PNB ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा 10 दिवसीय प्रधानमंत्री रोजगार सृजन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन - Janmat
बदायूँ जनमत। ग्रामीण विकास मंत्रालय व भारत सरकार के सहयोग एवं पंजाब नेशनल बैंक के तत्वाधान मे पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में संचालित है। 10 दिन पूर्व आरम्भ प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के अन्तर्गत विभिन्न प्रशिक्षणार्थीओ का प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम किया गया। प्रशिक्षुओ को अपने आशीष वचनो से संबोधित करते हुए अग्रणी जिला प्रबन्धक परमजीत सिंह ने कहा है कि स्वरोजगार कर अपना उद्यम स्थापित करें एवं आर्थिक विकास में अपना योगदान दें। कोरोना काल मे अपनी बेरोजगारी दूर करते हुए और लोगो को रोजगार दें। जिला उद्योग केन्द्र उपायुक्त जसमिन ने कहा युवक -युवतियो के लिए प्रधानमंत्री स्वरोजगार स्रजन कार्यक्रम एक बेहतर प्रयास है। जनपद के युवाओं को उधमशील बनाने हेतु पीएमईजीपी एक सकारात्मक पहल है और युवा इसका लाभ उठा कर सफल उघमी बनने हेतु अग्रसर हों। जिले मे चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओ के बारे में व लोगों को जागरूप होने की बात कही।
खादी ग्रामोद्योग के बारे मे मोहित शर्मा ने बताया की हथकरघा एवं हस्तशिल्प कला मे अपार व अधिकतम आय स्रोत व लाभ उठा सकते हैं। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण निदेशक दीपक कुमार ने कहा कोविड -19 के प्रभाव से निपटने के लिए सरकार कई स्वरोजगार योजनाये संचालित कि जा रही है। पीएनबी आरसेटी संस्थान जरूरतमंद युवाओ को विविध एवं निशुल्क प्रशिक्षण देकर जनपद मे समस्त बैंको से सरकारी ऋण योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रयास करें ताकि शासन व प्रशासन के मंशा के अनुरूप लक्ष्यो को प्राप्त कर सकें।
इस उपलक्ष्य पर अतिथि एलडीएम परमजीत सिंह, उद्योग उपायुक्त जैस्मिन, जिला खादी ग्रामोद्योग मोहित कुमार, डी0डी0एम0 नाबार्ड अंकुर निगम, आरसेटी प्रबंधक दीपक कुमार और आर सेटी फैकल्टी मिस रूही अज़हर, ऑफिस असिस्टेंट बीर बहादुर सिंह, रवि कुमार भी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ