संदेश

अक्तूबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दूसरे दिन भी आबिद समर्थकों ने जलाया पुतला, सांसद समर्थकों की चुप्पी बनी बड़ा सवाल

चित्र
बदायूँ जनमत । बारात घर टूटने को लेकर सपा के पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रज़ा के संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आज दूसरे दिन भी बदायूँ सांसद धर्मेंद्र यादव का पुतला जलाया । शहर के मोहल्ला कबूलपुरा रबन्ना पर पुतला फूंका गया साथ ही सांसद के विरोध में धर्मेंद्र यादव मुर्दाबाद, धर्मेंद्र यादव भाजपा एजेंट है, मुस्लिम विरोधी है धर्मेंद्र यादव जैसे नारे भी लगाये गये । सांसद धर्मेंद्र यादव और पूर्वमंत्री आबिद रज़ा की इस खुले मैदानी जंग ने उग्र रूप ले लिया है । चर्चा है कि इसके फलस्वरूप आबिद रज़ा को एक बार फिर पार्टी से बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है । लेकिन इधर आबिद समर्थकों द्वारा दो दिन लगातार सांसद का पुतला फूंकना और उधर सांसद समर्थकों की चुप्पी लोगों को हजम नहीं हो पा रही है । आबिद रज़ावादी मंच के जिलाध्यक्ष मोहम्मद ताजीम और अफसर अली खान, पुत्तन अली खान के नेतृव में दर्जनों लोगों ने शहर के मोहल्ला कबूलपुरा में सांसद का पुतला दहन किया । साथ ही आरोप लगाये गए कि सांसद मुसलमानों के वोटों से जीत कर मुस्लिम विरोधी कार्य कर रहे हैं । यह भी कहा गया कि भाजपा विधायक महेश गुप्ता और सपा सांसद धर्में

काँग्रेसियों ने स्व. इंदिरा गाँधी और सरदार पटेल को याद कर रक्तदान किया

चित्र
बदायूँ जनमत । जोगीपुरा स्थित कांग्रेस कार्यलय पर एक गोष्टि का आयोजन किया गया । जिसके मुख्यथिति उत्तर प्रदेश कांग्रेस महासचिव ओमकार सिंह रहे । वहीं युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफी अहमद एवम जिला अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस कमेटी वाइस चेयरमैन मौजूद रहे । गोष्टि के उपरांत मुख्यथिति महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी जी का देश प्रेम इस बात से ही देखा जा सकता है । 30 अक्‍टूबर को दिए उनके आखिरी भाषण में भी इस बात को साफतौर पर देखा जा सकता है। इसमें उन्‍होंने कहा था कि "मैं आज यहां हूं, कल शायद यहां न रहूं। मुझे चिंता नहीं मैं रहूं या न रहूं। मेरा लंबा जीवन रहा है और मुझे इस बात का गर्व है कि मैंने अपना पूरा जीवन अपने लोगों की सेवा में बिताया है। मैं अपनी आखिरी सांस तक ऐसा करती रहूँगी और जब मैं मरूंगी तो मेरे खून का एक-एक कतरा भारत को मजबूत करने में लगेगा।" एवम स्व इंदिरा गांधी जी को देश मे आयरन लेडी के नाम से जाना जाता है इंदिरा जी देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री बानी एवम सरदार सरदार वल्लभ भाई पटेल गृहमंत्री के रूप में वे पहले व्यक्ति थे जिन्होंने भारतीय नागरिक सेवाओं (आई.सी.एस.) क

प्रशासन ने ली चैन की सांस, एक साथ निकली राम बारात और चेहल्लुम का जुलूस

चित्र
बदायूँ जनमत । कस्बा उसहैत में एक साथ चेहल्लुम और राम बारात का जुलूस निकलने की सूचना पर उसहैत से लेकर जिला प्रशासन तक के हाँथ पाँव फूल गये थे । लेकिन दोनों समुदायों के एक साथ दो कार्यक्रम सकुशल निपटने पर प्रशासन ने चैन ली, वहीं जनता से लेकर अधिकारी तक थानाध्यक्ष राजीव कुमार की प्रशंसा कर रहे हैं । कस्बा उसहैत में कल मंगलवार की रात में चेहल्लुम की जुलूस निकला था । इसके साथ आज वृहस्पतिवार की सुबह से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने अपने घरों में फातहाँख्वानी कराई और लंगर भी किया । वहीं जिक्रे शहीदाने करबला किया और सुना गया । इसके बाद बाद नमाजे असर उसहैत के बड़े इमामबाड़े से जुलूसे हुसैन रवाना हुआ जो तय रास्तों से गुजरता हुआ बाद नमाजे मगरिब सलातो सलाम के बाद जुलूस समपन्न हुआ ।  उधर उसहैत में चल रहे रामलीला महोत्सव के अंतर्गत आज ही राम बारात निकाली गई । जिसमें कई आकर्षक झांकियाँ निकाली गई । स्कूल बच्चों और कलाकारों ने विभिन्न भगवानों का रूप धारण किया । वहीं काली माता का अखाड़ा भी आकर्षण का केन्द्र रहा । राम बारात में क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे । दोनों कार्यक्रमों का एक ही रास्ता हो

हाशिमपुरा काण्ड : मुसलमानों के कातिल 16 पीएसी जवानों को आजीवन कारावास

चित्र
नई दिल्ली जनतत । 1987 में हुए हाशिमपुरा नरसंहार मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। कोर्ट ने इस मामले में बुधवार को निचली अदालत के उस फैसले को पलट दिया, जिसमें 16 पीएसी (प्रोविंशियल आर्म्ड कॉन्स्टेबुलरी) कर्मियों को बरी कर दिया गया था। हाई कोर्ट ने इन सभी को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। बता दें कि मेरठ के हाशिमपुरा में मई 1987 में अल्पसंख्यक समुदाय के 40 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था। पीएसी कर्मियों पर इनकी हत्या का आरोप था। सरकारी वकील के मुताबिक, पीएसी कर्मियों ने एक मस्जिद के बाहर इकट्ठे 500 में से तकरीबन 50 मुसलमानों को उठाकर ले गए। उन्हें गोली मार दी और उनके शव एक नहर में फेंक दिए। इस जनसंहार में 42 लोगों को मृत घोषित किया गया था। इस घटना में पांच लोग जिंदा बच गए थे, जिन्हें अभियोजन पक्ष ने गवाह बनाया था। बता दें कि इस मामले से जुड़े सबूत नष्ट किए जाने की बात भी सामने आ चुकी है। पीड़ित परिवारों ने इसके लिए सीधे तौर पर केंद्र और राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। इस मामले के मुख्य चश्मदीद गवाह थे जुल्फिकार नसीर। वह किसी तरह बच गए थे ।

आबिद रज़ा वादियों ने सांसद धर्मेंद्र का फूंका पुतला, दो दिन बाद सांसद ले सकते हैं बड़ा फैसला

चित्र
बदायूँ जनमत । कल सोमवार को सपा के पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रज़ा के बारात घर के टूटने के बाद उनके समर्थकों में रोष है । जिसको लेकर आज मंगलवार को शहर की जामा मस्जिद चौराहे पर समर्थकों ने सांसद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका । गौरतलब है कि सोमवार के दिन पूर्व विधायक आबिद रजा का सोत नदी के किनारे बना बारात घर प्रशासन द्वारा अवैध बताते हुए तोड़ दिया गया था। जिसके तुरंत बाद आबिद रज़ा ने प्रेस नोट जारी कर बारात घर तोड़े जाने में अपनों की साज़िश बताते हुए सांसद की ओर इशारा किया था। आज सांसद और पूर्व विधायक की अंदरूनी कलह खुलकर सड़क पर देखने को मिली । पूर्व विधायक के बारात घर तुड़वाने में सांसद का हाथ बताते हुए आबिद रज़ावादी मंच के जिलाध्यक्ष मोहम्मद ताजीम की अध्यक्षता में समर्थकों के रूप में नन्हू, शोएब नकवी सहित कुछ लोग और छोटे छोटे बच्चों ने शहर के जामा मस्जिद चौराहे पर सांसद धर्मेन्द्र यादव के विरूद्ध नारे बाजी करते हुए पुतला आग के हवाले कर दिया, जिस पर लिखा था सांसद होश में आओ । आबिद रज़ा का यह बयान कि *अपनों और भाजपा की साजिश से टूटा है रिसॉर्ट* इसको लेकर उनके समर

शायर ताहिर ने नज्म चुराने के मामले में कव्वाल तस्नीम आरिफ पर दर्ज कराई रिपोर्ट, हो सकता है आर्थिक समझौता

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर ताहिर फराज की नज्म चुराने में मशहूर कव्वाल तस्नीम आरिफ फंस गए हैं । शायर ताहिर फराज ने सोमवार को कव्वाल तस्नीम आरिफ के खिलाफ शहर कातवाली में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रामपुर शहर के मुहल्ला कोतवाली कोहना निवासी ताहिर फराज अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर हैं। उन्होंने मशहूर कव्वाल सैदपुर बदायूं निवासी तस्नीम आरिफ के खिलाफ रामपुर की शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें कहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर हैं। वह खुद अपनी कविता और शेर लिखते हैं। उनकी कई किताबें भी प्रकाशित हो चुकी हैं। आरोप लगाया कि उन्होंने एक नज्म लिखी थी, बहुत खूबसूरत हो तुम...., इसे तस्नीम आरिफ ने अपनी आवाज में गाया है। साथ ही उनका म्युजिक भी इस्तेमाल किया गया है। इतना ही नहीं, अपनी आवाज में गाकर यूट्यूब पर अपलोड कर दिया गया है। इससे आय भी अर्जित कर रहे हैं, जो धोखाधड़ी है। उनकी कविता को बिना अनुमति न तो गाया जा सकता है और न ही उसका लाभ लिया जा सकता है। पुलिस ने धारा 420, 467 और 471 आईपीसी में रिपोर्ट दर्ज कर ली है । शायर ताहिर फराज की ओर

आयोजकों का फैसला अब नहीं होगी मस्ती की पाठशाला, इमरान बोले सही फैसला

चित्र
बदायूँ जनमत । के अलाइंस ग्रुप द्वारा 2 -3 नबंवर को मस्ती की पाठशाला नामक कार्यक्रम होना था, जिसमें सांसद धर्मेंद्र यादव मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहते । इसी बीच गाँव रसूलपुर स्थित पटाखा फैक्ट्री काण्ड व अन्य घटनाएं घटित हो गई जिससे कुछ खुराफातियों का बहाना मिल गया और सोशल मीडिया पर कार्यक्रम के आयोजकों पर तंग कस्ते हुए तरह तरह के पोस्ट करने लगे । इससे कार्यक्रम आयोजकों की फजीहत भी हुई इसी फजीहत से बचने के लिए कार्यक्रम आयोजकों ने कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्माण लिया है । जानकारी के अनुसार शहर स्थित रसाज़ ग्राउंंड में 2-3 नवंबर को के.अलाइंस ग्रुप द्वारा मस्ती की पाठशाला नामक एक सांस्कर्तिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था I कार्यक्रम की तैयारिया  युद्ध स्थर पर चल रही थी, कार्यक्रम में मशहुर शायर इमरान प्रतापगढ़ी का आना भी  सुनिश्चित हो चुका था । इसी बीच विगत दिनों रसूलपुर स्थित पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से लगभग 8 लोगो की मौत हो गयी व अन्य लोग घायल हो गए थे, जिससे पूरा ज़िले में शोक संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं । इसी को हथकंडा बनाकर कुछ खुराफातियों ने सोशल मीडिया पर आयोजको

वज़ीरगंज : पिकअप और बाइक की भिडंत में बाइक सवार दो युवको की मौत

चित्र
बदायूँ जनमत । वजीरगंज बिसौली रोड पर बाबा भोलेनाथ मंदिर के पास पिकअप और मोटरसाइकिल में भिडंत होने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई । समय शाम करीब 5:00 बजे धर्मेंद्र पुत्र रतीराम बिजली घर के सामने वजीरगंज एवं विक्की पुत्र मुन्ने सैफी फैंसी कॉलोनी वजीरगंज मोटरसाइकिल से बिसौली की ओर जा रहे थे बिसौली की तरफ से एक पिकअप वैन कंबल , चादर आदि लेकर बिसौली की ओर से आ रही थी भोलेनाथ मंदिर के पास दोनों में भीषण टक्कर हो गई दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई पिकअप का स्टाफ गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। मोटर साइकिल बजाज कम्पनी की पल्सर है जिसका नम्बर UP24 K O851 तथा पिकअप वैन का नम्बर UP76 K 5340 है । पिकअप वैन में भरा सामान थाना वजीरगंज पुलिस ने थाने पर जमा कर लिया है पुलिस ने दोनों युवकों को एंबुलेंस बदायूं भेज दिया है ।

अपनों और भाजपा की साजिश से तोड़ा गया रिसॉर्ट : आबिद रज़ा

चित्र
बदायूँ जनमत । शहर के लालपुर स्थित अपने मैरिज लॉन के धाराशाई होने पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रज़ा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है । जिसमें उन्होंने कहा है कि हमें मुसलमान होने की सजा मिली है जो मिशन हम मुसलमानों के हक के लिए चला रहे थे उसको बंद करने का हम पर बहुत दबाव था विपक्षी पार्टियों के साथ साथ यह मिशन हमारे अपनों के लिए भी बहुत तकलीफ दे रहा है । जब 8 साल के बच्चे मोहम्मद अजीम बेगुनाह को दिल्ली में मॉब लिंचिंग के द्वारा मार दिया जाता है हमारा अभी तो केवल रिसॉर्ट ही गैरकानूनी ढंग से तोड़ा है हम अभी जिंदा हैं हमारे बच्चे अभी जिंदा हैं यह क्या कम बड़ी बात है हमारे साथ आगे भी बहुत कुछ हो सकता है लेकिन जो भी हो हम मिशन मुस्लिम जागरूकता बंद नहीं करेंगे जुल्म और जालिमो के खिलाफ आवाज उठाना बंद नहीं करेंगे रही बात कानून की तो एस डी एम सी डी ओ द्वारा पिछले ढाई वर्षों में कई बार जांच की गई जिसमें कोई अतिक्रमण नहीं पाया गया और जिलाधिकारी जी द्वारा 22 अक्टूबर को रिसोर्ट ध्वस्त करने के आदेश दे दिए गए हमें ना कोई कानूनी नोटिस दिया गया और ना ही अपील करने का मौका दिया गया और नियमों के विरुद्

सांसद प्रतिनिधि फ़रहत अली के चाचा का इंतकाल

चित्र
बदायूँ जनमत ।समाजवादी पार्टी के नेता एव बदायूँ सांसद धर्मेन्द्र यादव के नगर पालिका परिषद बदायूँ में प्रतिनिधि फ़रहत अली के चाचा इतशाम अली का लम्बी बीमारी के चलते कल देहांत हो गया । कल दुपहर 2:10 पर उन्होंने अंतिम साँस ली । श्री अली के चाचा के देहांत की सूचना पर सांसद धर्मेन्द्र यादव ने फ़ोन पर शोक संवेदना व्यक्त की एव समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यासीन अली उस्मानी, वरिष्ठ नेता फखरे अहमद शोबी, सपा ज़िला सचिव सलीम अहमद, यामीन उस्मानी, सपा नेता मो मियां, पम्मी सभासद, मो.नईम सभासद, मो सलीम सभासद, अनवर खाँ सभासद, युवा सपा नेता फ़ैज़ान आज़ाद, युवा सपा नेता स्वाले चौधरी, पूर्व नामित सभासद फ़िरोज़ अंसारी, सरफ़राज़ अब्बासी, जलील फरशोरी एडवोकेट, असरार अहमद एडवोकेट, एनुल हुदा नक़वी "कोकव" एडवोकेट, आबाद अहमद एडवोकेट अनवार नज़र, सलीम आशिक़, शक़ील खाँ गामा भाई आदि ने उनके अवास पर पहुँच कर व दफ़न में शामिल होकर शोक सांत्वना प्रकट की । रात लगभग 8:30 बजे मृतक को उनके निजी पुश्तैनी क़ब्रस्तान में सुपुर्दे ख़ाक किया गया ।

रामलीला समापन समारोह में सिंचाई मंत्री द्वारा सम्मानित हुए कोतवाल ओंमकार

चित्र
बदायूँ जनमत । शहर के गांधी ग्राउंड में चल रही श्री रामलीला महोत्सव समापन समारोह के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा शहर कोतवाल ओमकार सिंह को शहर में उनके कार्यकाल में सभी त्योहारों राम बरात और गांधी ग्राउंड में दशहरे के उपलक्ष में लगे मेले की व्यवस्था को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने पर सम्मानित किया गया । सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि ऐसे ही ईमानदार और निष्ठावान पुलिस अफसरों द्वारा ही जनता का पुलिस पर विश्वास बढ़ जाता है और समाज मे शांति व्यवस्था बनी रहती है । इस अवसर पर सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, जिला अध्यक्ष हरीश शाक्य, चेयरपर्सन दीपमाला गोयल, प्रेम स्वरुप पाठक, नगर अध्यक्ष मुनीश अग्रवाल, एंव समस्त रामलीला महोत्सव कमेटी उपस्थित रही । सदर कोतवाल ओंमकार सिंह को सम्मानित करते हुए सिंचाई मंत्री : जनमत एक्सप्रेस ।

लिम्का वर्ल्ड रिकॉर्ड व गिनीज़ बुक में दर्ज होगा शायर हिलाल बदायूंनी का नाम

चित्र
बदायूँ जनमत । ग्रेटर नोएडा के दादरी में विश्व रिकॉर्ड बनाने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले मुशायरा व कविसम्मेलन में जिले के कस्बा वज़ीरगंज निवासी हिलाल बदायूँनी बतौर संचालक शिकरत करेंगे । यह मुशायरा व कविसम्मेलन विश्व के इतिहास में पहली बार 28 अक्टूबर रात 8 बजे से 2 नवंबर तक 101 घण्टे व 21 मिनट चलेगा जिसमे देश के 555 शायर व कवि 21 सेशन में लगातार अपना कलाम सुनाएंगे । गिनीज़ बुक व लिम्का वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने वाले 101 घण्टे के मुशायरा में 555 शायर व कवि के अलावा देश के 25 मुख्य संचालको के निर्देशन व 21 सेशन में ये कार्यक्रम सम्पन्न होगा । इस वर्ल्ड रिकॉर्ड वाले लगातार 101 घण्टे के कार्यक्रम में कस्बा वज़ीरगंज निवासी हिलाल बदायूँनी को 17वे सेशन के लिए बतौर संचालक मुख्य रूप से आमंत्रित किया गया है । इस कार्यक्रम में देश के 25 संचालकों व आयोजक संजय भाटी के साथ हिलाल बदायूँनी का नाम भी गिनीज़ व लिम्का वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो जाएगा । कार्यक्रम को लाइव देखने के लिए प्लेस्टोर से मैराथन मुशायरा ऐप पर व लाइव 24 पर इसे 101 घण्टे लगातार लाइव दिखाया जाएगा। देश भर के 555 बड़े एवं छोटे शायर व

भाजपा मंडल अध्यक्ष ठाकुर लल्लू सिंह को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

चित्र
बदायूँ जनमत । बिसौली क्षेत्र की पुलिस चौकी बगरैन के गांव  पेपल निवासी ठाकुर लल्लू सिंह कस्बा बगरैन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष हैं । आज वह पार्टी के ही काम से गांव करखेड़ी गए थे वहां के लोगों से उनका पहले से ही कुछ विवाद चल रहा था । जिससे नाराज ग्रामीणों ने ठाकुर लल्लू सिंह को एक घर में घेर लिया और बंधक बना लिया । सूचना है कि ग्रामीणों ने द्वारा भाजपा मंडल अध्यक्ष को घंटों बंधक बनाये रखा, जैसे ही पुलिस को मामले की सूचना मिली तो पुलिस के हाथ पांव फूल गए और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें बंधन मुक्त कराया । इसकी क्षेत्र में व्यापक चर्चा है । मंडल अध्यक्ष पर जनता के साथ ठीक से व्यवहार ना करने के आरोप भी लगते रहे हैं । कुछ राजनीतिक लोगों का कहना है कि अधिकारियों और जनता के बीच मध्यस्थता के कारण उन्हें यह बदनामी मिली है । इस संबंध में मंडल अध्यक्ष ठाकुर लल्लू सिंह का कहना है की मेरे साथ ऐसी घटना होना विरोधियों की सोची समझी साजिश का ही परिणाम है । उक्त प्रकरण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है । उधर जनमत एक्सप्रेस ने मामले की जानकारी लेने के लिए कई बार भाजपा जि

हज़रत शाह सकलैन अकेडमी की एतिहासिक पहल, 41 जोड़ों की कराई शादियां

चित्र
बदायूँ जनमत । शहर में आज 28 अक्टूबर 2018 बरोज़ इतवार को इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान में हज़रत शाह सक़लैन अकेडमी यूनिट बदायूं की जानिब से एक एतिहासिक प्रोग्राम जश्ने शाह शराफत अली मियाँ रहमतुल्लाह अलेह के मुबारक मौके पर इज्तिमाई निकाह (सामूहिक विवाह) के रूप में आयोजित हुआ । प्रोग्राम का आग़ाज़ सुबह 11:00 बजे तिलावते कलामे पाक से हाफिज़ क़ारी आमिल सकलैनी ने किया, इसके बाद जनाब हसीब रौनक़ सकलैनी, जनाब आमिल सकलैनी, जनाब आलम सकलैनी ने नात शरीफ़ के शानदार कलाम पढ़े और सामईन को खूब मेहज़ूज़ किया।  प्रोग्राम का शुरूआती खिताब अकेडमी के सरपरस्त अल्हाज मुमताज़ मियाँ साहब ने किया और अकेडमी की कार्यकर्दगी के बारे में बताया और कहा कि अकेडमी पिछले 20 साल से इज्तिमाई निकाह के प्रोग्राम अलग अलग शहरो में आयोजित कर रही है और इसके अलावा भी तरह तरह के फलाही व मदद के काम करती है। अकेडमी के संस्थापक मुम्बई से आये डॉ इस्माइल कुरैशी ने अकेडमी का मक़सद और उसके उद्देश्य के बारे में बताया कि अकेडमी महाराष्ट्र,गुजरात,मध्प्रदेश,पंजाब, उत्तराखण्ड, झारखण्ड, दिल्ली, बिहार, उत्तरप्रेदेश आदि राज्यो में क़ाइम है और सब जगह म

काँग्रेस की बैठक में 4 नबंवर के कार्यक्रम पर चर्चा, पटाखा ब्लास्ट के मृतकों को दी गई श्रदांजलि

चित्र
बदायूँ जनमत । आज शनिवार को युवा कांग्रेस की एक  बैठक का आयोजन युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफी अहमद की अध्यक्षता में किया गया । जिसमे मुख्यातिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव ओमकार सिंह एवम विशिष्ट अथिति के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य मुन्ना लाल सागर एवम जिला कांग्रेस अनुशासन समिति की चेयरमैन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमलता यादव रही । जिसमे अग्रिम कार्यकर्मो पर चर्चा की गई एवम 04 नबंवर 2018 को होने वाली बैठक में समस्त पदाधिकारी को उपस्थित होने का आव्हान किया गया । साथ ही मुशाहिद सैफी पुत्र मिसवाल हुसैन मोहल्ला हाटे वाली मस्जिद बिसौली को बिसौली नगर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया । बैठक के उपरांत गाँव रसूलपुर बिलहरी में हुई दुर्घटना में मृतको को मोमबत्ती जलाकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई और श्रदांजलि अर्पित की गई । बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव ओमकार सिंह ने दुर्घटना में मृतक के परिवार के लिए 20, 20 लाख रुपये दिए जाने की मांग सरकार से की । पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत प्रेमलता यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किये युवा कांग्रेस शफी अहमद ने क

दातागंज में सांसद और विधायक ने वितरित किए राशन कार्ड

चित्र
बदायूँ जनमत । केंद्र और प्रदेश सरकार का सपना है कि हर गरीब तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का लाभ पहुंचे l उक्त विचार दातागंज विकास खंड पर आयोजित राशन वितरण कार्यक्रम में विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ़ बब्बू भैया ने व्यक्त किए l विधायक श्री सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक मात्र ऎसी पार्टी है जो गरीब ,मज़दूर और कमज़ोरों के हित का काम करती है l इस सरकार में सबको बराबर का हक़ दिया जा रहा है l चाहे राशन कार्ड हों या उज्जवला योजना  के तहत दिए गए गैस कनेक्शन सभी को बिना भेदभाव से वितरित किए जा रहे हैं l आंवला के सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री  जी गरीबों के लिए अनगिनत योजनाएं चला रहे हैं जिसका सीधा लाभ लाभार्थी तक पहुँच रहा है l 2019 में एक बार फिर मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे l जनता उन्हें दोवारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए अभी से उत्साहित है l उपजिलाधिकारी दातागंज दिनेश कुमार सिंह ने भी सम्बोधित किया l दातागंज के पूर्ति निरीक्षक पंकज सिंह और संजय चौधरी ने बताया कि करीब दो सौ लाभार्थियों को अन्तोदय एवं खाद्य सुरक्षा अधिनियम के

हादसे के बाद जागा प्रशासन, पटाखा गोदामों में छापामारी तीन गोदाम सील

चित्र
बदायूँ जनमत । कल शुक्रवार को थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गाँव रसूलपुर में आतिशबाजी के गोदाम में हुए धमाके के बाद सोया प्रशासन अचानक जाग उठा । परिणामस्वरूप आज शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा जनपद में अभियान चलाकर आतिशबाजी की दुकानों व गोदामों पर छापामारी की गई । आज नगर मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्र अधिकारी नगर राघवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत 3 लाइसेंसी पटाखा गोदामों की चेकिंग की गई । गोदामों पर लाइसेंस में निर्धारित मात्रा से अधिक पटाखे पाए जाने एवं सुरक्षा संबंधी उपकरणों में कमी पाए जाने के कारण नगर मजिस्ट्रेट द्वारा दिलशाद पुत्र फितरत उल्लाह खा निवासी कबूलपुरा के गोदाम को एवं अत्यधिक मात्रा में पटाखे पाए जाने पर लाइसेंसी अकरम एवं असलम पुत्र गण दूल्हे निवासी गण हकीमबाड़ा के गोदामों को सील किया गया । पटाखा गोदाम मे चैकिंग करते हुए कोतवाल ओंमकार सिंह : जनमत एक्सप्रेस ।

हज़रत शाह सकलैन अकेडमी कल करायेगी गरीब बच्चियों के निकाह, सज गया इस्लामियाँ का मैदान

चित्र
बदायूँ जनमत । खानकाहे सकलैनिया शराफतिया बरेली शरीफ के जेरे नज़र चल रही हज़रत शाह सकलैन अकेडमी ऑफ इण्डिया की बदायूँ यूनिट के द्वारा कल रविवार 28 अक्टूबर 2018 को जश्ने शाह शराफत अली मियाँ के मौके पर गरीब बच्चियों के निकाह कराये जायेंगे । जिसका तमाम इंतज़ाम कमेटी की ओर से किया जायेगा । कार्यक्रम की सभी तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं । शहर के इस्लामियाँ कॉलेज के मैदान में हज़रत शाह सकलैन मियाँ की सदारत में कार्यक्रम आयोजित होगा । हज़रत शाह सकलैन अकेडमी बदायूँ यूनिट के सदर नूर ककरालवी व जिला उपाध्यक्ष अमीरूल हसन खाँ ने बताया कि कल रविवार को हज़रत शाह सकलैन अकेडमी की ओर से जश्ने शाह शराफत अली मियाँ के नूरानी मौके पर इज्तिमाई निकाह का प्रोग्राम रखा गया है । कार्यक्रम शहर के इस्लामियाँ कॉलेज के मैदान में होगा जिसकी सभी तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं । उन्होंने बताया कि हमारी यूनिट ने 51 जोड़ों का निकाह कराने का इंतज़ाम किया था । जिसके चलते कल 40 जोड़े शादी के बंधन में बाँधे जायेंगे । कार्यक्रम हुजूर सकलैन मियाँ की सरपरस्ती में होगा । प्रत्येक जोड़े को पारिवारिक जीवन यापन करने का सभी जरूरी सामान और लड़के

पटाखा फैक्ट्री काण्ड : योगी सरकार से मृतकों को 2 लाख व घायलों को 50 हजार देने की घोषणा

चित्र
बदायूँ जनमत। जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि थाना सिविल लाइन अंतर्गत गाँव रसूलपुर स्थित पटाखा फैक्ट्री हादसे में संज्ञान लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है । साथ ही आदेश दिया है कि पटाखा फैक्ट्री हादसे में मृतकों के परिजनों को दो दो लाख और घायलों को 50 - 50 हजार रूपये की सहायता राशि दी जाये । वहीं देर शाम घटनास्थल पर आईजी डीके ठाकुर भी पहुँचे हैं । उन्होंने बताया कि घटना की जाँच के लिए एटीएस टीम का घटना किया गया है । घटना से संबंधित वीडियो देखने के लिए हमारे फेसबुक पेज या यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें : जनमत एक्सप्रेस ।

पटाखा फैक्ट्री हादसे में सांसद धर्मेंद्र ने किया दुख व्यक्त मुआवजे की माँग, आबिद रज़ा भी पहुँचे

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित ग्राम रसूलपुर में पटाखे की दुकान में हुए भयानक हादसे ने जहाँ प्रदेश भर को हिला कर रख दिया वहीं सियासी लोग भी तरह तरह से घटना पर शोक व्यक्त कर रहे हैं । इसी क्रम में बदायूँ सांसद धर्मेंद्र यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है कि पटाखा गोदाम विस्फोट में जान गँवाने वाले लोगों के प्रति गहरा दुख है, ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दें और उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दें। मैं सरकार से मॉग करता हूँ कि मृतकों के परिवारों को तत्काल 20-20 लाख रूपये की तत्काल सहायता दे । वहीं पूर्वमंत्री व सदर विधायक आबिद रज़ा को मिली तो वह तुरन्त पोस्मार्टम हाउस पहुँच गए । रात ही में पोस्टमार्टम कराने के लिए ऐडीएम, सीओ सिटी, सीएमओ व वरिष्ठ अधिकारियों से बात की । वहीं पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने सरकार से मृतको को 10 लाख और घायलों को 5 लाख की धन राशी देने की मांग भी की है ।

पटाखा फैक्ट्री में बिस्फोट 8 मरे, वीडियो और मृतकों व घायलों के नाम की सूची देखें

चित्र
बदायूँ जनमत । ककराला रोड़ स्थित गाँव रसूलपुर के निकट चल रही लाइसेंसी पटाखा फैक्ट्री में हुआ भयानक बिस्फोट, अब तक 8 की मौत हो चुकी है । वहीं कुछ राहगीर बुरी तरह झुलस गए हैं । डीएम व एसएसपी पहुँचे घटनास्थल पर वहीं एसएसपी अशोक कुमार ने दी जानकारी । करवाचौथ से पहले कईयों का उजड़ा सुहाग । देर शाम तक जिला प्रशासन द्वारा राहत बचाओ कार्य चलता रहा । सूचना पाकर सदर विधायक महेश गुप्ता और शेखूपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य भी घटनास्थल पर पहुँच गए । गाँव सहित शहर में मचा कोहराम । मृतकों के नाम 1. रमेश पुत्र भीम सेन 30 वर्ष निवासी हादीपुर 2. शेर सिंह पुत्र खमानी 45 बरस निवासी रसूलपुर बिलहरी 3. संजू पुत्र प्रसादी लाल उम्र 25 निवासी दौरी 4. यामीन पुत्र गजल से 40 वर्ष निवासी हकीम गंज 5. पन्नालाल पुत्र अमर सिंह 40 वर्ष निवासी दौरी 6. गुड्डू शर्मा पुत्र सतपाल शर्मा 23 वर्ष निवासी जमरौली उझानी 7. सतीश पुत्र सुरेश 25 वर्ष उपरेला 8.अज्ञात घायलों के नाम 1. सुनील पुत्र धर्मपाल 32 वर्ष निवासी नसीर नगर 2. रोहित पुत्र सुनील 8 वर्ष निवासी नसीर नगर 3. नन्हे पुत्र शिवदयाल 45 वर्ष निवासी मंडी समिति बदायू

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष आतिफ़ निज़ामी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सम्मानित

चित्र
बदायूँ जनमत । भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा उ.प्र. के सदस्यता अभियान के तहत पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान 31 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। प्रदेश के जनपदों के ज़िला अध्यक्षों को 2 हज़ार अल्पसंख्यक सदस्य बनाने का लक्ष्य प्रदेश नेतृव ने दिया है। जिसमें बदायूँ जनपद के ज़िला अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा आतिफ़ निज़ामी ने लक्ष्य से ऊपर जाकर 31 अक्टूबर से एक सप्तह पहले ही सदस्य बनाने का काम अपनी टीम के साथ पूरा किया । जिला मीडिया प्रभारी मुहम्मद नईम ने बताया कि लखनऊ में हुई भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा उ.प्र. प्रदेश कार्यसमिति बैठक में आतिफ़ निज़ामी ने सदस्यता का पूरा ब्यौरा जमा किया । प्रदेश नेतृव ने आतिफ़ निज़ामी के काम की सराहना की और भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा उ.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष हैदर अब्बास चाँद द्वारा सम्मानित किया गया । प्रदेश अध्यक्ष / सांसद भाजपा डॉ. महेंद्र नाथ पांडे, भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, भाजपा प्रदेश महामंत्री / प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा सलिल विश्नोई व प्रदेश में अल्पसंख्यक मंत्रालय के मंत्री मोहसिन र

CBI मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे राहुल गांधी ने दी सांकेतिक गिरफ्तारी, कांग्रेस के कई नेता भी मौजूद

चित्र
नई दिल्ली जनमत । देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई पर संग्राम जारी है. छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने वर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार, सीवीसी को नोटिस दिया और कई अहम आदेश दिए. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार पर सीबीआई को हाईजैक करने का आरोप लगा रही है. इसी के विरोध में कांग्रेस आज देशभर में सीबीआई दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में दयाल सिंह कॉलेज से लेकर लोधी रोड स्थिति सीबीआई मुख्यालय तक मार्च किया. इसके लिए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़ें बंदोबस्त किये हैं. लाइव अपडेट्स : सीबीआई मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को पुलिस गाड़ी में बैठाकर ले गई. राहुल गांधी भी गाड़ी में मौजूद हैं । सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी सांकेतिक गिरफ्तारी दे सकते हैं. लोधी रोड थाने की तरफ राहुल जा रहे हैं. कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा- हम तानाशाही बर्दाश्त नहीं करेंगे । वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले क

दिल्ली : मदरसे में पढ़ने बाले 8 वर्षीय मासूम की पीट पीटकर हत्या

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । दिल्ली में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है । मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं के बीच सिर्फ़ आठ साल के एक मदरसे के छात्र को पीट -पीट कर हत्या कर दी गई । जिससे की लोगों में दहशत का महोला पैदा हो गया है । खबर के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली के मालवीय नगर इलाके के बेगमपुर इलाके में कुछ लोगों ने मोहम्मद अज़ीम के रूप में पहचाना गया एक 8 वर्षीय मदरसा छात्र को मार डाला गया था। पुलिस ने पोस्ट-मॉर्टम के लिए शरीर भेजा है। आरोपी में से कोई भी अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। प्र सिद्ध कार्यकर्ता नदीम खान के नेतृत्व में यूनाइटेड अगेन्स्ट हैट की एक टीम ने मदरसा का दौरा किया और छात्रों और प्रबंधकों से बात की । उन्होंने नादेम से कहा कि यह घटना गुरुवार को दोपहर के आसपास हुई थी। मदरसा बंद था। अपने छात्रावास में रहने वाले कुछ छात्र मदरसा के बाहर खेल रहे थे जब इलाके के कुछ युवाओं ने उन पर हमला किया था। जबकि अन्यों ने मामूली चोटों को बरकरार रखा, जबकि अज़ीम, जो बाइक पर फेंक दिया गया था, मौके पर गिर गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। छा

सपा के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में पहुँचे प्रदेशाध्यक्ष नरेश उत्तम, बागी रहे दूर सम्मेलन के फ्लाप होने की फैला रहे अफवाह

चित्र
बदायूँ जनमत । एमएफ हाइवे पर स्थित ग्राम भगवतीपुर के निकट आज समाजवादी का पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित हुआ । जिसकी अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नरेश उत्तम ने की और विशिष्ट अतिथि सांसद धर्मेंद्र यादव रहे । सम्मेलन में खास बात यह रही कि इससे एक बागी खेमा दूर रहा तो वहीं कई नेताओं ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सपा ज्वाइन कर ली । सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे प्रदेशाध्यक्ष नरेश उत्तम ने संबोधित करते हुए भाजपा सरकार को आढ़े हाथों लिया । उन्होंने नारा देते हुए कहा कि "साइकिल चलाओ जोरों से और भारत बचाओ चोरों से" इसके अलावा उन्होंने गरीब, किसानों और मजदूरों की जमकर वकालत की । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों को उनकी फसल का लागत मूल्य तक नहीं दे पा रही है । कहीं कहीं तो दूध से कई गुना अधिक रूपयों में पानी बेचा जा रहा है । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा पूंजीपतियों की सरकार है । देश का 73 प्रतिशत पैसा मात्र एक प्रतिशत पूंजीपतियों के पास है जबकि 23 प्रतिशत पैसा 123 करोड़ जनता के पास, यही भाजपा की सच्चाई है । वहीं सांसद धर्मेंद्र यादव ने भी पिछड़ों और किसानों की समस्य

मूसाझाग की यौन उत्पीड़क व मृतका के परिजनों को सपा ने दिया दो लाख का चैक

चित्र
मूसाझाग के पीड़ित परिवार को चैक देते हुए सपा के प्रदेशाध्यक्ष नरेश उत्तम व सांसद धर्मेंद्र यादव : जनमत एक्सप्रेस । बदायूँ जनमत  । आज वृहस्पतिवार को गाँव भगवतीपुर के निकट आयोजित समाजवादी का पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में थाना मूसाझाग की नाबालिग यौन उत्पीड़क व मृतका के परिजनों दो सपा की ओर से आर्थिक सहायता के रूप में दो लाख रूपये का चैक दिया गया ।  चैक सम्मेलन के मुख्यातिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नरेश उत्तम और सांसद धर्मेंद्र यादव द्वारा मृतका की माँ को दिया गया । जहाँ समाजवादी पार्टी और खासकर साँसद धर्मेंद्र यादव की इस कदम के लिए जिलेभर में प्रशंसा की जा रही है । तो वहीं सत्ताधारी भाजपा की किरकिरी भी हो रही है । 

अवैध शराब व उपकरणों सहित अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देशन में नाजायज़ शराब बनाने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 24/10/ 2018 की रात्रि थाना उसहैत पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान ग्राम लिलवा के जंगल में अवैध शराब बनाने की सूचना मिलने पर थाना उसहैत पुलिस द्वारा दविश दी गई । दविश के दौरान शराब बनाते हुए मौके पर मौजूद अभियुक्त साधु उर्फ संजीव कुमार पुत्र गिरन्द सिंह निवासी ग्राम लिलवां को गिरफ्तार किया गया है । इस संबंध में थाना उसहैत पर मुकदमा अपराध संख्या 303 / 18 धारा 60(2) ई एक्स एक्ट पंजिकृत कर गिरफ्तार किया गया। तथा आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया पेश करने के उपरांत आरोपी को जेल भेज दिया गया । बरामदगी 1-30 लीटर शराब नाजायज २-शराब बनाने के उपकरण गिरफ्तार करने वाली टीम 1- श्री संजीव कुमार थाना उसहैत जनपद बदायूं । 2-हे0का0 बाबू हुसैन पाशा थाना उसहैत जनपद बदायूँ। 3-का0 नीरज कुमार  थाना उसहैत जनपद बदायूं।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना उसहैत पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गई व जनता के लोगों द्वारा की भूरी-भूरी प्रश

ठाकुरों ने दलित के बेटे की नहीं चढ़ने दी थी बारात, तीसरे दिन हुआ मुकदमा दर्ज

चित्र
बदायूँ जनमत । वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया सतासी निवासी वीरपाल  जाटव की बेटी माननी की शादी उक्त थाना क्षेत्र के गांव सिसईया के नंद किशोर पुत्र रोशन जाटव के साथ हुई थी नंदकिशोर की बारात 22 अक्टूबर को करीब रात 8 बजे गांव मुड़िया सतासी पहुंची जैसे ही बरात चढ़ना शुरू हुई तभी गांव के ही ठाकुर बिरादरी के बाइक से घूम रहे लड़कों ने एक बराती के पैर पर बाइक चढ़ा दी और जातिसूचक गालियां देने लगे जिस पर बात बढ़ गई और दबंग ठाकुरों के लड़कों ने नाजायज असले लहराते हुए मारपीट कर बारातियों पर पथराव कर दिया था । आरोप है कि बारातियों का सामान भी लेकर भाग गए थे, जिसमें आधा दर्जन बराती घायल हो गए थे पीड़ितों की 3 दिन तक पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी । लेकिन सोशल मीडिया के हस्तक्षेप के बाद अब पुलिस ने तीसरे दिन पीड़ित रोशन जाटव की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा संख्या 445/18 धारा 147/148/149/336/395/ 506 एवं एससी एसटी एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है । रिपोर्ट : कुँवर हर्षवर्धन, जनमत एक्सप्रेस ।

सैदपुर में दसवें दिन भी जारी रहा आईआईबी का वोटर जागरूक अभियान

चित्र
बदायूँ जनमत । कस्बा सैदपुर में इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड की जिला यूनिट की ओर से आज दसवां दिन भी वोटर जागरूकता मुहिम के अंतर्गत डोर टू डोर जागकर वोट चैक किये गए तथा नये वोट बनवाने को जागरूक किया गया । आज कस्बा सैदपुर के मोहल्ला नई बस्ती की गलियों में आईआईबी के सदस्यों ने मौके पर वोटर लिस्ट दिखाकर लोगों के वोट चेक कराएं और लोगों को वोट बनवाने के लिए जागरूक किया साथ ही कई फॉर्म का वितरण किया लोगों ने अभियान की तारीफ की । जनसंपर्क के दौरान लोगों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि बीएलओ अपना काम ठीक से नहीं करते जिस कारण हमारे वोट नहीं बन पाते । इस अभियान से वोट बनवाने में बहुत आसानी हो रही है । बीएलओ को भी सत्यता से अपना काम कर घर-घर जाकर लोगों के वोट चेक कर नए वोट बनाने चाहिए । इस दौरान शादाब मिर्जा के साथ सलीम, रिजवान, इबरत बब्बू आदि का विशेष सहयोग रहा । सैदपुर में डोर टू डोर वोट चैक करते आईआईबी के सदस्य : जनमत एक्सप्रेस ।

'मैं भाजपा की आइटम गर्ल' सारे चुनाव मेरे ही नाम से लड़ी है भाजपा : आज़म खाँ

चित्र
बदायूँ जनमत । पूर्व मंत्री आबिद रज़ा के आवास पर मुस्लिम जागरूकता मिशन की बैठक के बाद उठाने वाले सियासी तूफान को आजम खां ने फिलहाल थमा दिया है। देर रात हुई मुस्लिम नेताओं के साथ बैठक के बाद बुधवार को पत्रकारवार्ता में कहा कि वह भाजपा की राजनीतिक ‘आइटम गर्ल’ हैं। उनके नाम पर उत्तर प्रदेश का पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा गया था और अब उनके नाम पर ही आगामी लोकसभा चुनाव भी लड़ा जाएगा। न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक सलाहकार परिषद की विशेष बैठक में शामिल होने आए आजम खां ने संवाददाताओं से बातचीत में खुद को भाजपा की ‘आइटम गर्ल’ बताया और कहा, ”सारे चुनाव भाजपा मेरे नाम पर ही लड़ती रही है। पिछला विधानसभा चुनाव मेरे नाम पर लड़ा। अब लोकसभा चुनाव भी मेरे ही नाम पर लड़ेगी। मेरा तो यह हाल कर दिया है कि मुझे खुद नहीं पता कि मेरे ऊपर कितने मुकदमे दर्ज कर दिए गए हैं। मेरे नाम से कितने सम्मन और वारंट जारी कर दिए गए हैं, मैं तो बस उन्ही मुकदमों की पैरवी करता घूमता रहता हूं।” आजम खां ने आगे कहा कि उनके पास कोई सम्पत्ति नहीं है। उनका सिर्फ एक बैंक खाता है जो विधान भवन में स्थित एसबीआई की शाखा में है। इसके सिवा अगर देश

सपा अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीज भण्डार का किया उद्घाटन

चित्र
बदायूँ जनमत । समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना डॉक्टर यासीन अली उस्मानी ने आज शहर के खेड़ा नवादा स्थित बीज भण्डार का उद्घाटन किया । इससे पूर्व पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया । शहर के खेड़ा नवादा पर मुहम्मद फहीम की बीज भण्डार की दुकान का आज बुधवार को उद्घाटन किया गया । उद्घाटन समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना डॉक्टर यासीन अली उस्मानी ने फीता काटकर किया । इस मौके पर मोहतशाम सिद्दीकी, मुहम्मद मियाँ, प्रधान इकरार अली, बसीउर्रहमान, गुड्डू आदि मौजूद रहे । नवादा स्थित बीज की दुकान का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए सपा अल्पसंख्यक राष्ट्रीय अध्यक्ष : जनमत एक्सप्रेस ।

कोतवाली पुलिस ने शातिर अपराधी को 17 किलो डोडा सहित दबोचा

चित्र
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज थाना सदर कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । कोतवाल ओंमकार सिंह ने बताया कि मनजीत पुत्र मैक्लीन निवासी लोटन पुरा थाना सदर कोतवाली को नाजायज 17 किलो डोडा पोस्ट के साथ गिरफ्तार किया गया है । इस संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 548 वर्ष 2018 धारा 8 /15 एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजा गया है । डोडा के साथ पुलिस हिरासत में शातिर अपराधी : जनमत एक्सप्रेस ।

उघैती में थानाध्यक्ष ने फीता काटकर किया रामलीला का शुभारंभ

चित्र
बदायूँ जनमत । उघैती नगर में हर साल की भांति सैकड़ों लोगों के बीच रामलीला का फीता काटकर उद्घाटन हुआ थाना प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी ने कहा रामायण ¨हदू धर्म के प्रमुख ग्रंथों में से एक है। रामायण के आदर्श पात्र भगवान श्री राम के जीवन चरित्र से जहां हमें प्रेरणा मिलती है वहीं माता सीता के पतिव्रता चरित्र से महिलाओं को प्रेरणा मिलती है । उघैती कस्बा रामलीला मैदान में सोमवार को रामलीला महोत्सव का आगाज हो गया । रामलीला का उद्घाटन थाना प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने भगवान राम के जीवन चरित्र का गुणगान किया व लोगों से उनके जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर कार्य करने का आहवान किया । रामलीला मंचन के प्रथम दिन नारद मोह व राम जन्म का मंचन आदर्श कला मंडल मुरादाबाद से आए कलाकारों द्वारा किया गया। संतान प्राप्ति के लिए महाराजा दशरथ यज्ञ का आयोजन कराते है। इसके संपन्न होने के बाद ऋषि मुनियों द्वारा माता कैकई, कौशल्या को खाने के लिए फल दिए जाते है। इनके खाने के बाद कौशल्या सहित तीनों रानियों को गर्भ ठहर जाता है। माता कौशल्या के गर्भ से भगवान राम, कैकई के गर्भ से भरत व सुमि

सहसवान मे बोले शेरवानी : भाजपा ने देश की अर्थव्यवस्था को बहुत पीछे धकेला

चित्र
बदायूँ जनमत । पूर्व केंद्रीय मंत्री माननीय सलीम इक़बाल शेरवानी के दो दिवसीय दौरे के चलते आज दूसरे दिन बदायूँ लोकसभा क्षेत्र के कई नगरों में उनका जोरदार स्वागत किया गया । जिसमे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य योगेंद्र पाल सिंह तोमर एवम उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव ओमकार सिंह व पूर्व चेयरमैन नगर पालिका परिषद सहसवान हाजी नूरुद्दीन द्वारा करीब 150 गाड़ियों के काफिले के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इक़बाल शेरवानी का स्वागत माहेश्वरी कोल्ड स्टोरेज पर किया गया । वहीं सहसवान मोहिद्दीनपुर में कॉलेज के उद्धघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री माननीय सलीम इक़बाल शेरवनी, विशिष्ठ अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य ठाकुर योगेंद्र पाल सिंह तोमर व प्रदेश महासचिव ठाकुर ओमकार सिंह रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन हाजी नूरुद्दीन ने की जिसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इक़बाल शेरवनी मोहिद्दीनपुर में दीवार गिरने से मरने वाले एवम घायलों के परिजनों से मुलाकात कर आर्थिक मदद की जिसमे मरने वालो के परिजनों को 20, 20 हज़ार रुपये एवम घायलों के परिजनों को 10,

मकान को लेकर विवाद कर रहे छह व्यक्तियों को पुलिस ने जेल भेजा

चित्र
बदायूँ जनमत । उघैती थाना प्रभारी ललित भाटी गुनाहगारों को छिपने का मौका नहीं दे रहे हैं, आज सुबह मकान को लेकर 6 लोगों में विवाद हो । सूचना पर तत्काल एक्शन लेते हुए थानाध्यक्ष ने 6 लोगों को पकड़कर जेल भेज दिया । थानाध्यक्ष ललित भाटी ने बताया कि शांति भंग करने के आरोप मे पहला पक्ष अभियुक्त खंडवा सुरेश तेजपाल नन्ने पुत्र गढ़ रामेश्वर निवासी खंडवा था । तो वहीं दूसरा पक्ष पप्पू पुत्र अजय पाल सिंह, भगत सिंह पुत्र छोटेलाल, सतवीर पुत्र हरिशंकर निवासी गांव ग्राम सलामतपुर भूड थाना उघैती दो अंतर्गत धारा 151 107 116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । उघैती से अकरम मलिक की रिपोर्ट : जनमत एक्सप्रेस ।

बदायूँ लोकसभा में शेरवानी का तूफानी दौरा सपा खेमे में मचा हड़कंप

चित्र
बदायूँ जनमत । पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इक़बाल शेरवानी के दो दिवसीय दौरे के आज पहले दिन बदायूँ लोकसभा क्षेत्र के कई नगरों में फूल मालाये पहना कर स्वागत किया गया । जिसमें तय कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इक़बाल शेरवानी अखिल एवम भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य योगेंद्र पाल सिंह तोमर, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव ओमकार सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे । जिसमे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य योगेंद्र पाल सिंह तोमर एवम उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव ओमकार सिंह द्वारा लगभग 100 गाड़ियों के काफिले के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इक़बाल शेरवानी का कछला पर स्वागत किया गया । वहीं लगभग आधा दर्जन ग्रामो एवम नगर में स्वागत कार्यक्रम एवमं जनसभाओं में शामिल हुए । इस मौके पर पारोली, फतेहपुर, करणपुर, नसरोल, भटपुरा, बिसौली में जनसभाओं को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इक़बाल शेरवानी ने कहा कि पीएम के हृदय में दबे-कुचले और महिलाओं के लिए कोई जगह नहीं है। उनके हृदय में केवल उद्योगपतियों के लिए जगह है। वह 'मेहुल भाई, नीरव भाई, अनिल भाई, ललित भाई' ब

अमृतसर ट्रेन हादसे के मृतकों को युवा क्षत्रिय महासभा ने की शोक सभा

चित्र
बदायूँ जनमत । अमृतसर ट्रेन हादसे में मृत व्यक्तियों की आत्मा की शांति के लिए आज युवा क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष अलंकार सिंह तोमर के नेतृत्व में महाराणा प्रताप चौक पर मोमबत्ती जलाकर मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई । इस अवसर पर क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के मंत्री डॉ सुशील कुमार सिंह, जिला संरक्षक डॉ एस के सिंह, जिला अध्यक्ष राकेश सिंह, जिला सन्गठन मन्त्री धर्म वीर सिंह एडवोकेट, जिला मंत्री अखिलेश सिंह चौहान, दिव्यान्ग क्षत्रिय सभा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह वैध नितिन सिंह, सचिन तोमर, विक्रान्त सिंह, सुमित सिंह,अभय सिंह, मनोज कुमार सिंह, ओमकार सिंह तोमर आदि उपस्थित रहे ।

कल पूर्वमंत्री आबिद के आवास पर आज़म खाँ सहित कई मुस्लिम नेता करेंगे मीटिंग

चित्र
बदायूँ जनमत । कल मंगलवार को पूर्व राज्यमंत्री आबिद रजा के आवास पर पूर्व मंत्री आजम खां सहित कई दिग्गज मुस्लिम नेता एक महत्वपूर्ण मीटिंग करने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं । जिले के राजनैतिक परिदृश्य में इस मीटिंग को बहुत अधिक महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस मीटिंग में सांसद तंज़ीम फातिमा, पूर्व सांसद मुनव्वर सलीम, विधायक नसीरुद्दीन, विधायक अब्दुल्लाह आजम, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष (पूर्व कैबिनेट मंत्री), श्रम विभाग के पूर्व अध्यक्ष(पूर्व मंत्री), पूर्व अध्यक्ष अल्पसंख्यक वित्तीय विकास निगम, हज कमेटी के सदस्य, पूर्व वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन, पूर्व डायरेक्टर जल निगम, पूर्व चीफ स्टेडिग काउंसिल, रिटायर्ड जज उच्च न्यायालय, वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट, पूर्व एडीशनल एडवोकेट जनरल सहित कई पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक व पूर्व प्रत्याशी सहित लगभग 70 लोग मौजूद रहेंगे । यह सभी आजम खान की मशवराती काउंसिल में शामिल हैं । इस मीटिंग की उत्सुकता इसलिए और बढ़ गई है क्योंकि इस मीटिंग में बाहर का कोई व्यक्ति नहीं होगा और न ही कोई जनसभा होगी । इस मीटिंग को लेकर जिले भर में व्यापक चर्चा बनी हुई है । अब देखना

रामायण की प्रत्येक घटना में महान सीख है : अमन मयंक शर्मा

चित्र
बदायूँ जनमत । बदायूँ गौरव क्लब का एक कार्यक्रम मोहल्ला चौबे में हुआ । क्लब के सचिव एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ने बताया कि मोहल्ला चौबे में रामलीला में भगवान राम, लक्षमण, माँ सीता एवं बाबा हनुमान का किरदार निभाने वाले कलाकारों का फूल मालाएं पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर कला भूषण सम्मान से सम्मानित किया । इस अवसर पर क्लब के सचिव अमन मयंक शर्मा ने कहा कि भगवान राम का सम्पूर्ण जीवन आदर्शों से भरा पड़ा है ।रामायण की हर घटना महान सीख देती है । इस अवसर पर गौरव पाठक, विवेक खुराना, शिवम शर्मा, अखिलेश शाक्य आदि मौजूद रहे । रामलीला के कलाकारों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए : जनमत एक्सप्रेस ।