँच से डरने की आवश्कता नहीं है । साँच को कभी आंच नहीं है । जाँच हो तो सभी जनप्रतिनिधियो की हो न कि केवल प्रधानों की लेकिन जाँच के नाम पर प्रधानों का ही उत्पीड़न किया जाता है । प्रधान 3500 के मानदेय में सारे काम करेगा वो भी पैसा जो ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के लिए आता है ग्राम निधि में से 3500 का लॉलीपॉप दे दिया जाता है। और अन्य जनप्रतिनिधि लाखो के मानदेय लेते है । सभी सम्मानित प्रधान साथियों एक ही बात कहना चाहता हूँ कि राजनीतिक मोह माया ग्रुप बाजी छोड़कर प्रधानों के खिलाफ हो रही साजिश प

ताइक्वांडो चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट प्रज्ञा मिश्रा को किया सम्मानित

चित्र
संवाददाता विकास आर्य बदायूँ जनमत । शहर के केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज में विद्यालय की भूतपूर्व छात्रा प्रज्ञा मिश्रा को सम्मानित किया गया । प्रज्ञा मिश्रा ने मार्शल स्पोर्ट्स सोसाइटी द्वारा एमके क्लासिक ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप न्यू दिल्ली इंडिया में भारोत्तोलन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया । जिसमें उन्होंने तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली मे 73 किलोग्राम प्लस भार उठाकर गोल्ड मेडल हासिल कर बदायूं जिले का मान बढ़ाया था । सम्मान समारोह के दौरान विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया और शिक्षिकाओं ने ऐसे ही छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए टिप्स दिए और कहा हमेशा मेहनत से की गई कोशिश कभी असफल नहीं होती । लगातार अपने लक्ष्य पर निगाह बनाए रखना चाहिए, तभी सफलता मिलती है । प्रज्ञा मिश्रा भी उन्हीं में से एक है, हमें फक्र है कि हमारे विद्यालय की छात्रा है । इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ अमलेश गुप्ता ने उनको बुके देकर एवम मेडल पहनाकर सम्मानित  किया । साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ ने भी उन्हें बधाई दी । प्रज्ञा मिश्रा को सम्

बिनाबर कटौली के बीच पटरी पर मिला युवक का शव, जीआरपी ने कराया पोस्टमार्टम

चित्र
संवाददाता विकास आर्य बदायूँ जनमत । बिनावर थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरोरी के रहने वाले वाजिद (25) पुत्र इसरार का बेटा कल शाम को घर से निकला था । देश रात तक घर ना पहुंचने पर घर वालों ने काफी खोजबीन की और उसके दोस्त व रिश्तेदारी में भी काफी जानकारी की लेकिन उसकी कोई सूचना नहीं मिल पाई । उसके बाद जब सुबह बिनाबर खटोली रेलवे ट्रैक पर कुछ लोग घूम रहे थे तब उन्हें एक अज्ञात युवक का शव दिखाई दिया । जिसके बाद आग की तरह यह सूचना कई गांवों तक फैल गई । मृतक वाजिद के परिजन भी किसी अनहोनी के चलते देखने आ गए । जब उनको पता चला कि वह उनका वाजिद है तो परिजनों के पैर के नीचे से जमीन खिसक गई । मौके पर ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया । इस घटना की जानकारी जीआरपी को मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गई और प्रथम दृष्टया देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था  जैसे युवक ने आत्महत्या की हो । शव का पंचनामा भर के जीआरपी ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

किशोर स्वास्थ्य मंच की ओर से राजाराम स्कूल की छात्राओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

चित्र
बदायूँ जनमत । शहर के राजाराम महिला इंटर कॉलेज में ज़िला चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज के द्वारा किशोर स्वास्थय मन्च के अन्तर्गत किशोरियों के क़द, भार, हीमोग्लोबिन आदि का परीक्षण किया गया । मेडिकल कालेज टीम में नोडल अधिकारी डॉ सोहैल खान, LT हेमंत, मोहित कुमार, कमलेश, रूबी, अंजलि, आशा-सरिता राठौर, शगुफ्ता, रेहाना, शहाना सम्मिलित रहे । किशोर स्वास्थ्य मंच के अवसर पर जिला चिकित्सालय द्वारा राजाराम महिला इंटर कॉलेज में बाल विवाह, नशा मुक्ति, स्वच्छता, पौष्टिक आहार आदि विषयों पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 12 में त्रिशला वैश्य प्रथम, अलीना खानम द्वितीय, तथा ईशा मौर्य तृतीय आयीं। कक्षा 11 में स्नेहा पांडेय ने प्रथम, लाएवा ने द्वितीय तथा ज्योति राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10 में श्वेता चंद्रा ने प्रथम, वर्षा कश्यप ने द्वितीय तथा लुबना सिद्दिकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संवाददाता विकास आर्य

किशोरी को घर से खींचकर ले गए दबंग अलापुर पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, एसएसपी से न्याय की गुहार

चित्र
बदायूँ जनमत । एसएसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज ना होने पर एसएसपी को अपना दुखड़ा सुनाया और कहा कि दबंगों ने मेरे सिर पर तमंचा रख कर मेरी बेटी को अगवा कर लिया है । जिसकी सूचना  डायल 100 को भी दी थी ।  वहीं पीड़िता का कहना है दबंगों ने रिपोर्ट दर्ज नहीं होने दी और पीड़ित पक्ष को डराया धमकाया जा रहा है । जिसके बाद मजबूरन ककराला वार्ड नंबर एक के निवासी साकिर अली पुत्र आशिक अली ने अलापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी थी । लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई । दबंग को आर्थिक समझौते के बाद थाने से छोड़ दिया गया । जिस किशोरी को घर से खींच कर दबंग ले गए थे । उसका मेडिकल परीक्षण भी नहीं कराया गया । जिसके बाद पीड़ित शाकिर एसएसपी कार्यालय में रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर अपने परिवार के साथ पहुंचे । संवाददाता विकास आर्य एसएसपी कार्यालय पर बैठा हुआ पीड़ित परिवार : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

कुंडे से लटक कर विवाहिता ने की आत्महत्या हंगामे के बाद हुआ पोस्टमार्टम, हत्या का आरोप

चित्र
बदायूँ जनमत । घर के कुंडे में फांसी लगाकर आरती (२२) ने की आत्महत्या, मृतका की शादी गांव रसूलपुर थाना उसावा के वीर प्रताप पुत्र पान सिंह से डेढ़ वर्ष पहले बड़े धूमधाम के साथ हुई थी । लेकिन उसके कोई बच्चा ना होने के कारण अक्सर घर में कलेश रहता था जिसके कारण आरती नर्वस रहती थी । कल शाम को परिवार के लोग कहीं गए हुए थे और आरती घर पर अकेली थी जिसके बाद, आरती ने घर के कुंडे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । ससुराल पक्ष को जब यह जानकारी मिली तो उन्होंने आरती के मायके बालों को बुला लिया । इसके बाद मायके वालों ने आकर हंगामा कर दिया । आरती के मायके वालों का कहना है की आरती के बच्चा ना होने के कारण ससुराल वालों ने जानबूझकर फांसी के फंदे पर लटकाया है । जिसके बाद मायके वालों ने पुलिस को सूचना दे दी और आरती का पोस्टमार्टम की मांग करने लगे । पुलिस ने पंचनामा भर आरती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । आरती के माता पिता का कहना है कि हमारी बेटी इतनी बुजदिल नहीं थी कि वह फांसी लगा ले, हमारी बेटी को जानबूझकर मारा गया है । संवाददाता विकास आर्य... पोस्टमार्टम हाउस पर मृतका के परिजन : जनमत

बदायूँ : राजकीय मेडिकल कॉलेज की छात्र छात्राओं ने योग में किया प्रतिभाग

चित्र
बदायूँ जनमत । राजकीय मेडिकल कालेज के छात्र-छात्राओं को 21 से 27 अगस्त तक आयोजित सात दिवसीय योग शिविर का समापन हुआ। वेदामऊ विद्यापीठ में नियमित योग कक्षा के संचालन गिरधारी सिंह राठौर ने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं ने रूचिपूर्वक ढंग से योग सीखे। उन्होंने कि सकारात्मक ऊर्जा और मानसिक शक्ति योग से प्राप्त होती है। कई रोगों की एक दवा है योग। जो लोग नियमित व्यायाम करते है उन्हें कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं से छुटकारा मिलता है। पतंजलि योगपीठ हरीद्वार के योग निरीक्षक हरेंद्र आर्य ने योगासन, ताडासन, गोमुखासन, मंडुकासन, शश्कासन, वक्रासन, भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, उद्गीत प्राणायाम कराएं। डा. जुगल किशोर ने कहा कि प्राण का अर्थ ऊर्जा तथा आयाम का अर्थ नियंत्रित किया जा सकता है। आसनों का अभ्यास शारीरिक, मानसिक एवं अध्यात्मिक रूप से स्वास्थ्य, लाभ एवं उपचार के लिए किये जाते है। आवेश पाल सिंह ने कहा कि योग प्राणायाम ही स्वस्थ एवं सफल जीवन का आधार है, उन्होंने कहा कि आरोग्य ही असली धन है। विशेष प्रशिक्षक सुरेश कुमार मिश्र द्वारा छात्रों के समूह में जाकर व्यकिगत आसन, प्राणायाम व

अनियंत्रित ट्रक ने 16 लोगों को कुचला कई जख्मी, मुख्यमंत्री ने की 5 लाख मुआवजा की घोषणा

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । शाहजहांपुर जिले के रोजा क्षेत्र के जमुका दोराहे पर मंगलवार सुबह करीब 10:00 बजे एक भीषण हादसा हो गया। एक ट्रक छोटा हाथी और टैंपो को रौंदते हुए पलट गया। इस हादसे में 16 लोगों के मरने की सूचना आ रही है। तमाम लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में अधिकांश सब्जी विक्रेता बताए जा रहे हैं जो मैगलगंज की ओर छोटा हाथी पर सवार होकर जा रहे थे। हादसे की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस पहुंच गई है। ग्रामीणों की मदद से मरने वाले लोगों को ट्रक और टेंपो के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। घायलों को निकालकर उन्हें अस्पताल पहुंचाने का कार्य जारी है । इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने डीएम को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए। इधर, शाहजहांपुर के डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने हादसे में मरे 16 लोगों के आश्रितों को पांच 5 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की घोषणा कर दी है । घटनास्थल पर मृत अवस्था में पड़े लोग : जनमत एक्सप्रेस। 

आयात निर्यात बंद करने की मांग : चीन की गतिविधियों द्वारा पाकिस्तान का साथ दिया जा रहा है - ध्रुव देव

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनाँक 27/08/2019 को युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के कार्यालय में देश के गम्भीर मुद्दे पर सौंपा गया । ज्ञापन देते हुये संगठन के संस्थापक ध्रुव देव गुप्ता ने बताया कि यह बहुत महत्वपूर्ण विषय है कि हमारे देश भारत के घोर विरोधी दुश्मन देश चीन की गतिविधियों के द्वारा लगातार पाकिस्तान का साथ दिया जाता रहा है । वर्तमान में कश्मीर को लेकर भी चीन पूर्ण रूप से पाकिस्तान का साथ दे रहा है, यह एक बहुत गम्भीर विषय है । इस पर रक्षामंत्रालय को एक्सशन लेने की आवश्यकता है । भारत की जनता चीन के रवैये से बहुत ना खुश है और यह चाहती है भारत से चीन का आयात निर्यात बन्द कर देना चाहिये । जिससे भारत के निर्णय से चीन की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ेगा और चीन की आर्थिक कमर टूट जायेगी । संगठन के जिलाउपाध्यक्ष आशीष शर्मा एव शंकर शाक्य ने कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक को बदायूँ युवा मंच संगठन के द्वारा चाइना के प्रोडरक्टररो पूर्ण रूप बहिष्कार करना होगा । साथ ही बचन देते है कि चीन और चीन के प्रोडरक्टो का बहिष्कार जनपदवासी एक न

हंगामा : खेत पर फसल की रखवाली कर रहे किसानों को पुलिस ने जुआरी समझकर पकड़ा, ग्रामीणों ने किया रोड़ जाम

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना उसहैत के कटरा सआदतगंज में एक बार फिर से चौकी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हुए हैं । सोमवार रात अपने खेत में मक्का की फसल की रखवाली कर रहे किसानों को पुलिस ने जुआं खेलने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और चौकी ले आए । आरोप है कि चौकी लाकर उनके साथ मारपीट की । जानकारी के अनुसार गांव के राजवीर, ओमवीर और नन्हें अपने खेत में मक्का की फसल की रखवाली करने के लिए मचान पर एक साथ बैठे हुए थे ।                वीडियो देखें.... किसी ने पुलिस को सूचना दी कि खेतों में जुआं हो रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर चौकी ले आई । यहां पर पूछताछ करने के साथ ही मारपीट करना शुरू कर दिया । इस संबंध में सुबह जब ग्रामीणों को जानकारी हुई तो उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी । सूचना पर पहुंचे एसओ अमृत लाल ने ग्रामीणों को किसी तरह से समझाया और कांस्टेबिल अजय व वीरेंद्र को चौकी से हटा दिया । इससे पहले बहुचर्चित कटरा सआदतगंज कांड में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हुए थे ।

गुस्साये दामाद ने चबाई सास की नाक, चाकू से काट दिया कान

चित्र
बरेली जनमत । कैंट थाना क्षेत्र में पीलीभीत से बेटी की ससुराल पहुंचे माता-पिता के साथ दामाद और उसके परिवार के लोगों ने मारपीट कर दी। दामाद ने मुंह से अपनी सास की नाक चबा ली और चाकू से कान का एक हिस्सा काट दिया। घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से प्लास्टिक सर्जरी के लिए उन्हें नोएडा रेफर किया गया। ससुर ने दामाद समेत छह लोगों के खिलाफ कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीलीभीत शहर निवासी एक मुस्लिम दंपती ने अपनी बेटी की शादी कैंट थाने के गांव में की है। 31 अगस्त को उसकी शादी की पहली सालगिरह है। डेढ़ महीने पहले उसने बच्चे को जन्म दिया। शनिवार को दंपती अपनी बेटी से मिलने उसकी ससुराल आए थे। उन्होंने कुछ दिन बेटी और नवासे को साथ ले जाने को कहा तो दामाद और उसके घरवालों ने झगड़ा शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर में मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि दामाद ने मुंह से सास की नाक का अगला हिस्सा काट लिया जो बाद में भी नहीं मिला। उनके दायें कान पर चाकू से वार किया। ससुर को भी जमकर पीटा और उन पर लाइसेंसी बंदूक तान दी। उन्होंने पड़ोसियों की मदद से पुलिस को सूचना दी तो उन्हें घर से निकाला

खेलकूद प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय अरसिस की टीम रही विजेता

चित्र
बदायूँ जनमत । युसुफनगर न्याय पंचायत स्तर पर खेल कूद प्रतियोगिता सम्पन्न करायी गयी जिसमे कब्बड्डी में बालक वर्ग व बालिका वर्ग उच्च प्राथमिक विद्यालय असिर्स टीम विजेता रही । 50 मी0 दौड़ में बालिका वर्ग छाया यूपीएस असिर्स प्रथम ज्योति यूपीएस असिर्स सेकण्ड निशा यूपीएस युसुफनगर थर्ड 100 मी0 दौड़ बालिका वर्ग... छाया यूपीएस असिर्स फर्स्ट सीमा यूपीएस युसुफनगर सेकण्ड ज्योति यूपीएस असिर्स थर्ड 100 मी0 दौड़ बालक वर्ग... मनोज यूपीएस असिर्स फर्स्ट अनमोल यूपीएस असिर्स सेकण्ड रवि यूपीएस युसुफनगर थर्ड 200 मी0 दौड़ बालक वर्ग... अनमोल यूपीएस असिर्स फर्स्ट जुनैतउद्दीन यूपीएस युसुफनगर सेकण्ड वसीम यूपीएस युसुफनर थर्ड सुलेख प्रतियोगिता... दिव्या यूपीएस युसुफनगर फर्स्ट अर्पित यूपीएस असिर्स सेकण्ड टिंकू यूपीएस असिर्स थर्ड खेल निर्णायक मंडल में विपिन पटेल, उदयवीर सिंह, उर्मिलेश पाल, अनवर, राजीव राठौर, आदि लोग उपस्थित रहे । संवाददाता विकास आर्य

अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी कराने की मांग को लेकर 17 पिछड़ी जाति के लोगों ने बिसौली में किया प्रदर्शन

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनांक 26 अगस्त 2019 को कुम्हार प्रजापति कश्यप सहित 17 अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र बनाए जाने हेतु बिसौली के नगरपालिका पार्क पर सैकड़ों की संख्या में प्रजापति और कश्यप समाज के लोग इकट्ठा हुए । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रवक्ता राष्ट्रीय आरक्षण आंदोलन एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बरेली ने कहा बीजेपी सरकार ने 24 जून 2019 को कैबिनेट के मंत्रिमंडल में 29 मार्च 2017 के माननीय उच्च न्यायालय के आदेश से 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने का शासनादेश जारी कर दिया था, लेकिन यह सरकार 2 महीने बीत जाने के बाद भी हमारे अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र नहीं बना रही है । उन्होंने कहा कि हम आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं लेकिन अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र जब तक नहीं बन जाते तब तक हम तहसील से लेकर संसद तक की लड़ाई लड़ेंगे । कार्यक्रम का संचालन राकेश प्रजापति प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय आरक्षण आंदोलन ने किया । उन्होंने बताया की यह 17 जातियां आर्थिक सामाजिक शैक्षिक और राजनीतिक रूप से बहुत ही पिछड़ी हैं और पिछले 15 वर्षों से कई सरकारो

चोरी की घटनाओं का अनावरण, नकदी व बुलेरो कार सहित 6 अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । एसएसपी के निर्देशन में चलाये जा रहे अपराधी गिरफ्तारी अभियान के दौरान थाना बिल्सी पुलिस टीम द्वारा चोरी की दो घटनाओं का खुलासा किया है  । एक वादी बीरबल पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम बैन थाना बिल्सी ने थाने मेें तहरीर दी कि दिनांक 25/08/19 को समय करीब 14.45 बजे बुलेरा गाडी न0 UA 07 N 2187 में सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बदायूँ से अम्बियापुर रोड बिल्सी पर वादी की पुत्री कुमारी रीना के पर्स से 1500 रूपये व सोने की जंजीर, एक सोने का ओम व बच्चे की कुन्दनी चांदी की चोरी कर ले जाने के संबंध में दी गयी तहरीर के आधार पर थाना बिल्सी पर मु0अ0स0 258/19 धारा 379 भादवि0 बनाम बुलेरा गाडी न0 UA 07 N 2187 में सवार अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध पंजीकृत किया गया । तथा दूसरा वादी दिनेश पुत्र प्रेमशंकर निवासी ग्राम खुर्द थाना सिरौली जिला बरेली द्वारा दिनांक 25/8/19 को समय करीब 15.00 बजे बुलेरो गाडी न0 UA 07 N 2187 में सवार लोगो द्वारा अम्बियापुर से गुधनी जाने वाले रोड़ से वादी के बैंग मे रखे 5000 रूपये नकद व वादी की पत्नी ममता के दो जोडी चांदी की हाथ खडुआ, एक चांदी की जंजीर व एक जोडे पाजेब चांदी व

जिला बार अध्यक्ष यतेंन्द्र का प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष के आवास पर हुआ स्वागत

चित्र
बदायूँ जनमत । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रक्षपाल सिंह यादव के निवास स्थान पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष यतेंद्र सिंह यादव एवं जिला बार एसोसिएशन के महासचिव ब्रह्मानंद गौतम के नव निर्वाचित होने के उपलक्ष में माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह यादव ने उन्हें फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया । इस अवसर पर सर्वेश सिंह पटेल, राजेंद्र सिंह, दुलार सिंह, धीरेंद्र यादव, प्रमुख प्रेमचंद यादव, ठाकुर अशोक सिंह, मनोज यादव, नरेश सिंह, छोटेलाल, चंद्रपाल सिंह, चरण सिंह यादव, शिवनारायण, मानसिंह गौतम, चंद्रपाल सिंह, राकेश सोलंकी आदि लोग उपस्थित रहे । संवाददाता विकास आर्य जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष का फूलमाला पहनाकर स्वागत करते हुए : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

किसानों को यूरिया दिलाने इफको केंद्र पहुंचे डीएम, बोले यूरिया की कोई कमी नहीं

चित्र
बदायूँ जनमत । जिले में चल रही यूरिया के संकट को लेकर किसानों में हाहाकार मचा है । इस समस्या को डीएम ने गंभीरता से लिया है और जिले में सभी दुकानों पर यूरिया वितरण कराया जा रहा है । यूरिया वितरण की दुकानों पर कर्मचारियों को लगाकर तय मूल्य में यूरिया वितरण कराई जा रही है । रविवार को जिले में प्रशासन के द्वारा 24000 बोरी यूरिया इफको एवं प्राइवेट दुकानों उपलब्ध कराई गई है । वही रविवार को अवकाश का दिन होने के बाद भी डीएम ने आवास पर जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार सिंह व सिटी मजिस्ट्रेट केके अवस्थी को बुलाकर पहले वार्ता की और फिर शहर के मंडी समिति स्थित एक को केंद्र पर पहुंच गए । यहां डीएम ने किसानों को यूरिया के लिए टोकन वितरण कराएं और सभी किसानों को आश्वासन दिया कहा कि यूरिया की कोई कमी नहीं है शांति से लाइन में लगे रहे और सभी को यूरिया दी जाएगी । डीएम ने किसानों से काफी देर वार्ता की और आश्वासन के साथ शांत कराते हुए इसको केंद्र से यूरिया का वितरण शुरू कराया है । डीएम ने कहा कि अव्यवस्था ना फैलाएं यूरिया भरपूर है आज भी मिलेगी और कल भी मिलेगी रोजाना आए और यूरिया ले जाएं । यह भी संदेश दि

मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर उसावां में ट्रक ने पांच गायों को रौंदा

चित्र
बदायूँ जनमत । एमएफ हाईवे पर स्थित उसावां इलाके के गांव मरौरी के समीप सड़क पर आया गायों का झुंड हादसे का शिकार हो गया । अज्ञात ट्रक की टक्कर में पांच गायों की मौत हो गई । सुबह सड़क पर शव पड़े देख ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी के जरिए गड्ढे में दबवाया । एमएफ हाईवे पर मरौरी गांव के समीप बीती रात किसी समय छुट्टा गायों का झुंड सड़क पर आ गया। इस मार्ग पर रात भर भारी वाहनों का आवागमन होता रहता है। इसी दौरान गायों का झुंड यहां से गुजर रहे ट्रक की चपेट में आ गया। एक के बाद एक पांच गायों की मौत हो गई। उसावां, म्याऊं व शाहजहांपुर के कलान इलाके में हजारों की संख्या में छुटटा गाय सड़क  पर हैं। अस्थाई गोशाला होने के बाद भी इन गायों को नहीं पकड़ा जा सका है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि शाजहांपुर से गायों का झुंड़ चारे की तलाश में उनके यहां आ जाता है ।

उर्दू लेखिका के जन्मदिन पर गोष्ठी : इस्मत चुगताई ने बदायूँ का नाम पूरे विश्व मे रोशन किया -अमन मयंक

चित्र
बदायूँ जनमत । बदायूँ गौरव क्लब के तत्वाधान में उर्दू की महान लेखिका पदम श्री इस्मत चुगताई की जन्मतिथि पर एक साहित्यिक संगोष्ठी का थीम स्टार क्रू अकादमी में  आयोजन किया गया । संगोष्ठी में बदायूँ गौरव क्लब के सचिव अमन मयंक शर्मा ने कहा कि इस्मत चुगताई उर्दू साहित्य की सर्वप्रमुख लेखिका हैं उन्होंने 13 हिंदी, उर्दू  फिल्मों की पटकथा भी लिखी थी । उन्होंने बदायूँ की सरजमीं का नाम पूरे उर्दू साहित्य जगत में रोशन किया ।संगोष्ठी में से बदायूँ गौरव क्लब के संरक्षक वरिष्ठ शायर असरार अहमद बदायूँनी एवं नवीन सक्सेना ने कहा कि इस्मत चुगताई को 1973 में फ़िल्म गरम हवा की कहानी के लिए राष्ट्रीय पुरुस्कार मिला था । इस्मत आपा ने उर्दू साहित्य में नजीर पेश की है । बदायूँ गौरव क्लब के सहसचिव हिलाल बदायूँनी ने कहा कि निःसंदेह इस्मत चुगताई जनपद की शान है । संगोष्ठी में सचिन सूर्यवंशी, हरीश सक्सेना, ऋतुराज खुसारिया, मुज्तबा हसन निसार, आज़ाद सक्सेना एवं अंसार हुसैन ने भी अपने विचार रखे । अंत मे बदायूँ गौरव क्लब के सचिव अमन मयंक शर्मा ने कहा कि इस्मत चुगताई की स्म्रतियों को संजोते हुए क्लब द्वारा भाषण एवं सामान

छः सड़का - घण्टाघर के बीच आर कृष्णा मोबाईल दुकान से लाखों की चोरी

चित्र
संवाददाता विकास आर्य बदायूँ जनमत । छःसड़का से घण्टाघर के बीच सब्जी मंडी गेट के सामने स्थित आर कृष्णा मोबाईल स्टोर से लाखों के मोबाईल एवं कुछ नकदी चोर उड़ा कर ले गए । मौक़े पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच कार्यवाही शुरू कर दी है । दुकान स्वामी मयंक और अभिषेक रविवार को सुबह 8 बजे जब दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो देखा कि दुकान के शटर से दुकान के ताले गायब हैं । दुकान के अंदर जाकर देखा तो पता चला कि दुकान में चोरी हो गयी है । जिसको देखकर दुकान स्वामी देखकर हक्का-बक्का रह गए । दुकान स्वामी द्वारा बताया गया है कि लगभग 18 एंड्रॉइड मोबाइल चोरी हुए है एवं साथ ही 15 सौ से दो हजार की नकदी भी चोर उड़ा ले गए । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है । मोबाइल की दुकान से गायब हुए मोबाइल : जनमत एक्सप्रेस ।

पूर्व मुख्यमंत्री वीपी मण्डल की 101वीं जयंती पर सपाईयों ने दी श्रदांजलि, जेटली के निधन पर शोक

चित्र
बदायूँ जनमत । समाज के बहुसंख्यक निर्बल, कमजोर, उपेक्षित, पिछड़े व शोषित लोगों के हितैषी व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री वी0पी0 मण्डल की 101वीं जयंती के मौके पर शहर के गांधी नगर स्थित सपा के जिला कार्यालय पर आशीष यादव की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी के मुख्यथिति के रूप में सहसवान से विधायक ओमकार सिंह यादव मौजूद रहे । संचालन सुरेश पाल सिंह चौहान ने किया । गोष्ठी के राष्ट्रीय नेता व वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण जेटली के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई । गोष्ठी को मुख्य अथिति के रूप में संबोधित करते हुए सहसवान से विधायक ओमकार सिंह यादव ने कहा कि 25 अगस्त 1918 को एक जमींदार परिवार में जन्म होने के बावजूद वी0पी0 मण्डल ने सदैव समाज के निर्बल, कमजोर, पिछड़े व उपेक्षित लोगों के हितों के लिये संघर्ष किया, वह पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रहे । जो आज मंडल कमीशन के नाम से जाना है । 13 अगस्त 1990 को आयोग की सिफारिशों के आधार पर पिछड़े वर्गों को सरकारी नॉकरियों में 27 प्रतिशत आरक्षण की अधिसूचना लागू की गई । अध्यक्षता करते हुए आशीष

युवा मंच का आयोजन : जन्माष्टमी के मौके पर कान्हाओं ने फोड़ी मटकी, दर्जनों कान्हा सम्मानित

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनाँक 24/08/2019 को युवा मंच संगठन के द्वारा जन्माष्टमी में कन्हैया के जन्म के अवसर पर रात्री 12 बजे माखन मिश्री की मटकी फोड़ कार्यक्रम संगठन के बदायूं नगरध्यक्ष के नेतृत्व में महौल्ला रज़ी चौक ब्रह्मपुर में भगवान की पूजा अर्चना के बाद हर्षोउल्लास से संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विष्णुदेव चाणक्य एवं शिवस्वरूप गुप्ता ने मटकी फोड़ने वाली टीम के कान्हाओं को सम्मान पटिका बाँधकर कार्यक्रम की शुरुआत की । मटकी फोड़ कन्हैयों में अरविंद दिवाकर, वीरेंद्र प्रजापति, गौरव चौधरी, ऋषभ चौधरी, नितिन बाबू, सन्तराम प्रजापति, अर्जुन दिवाकर, संदीप गुप्ता, रितिक साहू, ललित दिवाकर, अतुल ठाकुर को पुष्पमाला पहनाकर एवं प्रतिकचिन्ह देकर सम्मानित किया । कार्य्रकम के मुख्यअतिथि विष्णुदेव चाणक्य ने कहा धर्म और धार्मिक के सौहार्दपूर्ण माहौल को सुसज्जित करने के युवा मंच संगठन ऐसे कार्यक्रम कर युवाओं में ईश्वर के प्रति आस्था को जाग्रत कर एक प्रेरणादायक कार्य कर रहा है । नँन्हे कन्हैया को मटकियां फोड़ते देख ह्रदय मनमुग्ध हो जाता है । कार्यक्रम का संचालन ध्रुव देव गुप्ता एवं आशीष शर्मा ने किया

छह गायों की मौत पर प्रधान और सचिव को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, पुलिस ने छुड़ाया

चित्र
बदायूँ जनमत । उसावां ब्लॉक क्षेत्र ग्राम रिजोला में शनिवार को छह गोवंश की अचानक मौत हो गई, इतना ही नहीं मौत के बाद उन्हें दफनाया नहीं गया । इस बात को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर प्रधानपति यादवेंद्र शाक्य व सचिव दिनेश सिंह का घेराव कर दिया । ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए प्रधानपति ने आनन-फानन में थाना उसहैत पुलिस को सूचना दी । मौके पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों से गिरे प्रधानपति और सचिव को छुड़ाया । ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में सौकड़ों की संख्या में आवारा गोवंश घूम रहे हैं । जो फसल के साथ जनहानि  भी पहुंचा रहे हैं । ग्राम पंचायत में गोशाला तो बनी है पर वहां एक भी गाय पकड़कर नहीं रखी गई । ऐसे में मरी हुई गायों को नहीं दफनाया गया, जिससे दुर्गंध फैल रही है । उसावां के रिजौला गाँव में मृत पड़ी गायें : जनमत एक्सप्रेस ।

यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि पांच सितंबर तक बढ़ाई

चित्र
प्रयागराज जनमत । यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाकर पांच सितंबर कर दी है। बोर्ड की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि 100 रुपये विलंब शुल्क केसाथ परीक्षार्थियों के विवरण पांच सितंबर तक वेबसाइट पर अपलोड किए जा सकते हैं । बोर्ड सचिव की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि संस्था के प्रधानाचार्य दसवीं और बारहवीं में परीक्षा शुल्क के साथ पांच सितंबर तक विद्यार्थियों का प्रवेश ले सकते हैं। बोर्ड की ओर से विभिन्न जिलों में बाढ़ के चलते आवेदन में कमी के चलते तिथि आगे बढ़ाई है । यूपी बोर्ड की ओर से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी 2020 से प्रस्तावित है। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि पहले कोषागार में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त और वेबसाइट पर विवरण अपलोड करने की आखिरी तारीख 20 अगस्त रात 12 बजे तक थी। अब इस तिथि को बढ़ाकर पांच सितंबर कर दिया गया है। यूपी बोर्ड ने वेबसाइट पर विवरण अपलोड करने के बाद चेकलिस्ट के जरिए स्कूल के प्रधानाचार्य छात्र-छात्राओं के नाम, माता-पिता के नाम, जन्म तिथि, विषय,

नवजात बालिका के लिए फरिश्ता बन कर पहुची बदायूँ पुलिस

चित्र
बदायूँ जनमत । डायल 100  के कार्यालय में तैनात कांस्टेबल ऋषि पाल को सूचना मिली कि पुलिस लाइन के पास नाले में एक अज्ञात नवजात शिशु (बालिका) पड़ी है । सूचना मिलने पर उक्त आरक्षी ऋषि पाल  द्वारा तत्काल बिना देरी किये मौके पर पहुँच कर बच्ची को नाले से निकाल कर गोद मे उठाकर लिया । वहीं महिला अस्पताल में बच्ची को इलाज हेतु भर्ती किया गया । नवजात शिशु अब खतरे से बाहर है, पुलिस की तत्परता से बची बच्ची की जान । लोगों ने की सराहना । कांस्टेबल ऋषि पाल की गोद में नवजात बालिका : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 

सड़क पार कर रही बालिका की घोड़ी-बुग्गी से कुचलकर मौत

चित्र
बदायूँ जनमत । बिल्सी थाना क्षेत्र के ग्राम अंबियापुर के पास वजीरगंज मार्ग पर सड़क पार कर रही एक बालिका को तेज रफ्तार घोड़ा बुग्गी ने कुचल दिया, जिससे बालिका की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने घोड़ा बुग्गी कब्जे में लेकर बालिका के शव का पोस्टमार्टम करा दिया है । अलीगढ़ जिले में दादौं थाना क्षेत्र के ग्राम तेलिया नगला निवासी शेर सिंह की बिल्सी क्षेत्र के ग्राम अंबियापुर में ससुराल है। रक्षाबंधन के अवसर पर उनकी पत्नी अपनी आठ वर्षीय बेटी शीतल के साथ मायके आई थी। शनिवार सुबह शीतल अपने नाना हरीशंकर के साथ खेत से घर लौट रही थी। उसी समय अंबियापुर के प्राथमिक स्कूल के सामने सड़क पार करने के दौरान वजीरगंज की ओर से आ रही घोड़ा बुग्गी ने शीतल को कुचल दिया, जिससे बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। यह देखते ही मौके पर दर्जनों लोग जमा हो गए। उन्होंने घोड़ा बुग्गी को पकड़ लिया। वहीं परिवार वाले बालिका को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर ने बालिका को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्

जलस्तर बढ़ने से खतरे में जटा बांध, रातभर की मशक्कत के बाद सुधरे हालात

चित्र
बदायूँ जनमत । नरौरा डैम से पानी छोड़ने पर गंगा का जलस्तर बड़ा तो निचले इलाकों में अफरा तफरी मच गई । हालात इतने खराब हो गए कि तहसील दातागंज के उसावां विकास खंड के गाँव जटा और अहमद नगर बछौरा के साथ दर्जनों गाँवों पर खतरा मंडराने लगा ।  पानी बढ़ने से जटा गाँव का बांध टूटने की कगार पर आ गया । यहाँ तैनात कानूनगो सुखवीर सिंह ने जब इसकी सूचना तहसील प्रशासन और जिले के अधिकारियों को दी तो अफरा तफरी मच गई । सूचना मिलते ही रात में एडीएम राजस्व नरेंद्र बहादुर और एसडीएम दातागंज विजय बहादुर सिंह सहित तहसील प्रशासन जटा गाँव की ओर दौड़ पड़ा । कानूनगो सुखवीर सिंह ने बताया कि तहसील प्रशासन और ग्रामीणों की मदद से बांध को कटने से बचा लिया गया है लेकिन, खतरा अभी टला नहीं है । उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने बांध पर बाँस, बल्ली और मिट्टी से भरे कट्टे लगाये तब कहीं जाकर हालात पर काबू पाया जा सका । देर रात तक एडीएम राजस्व और एसडीएम दातागंज मौके पर बने रहे । उधर नायाब तहसीलदार जीतेश वर्मा,  कानूनगो सुखवीर सिंह, लेखपाल अरविंद यादव, नारायण सिंह, अशोक सिंह सोलंकी, सहयोगी सुशील कुमार आदि रात भर मौके पर मौजूद

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अरुण जेटली का 67 साल की उम्र में निधन

चित्र
नई दिल्ली जनमत । पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अरुण जेटली का निधन हो गया है। एम्स ने एक बयान जारी कर कहा है कि वे बेहद दुख के साथ सूचित कर रहे हैं कि 24 अगस्त को 12 बजकर 7 मिनट पर माननीय सांसद अरुण जेटली अब हमारे बीच में नहीं रहे। अरुण जेटली को 9 अगस्त को एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया था। एम्स के वरिष्ठ डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे। आज ही अरुण जेटली से मिलने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन एम्स पहुंचे थे। अरुण जेटली के निधन की खबर सुनने के बाद गृह मंत्री अमित शाह हैदराबाद से वापस लौट रहे हैं। आपको बता दें कि सांस लेने में तकलीफ और बेचैनी की शिकायत के बाद नौ अगस्त को उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था। इस साल मई में जेटली  को इलाज के लिये एम्स में भर्ती कराया गया था। जेटली पेशे से एक वकील थे और वह भाजपा सरकार के पहले कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल का अहम हिस्सा रहे थे। उन्होंने वित्त एवं रक्षा दोनों मंत्रालयों का कार्यभार संभाला था और उन्होंने प्राय: सरकार के प्रमुख संकटमोचक के तौर काम किया था ।

दो किलो सौ ग्राम अवैध डोडा सहित उझानी का एक तस्कर गिरफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज शुक्रवार की रात्रि में थाना उझानी पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान सहसवान चौराहा से अभियुक्त श्रीपाल कश्यप पुत्र छोटे लाल नि0 मोहल्ला नझियाई कस्बा व थाना उझानी को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से 01 प्लास्टिक के बोरे में कुल 02 किलो 100 ग्राम अवैध डोडा बरामद हुआ । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 233/19 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया । उझानी पुलिस की गिरफ्त में डोडा तस्कर : जनमत एक्सप्रेस ।

पत्नी की गला घोंट कर की हत्या, फिर मिट्टी के तेल से शव जलाया

चित्र
बदायूँ जनमत । उस समय खलबली मच गई जब पुलिस ने एक महिला का अधजला शव निकाला । इसकी सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। क्षेत्र के ताहरपुर के रहने वाला यशपाल भमोरा बाजार में उगाही करता है। उसका दो वर्ष पूर्व बदायूं के चंदोखा गौटिया के कुंवरपाल की बेटी अंगूरी देवी के साथ विवाह हुआ था। रक्षाबंधन पर वह अपनी पत्नी को उसके घर छोड़कर आया था। आठ दिन बाद गुरुवार को वापस अपने घर ले आया। बताया जाता है कि शुक्रवार सुबह यशपाल व अंगूरी देबी के बीच सब्जी बनाने को लेकर कुछ कहासुनी हो गई। कहासुनी बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई। इसके बाद यशपाल ने अपनी पत्नी का चुन्नी से गला घोट दिया। बाद में अपने परिजनों के साथ गांव से दक्षिण में बने श्मशान में ले जाकर मिट्टी का तेल डालकर शव को जला दिया। चौकीदार की सूचना पर पहुंची भमोरा पुलिस ने जलते शव को बुझाया। अधजले शव को मजिस्ट्रेट की निगरानी के चलते कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला के मायके बालों ने दहेज के लिए उसकी बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। घटनास्थल पर मौजूद लोग : जनमत एक्सप्रेस न्यूज ।

बदायूँ : प्रथम बार आगमन पर नवनियुक्त राज्यमंत्री महेश गुप्ता का भव्य स्वागत

चित्र
बदायूँ जनमत । उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन के नवनियुक्त राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता का प्रथम बार जनपद में आगमन पर जिले की सीमा पर जोरदार स्वागत किया गया । भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा जिलाधिकारी दिनेश सिंह और एसएसपी अशोक कुमार ने भी फूलमालाओं से राज्यमंत्री का स्वागत किया । वहीं समस्त भाजपा विधायकों समेत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष आतिफ निज़ामी, अरशद अल्वी, जितेंद्र सक्सेना, ठाकुर राजीव सिंह सहित विभिन्न नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं के चेयरमैन और सभासदों व कर्मचारियों ने अपनी पूरी टीम के साथ में भव्य स्वागत किया । लोगों ने जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । नवनियुक्त राज्यमंत्री महेश गुप्ता का स्वागत करते हुए कार्यकर्ता : जनमत एक्सप्रेस । शुक्रवार को राज्यमंत्री महेश गुप्ता के जनपद में आने पर लोगों ने हर्षोल्लास के साथ स्वागत कर खुशी मनाई । लोगों ने जनपद में प्रवेश करते ही पूठी सराय, विजय नगला, बरखेड़ा, बिनावर, घटपुरी, मालगांव चौपाल सागर, खेड़ा नवादा में स्वागत समारोह कार्यक्रम आयोजित क

यूपी में सपा ने भंग की अपनी सभी इकाइयां

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को पूरे उत्तर प्रदेश की इकाइयों को भंग कर दिया है । इनमें राज्य, जिला, युवा प्रकोष्ठ और अन्य इकाइयां शामिल हैं। सपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी राज्य कार्यकारिणियों को भंग कर दिया है । पार्टी ने हालांकि सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र उत्तम को नहीं हटाया है ।

योगी सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मंत्रालयों का पुनर्गठन, महेश गुप्ता बने नगर विकास राज्यमंत्री

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । केशव प्रसाद मौर्या - लोक निर्माण, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर, सार्वजनिक उद्यम दिनेश शर्मा - माध्यमिक शिक्षा उच्च शिक्षा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रॉनिक्स सूचना प्रौद्योगिकी सूर्य प्रताप शाही - कृषि, कृषि शिक्षा, कृषि अनुसंधान सुरेश खन्ना - वित्त, संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा विभाग जय प्रताप सिंह - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण बृजेश पाठक - विधायी, न्याय, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा लक्ष्मी नारायण चौधरी - पशुधन, दुग्ध विकास चेतन चौहान-  सैनिक कल्याण होमगार्ड प्रांतीय रक्षक दल नागरिक सुरक्षा राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह  - ग्राम विकास समग्र ग्राम विकास सिद्धार्थ नाथ सिंह खादी एवं ग्रामोद्योग रेशम उद्योग वस्त्र उद्योग सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम निर्यात प्रोत्साहन n.r.i. निवेश प्रोत्साहन आशुतोष टंडन - नगर विकास शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन नंद गोपाल नंदी - नागरिक उड्डयन, राजनीतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ, हज महेंद्र सिंह - जल शक्ति विभाग सुरेश राणा - गन्ना विकास, चीनी मी