संदेश

सितंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अॉल इन्डिया गद्दी यूथ फेडरेशन के मंडल अध्यक्ष बने जाहिद गाजी - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत।  ऑल इंडिया गद्दी यूथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष शमशेर बहादुर ने शहर निवासी जाहिद गाजी को बरेली मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया है। नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष ने जाहिद गाजी ने कहा कि वे संगठन के कार्यों को समाज के हर व्यक्ति तक पहुँचाने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम मे बोलते इन्जीनियर आसिफ गाजी प्रदेश प्रचार मंत्री ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव प्रदेश अध्यक्ष को धन्यवाद दिया कहा कि जाहिद गाजी संगठन के लिए और गद्दी समाज के लिए बेहतर कार्य करेंगे। कार्यक्रम में जिला  अध्यक्ष राशिद निजामी, डा़ शाकिब गाजी जिला मीडिया प्रभारी, आस मोहम्मद गाजी, नवेद गाजी, अनीस गाजी, नफीसर गाजी, सरवर गाजी, साजिद गाजी, ताजीम गाजी, असद गाजी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। फाइल फोटो : नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष जाहिद गाजी : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313

हाथरस की दलित बेटी के लिए लोकमोर्चा संयोजक एक अक्टूबर से उपवास पर बैठेंगे - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। योगी सरकार द्वारा हाथरस की दलित बेटी की लाश परिजनों को दिए बिना जबरन पुलिस से जलवा देने, बलात्कारियों को बचाने के विरुद्ध इंसाफ की मांग को लेकर लोकमोर्चा संयोजक अजीत सिंह यादव ने उपवास पर बैठने का एलान किया है। आज जारी बयान में उन्होंने बताया कि वह एक अक्टूबर को सुबह 11 बजे अम्बेडकर पार्क में उपवास शुरू करेंगे और हाथरस की बेटी के साथ हुए अन्याय के लिए मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगेंगे। उन्होंने कहा कि हाथरस की दलित बेटी पूरे देश की बेटी है और उसको न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा। योगी सरकार ने परिजनों को बेटी का अंतिम संस्कार नहीं करने दिया और बेटी की लाश को जबरन रात के अंधेरे में पुलिस द्वारा जलवाकर संविधान, कानून, लोकतंत्र और इंसानियत की हत्या कर दी है । इससे साबित होता है कि योगी सरकार सबूत मिटाकर बलात्कारियों और दोषी अधिकारियों को बचाने में लगी है । मुख्यमंत्री ने  पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है लोकमोर्चा मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग करता है । योगी की पुलिस ने 8 दिनों तक गैंगरेप की धारा में मुकदमा नहीं लिखा और बलात्कारियों को बचाती रही । इतनी गंभीर हालात म

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले पर सीबीआई कोर्ट का फैसला न्याय की हत्या : लोकमोर्चा

चित्र
बदायूँ जनमत। बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सभी 32 अभियुक्तों को दोषमुक्त करने का लखनऊ की विशेष सीबीआई कोर्ट का आज 28 साल बाद आया फैसला न्याय , कानून और संविधान की हत्या जैसा है।  आज उक्त बयान जारी करते हुए लोकमोर्चा संयोजक अजीत सिंह यादव ने कहा कि भाजपा -विहिप -आरएसएस के सभी शीर्ष नेता जो मस्जिद को ध्वस्त करने के आपराधिक कृत्य का मार्गदर्शन कर रहे थे उन्हें अदालत ने निर्दोष माना है तो सवाल उठता है कि  क्या मस्जिद खुद ही अपने आप गिर गई । पूरी दुनिया ने आरएसएस -भाजपा -विहिप के शीर्ष नेताओं को मस्जिद का विध्वंस कराते देखा लेकिन अदालत द्वारा उन्हें बरी कर दिया गया। इससे जाहिर होता है कि अब भारत में न्याय , कानून और संविधान का शासन नहीं रह गया है और  साम्प्रदायिक फासीवादी ताकतों ने संवैधानिक लोकतंत्र की सभी संस्थाओं को अपने कब्जे में ले लिया है । देश में संवैधानिक लोकतंत्र के होने पर प्रश्नचिन्ह लग गया है । आरएसएस -भाजपा और मोदी सरकार  संवैधानिक लोकतंत्र व धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य का  मृत्युलेख लिख रहे हैं और देश को फासीवाद के रास्ते पर लेकर बढ़ चले हैं। आरएसएस-भाजपा के इस फासीवादी

कोरोना अपडेट : आज बुधवार को जिले में निकले 16 कोरोना पॉजिटिव - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। आज बुधवार को जनपद में 16 कोरोना पॉजिटिव केस निकले हैं। आज प्राप्त 1457 रिपोर्ट प्राप्त हुईं जिसमें कुल 16 संक्रमित केस मिले हैं। जिनमें देहात क्षेत्र से 10 और शहर से 6 है। बिसौली और समेरर से दो-दो वजीरगंज, कादरचौक, इस्लामनगर, अंबियापुर, उझानी और सलारपुर से एक-एक केस पाए गए हैं। वही शहर से आवास विकास से पांच और सिविल लाइन से एक केस पाए गए हैं। आज 1558 सैंपल एकत्र किए गए।

खुश खबरी : अब दातागंज में फायर ब्रिगेड स्टेशन - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत।  जिले की कटरी क्षेत्र में बसी तहसील दातागंज में आज से फायर ब्रिगेड स्टेशन खुल गया है। आज हुए शिलान्यास कार्यक्रम में डीएम कुमार प्रशांत, एसएसपी संकल्प शर्मा,एसडीएम कुँवर बहादुर सिंह, आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, क्षेत्रीय विधायक राजीव सिंह, दातागंज चेयरमैन आकाश वर्मा, उसावां चेयरमैन धीरू भैया आदि उपस्थित रहे।

कोविड-19 की गाइड लाइन के तहत इस्लामिया ग्राउंड और ख़ानकाहे रज़विया में मनाया जाएगा उर्से रज़वी - Janmat

चित्र
बरेली जनमत। अनाधिकृत और ख़ानदाने आला हज़रत से बाहर के लोग अनर्गल ब्यानात जारी करके भ्रम की स्थिति पैदा न करें। हर साल ही उर्स-ए-रज़वी का लाइव आॅडियो प्रसारण आॅनलाइन किया जाता है। अब से पहले मरकज़ ए अहले सुन्नत दरगाहे आला हज़रत की ओर से उर्स से संबन्धित कोई भी अधिकारिक ब्यान जारी नहीं किया गया है। मरकज़े अहले सुन्नत दरगाहे आला हज़रत के दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियाँ और सज्जादा नशीन अहसन रज़ा क़ादरी ने अधिकारिक रूप से यह स्पष्ट किया कि शासन-प्रशासन के सहयोग और कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए इमामे अहले सुन्नत आला हज़रत मुजद्दि-ए-दीनो मिल्लत इमाम अहमद रज़ा ख़ान क़ादरी के 102 साला उर्स तीन दिन 12, 13 व 14 अक्तूबर को होगा। सभी प्रोग्राम परम्परागत तरीके के साथ क़दीमी (प्राचीन) उर्स स्थल इस्लामिया ग्राउन्ड में ही सम्पन्न होंगे। बहुत जल्द इस्लामिया ग्राउन्ड में पंडाल बनाने और स्टेज सजाने तथा दीगर सारी तैयारियाँ शुरू करा दी जाएंगी। सज्जादा नशीन हज़रत मुफ़्ती अहसन मियाँ ने यह भी साफ किया कि अब तक हमारी ओर से उर्स ए रज़वी किस तरह होगा? या कैसे होगा? इस संबन्ध में कोई भी अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

हाथरस की जघन्य घटना से उत्तर प्रदेश की कानून व्यावस्था का खुलासा : प्रेमपाल यादव

चित्र
बदायूँ जनमत।   हाथरस में 19 वर्षीय एक लड़की के साथ बलात्कार कर उसकी जीभ काटने और रीढ़ की हड्डी तोड़ दी गयी। पंद्रह दिन वो अलीगढ़ में भर्ती रही उसकी हालत में कोई सुधार नही हुआ तत्पश्चात उसे दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती किया गया वहाँ उसने दम तोड़ दिया। इसके विरोध में समाजवादी पार्टी द्वारा सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव के नेतृत्व में शहीद स्थल पर एकत्र होकर मोमबत्ती जलाकर प्रदर्शन किया व दिवंगत आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन धारण किया। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने कहा कि हाथरस की इस जघन्य घटना से उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पता चल रहा है, पूरे प्रदेश में हत्या, बलात्कार, लूट जैसे जघन्य अपराध कर अपराधी भाजपा नेताओं के संरक्षण में खुले आम घूम रहे हैं,उन्होंने आगे कहा कि अलीगढ़ के थाना चंदपा के अंतर्गत 19 वर्षीय एक मासूम बच्ची के साथ चार वहशी दरिंदो ने बलात्कार किया और उसकी जीभ काटकर कर रीढ़ की हड्डी तोड़ दी,ये कुकृत्य हैवानियत की चरम सीमा है,अभी तक अपराधियो की पहचान सार्वजनिक नहीं कि गयी है,पुलिस और प्रशाषन क्यो उनके साथ नम्रता का व्यवहार कर रहा है, अब कहाँ

हाथरस में दलित बेटी की बलात्कार के बाद हुई मौत की घटना पर लोकमोर्चा ने जताया आक्रोश, इंसाफ मांगा

चित्र
बदायूँ जनमत। योगीराज में बलात्कारियों को सत्ता का संरक्षण मिल रहा है । जिससे महिलाओं पर हिंसा और बलात्कार की घटनाएं सूबे में लगातार बढ़ती जा रही हैं। योगी सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में विफल साबित हुई है। उक्त बातें लोकमोर्चा की वर्किंग कमेटी सदस्य प्रियंका यादव ने आज बदायूँ के अम्बेडकर पार्क में कहीं। वे हाथरस की दलित बेटी की गैंगरेप के बाद हुई मौत की घटना के विरुद्ध इंसाफ की मांग के लिए लोकमोर्चा और अन्य संगठनों द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि हाथरस की बेटी के साथ इतनी हैवानियत की गई जिसे सुनकर इंसानियत से भरोसा हिल जाएगा। गैंगरेप के बाद दलित बिटिया की जुबान काटी गई और भयानक जख्म दिये गए थे , उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ दी गई। योगी की पुलिस दरिंदों को बचाती रही और गैंगरेप की धारा लगाने में उसने 8 दिन लगा दिए। डॉ0 शीबा खान ने कहा कि बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा देने वाली भाजपा के राज में बेटियों - महिलाओं पर हिंसा के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं। लोकमोर्चा संयोजक अजीत सिंह यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों और बलात्कारियों का मनोबल बढ़ गया है। प्रदे

कोरोना अपडेट : आज मंगलवार को जिले में निकले 17 कोरोना पॉजिटिव - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। आज जिले में मंगलवार को 1287 सैपिल प्राप्त हुए जिसमें 17 नए संक्रमित केस पाए गए हैं। जिनमें देहात क्षेत्र से नौ और शहर से आठ संक्रमित केस मिले हैं। देहात क्षेत्र में बिसौली से चार, वजीरगंज, कादरचौक, दहगंवा, जगत और उझानी से एक-एक संक्रमित केस हैं। वहीं बदायूं शहर के मोहल्ला कृष्णापुरी और श्रीरामनगर काॅलोनी से दो- दो, विजयनगर, मधुवन काॅलोनी, शहबाजपुर और जवाहरपुरी से एक-एक संक्रमित केस पाए गए हैं। वहीं आज 1360 सैंपल एकत्र किए गए।

शादी - निकाह में फिजूलखर्ची करने से करें परहेज़ : मुफ्ती साजिद हसनी

चित्र
बरेली जनमत। मंडल के तमाम जिलों में घूमकर पीलीभीत और किछौछा शरीफ के उलेमा आदर्श शादी की मुहिम चला रहे हैं। बता रहे हैं कि इस्लाम में शादी का मर्तबा क्या है, और फिजूलखर्ची के लिए क्यों मना फरमाया गया है? वह उलेमाओं से भी अपील कर रहे हैं कि वह ऐसी शादियों में ना जाएं और ना निकाह पढ़ाए जिनमें फिजूलखर्ची का बोलबाला देखें। इस मुहिम के तहत एक शादी के मौके पर पूरनपुर पीलीभीत से गहलुय्या मुस्लिम धर्म गुरू इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती साजिद हसनी कादरी मौलाना शैख सबीहुल हसन सोहरवर्दी बदायूं ने बरेली के गहलुय्या गांव मे मुफ्ती रिजवान अशरफी अन्सारी की शादी में हिस्सा लिया। इस्लामिक स्कालर मुफ्ती साजिद हसनी कादरी ने कहा है कि इस्लाम में शादी रस्मो रिवाज नहीं बल्कि इबादत का दर्जा रखती है। क्योंकि शादी पैग़ंबरे इस्लाम की सुन्नत है इस्लाम निकाह व शादी को आसान करने की शिक्षा देता है इसके विपरीत लोग इसे मुश्किल बनाने में लगे हुए हैं। दिखावे की वजह से बहुत ज्यादा पैसा खर्च करते हैं तब जबकि वह अल्लाह के रसूल है फिजूलखर्ची को हराम करार दिया है। शरीयत की रोशनी में शादी व निकाह को सादगी के साथ करना चाहिए, नई नई रस

सहकारी कर्मचारी संघ की नवनियुक्त समिति का गठन, अध्यक्ष विरजेश व महामंत्री प्रदीप दुबे बने - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत।  उत्तर प्रदेश सहकारी कर्मचारी संघ की बैठक क्रय विक्रय समिति लिमिटेड में आयोजित की गयी। जिसमे समिति अध्यक्ष विजेंद्र सिंह राठौर व मंत्री नानक चंद्र गंगवार अत: समस्त कार्यक़ारी ने अपने पद से इस्तीफा दिया तथा नई कार्यकारी का गठन किया गया। जिसमे अध्यक्ष विरजेश सिंह महामंत्री प्रदीप कुमार दुबे, कोषाअध्यक्ष अंकित कुमार, संगठन के सरक्षक नितेन्द्र, मीडिया प्रभारी राजेश सोलंकी को सर्वसम्मति से चुनाव तथा फूल मालाओ से स्वागत किया गया।  इस मौके पर सुबेन्द्र सिंह, सवेंद्र पाठक , नन्ने शाह, केपी सिंह, ताहिर आदि उपस्थित रहे। नवनयुक्त समिति का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313

कोरोना अपडेट : आज सोमवार को जिले में निकले 24 कोरोना पॉजिटिव - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। आज सोमवार को जिले में 24 नए संक्रमित केस पाए गए हैं। आज 28 सितंबर को प्राप्त 1114 जांच सैपिलों की रिपोर्ट में कुल 24 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिनमें दातागंज से 10 कादरचौक से 2 आसफपुर, अंबियापुर, उझानी, समरेर, इस्लामनगर, वजीरगंज और बिसौली से एक-एक संक्रमित केस पाए गए हैं। वहीं शहर के मोहल्ला विजय नगर काॅलोनी से 2, इन्द्रा विकास काॅलोनी, शाकिर गेट और चूना मंडी से एक-एक संक्रमित केस पाए गए हैं। वही आज कुल 1375 सैंपल एकत्र किए गए।

सैदपुर में बुखार से दर्जनों मौतों के बाद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत।  कस्बा सैदपुर में जानलेबा बुखार का प्रकोप बडता जा रहा है, अब तक दस लोगों कि मौत हो चुकी है। जबकि सेकड़ो लोग बुखार से ग्रस्त है। इसको लेकर लगातार खबरें प्रकाशित कि गई तो जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य शिविर कैम्प लगाने के निर्देश दिये। आज सोमवार को स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया। अनन फनन में सैदपुर व वजीरगंज में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। टीमों ने बुखार से ग्रसित मरीजों की जांच कर दवाइयां वितरण की। साथ ही तक़रीबन 53  लोगों के खून की स्लाइड बनाई गई जो निगेटिव रहीं। सोमवार को पीएचसी सैदपुर की ओर से कस्बा के प्राथामिक विधालय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे स्वास्थ्य विभाग के साथ शिक्षक व आगनवाडी का सहयोग लिया गया लेकिन आचानक लगे कैम्प की जानकारी न होने के कारण मरीजों की संख्या नामात्र रही गरीब लोगों को उम्मीद थी कि मलेरिया के साथ डेंगू कि जाच होगी लेकिन टीम के पास डेगू किट तक नही थी सो बुखार से ग्रसित 53 लोगों की मलेरिया जाच की गई। लेकिन कोई भी मरीज मलेरिया से ग्रसित नहीं मिला कुछ लोग बुखार से ग्रसित थे तो टीम ने मरीजों को दवाइ

कोरोना अपडेट : आज रविवार को जिले में निकले 19 कोरोना सैंपल - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। आज थोड़ी राहत भरी ख़बर जिले में आज मिले नए 19 कोरोना पॉजिटिव केस। देहात क्षेत्र से एक अन्य समेत 9 तो शहर से 10 केस मिले हैं। रविवार को प्राप्त 388 जांच सैपिलों की रिपोर्ट में 19 संक्रमित केस मिले हैं। बिसौली में चार, उझानी दो, उसावां, अंबियापुर व अन्य एक-एक केस पाए गए हैं। वही शहर के मोहल्ला चित्रांश नगर में नौ, पुलिस लाइन से एक केस पाए गए हैं। आज 690 सैंपिल एकत्र किए गए। 

कोरोना अपडेट : आज शनिवार को जिले में निकले 30 कोरोना पॉजिटिव - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। जिले में आज शनिवार को 30 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आज कुल 1766 सैंपल की रिपोर्ट मिली। जिसमें देहात में सबसे ज्यादा अंबियापुर ब्लॉक में 3 बिसौली, दातागंज व सालारपुर में दो दो सहसवान, उझानी, समरेर, वजीरगंज व उसावां में एक एक केस मिला है। एक केस बरेली से संबंधित है। वहीं बदायूं शहर में सिविल लाइंस में सबसे ज्यादा 8 पॉजिटिव केस मिले हैं। आवास विकास में दो, मधुबन कॉलोनी, विजय नगर, जीएमसी, मोहल्ला सोथा व मीरा जी की चौकी में एक-एक संक्रमित पाया गया है।

जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन, मोदी सरकार ने किसानों पर बोला फासीवादी हमला - अजीत यादव

चित्र
बदायूँ जनमत। मोदी सरकार द्वारा देश के किसानों पर बोला गया हमला फासीवादी है। कृषि कानूनों को संसद में असंवैधानिक तरीके से पारित कराने के लिए संवैधानिक लोकतंत्र का गला घोंटने, देशी विदेशी बड़ी पूंजी कंपनियों को लूटने की खुली छूट देने, किसानों के लोकतांत्रिक आंदोलन पर पुलिस दमन करने से मोदी सरकार का फासीवादी चरित्र उजागर हो गया है।  उक्त वक्तव्य आज लोकमोर्चा संयोजक अजीत सिंह यादव ने दिया । उन्होंने लोकमोर्चा द्वारा किसानों के भारत बंद के समर्थन में उत्तर प्रदेश के बदायूँ में जिलाधिकारी कार्यालय पर हुए प्रदर्शन का नेतृत्व किया। पुलिस ने बल प्रयोग कर किसानों को हटा दिया जिसके प्रोटेस्ट में लोकमोर्चा संयोजक धरने पर बैठ गए। सिटी मजिस्ट्रेट समेत अधिकारियों के आकार राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन लेने पर उन्होंने धरना समाप्त किया। ज्ञापन में राष्ट्रपति से मोदी सरकार के द्वारा असंवैधानिक तौर पर संसद में पारित कराए कृषि कानूनों को अस्वीकृत कर वापस करने की मांग की गई है। लोकमोर्चा संयोजक ने कहा कि मोदी सरकार देशी विदेशी बड़े पूँजीघरानों को देश लूटने की खुली छूट देने के लिए फासीवाद के रास्ते पर आगे बढ़

कोरोना अपडेट : आज शुक्रवार को जिले में निकले 31 कोरोना पॉजिटिव - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। आज शुक्रवार 25 सितंबर को जिले में 44 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 31 पॉजिटिव केस पाए गए हैं। इनमें देहात क्षेत्र में 21 व बदायूं शहर में 10 संक्रमित मिले हैं। देहात क्षेत्र में सबसे ज्यादा उसावां में 7 पॉजिटिव केस हैं। जगत में 4, सालारपुर में 3, इस्लामनगर, दातागंज, दहगांवा व उझानी में एक-एक केस पाया गया है वही बरेली से दो व अलीगढ़ से एक केस पॉजिटिव मिला है। बदायूं शहर में मधुबन कॉलोनी में तीन, आवास विकास में दो, जिला जेल, चौधरी सराय, साहूकारा आदर्श नगर, चित्रांश नगर में एक-एक कोरोना मरीज मिला है।

सरकारों की नीतियों से किसानों व श्रमिको के हितों को गहरा आघात लगा है : प्रेमपाल

चित्र
बदायूँ जनमत।  समाजवादी पार्टी के प्रांतीय आवाहन पर आज सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव के नेतृत्व में किसान एवं श्रमिक विरोधी विधेयकों के विरोध में व उनको वापस किये जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकरी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को सौंपा। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों की नीतियों से किसानों व श्रमिको के हितों को गहरा आघात लगा है इन नीतियों से बड़े बड़े कारपोरेट घरानों को ही लाभ मिलेगा जबकि किसानों व श्रमिकों की बदहाली और अधिक बढ़ेगी, कृषि और किसान के साथ साथ श्रमिक भी कठिन समय मे देश की अर्थवव्यस्था संभालता है परंतु अब अन्नदाता को ही हर प्रकार से उत्पीड़न कर शिकार बनाया जा रहा है यदि समय रहते कृषि व श्रमिक के कानूनों को वापस नही लिया गया तो प्रदेश में खेती बर्बाद हो जाएगी और श्रमिक बंधुआ मजदूर बनकर रह जाएंगे। भाजपा सरकारें वर्तमान समय मे किसानों और श्रमिको के मनोबल तोड़ने और असहाय बनाने की साजिश में जुट गई है।इससे स्पष्ट होता है कि किसानों को फायदा पहुचाने और श्रमिकों के उत्थान के भाजपा सरकारों के वादे सिर्फ झूठ का पुलिंदा साबित हु

कृषि विधेयक किसानों के खिलाफ एक साजिश : हाफिज इरफान

चित्र
बदायूँ जनमत।  कृषि विधेयक के विरोध में तमाम किसान एवं सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों का आज भारत बंद का आह्वान था। इसके चलते सहसवान में जिला पंचायत सदस्य व समाजसेवी हाफिज इरफान ने बंद का समर्थन किया। उन्होंने कहा "भारत का इतिहास और भविष्य किसान के बिना अधूरा है किसान प्रधान देश में किसानों के लिए कानून बनाया जाए और उन से बिना बात किए बिना सहमति लिए और राज्यसभा से अलोकतांत्रिक तरीके से अगर पास कर दिया जाए तो इस से किसान प्रधान देश में कृषि विधेयक को किसानों के खिलाफ एक साजिश ही कहा जाएगा" उन्होंने कहा कि "सबसे महत्वपूर्ण आपत्ति न्यूनतम समर्थन मूल्य पर है. सरकार ने कह दिया कि एमएसपी बंद नहीं करेंगे, लेकिन तब ये बात बिल में क्यों नहीं लिखी ? हाफ़िज़ इरफान ने कहा कि ये कहना कि अब किसान कहीं भी अपना उत्पाद बेच सकता है, एक गुमराह करने वाली बात है क्योंकि किसान पर ऐसी कोई पाबंदी कभी थी ही नहीं, तो मुक्ति किस बात की. मामला बड़ी कम्पनियों से जुड़ा है. बड़ी कम्पनियां आएंगी और बड़े स्तर पर स्टॉक करेंगी. जब किसानों के लिए फसल बेचने का समय आएगा तो बाज़ार का रेट गिरा दिया जाएगा और ख़री

लापरवाह स्वास्थ्य विभाग : सैदपुर में मौतों का सिलसिला जारी, ड़ेगू बुखार से एक और किशोरी की मौत - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत।  सैदपुर कस्बे में बुखार तेजी से फैल रहा है। घर घर में लोग बुखार से पीड़ित है अब तक कई लोगों की मौते हो चुकी है दर्जनों लोग बुखार से ग्रसित है और लोग निजी डाक्टरों से इलाज कराने को मजबूर है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अंजान बने है। कस्बा सहित आसपास के गावों में बुखार से लोग पीड़ित है लेकिन अब तक स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह लपरवाही बरत रहा है नतीजातन अब तक बुखार से पीड़ित है कई लोगों की मौते हो चुकी है उसके बाबजूद स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार इससे बेखबर है जबकि निजी डाक्टरों के यहाँ मरीजों की भरमार है इधर सरकारी मदद न मिलने के कारण लोग प्राइवेट लैब वालो पर जांच करा रहे है  किट के आधार पर डेंगू की पुष्टि भी हो रही है लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस सबसे बेखबर है गुरुवार को कस्बा के मोहल्ला ख्वाजा चौक निवासी इरफ़ान खा की बेटी नूर फ़ातिमा 15 को कई दिन से बुखार आ रहा था हालत गंभीर होने पर परिजन उसे बरेली ले गए जहा आज उसकी मौत हो गई वही मोहल्ला गौस नगर निवासी असरार कुरैशी के पुत्र इमरान कुरैशी  को दो दिन पहले बुखार की शिकायत हुई तो उनकी जाच कराई गई जिसमे प्लेटलेट्स कम होने पर परिजन उन्हे

सपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रेमपाल का सलमानी समाज़ ने किया जोरदार स्वागत - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत।  समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव का आज सपा जिला कार्यालय पर सलमानी समाज द्वारा मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव ने मुझपर जो विश्वाश जताकर जो ये जिम्मेदारी दी है, मेरा सदैव प्रयास रहेगा कि उनके विश्वाश पर खरा उतर कर पार्टी को और अधिक मजबूत करने का कार्य करता रहूंगा। समाज के हर वर्ग के प्रत्येक व्यक्ति को पूरा सम्मान मिलता थे यही मेरा प्रयास रहेगा। इस मौके पर मौके पर बलवीर सिंह, स्वाले चौधरी, ओमवीर सिंह, मुख्तार सलमानी, ज़ाहिद सलमानी, नाजिर सलमानी, जीशान सलमानी, आज़ाद, अरशद, अब्दुल क़दीर, फखरे सलमानी, शाकिर सलमानी, हारून सलमानी, छुट्टन, आस मोहम्मद, तस्लीम, आकिल, अतीक आदि लोग मौजूद रहे। सपा कार्यालय पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए सलमानी समाज के लोग : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

लेखपाल की मिलीभगत से कब्रिस्तान में नाम दर्ज कराकर क़ब्ज़े का प्रयास, जिम्मेदारों ने SDM को सौंपा ज्ञापन

चित्र
बदायूँ जनमत।  सहसवान मोहल्ला शाहबाजपुर के कदीमी कब्रिस्तान पर चल रही अवैध कब्जे की साजिश को लेकर सहसवान के मुआज़िज़, इमाम और हुफफज़े किराम का एक प्रतिनिधि मण्डल ने मिल्ली व मज़हबी कारकुन व जिला पंचायत सदस्य हाफिज इरफान की कयादत में उप जिलाधिकारी सहसवान से मुलाकात की। शिकायत पत्र में लिखा है कि बदायूं बबराला रोड़ 15 न.चौकी पेट्रोल पम्प के सामने स्थित कब्रिस्तान है जो कि फसली सन 1420 में कब्रिस्तान दर्ज है। जो काफी पुराना कब्रिस्तान है। कब्रिस्तान में पहले से ही फकीर समाज के नाम चले आ रहे थे। परन्तु वह जमीन कब्रिस्तान की है। वहां कुछ पक्की कब्रें बनी हुई हैं।इसमें फकीर समाज के आज़म अली शाह, बाबू शाह, पुत्तन, मुन्नन शाह पुत्रगण रजब अली शाह व महबूब अली शाह, महमूद अली शाह पुत्रगण नवाब अली, श्रीमती रहीसा पत्नी नवाब अली ने प क 11 कराकर अपने नाम खतौनी में दर्ज करा लिए हैं। उक्त लोग कब्रिस्तान की भूमि हाईवे पर होने के कारण दबंग व्यक्तियों को विक्रय करने धौंस दे रहे हैं, और कब्रों को बर्बाद करा कर उन पर कब्जा कराने की भी धौंस दे रहे हैं। जबकि उन लोगों को कब्रिस्तान की भूमि बेचने का कोई कानूनी अधिकार न

SSP के निर्देशन में शहर में चाइल्ड लेबर के खिलाफ प्रशासन ने कसी कमर, देहात में अब भी पुराना ढर्रा - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत।  “नो चाइल्ड लेबर” अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित टीम द्वारा बालश्रम मुक्ति अभियान चलाया गया। टीम द्वारा छः सडका से गाँधी ग्राउंड तक उधर छः सडका से खंडसारी मोहल्ला तक सभी दुकानों पर बालश्रमिक बच्चों को चिन्हित किया गया तथा बालश्रम अधिनियम के तहत गैर-कानूनी तरीके से कार्य करवा रहे दुकान मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई। इस दौरान 3 बाल श्रमिक बच्चे चिन्हित हुए, इनमे से पहला बच्चा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पर कार्य करता मिला, दूसरा बच्चा सुपर इलेक्ट्रॉनिक्स इलाहबाद बैंक के सामने कार्य करता मिला तथा तीसरा बच्चा एसजीपी सोफे सेन्टर खण्डसारी मोहल्ला में कार्य करव रहा था, टीम द्वारा सभी तीनो दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए दुकान मालिको को नोटिस जारी करते हुए आगे से कभी बालश्रम न करवाने को निर्देशित किया गया। टीम द्वारा कानूनी कार्यवाही के साथ-साथ लोगों को बालश्रम कानून के बारे में जागरूक भी किया गया। SSP के निर्देशन में गठित टीम में AHTU प्रभारी राजेश कुमार, कुसुमलता, इसरार अहमद, श्रम विभाग से सत्येन्द्र मिश्रा, मनीष, समग्र विकास संस्थान

कोरोना अपडेट : आज गुरुवार को जिले में निकले 55 कोरोना पॉजिटिव - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। जिले में आज 24 सितंबर गुरुवार को जिले भर में आज 55 पॉजिटिव केस मिले हैं। सबसे ज्यादा उसांवा ब्लॉक में 19 केस पाए गए हैं। म्याऊं में पांच, दातागंज व सालारपुर में तीन-तीन, बिसौली में दो, तथा इस्लामनगर, जगत, दहगंवा व सहसवान में एक-एक केस पाया गया है। वहीं बदायूं शहर में आवास विकास में चार जवाहरपुरी में तीन, जिला व महिला अस्पताल में दो दो, कुचापांडा जज कोर्ट, सिविल लाइंस में एक-एक संक्रमित केस मिला है। आज कुल 1866 सैंपल एकत्र किए गए।

किसान विरोधी कृषि कानूनों के खिलाफ बदायूँ में 25 सितंबर को प्रदर्शन करेगा लोकमोर्चा - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत।  मोदी सरकार के किसान विरोधी कृषि कानूनों के विरुद्ध किसानों द्वारा दिये गए 25 सितंबर को भारत बंद के आह्वान का लोकमोर्चा ने समर्थन किया है। बदायूँ में 25 सितंबर को लोकमोर्चा जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर किसानों के हक में आवाज उठाएगा। उक्त जानकारी देते हुए लोकमोर्चा संयोजक अजीत सिंह यादव ने कहा कि मोदी सरकार ने कृषि, कृषि व खाद्यान्न बाजार को देशी विदेशी बड़ी पूंजी कंपनियों के हवाले करने को तीन कृषि कानूनों को संसद में एन केन प्रकारेण पारित करवा कर किसानों पर हमला बोल दिया है। अल्पमत में होते हुए भी मोदी सरकार ने राज्यसभा में विपक्ष की मत विभाजन की मांग को खारिज कर ध्वनिमत से  जिस तरह काले कृषि कानूनों को पारित कराया है उससे देश में संवैधानिक लोकतंत्र के खात्मे के संकेत दे दिए हैं उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के तीनों कृषि कानून किसानों की गुलामी के दस्ताबेज हैं। इन कानूनों के जरिये मोदी सरकार ने एक बार फिर देश के फेडरल ढांचे पर बड़ा हमला बोला है।इन कानूनों के लागू होने से देशी विदेशी पूंजी कंपनियों को मनमाने तरीके से आलू , प्याज , दालों समेत खाद्यान्न के भंडारण और कालाबाज

विकास भवन के बाबू सैय्यद रिजवी के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे सपा जिलाध्यक्ष - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत।  सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव व धर्मेन्द्र यादव के प्रतिनिधि अवधेश यादव विकास भवन से सेवा निवृत्त सैय्यद रज़ी अहमद रिज़वी के तीजे में शरीक़ हुए।सय्यद रज़ी अहमद रिज़वी का आकस्मिक निधन कल दिनांक 23 सितम्बर को हो गया था। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को ईश्वर अपने चरणों मे स्थान दे, और सैय्यद रज़ी अहमद रिज़वी के परिवार को इस दुख की घड़ी में मजबूती प्रदान करे। इस मौके पर स्वाले चौधरी, फैज़ान आज़ाद, नज़मा बरकाती, वसीम गद्दी, रिहान प्रधान, असलम सभासद, सलीम प्रधान आदि लोग मौजूद रहे। शोक व्यक्त करते हुए सपा जिलाध्यक्ष व अन्य : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313

कोरोना अपडेट : आज बुधवार को जिले में मिले 20 कोरोना पॉजिटिव - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। जनपद में आज फिर 20 नए कोरोना पॉजिटिव किस मिले हैं। आज कुल प्राप्त 190 जांच सैपिलों की रिपोर्ट में 20 कोरोना संक्रमित केस मिले। सबसे अधिक शहर से 10 व देहात से 9 व एक अलीगढ़ से पाया गया है। देहात क्षेत्र में बिल्सी से चार, उसावां तीन, इस्लामनगर से दो व एक अलीगढ़ से संक्रमित केस पाए गए हैं। वहीं शहर के आवास विकास व अल्फा खान सराय से दो-दो केस तो पालनगर, बालाजी नगर, जवाहरपुरी, नाहरखांं सराय, मधुवन काॅलोनी व जेल से एक-एक संक्रमित केस मिले हैं। वहीं आज एकत्र किए गए सैंपिल 1544

कोरोना अपडेट : आज मंगलवार को जिले में निकले 23 कोरोना पॉजिटिव - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। जिले में आज 33 रिपोर्ट प्राप्त हुईं जिसमें 23 कोरोना संक्रमित निकले हैं। आज फिर देहात क्षेत्र में सबसे अधिक 15 केस पाए गए हैं। वहीं बदायूं शहर में आठ संक्रमित मिले हैं। देहात क्षेत्र में सबसे ज्यादा इस्लामनगर 8, म्याऊं से दो तथा उसांवा, सहसवान, जगत व दातागंज ब्लाक से पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं एक केस रामपुर जनपद का है। बदायूं शहर में कृष्णापुरी, बालाजी कॉलोनी व काली सड़क से दो दो तथा प्रोफेसर कॉलोनी व तकिया वाली जियारत से एक-एक केस पाया गया है। मंगलवार को कुल 1524 सैंपल एकत्र किए गए।

कोरोना अपडेट : आज सोमवार को जिले में निकले 22 कोरोना पॉजिटिव - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। आज सोमवार 21 सितंबर को जिले में 27 रिपोर्ट प्राप्त हुईं जिसमें 21 कोरोना संक्रमित निकले हैं। जानकारी के अनुसार शहर की बाबा कालोनी, कटरा आलम शाह, जोगीपुरा और जिला जेल में एक - एक और मधुवन कालोनी में 2 कोरोना पॉजिटिव निकले है। उधर जगत में 3, उसावां में 5, म्याऊं और बिसौली में एक-एक, इस्लमानगर में 6 व अन्य ग्रामीण क्षेत्र में भी 6 कोरोना संक्रमित निकले हैं। वहीं आज जिले भर से 1280 सैम्पल एकत्र किये गये।

बदायूं तहसीलों पर सपा का प्रदर्शन : समाज का हर वर्ग प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त है - प्रेमपाल

चित्र
बदायूँ जनमत।  समाजवादी पार्टी के प्रान्तीय आह्वन पर आज जनपद में तहसील स्तरीय प्रदर्षन कर जनता की विभिन्न मांगो को लेकर एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल महोदया को भेजा गया। इसके अन्तर्गत सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक आषीश यादव के नेतृत्व में सपा नेता व कार्यकर्ता सपा कार्यालय गांधी नगर बदायूँ पर एकत्र हुए तथा नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम सिंह महामहिम राज्यपाल महोदया को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रदेष की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते कोरोना का संकट बढा है किसान, नौजवान, व्यापारी, बुनकर, सहित समाज का हर वर्ग प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त है। पूरे उ0प्र0 में अराजकता का माहौल है सरकार के दो मंत्रियो सहित कई हजार लोग सरकार की लापरवाही के कारण अपनी जान गवां चुके है। समाजवादी पार्टी की सरकार में बने समस्त अस्पताल कोरोना संक्रमित लोगो का इलाज कर रहे है। परन्तु उन अस्पतालो का संचालन सुचारू रूप से नही हो रहा है। किसानों का गन्ने का बकाये का भुगतान नहीं हुआ है। खाद, बीज, सिचांई हेतु पानी के बद

जनता को मूलभूत जरूरतें उपलब्ध कराने में असमर्थ है उसहैत नगर पंचायत, अब तक नहीं मिला पानी - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत। जिले की नगर पंचायत उसहैत में चेयरपर्सन व अन्य पालिका प्रशासनिक कर्मचारियों के दिखावे पर जनता की मूलभूत समस्याएं भारी पड़ गयी हैं। दरअसल उसहैत के लोगों को नगर पंचायत प्रशासन के पानी टेंक से मिलने वाला पानी नहीं मिला है। इस गर्मी में लोग क्या जानवर तक परेशान हैं ऐसे में गरीब तबके के लोग नगर पंचायत प्रशासन को कोसते हुए तक देखे गये।  बता दें कि दो दिन पहले नगर पंचायत प्रशासन द्वारा एक हफ्ते से पानी न मिलने के कारण लोगों ने नगर पंचायत को घेर लिया था। वहीं आरोप था कि अधिशासी अधिकारी विनय शंकर अवस्थी व कर्मचारियों के साथ जनता द्वारा अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया गया था। इस दौरान अधिशासी अधिकारी ने स्वमं उसहैत थाना पुलिस को फोन कर नगर पंचायत में बुलाया था। वहीं ईओ ने जल्द ही समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया था। लेकिन लगभग दस दिन बीतने के बाद समस्या ज्यौं की त्यौं बनी हुई है। उधर ईओ विनय शंकर का कहना है कि खराब मोटर कल ठीक होकर आया था लेकिन वह कल दोबारा फुंक गया। कल तक समस्या का समाधान किया जायेगा। उसहैत में पानी की आफन सभासदों के गले की भी हड्डी बन चुकी है।

कोरोना अपडेट : आज रविवार को जिले में निकले 15 कोरोना पॉजिटिव - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत।  जिले में आज रविवार को कुल 15 कोरोना संक्रमित केस मिले हैं। इनमें बदायूं शहर में नौ केस पाए गए हैं। देहात में सबसे अधिक कादरचौक में 6 तथा दातागंज व दहगांवा में एक-एक केस मिला है। वहीं बदायूं शहर में काजी टोला में तीन एक्सिस बैंक में दो तथा लोटनपुरा, आवास विकास व विजय नगर में एक-एक संक्रमित पाया गया है।

खुनक में मृतकों के परिजनों को इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड ने की आर्थिक सहायत, चैक सौंपा - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत।  लगभग एक माह पूर्व बदायूं तहसील के ग्राम खुनक एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी थी। असगर अली अन्सारी अपने परिवार के साथ दिल्ली में मेहनत मजदूरी करते थे, उनकी पत्नी, दो लड़कियों व धेवता की मुरादाबाद रोड पर सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी। आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉ0 मौलाना यासीन उस्मानी ग्राम खुनक पहुंचकर असगर अली के परिवारजनों भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की। डॉ0 उस्मानी ने इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड की तरफ से उनके परिजनों को चालीस हजार का चैक दिया। इस मौके पर मो0 मियाँ, इलयाज़ खाँ, स्वाले चौधरी, नावेद गाज़ी, अब्बास गाज़ी, इरफान गद्दी, अख्तर अंसारी आदि लोग साथ रहे। मृतक परिजनों को चैक देते हुए सपा व इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के पदाधिकारी : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313

हज़रत उवैस रज़ा सुपर्दे खाक़, दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां व काज़ी ए हिंदुस्तान ने किया गम का इज़हार - Janmat

चित्र
बरेली जनमत। आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खान के छोटे भाई हज़रत हसन रज़ा खान के परपोते व मदरसा मंज़र ए इस्लाम के आईटी हेड ज़ुबैर रज़ा खान के वालिद हज़रत उवैस रज़ा खान का कल रात इंतकाल हो गया। इस वक़्त वो खानदान ए आला हज़रत के सबसे बुजुर्ग शख्स थे। आप अपने पीछे 6 बेटे छोड़ गए है। ज़ुबैर रज़ा खान के अलावा मोहसिन रज़ा खान, अनीस रज़ा खान, शोएब रज़ा खान आदि।आज उनकी नमाज़-ए-जनाज़ा बाद नमाज़-ए-जोहर 2 बजे बहेड़ी में सय्यद आले रसूल ने अदा करायी ।  इसके बाद उनका बरेली दरगाह आला हज़रत लाया गया। यहाँ दोबारा नमाज़-ए-जनाज़ा पूर्व शेख उल हदीस मुफ़्ती स्वालेह साहब ने अदा कराई। उन्हें सिटी स्टेशन वाले कब्रिस्तान में सुपर्दे खाक किया गया। दरगाह सरपरस्त मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां), क़ाज़ी ए हिदुस्तान मुफ़्ती असजद रज़ा खान (असजद मियां) दरगाह आला हज़रत के सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) खानकाह ए तहसिनिया के सज्जादानशीन मौलाना हस्सान रज़ा क़ादरी ने खिराजे अकीदत पेश की। इस मौके पर मन्नान रज़ा खान, मौलाना जमाल रज़ा खान, मौलाना अफरोज़ रज़ा क़ादरी, मौलाना तौकीर रज़ा खान, कारी तस्लीम रज़ा खान, अंजुम मियां, सिराज मियां, अदनान मिय

कोरोना अपडेट : आज शनिवार को जिले भर में निकले 34 कोरोना पॉजिटिव - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। आज शनिवार 19 सितंबर को जिले में 34 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। आज जिले में 272 रिपोर्ट प्राप्त हुईं जिसमें 34 कोरोना संक्रमित निकले हैं। आज दातागंज, अंबियापुर, इस्लामनगर, बिसौली और जगत में एक-एक कोरोना पॉजिटिव निकला है। वहीं सहसवान में दो, उझानी में पाँच, समरेर में तीन, दहगवां में आठ और बदायूं के मोहल्ला सिविल लाइन में 6 और जिला जेल में 5 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। वहीं आज जिले भर से 816 सैम्पल एकत्र किये गये।

सैदपुर में डेंगू ने लू ली और जान, एक युवक की मौत - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। कस्बा सैदपुर के मोहल्ला कुरैशियान निवासी शकील कुरैशी (45) अब्दुल मजीद तीन दिन से बुखार से  पीड़ित थे, उनका इलाज बदायूं एक निजी डॉक्टर के यहाँ चल रहा था। परिजन कल उन्हें डिस्चार्ज करा लाए थे, बीती रात उनकी हालत फिर बिगड़ गई और उल्टी शुरू हो गईं। परिजन उन्हें कस्बा के एक निजी अस्पताल ले गए हालत गंभीर देखते हुए परिजन उन्हें बिसौली ले गए। जहा उनकी मौत हो गई रात। शुक्रवार को शकील को सुपुर्दे खाक किया गया। (रिपोर्ट - नाहिद नूरी)

युवा मंच ने CMO से की मांग, अय्याशी और शराबी MOIC को तत्काल निलंबित किया जाये - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। ब्लॉक उसावां चिकित्सा प्रभारी के शराब पीते और नोटों के न्यौछावर करने के फोटो वायरल होने पर स्वास्थ्य विभाग की थू थू होने लगी है। ऊपर से आज युवा मंच संगठन ने उसावां चिकित्सा प्रभारी राजेश कुमार को अय्याशी और शराबी बताकर उन्हें तत्काल पद से हटाने और जांच की मांग की है। आज शुक्रवार को युवा मंच अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने सीएमओ दिये पत्र में कहा है कि उसावां एमओआईसी डॉक्टर राजेश कुमार स्वास्थ्य विभाग के एक जिम्मेदार पद पर हैं। ऐसे में वह अस्पताल में खुलेआम शराब पीते हैं जिनके फोटो इन दिनों शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है। उन्होंने कहा कि सूचना तो यहां तक है कि उसावां अस्पताल में अय्याशी तक हो रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इन दिनों उसहैत क्षेत्र में बाढ का प्रकोप चल रहा है और दर्जनों गांव बाढ की चपेट में हैं लेकिन डॉक्टर राजेश ने आज तक स्वम्ं किसी भी गांव में न तो सरकारी कैंप लगाया और न ही किसी गांव के मरीजों को देखा। इस बात को लेकर युवा मंच संगठन व अन्य समाज सेवी संगठनों समेत जनता में रोष व्याप्त है। इसके खिलाफ जल्द ही आंदोलन किया जायेगा। वहीं संगठन के अध्यक्ष ध्रुव

योगी राज्य में 'रोजगार' मांगना हुआ अपराध, पश्चिमी प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष समेत कई गिरफ्तार - Janmat

चित्र
बदायूँ जधमत।  यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष काज़ी हम्माद मुबीन के नेतृत्व में तहसील गुन्नौर पर उपजिलाधिकारी गुन्नौर के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्यपाल को पश्चिम युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ओमबीर यादव व अन्य अलीगढ़ के साथियो की रिहाई के लिए ज्ञापन दिया। यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष क़ाज़ी हम्माद मुबीन ने बताया कल बेरोजगार दिवस के अवसर पर अलीगढ़ में शांतिपूर्ण तरीके से राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस को मना रहे थे। सभी साथी मार्च करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से कलेक्टर साहब को एक ज्ञापन देने के लिए जा रहे थे, पर रास्ते मे ही पुलिस ने उनको गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। हम युवा कांग्रेस सम्भल के साथी इसका विरोध करते हैं और मांग करते है कि हमारे यूथ के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव व सभी यूथ कांग्रेस के साथियो को तुरंत रिहा किया जाए। वरना यूथ कांग्रेस सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगी। इस मोके पर आसिम काज़ी, उवैस अब्बासी, जावेद काज़ी, अरमान काज़ी, मुबीन, यासीन,हारिस क़ाज़ी,रिहान, कसीम खान,मुस्तकीम, समीर,साहिल, माजिद,अरमान,हाशिम आदि यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। हाथों में नारे लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए

कोरोना से मुल्क की सलामती की दुआ के साथ 634 वें उर्से मखदुमी का समापन - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत।  ख़ानक़ाह ए अशरफिया शैख़ ए आज़म सरकारे कलाँ किछौछा शरीफ में 634वें उर्से मखदूम अशरफ जहाँगीर सीमनानी र.अ. सादगी के साथ समापन हुआ।  वर्ल्ड सूफी फोरम के चेयरमैन एवं ऑल इंडिया उलमा मशाइख़ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत सैय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी साहब ने कोविड 19 के प्रोटोकाल व सरकारी गाइड लाइन पर अमल करते हुवे सीमित संख्या में अपनी ख़ानक़ाह पर इस कार्यक्रम को जारी रखा। आखिर में हुजूर साहिबे सज्जादा हज़रत सैय्यद महमूद अशरफ अशरफी जीलानी साहब ने फातेहा पढ़ कर पूरी आलमे इंसानियत को कोरोना जैसी मोहलिक बीमारी से हिफाज़त की ख़ुसूसी दुआ के साथ मुल्क में आपसी भाईचारा और मुल्क की तरक़्क़ी व सलामती की दुआ मांगी। इस मौके पर ख़ानदाने अशरफिया के सदस्य और चन्द अक़ीदतमन्द भी मौजूद रहे। जिसमे हज़रत सय्यद आलमगीर अशरफ आशरफी जीलानी, हजरत सय्यद हम्माद अशरफ अशरफी जीलानी, हज़रत सय्यद हसन कमाल अशरफ अशरफी जीलानी, सय्यद मोहम्मद अशरफ अशरफी जीलानी, सय्यद नवाज़ अशरफ अशरफी जीलानी, सय्यद नासिर अशरफ अशरफी जीलानी, मौलाना मुख्तार अशरफ देहलवी, मास्टर शमीम अशरफी नौतनवां, नफीस भाई ख़ादिम अजीम अशरफ कारी इऱफान अशरफी, शहजादे अशरफी म

कोरोना अपडेट : आज शुक्रवार को जिले में निकले 44 कोरोना पॉजिटिव - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। जिले में आज शुक्रवार को भी कोरोना का कहर जारी रहा। जिले में प्राप्त कुल 317 रिपोर्ट में 44 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सबसे ज्यादा केस देहात क्षेत्र में पाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में 25 व बदायूं शहर में कुल 19 संक्रमित मिले हैं। वहीं दातागंज में चार, सालारपुर में तीन, अलापुर में दो तथा इस्लामनगर, जगत, उझानी व समरेर में एक-एक केस मिला है। वहीं बदायूँ शहर में जिला जेल में चार, व जज कॉलोनी में तीन पॉजिटिव पाए गए हैं।

दिखावे पर भारी पडी लापरवाही : उसहैतवासियों को 8 दिन से नहीं मिला पानी, नगर पंचायत घेरी - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत। जिले की नगर पंचायत उसहैत में चेयरपर्सन व अन्य पालिका प्रशासन के दिखावे पर बीते आठ दिन भारी पड़ गये। दरअसल उसहैत के लोगों को नगर पंचायत प्रशासन के पानी टेंक से मिलने वाला पानी नहीं मिला है। इस गर्मी में लोग क्या जानवर तक परेशान हैं ऐसे में गरीब तबके के लोग नगर पंचायत प्रशासन को कोसते हुए तक देखे गये।  हद तो तब हो गई जब नगर पंचायत प्रशासन द्वारा एक हफ्ते से पानी न मिलने के कारण लोगों ने नगर पंचायत को घेर लिया। आरोप है कि अधिशासी अधिकारी विनय शंकर अवस्थी व कर्मचारियों के साथ अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया गया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी ने स्वमं उसहैत थाना पुलिस को फोन कर नगर पंचायत में बुलाया। सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष चेतराम वर्मा नगर पालिका पहुंचे और लोगों को समझाया। इस संबंध में जनमत एक्सप्रेस न्यूज़ ने जब अधिशासी अधिकारी से बात की उन्होंने बताया कि ट्यूबैल का मोटर जल गया है बनने में कुछ समय लगेगा। मोटर आते ही पानी की सप्लाई चालू कर दी जायेगी। उधर युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव गुप्ता ने कहा कि नगर पंचायत में लाखों रूपया फालतू कामों में खर्च किया जा रहा है। अगर चेयरमैन को

जमात ए सलमानी ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, साप्ताहिक बंदी रविवार की जगह मंगलवार करने की मांग - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत।  आल इण्डिया जमात ए सलमानी के जिला अध्यक्ष नदीम अहमद सलमानी ने आज जमात के प्रदेश अध्यक्ष जहीर अहमद सलमानी के नेतृत्व में जिले के हेयर कटिंग सैलूनो की साप्ताहिक बंदी रविवार की जगह मंगलवार करने के संबंध एक ज्ञापन डीएम को सौंप कर साप्ताहिक बंदी रविवार की जगह मंगलवार करने की मांग की गई। इस अवसर पर जिला महासचिव इफ्तिखार सलमानी व जिला प्रवक्ता अरशद सलमानी आदि मौजूद रहे।

MOIC की लापरवाही से पहले दिन शुन्य रहे टेस्ट, अगले दिन सीओ SDM की मौजूदगी में 123 लोगों की हुई कोरोना जांच - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत ।  उसावाँ सीएचसी कल बुधवार को कोरोना टेस्ट को जिले पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम से एमओआईसी की लापरवाही के चलते एक भी कोरोना टेस्ट नहीं हुआ। इसकी रिपोर्ट जाते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं जिले के अधिकारियों के सामने उसावां एमओआईसी के कार्य लगन और क्षमता का खुलासा हुआ।  इसके अगले दिन आज गुरुवार को जिला प्रशासन ने सख्त आदेश देकर सीओ और दातागंज एसडीएम की मौजूदगी में जांच कराने का आदेश जारी कर दिया। इसके बाद उसावां सीएचसी प्रांगण व मुख्य बाजार में शिविर लगाकर 123 लोगों का सैम्पल लेकर कोरोना टेस्ट रैपिड एन्टीजन किट से किया गया। जिसमें एक महिला सहित तीन कोरोना पॉजिटिव निकले। गुरुवार को सीएचसी प्रांगण व कब्जे के मुख्य बाजार पुत्तुलाल गुप्ता चौराहे कोरोना टेस्ट शिविर लगाया गया। जिसमें जिले से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ साथ प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश कुमार, पीएमडब्लू गौरव यादव, काउन्सलर जनमेजय सिंह, डूंगर सिंह, पूनम यादव ने शिविर में 123 लोगों के सैम्पल लेकर रैपिड एन्टीजन किट से कोरोना टेस्ट किये गए। जिनमें एक महिला सहित तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव निकले। जिसमें द

कोरोना अपडेट : गुरुवार को हुआ कोरोना विस्फोट, 86 पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। जिले में गुरुवार को कोरोना विस्फोट हो गया। आज प्राप्त 408 रिपोर्ट में 86 पाजिटिव केस मिलने से हडकंप मच गया है। सबसे ज्यादा केस 21 संक्रमित उझानी से मिले हैं। अम्बियापुर से 6, सहसवान से 8, आसफपुर 4, जगत 5, उसांवा 3, इस्लामनगर 2 तथा म्याऊं, बिसौली व सालारपुर से 1-1 केस मिला है। वहीं जिला जेल में फिर से 12 पाजिटिव पाए गए हैं। बदायूं शहर में कुल 34 केस हैं। आज कुल 1123 सैंपल एकत्र किए गए।

बारिश के बाद फिर शुरू हुआ उसहैत सोत नदी नपत का काम, SDM ने सभांली कमान - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। बारिश के मौसम के बाद एसडीएम के आदेश पर उसहैत क्षेत्र में सोत नदी नपत का कार्य फिर से शुरू हो गया है। आज गुरूवार को कानूनगो कुतुब उद्दीन के साथ लेखपाल हरिपाल, उजागर सिंह और मैकूलाल आदि की टीम ने उसहैत क्षेत्र के रसूलपुर नगला के रकबे को नापा। कानूनगो कुतुब उद्दीन ने बताया कि यह कार्य तेजतर्रार एसडीएम कुँवर बहादुर के आदेश पर शुरू किया गया है। उसहैत क्षेत्र की सोत नदी को जल्द कब्जामुक्त कर उसकी सफाई कराई जायेगी। वहीं सोत नदी पर अवैधरूप से अपना कब्जा जमाए बैठे लोगों की हालत खराब होना शुरू हो गई है।  उसहैत क्षेत्र के रसूलपुर नगला में नपत करती हुई : राजस्व विभाग की टीम। 9997667313

ग्यारह वर्षीय जैनब में पोलियो के लक्षण, सैम्पल जांच को भेजा - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। कस्बा उसहैत में ग्यारह वर्षीय जैनब में पोलियो के लक्षण पाये गये हैं। इससे जहां परिजनों में कोहराम है तो वहीं स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार उसहैत के वार्ड संख्या 7 निवासी मोहम्मद रफीक की ग्यारह वर्षीय लड़की जैनब में पोलियो के लक्षण पाए गये हैं। हालांकि इसकी पुष्टी जांच आने के बाद ही होगी। उसहैत चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर राहुल सिद्धार्थ और डब्लूएचओ से शैलेन्द्र गुप्ता ने जैनब का परिक्षण किया। उन्होंने बताया कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। जांच रिपोर्ट आने के बाद इसकी पुष्टि होगी, यह अन्य कोई और बीमारी भी हो सकती है। इस संबंध में सीएमओ और एसीएमओ से संपर्क किया तो किसी ने फोन तक रिसीव नहीं किया।