संदेश

जून, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भाजपा का सपा पर हमला प्रधानपुत्र सहित पाँच पर गौहत्या का मुकदमा

चित्र
बदायूँ जनमत । जिला बदायूँ के थाना इस्लामनगर क्षेत्र के गांव नदेरी में सत्ता के नशे में भाजपा कार्यकर्ताओं तांडव करना शुरू कर दिया है । थाना पुलिस पर सत्ता का दबाव बनाकर समाजवादी पार्टी की प्रधानपुत्र नजर अहमद सहित पाँच लोगों पर गौहत्या का झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है । मुकदमे की आड में पुलिस द्वारा पीडितों के परिवार बालों को भी पिडताडित किया जा रहा है । पीडितों द्वारा एसएसपी को दी गई तहरीर के अनुसार कुछ भाजपा कार्यकर्ता और कुछ हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गांव के ही ओमपाल पुत्र प्रेमी, गट्टू पुत्र कुन्दन (दोनों ही हिस्ट्रीशीटर हैं) एवं अशोक पुत्र भगत सिंह, तालेवर पुत्र भीमसेन, कृपाल पुत्र जीवन, राजेन्द्र पुत्र खेमकरन आदि लोगों ने तस्लीम, नजर अहमद, अवरार, फरमान, कासिम के खिलाफ गौहत्या का मुकदमा दर्ज कराकर उनके परिवारजनों को भी पीडित किया जा रहा है । थाना पुलिस द्वारा पीडितों के घरों में आए दिन छापामारी के नाम पर तोडफोड पर तांडव किया जा रहा है । इसके भय से कुछ लोग गांव में नहीं रह रहे । उधर जिला प्रधान संगठन और इस्लामिक इन्टेलेक्चुअल बोर्ड द्वारा इस झूठे मुकदमे को

दैनिक जागरण के पत्रकार के साथ अभद्रता करने बालों पर मानहानि

चित्र
सैदपुर जनमत । बदायूँ के कस्बा सैदपुर में दैनिक जागरण अखबार के प्रतिनिधि शाहिद हुसैन नूरी के साथ फेसबुक पर ईद की खबर को लेकर अभद्रता की गई । बेहद गम्भीर आरोपों के चलते पत्रकार ने कोर्ट की शरण ली है । बता दें कि पत्रकार शाहिद हुसैन नूरी ने ईद की नमाज को लेकर दैनिक जागरण अखबार में खबर प्रकाशित की थी । जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय के ही एक जाति विशेष ने अपने इमाम का नाम अखबार में न आने पर बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग कर पत्रकार के खिलाफ फेसबुक पर पोस्ट डाल दी । पत्रकार के अनुसार कस्बा सैदपुर निवासी एक युवक (जो अभी सऊदी अरब में नौकरी करता है) ने पोस्ट किया और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कई लोगों ने नीचता का परिचय देते हुए कमेंट किए । पत्रकार शाहिद हुसैन ने मामले की जानकारी वजीरगंज थानाध्यक्ष को दी और मानहानि का केस दर्ज कराया है । उधर अॉल इण्डिया रिपोर्टरस एसोसिएशन ने भी घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की है ।

हिंदुस्तान मीडिया ने किया बदायूँ ब्यूरो जगमोहन को बाहर

चित्र
बदायूँ जनमत । हिंदुस्तान ने बदायूं के ब्यूरो चीफ जगमोहन शर्मा पर बड़ी कार्रवाई कर दी है।जोनल संपादक की मासिक बैठक के बाद उनसे इस्तीफ़ा लिखवा लिया गया। दरअसल हिंदुस्तान के प्रबंधन को बीते एक साल से जगमोहन के खिलाफ लेनदेन/सौदेबाजी/ब्लैकमेलिंग की लगातार शिकायत मिल रहीं थीं। ब्लैकमेलिंग का ताजा मामला हाल ही में हुआ हत्याकांड है, जिसमें एक ब्लाक प्रमुख और उसके भाई की नामजदगी है। दोनों की ही अभी तक गिरफ़्तारी नहीं हो सकी है।दरअसल मृतक पक्ष की पुरानी दुश्मनी होने के नाते ब्लाक प्रमुख की नामजदगी को संदिग्ध मानकर पुलिस भी गिरफ्तारी में दिलचस्पी नहीं ले रही थी। इस बीच हिंदुस्तान बदायूं के ब्यूरो चीफ जगमोहन शर्मा ने ब्लॉक प्रमुख की गिरफ़्तारी को लेकर पुलिस के खिलाफ अभियान चलाकर ख़बरें छापनी शुरू कर दीं। अपनी नामजदगी को झूठा बताकर ब्लॉक प्रमुख ने जगमोहन से इस तरह इरादतन ख़बरें ना छापने का अनुरोध किया तो जगमोहन ने 50 हजार की डिमांड सामने रख दी।इसके बाद ब्लाक प्रमुख को अपनी ओर से कई बार फोन करके पैसे मांगे और बात करने दफ्तर बुलाया। लगातार पैसों की डिमांड से आजिज आकर ब्लाक प्रमुख ने जगमोहन को परिवार सह

कोहली-कुंबले में छह माह से बंद थी बातचीत

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । वेस्टइंडीज दौरे से ठीक पहले टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले के पद छोड़ने के ऐलान से हर कोई हैरान है और अब खबर आई है कि कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच मतभेद इतने गहरे थे कि दोनों के बीच पिछले कुछ समय से नहीं बल्कि पूरे छह महीने से बातचीत बंद थी. बीसीसीआई ने दोनों के बीच विवाद खत्म करने की कोशिश की लेकिन वो बेअसर रही और कुंबले को जाना पड़ा. हाल ही में खबर आई थी कि बीसीसीआई की चीफ एडवाइजरी कमेटी(सीएसी) जिसमें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज शामिल हैं, ने  कुंबले  की कोच के रूप में भूमिका जारी रखने को हरी झंडी दी थी लेकिन बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक ये हरी झंडी भी सशर्त थी जिसमें कुंबले से विराट के साथ सारे मतभेद खत्म करने को कहा गया था. लंदन में इस पूरे घटनाक्रम के गवाह रहे बीसीसीआई के एक बड़े अधिकारी ने इन बातों का खुलासा किया है. उसके मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद भारतीय टीम के होटल में तीन अलग-अलग मीटिंग हुईं. पहली मीटिंग में कुंबले, बीसीसीआई के शीर्ष अफसर और सीएसी सदस्य शामिल थे. दूसरी मीटिंग में कुंबले की जगह विरा

पजावां बाली मस्जिद में तरावीह में हुआ खत्मे कुरआने पाक

चित्र
उसहैत जनमत । माहे रमजान के चलते नगर की पजावां बाली मस्जिद में तरावीह के दौरान 23 वें रमजान को खत्मे कुरआने पाक हुआ । इस मौके पर महफिले मिलाद भी सजाया गया । नगर निवासी हाफिज सैय्यद जुबैर अली उर्फ नूर अली ने हिफ्ज कुरान के बाद पहली बार तरावीह में कुरआने पाक सुनाया । वहीं खास बातयह रही कि नगर की तमाम मस्जिदों में सबसे पहले 23 वें रमजान को ही कुरआन मुकम्मल कर दिया गया । इसके बाद मस्जिद में महफिले मालाद का दौर चला । जिसका आगाज तिलावते कुरआने मजीद से हाफिज सैय्यद जुबैर अली ने ही किया । इसके बाद मौलाना सदकत ने हम्दे बारी तआला पढी और जामा मस्जिद के पेश इमाम कारी अब्दुल सुब्हान व हाफिज दिलशाद सकलैनी ने नबी करीम सल्ल० की शान में नातें पढीं । वहीं मौलाना अकबर अली ने कुलआने की शान और उसका मुकाम बयां किया । उन्होंने कहा केवल कुरआन ही एक ऐसी किताब है जिसको अल्लाह ने न तो पहाड़ पर उतारा, न पेड पर और न ही कागज पर बल्कि कुरआन को अल्लाह ने हर मुसलमान के दिल में उतारा है । इसके साथ ही उन्होंने शबे कद्र की फजीलत भी बयां की । इस मौके पर उस्ताद हाफिज मुजफ्फर कादरी, सैय्यद शाहिद अली, सैय्यद अच्छन अली, हाफ

कपड़े प्रेस करने वाले से डरा पाकिस्तान, अंजाम भुगतने की दी धमकी

चित्र
आगरा जनमत।  आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रविवार को होना है। बांग्लादेश को हराने के बाद भारत को फाइनल का टिकट मिला। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत की जीत के लिए पूरे देश में दुआ मांगी जा रही है। इस बीच एक भारतीय क्रिकेट टीम का फैन ऐसा भी है जिसे भारत की जीत की दुआ मांगने पर पाकिस्तान से धमकी आ रही है। क्या है मामला? आगरा के लोहामंडी क्षेत्र में कपड़ों पर प्रेस करने वाले ड्राईक्लीनर आजाद दिवाकर भारतीय टीम के बहुत बड़े फैन हैं। उन्होंने घोषणा की थी कि भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर पांच दिन तक फ्री में प्रेस करेंगे। साथ ही कहा था कि पाकिस्तान के हारने पर एक दिन कपड़ों पर फ्री में प्रेस करेंगे। इसके बाद उन्हें पाकिस्तान से एक फोन कॉल आया। आजाद के पास आए इंटरनेट कॉल में स्वयं को पाकिस्तान का बताते हुए युवक ने उन्हें धमकी दी। कहा कि भारतीय टीम का समर्थन करने का अंजाम उन्हें भुगतना पड़ेगा। इसके बाद आजाद दिवाकर ने थाना जगदीशपुरा में तहरीर दी है। पूरे देश ने आजाद को दी बधाई चैंपियंस टॉफी में भारत 18

21 रमजान यानी शहादते मौला अली पर अच्छी बातें...

एक हदीस शरीफ में नबी करीम (स.अ.स.) ने ' 'सलाम'' करने को मुसलमान का हक बतलाया है । इससे भी ''सलाम'' की अहमियत मामूल होती है।  हदीस शरीफ यह है -''हजरत अबू हुरैरा (रजि.) से रिवायत है कि नबी करीम (स.अ.स) ने फरमाया-  एक मुसलमान के दूसरे मुसलमान पर छः हक है  और यह कि :- (1). जब  मुलाकात हो तो सलाम  करें। (2). जब वह मदऊ करें तो उसकी  दावत कुबूल  करें (बशर्ते कि कोई शरई उज्र न हो)। (3). जब वह  नसीहत (या मुखलिसाना मशविरा) का तालिब  हो तो उससे पीछे न हटें । (4). जब उसको  छींक आए  तो '' अलहम्दो लिल्लाह '' कहें तो यह उसको '' यरहकमुल्लाह '' कहें।  (5). जब  बीमार हो तो उसकी अयादत  करें।  (6). जब वह  इंतकाल कर जाए तो उसके जनाजे के साथ जाएं।''  (मुस्लिम शरीफ) Comments Popular posts from this blog कब्र को तीन बार मिट्टी देने की दुआ : 1. पहली बार "मिन्हा खलक ना कुम" "अल्लाह ने हमे इसी मिट्टी से पैदा किया" 2. दूसरी बार "व फिहा नोइदोकुम" "और इसी मिट्टी में ह

मेडिकल कॉलेज प्रकरण में चौदहवें दिन उपवास पर बैठी महिलाएं

चित्र
 बदायूँ जनमत । नौकरी व पूर्ण मुआवजे की मांग को लेकर राजकीय मेडिकल कालेज बदायु के गेट पर दिनांक 20-05-2017 से शांति पूर्वक रातदिन  सपरिवार धरने पर बैठे किसानों ने शासन प्रशासन के उदासीन रवैये से क्षुब्ध होकर दिनांक 27-05-2017 से  धरने के साथ साथ उपवास भी शुरू कर दिया। उपवास आज भी जारी रहा। आज उपवास पर भगवान देवी, गिरजा देवी, सोनवति, सुशीला देवी, श्याम बेटी, किन्तु, निर्मला, आशा देवी,मुन्नी देवी, राधा, श्री देवी, जग देवी, राम कलि, चमेली, कन्यावति, राममुर्ति , मोर वति, राम प्यारी, द्रोपा देवी, सुरजा देवी एवं नन्ही देवी बैठी।अन्य भूमिदाता किसान महिलाओं और बच्चों के साथ धरने पर बैठे। किसानों के आन्दोलन का समर्थन कर रहे भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान उ०प्र० के सहयोगी आज भी आन्दोलन स्थल पर पहुंचे । अपने सम्वोधन में मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड एडवोकेट ने कहा कि किसानों के आन्दोलन का आज चौदहवाँ दिन है। किन्तु शासन एवं प्रशासन में बैठे जिम्मेदार लोगों ने आन्दोलनरत  किसानों की सुधि नहीं ली। यह उनकी सम्वेदना हीनता को दर्शाता है। जनप्रतिनिधियो द्वारा भी किसानों के आन्दोलन की उपेक्षा की जा