ब्लूमिंगडेल स्कूल में पाठ्य सहगामी क्रियाओं का आयोजन
बदायूँ जनमत। ब्लूमिंगडेल स्कूल की बदायूं शाखा में पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत बीज-रोपण व रेसायकल वस्तुओं से कलाकृतियाँ बनाने का आयोजन किया गया। कक्षा 03 से 05 के बच्चों ने बीज-रोपण क्रिया में भाग लिया। बच्चे भिन्न-भिन्न प्रकार के बीज व पौधे लाए थे। जिनको उन्होंने स्कूल के मैदान में रोपित किया। इसके अतिरिक्त कक्षा 06 से 12 तक के बच्चों ने रीसाइकल्ड सामग्री से सुंदर कलाकृतियाँ बना कर ख़ूब वाह-वाही लूटी। कोरोना के बाद से स्कूल की क्रिया शैली वापस पथ पर आ रही है। साथ ही बच्चे भी तन मन धन से ऐसी क्रियाओं में भाग ले रहे है।
इस मौक़े पर निदेशक ज्योति मेहँदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेहँदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता, श्वेता मेहँदीरत्ता, प्रधानाचार्या शोभा फ़्रैन्सिस समेत समस्त स्टाफ़ मौजूद रहा।
छात्र छात्राओं द्वारा बनाये गये कलाकृतियाँ को दिखाते हुए : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313 |
टिप्पणियाँ