संदेश

अक्तूबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नबी पाक ने दुनिया से गोरे काले, अमीर गरीब, ऊंच-नीच का भेदभाव मिटाया : हाफिज इरफान

चित्र
बदायूँ जनमत।  पैग़बरे इस्लाम की विलादत के मौके पर मदरसा इस्लाहुल मुस्लिमीन मोहल्ला नवादा में एक कार्यक्रम जश्ने ईद मिलादुन्नबी बड़े जोशो खरोश से मनाया गया। प्रोग्राम की सरपरस्ती हाजी अली हुसैन ने की। कार्यक्रम में बच्चों ने नाते पाक तकरीर कलमात आदि पेश किए, और अपनी अक़ीदतो मोहब्बत का इजहार किया। प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को मदरसा कमेटी ने इनाम दिए। मदरसे के सदर व जिला पंचायत सदस्य हाफिज इरफान ने ख़िताब में कहा कि अल्लाह तआला ने नबी पाक को सारे जहानों  के लिए रहमत बना कर भेजा है । पैगंबर इस्लाम की जिंदगी का हर एक पहलू पूरी दुनिया के लिए जीवन यापन का एक  अच्छा तरीका है। नबी पाक की आमद ने दुनिया से गोरे काले, अमीर गरीब, ऊँच नीच का भेदभाव मिटाया। हम लोगों को चाहिए कि रहमतुल लिल आलमीन की यौमें पैदाइश पर यह एहद करें कि उनकी तालीमात को आम करते हुए उनके बताए गए रास्ते पर चलें और उस रास्ते पर चलने के लिए लोगों को  प्रेरित करें।इस मौके पर हकीम नासिर बरकाती ने खिताब करते हुए आमद ए रसूल पर रोशनी डाली। प्रोग्राम के आखिर में मदरसे के नाज़िम ए आला अब्दुल हादी और कारी राशिद हुसैन साहब ने

मिशन योगी अगेन सीएम संगठन के अल्पसंख्यक मोर्चा ने जिला अस्पताल में मरीजों को फल बांटे - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत।  मिशन योगी अगेन सीएम उत्तर प्रदेश 2022 संगठन अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोहम्मद रेहान अल्वी ने हुजूर की विलादत के मौके पर जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किये। जिला अस्पताल के स्टाफ के साथ जिला पुरुष अस्पताल में फलों एवं मास्क का वितरण किया गया। इस मौके पर संजीव कुमार, मोहम्मद राजा, जकी, फहीम फारुकी, मोहम्मद आमिर, शाहरुख, उमर आदि मौजूद थे। जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण करते हुए मोर्चा के लोग : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313

पैगंबर इस्लाम की शान में किसी भी तरह की गुस्ताखी नाकाबिले बर्दाश्त : मुफ्ती साजिद हसनी कादरी

चित्र
बदायूँ जनमत।  आल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड के डिवीजनल अध्यक्ष मुफ्ती साजिद हसनी कादरी ने फ्रांस में पैग़म्बरे अमन व शांति हज़रत मुहम्मद मुस्तफा सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में की गई गुस्ताखी पर सख्त गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि फ्रीडम ऑफ स्पीच,और फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन के नाम पर यह को गुस्ताखी की जा रही है मुसलमान इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते इसके लिए फ्रांस के राष्ट्रपति को माफी मांगनी चाहिए, और जब तक ऐसा नहीं होता हमें खुलकर और पूरी ताकत से इनका बहिष्कार करना चहिए। मुफ्ती साजिद हसनी कादरी ने कहा कि भारत सरकार से मांग करते हैं कि वह भारतीय मुसलमानों की भावनाओ का सम्मान करते हुए फ्रांस पर दबाव बनाये कि वह अपने देश में हो रही इस तरह की गुस्ताखी पर रोक लगाए, उन्होंने बताया कि बोर्ड ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग को भी इस आशय का पत्र लिखा है कि संयुक्त राष्ट्र ह्यूमन राइट्स चार्टर का सभी को सम्मान करना चाहिए और इसके अनुच्छेद 42 का पालन होना चहिए अतः इसका पालन करते हुए फ्रांस को विश्व समुदाय से माफी मांगनी चाहिए ,साथ ही यह भी मांग की गई है कि ईशनिंदा कानून को पास कर इसका सख्ती से पा

ईद मिलादुन्नबी का तोहफा : 100 गरीब लड़कियों को आला हज़रत ताजुश्शरिया सोसाइटी मुफ्त कम्प्यूटर कोचिंग कराएगी - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत।  काज़ी-ए-हिंदुस्तान मुफ़्ती असजद रज़ा क़ादरी (असजद मियां) की सरपरस्ती में चलने वाला संगठन आला हज़रत हुज़ूर ताजुशशरिया वेलफेयर सोसाइटी ईदमिलादुन्नबी की खुशी में 100 गरीब लड़कियां जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नही है उनको मुफ्त कम्प्यूटर कोचिंग कराएगी। संगठन के संस्थापक व काज़ी-ए-हिंदुस्तान के दामाद फरमान हसन खान (फरमान मियां) ने बताया कि पैगंम्बरे इस्लाम की यौमे पैदाईश का जश्न दुनिया भर में 30 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस मुबारक मौके पर सोसाइटी ने फैसला किया है कि ऐसी 100 ग़रीब लड़कियां जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नही है और पढ़ना चाहती उनको ज़ेन कम्प्यूटर सेन्टर (अम्बा प्लाज़ा, आसाम टी कंपनी के सामने, शाहदाना रोड, शहामतगंज, बरेली) पर मुफ्त कोचिंग करायी जायेगी। जिसमे बेसिक कंप्यूटर कोर्स, डिजाइनिंग कोर्स, इंटरनेट कोर्स, ऑनलाइन वर्क ट्रेनिग, एकाउंट्स कोर्स आदि कराये जाएँगे। बेटियों को बेसिक कोर्स शुरू कराया जाएगा, कोर्स पूरा होने के बाद टेस्ट होगा उसके बाद न्यू कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि इस बार कोविड 19 की गाइड लाइन्स के अनुसार परम्परागत तरीके से जुलूस नही

ब्रेकिंग जनमत : जम्मू कश्मीर के कुलगाम में दहशतगर्दों ने की तीन भाजपा नेताओं की हत्या - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत।  जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में बृहस्पतिवार को दहशतगर्दों ने तीन भाजपा नेताओं की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। आतंकियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब ये तीनों अपने घर की ओर जा रहे थे। मारे गए नेताओं की पहचान फिदा हुसैन, उमर राशीद बेघ और उमर रमजान के तौर पर हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई है। पुलिस और सेना ने पूरे इलाके को घेर कर सर्च आपरेशन शुरू कर दिया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक बीजेपी युवा मोर्चा के महासचिव फिदा हुसैन उमर रमजान और हारून बेग के साथ थे। जब ये तीनों बाईके पोरा इलाके के पास पहुंचे तो वहां घात लगाए आतंकियों ने इन पर गोलीबारी कर दी। हमले को अंजाम देने के बाद आतंकी वहां से फरार हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने तीनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया।

कोरोना के चलते हज़रत शाह मौलाना शरफात अली की कुल की अॉनलाइन हुई फातिहा - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। कोरोना के चलते ककराला में सदगी के साथ हज़रत शाह मौलाना शरफात अली  रहमतुल्लाह मियाँ के कुल शरीफ की फहत हुईं। अॉनलाइन हुईं फातिहां पीरे मुर्शीद आल्हाज शाह मौलाना सकलैन मियाँ ने कराई। ककराला स्थित हजरत शाह मौलाना  शुजात अली रहमतुल्लाह मियाँ की दरगाह पर फहत की गईं। हजरत शाह सकलैन एकेडमी आफ इण्डिया यूनिट ककराला की ओर से लंगर किया गया।  इस मौके पर मुन्तासिब सकलैनी, अकबर डम्पी सकलैनी, हाफिज आयज सकलैनी, मुनीफ सकलैनी, तौसिफ सकलैनी, हाफिज सरफराज़ सकलैनी फराज सकलैनी, दिलदार सकलैनी, कारी कैश मु  सकलैनी, (इ) जमीरूल सकलैनी, चाहत सकलैनी, मु जाने सकलैनी, मास्टर नसीम, मुस्लिम, अनीस, आदि एकेडमी मेम्बर मौजूद रहे।

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जों पर चली जेसीबी, सैदपुर में मचा हडकंप - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत।  कस्बा सैदपुर में तालाब समेत लगभग 50 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बनवा लिए गए। इसको लेकर कस्बा के ही एक व्यक्ति ने साक्ष्यों सहित जनहित याचिका दायर की। जिस पर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने को अदालत ने कार्रवाई के आदेश दिए तो नगर पंचायत प्रशासन हरकत में आ गई। हफ्ता भर पहले 58 लोगों को चिह्नित कर नोटिस जारी किए गए। लेकिन जांच में तकरीबन 13 लोग ही सरकारी भूमि पर कब्जा कर निर्माण करने वालों को चिन्हित कर मकानों पर लाल निशान लगाते हुए कब्जा हटाने के लिए कहा गया था लेकिन कब्जे नहीं हटाएं गए। जिसपर आज तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी, भारी फोर्स के साथ यहां पहुुंचे और अवैध कब्जा हटाने को लेकर टीम के साथ नोक झोंक हुई वहीं इस दौरान ईट लगने से किशोरी घायल हो गई। जिसकी मरहम पट्टी कराई गई।  मगलवार को तहसीलदार अरुण कुमार, अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार, हल्का लेखपाल मंजूल कुमार, व कानूगों रामनिवास भारी फोर्स के नगर पंचायत,व राजस्व विभाग की टीम लेकर वार्ड 4 व 8 में स्थित तालाब डूपकटा, व हाजी सय्यद तालाबों से अतिक्रमण हटाने को पहुचें जहां चिह्नित किये गये 13 पर अवैध कब्जा मिला जबकि एक

उसहैत में लगी भीषण आग, झोपडी़नुमा 23 घर जलकर हुए राख, प्रशासन के फूले हाथपांव - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। उसहैत क्षेत्र के गांव रैपुरा-कदमनगला में सिरोजा देवी पत्नी गेंदन के घर में अचानक लगी आग से 23 झोपड़ी नुमा घर जलकर राख हो गए। जिसमें तीस लाख रुपये से अधिक का अनुमान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। सूचना पर पहुंचे एसआई सोवीर सिंह और कानूनगो कुतुबुद्दीन ने गांव में रुककर अग्नि पीड़ित परिवारों की सूची बनाई है। पुलिस ने बताया कि अचानक लगी आग ने एकदम बिकराल रूप धारण कर लिया और जब तक चीख पुकार सुनकर ग्रामीण दौडे और आग बुझाने का प्रयास किया तब तक रामनाथ, कलावती, ईश्वर वती, लटूरी, लडैते, नन्हे लाल, दयाराम, देवसिंह, हरविंद्र, जरबन, आशाराम, राकेश, फकीरे लाल, शिवराज, रामजीत, श्रीराम, दिनेश, कमलेश, जबरसिंह, शिवदयाल, राजवीर सिंह, बलवीर, कुंवरसेन, आदि घरों को जला चुकी थी। ग्रामीणों का कहना है कि गांव गंगा पार होने के कारण अग्नि शमन विभाग की गाड़ी नहीं आ सकी और लगभग पूरा गांव ही आग की भेंट चढ़ गया। अग्नि पीडित परिवारों में केवल तन के पहने हुए कपडे ही बचे हैं, बाकी सब आग ने निगल लिया है। तहसील प्रशासन ने फौरी तौर पर अग्नि पीडितों को भोजन की व्यवस्था की है और अहेतुक सहायता के लिए सूची रात में ह

डेंगू पीड़ित किशोरी सहित महिला की हुई मौत दर्जनों लोग अब भी हैं पीड़ित, CMO बेखबर - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत।  कस्बा सैदपुर में पिछले एक माह से बुखार का प्रकोप बना हुआ है। बुखार से पीड़ित अब तक कई लोगों की मौतें भी हो चुकी हैं। वहीं दर्जनों लोग अब भी बुखार से ग्रसित हैं। इस सबके बावजूद सीएमओ बेखबर हैं हालांकि, स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की ओर से कस्बा में स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन भी किया गया जा रहा है। कुछ हद तक इस पर काबू भी किया गया लेकिन मौसम परिवर्तन होने पर एक बार फिर बुखार का प्रकोप बड गया है। दिन व दिन बुखार से पीड़ित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जो स्वास्थ्य विभाग के लिये चुनौती बना है। किट के आधार पर डेंगू की पुष्टि भी हो रही है लेकिन स्वास्थ्य विभाग प्लाजमा की रिपोर्ट का इन्तज़ार करने में लगा है। जिससे एक बार फिर मौतों का सिलसिला जारी हो गया है। सोमवार को कस्बा के मोहल्ला मैन रोड़ निवासी मुहम्मद मियां कुरैशी की बेटी अदीवा बी (14) व सना बी (16) बुखार से पीड़ित थी। कस्बा के ही एक निजी अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा था। सोमवार को सना बी को सांस लेने में परेशानी हुई। तो परिजन उसे बरेली ले जा रहे थे। जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उसकी मौत पर परिवार में कोहराम मचा ह

नहीं निकलेगा जुलूस ए मोहम्मदी, घरों को सजाओ और खुशियां मनाओ : थानाध्यक्ष - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। कोविड के मद्देनज़र और शासनादेश के चलते जिले में जुलूस ए मोहम्मदी नहीं निकलेगा। मुसलमान केवल अपने घरों को सजायें और खुशियां मनायें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के आदेश पर आज थाना उसहैत में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें सभी मस्जिदों के इमाम और गणमान्य लोग मौजूद रहे। थानाध्यक्ष चेतराम वर्मा ने कहा कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर किसी भी तरह का जुलूस नगर व क्षेत्र में नहीं निकाला जायेगा। मुसलमान केवल अपने घरों को सजा सकते हैं। बता दें कि उसहैत क्षेत्र में उसहैत के अलावा भंद्रा, रसूलपुर नगला और भुण्डी में जुलूस निकाला जाता है। लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते जुलूस नहीं निकलेगा। थानाध्यक्ष ने कहा कि अगर कोई भी खुराफात करता है तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। इस मौके पर जामा मस्जिद के पेश इमाम मुफ्ती असगर अली, हाफिज मंसूर कादरी, मौलाना बाजिद, अशरफ खां, पूर्व चेयरमैन नबाव हसन, सभासद, आले हसन, मासिर खांन, हसरत फारूकी, अशोक, समशाद अंसारी, इस्लाम खां, मुस्तकार उद्दीन आदि मौजूद रहे। उसहैत थाने में पीस कमेटी की बैठक होती हुई : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313

ककराला में पुलिस टीम पर हमला करने वालों को भेजा जेल, सरकारी रायफल और नाजायज असलेह बरामद - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। एसएसपी संकल्प शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 24/25.10.2020 को थाना अलापुर पुलिस द्वारा मय पुलिस बल संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान  मुखबिर की सूचना पर कस्बा ककराला के पश्चिम पुल चौराहे के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति फूल मियां पुत्र सद्दीक खान नि0 वार्ड नं0 09 कस्बा ककराला थाना अलापुर अपने कुछ साथियों के साथ कार में बैठा तथा अवैध असलहों के साथ फायरिंग कर रहा है। जिसकी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना अलापुर मय पुलिस टीम के घटनास्थल पर पहुँचे तो फूल मियाँ अपने साथियों 1- मो0 सुहैल खां पुत्र दिलशाद निवासी दिल्ली, 2- माकिर पुत्र जाकिर नि0 वार्ड नं0 09 कस्बा ककराला थाना अलापुर, 3- पप्पू पुत्र एहसान उर्फ छोटे 4- नूरे आलम पुत्र सर्वे अली निवासी उपरोक्त के साथ एक सफेद रंग की स्फिट कार के पास खड़े थे तथा हाथ में नाजायज तमंचा लिए हुए थे। पुलिस टीम पर फूल मियां व उसके अऩ्य साथियों के द्वारा जान से मारने की नियत से फायर किये गये व एक आरक्षी की इन्सास राइफल जिसका नं0 18741979 मय मैग्जीन 20 जिन्दा कारतूस लूट कर भाग गये। जिसके

कोरोना अपडेट : आज फिर निकला कोरोना जिन्न, जिले में निकले 52 पॉजिटिव - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। आज रविवार को जिले में फिर से कोरोना जिन्न निकला है। आज 269 रिपोर्ट प्राप्त हुईं जिनमें 52 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। और 217 रिपोर्ट निगेटिव रहीं। जानकारी के अनुसार उझानी, उसहैत, अम्बियापुर और सहसवान में एक- एक कोरोना संंक्रमित निकला है। वहीं जिला जेल में 45 और सिविल लाइन में 3 पॉजिटिव केस निकले हैं। उधर आज 149 सैम्पल लिये गये।

किसान संगोष्ठी में बोले अधिकारी : गेहूं की बेहतर प्रजातियों का प्रयोग कर अपनी आय बढा सकते हैं किसान

चित्र
बदायूँ जनमत।  उसहैत कस्बे में स्थित राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड के बीज बिक्री केंद्र पर किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्र सरकार के किसानों की आय निरंतर बढाने, बेहतर बीजों का प्रयोग और बेहतर उपज पर विस्तृत चर्चा की गई। संगोष्ठी में बोलते हुए राष्ट्रीय बीज निगम लि. लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार जाट ने कहा कि किसान गेहूं की बेहतर प्रजातियों का प्रयोग करके ही अपनी आय बढा सकते हैं। जिसके लिए बीज बिक्री केंद्र पर पंजीकृत किसानों को सब्सिडी पर केंद्र सरकार की ओर से बीज दिये जाने का प्रावधान है। जिससे अधिक पैदावार बढ़ाने और आय बढाने का कार्य सुगमता से हो सकेगा। संगोष्ठी में लखनऊ से विपणन प्रभारी डा.सचिन पंवार ने गेहूं की विभिन्न प्रजातियों की विस्तृत जानकारी दी। संगोष्ठी में बरेली के क्षेत्रीय प्रबंधक विक्रम सिंह, सहारनपुर से पधारे डीलर सुभाष चंद्र शर्मा, प्रशिक्षु विपणन चन्नूसिंह चौहान ने भी किसानों को गेहूं की विस्तृत जानकारी दी। संगोष्ठी में बीज बिक्री केंद्र प्रभारी लक्ष्मी नारायण उर्फ बबलू मिश्रा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

अल्पसंख्यक संस्थानों के जिम्मेदारान इंग्लिश व कम्प्यूटर शिक्षा पर विशेष ध्यान दें : खिसाल उद्दीन - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। स्थानीय समाज सेवियों ने उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानो की दयनीय स्थिति व उत्थान के सम्बन्ध मे उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान संघ के सेक्रेटरी ज़फ़रयाब जीलानी से लखनऊ स्थित इस्लामिया डिग्री कालेज मे विशेष वार्तालाप में इस्लामिया इंटर कालेज बदायूं के मैनेजर खिसाल उद्दीन व बदायूं यूथ के अध्यक्ष जिया अन्सारी के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों के शिक्षा स्तर व वर्तमान स्थिति आदि से सम्बन्धित विशेष चर्चा की गई। खिसाल उद्दीन ने कहा कि अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान के ज़िम्मेदारान अपने संस्थानों मे इंग्लिश व कम्प्यूटर शिक्षा पर विशेष ध्यान दें, ताकि छात्र कम्पटीशन को बखूबी पास कर प्रशासनिक सेवाओं मे बढ़चढ़कर हिस्सा ले सके।  जिया अंसारी ने कहा कि अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों को अपने शिक्षकों को अपडेशन के लिए समय समय पर ट्रेनिंग कराते रहना चाहिए। इसके अलावा समय समय पर कैरियर गाइडेंस को प्रोग्राम कराते रहना चाहिए ताकि छात्रों के सामने भविष्य को लेकर कोई असमंजस पैदा न हो। इस मौक़े पर मुशारिब खान, अनवर चंगेजी आदि मौजूद रहे। वरिष्ठ अधि

भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्या के चुनाव की पत्रावली कोर्ट ने की तलब, अगली सुनवाई 4 नवम्बर को - Janmat Express

चित्र
लखनऊ जनमत।  इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्या के चुनाव की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर जिला निर्वाचन अधिकारी से पत्रावली तलब की है। यह आदेश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव व दिनेश कुमार की याचिकाओं की सुनवाई करते हुए दिया है। कोर्ट ने धर्मेन्द्र यादव के अधिवक्ता नरेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा दाखिल गवाहो की सूची को रिकार्ड के साथ पेश करने का आदेश दिया है। संघमित्रा मौर्य की तरफ से अधिवक्ता उदय नंदन ने कहा कि वह बचाव में कोई गवाह नहीं करना चाहती हैं। याचिका में आरोप लगाया गया है कि प्रत्याशी दिनेश कुमार का नामांकन गलत तरीके से निरस्त किया गया है। यदि त्रुटि थी, तो स्क्रूटनी के समय सुधारने का मौका देना चाहिए था। इसके अतिरिक्त याचिका में यह भी कहा गया है कि चुनाव के दौरान कुल पड़े वोटों से आठ हजार वोट अधिक गिने गये हैं, जिनका कोई लेखा तक नहीं है। संघमित्रा मौर्या ने अपने पति की स्थिति व संपत्ति का ब्योरा हलफनामे में नहीं दिया है। उल्लेखनीय है कि संघमित्रा का उनके पति से अभी तक तलाक नहीं हुआ है जबकि चुनाव में दाखिल हलफनामे में उन्होंने अपने पत

अशुभ रहा शनि : बदमाशों ने कोल्डस्टोर में बोला धावा, 10 लाख रुपए की नगदी लेकर हुए फरार - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत।  जिले में एक स्थान पर वारदात का खुलासा हो नहीं पता कि दूसरे स्थान पर बदमाश वारदात को अंजाम देकर निकल जाते हैं। उझानी में हाईवे पर गल्ला गोदाम के चौकीदार के परिवार संग लूट के बाद 36 घंटे बाद ही फैजगंज बेहटा इलाके के ओरछी में बदमाशों ने एक कोल्डस्टोर धावा बोलकर 10 लाख रुपए की नगदी लूट ली। विरेाध करने पर चौकीदार व ऑपरेटर के साथ मारपीट कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के अन्तर्गत मुरादाबाद फर्रूखाबाद मार्ग पर पंजाब नेशनल बैंक शाखा ओरछी के समीप ब्रजकिशोर विजय किशोर कोल्ड स्टोरेज है। रात करीब दो बजे आधा दर्जन से ज्यादा बदमाश पर ने यहां धावा बोल दिया। बदमाशों की आहट पर चौकीदार जय सिंह ने आवाज लगायी तो उसके साथ मारपीट करते हुए उसे बंधक बना लिया। आवाज पर जागे आपरेटर छुट्टन ने जब विरोध किया तो उसे भी बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाश भीतर अफिस में पहुंचे जहां काउंटर की दराज व अलमारी में रखे करीब 10 लाख रुपये नगदी ले गए। सूचना के बाद रात में ही फैजगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाते हुए अधिकारियों को घटना बतायी। सूचना पर आधी रात बाद एसपी देहात सिद्धार्थ व

बदायूं : मार्निंग वॉक को निकले पांच युवकों को अनियंत्रण कार ने रौंदा, तीन की मौत - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत। मार्निंग वॉक को निकले पांच युवकों को हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई, दो को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। हादसे की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में आसपास गांव के लोग हाईवे पर आ गए और जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। हादसे के कुछ मिनट पहले ही एसएसपी यहां से गुजरे थे। गांव में सुबह सुबह तीन युवकों की मौत के बाद कोहराम मचा हुआ है। वजरीगंज थाना क्षेत्र में मुरादाबाद बिसौली रोड गांव कुनार सामने रविवार गांव के ही युवक मार्किंग वॉक करेन के बाद सड़क किनारे व्यापाम कर रहे थे। युवक फोर्स में भर्ती होने की तैयारी में हर रोज इस मार्ग पर दौड़ लगाते हैं फिर व्यायाम करते। हादसा रविवार सुबह 5.30 बजे उस समय हुआ जब वीजरगंज थाने के कुनार गांव निवासी निवासी देव 16 वर्ष पुत्र, योगेंद्र 18 वर्ष, राहुल 20 वर्ष, सचिन 19 वर्ष, जुगन 18 वर्ष पांचों युवक मुरादाबाद बिसौली हाईवे पर व्यायाम कर रहे थे। इसी बीच बदायूं की तरफ से वजीरगंज जा रही बेकाबू कार चालक ने पांच युवकों को टक्कर मार दी।

ककराला में पुलिस पर हमला होने पर हरकत में आया पुलिस प्रशासन, वाहनों की चैकिंग जारी - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत। कस्बा ककराला में फायरिंग की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस पर दबंगों ने हमला कर दिया। जिसमें एक सिपाही घायल है साथ ही उसकी रायफल भी छींने जाने की खबर है। इस घटना के बाद जिले भर का पुलिस फोर्स हरकत में आया और ककराला को जाने वाले हर रास्ते से गुजरने वाले वाहनों की गंभीरता से जांच की गई। जिसमें उसहैत रोड़, अलापुर रोड़, कादरचौक रोड़ आदि पर स्थानीय पुलिस द्वारा जांच की गई। ककराला को जाने वाले रोड़ पर वाहनों को चैक करते हुए पुलिसकर्मी : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313

ककराला में पुलिस कर्मियों पर हमला, रायफल भी छींनी, कई थानों की पुलिस तैनात - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। फायरिंग की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर दबंगों ने हमला कर दिया। वहीं एक पुलिस कर्मी की रायफल छींनने की भी सूचना मिल रही है। जहां एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पर एसपी सिटी सहित कई थानों का पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। जानकारी के अनुसार ककराला पुलिस को नगर के वार्ड संख्या 9 में कुछ दबंगों द्वारा फायरिंग किये जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर कांस्टेबल अशोक भदौरिया और ओपी दोनों पहुंचे। जहां कहासुनी के बाद दबंगों ने पुलिस पर ही हमला पर दिया। हमले में कांस्टेबल अशोक भदौरिया गंभीर रूप से घायल हो गये, और उनकी रायफल भी छींन ली। इसकी सूचना मिलते ही एसपी सिटी, सीओ और कई थानाध्यक्ष मय फोर्स के मौके पर पहुंचे, जहां घायल कांस्टेबल को प्रथम उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा।  एसपी सिटी के नेतृत्व में कई थानों का पुलिस फोर्स देर रात तक दबंगों की तलाश में दबिश देता रहा। समाचार लिखे जाने तक दबंग पुलिस की पहुंच से दूर थे। इससे ककराला चौकी इंचार्ज सुमित कुमार शर्मा की शाख भी दांव पर लगी हुई है। घायल पुलिसकर्मी को देखते हुए एसपी सिटी : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313 घट

आईआईबी जिलाध्यक्ष मज़हर हमीदी को ईसाले सबाव हेतु कुरानख्वानी कर दुआ कराई, बडा नुकसान बताया - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत। विगत 18 अक्टूबर को शहर निवासी हाजी मज़हर हुसैन हमीदी का लंबी बीमारे के चलते इंतकाल (मृत्यु) हो गया था। श्री हमीदी इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के बदायूं जिलाध्यक्ष थे। उनके निधन पर आज बाद नमाजे जुमा बोर्ड के जिला महासचिव अनस आफताब एडवोकेट के आवास पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। उनको ईसाले सबाब हेतु कुरानख्वानी का अहतमाम किया गया। इसमें बोर्ड के नेशनल चेयरमैन मौलाना यासीन उस्मानी ने भी शिरकत की और श्री हमीदी की मग्फिरत के लिए दुआ की। इसके बाद बोर्ड के सदस्यों को संबोधित करते हुए जिला महासचिव अनस आफताब एड., सलीम असगर, अहमद परवेज़ ने कहा कि बोर्ड के जिलाध्यक्ष हाजी मज़हर हमीदी एक संघर्षशील व्यक्ति थे। वह अपनी पीडब्लूडी की नौकरी के दौरान संयुक्त कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रहे थे। नौकरी का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद उन्होंने वकालत शुरू की थी। वह एक सफल अधिवक्ता रहे। बाद में पेट्रोल पंप का व्यवसाय शुरू किया और अपनी मेहनत और लगन से वह बदायूं में पहली सीएनजी पंप लाने में कामयाब रहे। घंटाघर कि महिला डिग्री कालेज की जमीन को शिक्षा के कार्य के लिए बचाने और कालेज की स्थापना में उनका क

घर के बाहर खेल रहे बच्चे को अनियंत्रण ट्रेक्टर ने रौंदा, मौत -Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। घर के बाहर खेल रहे हैं बच्चे को ट्रैक्टर ने रौद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।  मामला थाना कुंवरगांव क्षेत्र के गांव हरिहर पुर का है। यहां के जोगिंदर राजपूत का 5 वर्षीय बेटा पवन राजपूत घर के बाहर खेल रहा था। वहीं गांव का एक व्यक्ति ट्रैक्टर लेकर उधर से गुजर रहा था, ग्रामीणों के अनुसार ट्रैक्टर चालक नियंत्रण खो बैठा और घर के बाहर खेल रहे बच्चे को कुचल दिया।

अचानक गायब होने लगा कोरोना : आज जिले में निकले मात्र 3 कोरोना पॉजिटिव - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। आज गुरूवार को जिले में मात्र 3 कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। इनमें बदायूं शहर में दो व उझानी में एक है। बदायूं में वेल्गा फूड प्राइवेट लिमिटेड व सिविल लाइंस में एक-एक पॉजिटिव केस मिला है। आज कुल 315 सैंपल की रिपोर्ट मिली जिनमें 312 नेगेटिव रही। वहीं कुल 515 सैंपल एकत्र किए गए। उधर उसहैत में डॉक्टर राहुल सिद्धार्थ की अध्यक्षा में कोविड -19 कैंप का आयोजन हुआ। जिसमें 38 लोगों ने जांच कराई। जिसमें सभी निगेटिव पाये गए। उसहैत कोरोना जांच को पहुंची टीम : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

छत पर सो रहे अधेड़ का रहस्यमय परिस्थितियों में कटा गुप्तांग, हालत गंभीर - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। छत पर सो रहे एक अधेड़ का प्राइवेट पार्ट रहस्यमय परिस्थितियों में कट गया। चीख-पुकार पर परिजन जब छत पर पहुंचे तो अधेड़ लगभग बेहोशी की अवस्था में मिला। आनन-फानन में परिजन उसे चंदौसी के एक निजी चिकित्सक के पास ले गए। जहां हालत गंभीर होने पर उसे बरेली रेफर कर दिया गया। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। एक ग्रामीण ने बताया कि अधेड़ ने खुद ही नशे की हालत में घटनाा को अंजाम दिया है। वही कोई पत्नी से मनमुटाव की बात बता रहा है तो कोई घटना को तांत्रिक गतिविधि का परिणाम बता रहा है। बरेली अस्पताल में अधेड़ की हालत गंभीर बनी हुई है।

मौत में शामिल होकर लौटते वक्त हुआ सड़क हादसा, सैदपुर अस्पताल के कर्मी की मौत, दो अन्य हुए घायल - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत। देर रात मौत में शामिल होकर वापस लौट रहे सैदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों की मारूति बैन बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि किलोमीटर का पत्थर तोड़ती हुई खाई में जा गिरी, जिसमें बैन में सवार अस्पताल के एक कर्मचारी की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ फिरासत हुसैन व पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया जहां डाक्टरों ने अस्पताल कर्मी आशीष श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया। आशीष की मौत से परिवार में कोहराम मचा है पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप गया।  मूल रूप से बदायूं के मोहल्ला चौबे वार्ड दो निवासी आशीष श्रीवास्तव (36) पुत्र स्वर्गीय मुधरेश 2006 से सैदपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद पर नियुक्त थे। बुद्धवार को अस्पताल स्टाफ के परिजन की मौत हो गई थी। जिसमें शामिल होने के लिए आशीष श्रीवास्तव, अमित जैसवार व नजमी मारूति बैन से हतरा गांव में मौत में शामिल होने गए थे। रात लगभग 11बजे सभी लोगों मारूति बैन से वापस आ रहे थे। तभी एफएम मार्ग पर गांव नद

ईओ ने चलाया पॉलीथिन के खिलाफ अभियान, तीन दुकानदारों पडा जुर्माना - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। शासन के निर्देशानुसार पॉलीथिन के प्रयोग पर प्रतिबंध को लेकर नगर पंचायत उसहैत के अधिशासी अधिकारी विनय शंकर अवस्थी ने पुलिस के साथ कस्बे के मुख्य बाजार में छापेमारी कर मात्र तीन लोगों को पालीथिन का प्रयोग करते हुए रंगेहाथ पकडा। जिन पर एक एक हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। जिससे पूरे बाजार में अफरा तफरी का माहौल रहा। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नगर बाजार में छापेमारी के दौरान भगदड़ मच गई और लोगों ने दुकानें बंद कर दी फिर भी त्वरित कार्यवाही में खुर्रम अली पुत्र मुहम्मद अली, उमेश चंद्र गुप्ता पुत्र जगदीश चंद्र गुप्ता, तथा भूरे पत्र इकबाल को रंगेहाथ पकड़ लिया। तीनों से एक एक हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है। बाजार में उमेश गुप्ता की दुकान पर पॉलीथिन जप्त करते हुई ईओ व अन्य : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313

चिकित्सा प्रभारी ने देखी सरकारी एम्बुलेंस की व्यवस्था, स्टाफ को प्रोत्साहित किया - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। आज नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर राहुल सिद्धार्थ ने 102 और 108 एम्बुलेंस की व्यवस्था देखी, साथ ही सरकारी एम्बुलेंस पर तैनात स्टाफ को मन लगाकर और तत्परता से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। उसहैत के अस्पताल क्वाटर के पास वर्षों के खडी एक एम्बुलेंस के बारे में भी डॉक्टर श्री सिद्धार्थ ने जानकारी ली। स्टाफ ने बताया कि यह गाडी वर्षों से खडी है इसकी फिटनेस आदि खराब है। रह चलने योग्य नहीं है। इसीलिए विभाग ने नई गाडियां भेजी हैं। डॉक्टर राहुल सिद्धार्थ ने एनएम और आशाओं सहित एम्बुलेंस स्टाफ से पीएचसी पर अधिक लाभार्थीयों को लाने और ले जाने व तत्परता से जनता को अधिक से अधिक सुविधा देने को कहा। एम्बुलेंस स्टाफ से जानकारी लेते हुए डॉ. राहुल सिद्धार्थ : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

उसावां सीएचसी : स्टाफ नर्स के आरोपों के बाद बोले MOIC सारे आरोप बेबुनियाद हैं - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। उसावाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात स्टाफ नर्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एमओआईसी उसावाँ पर बेवज़ह परेशान करने, प्रति माह 5 - 6 दिन का वेतन काटने, अप्रैल माह का पूरा वेतन काटने जैसे आरोप लगा रही हैं। जबकि एमओआईसी अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं । मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसावाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात स्टाफ नर्स सोनी मसीह सीएचसी प्रभारी डॉ राजेश कुमार पर आरोप लगा रही हैं कि प्रति माह उसकी 5 व 6 दिन की अनुपस्थिति लगा कर वेतन रुकवा देते हैं। माह अप्रैल का पूरा वेतन अधिकारियों से कहकर रुकवा दिया, जिससे उसको काफी परेशानी हो रही हैं। फाइल फोटो - MOIC डॉ. राजेश : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313 सीएचसी प्रभारी डॉ राजेश कुमार का कहना है कि स्टाफ नर्स सोनी मसीह द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं वह बेबुनियाद व असत्य हैं। स्टाफ नर्स सोनी बरेली में रहती हैं जहाँ से वह अपडाउन करती हैं। सप्ताह में दो दिन ही सीएचसी पर आती हैं जिसके कारण वेतन में कटौती हो रहीं है। पूरे अप्रैल माह में अनुपस्थिति रही जिसकी

मज़हर हमीदी के तीजे पर सपा जिलाध्यक्ष समेत पहुंचे कई नेता, शोक व्यक्त किया - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। वरिष्ठ समाजसेवी, हमीदी फिलिंग स्टेशन के स्वामी व इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के जिलाध्यक्ष हाजी मज़हर हमीदी एडवोकेट का पिछलें 2 पूर्व लम्बी बीमारी के चलते देहांत हो गया था। आज उनके सोयम (तीजे) पर सपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक प्रेमपाल सिंह यादव एवं धर्मेन्द्र यादव के प्रतिनिधि अवधेश यादव ने उनके आवास पर जाकर उनके दामाद पूर्व मंत्री डॉ यासीन उस्मानी एवं उनके बेटे समीर मज़हर हमीदी से मुलाक़ात कर शोक संवेदना व्यक्त की एवं दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौक़े पर फ़ैज़ान आज़ाद, यामीन उस्मानी, मो.मियाँ, हैदर अली, शोएब फ़रशोरी आदि प्रमुख रूप से मैजूद रहे।

असमाजिक तत्वों ने कब्रिस्तान की जमीन का किया इकरारनामा, पुरानी कब्रों को तोड़कर कब्जे की कोशिश - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत। पुराने कब्रिस्तान की जमीन का कुछ असमाजिक तत्वों ने गलत तरीके से इकरारनामा करा दिया। इसके बाद पुरानी कब्रों को तोड़कर कब्जे की कोशिश की जा रही है। कुछ समाजिक लोगों ने आगे आकर मामले को कोतवाल व एसडीएम तक पहुंचाया है। मामला थाना कोतवाली सहसवान का है। यहां के मोहल्ला शहबाजपुर में गाटा संख्या 107 व 108 रकवा 0.29 हे• है। जिसमें काफी पुराना मुस्लिम समाज का कब्रिस्तान है और तो और यह कब्रिस्तान खसरे में भी दर्ज है। इसके बावजूद सहवान के ही फकीर समुदाय के महबूब शाह, महमूद शाह पुत्रगण नबाव शाह व अन्य लोगों ने उक्त भूमी का भूमाफियाओं से सांठगांठ कर विगत दिनांक 10 अगस्त 2020 को इकरारनामा करा दिया, जो पूर्णत्या गलत है।  इसके बाद कल 19 अक्टूबर की रात्री में अज्ञात व्यक्तियों ने उक्त कब्रिस्तान से पुरानी कब्रों को तोड़कर पूर्णत्या नष्ट करने की कोशिश की है। इससे मुस्लिम समुदाय में रोष व्याप्त है। जिसके चलते सहसवान के मोहल्ला शहबाजपुर के हाफिज खलीकुर्रहमान, हाफिज मुशाहिद, हाफिज आरिफ, हाफिज नफीस, हाफिज फरीदुरज्मा आदि ने कोतवाल को तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है। 

विद्युत संविदा कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन, विभाग ने मानी मांगे - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत।  उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के तत्वाधान मैं बीते समय से लंबित 15 सूत्रीय मांगों को लेकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में एकत्रित विद्युत संविदा कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान संविदा कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन ने कहा कि किसी भी कर्मचारी का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्थानीय स्तर के अधिकारियों के द्वारा कर्मचारियों का स्थानांतरण नहीं करने दिया जाएगा, क्योंकि 7000, 8000 वेतन पाने वाले संविदा कर्मचारी 30 से 40 किलोमीटर दूरी पर कार्य नहीं कर सकते हैं। जिलाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि ओरियन कंपनी के द्वारा कर्मचारियों का कई कई माह का वेतन नहीं दिया गया है, जो यह बहुत ही निंदनीय है। जिसे संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। जिला कोषाध्यक्ष प्रेमपाल प्रजापति ने कहा कि आज कर्मचारी जग चुके हैं अब किसी का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे, क्योंकि संगठन संविदा कर्मचारियों की लड़ाई लड़ने के लिए

भाजपा सरकार अपराध नियंत्रण करने में असफल, बदनाम हुआ प्रदेश : प्रेमपाल यादव

चित्र
बदायू़ँ जनमत।  समाजवादी पार्टी के प्रांतीय आवाहन पर आज उत्तर प्रदेश में हो रहे बलात्कार व खराब कानून व्यवस्था के विरोध में सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व सपा कार्यालय गाँधी नगर पर उपस्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति अत्यंत गंभीर है, बलात्कार, हत्या, लूट, अपहरण जैसे जघन्य अपराध कर अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। इन सबके बावजूद भाजपा सरकार इन अपराधों पर नियंत्रण करने में असफल रही है, प्रदेश में बेलगाम अपराध और बेख़ौफ़ अपराधी सत्ता संरक्षण लगातार पनप रहे है। वर्तमान की भाजपा सरकार दलितों, पिछड़ो व वंचितों की पूरी तरह से अनदेखी कर रही है।हाथरस, बलरामपुर, आजमगढ़, बुलंदशहर, भदोही, लखनऊ, बाराबंकी, बागपत, मेरठ, फ़तेहपुर, अलीगढ़, उन्नाव, लखीमपुर खीरी, मथुरा, महराजगंज, प्रयागराज और पीलीभीत में हुई हैवानियत की घटनाओं ने पूरे देश मे उत्तर प्रदेश को बदनाम किया है परंतु "बेटी बचाओ" का नारा देने वाले भाजपा नेता ही उनके भक्षक बन ग

कब तक करें बकाया वेतन का इन्तजार, हाथ भी खाली पेट भी खाली : आदिल खांन - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत।  नेशनल मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ के जिला  अघ्यक्ष आदिल खां  ने बताया  सबका विश्वास का नारा देने वाली सरकार ने उत्तर प्रदेश में मदरसा आधुनिकीकरण योजना में कार्यरत उत्तर प्रदेश के लगभग 25000 आधुनिकीकरण शिक्षकों को पिछले लगभग 50 माह से वेतन नहीं दिया है जिस कारण शिक्षक भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक विमल कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश में लगभग 9000 मदरसों में मदरसा आधुनिकीकरण योजना में अच्छादित किया गया है जिसको लॉट बाइस पास किया गया है जिसका क्रम 1446, 2108, 849 ,1891, 456 ,273, 672 और 1506 है जिसमें लगभग 25000 आधुनिकीकरण शिक्षक बच्चों को हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, और कंप्यूटर आदि की शिक्षा प्रदान करते हैं। आधुनिकीकरण शिक्षकों का वेतन ना मिला उनके मौलिक अधिकारों का हनन है जो आप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा हमने सरकार को जगाने के लिए जनपद से लेकर राजधानी तक आंदोलन किए हैं और लगातार करते रहेंगे। पिछले 50 माह से वेतन ना मिलने से आधुनिकीकरण शिक्षकों की हालत बद से बदतर हो गई है जिसका कोई  हल सरकार द्वारा अभी तक नहीं निकाला गया हमारा के

ताजनगरी में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, तीन की मौत - Janmat Express

चित्र
आगरा जनमत। ताजनगरी के थाना शाहगंज क्षेत्र के आजमपाड़ा में रविवार को पटाखा फैक्ट्री में तेज धमाके के साथ दो घरों में आग लग गई। धमाका इतना तेज था जिसकी आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस के मुताबिक दोनों ही घरों में अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्रियों का संचालन हो रहा था। घनी आबादी के बीच ही दोनों फैक्ट्रियां चल रही थी. धमाके के बाद दोनों ही घर धराशायी हो गए. आस-पास के घरों को भी नुकसान पहुंचा, सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू में किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

उसहैत सोत नदी : आबादी में होने लगी नपत, कब्जाधारियों की बड़ने लगीं धड़कनें - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। उसहैत की सोत नदी को कब्जा मुक्त करने की मुहिम तेजी से चलते लगी है। आज रविवार से राजस्व की टीम द्वारा उसहैत और पजावां रोड़ पर आबादी में नपत की गई। इससे कब्जाधारियों की धड़कनें बड़ने लगीं हैं। आज राजस्व टीम के कानूनगो कुतुब उद्दीन, लेखपाल मैकू लाल, हरिपाल सिंह आदि ने नगर पंचायत के कर्मचारियों को साथ लेकर नीचे बाजार होते हुए पजावां और पजावां रोड़ होते हुए बाजार स्थित रामलील मंच तक नपत की गई। कानूनगो कुतुब उद्दीन ने बताया कि नपत का काम जारी है बहुत जल्द नपत का काम पूर्ण कर इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जायेगी। राजस्व की टीम द्वारा आबादी में नपत करने पर कब्जाधारियों की धड़कने तेज हो गईं हैं।  बता दें कि युवा मंच व उसहैतवासियों द्वारा लगातार डीएम व सीएम से सोत नदी को कब्जा मुक्त कराने और उसमें पानी छोड़ने की मांग की जा रही है।  उसहैत के पजावां रोड़ पर नपत कर सोत का रकवा निकालती हुई राजस्व की टीम : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313

ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचा कोरोना : उसहैत में 17 में से 3 संक्रमित निकले, ग्रामीणों में हड़कंप - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। शहर और कस्बों के बाद कोरोना संक्रमण ने अब देहात की ओर कूंच कर ली है। उसावां ब्लॉक के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उसहैत क्षेत्र के गांव सरेली में आज स्वास्थ्य टीम ने सैम्पलिंग की जिसमें 17 लोगों के सैम्पल लिये गये। जिसमें 3 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। सरेली गांव में तीन संक्रमित निकलने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच उठा। उसहैत स्वास्थ्य केंद्र का समस्त स्टाफ मौजूद न होने पर ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक नवेद अहमद के नेतृत्व में कोविड -19 कैंप का आयोजन हुआ। जिसमें 17 ग्रामीणों के सैम्पल लिये गये। वहीं एक ही परिवार के 3 ग्रामीण कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। तीनों को MOIC राजेश की अनुमति पर होम क्वारंटीन किया गया है। इस मौके पर डॉक्टर गौरव, एलटी सरफराज़, परवेज अहमद, एसआई सोवीर सिंह, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे। उसहैत क्षेत्र के सरेली गांव में कोरोना जांच को पहुंची टीम : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

आईआईबी के जिलाध्यक्ष हाजी मज़हर हमीदी एडवोकेट का इंतकाल - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के जिलाध्यक्ष, हमीदी पेट्रोल पंप के मालिक व शानदार शख्सियत शहर निवासी हाजी मज़हर हमीदी एडवोकेट का अभी कुछ देर पहले इंतकाल हो गया। उनके दामाद मौलाना यासीन उस्मानी ने इसकी पुष्टी की है।

स्पीड ब्रेकर पर झटका लगने से ट्रैक्टर के नीचे आया किसान, मौत - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। स्पीड ब्रेकर पर झटका लगने से एक किसान ट्रैक्टर से गिर गया। गंभीर हालत में परिजन उसे सीएचसी बिसौली ले गये लेकिन उसकी जान ना बच सकी। हादसा इस्लामनगर मार्ग स्थित उघैती थाना क्षेत्र के गांव करनपुर पर हुआ। नागपुर निवासी केदारी पुत्र प्रेम कोरी (48) का भाई सोनू गांव सिरतोल निवासी श्रीपाल यादव का खेत बटाई पर करता था। घर पर काम होने की वजह से सोनू ने आज अपने भाई केदारी को भेज दिया। केदारी धान बेचने बहजोई गया था। वहां से ट्रैक्टर से वापस आते समय गांव करनपुर के समीप स्पीड ब्रेकर पर झटका लगने से केदारी ट्रैक्टर के नीचे आ गया। गंभीर अवस्था में उसे सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने हादसे की सूचना उघैती पुलिस को दे दी है।

कोरोना अपडेट : आज गुरुवार को जिले में निकले सात कोरोना पॉजिटिव - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत।  जिले में आज गुरुवार को 7 और कोरोना पॉजिटिव केस निकले हैं। जिसमें चार बदायूँ शहर व तीन देहात क्षेत्र में पाए गए हैं। देहात क्षेत्र में बिसौली, आसफपुर व उसांवा में एक-एक तथा शहर के मोहल्ला चामीर, पटियाली सराय, पीडब्ल्यूडी ऑफिसर कॉलोनी तथा सिविल लाइंस में भी एक-एक संक्रमित केस मिला है। वहीं गुरुवार को कुल 722 सैंपल एकत्र किए गए।

बदायूं : इलाज के दौरान घायल युवक की, मौत - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। सड़क हादसे में घायल हुए युवक की   इलाज के दौरान कल मंगलवार की देर शाम मौत हो गयी। बता दें कि बीते दिन शुक्रवार को बरेली जिले के थाना भमोरा के गांव सिरोही के पास हाईवे पर अज्ञात वहान ने एक बाईक में टक्कर मार दी थी। जिसमें बाईक पर सवार कस्बा म्याऊं के युवक की मौके पर ही मौत हो गयी थी। वहीं बाईक पर साथ में बैठे उसहैत के वार्ड संख्या 11 निवासी सुनील (30) पुत्र रामेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गया था। वहीं घायल सुनील का इलाज बरेली के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। जहां घायल सुनील की मंगलवार देर शाम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।

कोरोना अपडेट : आज बुधवार को जिले में निकले दस कोरोना पॉजिटिव - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। जिले में बुधवार को आज कोरोना के 10 केस मिले हैं। जिनमें 9 देहात क्षेत्र से हैं, वहीं एक बदायूं शहर से है। उझानी में सात पॉजिटिव केस पाए गए हैं। जबकि बिनावर व आसफपुर में एक-एक संक्रमित मिला है। वहीं शहर के आवास विकास में एकमात्र कोरोना मरीज पाया गया है। बुधवार को जिले में 648 कोरोना सैंपल एकत्र किए गए।

संदिग्ध परिस्तिथियों में फंदे पर झूली युवती, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। थाना उसहैत क्षेत्र में एक युवती संदिग्ध परिस्तिथियों में झूलती हुई मिली। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। थाना उसहैत क्षेत्र के गांव खेडाजलालपुर के मोहल्ला शाक्य में एक युवती ने संदिग्ध परिस्तिथियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चर्चा है कि जब युवती ने फांसी लगाई तब घर के लोग खेत पर थे। इसकी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतका के पिता ने उसहैत थानाध्यक्ष को फोन कर इसकी सूचना दी। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं कुछ लोग इसे प्रेम प्रसंग मामले से जोड़कर देख रहे हैं। 

बरेली, बदायूं समेत देशभर में मनाया गया 102 वां उर्से रज़वी, कुल की रस्म के साथ हुआ समापन - Janmat Express

चित्र
जनमत एक्सप्रेस। आला हजरत मौलाना इमाम अहमद रजा खां फाजिले बरेलवी के 102 वें उर्स का आज 14 अक्टूबर बुधवार को समापन हुआ। उर्स के मौके पर अकीदतमंदों ने कुल की रस्म अदा कर कौम व मुल्क की सलामती की दुआ की। इससे पहले नात व मनकवत पेश कर कुल की शुरुआत तिलावते कलामे इलाही से की गई। कोविड -19 के चलते सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया गया। उलेमाओं ने तकरीर की। वहीं बरेली सहित देश और विदेशों में भी उर्स मनाया गया। इसके साथ ही बदायूं जिले में भी जगह जगह उर्स रज़वी मनाया गया। बदायूं के कस्बा सैदपुर में आला हजरत के जीवन पर रोशनी डालते हुए खिन्नी मस्जिद के पेशे इमाम अब्दुल जव्वार रजवी ने कहा आला हजरत चौदहवी सदी की वो बेमिसाल शख्सियत है, जिसकी मिसाल पूरी सदी में नही मिलती । उन्हें 1200 से अधिक किताबे लिखने का गौरव हासिल है । 1911 मे कुरान मजीद का अनुवाद (कंजुल ईमान) आपके द्वारा ही किया गया। अपने सारी जिन्दगी प्यारे नवी की मुहब्बत में गुजारी नात व मनकवत के बाद सलातो सलाम पेश कर 2.38 मिनट पर कुल की रस्म अदा की गई। यहाँ कौम व मुल्क में अमन सुकून मोहब्बत और भाईचारा कायम रखने के लिए दुआ की गई। इसके साथ ही कस्बा स

आजम खां को पत्नी व बेटे सहित जमानत मिली, डॉ. तजीन फातिमा व अब्दुल्ला की तत्काल रिहाई का निर्देश - Janmat

चित्र
प्रयागराज जनमत। समाजवादी पार्टी से रामपुर से सांसद तथा अखिलेश यादव व मुलायम सिंह यादव सरकार में मंत्री रहे आजम खां को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मंगलवार को जमानत दे दी है। आजम खां के साथ उनकी विधायक पत्नी डॉ. तजीन फात्मा तथा बेटे अब्दुल्ला आजम खां को भी जमानत मिली है। कोर्ट ने डॉ. तजीन फात्मा तथा बेटे अब्दुल्ला आजम खां को तत्काल जेल से रिहा करने का निर्देश दिया है, जबकि आजम खां को इस केस के शिकायतकर्ता आकाश सक्सेना का बयान दर्ज होने के बाद रिहा करने का आदेश दिया है। आकाश सक्सेना का कहना है कि हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अब सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के आरोप में जेल में बंद आजम खां की पत्नी डाक्टर तंजीन फातिमा एवं बेटे मोहम्मद अब्दुल्ला आजम खां की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है और इन्हें तत्काल रिहा करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने मोहम्मद आजम खां की भी जमानत अर्जी मंजूर कर ली है किंतु इन्हेंं शिकायत कर्ता आकाश सक्सेना का बयान दर्ज होने के बाद रिहा करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने विचारण न्यायालय अलीगढ़ से कोर्ट खुलने पर तीन माह के भीतर शिकायतकर्ता का बयान

दरगाह आला हजरत पर सपा मुखिया अखिलेश ने भेजी चादर - Janmat Express

चित्र
बरेली जनमत। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री अताउर रहमान के हाथ दरगाह आला हज़रत पर चादर भेजी है। साथ में दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां के नाम पत्र भेजकर मुबारकबाद पेश की। अताउर्रहमान ने पत्र उर्स प्रभारी सय्यद आसिफ मियां को सौपा। इस दौरान अरविंद यादव, अहमद खान टीटू, यूनुस गद्दी, मोहित सक्सेना, दिनेश यादव, रईस मियां अब्बासी, शमीम अहमद, सतेंद्र सिंह आदि साथ रहे। दरगाह पर चादर मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी व अजमल नूरी ने पेश करायी।

PNB ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा 10 दिवसीय प्रधानमंत्री रोजगार सृजन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत।  ग्रामीण विकास मंत्रालय व भारत सरकार के सहयोग एवं पंजाब नेशनल बैंक के तत्वाधान मे पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में संचालित है। 10 दिन पूर्व आरम्भ प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के अन्तर्गत विभिन्न प्रशिक्षणार्थीओ का प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम किया गया। प्रशिक्षुओ को अपने आशीष वचनो से संबोधित करते हुए अग्रणी जिला प्रबन्धक परमजीत सिंह ने कहा है कि स्वरोजगार कर अपना उद्यम स्थापित करें एवं आर्थिक विकास में अपना योगदान दें। कोरोना काल मे अपनी बेरोजगारी दूर करते हुए और लोगो को रोजगार दें। जिला उद्योग केन्द्र उपायुक्त जसमिन ने कहा युवक -युवतियो के लिए प्रधानमंत्री स्वरोजगार स्रजन कार्यक्रम एक बेहतर प्रयास है। जनपद के युवाओं को उधमशील बनाने हेतु पीएमईजीपी एक सकारात्मक पहल है और युवा इसका लाभ उठा कर सफल उघमी बनने हेतु अग्रसर हों। जिले मे चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओ के बारे में व लोगों को जागरूप होने की बात कही। खादी ग्रामोद्योग के बारे मे मोहित शर्मा ने बताया की हथकरघा एवं हस्तशिल्प कला मे अपार व अधिकतम आय स्रोत व लाभ उठा सकते हैं। ग्रामीण स्वरोज