संदेश

जुलाई, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तीन तलाक अमान्य घोषित तो सज़ा किस बात की, स्पष्ट करे सरकार : अशरफ किछौछवी

चित्र
लखनऊ जनमत । देश में तीन तलाक़ पर बने कानून पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आल इंडिया उलमा व मशाईख बोर्ड के अध्यक्ष एवं वर्ल्ड सूफी फोरम के चेयरमैन हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने कहा कि यह कैसा कानून है जिसमें वह जुर्म जिसके लिए सज़ा दी जा रही है वह हो ही नहीं रहा है । जो समझ में आने वाली बात नहीं है । उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक़ को अमान्य घोषित कर दिया है तो कानून बनाकर सज़ा किस बात की दी जाएगी ? इसको सरकार स्पष्ट करे । उन्होंने कहा कि इस पर दोबारा विचार किया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि हम एक समय में दी जाने वाली तीन तलाक़ पर कानून बनाने का विरोध नहीं करते लेकिन इसे व्यावहारिक होना चाहिए । इस पर दोबारा मंथन किया जाना जरूरी है, जल्दबाजी में लिया गया निर्णय न्याय का मज़ाक बनाने वाला प्रतीत होता है  । उन्होंने सवाल किया कि यह कैसे सुनिश्चित होगा कि इस कानून का दुर्पयोग नहीं होगा । सरकार बताए कि जब पति जेल में होगा तो गुज़ारा भत्ता कहां से देगा ? जब पत्नी पति को जेल भेज देगी और उसके बाद उसे उसी के साथ रहना होगा तो हिंसा नहीं होगी इसकी क्या गारंटी है ? जनमत

सपा सांसद आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम पुलिस हिरासत से हुए रिहा

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आज़म को बुधवार शाम निजी मुचलके पर हिरासत से रिहा किया गया। अब्दुल्ला आज़म को मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में तलाशी अभियान के दौरान बाधा उत्पन्न करने के कारण बुधवार सुबह पुलिस हिरासत में लिया गया था । बता दें कि सपा विधायक अब्दुल्ला आजम खां अब दो जन्मतिथि के मामले में भी फंस गए हैं। भाजपा नेता आकाश सक्सेना हनी ने विधायक के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी । साथ ही पासपोर्ट जब्त किए जाने की मांग की गई थी। विधायक के खिलाफ सिविल लाइंस कोतवाली में रिपोर्ट की गई थी । भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि विधायक अब्दुल्ला आजम ने असत्य और कूटरचित दस्तावेज के आधार पर पासपोर्ट बनवाया था । इसे उपयोग में भी लाया जा रहा है । अब्दुल्ला आज़म पर आरोप था कि विधायक के शैक्षिक प्रमाणपत्रों हाईस्कूल, बीटेक और एमटेक में जन्मतिथि एक जनवरी वर्ष 1993 अंकित है, जबकि पासपोर्ट में 30 सितंबर वर्ष 1990 दर्शाई गई है। पासपोर्ट को व्यापार और व्यवसाय में भी इस्तेमाल किया जा रहा है। विदेश यात्रा में भी इस्तेमाल किया जा रहा

पत्रकार की बुआ हुई सेवानिवृत्त, स्टाफ ने दी भावभीनी बिदाई

चित्र
बदायूँ जनमत । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिनावर मे तैनात वार्डआया मुन्नी बेगम के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी । मुन्नी बेगम दातागंज निवासी आकाशवाणी दूरदर्शन के जिला संवाददाता मुहम्मद नईम की बुआ है । बिनावर एवं घटपुरी में आयोजित विदाई समारोह में स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारीयों और कर्मचारियों ने मुन्नी बेगम को शॉल ओढ़ाकर व माल्यापर्ण कर भावभीनी विदाई दी । इस दौरान डॉक्टर ख्यालीराम राठौड़ ने कहा कि मुन्नी बेगम की पहली पोस्टिंग बिनावर में ही हुई और यहीं से सेवानिवृत्त होकर जा रही है । मुन्नी बेगम का कार्यकाल बहुत शानदार रहा । इन्होने अपने कार्यकाल के दौरान स्टाफ में जो छवि बनाई उसको भुलाया नहीं जा सकता । बीएचडब्लू राजरानी ने कहा कि वह मुन्नी बेगम के साथ पंद्रह वर्षों से काम करती आ   रही हैं । मुन्नी बेगम ने पूरी ईमानदारी से काम को अंजाम दिया । साथ ही अपने अच्छे व्यवहार सेे लोगों का दिल भी जीता । उनके कार्यकाल को हमेशा याद रखा जायेगा ।  इस मौके पर डॉक्टर फैज़ चिश्ती, एमपीडब्लू वाहिद अली, बीएचडब्लू राजरानी, सीमा शर्मा, चुन्नी बेगम, मुहम्मद शोएब एवं मुहम्मद अज़ीम आदि लोग म

डबल मर्डर कांड : दूसरा दिन पुलिस के हाथ खाली, परिजनों से पूछताछ

चित्र
बदायूँ जनमत । शहर के मोहल्ला सोथा में बहन के घर आए युवक और उसके दोस्त की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई । इस दोहरा हत्याकांड में बहन के साथ-साथ पुलिस कई परिवार के सदस्यों से पूछताछ में जुटी है। पुलिस हत्याकांड को लेकर अपनों पर ही शक जता रही है और पूछताछ करने में लगी है, इधर दोनों लड़कों के मोबाइल को पुलिस ने सर्विलांस पर लगा दिया है । शहर कोतवाली के मोहल्ला सोथा में दोहरा हत्याकांड के मामले में पुलिस की जांच का नजरिया घूमकर बार-बार अपनों पर ही आ रहा है। पुलिस ने बुधवार को पूछताछ शुरू की है। शहर के मोहल्ला सोथा में बहन के घर आए युवक और उसके दोस्त की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। इस दोहरा हत्याकांड में बहन के साथ-साथ पुलिस कई परिवार के सदस्यों से पूछताछ में जुटी है। पुलिस हत्याकांड को लेकर अपनों पर ही शक जता रही है और पूछताछ करने में लगी है, इधर दोनों लड़कों के मोबाइल को पुलिस ने सर्विलांस पर लगा दिया है। दूसरे व्यक्ति के साथ सबलू की दोस्ती न होना तथा सबलू के ही घर में आतिफ का शव मिलना दोनों की एक साथ मौत होना यह सब पुलिस के लिए उलझा रही है। पुलिस उन उलझने से निकलने के बाद अपनों पर ही नजर टिका र

ककराला की भारतीय स्टेट बैंक में दूसरे दिन भी पड़ा रहा ताला, ग्राहक परेशान

चित्र
बदायूँ जनमत । नगर पालिका परिषद ककराला में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में सुरक्षा मानक पूरे न होने के कारण आज दूसरे दिन भी ताला पड़ा रहा । इससे बैंक खाताधारकों को परेशानी का भारी सामना करना पड़ रहा है ।  बता दें अलापुर थानाध्यक्ष केजी शर्मा ने बैंक में सुरक्षा मानक पूर्ण न होने पर किसी भी अनहोनी की आशंका को लेकर बैंक व प्रशासन के उच्चाधिकारियों की रिपोर्ट भेजी थी । जिसके चलते कल मंगलवार को बैंक में ताला लटकाया गया था । वहीं शाखा प्रंबधक को जल्द ही सुरक्षा मानक पूरे करने को कहा गया । ककराला की भारतीय स्टेट बैंक में दूसरे दिन भी पड़ा रहा ताला : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 

पूर्व मंत्री भगवान सिंह शाक्य के पिता का निधन

चित्र
बदायूँ जनमत । आज मंगलवार सुबह 9 बजे पूर्व मंत्री भगवान सिंह शाक्य के पिता एवं शेखुपुर विधायक धर्मेन्द्र शाक्य उर्फ पप्पू भैया के बाबा चंदन सिंह शाक्य का निधन हो गया । वह लगभग 100 वर्ष के थे, उनके पैतृक गाँव जखेली में उन्होंने आखिरी सांस ली । चंदन सिंह शाक्य अपने पीछे एक बड़ा परिवार छोड़कर गए हैं । शोक व्यक्त करने वालो में भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा हरप्रसाद पटेल, बदायूं नगर पालिका चेयरमैन दीपमाला गोयल, डीसीबी चैयरमेन उमेश राठौड, यादवेंद्र सिंह शाक्य सनी, राहुल शाक्य, बदायूँ गौरव क्लब के सचिव अमन मयंक शर्मा, दयाराम व्यास, अनूप सिंह, भगवान सिंह मौर्या आदि मौजूद रहे ।

सुरक्षा मानक पूरे न होने पर ककराला की SBI बैंक में लटका ताला, एसओ ने भेजी थी अनहोनी की रिपोर्ट

चित्र
बदायूँ जनमत । नगर पालिका परिषद ककराला में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में सुरक्षा मानक पूरे न होने के कारण ताला लग गया । अलापुर थानाध्यक्ष केजी शर्मा ने बैंक में किसी भी अनहोनी की आशंका को लेकर बैंक व प्रशासन के उच्चाधिकारियों की रिपोर्ट भेजी थी । जिसके चलते आज बैंक में ताला लटक गया । ककराला के नागरिकों को सुविधा प्रदान कर रही बैंको का आज अलापुर थाना प्रभारी केजी शर्मा ने औचक निरीक्षण किया था । निरीक्षण मे बैंको के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों और बैंक मे कार्यरत कर्मचारियों कि संख्या कि जानकारी ली गई थी । जिसके चलते ककराला की भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में कई कैमरे बंद मिले और मेन रोड़ पर लगा कैमरा भी अव्यवस्थित मिला । जिसके बाद सुरक्षा मानकों को पूरा ना करने पर बैंक मैनेजर को खरी खोटी सुनाई । थानाध्यक्ष केजी शर्मा ने जनमत एक्सप्रेस को बताया कि ककराला में आए दिन छिनौती और मोटर साईकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से बैंको का निरीक्षण किया जाता है । भारतीय स्टेट बैंक में सुरक्षा मानक पहले से पूरे नहीं थे । इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को भी भेजी जा चुकी है । उन्हो

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग

चित्र
बदायूँ जनमत । शहर के कोतवाली क्षेत्र के सोथा मोहल्ला में दो दोस्तों की हत्या से पूरे जिले में हड़कंप मच गया । छोटी बहन जब स्कूल से घर लौटी तो दोनों के शव कमरे में पड़े थे । शव देख बहन बेसुध हो गई । सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की पड़ताल में जुट गई है । शहर कोतवाली क्षेत्र के सोथा मोहल्ला स्थित आफ़ाक़ पुत्र आबिद हुसैन के मकान के एक कमरे में दो दोस्तों आसिम पुत्र सलाउद्दीन और आतिफ पुत्र इक़बाल की किसी ने बड़ी बेरहमी से चाकुओं से गोदकर हत्या कर । घटना के बाद घर में कोई नहीं था । दोनों दोस्त अलीगढ़ में रहकर पढ़ाई करते हैं । आसिम मूलरूप से गुन्नौर का निवासी है । जिसके घर में घटना हुई उस युवक का पिता कोर्ट में तारीख पर गया था और छोटी बहन शहर के डीपाल स्कूल में पढ़ने गई थी । बहन जब स्कूल से वापस घर लौटी तो कमरे में उसके भाई और भाई के दोस्त का शव पड़ा देखा । यह देख बहन बेसुध हो गई। सूचना पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए । शहर में दो हत्याओं की सूचना पर एसएसपी और एसपी सिटी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की । घटना के बाद से सोथा मोहल

ट्रैक्टर-ट्रालियों ने चार कांवड़ियों को मारी टक्कर, दो की मौत

चित्र
बदायूँ जनमत । सोमवार को जिले में अलग-अलग स्थानों पर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों ने बाइक सवार चार कांवड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दो कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत दो कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गए । युवक कांवड़िया को बरेली रेफर कर दिया गया है । वहीं पुलिस ने हादसे में मरे कांवड़िया के शव का पोस्टमार्टम करा दिया है । बरेली जिले में भुता थाना क्षेत्र के ग्राम नवदिया निवासी ख्यालीराम पटेल (42) पुत्र लीलाधर अपनी पत्नी नीरज देवी (38) के साथ शनिवार रात बाइक से कछला गंगाजल भरने आए थे । सोमवार को दंपती कछला गंगा घाट से जल भरकर बरेली लौट रहे थे । उस वक्त ख्यालीराम हेलमेट लगाए थे । बिनावर इलाके में मलगांव के नजदीक अचानक सामने से आए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनको जोरदार टक्कर मार दी । इससे ख्यालीराम सड़क पर गिर गए और ट्रैक्टर उन्हें कुचलता हुआ निकल गया । हादसे को देखकर नीरज देवी बेहोश होकर वहीं गिर पड़ीं और घायल हो गईं । कुछ दूर मौजूद पुलिस कर्मी ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ने के लिए भागे लेकिन तब तक चालक ट्रैक्टर को दौड़ा ले गया। इसके बाद पुलिस ने तुरंत दंपती को जिला अस्पताल भेज दिया, जहा

थाने की गाड़ी में महिला कांवड़ियां ने जन्मा बच्चा, दरोगा बना देवदूत

चित्र
बदायूँ जनमत । कांवड़ियों की भीड़ के चलते रविवार को पूरा शहर जाम था, ऐसे में एक गर्भवती कांवड़िया के लिए पुलिस देवदूत बनकर सामने आई । पति के साथ कांवड़ लेने हरिद्वार आई नौ माह की गर्भवती को अचानक प्रसव पीड़ा उठी। पति ने एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन एंबुलेंस आने में काफी वक्त लग जाता । ऐसे में ड्यूटी पर तैनात दारोगा गर्भवती को थाने की गाड़ी में अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन महिला ने रास्ते में ही गाड़ी में बच्चे को जन्म दे दिया। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं। दोनों को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अगर महिला को अस्पताल पहुंचाने में कुछ देर होती तो जच्चा-बच्चा के लिए खतरा भी हो सकता था । पुलिस के अनुसार, खांडवा बसंत नगर, बदायूं यूपी निवासी रघुवीर अपने पत्नी गुड़िया के साथ कांवड़ लेने आए थे। रविवार को दंपति नमामि गंगे घाट चंडी घाट पर बैठा था। अचानक महिला के दर्द उठा और वह दर्द से कराहने लगे। पति ने एंबुलेंस को फोन लगाया, लेकिन तब तक ड्यूटी पर तैनात दरोगा कर्मवीर आ गए। एंबुलेंस का इंतजार न करते हुए दरोगा ने थाने की गाड़ी में महिला को बैठाया और जिला महिला अस्पताल जाने लगे। ल

मरीजों को इलाज देने वाला कटरा का अस्पताल खुद हुआ बीमार, वर्षों से नहीं आता डॉक्टर

चित्र
उसहैत जनमत । स्वास्थ्य विभाग की मनमानी और प्रशासनिक अनदेखी के चलते ब्लॉक उसावां के कटरासादतगंज का अस्पताल वर्षों से खुद बीमार पड़ा है, अस्पताल केवल एक वार्डवाय और एएनएम के सहारे चल रहा है । जहाँ मरीजों और विशेषकर प्रसूताओं के जीवन से खिलवाड़ तो हो रहा है साथ ही जमकर उगाई भी की जाती है । इतना ही नहीं जनता को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने वाले जिला प्रशासन के अस्पताल में जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं । कटरासादतगंज का अस्पताल प्रशासनिक उदासीनता का शिकार होकर रह गया है । जानकारी के अनुसार यहां डाक्टर आशीष बंसल की तैनाती तो कर दी गई लेकिन उन्होंने अभी तक अस्पताल में आना भी उचित नहीं समझा है । पिछले कई वर्षों से तैनात एएनएम विभा सिंह खुद को डाक्टर बताकर मरीजों के बोतलें चढाती रहती हैं । आरोप है अपने सांठगांठ किए हुए मेडिकल से फोन पर दवाइयां मगाकर गरीब लोगों से जमकर उगाई भी करती है । ग्रामीणों ने बताया कि जब इतनी महंगी दवाओं का विरोध किया जाता है तो उस मरीज को रेफर कर दिया जाता है । उन्होंने बताया कि वार्ड वाय आनंद कुमार अलग रहता है । दबंग एएनएम की विभाग में अच्छी बात है जिससे कई बार ट्रां

बदायूँ गौरव क्लब : शकील बदायूनी महोत्सव के लिए हुआ ऑडिशन

चित्र
वज़ीरगंज जनमत । बदायूँ गौरव क्लब के तत्वावधान में आयोजित होने वाले "प्रथम शकील बदायूँनी स्मृति महोत्सव" के लिए नगर के आरके अकादमी में समस्त प्रतियोगिताओं के लिए क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से आये छात्रों का ऑडिशन लिया गया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक व मशहूर शायर हिलाल बदायूनी ने किया । नगर में हुए ऑडिशन में बदायूँ गौरव क्लब के मुख्य सचिव अमन मयंक शर्मा ने कहा कि शकील बदायूँनी ने भारत के करोड़ो लोगो के दिलो में स्थान बनाया है एवं कार्यक्रम में शकील जी भारत के इतिहास के रूप में याद किये जायेंगे । हिलाल बदायूनी ने प्रतिभाग करने वाले छात्रों को गीत ग़ज़ल एवं भाषण की बारीकी बताते हुए शकील बदायूनी का शेर सुनाते हुए कहा - किसी को जब निगाहों के मक़ाबिल देख लेता हूँ । तो पहले सर झुका के हालते दिल देख लेता हूँ । शकील अहसास है मुझको हर इक मौज़ू तबीयत का । ग़ज़ल पढ़ने से पहले रंगे महफ़िल देख लेता हूँ । ऑडिशन में एसकेएस दून वर्ल्ड स्कूल, एवीएस पब्लिक स्कूल एवं आरके अकादेमी के अलावा अन्य छात्रों ने भी भाग लिया । ऑडिशन के अंत मे बदायूँ गौरव क्लब समिति ने विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य

हाईवे पर डीजे को लेकर कांवड़ियों में मारपीट, खेतों में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

चित्र
बदायूँ जनमत । बरेली-मथुरा हाईवे पर कांवड़ियों के दो जत्थों के बीच डीजे को आगे पीछे करने के लिए विवाद हो गया । विवाद के दौरान मारपीट हो गई और एक दूसरे कांवड़ियां ने लाठी डंडा लेकर खेतो में दौड़ा दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाद को शांत कराया है । मामला उझानी कोतवाली क्षेत्र के नगर कछला के पास का है । रविवार को बरेली मथुरा हाईवे से कांवड़ियों के जत्थे डीजे के साथ गुजर रहे थे। तभी दो जत्थों में शामिल कांवडियों के बीच डीजे को आगे पीछे करने को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी के दौरान आक्रोश में कांवड़ियों ने एक दूसरे को पीटना शुरू कर दिया । इसी बीच एक जत्था दूसरे कांवड़ियों के जत्थे पर भारी पड़ और उन्हें लाठी डंड़ो से खेत में दौड़ा लिया । सूचना पर सुरक्षा में तैनात पुलिस फोर्स पहुंच गया । पुलिस पूरे मामले को समझकर दोनों जत्थों के कांवड़ियो को समझाया। हाईवे पर करीब एक घंटे तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा ।

गन्ने के खेत में मिला युवती का शव, शिनाख्त कराने को जुटी पुलिस

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना ज़रीफ़नगर के कस्बा दहगवां के ईख के खेत में मिली अज्ञात युवती की लाश मिली। पुलिस शव की शिनाख्त कराने में जुटी है परंतु अभी तक सफलता नहीं मिली है। युवती ने पीले रंग का सलवार और सफेद रंग का कुर्ता पहन रखा था। रविवार को थाना जरीफनगर के गांव दांदरा निवासी रमाकांत पुत्र राधेश्याम के ईख में कुछ बच्चे घास लेने को ईख के अंदर घुसे। वहां शव को देख उन्होंने शोर मचा दिया और खेत मालिक को सूचना दी। खेत मालिक ने थाना जरीफनगर पुलिस को बताया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए अन्य गांवों के लोगों को बुलाया। किसी ने शव की शिनाख्त नहीं की। ईख के खेत में शव को देखनेवालों का तांता लगा हुआ है। सूचना पर घटना स्थल पर सीओ सहसवान रामकरन सरोज,व थाना जरीफनगर प्रभारी पंकज लबानियां पुलिस बल के साथ पहुंचे । बताया जा रहा है कि यह शव दो तीन दिन पहले का है। युवती की हत्या कर हत्यारे शव को ईख के खेत में फेंककर भाग गए। युवती पीले रंग का सलवार और सफेद रंग का कुर्ता पहन रखा है ।

सय्यद एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी ने मनाई एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि

चित्र
बदायूँ जनमत । कस्बा उसहैत स्थित सय्यद एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के कार्यालय पर पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की 4 वीं पुण्यतिथि मनाई गई । इससे पूर्व सोसाइटी की बैठक का आयोजन हुआ, इसके बाद बच्चों को चॉकलेट और बिस्किट वितरण किए गए । सोसाइटी के संस्थापक सय्यद शाहिद अली ने कहा कि भारत को परमाणु संपन्न बनाने वाले डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 में हुआ था । देशवासी उन्हें मिसाइल मैन के नाम से भी जानते हैं । आज 27 जुलाई 2019 को उनकी चौथी वरसी है । हम सब उन्हें खिराजे अकीदत पेश करते हैं । सोसाइटी के अध्यक्ष सय्यद अच्छन अली ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की सादगी एक मिसाल है । यही कारण है कि कलाम साहब ने सभी धर्मों के करोड़ों लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है । देश उन्हें कभी भुला नहीं सकता ।  सोसाइटी के सदस्यों ने कलाम साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी । इसके बाद बच्चों को चॉकलेट और बिस्किट वितरण किए गए । इस मौके पर सय्यद शोएब अली, हाजी नबीजान खाँन, निगार शाहिद, सय्यद रियासत अली कादरी, तैय्यब अंसारी, नसीम मंस

गंगा में डूबने वाले तौफीक़ के पाँच साथियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

चित्र
बदायूँ जनमत । विगत सोमवार 22 जुलाई की सुबह अपने साथियों के साथ गंगा नदी में नहाने गए तौफीक़ की डूबकर मौत मामले में नया मोड़ आया है । आज शनिवार को उसके पाँच साथियों को नामजद करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है । ज्ञात हो कि विगत सोमवार को कस्बा उसहैत के वार्ड संख्या दस निवासी तहजीब का 15 वर्षीय पुत्र तौफीक़ अपने साथी नाजिम पुत्र सखावत, नजमुल पुत्र छोटे, सबील पुत्र शकील, अजीम पुत्र हामिद, उवैस पुत्र अकबर, नाजीम पुत्र अंसार, राशिद पुत्र आफाक के साथ ग्राम भुण्डी के गंगा घाट पर नहाने गया था । जहाँ तौफीक डूब गया था, उसका शव 24 घंटे के बाद मंगलवार को पथरामई के बंंधे के निकट गंगा में तैरता हुआ बरामद हुआ था । पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया था जिसमें मृत्यु से पहले चोटें और हड्डी का टूटना साबित हुआ था । थाना पुलिस ने आज शनिवार को मृतक तौफीक के पिता तहजीब पुत्र शराफत की तहरीर पर सबील पुत्र शकील, अजीम पुत्र हामिद, उवैस पुत्र अकबर, नाजिम पुत्र अंसार, राशिद पुत्र आफाक को नामजद करते हुए हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया है । तहरीर में कहा गया है कि मेरा पड़ोसी सबील पुत्र शकील मन मेें रंजिश रखता था ।

समाधान दिवस : एसडीएम और सीओ ने थाने पहुँचकर किसानों की समस्याओं को निपटाया

चित्र
बदायूँ जनमत । तहसील दातागंज क्षेत्रान्तर्गत थाना उसहैत में आज थाना दिवस के मौके पर एसडीएम और सीओ ने किसानों की समस्याओं को सुना । जिसके चलते कुछ शिकायतों का तो मौके पर ही निस्तारण किया गया और कुछ शिकायतों को जाँच के आदेश दिए गए हैं । आज शनिवार को थाना उसहैत में चल रहे समाधान दिवस में एसडीएम दातागंज कुँवर विजय बहादुर सिंह और सीओ उझानी विनय कुमार द्विवेदी ने पहुँचकर पीड़ितों की शिकायतों को सुना । अधिकतर शिकायतें भूमि संबंधित थीं । कुछ का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया और कुछ के लिए राजस्व की टीम गठित कर जाँच करने और मामला निपटाने का आदेश दिया गया । वहीं कांवड़ संबंधित सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा गया । इस मौके पर थानाध्यक्ष इन्द्रेश सिंह सहित समस्त स्टाफ व कानूनगो, लेखपाल सहित राजस्व की टीम मौजूद रही । थाना उसहैत पर एसडीएम और सीओ जनता की समस्याओं को सुनते हुए : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

ऊंच-नीच के चलते भोज में गांव नहीं आया तो कर दिया धर्म परिवर्तन का ऐलान

चित्र
बदायूँ जनमत । गांव में कमजोर वर्ग के यहां आयोजित सामूहिक भोज में गांव के लोग शामिल नहीं हुए तो आहत 25 परिवारों ने धर्म परिवर्तन के ऐलान कर दिया। इसकी जानकारी होने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे एसडीएम और सीओ ने कमजोर वर्ग के आहत लोगों की बात सुनी । इसके बाद इन परिवारों के यहां नाश्ता किया और उनके यहां आगे होने वाले किसी भी कार्यक्रम में बुलाने पर परिवार सहित आने की बात कहकर नाराज लोगों को मना लिया । बदायूं जिले की सहसवान तहसील के जरीफनगर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में कमजोर वर्ग के 25 परिवारों ने सामूहिक भोज आयोजित किया था। इसमें गांव के सभी लोग आमंत्रित किए गए थे। इसमें अन्य लोगों के शामिल नहीं होने से नाराज होकर आयोजक परिवारों ने धर्मांतरण का ऐलान कर दिया। इसकी भनक प्रशासन को लगी तो हड़ंकप मच गया। डीएम दिनेश कुमार सिंह, एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने एसडीएम संजय कुमार के साथ ही ही सीओ सहसवान रामकरन सरोज को एसएचओ जरीफनगर के साथ रसूलपुर भेज दिया । वहां गांव के कमजोर वर्ग के लोगों ने बताया कि उनके यहां दूसरे वर्ग के लोग भोजन नहीं करते हैं। उनसे भेदभाव किया जाता है। समाज

राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने उझानी में चलाया सदस्यता अभियान, सरकार की उपलब्धियां गिनाई

चित्र
बदायूँ जनमत । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने आज उझानी नगर के मुस्लिम मोहल्लों में सदस्यता अभियान चलाया । जिसके चलते सैकड़ो लोगो को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करायी । इस मौके पर श्री वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास किया है । हम आप लोगो से अपील करते है कि आप लोग ज़्यादा से ज़्यादा तादात में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े और देश व प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को मज़बूत करें । डॉ अशरफ नूरी ने कहा कि हम सब लोगो को मिलकर बीजेपी से जुड़कर पार्टी को मज़बूत करने की ज़रूरत है । इस अवसर पर राहुल शंखधार, नजमुल हसन, डॉ आमिर, शम्सुल हसन, ज़ाकिर भुर्जी, मुनीस सिद्दीकी, शरीफ अहमद, पप्पू गौरी, अकरम खान, आतिफ़ अली, अरशद अली सिद्दीकी बरकाती, अमीर अहमद, रेनू सिंह, रवि सोलंकी नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे । नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूलमालाओं से स्वागत करते हुए राज्यमंत्री बीएल वर्मा : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

हाईटेंशन का तार टेंशन बनकर टूटा, बाल बाल बचीं गोशाला की गायें

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना उसहैत क्षेत्र में एक बहुत बड़ा हादसा टल गया, जिसमें गोशाला में बंद सैकड़ों गायें बाल बाल बच गई । उसहैत के गाँव रिजोला में गोशाला के निकट से गई हाइटेंशन लाइन का एक तार अचानक टूटकर जमीन पर आ गिरा । इसके चंद कदमों की दूरी पर गोशाला है जिसमें काफी गायें बंद थी । अनहोनी की आशंका पर ग्रामीणों ने तुरंत विद्युत उपकेंद्र उसहैत और एसडीओ को फोन पर इसकी सूचना दी । ग्रामीणों का आरोप है कि उसहैत उपकेंद्र पर मौजूद कर्मचारियों ने आने से साफ इंकार कर दिया । दोपहर करीब 1 बजे सप्लाई बंद की गई तब कहीं जाकर टूटे तार जोड़ा गया । ग्रामीणों का कहना है कि चंद कदमों का फासला न होता तो गोशाला में बंद सारी गाय हाइटेंशन की चपेट में आकर मर जातीं । मामले की जानकारी एसडीएम दातागंज कुँवर विजय बहादुर सिंह को भी है । उसहैत के रिजोला गाँव में गोशाला के पास टूटा पड़ा हाईटेंशन तार : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

उसहैत : नगर पंचायत के कर्मचारी को शराबियों ने पीटा

चित्र
बदायूँ जनमत । नगर पंचायत उसहैत के जल कल कंपाउंड में तैनात कर्मचारी ढ़कान को दो शराबियों ने पीट दिया । मामले को लेकर कर्मचारी ने थाने में तहरीर दी है । जिसके चलते थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । जानकारी के अनुसार कटरा चौराहे पर बने जल कल के कंपाउंड में पानी की टोंटी खराब थी । जिन्हें वहाँ तैनात कर्मचारी ढ़ाकन पुत्र झम्मन लाल ठीक करा रहा था । इतने में उसहैत के वार्ड संख्या 9 निवासी दो शराबी गिरजपाल पुत्र इंद्रपाल और राजीव पुत्र ऋषिपाल कश्यप शराब पीकर पानी पीने आये । कर्मचारी ने शराबियों से कहा कि टंकी की टोंटी सही हो रही हैं अभी पानी नहीं निकलेगा । इतने में दोनों शराबी कर्मचारी पर टूट पड़े और लात व घूसों से पीटने लगे । वहाँ मौजूद लोगों ने जैसे तैसे कर्मचारी को शराबियों के चंगुल से बचाया । कर्मचारी के गुम चोटे आई हैं । उधर नगर पंचायत के तमाम कर्मचारी सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुँच गये । पीड़ित ने थाना पुलिस को तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों पर कार्रवाई न होने पर कर्मचारियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है । पीड़ित ढ़कान सिंह :

किसान को थप्पड़ मारने वाले दबंग कानूनगो की मुख्यमंत्री और एसडीएम से शिकायत

चित्र
बदायूँ जनमत । विकास खंड उसावां की ग्राम पंचायत कुंवरगांव का मजरा चिरानी के एक किसान को थप्पड़ मारने वाले दबंग कानूनगो की शिकायत दातागंज एसडीएम और मुख्यमंत्री की गई है । थाना उसहैत क्षेत्र के गाँव चिरानी निवासी किसान सकरूद्दीन पुत्र सन्नू खाँ के साथ आज भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव सत्य शेखर व दातागंज तहसील अध्यक्ष राशिद अल्वी के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौपा गया । जिसमें एक निश्चित समय तक दबंग कानूनगो रूपक सक्सेना को तत्काल निलंबित कर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है । ज्ञापन में कहा गया कि कानूनगो रूपक सक्सेना राजस्व व उसहैत पुलिस की टीम के साथ गांव चिरानी में एक खेत की नपत करने गया था उसी नंबर का सहे खातेदार सकरूद्दीन ने कानूनगो से पूछा कि मेरे हिस्से में कितनी जमीन है । इसी बात पर दबंग कानूनगो ने किसान सकरूद्दीन के साथ पहले तो अभद्र भाषा का प्रयोग किया फिर उसके थप्पड़ मार दिया । आरोप है कि दबंग कानूनगो गंदी गंदी गालियां भी देने लगा । इस बात को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है । उन्होंने मांग की है कि दबंग प्रवृत्ति के कानूनगो रूपक सक्सेना को तत्काल प्रभाव से न

सर्विलांस की कामयाबी : तीन लाख कीमत के 22 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद, पीड़ितों के चेहरे खिले

चित्र
बदायूँ जनमत । जनपद के अलग-अलग थानों में लोगों द्वारा मोबाइल चोरी या गुम जाने की एफआईआर दर्ज करवाई गयी थी । एफआईआर के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा सभी मोबाइल को सर्विलांस पर लगाने के निर्देश दिए गये थे । सर्विलांस टीम के अथक प्रयासों से चोरी/गुम हुए 22 मोबाइल बरामद किये हैं । जिनकी कीमत लगभग 03 लाख रूपये है । आज दिनांक 26 जुलाई को एसएसपी द्वारा पुलिस कार्यालय में उक्त बरामद मोबाइलों के स्वामियों को बुलाकर मोबाइल वापस किय गए । मोबाइल स्वामी खोए हुए मोबाइल पाकर अत्यंत प्रसन्न हुए । सभी मोबाइल स्वामियों द्वारा एसएसपी व सर्विलांस टीम को इसके लिए धन्यवाद दिया गया एवं भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी । बरामद करने वाली स्वाट/सर्विलांस टीम -- 1- निरीक्षक रामगोपाल शर्मा प्रभारी सर्विलांस सेल। 2- निरीक्षक महेन्द्र सिंह यादव प्रभारी स्वाट टीम। 3-  का0 सौरभ शुक्ला सर्विलांस सेल। 4-  का0 सचिन कुमार सर्विलांस सेल। 5-  का0 लोकेन्द्र कुमार सर्विलांस सेल। 6-  है0 का0 चन्द्रहास स्वाट टीम। 7-  का0 आरिफ स्वाट टीम। 8- का0 मनोज कुमार स्वाट टीम।

एसएसपी से मिले जिला पंचायत सदस्य बोले : मोहम्मद इरफान को झूठा फसाया गया, निष्पक्ष जाँच हो

चित्र
बदायूँ जनमत ।  कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोग हवा में असलहे लहराते हुए दिखाई देते रहे थे । मामला सहसवान थाना क्षेत्र का था, जानकारी के अनुसार भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे । जिसमें थाना पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था । वहीं जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद इरफान के खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत किया गया था । इस संबंध में वुधवार को करीब आधा दर्जन से अधिक जिला पंचायत सदस्य एकजुट होकर एसएसपी से मिले और जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद इरफान को झूठे मुकदमे में फंसाए जाने की बात कही । जिला पंचायत सदस्यों ने एसएसपी से मांग की कि उक्त मामले की सत्यता पूर्वक जांच की जाए और जनप्रतिनिधि मोहम्मद इरफान को न्याय मिले ।  एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि थाना सहसवान के मोहल्ला नवादा निवासी जनप्रतिनिधि मोहम्मद इरफान पुत्र  हुसैन के पास दिनांक 18 जुलाई 2019 को हाफिज कमर आलम व फुरकान आलम पुत्र मोहम्मद शफीक निवासी मोहल्ला नवादा थाना सहसवान आए थे । जिन्होंने आकर कहा कि दबंग बदमाश रजनीश, सर्वेश व आलम अपन

बैनामा कराकर लौट रहीं महिलाओं से दिनदहाड़े एक लाख लूट

चित्र
बदायूँ जनमत । सहसवान क्षेत्र के गांव बडेरिया में बैनामा कराकर लौट रहीं महिलाओं को बदमाशों ने घेर लिया । इससे पहले महिलाएं कुछ समझ पाती उससे पहले ही बदमाश उन पर टूट पड़े और एक लाख रुपए लूट लिए । हालांकि महिलाओं ने शोर मचा दिया । शोर सुनकर पास में मौजूद ग्रामीणों ने घेराबंदी कर तीन बदमाशों को पकड़ लिया जबकि आधा दर्जन बदमाश फरार हो गए । बदमाशों से बाइक और लक्जरी जीप बरामद हुई है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को हिरासत में लेने के साथ ही बाइक और गाड़ी को कब्जे में ले लिया है । पुलिस ने लूट की वारदात की जांच शुरू कर दी है ।

बदायूँ : गोलियों से गूंज उठी मंडी समिति, पिता पुत्र घायल

चित्र
बदायूँ जनमत । पुरानी रंजिश के चलते मंडी समिति में सब्जी बेचने आए पिता-पुत्र को गोली मार दी। गोली पुत्र के पेट से पार होकर पिता के पैर में लगी । घटना के बाद आरोपी मौके से भाग निकले । थाना सिविल के मीरा सराय निवासी अजय मौर्य अपने पिता चंद्रभान के साथ मंडी समिति में सब्जी बेचने गया था । इसी दौरान वहां मौजूद हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं । जिससे एक गोली अजय के पेट को पार करती हुई उसके पिता के पांव में जा घुसी । गोली चलने से यहां मौजूद व्यापारी व किसानों में भगदड़ मच गई । लोग जान बचाने को इधरउधर भागने लगे । इसी बीच पुलिस वहां पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल आई । गंभीर घायल अजय को बरेली रेफर कर दिया। एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव व एसओ सिविल लाइन घटना की जांच में जुटे हैं । जिला अस्पताल में घायलों का उपचार होता हुआ : जनमत एक्सप्रेस ।

मेडिकल कॉलेज के सामने कार की टक्कर से महिला की मौत

चित्र
बदायूँ जनमत । कॉलेज में दवा लेने आई महिला हादसे का शिकार हो गई । डॉक्टर को दिखाने के बाद महिला मेडिकल स्टोर से दवा लेने के लिए जैसे हाईवे पार किया वैसे ही उझानी की ओर से तेज रफ्तार आ रही कार में उसको टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही महिला उछलकर दूर जा गिरी, वहां मौजूद लोगों ने तत्काल महिला को उठाकर मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया । जिला अस्पताल में महिला को देख डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है चंदी फाजिल निवासी महिला राजश्री पत्नी पे्मपाल कई दिनों से बीमार थी। वो बुधवार सुबह दवा लेने गई थी। हादसे की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के दौरान कार को रोकने की कोशिश कर रहे बुजुर्ग को भी कार चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया ।

उसहैत : तीन दिन बाद सुपुर्देखाक हुआ गंगा में डूबा तौफीक़, दोस्तों पर हत्या का आरोप

चित्र
बदायूँ जनमत । कस्बा उसहैत के वार्ड संख्या 10 निवासी तहजीब का 15 वर्षीय पुत्र तौफीक़ को आज तीन दिन बाद सुपुर्देखाक कर दिया गया । आज वुधवार को तौफीक़ के शव का पोस्टमार्टम हुआ था । इसके बाद उसे सुपुर्देखाक कर दिया गया । बता दें बीते सोमवार को तौफीक़ अपने करीब आधा दर्जन साथियों के साथ उसहैत थाना क्षेत्र के भुण्डी गंगा घाट पर नहाने गया था । जहाँ अज्ञात कारणों के चलते तौफीक़ गंगा में डूब गया था । इस बात की जानकारी देर शाम होने के कारण परिजनों ने मंगलवार को गंगा में शव को तलाश करना शुरू किया । पुलिस और परिजनों की काफी मशक्कत के बाद गाँव पथरामई के बंधे पर तौफीक़ का शव बरामद हुआ । थाना पुलिस ने शाम को शव का  पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । आज वुधवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ । तीन दिन बाद शव को सुपुर्देखाक कर दिया गया । मृतक तौफीक़ के परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है । मृतक तौफीक़ के पिता ने उसके सात साथियों पर हत्या कर शव गंगा में फैंकने का आरोप लगाया है । उधर सूत्रों की माने तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तौफीक़ की मौत का कारण दम घुटना बताया गया है । थानाध्यक्ष इन्द्रेश सिंह ने बताया कि जांच

कॉलेज में बालिका सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनांक 24 जुलाई को समग्र विकास संस्थान व चाइल्ड हैल्प लाईन के सहयोग से विकास खण्ड उसावां के ग्राम बबई भटपुरा के नौवत सिंह इण्टर कॉलेज में बालिका सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे संस्था सुपर बाइजर रामवीर शर्मा द्वारा उपस्थित बालिकाओ को कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए समस्या होने पर बचाव के तरीके बताये गये । चाइल्ड लाईन से ढाकन सिंह व कजल शिक्षा सुरक्षा पर बिस्तार से जानकारी दी गई । वहीं रूबी व अनिल कुमार ने टोलफ्री नंबर 1090, 181, 100, 1098, 102, 108 व बाल अधिकारो के बारे में बिस्तार से जानकारी दी । कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने बच्चो की शिक्षा सुरक्षा व टीकाकारण पर चर्चा की । कालेज में छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए संस्था के सदस्य : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

सांसद के तथाकथित पीआरओ को तलाश रही पुलिस, जानें क्या है वजह...

चित्र
बदायूँ जनमत । मंगलवार सुबह को कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद इंस्पेक्टर ओमकार सिंह ने बीते दिन जिला पुरुष अस्पताल की इमरजेंसी में की गई मारपीट के मामले में भाजपा सांसद का तथाकथित पीआरओ सचिन मौर्या सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । इनकी गिरफ्तारी के लिए कोतवाल पुलिस ने दबिश देनी शुरू कर दी है । बता दें कि गंदगी की बात को लेकर जिला अस्पताल सोमवार की देर शाम अखाड़ा बन गया । सांसद के तथाकथित पीआरओ सचिन मौर्य ने जिला पुरुष अस्पताल की इमरजेंसी में हंगामा करने के साथ डॉ. नितिन कुमार के साथ मारपीट की थी । नौबत यहां तक आ गई कि दो थानों की पुलिस फोर्स के साथ तीन पीआरबी को मौके पर पहुंचना पड़ा । तथा कथित पीआरओ सचिन मौर्य सहित के लोगों ने इंजेक्शन लगवाने आई युवती की तरफदारी करते हुए डॉक्टर से भिड़े गए । भीड़ के शक्ल में पहुंचे हमलावरों को देख जिलाअस्पताल में भगदड़ मच गई और जमकर मारपीट की थी । कंट्रोल रूम से मिली हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस से जैसे तैसे हालात पर काबू पाए । देर रात डॉक्टर ने कोतवाली में कार्रवाई की तहरीर दी । वहीं देर रात डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट को अस्पताल भेजकर रात को ही

चंद्रशेखर आज़ाद एवं बालगंगाधर तिलक की जयंती पर गोष्ठी आयोजित, श्रद्धांजलि दी

चित्र
बदायूँ जनमत । बदायूँ गौरव क्लब एवं साहित्य दर्पण संस्था के संयुक्त तत्वाधान व काँग्रेस जिला कमेटी द्वारा दो महान क्रांतिकारी देशभक्त चंद्र शेखर आज़ाद एवं बाल गंगाधर तिलक की जयंती पर एक काव्यगोष्ठी का आयोजन हुआ । वहीं दोनों वीरों को पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि भी दी गई । काव्य गोष्ठी का शुभारंभ बदायूँ गौरव क्लब के सचिव अमन मयंक शर्मा, वरिष्ठ शायर हिलाल बदायूँनी एवं करणी सेना के जिलाध्यक्ष अलंकार सिंह तोमर ने मां सरस्वती, बाल गंगाधर तिलक एवं चंद्रशेखर आज़ाद के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ शायर हिलाल बदायूँनी ने पड़ा - हिन्द की आज़ादगी का सपना संजोया था । स्वराज्य का बीज तिलक आज़ाद ने बोया था । अमन मयंक शर्मा ने चंद्रशेखर आज़ाद एवं देश के अमर शहीदों को नमन करते हुए पड़ा- अब मैं और गुलामी न सहूँगा । आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद ही रहूँगा । इस अवसर पर बदायूँ गौरव क्लब के ऋतुराज खुसारिया, रितेश उपाध्याय, पीयूष शर्मा, नवीन सक्सेना, विभांशु दत्त, निहार रंजन, सुरेंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे । संचालन जयवीर चंद्रवंशी ने किया । उधर प्

दबंग कानूनगो ने किसान के मारा थप्पड़, ग्रामीणों में आक्रोश कार्रवाई की माँग

चित्र
बदायूँ जनमत । तहसील दातागंज का परगना कस्बा उसहैत क्षेत्र पर तैनात दबंग कानूनगो ने नपत के दौरान किसी बात को लेकर एक किसान के थप्पड़ मार दिया । इससे ग्रामीणों में कानूनगो के खिलाफ आक्रोश पैदा हो गया है । उन्होंने दबंग कानूनगो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की माँग की है । जानकारी के अनुसार ब्लॉक उसावां की ग्राम पंचायत कुंवरगांव का मजरा चिरानी में हल्का लेखपाल व राजस्व की टीम व थाना पुलिस के साथ दबंग कानूनगो रूपक सक्सेना एक खेत की नपत करने गया था । उसी खेत के खातेदार सकरूद्दीन खाँ ने अपने हिस्से की भी भूमि की पैमाइश करने को कह दिया । किसान सकरूद्दीन की इसी बात से कानूनगो रूपक आग बबूला हो गया और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अनाफ सनाफ बकने लगा । किसान ने अभद्रता का विरोध किया तो कानूनगो दबंग बन बैठा और किसान के थप्पड़ जड़ दिया । वहीं मौजूद थाना उसहैत पुलिस के सुपुर्द कर दिया । किसान की गलती न होने पर थाना पुलिस ने उसे छोड़ दिया । वहीं इससे समस्त ग्रामवासी आक्रोशित हो उठे और कानूनगो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया । उनका कहना है कि कल डीएम से मिलकर दबंग कानूनगो के खिलाफ कार्रवाई की माँग की जायेगी । जनमत

उसहैत : 24 घंटे बाद मिला गंगा में डूबे तौफीक़ का शव

चित्र
बदायूँ जनमत । कस्बा उसहैत के वार्ड संख्या 10 निवासी तहजीब का 15 वर्षीय पुत्र तौफीक़ कल रविवार को अज्ञात परिस्थितियों में गंगा नदी में डूब गया था । थाना पुलिस और परिजनों की कड़ी मशक्कत के चलते 24 घंटे के बाद तौफीक़ के शव को बरामद कर लिया गया । पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । उसहैत क्षेत्र के पथरामई पर मिला तौफीक़ का शव : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 जानकारी के अनुसार तौफीक़ अपने साथियों के साथ थाना उसहैत क्षेत्र के भुण्डी स्थित गंगा घाट पर गया था । जहाँ अज्ञात परिस्थितियों में वह गंगा में डूब गया । वहीं उसके साथी घबराहट में उसे छोड़ भाग निकले । रविवार की देर शाम मालूम हुआ कि तौफीक़ गंगा में डूब गया है । आज सोमवार सुबह तड़के एसआई संजीव सिंह के नेतृत्व में उसहैत थाना पुलिस मृतक के परिजनों को लेकर शव को बरामद करने का प्रयास करने लगे । दोपहर बाद क्षेत्र के गाँव पथरामई के बंधे से देखा गया कि कोई लाश गंगा में तैरती आ रही है । पुलिस ने उसे किनारे पर निकाला, वहीं परिजनों ने उसकी तौफीक़ के रूप में शिनाख्त की । पुलिस ने शव का पंचनामा भर देर शाम उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज

लूट का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को क्षत्रिय महासभा ने किया सम्मानित

चित्र
बदायूँ जनमत । क्षत्रिय महासभा द्वारा जिला अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में शहर के मध्य में दिन दहाड़े हुई साढ़े तेरह लाख की लूट का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम एवं घटना के शीघ्र अनावरण करने हेतु तत्पर रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक नगर जे के श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर राघवेन्द्र सिंह राठौर, क्षेत्राधिकारी उझानी विनय कुमार द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ओमकार सिंह एवं टीम के सदस्यों का माल्यार्पण कर अन्ग वस्त्र तथा सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी धनपाल सिंह बाबाजी, क्षत्रिय महासभा के प्रदेश मंत्री डॉ सुशील कुमार सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह, मंडल संगठन मन्त्री विजय पाल सिंह भदौरिया ने लूट की घटना के शीघ्र अनावरण के साथ ही लूटी गई रकम की बरामदगी किये जाने के लिए जनपद के पुलिस अधिकारियों की प्रशंसा की तथा धन्यवाद दिया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से डाल भगवान सिंह, उमेश कुमार सिंह, सुरेश पाल सिंह, देवी सिंह देवड़ा, ओमकार सिंह तोमर,डी पी सिंह राना, जितेंद्र सिंह राठोड़, अख

साथियों संग गंगा नहाने गए तौफीक़ की डूबकर मौत, नहीं मिला शव

चित्र
बदायूँ जनमत । आज सोमवार की सुबह कस्बा उसहैत के करीब आधा दर्जन से अधिक युवक नहाने के लिए गंगा घाट पर गए थे जहाँ उनके एक साथी की डूबकर मौत हो गई । डूबे हुए साथी का शव समाचार लिखे जाने तक नहीं मिला है । उधर साथी के डूबने से शेष साथी सहमे हुए हैं, पहले तो उन्होंने घटना के बारे में किसी को कुछ न बताया । देर शाम घरवालों के खलोसी करने पर पता चला कि गंगा में नहाने गए युवकों में से कोई गंगा में डूब गया है और बाफी फरार हैं । तौफीक़ का फाइल फोटो : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313  जानकारी के अनुसार गर्मी के मौसम में अक्सर युवक गंगा में नहाने को जाते थे । आज भी कस्बा उसहैत के नाजिम पुत्र सखावत, नजमुल पुत्र छोटे, सबील पुत्र शकील, अजीम पुत्र हामिद, उवैस पुत्र अकबर, नाजीम पुत्र अबरार, राशिद पुत्र आफाक, तौफीक पुत्र तहजीब आदि ग्राम भुण्डी के गंगा घाट पर नहाने गए थे । नहाने समय तौफीक (15) पुत्र तहजीब निवासी वार्ड 10 उसहैत गहरे पानी में चला गया जहाँ वह गंगा में डूब गया । साथी को डूबता देख बाकी युवक घबराकर वहाँ से भाग निकले और किसी ने किसी को कुछ न बताया । देर शाम सबके परिजनों द्वारा खलोसी करने पर सूचना

सड़क हादसे में घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा

चित्र
बदायूँ जनमत  । एमएफ हाईवे पर कस्बा सखानूं के समीप रविवार रात सखानूं निवासी अनुज पाल बाइक से खेत से घर लौट रहा था । उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने अनुज को रौंद दिया । जिससे अनुज गंभीर रूप से घायल हो गए । पुलिस ने घायल अनुज को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया । जहां अनुज ने उपचार के दौरान सोमवार सुबह दम तोड़ दिया । घटना के बाद से अनुज के घर में कोहराम मचा है । अनुज की एक वर्ष की बेटी राधिका के ऊपर से पिता का साया उठ गया है। अनुज की दो वर्ष पहले शादी नवादा से हुई थी । सड़क हादसे में मृत युवक का फाइल फोटो : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

उसहैत : तमंचा चलाने को हो रही थी छीनाझपटी, अचानक गोली चलने से हुई सोनू की मौत

चित्र
बदायूँ जनमत । कल दिनांक 21.07.2019 रविवार को वादी मुकदमा धर्मवीर पुत्र सौदान सिंह नि0 मानन नगला थाना कलान जनपद शाहजहांपुर द्वारा अपने बहनोई के घर मुगरिया नगला से मो0सा0 पर दोस्त सोनू पुत्र प्रमोद निवासी बखरी थाना कल्याणपुर जनपद मोतिहारी बिहार एवं बहनोई के छोटे भाई जगवीर पुत्र भूमिराज नि0 मुगरिया नगला थाना उसहैत जनपद बदायूं के साथ दिल्ली जाने हेतु उसहैत बस स्टैण्ड आते समय रास्ते में दुर्जन नगला मोड के पास 04 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूटपाट करने व विरोध करने पर मारपीट करते हुए सोनू को गोली मार देने जिसकी अस्पताल में मृत्यू मे हो जाने के सम्बन्ध में स्थानीय थाना उसहैत पर तहरीर दी गयी जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 173/19 उपरोक्त पंजीकृत किया गया । उक्त अभियोग मे की गयी विवेचना में वादी मुकदमा को साथ लेकर घटनास्थल निरीक्षण व पूछताछ से घटना मे किसी प्रकार की कोई लूट का होना नहीं पाया गया । क्षेत्राधिकारी विनय कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में उसहैत पुलिस ने घटना के सम्बन्ध मे वादी से गहन पूछताछ पर बताया कि मैं और मेरा दोस्त सोनू बहालगढ जनपद सोनीपत (हरियाण) मे मोटर बेल्डिंग का कार्य करते हैं । हम

बदायूँ : सावन के पहले सोमवार को गंगा में डूबने से दो कांवड़ियों की मौत

चित्र
बदायूँ जनमत  । उसहैत के अटेना गंगा घाट पर सोमवार तड़के दो शिवभक्तों की गंगा में डूबने से मौत हो गई । जिसमें से एक शिवभक्त एटा जिले के अलीगंज थाने के गाँव चतुर्भुज निवासी राजेश मोहन का 22 वर्षीय पुत्र दिव्यम सक्सेना और दूसरा उसावां के गाँव रसूलपुर निवासी दयाराम का 23 वर्षीय पुत्र देवेंद्र था । दोनों जलाभिषेक के लिए जल भरने गए थे । जलभरने से पूर्व दोनों गंगा में स्नान कर रहे थे। नहाते वक्त दोनों अचानक गहरे पानी में चले गए । उनको डूबता देख वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया । जब तक गोताखोर नदी में उतरकर उसकी तलाश करते दोनों गहरे पानी में समा चुके थे । दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने घाट से कुछ दूरी पर दोनों के शव पानी से बाहर निकाले । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । उसहैत के अटैना गंगा घाट पर कावडियों के शव का पंचनामा भरती हुई पुलिस : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

पेट्रोल पंप मैनेजर लूट का खुलासा : 25 हजार के तीन इनामी सहित 8 गिरफ्तार, बाइक और असलाह बरामद

चित्र
बदायूँ जनमत । विगत 15 जुलाई को कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला पटियाली सराय में समय करीब 09.30 बजे अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों द्वारा खेडा नवादा के पास स्थित पेट्रोल पम्प के मैनेजर नरेन्द्र सिंह से पेट्रोल पम्प का 13 लाख 50 हजार रुपये कैश लूट लिया गया था । जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर लूट का मुकदमा पंजीकृत किया गया था । सरेराह दिनदहाडे हुयी इस घटना से व्यापारी वर्ग में भय व्याप्त हो गया था । उक्त घटना के शीघ्र से शीघ्र अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा अपने निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली एवं स्वाट/सर्विलांस टीमों को लगाया गया था । पतारसी-सुरागरसी के माध्यम से घटना के सफल अनावरण के लगातार प्रयास किये जा रहे थे, विवेचना के दौरान 1. अशोक श्रीवास्तव पुत्र बनवारी लाल निवासी मो0 बाबा कालोनी थाना सिविल लाइन बदायू, 2. अनुपम पाठक पुत्र राजेन्द्र पाठक निवासी रोजा के पास जवाहरपुरी थाना थाना सिविल लाइन बदायूं, 3. नितिश सक्सेना पुत्र अनिल सक्सेना निवासी रजी चौक ब्रह्मपुर थाना कोतवाली बदायूं के द्वारा सुनियोजित ढंग से घटना कारित करना प्रकाश में आया । उक्त अभि0गण की गिर

जगत ब्लॉक में दबंगों ने दिव्यांग अध्यापक को पीटा, उधर थानाध्यक्ष ने रिपोर्ट दर्ज करने से किया इंकार

चित्र
बदायूँ जनमत । ब्लॉक जगत के एक विद्यालय में सहायक अध्यापक पर छात्र को पीटने का आरोप । छात्र के परिजनों ने सहायक अध्यापक को पीटा । अध्यापक दिव्यांग और एससी वर्ग का है । वहीं सहायक अध्यापक ज्ञान सिंह का आरोप है कि मुझे रंजिश के तहत पीटा गया है जबकि मैं एक बीमार छात्र को डॉक्टर की क्लीनिक पर दवा दिलवाने ले गया था । उधर अध्यापक का यह भी आरोप है कि जब वह अपने साथ हुई घटना को लेकर थाना अलापुर रिपोर्ट दर्ज कराने पहुँचा तो थानाध्यक्ष ने रिपोर्ट लिखने से इंकार कर दिया । पीड़ित ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है । पूरी घटना इस वीडियो में देखिए, साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब भी जरूर करें.....

शीला दीक्षित के निधन पर दिल्ली सरकार ने की दो दिन के शोक की घोषणा

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । दिल्ली सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर राष्ट्रीय राजधानी में दो दिन के शोक की घोषणा की है। दिल्ली की तीन बार मुख्यमंत्री रहीं दीक्षित का शनिवार को अपराह्र यहां एक निजी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 81 वर्ष की थीं । उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, ''दिल्ली सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित जी के सम्मान में दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया है । उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा । दीक्षित के निधन के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री ने शनिवार को जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी मंदिर की अपनी प्रस्तावित यात्रा को रद्द कर दिया । सिसोदिया ने ट्विटर पर कहा, ''दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित के निधन की खबर बहुत दुखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।

बुखार से किशोरी की मौत, परिवार में कोहराम

चित्र
बदायूँ जनमत । बरसात के मौसम में संक्रामक रोग फैल चुके हैं, मगर जिला स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन हल्के में ले रहा है। जबकि पांच ब्लाकों के तो हर गांव में लोग बीमार हैं और मौत होना शुरू हो गई है। मलेरिया लगातार लोगों को चकड़ता जा रहा है और लोग बुखार के बाद मलेरिया के शिकार हो रहे हैं और जान जा रही हैं । शनिवार को सालारपुर ब्लाक के गांव बर्खिन में एक किशोरी की पिछले तीन दिन से लगातार आ रहे बुखार के बाद मौत हो गई । परिजनों ने बताया कि किशोरी शुक्रवार रात को बुखार की दवा खाकर सोई थी, सुबह शनिवार को उठाया गया, लेकिन वह नहीं उठी तो गांव के ही डाक्टर से दिखाया तो मृत घोषित कर दिया । जिस पर परिजनों में कोहराम मच गया, परिवार का रो-रोककर बुरा हाल है । पिछले चार दिन से किशारी को बुखार आने के बाद मौत होने पर गांव की आंखे जरूर नम हैं मग बुखार की दहशत फैल गई है । इधर गांव में भीषण गंदगी के चलते दर्जनों लोग बीमार हैं और घरों में बुखार की लपटों में तड़प रहे हैं ।

आरोप : एसओ इस्लामनगर अजय चाहर प्रधानों को धमका रहे हैं, प्रधान संगठन में रोष

चित्र
बदायूँ जनमत । इस्लामनगर विकास खंड में थाना इस्लामनगर क्षेत्र के तमाम प्रधानों ने एकत्रित होकर थाना अध्यक्ष अजय सिंह चाहर के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिये गए प्रार्थना पत्र में कई आरोप लगाए हैं । पत्र में दुर्व्यवहार व भृष्टाचार से सम्बंधित आरोप लगाए गए हैं । प्रधान संगठन का कहना है कि जब से प्रधानों ने एसएसपी से थाना अध्यक्ष की शिकायत की है तभी से थाना अध्यक्ष अजय सिंह चाहर प्रधानों को धमका रहे हैं । जिसको लेकर प्रधानों में गहरा रोष है, संगठन का कहना है कि अगर थाना अध्यक्ष अजय चाहर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो प्रधान संगठन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा । जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी  सम्बंधित अधिकारीयों  की होगी । इस मौके पर ठा.दिग्विजय सिंह, अरविन्द कुमार शर्मा, मोहित शर्मा, चौधरी यसवीर सिंह, मनोज कुमार शर्मा, विपिन कुमार, सविता देवी, नजर मुहम्मद, सरोज वती, रेवाराम, ममता, द्रोपा देवी, महावीर सिंह, सय्यद खा,  सीमा देवी सुभाष सिंह, श्री निवास शर्मा, अनिल कुमार, ठा.राजेश कुमार, शिशुपाल सिंह,किसनवीर सिंह, नीरज शर्मा, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे ।

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, फंदे पर झूलता मिला शव

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना उसहैत क्षेत्र के एक गाँव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई । उसका शव फंद पर झूलता मिला । पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । जानकारी के अनुसार थाना उसहैत क्षेत्र के गाँव ढ़ड़िया नगला के प्रधान ने पुलिस को फोन पर सूचना दी की कल शाम करीब 7:30 बजे उसके गाँव के अनिल यादव की पत्नी रंजना (22) ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । सूचना पर थाना पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । उधर गाँव में रंजना की मौत को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं । हालांकि अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है ।

प्रियंका गाँधी की गिरफ्तारी पर काँग्रेसियों ने पुतला जलाया, सरकार विरोधी नारे लगाए

चित्र
बदायूँ जनमत । सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ितों से मिलने जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के काफीले को शुक्रवार को रोकने और पुलिस द्वारा प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने के विरोध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव ओमकार सिंह एवम युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफ़ी अहमद के सँयुक्त नेतृत्व में प्रदेश सरकार का पुतला फूँका गया । वहीं सरकार विरोधी नारेबाजी की, इससे पूर्व गिरफ्तारी की खबर होते ही कांग्रेसजन पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इक़बाल शेरवानी के निवास पर एकत्रित हुए एवम बैठक कर प्रदेश सरकार के इस कृत्य की निंदा की गई । बैठक में मौजूद कांग्रेसजन पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी मानवता के आधार पर सोनभद्र में 10 लोगों की हत्या के पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए वहां जा रही थीं । जिनके साथ कांग्रेस के सदन के नेता अजय कुमार लल्लू भी थे । उनको अलोकतांत्रिक तरीके से गिरफ्तार कर लिया गया । अब क्या प्रदेश में न्याय के नाम पर पीड़ितों से सहानभूति रखने वाल