संदेश

नवंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

चित्र
बदायूॅं जनमत। खेत पर जाते समय पिता पर गोलियां बरसाकर हत्या करने वाले आरोपी बेटे सचिन को पकड़ लिया गया है। उसकी निशानदेही पर दो तमंचे भी बरामद कर लिए हैं। पूछताछ में सचिन ने अपने पिता से जमीन और रुपयों का विवाद बताया। उसका कहना है कि वह ट्यूबवेल पर दो तमंचे लेकर पहुंचा था। उसने एक-एक करके अपने पिता को गोली मारी थी और उनकी बाइक लेकर भाग गया था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। थाना उघैती के गांव शरह बरौलिया में 19 नवंबर रविवार को किसान सुभाष शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। चचेरे भाई प्रत्यक्षदर्शी मुनेश शर्मा का कहना था कि सुभाष घर से खाना खाकर अपने ट्यूबवेल पर चले गए थे। तभी उनके भतीजे सचिन ने रास्ते में अपने पिता सुभाष को घेरकर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। इस दौरान गांव के चार और लोग भी मौजूद थे। वो भी सुभाष की हत्या में शामिल थे। पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई थी रिपोर्ट... मुनेश ने पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। सचिन घटना के बाद से फरार था। सह आरोपी भी गांव में नहीं थे। पुलिस दबिश देने का दावा कर रही थी, जबकि सचिन लगातार अपने पिता के नजदीकियों को कॉल करके धमकी दे

09 दिसम्बर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, नोडल अधिकारी ने की बैठक

चित्र
बदायूँ जनमत। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सरिका गोयल द्वारा अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुकम में माननीय जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं की अध्यक्षता में दिनांक 09 दिसम्बर 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से गुरुवार को सौरभ सक्सेना, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व विशेष न्यायाधीश, पॉक्सो एक्ट बदायूं व नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता में न्यायिक अधिकारियों की बैठक की गयी। सभी न्यायिक अधिकारियों को उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक वादों को निस्तारित किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। ताकि दिनांक 09 दिसम्बर 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।