मकान को लेकर विवाद कर रहे छह व्यक्तियों को पुलिस ने जेल भेजा
बदायूँ जनमत । उघैती थाना प्रभारी ललित भाटी गुनाहगारों को छिपने का मौका नहीं दे रहे हैं, आज सुबह मकान को लेकर 6 लोगों में विवाद हो । सूचना पर तत्काल एक्शन लेते हुए थानाध्यक्ष ने 6 लोगों को पकड़कर जेल भेज दिया ।
थानाध्यक्ष ललित भाटी ने बताया कि शांति भंग करने के आरोप मे पहला पक्ष अभियुक्त खंडवा सुरेश तेजपाल नन्ने पुत्र गढ़ रामेश्वर निवासी खंडवा था । तो वहीं दूसरा पक्ष पप्पू पुत्र अजय पाल सिंह, भगत सिंह पुत्र छोटेलाल, सतवीर पुत्र हरिशंकर निवासी गांव ग्राम सलामतपुर भूड थाना उघैती दो अंतर्गत धारा 151 107 116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।
उघैती से अकरम मलिक की रिपोर्ट : जनमत एक्सप्रेस ।
थानाध्यक्ष ललित भाटी ने बताया कि शांति भंग करने के आरोप मे पहला पक्ष अभियुक्त खंडवा सुरेश तेजपाल नन्ने पुत्र गढ़ रामेश्वर निवासी खंडवा था । तो वहीं दूसरा पक्ष पप्पू पुत्र अजय पाल सिंह, भगत सिंह पुत्र छोटेलाल, सतवीर पुत्र हरिशंकर निवासी गांव ग्राम सलामतपुर भूड थाना उघैती दो अंतर्गत धारा 151 107 116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।
उघैती से अकरम मलिक की रिपोर्ट : जनमत एक्सप्रेस ।
टिप्पणियाँ