संदेश

अगस्त, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विधायक राजीव बने यूपीपी शिक्षा परिषद के सदस्य चेयरमैन आकाश ने दी बधाई

चित्र
बदायूँ जनमत । 117 दातागंज विधानसभा से भाजपा के विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया सफलता की एक और उपाधि मिली है । उन्हें उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद का सदस्य निर्वाचित किया गया है । उनकी इस सफलता पर जहाँ एक ओर उनके समर्थकों में हर्ष व्याप्त है वहीं दूसरी ओर दातागंज नगर पालिका परिषद के चेयरमैन सहित तमाम बोर्ड कमेटी ने उन्हें बधाई दी हैं । चेयरमैन आकाश वर्मा ने बताया कि वह पालिका बोर्ड के सदस्यों के साथ कुछ दिनों के टूर पर हैं लेकिन उन्हें जैसे ही विधायक राजीव सिंह की इस सफलता का पता चला तो खुशी की लहर दौड़ गई । चेयरमैन सहित सभी पालिका सदस्यों ने विधायक को फोन पर बधाई दी है । इधर दातागंज नगर से चेयरमैन के भाई विकास वर्मा उर्फ़ रानू, बब्लू वर्मा, विकास गुप्ता, पवन गुप्ता, अमित वर्मा, आदि लोगों ने भी बधाई दी है ।

वीडियो : जब डीएम के सामने ग्रामीण ने लेखपाल पर लगया रिश्वत लेने का आरोप

चित्र
आपकी आवाज़ को बुलंद करने के लिए जनमत एक्सप्रेस  न्यूज़  यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें ।  अपने समाचार और विज्ञापनों के लिए संपर्क करें : एस०शाहिद अली संपादक : 9997667313 

ककराला : छात्र मुन्तजीम के दो और हत्यारे गिरफ्तार / Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे वांछित/वारंटी अभियुक्त के गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत थाना अलापुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 460/18 धारा 147/149/302 भादवि के वांछित अभियुक्तगण 1. नवाजिश पुत्र सदाकत, 2. बबलू उर्फ नजाहत पुत्र सदाकत ककराला के वार्ड संख्या 22 निवासी को 24 दिन बाद गिरफ्तार किया गया है । बता दें कि पूर्व में दिनांक 07.08.2018 को कस्बा ककराला का अपहरण हुआ छात्र मुन्तजीम का शव क्षत-विक्षत रूप में जंगल में मिला था । इस संबंध में चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया था । मुकदमा पंजीकृत होने के उपरांत सभी अभियुक्त फरार हो गये थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु थाना अलापुर पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी । जिसके फलस्वरुप दिनांक 11.08.2018 को अलापुर पुलिस द्वारा आरोपी 1. निजाकत पुत्र आवत अली, 2. तवरेज पुत्र निजाकत निवासीगण वार्ड नं0 24 कस्बा ककराला थाना अलापुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है । कल वृहस्पतिवार दिनांक 30.08.2018 को अभियुक्त नवाजिश एवं आज शुक्रवार दिनांक 31.08.2018 को अभियुक्त बबलू उर्फ नजाहत को भी गिरफ्तार कर लि

उसहैत क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों का डीएम ने लिया जायज़ा / Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत । जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी दातागंज दिनेश कुमार सिंह एवं बाढ़ अभियन्ता दीपक कुमार शर्मा ने बाढ़ से प्रभावित विकासखंड उसावां के ग्राम अहमद नगर बछौरा एवं जटा गांव में नाव से जाकर स्थिति का जायजा लिया । उन्होंने कहा कि जितने गांवों में बाढ़ आई हुई है उन सभी गांवों की हर प्रकार से मदद की जाए । शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेते हुए डीएम ने एसडीएम दातागंज को निर्देश दिए कि ग्राम अहमदनगर बछौरा के लोगों को सुरक्षित स्थान सरेली के प्राथमिक विद्यालय में पहुंचाया जाए। ग्राम जटा के लोगों को पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरा सहादतगंज में सुरक्षित स्थान पर रहने की व्यवस्था करें । उन्होंने कहा कि इन सभी लोगों को खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए जाएं । नदी के कटान से जिन लोगों के घर बह गए हैं उन्हें सरकारी सहायता तत्काल उपलब्ध कराएं । बाढ़ प्रभावित गांवों के लोग अलर्ट रहें और अतिरिक्त नावों की व्यवस्था तत्काल उपलब्ध कराएं  । जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि अगले वर्ष तक सभी गांव सुरक्षित जगह चिन्हित क

समस्याओं को लेकर विद्युत निविदा संविदा कर्मचारियों ने डीएम और अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा

चित्र
बदायूँ जनमत । उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ की शाखा जनपद बदायूं ने आज दिनांक 31 अगस्त 2018 को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विद्युत वितरण मंडल के अंतर्गत आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियों ने जिला अध्यक्ष ठाकुर धीरेंद्र कुमार सिंह गौतम के नेतृत्व में गांधी ग्राउंड में एकत्रित हुए । यहां संविदा कर्मचारियों को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन ने कहा कि संविदा कर्मचारी विरोधी पावर कारपोरेशन के द्वारा निर्गत आदेश 40 प्रतिशत  पूर्व सैनिक एवं60 प्रतिशत बड़ी कंपनियों के माध्यम से कर्मचारियों की तैनाती और ग्रह तहसील से बाहर स्थानांतरण के आदेश को रोकने के लिए रोड से लेकर कोर्ट तक की लडाई लडी जाएगी । वही संगठन के केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हरिशचंद्र यादव ने कहा कि आज पावर कारपोरेशन के इन देशों को लेकर संविदा कर्मचारी बहुत आक्रोशित है वह इन देशों को स्थगित करने के लिए कभी भी संगठन के निर्देशानुसार कार्य बहिष्कार कर हड़ताल कर सकता है ।जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी पावर कारपोरेशन प्रबंधन की होगी । इसके बाद कर्मचारी रैली क

आबिद रजा फैंस क्लब की जिला कमेटी का विस्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । आबिद रजा फैन्स क्लब के जिलाध्यक्ष सलमान अकरम ने जिला कमेटी का विस्तार किया । जिसके चलते मोहम्मद आमिर सैफी को जिला उपाध्यक्ष, मोहम्मद कासिम सैफी को जिला सचिव, फैसल खान को जिला सचिव, मोहम्मद जसीम को संगठन मंत्री, आमिर नजीर को जिला सचिव, सोनू अंसारी को जिला सचिव, सोनू वालिया को जिला सचिव, रफत उल्लाह को प्रचार मंत्री, आमिर कादरी को कोषाध्यक्ष, शादाब को जिला सचिव, जावेद को जिला सचिव, शाहनवाज को जिला सचिव, अमित कश्यप को जिला सचिव और इजहार अंसारी को जिला महासचिव नियुक्त किया गया । उक्त सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को आबिद रज़ा संबंधित प्रकोष्ठ के मंडल प्रभारी सरताज अली खान द्वारा मनोनीत पत्र दिए गए । मंडल प्रभारी सरताज अली खान ने कहा इन सभी नवनियुक्त युवा पदाधिकारियों से संगठन और अधिक मजबूत होगा । संगठन के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का मंडल प्रभारी सरताज अली खान व जिला अध्यक्ष मोहम्मद सलमान अकरम, नगर अध्यक्ष अशरफ सलमानी के द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया । नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनीत पत्र देते मंडल प्रभारी व जिलाध्यक्ष : जनमत एक्सप्रेस ।

बरेली : भैंस चोरी के इल्ज़ाम में शाहरुख को पीटपीट कर भीड़ ने मार ड़ाला

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भैंस चोरी के इल्जाम में भीड़ ने एक 22 साल के युवक को पीट-पीटकर मार डाला. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक पिटाई से किडनी और लीवर फट गए थे । जिससे उसकी मौत हो गई, मारे गए युवक का नाम शाहरुख खान बताया जाता है । वह दुबई में टेलर था और बरेली के थेरिया गांव का रहने वाला था । बरेली के एसपी सिटी अभिनंदन सिंह का कहना है-गांव के लोगों ने बताया कि शाहरुख और उसके तीन दोस्त भैंस चोरी कर भाग रहे थे. गांव वालों ने उन्हें दौड़ा लिया. रास्ते में में तालाब था. बाकी तीनों लड़के तैर कर भाग गए, लेकिन शाहरुख तैरना नहीं जानता था इसलिए वो वहां रुक गया. जिसे गांव वालों ने पकड़ लिया. उधर, शाहरुख खान के भाई अयूब का कहना है-उसके दोस्त कल रात अपने साथ लेकर गए थे. जब लड़ाई-झगड़ा हुआ तो दोस्त भाग गए. पकड़ में आने पर लोगों ने उसकी खूब पिटाई की. बाद में भर्ती कराया गया. करीब आठ - नौ बजे मौत हो गई । पुलिस ने भाई की तहरीर पर हत्या के आरोप में 20 से 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. दूसरी तरफ गांववालों की तहरीर पर भी पुलिस न

मुकम्मल हुआ हज : वतन वापसी पर हाजियों का हुआ इस्तकबाल

चित्र
बदायूँ जनमत । हज की पवित्र यात्रा पर गये हाजियों की आज से वतन वापसी शुरू हो गई है । इसी क्रम में आज पहले जत्थे में जिले भर में दर्जनों हाजियों की वतन वापसी हुई । इस मुबारक मौके पर लोगों ने खुशियाँ मनाई और फूल मालाएं पहनाकर उनका इस्तकबाल किया । पूर्व मंत्री एवं विधायक जनाब अताउर्रहमान साहब के हज मुबारक से लौटने पर इस्तकबाल किया गया । तो वहीं कस्बा सैदपुर के डॉक्टर इरशाद खाँन की वतन वापसी पर खुशी का इजहार किया गया । लोगों ने गले मिलकर उन्हें मुबारकबाद दी । इस मोके पर शाहनवाज़ अल्वी (छात्र संगठन अध्यक्ष), रईस अहमद जिला सचिव सपा, फहीम सिद्दीकी, ज़ीशान अंसारी, सभासद डी एस खाँन, शम्स नूरी, हाफिज आरिफ नूरी, जाहिद हुसैन नूरी समेत कई लोगो ने मुबारकबाद दी । पूर्वमंत्री और विधायक अताउर्रहमान का इस्तकबाल करते लोग : जनमत एक्सप्रेस ।

चुनावी रंजिश के चलते की गई बगरैन प्रधान की शिकायतें / Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत । स्थानीय ग्राम पंचायत बगरैन प्रधान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले कुछ ग्रामीणों की शिकायतों पर जब जांच हुई तो शिकायतें खोखली और बेबुनियाद साबित हुई । शिकायतों की जांच कानूनगो भगवान दास द्वारा की गई । शिकायतों के आधार पर जांच के लिए प्रमाण भी मांगे गये । बताया जाता है कि ग्राम पंचायत बगरैन की प्रधान सीमा देवी  पर आरोप था कि ग्राम सभा की जमीन पर अपात्र लोगों के आवासिये पट्टे कर दिये गये है । शिकायत की जाँच आने पर पूछताछ में पता चला कि शियाकतकर्ता चुनावी रंजिश की बजह से प्रधान की कई बार फर्जी शिकात कर चुका है । जाँच टीम ने अपनी जाँच कर उच्चाधिकारियों को सत्य से रूबरू कराया गया है । ग्राम प्रधान सीमा देवी का कहना हैं कि चुनावी रजिश की वजह से कुछ लोग शिकायातें कर कर वेबजह परेशान कर रहे हैं । (रिपोर्ट : सौरभ, बगरैन) गाँव में शिकायतों की जाँच करती टीम : जनमत एक्सप्रेस ।

कल डीएम और अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपेंगे पावर कारपोरेशन संविदा कर्मचारी

चित्र
बदायूँ जनमत । उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ की शाखा बदायूं के जिलाध्यक्ष ठाकुर धीरेंद्र कुमार सिंह गौतम के नेतृत्व में कल शुक्रवार को अपनी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी एवं अधिशासी अभियंता पावर कारपोरेशन को मुख्यमंत्री आदि को संबोधित ज्ञापन सौंपे जायेंगें । यह जानकारी कुँवर हर्षवर्धन द्वारा दी गई है । उन्होंने बताया कि पावर कारपोरेशन में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियों की जगह 40 प्रतिशत पूर्व सैनिक एवं 60 प्रतिशत बड़ी कंपनियों के माध्यम से तैनाती और गृह तहसील से बाहर स्थानांतरण के आदेश को स्थगित कराने हेतु जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकार को सुबह 11 बजे सौंपा जाएगा । इसके साथ ही अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल के माध्यम से अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन शक्ति भवन लखनऊ को संबोधित ज्ञापन अपरांत 12 बजे दिया जाएगा । उन्होंने सभी बिजली के संविदा कर्मचारियों से अपील की है कि कल सुबह 10 बजे गांधी ग्राउंड में पहुंच कर अपनी आवाज को बुलंद करें ।

शिक्षित युवा वर्ग द्वारा एसके कॉलेज के प्रधानाचार्य योगेश्वर सिंह को दी गई श्रदांजलि

चित्र
बदायूँ जनमत । आज 30 अगस्त वृहस्पतिवार को अल-बदायूं पब्लिक स्कूल में शिक्षित युवा वर्ग द्वारा श्री कृष्ण इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक स्वर्गीय योगेश्वर सिंह के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस मौके पर जिला महासचिव शिराज अल्वी ने कहा कि डॉक्टर योगेश्वर सिंह के निधन से बदायूँ की शिक्षा क्षेत्र को बहुत बड़ी क्षति हुई है जिसकी पूर्ति होना बहुत मुश्किल है ।  उनके जाने से सभी लोग पूरी तरह आहत हैं । संगठन के संस्थापक अामिर सुल्तानी ने कहां की डॉक्टर योगेश्वर सिंह के जाने से शिक्षा ही नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग को गहरा आघात पहुंचा है । आज उनके ना होने पर उनके बताए हुए रास्ते पर चलना है यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी । संगठन की सक्रिय सदस्या नाज़ ने कहां की डॉक्टर योगेश्वर सिंह मानवता के लिए बहुत बड़ी मिसाल थे उन्होंने अपने शिक्षण काल में बिना भेदभाव के समाज के हर बच्चे को शिक्षित किया। इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर गुड्डू अली, संगठन के ज़िलाध्यक्ष सरफराज़ अब्बासी, उपाध्यक्ष शहवाज़ हुसैन, साजिद मिर्जा, सोहेल हमज़ा, अमिता पाणडेय, हुमा खान, निशा, प्रदीप

पुलिस द्वारा समाजसेवियों को गिरफ्तार करने के विरोध में राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

चित्र
बदायूँ जनमत । आज वृहस्पतिवार को इन्डियन बैकवर्ड यूथ और क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट गेट पर एक सभा का आयोजन किया । सभा के पश्चात माननीय राष्ट्रपति महोदय को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा । यह कार्यक्रम 28 अगस्त 2018 को पुलिस द्वारा महाराष्ट्र, हैदरावाद, दिल्ली, गोवा, झारखंड में छापामारी तथा मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, लेखकों, वकीलों, कवि आदि को गिरफ्तार करने के विरोध में किया गया । पुलिस द्वारा वकील और ट्रेड यूनियनिस्ट सुधा भारद्वाज, कवि वरवरा राव, गौतम नवलखा, वेंजल्विस और फरेरा को अनैतिक तरीके से गिरफ्तार किया गया था । इस पर वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान फासीवादी सरकार विरोध की हर आवाज को कुचल देना चाहती है । अब जैसे जैसे पूंजीवादी अर्थव्यवस्था संकट का शिकार हो रही है । बैसे बैसे शासक पूंजीपति वर्ग फासीवादी ताकतों को खुलकर खेलने का मौका दे रहा है । फासिवादी ताकते और उनके संगठन समाज में नफरत फैला रहे हैं । मॉब लिंचिंग की जा रही है । अल्पसंख्यकों, दलितों को निशाना बनाया जा रहा है । मज़दूरों, किसानों, कर्मचारियों पर हमले किये जा रहे हैं। जनविरोधी नीतियों द्व

सभी मिलकर विद्यार्थी के व्यक्तित्व का निर्माण करें : डॉ अनिल

चित्र
बदायूँ जनमत ।  आवास विकास स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे आज अभिभावक शिक्षक संघ की एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक मे छात्र छात्राओं के सर्वागीण विकास और महाविद्यालय में स्वस्थ शैक्षणिक वातावरण के निर्माण की चर्चा की गई । बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने की और संचालन डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया ।          बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक आयोजित की जाएगी । इस दौरान भौतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ संजीव राठौर ने कहा कि विद्यार्थी जीवन को मुख्यतः दो वर्ग ही अधिक प्रभावित करते हैं, एक उसके अभिभावक और दूसरा उसके शिक्षक। दोनों ही विद्यार्थी  के समग्र विकास के लिए सबसे अधिक प्रभावी होते हुए भी एक दूसरे के लिए अनभिज्ञ होते हैं। इनकी आपस में संवाद हीनता ही छात्र, छात्राओं को सन्मार्ग पर लाने में बाधक सिध्द होता है । डॉ अनिल कुमार ने कहा कि आज से हम सभी मिल कर विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का निर्माण करने का संकल्प ले, जिससे कि हमारा राष्ट्र और मानव समाज प्रगति कर सके। अभिभावकों ने महाविद्यालय की व्यवस्था से सम्बं

पूर्व मंत्री ने दी यासीन उस्मानी को मुबारकबाद / Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत । बरेली निवासी पूर्व मंत्री और समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष आर ए उस्मानी ने बीती रात मौलाना डॉक्टर यासीन उस्मानी के आवास पर पहुँचकर उन्हें समाजवादी अल्पसंख्यक सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर मुबारकबाद दी । उन्होंने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव का यह एक सराहनीय फैसला है कि उन्होंने यासीन उस्मानी को सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया है । इससे मुस्लिम समुदाय में खुशी की लहर है और हम सब इस फैसले का दिल से स्वागत करते हैं । इस मौके पर तहाब्बर बदायूंनी, युवा नेता मुहम्मद अली फरशोरी, साहिबे आलम, अनस आफताब, ताबिश अंसारी आदि मौजूर रहे । सपा अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना यासीन उस्मानी को मिठाई खिलाते हुए पूर्वमंत्री आर ए उस्मानी : जनमत एक्सप्रेस ।

बदायूँ से चुनाव लड़ने का बनाया मन, समाजवादियों ने कहा भाजपा एजेंट हैं शिवपाल

चित्र
एस०शाहिद अली..!! जनमत एक्सप्रेस । सपा परिवार में लम्बे समय तक मनमुटाव चलने के बाद समझौते के आसार नज़र आ ही रहे थे कि "समाजवादी सेकुलर मोर्चा" बनाकर शिवपाल सिंह यादव एक बार फिर चर्चाओं में आ गये हैं । मोर्चे का गठन होते ही फिर से जुबानी जंग शुरू हो गई है । सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल सिंह यादव ने एक बार फिर समाजवादियों पर आरोप लगाना शुरू कर दिये हैं । उनका आरोप है कि उन्हें सपा में अपमानित किया जा रहा था । इसी बजह से उन्होंने समाजवादी सेकुलर मोर्चे को जन्म दिया है । यह मोर्चा 2019 के लोकसभा चुनाव में छोटे छोटे दलों के साथ मिलकर मैदान में उतरेगा । शिवपाल यादव ने यह भी कहा है कि जिन्हें सपा में सम्मान नहीं मिल रहा है वह उनके साथ आ सकते हैं, मतलब साफ है कि जिस प्रत्याशी को आगामी लोकसभा चुनाव में टिकिट नहीं मिलेगा उसे शिवपाल यादव का समाजवादी सेकुलर मोर्चा इस्तेमाल करेगा ।  इतना ही नहीं जनमत एक्सप्रेस को लखनऊ सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के अनुसार शिवपाल यादव स्वयं बदायूँ लोकसभा से चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं । सूत्रों से मिल रही खबर यह भी है कि कल (व

दस माह के सफल कार्यकाल के बाद एसओ उसहैत का ट्रांसफर, राजीव सिंह बने दोबारा थानाध्यक्ष

चित्र
बदायूँ जनमत । गंगा तट की कटरी में बसे कस्बा उसहैत के थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार का आज दस माह बाद ट्रांसफर हो गया । उनके स्थान पर पूर्व में थानाध्यक्ष रह चुके राजीव सिंह ने बैक मारी है ।  12 अक्टूबर 2017 को उसहैत के थानाध्यक्ष बने धर्मेंद्र कुमार का दस माह के सफल कार्यकाल के बाद सहसवान कोतवाली में एसएसआई के रूप में तबादला हो गया है । वहीं सहसवान से ही तत्कालीन थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह को एक बार फिर उसहैत की कुर्सी मिली है । धर्मेंद्र कुमार की तरह राजीव सिंह का भी उसहैत में पूर्व का कार्यकाल बेहद सफल रहा था । शायद यही बजह है कि उन्हें एक बार फिर उसहैत थाने का प्रभारी बनाया गया है ।

अमन मयंक शर्मा वेद रत्न सम्मान से सम्मानित होंगे : दयाराम वेदपथी

चित्र
बदायूँ जनमत । प्रथम बदायू गौरव महोत्सब में आर्य समाज द्वारा ऐतिहासिक भव्य वेदप्रचा आर्यसन्यासियो वेद प्रचारको के सहयोग से महादेव यज्ञ को पहली बार भव्यता के साथ आयोजन किया गया । दयाराम वेदपथी के पौरोहित्य मे पावन वेद ऋचाओ के गुञ्जन करते हुए देव यज्ञ किय गया । पं  दयाराम वेदपथी जी ने  वेद के पावन सूक्तो के माध्यम से वेदो कामहिमामण्डन किया। आपने राष्ट्र के यवक यूवतियो को ब्रह्मचर्यपालन कर राष्ट्र के गौरव को बढाने हेतु आबाहन किया। ब्रह्मचर्यतप के द्वारा मानव कितनामहान बन सकता है यह हमे वेद पढने से पता चलती है अतः आओ लौट चले वेदो की ओर । स्वमी कृष्णमुनी प्रकाश देव  आर्य ज्ञानदेव आर्य आर्यवीराङ्गना नीलम आर्या ने राष्ट्र भक्ति समाज सुधार व ईशावर भक्ति के सुमधुर गीत प्रस्तुत किए। नरसिह आर्य जी ने यज्ञ की महिमा पर प्रकाश डाला। अन्त मे मुख्य थजमान श्री सुरेन्द्र जी शर्मा को म्ख्य आचार्य व मुनिवरो ने वेदपाट कर आशीर्वाद दिया । अन्त मे युवा आर्यवीर अमन मयंक शर्मा ने सभी वेदप्रचारको को प्रशस्तिपत्र व प्रतीकच्ह्न भेट कर सम्मानित किया। पे दयाराम वेदपथी जी को अमन मयंक शर्मा  जी ने बदायू भूषण की उपाधि

बदायूँ गौरव महोत्सव : राज्यपाल द्वारा उद्घाटन के बाद देर रात तक हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

चित्र
बदायूँ जनमत । बदायूँ गौरव क्लब के अंतर्गत प्रथम बदायूँ गौरव महोत्सव माननीय राज्यपाल महोदय जी के द्वारा किये गए उद्घाटन उपरांत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला देर रात तक जारी रहा । दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।गायन प्रतियोगिता में जनपद की विभिन्न प्रतिभाओं ने एक से एक बेहतरीन सुरीली आवाजों पर अपनी प्रस्तुति दी।गायन प्रतियोगिता के मुख्य अथिति दिनेश चंद्र शर्मा रहे । गायन प्रतियोगिता में आदि प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। गायन प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में खुशी दयाल ने प्रथम ,मन्नत सिदीकी ने द्वितीय ,कृपा दयाल ने तृतीय पुरुस्कार प्राप्त किया।शौर्य शर्मा एवं शीराज ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।गायन सीनियर वर्ग में हिना बी ने प्रथम, अपूर्व ने द्वितीय दिव्यांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । अनिकेत मौर्य एवं वसीम मियां ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।गायन प्रतियोगता में फहीम सैफी और रफत खान एवं गौरव पाठक निर्णायक की भूमिका में रहे। रात्रि में 8 बजे से रात्रि 11 बजे तक उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया

उसहैत : सोत नदी को खा गये माफिया अब बाढ़ का पानी घरों व स्कूलों में घुस रहा

चित्र
बदायूँ जनमत । उसहैत नगर से गुजरने बाली सोत का अस्तित्व वर्षों पहले भूमाफियाओं द्वारा समाप्त कर दिया गया, अब अक्सर बरसात के समय सोत नदीं में बाढ़ का पानी आता है जिसे निकलने को जगह नहीं मिलती तो मजबूरन वह खेतों, घरों और स्कूलों आदि में घुसता फिरता है । लेकिन यहाँ सवाल तो यह बनता है कि कुछ तथाकथित जनप्रतिनिधियों और दबंग अफसरों व भूमाफिया के कुकर्मों की सज़ा आमजन क्यों भुगते..?? आपको बता दें कि वर्षों पहले एक तथाकथित चेयरमैन ने नगर विकास के पैसों से 60 लाख की रकम निकालकर सोत नदी को खाने की योजना बनाई । इस योजना में वह काफी हद तक सफल भी रहा । जानकारी के अनुसार उसने बाढ़ बचाओ कार्य के अनुसार सोत में करीब 60 लाख की लागत से एक दीवार खड़ी करा दी । योजना के अनुसार उस दीवार पर दुकानें व मकानात आवंटित कर दिये । आरोप है कि इस आवंटन प्रक्रिया में नगर पंचायत प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा मोटी रकम ली गई थी । आवंटन के बाद रही बची सोत नदी पर दबंगों ने कब्जा कर लिया । तभी से उसहैत में सोत नहीं का वर्चस्व ही समाप्त हो गया । अब वर्षों बाद सोत नदी में बाढ़ का आधिक पानी आया है, कब्जाई सोत नदी में अब पानी निकास

राज्यपाल के आगमन पर पूर्वमंत्री की गाड़ी रोकना पड़ गया भारी, 3 कांस्टेबल लाइन हाजिर

चित्र
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा महामहिम राज्यपाल के बदायूँ आगमन पर तीन कांस्टेबलों पर ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप है । जिसके चलते कप्तान ने तीनों कांस्टेबलों को लाइन हाजिर कर दिया है । परन्तु सूत्रों का कहना है कि बदायूँ गौरव महोत्सव के कार्यक्रम मे लगें पुलिस कर्मियों ने एक पूर्वमंत्री की गाड़ी को अंदर जाने से रोक दिया । इस पर पूर्वमंत्री आगबबूला हो गये और इसी आग में जलकर तीनों कांस्टेबलों को आज लाइन का रास्ता देखना पड़ गया । बता दें कि कल दिनांक 27.08.18 सोमवार को महामहिम राज्यपाल यूपी के कार्यक्रम बदायूँ गौरव महोत्सव मे कर्मचारीगण 1. कान्स0 780 राहुल धामा, 2. कान्स0 550 सर्जन सिंह, 3. कान्स0 428 विनीत कुमार की ड्यूटी मुख्य गेट बदायूँ क्लब पर लगायी गयी थी, जिनके द्वारा दौराने ड्यूटी लापरवाही बरती गयी तथा पूर्व मंत्री भगवान सिंह शाक्य की गाङी को अन्दर जाने से रोका गया । निम्नलिखित कर्मचारीगण द्वारा अपनी ड्यूटी मे लापरवाही बरती गई तथा उच्चाधिकारी के आदेशों निर्देशों का पालन नही किया गया । अतः निम्नलिखित कर्मचारीगण पर दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए तत्काल प

मुसलमानों से हमदर्दी का फटा हुआ ढ़ोल पीट रहे हैं कुछ मुस्लिम नेता : अरशद अल्वी

चित्र
बदायूँ जनमत । कल शाम भाजपा कार्यकर्ता अरशद अल्वी के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक आयोजित की गई । बैठक में कहा गया कि विपक्ष में आने के बाद शहर का एक मुस्लिम नेता जो मुसलमानों के हमदर्द होने का फटा हुआ ढ़ोल पीट रहे हैं, उन्होंने कहा है कि मुसलमान अपने वोटों का हिसाब जनप्रतिनिधियो से मांगें । अब विपक्ष में आने के बाद वह मुस्लिम वोटों के हक़ का आवाज उठाने चले है जिन्होंने सत्ता में रहकर सबसे ज्यादा मुसलमानों का ही शोषण किया था । बैठक में उक्त नेता पर कई गंभीर आरोप लगाये गए । बैठक में कहा गया कि सबसे पहले माननीय अपने पांच सालों का हिसाब दें, अकेले बदायूँ विधानसभा में कम से कम 20 से 25 लोगों पर फर्जी मुकदमे लिखवाए गए जो मुसलमानों में राजनीतिक जागरूकता खत्म होने का कारण बने । उन्होंने हर उस मुसलमान का उत्पीड़न किया जिससे उन्हें राजनीतिक खतरा था । हिसाब उनसे भी मांगा जाए जिन्हें मुसलमान आंखें बंद करके वोट करता आ रहा है । प्रदेश में जबसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है मुसलमान जागरूक हो चुका है अब मुसलमान उनसे हिसाब मांगेगा जिन्हें अब तक वोट करता आया है । जिन्होंने मुसलमानों के व

आबिद रज़ा की सरपरस्ती में बदायूँ नगर कमेटी का विस्तार / Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत । समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री आबिद रजा के निवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता स्वयं आबिद रज़ा ने की । वहीं शहर अध्यक्ष मुख्तार अहमद बाबा के नेतृत्व में संपन्न हुई बैठक में पूर्व मंत्री आबिद रजा की सरपरस्ती में नगर कमेटी का विस्तार किया गया ।जिसमे अफसर अली खाँ को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एजाज गनी उर्फ मुन्ना भाई को उपाध्यक्ष, माजिद अली खाँ को उपाध्यक्ष , सोहिल हुसैन अंसारी को उपाध्यक्ष, रोहित जोनटी को नगर सचिव, वाहिद अल्वी को नगर सचिव ,राम मूर्ति सागर को नगर सचिव, शाकिर को नगर सचिव, शाकिब खान को नगर सचिव, मोहसिन खान को नगर सह सचिव, बिनोद कुमार को नगर सह सचिव, पप्पू फारूकी को संगठन मंत्री, युनूस अल्वी को वार्ड 13 का वार्ड अध्यक्ष, रंजीत ठाकुर को वार्ड 6 का वार्ड अध्यक्ष, मोहम्मद शाहिद को वार्ड 28 का वार्ड अध्यक्ष, शाहनबाज को वार्ड 9 का वार्ड अध्यक्ष मनोनीत किया गया । उक्त सभी पदाधिकारियों को पूर्व मंत्री आबिद रजा और समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष मुख्तार अहमद बाबा के कर कमलों से मनोनय पत्र दिए गए । पूर्व मंत्रीआबिद रज़ा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल माला पह

उफनाई नदी में डूबकर युवक की मौत / Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत  । दातागंज क्षेत्र के गाँव बिहारीपुर निवासी प्रकाश कश्यप का 15 वर्षीय पुत्र उफनाई नदी में डूब गया । प्रशासन की काफी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद किया गया । जानकारी के अनुसार सूखी पड़ी अरिल नदीं में बरसात के चलते भंयकर पानी आ गया है जिससे नदी उफान पर है । युवक प्रदीप कुमार (15) पुत्र प्रकाश कश्यप अपने कुछ साथियों खे साथ नदी में नहा रहा था । तभी पानी का तेज बहाव उसे बहाकर ले गया । युवक के डूबने की सूचना पर परिजन और ग्रामीण व पुलिस भी मौके पर पहुँच गए । घंटों तक डूबे युवक की तलाश चलती रही लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका । कोतवाल अमृतलाल ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद शव को बरामद कर लिया गया है । नदी में डूबे युवक की तलाश करते ग्रामीण : जनमत एक्सप्रेस ।

सहसवान पुलिस ने पकड़ा मोर की शिकारी, आरोपी बोला बेगुनाह हुँ मैं

चित्र
बदायूँ जनमत । सहसवान बदायूं मेरठ राजमार्ग स्थित सिलहरी ईंट के भट्टे के निकट मोर का शिकार करते हरगोबिंदपुर थाना गुन्नौर जनपद संभल निवासी बच्चू सिंह पुत्र श्याम सिंह को शिकार किए गए मोर के साथ सहसवान कोतवाली पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार किया । पकड़े गए व्यक्ति को वन जीबी अधिनियम 1972 एक्ट के तहत 9/51 के तहत जेल भेजा गया । लेकिन आरोपी ने एक चौका देने बाला आरोप लगाया है । उसका  कहना कि एक माह पहले जुनावाई के बाजार में सीलहरी निवासी लोगो से उसकी मारपीट हो गई थी । आज मुझे रिश्तेदारी से आता देख मुझे गाड़ी से उतार लिया और मारपीट शुरू कर दी और पहले से मरा हुआ मोर पुलिस बुलाकर मेरे ऊपर लगवा दिया । आरोपी का कहना है मैंं गुनहगार नही हूँ, पुलिस मेरे साथ गलत कर रही है । वहीं प्रभारी निरीक्षक कुशल वीर सिंह का कहना है कि मुखबिर ने सूचना दी कि शिकारी मोर का शिकार कर रहा है । मौके की नजाकत को देख प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल उप निरीक्षक सईद खाँ, कॉन्स्टेबल धर्मवीर सिंह और पंकज सिंह सहित अन्य फोर्स को मौके पर भेजा और शिकारी को गिरफ्तार कर लिया । सहसवान पुलिस की गिरफ्त में आरोपी शिकारी : जनमत एक्सप्रेस ।

एंटी रोमियो एवं कोतवाली पुलिस की संयुक्त चैकिंग में 6 रोमियो गिरफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । आज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शहर में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस एवं एंटी रोमियो की सेकेंड टीम व महिला कोतवाली पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के गद्दी चौक, सुभाष चौक व अन्य स्थानों पर एंटी रोमियो की चेकिंग की । आने जाने वाले रोमियो की चेकिंग की गई । कोतवाल ओंमकार सिंह ने बताया कि चैकिंग के दौरान 11 वाहनों के चालान किए गए एवं 6 रोमियो को गिरफ्तार किया गया है । जिनका चालान किया गया है । शहर के प्रमुख स्थानों पर चैकिंग करते पुलिसकर्मी : जनमत एक्सप्रेस ।

शिक्षित युवा वर्ग से प्रभावित होकर आधा दर्जन युवाओं ने ली सदस्यता

चित्र
बदायूँ जनमत । शिक्षित युवा वर्ग के कार्यों से प्रभावित होकर आज सोमवार को करीब आधा दर्जन युवाओं ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की । शिक्षित युवा वर्ग के संस्थापक आमिर सुल्तानी व जिला उपाध्यक्ष शाहबाज हुसैन की मौजूदगी में संगठन की सदस्यता ग्रहण करने बालों में मुख्य रूप से शारिक हुसैन निवासी ऊपर पारा, मोहम्मद नईम निवासी चौधरी सराय, अदनान हुसैन व मुख्तियार निवासी चौधरी सराय आदि शामिल रहे । संगठन के संस्थापक आमिर सुल्तानी ने कहा कि जब हम अच्छे काम करते हैं तो लोग स्वयं जुड़ने लगते हैं । दुनिया में चाहे कितनी भी बुराई फैल जाए लेकिन इंसानियत को हमेशा बोलबाला रहेगा । इसलिए लोग हमसे स्वता ही जुड़ना शुरू हो गए हैं । ज़िला उपाध्यक्ष शाहबाज हुसैन ने कहा की संगठन बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए सहसवान क्षेत्र में जा रहा है । इसके बाद संगठन गरीब बच्चों की शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए भी काम करेगा । इस मौके पर नितिन गुप्ता, गुड्डू अली, अंबर शब्बीर, सोहेल सैफी, शमशाद सिद्दीकी, अनस खालिद आदि मौजूद रहे, संचालन ज़ाेएब असलम खान ने किया ।

सहसवान : पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने मृतक और घायलों के परिजनों को दी आर्थिक सहायता

चित्र
बदायूँ जनमत । विगत शुक्रवार सहसवान के मोहल्ला मोहद्दीनपुर में दीवार गिरने से हुए भयानक हादसे में मृतक और घायलों के परिजनों को सांत्वना देने आज समाजवादी पार्टी के पूर्वमंत्री आबिद रजा़ पहुँचे । उन्होंने मृतक और घायलों के परिजनों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की, हालांकि इससे पूर्व सपा के ही सहसवान विधायक ओंमकार सिंह, पूर्व डीबीसी चेयरमैन ब्रजेश यादव और समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना यासीन अली उस्मानी भी पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने पहुँच चुके हैं । अफसोस की बात यह है कि सहसवान के इस भंयकर हादसे के शिकार हुए लोगों के परिजनों से अब तक केवल समाजवादी पार्टी के नेता ही पहुँचे हैं अन्य दलों के नेताओं को शायद हादसे के पीड़ितों की सुद लेने की फुरसत ही नहीं है । इस संबंध में क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है । बता दें कि सहसवान में दीवार गिरने से तीन लोग मर गये थे एवं कई घायल हुए थे । मृतक आश्रितों और घायलों से आज सोमवार को पूर्व मंन्त्री आबिद रज़ा मिलने पहुँचे जहाँ उन्होंने शोक ग्रस्त परिजनों को सांत्वना दी । पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने व्यक्तिगत रूप से मृतकों और घायलों के प

मूसाझाग : मृतक गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिले पीएल पुनिया, काँग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

चित्र
बदायूँ जनमत । पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार थाना मूसाझाग के ग्राम सेजनी में गैंगरेप पीड़ित नाबालिग लड़की द्वारा आत्महत्या, एवम दबंगो द्वारा उसके परिवार को फैसला करने की धमकी देकर ट्रेलर के रूप में उनकी फसले उजाड़ने के विरोध में प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आतिफ खान जख्मी के संयुक्त नेतृत्व में युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल कांग्रेस एवम क्षेत्रीय नागरिको द्वारा सैकड़ो की संख्या में उपस्थित होकर थाना मूसाझाग के समक्ष बैठकर धरना प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी बदायूँ एवम क्षेत्रधिकारी उझानी को 6 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया । धरना प्रदर्शन में प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष ओमवीर यादव मुख्य अतिथि एवम पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इक़बाल शेरवानी के प्रतिनिधि खुर्शीद शेरवानी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे । इससे पूर्व राज्यसभा सांसद व कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य पी एल पुनिया, प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य मुन्ना लाल सागर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफी अहमद, पूर्व अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग वफ़ाति मियां, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आ

प्रथम बार राज्यपाल का आगमन : फीता काटकर किया बदायूँ गौरव महोत्सव का शुभारंभ

चित्र
बदायूँ जनमत । आज सोमवार को बदायूँ की धरती पर प्रथम बार राज्यपाल रामनाईक का आगमन हुआ, अपने तय कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल बदायूँ गौरव महोत्सव के उद्घाटन करने हैलीकॉप्टर द्वारा लखनऊ से बदायूँ स्थित पुलिस परेड ग्राउंड पहुँचे । यहां जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सहित भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष, विधायकों एवं पदाधिकारियों ने पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया तथा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । सोमवार को राज्यपाल रामनाईक बदायूँ गौरव महोत्सव का उद्घाटन करने बदायूँ क्लब बदायूँ पहुँचे, यहां फीता काटकर उन्होंनें कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ, तत्पश्चात पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित एक ग्रुप डांस प्रस्तुत किया गया। राज्यपाल ने कहा कि बदायूं गौरव महोत्सव को अटल जी को समर्पित करने के लिए वह कार्यक्रम के आयोजकों को धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी शुभकामनाएं है कि कार्यक्रम बहुत ही अच्छे तरीक से संपन्न हो। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की निमंत्रण पत्रिका पढ़ते

वीडियो : राज्पाल ने किया बदायूँ गौरव महोत्सव का आग़ाज, देखिए क्या बोले

चित्र
जनमत एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल पर सुनिए उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल राम नायक जी को, चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें । अपने समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9997667313 https://youtu.be/TIns67Trsp8

दातागंज में अनयंत्रित बस घर में घुसी, मौके पर पहुँचे चेयरमैन आकाश

चित्र
दातागंज जनमत । नगर में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसी । जानकारी के अनुसार एक अनयंत्रित निजी बस बदायूं बरेली बाईपास पर गुप्ता ढाबा के पास एक घर में जा घुसी । बस जैसे ही घर घुसी वहां मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई । हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है । लेकिन घर का काफी हिस्सा छतिग्रस्त हो गया जिससे काफी नुकसान पहुंचा है । हादसे की सूचना मिलते ही नगर चेयरमैन आकाश वर्मा एवं विधायक पुत्र अतेंद्र विक्रम सिंह सहित तमाम लोगों ने मौके पर पहुँच कर पुलिस के साथ बचाव कार्य किया । गनीमत रही कि घर के सभी लोग जाग रहे थे । वरना बड़ा हादसा हो सकता था । फ़िलहाल पुलिस घटना की जाँच कर रही है ।  घटना रविवार देर रात की है । (रिपोर्ट : मुहम्मद नईम) घर में घुसी एक निजी बस : जनमत एक्सप्रेस ।

सहसवान : मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने पहुँचे समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

चित्र
बदायूँ जनमत । सहसवान में बारिश के कारण गिरी एक मकान की दीवार में दबकर मारने और घायल होंने बालों के परिजनों को आज रविवार को भी समाजवादी पार्टी के लोग सांत्वना देने पहुँचे । कल शनिवार को सपा से सहसवान विधायक ओंमकार सिंह, पूर्व डीसीबी चेयरमैन ब्रजेश यादव भी परिजनों को सांत्वना देने पहुँचे थे । वहीं आज समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का काफिला भी सहसवान पहुँचा । ज्ञात हो कि विगत शुक्रवार 24 अगस्त को सहसवान के मोहल्ला मुईद्दीनपुर में बारिश के चलते एक मकान की दावर ढ़ह गई थी । जिसमें दबकर 8 साल के मासूम सहित तीन लोगों की मृत्यु हो गई थी जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये थे । इस भंयकर घटना से हर कोई आहत हो उठा और पीड़ित परिजनों के दुख में शामिल होने को पहुँचने लगा । इसी क्रम में आज समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना डॉक्टर यासीन अली उस्मानी भी दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ सहसवान पहुँचकर मृतकों और घायलों के परिजनों के दुख में शरीक हुए । उन्होंने पीड़ित परिजनों को हिम्मद बधाते हुए घटना पर अफसोस जताया । उनके साथ खानकाहे बन्नेर शरीफ के सज्जादानशीन ह

ककराला के हामिद अली ने साम्प्रदायिक ताकतों को दिखाया आईना, हिन्दू बहन से बांधवाई 23 वीं राखी

चित्र
ककराला जनमत ।  देश और प्रदेश में भले ही फिरकापरस्त ताकतें देश को साम्प्रदायिकता कि आग में झोकने का भरषक प्रयास कर रहे हों मगर मुस्लिम समाज में आज भी ऐसे लोग भी हैं जो दोनों ही समुदाय के लिए सम्प्रदायिक सौहार्द का आईना हैं । मुस्लिम होते हुए भी एक शख्स ने हिन्दू समाज कि धर्म बहन से एक बार नहीं इस साल 23 वीं बार राखी बंधवाई, इस परम्परा को निभाने कि दोनों भाई बहन ने कसम खाई इस बार भी ऐसा ही हुआ । गैर हिन्दू होते हुए भी मुस्लिम भाई ने राखी बंधवाकर वर्षों पुराने इस रिश्ते को आगे बढाया । ककराला के वार्ड 20 के निवासी हामिद अली खां राजपूत उर्फ़ मामू भाई बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व पर अपनी धर्म बहन वेदामऊ वैदिक विद्यापीठ के संस्थापक आचार्य वेदव्रत आर्य कि धर्म पत्नी रामबेटी आर्य के यहाँ राखी बंधवाते हुए उन्होंने इस साल 23 वीं बार राखी बंधवाई । बहन ने राखी बांधते हुए भाई का मुंह मीठा किया और भाई ने बहन को उपहार भेंट किये । मामू ने कहा कि ये रिश्ता आज का नहीं है दो दशक होने को हैं वो बहन के यहाँ सभी सादियों में भी भाई होने कि सभी रस्में पूरी करते हैं बहन भी ऐसी है कि वो इस धर्म भाई क

शिक्षित युवा वर्ग ने सहसवान के बाढ़ पीड़ितों की मदद का बीड़ा उठाया

चित्र
बदायूँ जनमत । शिक्षित युवा वर्ग ने सहसवान के बाढ़ पीड़ितों की मदद का बीड़ा उठाया है । संगठन द्वारा तय किया गया कि खाने और रोजमर्रा की चीजों के पैकेट बनाकर बाढ़ग्रस्त इलाकों में बांटे जाएंगे । वहीं डाॅक्टरों की देखरेख में दवाओं का वितरण भी किया जाएगा  । घंटाघर स्थित कार्यालय पर बैठक की अध्यक्षता करते हुए संरक्षक अरशद रसूल ने कहा कि आपदा पीड़ितों की मदद करना हमारा फर्ज है । इसलिए हमें पहले अपने जिले में सहसवान के बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आना चाहिए। नितिन गुप्ता ने कहा कि आटा, दाल, चावल, सब्जी, तेल, मसाले, चीनी-पत्ती, दवाई के साथ पन्नी आदि की व्यवस्था की जा रही है, ताकि बाढ़ पीड़ितों की मदद की जा सके। महासचिव शीराज अल्वी ने कहा कि संगठन पूरी पारदर्शिता और स्वच्छ भावना से काम कर रहा है । इसलिए किसी से भी नकद रुपये नहीं लिये जाएंगे। मदद करने के इच्छुक लोग सोमवार शाम तक सामान दे सकते हैं । जिलाध्यक्ष सरफराज अब्बासी और सालिम रियाज के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। युवाओं की यह टीम संभवतः 29 अगस्त को सहसवान स्थित बाढ़ग्रस्त गांवों में राशन और रोजाना इस्तेमाल की चीजों का वितरण करेगी। टीम में शामि

उघैती थाने में 9 वाहनों की नीलामी 28 को होगी / Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत । उघैती थाना परिसर में सीज खड़े वाहनों की मंगलवार 28/8/2018 को नीलामी होगी । इसमें 9 वाहनों को बेचा जाएगा । जिसमें फ्रीडम मोटरसाइकिल, TVS स्टार सिटी, TVS स्टार सिटी, पैशन प्लस, स्प्लेंडर, ट्रैक्टर मेसी, सिटी हंड्रेड, पैशन प्रो रंग नीला आदि वाहनों की नीलामी होगी । इस संबंध में थाना इंचार्ज ललित भाटी का कहना है कि नीलामी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और दिन मंगलवार 28/8 /2018 समय 1:00 बजे वाहनों की नीलामी थाना परिसर में की जाएगी । जो वाहन लेना चाहता है वह थाने में आकर 1:00 बजे नीलामी में बोली लगा सकता है । लावारिस गाड़ियों का बारिश बन सकता है, नीलामी के बाद खाली हुए स्थान की साफ सफाई कर वहां पौधे लगाए जाएंगे । उन्होंने बताया कि थाना परिसर में सीज कर वाहन खड़े किए गए हैं । इनसे थाना परिसर में काफी गंदगी हो गई है । उन्होंने बताया कि नीलामी में कुल 9 वाहन बेचे जाएंगे, नीलामी बोली 28 अगस्त दोपहर 1 बजे एसडीएम बिल्सी, सीओ बिल्सी और एआरटीओ की देखरेख में संपन्न होगी । जनमत एक्सप्रेस न्यूज़ : 9997667313

बदायूँ : 30 सालों से हिंदू भाई की कलाई में राखी बाँध रही एक मुस्लिम बहन

चित्र
बदायूँ जनमत । रक्षाबंधन भाई बहन के लिए एक पवित्र त्यौहार माना जाता है, यही कारण है कि इस त्यौहार को सभी धर्मों के लोग हर्सोल्लास के साथ मनाते हैं । इस दिन सैकड़ों मुसलमान जाती धर्म के बंधनों को तोड़कर हिंदू बहनों से राखी बंधवाते हैं तो वहीं कई मुस्लिम बहनें भी अपने हिंदू भाई के कलाई में राखी बांधती हैं । इसी क्रम में बदायूँ में भी एक मुस्लिम बहन अपने हिंदू भाई की कलाई में पिछली 30 सालों से राखी बाँधती चली आ रही है । शहर के मोहल्ला चौधरी सरॉय निवासी कमर आलम की पत्नी निगत परवीन स्वास्थ्य विभाग में हैल्थ एडवाइजर के पद पर कार्यरत हैं । वैसे तो निगत परवीन तीन भाईयों की बहन हैं लेकिन अपने चौथे हिंदू भाई के प्रति उनका अनोखा प्यार देखने को मिलता है । वह पिछली 30 सालों से मुरादाबाद निवासी पूर्व आयकर अधिकारी राकेश कुमार जैन की कलाई में राखी बाँध रहीं हैं ।  इस संबंध में उनका कहना है कि उन्हें जाती धर्म से कोई फर्क नहीं पड़ता । उन्हें चौथे भाई के रूप में एक भाई मिला है और उनसे हमेशा एक अच्छे भाई सा प्यार मिलता है । राकेश कुमार जैन पिछली 30 सालों से अपनी मुस्लिम बहन निगत परवीन से रक्षाबंधन के द

बारिश के कारण सैदपुर में लेटलतीफ हुआ सुपोषण स्वास्थ्य मेले का आयोजन

चित्र
सैदपुर जनमत ।  जिलाधिकारी दिनेश कुुमार सिंंह  के निर्देश पर बाल विकास परियोजना विभाग की और से पोषण अभियान एवं सुपोषण स्वास्थ्य मेले का आयोजन क़स्बा सहित सभी सेन्टरों पर सुबह 10 बजे आयोजित होना था लेकिन, बारिश ने सारी व्यवस्था पर पानी फ़ेर दिया ।  बारिश के कारण क़स्बा के सीएचसी पर  मेले के आयोजन की व्यबस्था की गई जिसमें कर्मचारियों को व्यवस्था करने में हाथ पाव फूल गए । स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सुबह 11 बजे मेले का शुभारम्भ चेयरमैन पति विकार अहमद खां ने फीता काट कर किया । जिसमें स्वास्थ्य सेवा, पोषण सेवा, एवम, पंचायती, आदि सेवा की जानकारी दी गई । इस मौके पर प्रभारी चिकित्साअधिकारी डॉ फिरासत हुसैन अंसारी, सीडीपीओ राकेश कुमार मोर्य, सुपरवाइजार दुर्गावती, रानी बी, वीपीएम   नवेद अहमद, रूप किशोर, आदि मौजूद रहे । सीएचसी सैदपुर के मेले में मुख्यातिथि चेयरमैन पति विकार खाँ व अन्य : जनमत एक्सप्रेस ।

जनपद के सभी विकास खण्ड में कुपोषण स्वास्थ्य मेले की स्थापना, शहर में विधायक महेश गुप्ता ने फीता काटा

चित्र
बदायूँ जनमत । सुपोषण स्वास्थ्य मेला जनपद स्तर पर जिला महिला चिकित्सालय एवं प्रत्येक विकास खण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सभी 322 ए0एन0एम0 सब-सेन्टरों पर किया गया। जिला महिला चिकित्सालय में आयोजित सुपोषण स्वास्थ्य मेले का उद्धाटन मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने फीता काटकर शुभारंभ किया एवं प्रदशर्नियों का अवलोकन किया । सदर विधायक ने कहा कि बीमारी एवं कुपोषण से मुक्ति पाने के लिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें तथा अपने आसपास भी साफ-सफाई रखें । प्रधानमंत्री का सपना है कि हमारा देश स्वच्छ एवं कुपोषण मुक्त भारत बने । जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि सरकार चिंतित है कि कोई भी बच्चा कुपोषण का शिकार न होने पाए, आशा एवं आंगनबाड़ियों द्वारा दी जा रही जानकारियों पर ध्यान दें एवं इसे अपनाएं। जन्म से एक घंटे के भीतर मां का अपना दूध बच्चे को अवश्य पिलाया जाए, यह दूध अमृत के समान होता है। कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराएं जिससे वह सामान्य श्रेणी में आ सके। पोषण अभियान (राष्ट्रीय पोषण मिशन) के उद्देश्य है। मुख्य रूप से 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों

मुसलमानों के हक़ के लिए पूर्वमंत्री आबिद रज़ा के आवास पर हुई चर्चा

चित्र
बदायूँ जनमत । आज शनिवार को पूर्व मंत्री व सदर विधायक आबिद रजा के आवास पर जिले के प्रमुख मुस्लिम नेताओं की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें, मुसलमानों केे राजनैतिक हक की चर्चा हुई । बैठक में कहा गया कि आज जो राजनैतिक हालात से हिंदुस्तान गुज़र रहा है उसमें आम मुसलमान के वोट की अहमियत का ग्राफ लगातार कम हो रहा है । यह हम सबके लिए बहुत गंभीर चिंता का विषय है । हम मुस्लिम नेताओं की जिम्मेदारी है कि हमें अपनी वह सारी कोशिशें करनी चाहिए जिससे मुसलमानों के वोट की अहमियत कायम रह सके । प्रजातंत्र में वोट की अहमियत बहुत होती है। हर उस कौम की तरक्की (आर्थिक, शिक्षा) हुई है जिस कौम ने जिसको वोट देकर उसको जिताने में हिस्सेदारी की और वोट की हिस्सेदारी से ताकत आने के बाद अपनी कौम और तरक्की के लिए (दिए गए वोट के प्रतिशत से) हिस्सेदारी भी मांगी और पूरे कौम के लिए किए गए कार्यों का लेखा जोखा रखा पूरी राजनैतिक जागरूकता के साथ अपने वोट का इस्तेमाल किया तथा अपनी कौम में एकजुटता बनाए रखी उन्हीं कौमो की की देश की आजादी के बाद तरक्की हुई। चूँकि हमारी मुसलमान कौम में राजनैतिक जागरूकता की कमी पैदा हो रही है इसकी जिम

विधायक राजीव सिंह, मंत्री बीएल वर्मा एवं चेयरमैन आकाश वर्मा ने की कलशयात्रा की अगुआई

चित्र
बदायूँ जनमत । ज़िले के कस्बा दातागंज से निकली पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलशयात्रा में हज़ारों लोगों ने श्रृद्धांजलि दी । बरेली से चलकर आई कलश यात्रा को दर्ज़ा राज्य मंत्री बीएल वर्मा, विधायक राजीव कुमार सिंह, चेयरमैन आकाश वर्मा सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारियों ने रिसीव किया । अटल कलश यात्रा ने जैसे ही बदायूं की सीमा में प्रवेश किया वैसे ही हज़ारों की भीड़ स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रृद्धांजलि देने उमड़ पड़ी । अस्थि कलश यात्रा विधायक राजीव कुमार सिंह , दर्ज़ा राज्य मंत्री बीएल वर्मा और चेयरमैन आकाश वर्मा की अगुआई में दातागंज विधानसभा क्षेत्र के सेनपुर, नेता झुकसा, समरेर आदि गावों में घूमती हुई दातागंज नगर में पहुंची । नगर में लम्बी लम्बी क़तारों में खड़ी हज़ारों महिलाओं और पुरुषों ने कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा कर माहौल को अटलमय बना दिया । इस दौरान जगह जगह श्रृद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया । यात्रा में भीड़ को देखते हुए भारी तादात में पुलिस बल तैनात रहा । यहाँ तक की जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार भी यात्रा में मौजूद रहे । यात

अब कुंवरगांव में गिरी दीवार, एक की मौत / Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत । जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते कहीं दीवार तो कहीं छत गिरने से जान माल का नुकसान जारी है । इसी क्रम में बीती रात नगर पंचायत कुंवरगांव में भी रात भर हुई भारी बारिश के चलते वार्ड नं 5 निवासी प्रेमचन्द मौर्य (50) रोजाना की तरह अपने मकान में सो रहे थे । आधी रात के समय अचानक मकान की दीवार उनके ऊपर गिर गयी, बराबर के मकान में सो रही उनकी भतीजी ने दीवार गिरने की आहट सुनी जिससे वह जाग गई । उसने लोगो की मदद से दीवार के नीचे दबे अपने चाचा प्रेमचंद को निकाला । रात में ही उपचार के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया ।

मार्ग दुर्घटना में चाचा भतीजे की दर्दनाक मौत, गमगीन माहौल में हुए सुपुर्दे ख़ाक

चित्र
बदायूँ जनमत । सुबह तड़के चाचा भतीजा की मौत और एक जवान युवती के घायल होने ख़बर जब दातागंज के भटौली गांव में पहुंची तो पूरे गांव में मातम पसर गया l हर कोई मृतकों के  घर की ओर दौड़ पड़ा l  एक ही घर के दो लोगों की मौत ने परिवार में कोहराम मचा दिया l गांव के लोगों के मुँह से बस ये ही शब्द निकल रहे थे कि मेहनत मज़दूरी करने वाले दोनों चले गए अब परिवार का गुज़ारा कैसे होगा । दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव भटौली निवासी पचास वर्षीय अहमद मियां अपने भतीजे पच्चीस वर्षीय असलम के साथ पुत्री बेबी पंद्रह वर्ष की दवा दिलाने शुक्रवार की सुबह  बाइक से बरेली निकले थे l थाना भमोरा जिला बरेली के बल्लिया के पास तेज़ रफ्त्तार  दुग्ध वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी l टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि अहमद  मियां और उनके भतीजे की मौके पर ही मौत गई जबकि अहमद मियां की पुत्री बेबी गंभीर घायल हो गई l पुलिस ने मौके पर पहुँच कर तीनो को अस्पताल पहुँचाया l  जहाँ डॉक्टर ने अहमद मियां और असलम को मृत घोषित कर दिया l बताया जाता है कि बेबी के पीठ में गंभीर चोट आई है l पोस्टमार्टम के बाद शव जैसे ही गांव पहुंचे तो पूरे गांव में कोहराम मच गया l

कल दातागंज से गुजरेगी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा, विधायक व चेयरमैन करेंगे आगवानी

चित्र
बदायूँ जनमत । भारत के पूर्व प्रधान मंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा कल दिनांक 25/08/2018 को सुबह 11 बजे दातागंज विधान सभा में प्रवेश करेगी । जानकारी के मुताबिक यात्रा बरेली से चलकर देवचरा बिल्लिया होती हुई दातागंज विधान सभा क्षेत्र के गांव सेनपुर में दाखिल होगी । यहाँ विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ़ बब्बू भैया, भाजपा ज़िलाध्यक्ष हरीश शाक्य, दातागंज नगर पालिका परिषद के चेयरमैन आकाश वर्मा व पार्टी के पदाधिकारी यात्रा की आगवानी करेंगे । यात्रा सुखौरा, नेता झुकसा एवं समरेर होते हुए दातागंज नगर में प्रवेश करेगी ।  दातागंज नगर के बरेली तिराहा पर अस्थि कलश यात्रा पर पुष्पांजलि और श्रृद्धांजलि अर्पित की जाएगी ।  इसके बाद यात्रा पापड़, डहरपुर होते हुए अलापुर पहुंचेगी ।  यात्रा के दौरान जगह जगह पुष्प वर्षा और शृद्धा सुमन अर्पित किए जायेंगे । दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह और चेयरमैन आकाश वर्मा ने अपील की है कि अधिक से अधिक लोग पहुँचकर अटल जी की अस्थि कलश यात्रा में शामिल हों ।  उन्होंने कहा है कि यह बहुत ही गौरव की बात है कि यहाँ से उस महान व्यक्तित्व की कलश यात्रा गुज़रेगी

अल्ट्रासाउंड मशीनों पर छापा, बिना लाइसेंस के चलता मिला जनसेवा अस्पताल

चित्र
बदायूँ जनमत । जिलाधिकारी के निर्देश पर आज पीसीपीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत शहर में अल्ट्रासाउंड मशीनों की जांच की गई । जहाँ गुप्ता हॉस्पिटल, रायजादा हॉस्पिटल, इंदिरा चौक तथा जनसेवा अस्पताल, नई सड़क के अल्ट्रासाउंड मशीनों की जांच की गई । गुप्ता हॉस्पिटल एवं रायजादा हॉस्पिटल की अल्ट्रासाउंड मशीन ठीक पाई गई ।वहीं जनसेवा अस्पताल स्थित अल्ट्रासाउंड मशीन के अभिलेख उपयुक्त नहीं पाए गए । इस कारण उक्त अल्ट्रासाउंड मशीन के अभिलेख जप्त कर लिए गए हैं । इस मशीन के संबंध में नोटिस देकर सुनवाई की जायेगी । खास बात तो यह है कि जनसेवा अस्पताल का लाइसेंस निरस्त चल रहा है किंतु मौके पर अस्पताल में 5 मरीज भर्ती पाए गए । सभी 5 मरीज प्रसव के हैं । डॉक्टर ओमवती द्वारा अल्ट्रासाउंड करने के उपरांत जनसेवा अस्पताल में मरीजों को भर्ती कर उनकी डिलीवरी कराई गई है । 5 में से 4 मेल बच्चे पैदा हुए हैं । अस्पताल के संचालक डॉक्टर हिमांशु राजन भी मौके पर उपस्थित थे । संपूर्ण घटना की रिपोर्ट जिलाधिकारी दिनेश कुमार को प्रस्तुत की गई है । लाइसेंस निरस्त होने के बावजूद भी अस्पताल चलाया जाना आपत्तिजनक है । जांच टीम के साथ में डॉक