कोरोना अपडेट : आज सोमवार को जिले में निकले 24 कोरोना पॉजिटिव - Janmat Express
बदायूँ जनमत। आज सोमवार को जिले में 24 नए संक्रमित केस पाए गए हैं। आज 28 सितंबर को प्राप्त 1114 जांच सैपिलों की रिपोर्ट में कुल 24 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिनमें दातागंज से 10 कादरचौक से 2 आसफपुर, अंबियापुर, उझानी, समरेर, इस्लामनगर, वजीरगंज और बिसौली से एक-एक संक्रमित केस पाए गए हैं।
वहीं शहर के मोहल्ला विजय नगर काॅलोनी से 2, इन्द्रा विकास काॅलोनी, शाकिर गेट और चूना मंडी से एक-एक संक्रमित केस पाए गए हैं। वही आज कुल 1375 सैंपल एकत्र किए गए।
टिप्पणियाँ