शीला दीक्षित के निधन पर दिल्ली सरकार ने की दो दिन के शोक की घोषणा

जनमत एक्सप्रेस । दिल्ली सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर राष्ट्रीय राजधानी में दो दिन के शोक की घोषणा की है। दिल्ली की तीन बार मुख्यमंत्री रहीं दीक्षित का शनिवार को अपराह्र यहां एक निजी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 81 वर्ष की थीं ।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, ''दिल्ली सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित जी के सम्मान में दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया है । उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा । दीक्षित के निधन के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री ने शनिवार को जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी मंदिर की अपनी प्रस्तावित यात्रा को रद्द कर दिया ।
सिसोदिया ने ट्विटर पर कहा, ''दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित के निधन की खबर बहुत दुखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग