कुंडे से लटक कर विवाहिता ने की आत्महत्या हंगामे के बाद हुआ पोस्टमार्टम, हत्या का आरोप

बदायूँ जनमत । घर के कुंडे में फांसी लगाकर आरती (२२) ने की आत्महत्या, मृतका की शादी गांव रसूलपुर थाना उसावा के वीर प्रताप पुत्र पान सिंह से डेढ़ वर्ष पहले बड़े धूमधाम के साथ हुई थी । लेकिन उसके कोई बच्चा ना होने के कारण अक्सर घर में कलेश रहता था जिसके कारण आरती नर्वस रहती थी । कल शाम को परिवार के लोग कहीं गए हुए थे और आरती घर पर अकेली थी जिसके बाद, आरती ने घर के कुंडे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । ससुराल पक्ष को जब यह जानकारी मिली तो उन्होंने आरती के मायके बालों को बुला लिया । इसके बाद मायके वालों ने आकर हंगामा कर दिया । आरती के मायके वालों का कहना है की आरती के बच्चा ना होने के कारण ससुराल वालों ने जानबूझकर फांसी के फंदे पर लटकाया है । जिसके बाद मायके वालों ने पुलिस को सूचना दे दी और आरती का पोस्टमार्टम की मांग करने लगे । पुलिस ने पंचनामा भर आरती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । आरती के माता पिता का कहना है कि हमारी बेटी इतनी बुजदिल नहीं थी कि वह फांसी लगा ले, हमारी बेटी को जानबूझकर मारा गया है ।

संवाददाता विकास आर्य...
पोस्टमार्टम हाउस पर मृतका के परिजन : जनमत एक्सप्रेस। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग