राज्यपाल के आगमन पर पूर्वमंत्री की गाड़ी रोकना पड़ गया भारी, 3 कांस्टेबल लाइन हाजिर

बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा महामहिम राज्यपाल के बदायूँ आगमन पर तीन कांस्टेबलों पर ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप है । जिसके चलते कप्तान ने तीनों कांस्टेबलों को लाइन हाजिर कर दिया है । परन्तु सूत्रों का कहना है कि बदायूँ गौरव महोत्सव के कार्यक्रम मे लगें पुलिस कर्मियों ने एक पूर्वमंत्री की गाड़ी को अंदर जाने से रोक दिया । इस पर पूर्वमंत्री आगबबूला हो गये और इसी आग में जलकर तीनों कांस्टेबलों को आज लाइन का रास्ता देखना पड़ गया ।
बता दें कि कल दिनांक 27.08.18 सोमवार को महामहिम राज्यपाल यूपी के कार्यक्रम बदायूँ गौरव महोत्सव मे कर्मचारीगण 1. कान्स0 780 राहुल धामा, 2. कान्स0 550 सर्जन सिंह, 3. कान्स0 428 विनीत कुमार की ड्यूटी मुख्य गेट बदायूँ क्लब पर लगायी गयी थी, जिनके द्वारा दौराने ड्यूटी लापरवाही बरती गयी तथा पूर्व मंत्री भगवान सिंह शाक्य की गाङी को अन्दर जाने से रोका गया । निम्नलिखित कर्मचारीगण द्वारा अपनी ड्यूटी मे लापरवाही बरती गई तथा उच्चाधिकारी के आदेशों निर्देशों का पालन नही किया गया । अतः निम्नलिखित कर्मचारीगण पर दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन स्थानान्तरित किया जाता है।
1. कान्स0 480 राहुल धामा थाना बिसौली से पुलिस लाइन
2. कान्स0 550 सर्जन सिंह थाना बिसौली से पुलिस लाइन
3. कान्स0 428 विनीत कुमार थाना बिसौली से पुलिस लाइन ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग