संदेश

अप्रैल, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जनता की मांग पर बोर्ड मीटिंग में अम्बेडकर मूर्ति स्थापना का प्रस्ताव रखेंगे मुख्तार बाबा

चित्र
बदायूँ जनमत। लालपुल स्थित अम्बेडकर पार्क में संविधान रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती केक काटकर मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे क्षेत्रीय सभासद व सपा जिला उपाध्यक्ष मुख्तार अहमद बाबा पहुंचे। उन्होंने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर भारतीय विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। उन्होंने दलितों के साथ किए जाने वाले सामाजिक भेदभाव के खिलाफ अभियान चलाया। श्रमिकों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन किया। वह स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री एवं भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार थे। उन्होने अपने संबोधन में बाबा साहेब द्वारा सामाजिक समानता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. यदि सामाजिक समानता होगी तो सामाजिक समरसता अपने आप कायम हो जाएगी। वहीं क्षेत्रीय जनता ने बाबा साहेब की मूर्ति स्थापना करने की मांग की। जिस पर क्षेत्रीय सभासद ने बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव रखने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अली अल्वी, रामूर्ति सागर, वीरू सागर, बासुदेव सागर, विनोद कुमार, काले सागर, शिव कुमार सागर, नंदराम सागर, शादाब सुल्तानी, छोटेलाल, पप्पू सागर आदि मौजूद रहे।

बलिया के तीन निर्दोष पत्रकारों के पक्ष में जीपीए, सात सूत्रीय ज्ञापन राज्यपाल को भेजा

चित्र
बदायूँ जनमत। अंग्रेजी प्रश्नपत्र के लीक प्रकरण में बलिया जनपद के तीन पत्रकारों की गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले पत्रकारों ने राज्यपाल को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन एडीएम प्रशासन ऋतु पुनिया को सौंपा। आक्रोशित पत्रकारों ने बलिया प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजीव सक्सेना के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में बलिया जनपद के गिरफ्तार पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा वापस कराने व बलिया के डीएम, एसपी समेत सम्बन्धित अधिकारियों के निलंबन की मांग प्रमुख है। इसके अलावा ज्ञापन में पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने, मीडिया संस्थानों में कार्यरत पत्रकारों को शासन स्तर से सूचीबद्ध करने, उत्तर प्रदेश की प्रेस मान्यता नियमावली में संशोधन कर उसमें पत्रकारों की सुरक्षा के लिए उपबंध शामिल करने, प्रदेश में पत्रकार आयोग का गठन कर उसमें मान्यता प्राप्त सभी संगठनों को प्रतिनिधित्व देने व किसी प्रकारण में कथित रूप से संलिप्त पाए जाने की दशा में राजपत्रित अधिकारी स्तर से जांच के बाद ही पत्रकार की गिरफ्तारी करने की मांग की गई

माहे रमज़ान में उसहैत के नाले चोक, सड़क पर है पानी और गिरते फिसलते लोग

चित्र
बदायूँ जनमत। माहे रमज़ान में जहां साफ सफाई और जनसमस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाता है। वहीं जिले की उसहैत नगर पंचायत में कहीं कहीं नाले चोक हैं। नालों की सफाई समय से न होने पर पानी सड़क के ऊपर से चलने लगता है। जिससे राहगीरों का निकलना मुश्किल हो जाता है। वहीं नाली के गंदे पानी की छींटे आने पर लोगों के कपड़े भी खराब होते हैं। यह हाल अधिकतर मुस्लिम समुदाय के मोहल्लों में पाया जाता है।  उसहैत के बंजारान रोड़ एक तो वर्षों से टूटा पड़ा है। नगर पंचायत प्रशासन ने इसको लेकर आँखें मूँद ली हैं, तो वहीं उसका नाला अधिकतर चोक रहता है। समय पर सफाई व पानी की निकासी न होने पर पानी सड़क के ऊपर से गुजरता है। ऐसे में लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। उधर लोगों का कहना है कि उसहैत में सबसे अधिक वाहनों के गिरने व फंसने के हादसे इसी जगह होते हैं। 

बदायूं- एसओ की गाड़ी पर पथराव और आगजनी मामले में प्रधानपति समेत 200 पर मुकदमा

चित्र
बदायूँ जनमत। सड़क हादसे में युवक की मौत के आक्रोश में हाईवे पर किए तीन घंटे बवाल के मामले में पुलिस ने प्रधान पति, पूर्व प्रधान समेत 28 बवालियों को नामजद और करीब 200 को अज्ञात में शामिल करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा, पुलिस कार्यों में बाधा, हाईवे बाधित और बवाल समेत गंभीर धाराओं में दर्ज किया गया है। इधर, देर रात ही पुलिस की मुस्तैदी और कड़े रुख को देखते हुए ग्रामीणों ने घरों की वजह खेत खलियान में रात बिताई। सोमवार शाम छह बजे बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मदनजुड़ी निवासी जितेंद्र की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। हादसे के पौन घंटे बाद भी पुलिसघटना स्थल पर पहुंच नहीं सकी थी। जिसके आक्रोश में परिजनों संग ग्रामीणों ने पेड़ काटकर मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे को जाम कर दिया था। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को जाम खोलने की हिदायत दी। जिससे भीड़ और उग्र हो गई और पुलिस पर पथराव कर दिया। हंगामा करने वालों ने वजीरगंज एसओ की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया था। गनीमत रही की समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। हाईवे पर करीब तीन घंटे तक बवालियों का जमकर उत्पात मचा रहा। तीन थानों की पुलिस पह

बिसौली प्रकरण : पत्रकार के समर्थन में बिजली कर्मचारियों ने सौंपा सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन

चित्र
बदायूँ जनमत। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के तत्वाधान में संविदा कर्मचारी सर्किल जनपदीय ऑफिस पर इकट्ठा हुए। जहां कर्मचारियों ने। पत्रकार हिमांशु उपाध्याय के साथ बिसौली तहसील के नायब तहसीलदार अरुण कुमार ने गांव परवेज नगर अफगना में कवरेज के दौरान अभद्रता को लेकर घोर निंदा की। साथ ही संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार को नायब तहसीलदार के विरुद्ध कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा गया।  इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव, मध्यांचल उपाध्यक्ष प्रेमपाल प्रजापति, जिलाध्यक्ष ठाकुर धीरेंद्र कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष विपिन कुमार, अनुज कुमार, मुसव्विर अली आदि मौजूद रहे।

दातागंज एसडीएम ने चालीस बीघा सरकारी जमीन को कराया कब्जा मुक्त

चित्र
बदायूँ जनमत। योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर अवैध कब्जा धारियों में हड़कंप मचा हुआ है। आज एक जगह फिर सरकारी जमीन को अवैध कब्जा मुक्त कराया गया।  बताते चलें कि पूरा मामला उसावां थाना क्षेत्र के ग्राम उदैईया नगला का है जहां वालिस्टर पुत्र गोवर्धन नाम का युवक बर्षों से ग्राम समाज की करीब 40 वीघा भूमि पर कब्जा जमाए बैठा था। जिसको आज मंगलवार समय करीब सांय 4 बजे हल्का लेखपाल अमित कुमार ने अवैध तरीके से वोई गई गेहूं की फसल पर कंपाइन चलवा कर ग्राम समाज की भूमि को कब्जा मुक्त कराया है। बताते चलें कि पूरा मामला तहसीलदार दातागंज के संज्ञान में चल रहा था। उन्होंने स्वयं उदैईया नगला मय फोर्स के साथ पहुंचकर कानूनगो वीरेंद्र पाल की मौजूदगी में ग्राम समाज की भूमि को कब्जा मुक्त कराया।

नायब तहसीलदार ने पत्रकार से की अभद्रता, जिले भर में पत्रकारों ने किया प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग

चित्र
बदायूँ जनमत। प्रदेश में पत्रकारों को खिलाफ हो रहे अन्याय के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शासन प्रशासन को पत्रकारिता के लिए तमाम शासनादेश जारी किए हैं। लेकिन, उनका असर कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा है। पत्रकारों के साथ उत्पीड़न का सिलसिला जारी है। ऐसा ही एक मामला ज़िले के बिसौली तहसील से सामने आया है। एक अखबार के पत्रकार को शनिवार 9 अप्रैल 2022 को बिसौली तहसील के नायब तहसीलदार अरुण कुमार मय पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र के गांव अफगने पुहंचे और ग्राम सभा की भूमि को कब्जा मुक्त करा रहे थे। जिसकी सूचना पर पत्रकार हिमांशू उपाध्याय समाचार संकलन को गये थे। पत्रकार हिमांशु अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। यह देख नायब तहसीलदार भड़क गये और अपने अधीनस्थों को पत्रकार का मोबाइल जब्त करने का आदेश दे ड़ाला। वहीं पत्रकार से उसका कार्ड मांगकर उससे अभद्रता की, फिर भी पत्रकार ने सहनशीलता का परिचय दिया।  मामले की सूचना जैसे ही पत्रकारों को मिली आक्रोशित पत्रकारों ने नायब तहसीलदार के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए ज़िले की समस्त तहसीलों में आईरा के बैनर तले एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। पत्रकारों ने एकजुट ह

हादसे की सूचना पर देर से पहुंची पुलिस तो ग्रामीणों ने किया पथराव, वाहन छतिग्रस्त, SHO व CO ढाबे में छिपे

चित्र
बदायूँ जनमत। बिसौली एम एफ हाईवे किनारे स्थित समीपवर्ती गांव मदनजुड़ी पर अनियंत्रित कैंटर ने एक साइकिल सवार सब्जी विक्रेता युवक को कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर के एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। गुस्साए गांव वालों ने थाना वजीरगंज एसएचओ समेत कई वाहनों पर पथराव कर दिया। ग्रामीणों का रौद्र रूप देख मौके पर मौजूद सीओ शक्ति सिंह व कोतवाल ऋषिपाल सिंह ने एक ढाबे में छिपकर खुद को बचाया।              जानकारी के अनुसार सोमवार शाम लगभग 6 बजे निकटवर्ती गांव मदनजुड़ी निवासी सब्जी विक्रेता जितेंद्र पुत्र हरवंश (35) साइकिल से बिसौली से अपने घर जा रहा था। गांव के सामने हाईवे पर तीव्र गति से आ रही केंटर ने साईकिल में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना के बावजूद कोतवाली पुलिस एक घंटे बाद मौके पर पहुंची जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर पेड़ डालकर जाम लगा दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सूचना पर सीओ शक्ति सिंह व कोतवाल ऋषिपाल सिंह दलब

जल संरक्षण के प्रयासों को जीवनशैली का हिस्सा बनाए : एडीएम ऋतु पुनिया

चित्र
बदायूँ जनमत। इस साल मार्च से ही पूरे देश भर में गर्मी बहुत पड़ रही है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दूसरी तरफ जल संकट भी बढ़ रहा है। बहुत गर्मी से जल सुरक्षा पर प्रभाव पड़ता है, पानी भाप बनकर उड़ जाता है। गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी की आवश्यकता भी हमें ज्यादा होगी। इसलिये जल संरक्षण की आवश्यकता अधिक है। जिसके चलते जनहितैषी न्यायप्रिय महिला अधिकारी अपर जिलाधिकारी/ अपर जिला मजिस्ट्रेट ऋतु पुनिया ने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी को जल संरक्षण की आवश्यकता है, क्योंकि वक्त रहते हमने कदम नहीं उठाया तो आने वाले समय में हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते कि जल के बिना  जीवन कैसा होगा। जल के बिना जीवन जीना नामुनकिन है। बिना जल जीवन ही नहीं है, हमारा मानव जीवन खतरे में पड़ सकता है। इसलिए सोच समझकर पानी का उपयोग करें। पानी हमारे पीने के लिए नहीं बल्कि पूरे दैनिक जीवन में भी बहुत काम आता है। दैनिक जीवन में जल का उपयोग सोच समझ कर करें। जल का दुरुपयोग ना करें। जल संकट हमारे जीवन के लिए खतरा बन सकता है। क्योंकि पृथ्वी पर जल के बिना जीवन की कल्पना भी हम नहीं कर सकते मानव, पशु, पक्षी, पेड़, पौधे सभी को

लापरवाही पर एक्शन : एसडीएम ने भ्रष्ट लेखपाल को किया निलंबित

चित्र
बदायूँ जनमत। तहसील दातागंज के एसडीएम राम शिरोमणि ने लेखपाल की लापरवाही पर उसे निलंबित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक दातागंज तहसील में कार्यरत लेखपाल हेम सिंह जो नगला बसेला पर कार्यरत है, उनके लिए बीते 4 माह पूर्व फूलन देवी ने अपने मृतक पति रामबहादुर पुत्र उदल का प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर उनको रिपोर्ट लगाकर देनी थी। रिपोर्ट के आधार पर मृतक आश्रित को धनराशि दी जानी थी। चार माह बीत जाने के बाद कार्यरत लेखपाल हेम सिंह ने 8 अप्रैल 2022 को अपनी रिपोर्ट सौंपी जो कि शासन के नियमों के विपरीत थी। उसमें जानबूझकर लेखपाल ने देरी की इसी बात से नाराज़ होकर एसडीएम रामशिरोमणि ने तत्काल प्रभाव से उसके इस कृत्य के लिए निलंबित कर दिया एवं निलंबन काल में दातागंज रेसर कानूनगो कार्यालय में अटैच किया गया है। उनकी इस कार्रवाई से लेखपालों में हड़कंप मच गया।  बता दें कि दातागंज में आए दिनों लेखपालों की इस तरह की मनमानी सामने आ रही है। दातागंज में कई लेखपालों पर कार्यवाही हो चुकी है लेकिन लेखपाल अपनी कार्यप्रणाली से बाज़ नहीं आ रहे हैं। वहीं आरोप है कि हेमसिंह लेखपाल ने पहले लेन देन के चक्कर में रिपोर्ट नहीं

भीषण गर्मी के चलते सीओ ने निभाया इंसानियत का फर्ज, बेजुबानों को पानी का इंतज़ाम

चित्र
बदायूँ जनमत। दातागंज सर्किल के डिप्टी एसपी (सीओ) प्रेम कुमार थापा ने अपनी ड्यूटी के साथ - साथ भीषण गर्मी के चलते इंसानियत का भी दायित्व निभाया है। उन्होंने बेजुबान जानवरों को पीने के लिए पानी को नांद रखवाया है। वह स्वयं प्रतिदिन सुबह साफ स्वच्छ शीतल जल को नांद में भरकर रखते हैं। साथ ही नांद की साफ सफाई भी करते नज़र आए। उन्होंने समस्तजनों से अपील करते हुए कहा कि मेरी अपील है कि बेजुबानों के हित में जल एवं खाना, दाना खिलाते पिलाते रहें। जिससे उनका जीवन सुरक्षित रहे। इंसानों के साथ साथ बेजुबानों के बारे में सोचें यह ही मानव धर्म है। इसको लेकर उनकी खासी प्रशंसा हो रही है।  रिपोर्ट- अभिषेक वर्मा सीओ दातागंज प्रेम कुमार थापा : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

ब्लूमिंगडेल स्कूल में पाठ्य सहगामी क्रियाओं का आयोजन

चित्र
बदायूँ जनमत। ब्लूमिंगडेल स्कूल की बदायूं शाखा में पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत बीज-रोपण व रेसायकल वस्तुओं से कलाकृतियाँ बनाने का आयोजन किया गया। कक्षा 03 से 05 के बच्चों ने बीज-रोपण क्रिया में भाग लिया। बच्चे भिन्न-भिन्न प्रकार के बीज व पौधे लाए थे। जिनको उन्होंने स्कूल के मैदान में रोपित किया। इसके अतिरिक्त कक्षा 06 से 12 तक के बच्चों ने रीसाइकल्ड सामग्री से सुंदर कलाकृतियाँ बना कर ख़ूब वाह-वाही लूटी। कोरोना के बाद से स्कूल की क्रिया शैली वापस पथ पर आ रही है। साथ ही बच्चे भी तन मन धन से ऐसी क्रियाओं में भाग ले रहे है।  इस मौक़े पर निदेशक ज्योति मेहँदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेहँदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता, श्वेता मेहँदीरत्ता, प्रधानाचार्या शोभा फ़्रैन्सिस समेत समस्त स्टाफ़ मौजूद रहा। छात्र छात्राओं द्वारा बनाये गये कलाकृतियाँ को दिखाते हुए : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

तनातनी : नगर पंचायत का काटा कनेक्शन तो सफाई कर्मियों ने गेट पर कूड़ा डाला

चित्र
बदायूँ जनमत। दहगवां नगर पंचायत पर बिजली की अबैध रूप से कटिया डाल कर चोरी की जा रही थी, जिसको लेकर नगर पंचायत कार्यालय का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। भीषण गर्मी में नाराज सफाई कर्मी कई ट्राली कचरा भरकर बिजलीघर पहुंच गए और उसके मेन गेट पर पलट दिया। विद्युत कर्मियों से सफाई कर्मियों की कूड़ा पलटने को लेकर नोकझोक भी हुई। लेकिन सफाई कर्मियों ने पूरे उपकेंद्र के गेट पर कई ट्राली कूड़ा पलट दिया। जिससे किसी डलावघर जैसा नजारा नजर आने लगा। विधुत अभियंता हरीश चंद्र यादव का कहना है कि बिजली चेकिंग की जा रही थी। दहगवां नगर पंचायत पर कटिया डाल कर बिजली चोरी की जा रही थी। इसलिए तार काट कर बिजली चोरी रोकी गई। आज सफाई कर्मियों ने उपकेंद्र के गेट पर कूड़ा डाल दिया है।बदबू से कर्मचारी रुक नहीं पा रहे हैं। अगर जल्द कूड़ा नहीं हटाया गया तो पूरे जिले की सप्लाई बाधित कर दी जाएगी। उप जिलाधिकारी सहसवान महिपाल सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है कल दोनों पक्षो को कार्यालय बुलाया गया है। नगर पंचायत का कहना है कि अभी इसको बने हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है और बिल ज्यादा भेजा गया है। इसलिए जमा नहीं किया गया है।

पालिका बोर्ड की बैठक में गुलरेज़ आदिल खान ने उठायीं जनसमस्याएं

चित्र
बदायूँ जनमत। नगर पालिका परिषद ककराला की बोर्ड बैठक में भाजपा की सेक्टर संयोजक और नामित सभासद गुलरेज़ आदिल खान ने विभिन्न जनसमस्याओं से अधिशासी अधिकारी को अवगत कराया। उन्होंने रमज़ान और नवरात्रि के दृष्टिगत भीषण गर्मी में आम जनता के लिए लगाए गए ठंडे जल की व्यवस्था हेतु खराब पड़े अधिकांश वाटर कूलर की तुरंत मरम्मत करवाने की मांग की। नगर में अधिकांश स्थानों पर विद्युत खम्बों के खराब होकर एक ओर को झुक जाने के कारण दुर्घटना की आशंका के मद्देनजर उनकी उचित व्यवस्था करने को कहा। इस पर अधिशासी अधिकारी ने तुरंत बिजली विभाग के कर्मचारियों को समस्या से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप नगर में विकास कार्य कराए जाने चाहिए, उन्होंने नगर के खराब हो चुके कई मार्गों की मरम्मत आदि अन्य कार्यों के लिए प्रस्ताव किये जिसका अन्य सदस्यों ने समर्थन किया। बैठक में गुलरेज़ बेगम के साथ अन्य नामित सभासद, अशोक गुप्ता, शाहनवाज़, डॉ राजपाल वाल्मीकि, आकाश मिश्रा उपस्थित रहे। ककराला नगर पालिका कार्यालय में बोर्ड की बैठक होती हुई : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313

थाने में पत्रकारों की अर्धनग्न तस्वीर पर एक्शन, थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

चित्र
नई दिल्ली जनमत।  मध्य प्रदेश के सीधी में आधा दर्जन से ज्यादा पत्रकारों को अर्धनग्न कर रखने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसकी तस्वीर वायरल होने के बाद एसपी ने थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है। दूसरी ओर, कांग्रेस पार्टी ने पूछा है कि यदि इन्होंने कोई अपराध किया है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए थी। इस तरह उनके कपड़े उतारने का क्या तुक है। वहीं तस्वीरें वायरल होने पर देश भर पुलिस और एमपी सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है। घटना गुरुवार की बताई जा रही है। एक पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद 25-30 पत्रकार थाने के सामने प्रदर्शन करने जमा हुए थे। पुलिस ने उन्हें पकड़कर हवालात में डाल दिया। इसके बाद अंडरवियर छोड़ उनके सारे कपड़े उतार दिए गए। इसी हालत में उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं। थाना प्रभारी मनोज सोनी ने बताया कि कुछ दिन पहले थाने में एक आदमी के खिलाफ FIR दर्ज़ हुई थी। यह आदमी फर्जी आईडी बनाकर प्रतिष्ठित लोगों को अपशब्द बोलता था। आरोपी की तरफ से 25-30 लोगों ने थाने के सामने प्रदर्शन किया। इन लोग

उसहैत और दातागंज में सरकारी जमीन को एसडीएम ने कराया कब्जा मुक्त, दो के खिलाफ मामला दर्ज

चित्र
बदायूँ जनमत। तहसील दातागंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा के आरोप में प्रधान सहित दो अन्य पर मामला दर्ज किया गया है। वहीं उप जिलाधिकारी दातागंज राम शिरोमणि ने मुकदमा दर्ज कराते हुए एक करोड़ बीस हजार चार सौ रुपये की जमीन को सीओ प्रेम कुमार सिंह थापा के निर्देशन में दातागंज पुलिस व नायब तहसीलदार अजब सिंह राणा, राजस्व विभाग कानूनगों वीरेंद्र सिंह ने  मौके पर जाकर ग्राम समाज की भूमि को कब्जा मुक्त कराया। बताते चलें कि कोतवाली दातागंज के ग्राम ड़ाडी में कटरी की ग्राम समाज को ठुनठुन पुत्र अनोखे व मोहन पुत्र ठुनठुन एवं पुष्पेंद्र सिंह पुत्र अमर सिंह ने बीते समय से भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। उक्त मामले में  तहसील प्रशासन ने नापतोल कर 7.767 हेक्टेयर की जमीन को उप जिलाधिकारी रामशिरोमणि के निर्देश पर नायव तहसीलदार अजब सिंह राणा ने राजस्व की टीम व पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर कब्जा मुक्त कराकर ग्राम सभा को सौंप दिया। उक्त भूमि से लगभग एक करोड़ से अधिक का राजस्व का फायदा हुआ है। सरकारी जमीन अवैध कब्ज़े के मामले में दातागंज प्रशासन ने सभी के खिलाफ भूमाफिया का मामला भी दर्ज क

2022 में पहली फांसी : न्यायालय ने किसान के हत्यारोपी को फांसी की सज़ा सुनाई

चित्र
बदायूँ जनमत। जिला न्यायालय ने एक किसान की हत्या के आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है। सजा सुनते ही आरोपी रोने लगा। बता दें कि मामला बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव दीनपुर शेखूपुर का है। यहां दो साल पहले एक किसान नत्थूलाल की हत्या की गई थी। मामला छोटा सा था कि किसान नत्थू लाल से गांव के ही रूप किशोर ने फावडा मांगा था। फावडे के लेनदेन में ही बात बिगड़ गई। मामला इतना बड़ गया कि दोनों में झगडा शुरू हो गया। इसी समय रूप किशोर ने गुस्से में आकर नत्थू लाल पर फावडे से हमला कर दिया। रूप किशोर का हमला इतना जबरदस्त था कि एक ही बार में रूप किशोर ने नत्थूलाल की गर्दन काट दी। इसके बाद रूपकिशोर के खिलाफ बिल्सी थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज किया गया। यह घटना वर्ष 2020 की है। आज बुद्धवार को न्यायालय स्पेशल जज एससी एसटी ने यह सजा सुनाई है। वर्ष 2022 में यह फांसी की पहली सजा है।

एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, जुआ और सट्टे के संरक्षक चौकी इंचार्ज व सिपाही निलंबित

चित्र
बदायूँ जनमत। जुआ और सट्टे की शिकायत सही पाने पर एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना जरीफनगर पर तैनात व दहगवाँ चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक हेमराज सिंह और मुख्य आरक्षी संजीव यादव द्वारा थाना जरीफनगर दहगवाँ क्षेत्रान्तर्गत जुआ एवं सट्टा कराए जाने व संरक्षण देने के तथ्य प्रकाश में आने पर सीओ सहसवान से जांच कराई गई। जांच में प्रथम दृष्टया आरोप सही पाये जाने पर उप निरीक्षक हेमराज सिंह एवं मुख्य आरक्षी संजीव यादव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में विभागीय दंडात्मक कार्यवाही हेतु प्रारम्भिक जांच अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के सुपुर्द की गई है।

कार और बाइक में भिड़ंत, इलाज के दौरान बाइक सवार की मौत

चित्र
बदायूँ जनमत। थाना जरीफनगर क्षेत्र के ग्राम हसनपुर टप्पा वैश्य निवासी डालचंद्र (52) पुत्र नरवत अपने पुत्र की ससुराल थाना उझानी क्षेत्र के ग्राम वरी का नगला बाइक से जा रहा था।इसी बीच सुबह करीब दस बजे बदायूं मेरठ राज्य मार्ग स्थित सालिक नगला के पास पीछे से आ रही इको कार ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही डालचंद सड़क पर गिर गया। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। थाना मुजरिया पुलिस ने इको गाड़ी को पकड़ कर अपनी हिरासत में ले लिया, इधर डालचंद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृत्यु होते ही परिवारजनों में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला ने सीएचसी सहसवान पहुंचकर जानकारी जुटाकर मृतक के शव को पीएम के लिए भिजवाया। जानकारी जुटाती हुई पुलिस : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पति समेत 6 पर मुकदमा दर्ज

चित्र
बदायूँ जनमत। वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पीएम को भेज दिया। वहीं पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद पति समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या के मामले में मुक़दमा दर्ज कर लिया है। वज़ीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नदवारी निवासी रामकिशोर के पुत्र सूरजपाल का विवाह करीब चार वर्ष पहले थाना बिल्सी क्षेत्र ग्राम गुसाईं बेहटा निवासी छंगे लाल की बेटी राखी के साथ हुआ था। जिसकी सोमवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गयी। पड़ोसियों ने विवाहिता के मायके में घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे मायका पक्ष लोगों ने पति समेत ससुरालियों द्वारा दो लाख रुपये की मांग करने को प्रताड़ित किये जाने का आरोप लगाया। मृतिका के पिता ने बताया कि मैंने अपनी पुत्री के विवाह में हैसियत के हिसाब से दान दहेज दिया।मगर ससुराली शुरू से ही मेरी बेटी को दो लाख रुपये मायके से लाने को लगातार प्रताड़ित करते रहते थे। सोमवार की रात को ससुरालियों ने उसकी हत्या कर शव फंदे पर लटका दिया और आत्महत्या की खबर गांव उड़ा दी। इधर शुरू में गांव में पंचायत के माध्यम

शार्ट सर्किट से लगी आग, घर और दुकान में रखा सामान राख

चित्र
बदायूँ जनमत। थाना उसहैत क्षेत्र के गांव भसुन्दरा में सोमवार देर रात्रि बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से एक मकान में आग लग गई। जिसमें घर का सारा सामान, नकदी जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार गांव भसुंदरा निवासी वृद्ध अहमद हसन पुत्र इब्ने हसन परचून की दुकान चलाते हैं। बीती रात शार्ट सर्किट से उनके घर में आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से घर में रखी नकदी, सामान, माल जेवर सहित परचून की दुकान का तमाम सामान जलकर राख हो गया। वहीं हल्का लेखपाल अमित कुमार ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया।

बदायूं- नाम की जगह लिखा था 'मधु का पांचवां बच्चा' सरकारी स्कूल ने दाखिले से किया इंकार

चित्र
बदायूँ जनमत। जिले से एक ऐसी हैरान करने वाली खबर सामने आई है जिसे माता-पिता की लापरवाही कहें या आधार कार्ड बनाने वाले की गलती, यह बताना काफी मुश्किल है। बदायूं के एक सरकारी स्कूल ने एक बच्ची को दाखिले से इसलिए मना कर दिया क्योंकि आधार कार्ड में उसके नाम की जगह 'मधु का पांचवां बच्चा' और 'बेबी फाइव ऑफ मधु' लिखा था। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है। स्कूल का कहना है कि आधार कार्ड में आधार नंबर भी नहीं था। यह मामला पहली बार शनिवार को उस वक्त प्रकाश में आया जब बिलसी तहसील के रायपुर गांव के दिनेश अपनी बेटी आरती का दाखिला प्राथमिक स्कूल में कराने पहुंचे। एक अधिकारी के मुताबिक बच्ची के पिता दिनेश अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। जब दाखिले के लिए उनकी बारी आई तो उनसे अन्य कागजात के साथ आधार कार्ड मांगा गया। आधार कार्ड देखकर स्कूल टीचर एकता वार्ष्णेय हैरान रह गईं और बच्ची का नाम देखकर उन्होंने उसे दाखिला देने से इनकार कर दिया। साथ ही उन्होंने पिता दिनेश से कहा कि वह आधार कार्ड की गलती को ठीक करा लें। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा यह विशुद्ध रूप से लापरवाही का मामला है इस बारे में जब जिला मजि

आवासीय विद्यालय में विषाक्त खाना खाने से 32 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, हड़कंप

चित्र
बदायूँ जनमत। दातागंज क्षेत्र स्थित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय आवासीय बालिका विद्यालय में रह रहीं छात्राओं की  खाना खाने के बाद हालत बिगड़ गई। माना जा रहा है कि छात्राएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुई हैं। मामले की जानकारी पर सभी को सीएचसी लाया गया, यहां से आठ छात्राओं को दातागंज सीएचसी रेफर किया गया है। जबकि बाकी छात्राओं का इलाज चल रहा है। एसडीएम दातागंज समेत जिला समाज कल्याण अधिकारी राम जनम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया है। वहीं सूचना पाते ही विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया के पुत्र एवं ब्लाक प्रमुख दातागंज अतेंद्र विक्रम सिंह उर्फ अंकित भैया ने सीएचसी समरेर पहुंच कर बच्चों से वार्तालाप कर उनका हाल जाना। साथ ही एडीएम प्रशासन ऋतु पुनिया से फोन से वार्तालाप कर सम्बंधित के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्यवाही करने को कहा। तो वहीं एडीएम ने सीएचसी में मौजूद तहसीलदार दातागंज विनीत कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों एवं उनके परिजनों के बयानों को नोट करें, मैं भी तत्काल पहुँच रही हूं।  बताते चले कि दातागंज तहसील क्षेत्र के समरेर में स्थित इस आवासीय विद्यालय में रह रहीं छात्राएं शनिव

आबिद रज़ा ने डीएम को लिखा पत्र, रमज़ान माह में पानी और बिजली आपूर्ति की मांग

चित्र
बदायूँ जनमत। पूर्व मंत्री व सदर विधायक आबिद रजा ने जिलाधिकारी को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि कल से रमज़ान शरीफ का पवित्र महीना शुरू होने वाला है। यह महीना मुस्लिम समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस माह में मुस्लिम समाज के लोग रोजा रखते हैं। रमजान में सुबह के वक्त सहरी (रोजा रखने का समय शुरू) व शाम के समय इफ्तार (रोजा खोलने का समय) होता है। यह दोनों समय रोजा रखने वालों के लिए बहुत अहम होते हैं। इसलिए सेहरी व इफ्तार के समय लाईट व पानी की सख्त जरूरत होती है। पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने कहा आपसे अनुरोध है कि आप रमज़ान के महीने में सहरी व इफ्तार के समय विद्युत विभाग के अधिकारियों को लाइट की आपूर्ति के लिए व जिले के सभी नगर पालिका व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी (EO) को पानी के साथ-साथ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए  आदेशित करने का कष्ट करें, तथा सभी अधिशासी अधिकारियों को यह भी आप  निर्देशित कर दें कि वह अपने अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था के साथ-साथ अपने अपने क्षेत्रों में मस्जिदों के आसपास चूना डालने की व्यवस्था करें।

नवरात्र और रमजान पर्व को लेकर पुलिस द्वारा शांति सदभावना बैठक का आयोजन

चित्र
बदायूँ जनमत।  बिसौली कोतवाली परिसर में शुक्रवार को नवरात्र व रमजान पर्व को लेकर शांति सदभावना बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए सीओ शक्ति सिंह ने कहा कि दोनों त्योहारों पर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में बुद्धिजीवी वर्ग पुलिस का सहयोग करे। कोतवाल ऋषिपाल सिंह ने कहा कि पुलिस असामाजिक तत्वों पर निगाह रखे है। शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।  बैठक में कारी इस्तकार अशरफी, हाफिज शादाब रजा ओवैसी, जोगिंदर सिंह, जगतपाल, हाजी तस्लीम खां, मेहर खां, हाकिम सिंह, धर्मवीर, इरशाद खां, ठाकुर गब्बर सिंह, आशु खां, नकी अंसारी, सचिन, मुस्तफा खां आदि मौजूद रहे।