संदेश

जुलाई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सीओ उझानी सहित कई पुलिसकर्मी हुए सेवानिवृत्त, कप्तान ने दी विदाई - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत।  पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीण कुमार चौहान, समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रतिसार निरीक्षक पंकज कुमार सिंह द्वारा सेवानिवृत्त हुए क्षेत्राधिकारी उझानी सर्वैन्द्र सिंह, 04 उ0नि0 गण 1- उप निरीक्षक भूप सिंह एलआईयू 2- उप निरीक्षक चन्द्रपाल सिंह, 3- उप निरीक्षक राकेश कुमार, 4- उप निरीक्षक खूब सिंह, 02 मुख्य आरक्षी 1- मुख्य आरक्षी ह्रदेश कुमार, 2- मुख्य आरक्षी राज प्रसाद, तथा 01 आरक्षी सुरेश चंद्र गिरी को बधाई दी गयी। सर्वप्रथम सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को फूल माला पहनाकर व उपहार देकर सम्मानित किया गया तथा पुलिस विभाग में उनके द्वारा दिये गये महत्वपूर्ण योगदान व उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया। सेवानिवृत पुलिस कर्मियों से डयूटी के कार्यकाल के अनुभवों को साझा किया गया एवं उनकी कर्तव्य निष्ठा की सराहना की गयी। एसएसपी अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस विभाग इनकी इस सेवा के प्रति ह्रदय से आभारी है और इनके सेवानिवृत्त के पश्चात् जीवन के सुखमय, मंगलमय एवं दीर्घायु होने की शुभकामनाएं दी गयी । सभी के उज्ज्वल भविष्य एवं सेवानिवृत्त

कोरोना अपडेट : आज शुक्रवार को जिले भर में निकले 19 कोरोना पॉजिटिव - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत।  आज शुक्रवार 31 जुलाई को देर रात कुल 220 रिपोर्ट प्राप्त हुईं जिले में कुल 23 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। जिसमें 4 कोरोना संक्रमित लैब की जांच रिपोर्ट द्वारा निकले हैं। वहीं एंटिजेन किट द्वारा जिले भर में 19 कोरोना संक्रमित निकले हैं। वहीं 197 रिपोर्ट निगेटिव हैं। जानकारी के अनुसार आसफपुर ब्लॉक क्षेत्र में 1, जिला जेल में 10, बदायूं में 1, वजीरगंज ब्लॉक क्षेत्र में 7, उसावां ब्लॉक क्षेत्र में 2 और सलारपुर में 1 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। एक कोरोना संक्रमित की पहचान गोपनीय रखी गई है। हर रोज जिले में बढते कोरोना संक्रमितों से लोगों में भय का माहौल कायम है। उधर जिले भर से आज कुल 748 सैम्पल जांच को भेजे गये हैं।

गरीबों की भूख और अपने अहंकार को मिटाने का त्योहार है 'ईदुल अजहा' : सैय्यद अशरफ किछौछवी

चित्र
जनमत एक्सप्रेस।  आल इंडिया उलमा व मशाईख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्ल्ड सूफ़ी फोरम के चेयरमैन हज़रत सैय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने लोगों को ईद उल अजहा के मौके पर बधाई देते हुए कहा कि यह त्योहार लोगों की भूख मिटाने और अपने अहंकार को मिटाने का है। अपने मालिक, पालनहार की बारगाह में समर्पण कर उसकी मर्ज़ी से जीवन गुजारने और कुर्बानी पेश करने का सबक है यह त्योहार। हज़रत ने कहा कि यह जो कुर्बानी है अल्लाह के प्यारे पैगम्बर हज़रत इब्राहीम खलीलुल्लाह और हज़रत इस्माईल जबीउल्लाह की वह सुन्नत है जिसे उन्होंने अपने रब के हुक्म से अंजाम दिया। वहीं हमारे नबी हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम ने इसे भुखमरी के खिलाफ बड़ी जंग बना दिया और हुक्म दिया कि जो कुर्बानी की जाये उसके मांस के तीन हिस्से किये जायें जिसमें एक हिस्सा गरीबों का है, एक रिश्तेदार दोस्त अहबाब का और एक खुद खा सकते हैं। इस तरह हर व्यक्ति तक इन तीन दिनों में खाना पहुंचाने का इंतजाम किया जिससे किसी व्यक्ति के आत्मसम्मान को भी चोट न पहुंचे। वहीं तीन दिनों के इस अमल से यह भी खबर हो जाये कि किसके पास खाने को नहीं है और बाद म

अग्निकांड को लेकर प्रजापति समाज ने लिया रक्षाबंधन पर्व के वहिष्कार का निर्णय - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत।  18 जून को  मैनपुरी में प्रजापति समाज के साथ हुए अग्निकांड में 5 लोगों की मृत्यु को लेकर प्रजापति समाज के लोगों द्वारा रक्षाबंधन पर्व के वहिष्कार का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में प्रदेश सचिव समाजवादी पिछड़ा वर्ग एवं जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्रजापति महासभा डॉ राकेश प्रजापति के नेतृत्व में समाज के लोगों ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। डॉ राकेश प्रजापति ने बताया कि जनपद मैनपुरी में प्रजापति समाज के खरपरी माधव नगर निवासी रामबहादुर प्रजापति (48) व उनकी पत्नी सरला देवी (44) व पुत्री शिखा (19) और रोली (15) व पौत्र ऋषि (02) अपने घर में सो रहे थे तभी पड़ोस के ही व्यक्ति मुरारी ने रंजिशन पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। जिसमें मौके पर ही 2 वर्ष के मासूम ऋषि की मौत हो गई थी तथा अन्य लोगों को सैफई हॉस्पिटल भर्ती कराया गया था। 22 जून को राम बहादुर एवं सरला देवी की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, 5 जुलाई को रौली व शिखा की भी मृत्यु हो चुकी है। लेकिन योगी सरकार ने आज तक मृतक परिवार को न तो कोई आर्थिक मदद की और न ही

एंटिजेन किट जांच में आशा संगिनी समेत दो निकले कोरोना पॉजिटिव - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। आज कस्बा उसहैत के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंटिजेन किट द्वारा की गई कोविड -19 की जांच में आशा संगिनी समेत दो कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।  उसहैत चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर राहुल सिद्धार्थ ने बताया कि आज एंटिजेन किट द्वारा 101 लोगों की जांच की गई थी। जिसमें उसावां ब्लॉक के गांव सिसौरा निवासी एक आशा संगिनी और एक कस्बा उसहैत के वार्ड संख्या दस शाहपुर रोड़ निवासी 72 वर्षीय वृद्ध कोरोना संक्रमित निकले हैं।  बता दें कि कल जिले में निकले 73 कोरोना संक्रमितों में उसहैत निवासी 72 वर्षीय वृद्ध का पुत्र भी कोरोना पॉजिटिव निकला था। अब कस्बा उसहैत में पिता पुत्र दो कोरोना संक्रमित हैं।  उधर कोरोना को लेकर सीएमओ की व्यावस्था भी लड़खडा़ सी गई है। आज दो कोरोना संक्रमित निकलने की सूचना के बावजूद घंटों एम्बुलेंस नहीं पहुंची। समाचार लिखे जाने तक एंटिजेन किट में कोरोना संक्रमित पाए गये दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही मौजूद हैं। वहीं लापरवाह उसावां एमओआईसी ने यहां तक कह दिया कि जब तक एम्बुलेंस नहीं आती तब तक दोनों संक्रमितों को उनके घर भेज दो। समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें :

8 दिन बाद जागा सपा का ज़मीर, मृतक बशीर के परिजनों से मिलने पहुंचा प्रतिनिधि मंडल - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। अपने शुभचिंतक के लिए आखिरकार आज 8 दिन बाद समाजवादी पार्टी का ज़मीर जाग ही गया। बैसे चर्चा की मानें तो कुछ सपा नेताओं द्वारा ज़मीर को जबरन जगाया गया है। आज गुरूवार को 8 दिन बाद समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल शहर के मोहल्ला कबूलपुरा निवासी आत्महत्या करने वाले पत्रकार बशीर अहमद के घर पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और सांवत्ना दी।   बता दें विगत 22 जुलाई को पत्रकार बशीर अहमद पुत्र जहीर अहमद ने आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या करने से पहले उसने एक सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर वायरल किया था। जिसमें उसने समाजवादी पार्टी और पूर्व सांसद धर्मेंद यादव का गुणगान किया था। समाजवादी के ऐसे शुभचिंतक के परिजनों से मिलने के लिए प्रतिनिधि मंडल को 8 दिन लग गये, शहर में इसकी जमकर चर्चा हो रही है। चर्चा तो यहां तक है कि शहर निवासी सपा के एक वरिष्ठ नेता और एक सपा विंग के नेता द्वारा पूर्व सांसद धर्मेंद यादव से बारबार अपील की गई तब कहीं जाकर उन्होंने अपने प्रतिनिधि मंडल को आदेशित किया है। जिसके चलते आज 30 जुलाई को पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव के प्रतिनिधि अवधेश यादव, निजी

कोरोना महामारी के चलते सादगी से मनाया गया दरगाह सागरताल का 805 वाँ उर्स - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। हुजूर हज़रत ख्वाजा सैय्यद अहमद बुखारी मशादी रह• (दरगाह सागरताल) का 805 वाँ उर्स आज 29 जुलाई बुधवार को सादगी के साथ मनाया गया। आज सुबह 4 बजे पहला कुल शरीफ और 11 बजे दूसरा कुल शरीफ हुआ। इस दौरान केवल दरगाह की देखभाल करने वाले और सज्जादानशीन सैय्यद मेंहदी हसन निजामी ने चादरपोशी कर कुल की रस्म अदा की।  बता दें कि कोरोना महामारी के चलते दरगाह कमेटी द्वारा अपील की गई थी कि कोई भी अकीदतमंद दरगाह पर न आये सभी लोग अपने अपने घरों पर ही फातहां का अहतमाम करें। इसीलिए आज हज़रत का 805 वाँ उर्स बेहद सादगी और सुकून के साथ संपन्न हुआ।  इस दौरान सज्जादानशीन सैय्यद मेंहदी हसन निजामी ने मुल्क की तरक्की, खुशहाली और सुकून की दुआ की। साथ ही कोरोना महामारी से देश और तमाम आलम की हिफाज़त के लिए भी दुआ की गई। दरगाह सागरताल पर चादरपोशी करते हुए : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

100 लोगों की हत्या करने वाला डॉक्टर डेथ गिरफ्तार, कई राज्यों में था आतंक - Janmat Express

चित्र
नई दिल्ली जनमत। पुलिस की अपराध शाखा की नारकोटिक्स सेल ने दुर्दांत हत्यारे डॉ. देवेंद्र शर्मा को बुधवार को बापरौला से गिरफ्तार किया है। वह दावा करता है कि अब तक 100 से ज्यादा ट्रक ड्राइवरों और टैक्सी चालकों की हत्या कर चुका है और 100 कत्ल के बाद उलने गिनती करना छोड़ दिया। पुलिस ने उसे डॉक्टर डेथ, सीरियल किलर और हरियाणा का सबसे बड़ा जल्लाद नाम दिया है। वह कई राज्यों में फैले किडनी रैकेट से भी जुड़ा था। वह करीब 125 लोगों की किडनी अवैध रूप से निकालकर ट्रांसप्लांट कर चुका है। राजस्थान की जयपुर पुलिस को इसकी पैरोल जंपिंग मामले में तलाश थी। अपराध शाखा के डीसीपी डॉ. राकेश पावरिया के अनुसार, नारकोटिक्स सेल के इंस्पेक्टर राममनोहर को 28 जुलाई को सूचना मिली कि हत्या में उम्रकैद काट रहा सीरियल किलर देवेंद्र कुमार शर्मा जनवरी 2020 में पैरोल जंप कर गया था और दिल्ली के बापरौला में छिपकर रह रहा है। उनकी देखरेख में एसआई श्याम बिहारी सरन, हवलदार अशोक नागर, संजय, सिपाही सुमित व सुनील की टीम ने डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा (62) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, एक विधवा से शादी कर वह यहां छिपकर रह रहा था

असरार सलमानी के कांग्रेस शहर अध्यक्ष मनोनीत होने पर अॉल इंडिया जमात ए सलमानी ने किया हर्ष व्यक्त

चित्र
बदायूँ जनमत।  कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव मोहम्मद असरार अहमद सलमानी को शहर कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने पर अॉल इण्डिया जमात ए सलमानी ने हर्ष व्यक्त करते हुए मिष्ठान वितरण किया है।  संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जहीर अहमद सलमानी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने सलमानी समाज को गौरवांवित किया है। उन्होंने कहा कि मोहम्मद असरार अहमद सलमानी के कांग्रेस शहर अध्यक्ष बनने से सलमानी समाज में खुशी की लहर है। असरार अहमद सलमानी एक जमीनी नेता हैं। वह हमेशा समाज के दबे कुचले वर्ग की आवाज उठाते रहे हैं व उनके हक के आंदोलन करते रहे हैं। लम्बे वक्त से कांग्रेस से जुड़े हुए है, आल इण्डिया जमात ए सलमानी को मोहम्मद असरार अहमद सलमानी पर गर्व है। फाइल फोटो : नवनियुक्त कांग्रेस शहर अध्यक्ष असरार अहमद सलमानी - जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

आज बदायूं में फूटा कोरोना बम, 72 कोरोना संक्रमित निकलने पर मचा हड़कंप - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। आज 30 जुलाई गुरूवार को बदायूं जनपद में कोरोना ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिये। आज 308 रिपोर्ट प्राप्त हुईं जिसमें 72 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आज इतनी बडी संख्या में कोरोना संक्रमित निकलने पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार बदायूं में 17, सहसवान ब्लॉक में 16, उझानी ब्लॉक में 10, कादरचौक ब्लॉक में 06, म्याऊं ब्लॉक में 06, बिल्सी में 07, सलारपुर में 03, उसावां में 04, वजीरगंज ब्लॉक में 03 और आसफपुर में 01 कोरोना संक्रमित निकला है। वहीं 236 रिपोर्ट निगेटिव हैं। उधर 748 सैम्पल जांच को भेजे गये हैं।

कल उसहैत प्राथमिक स्वास्थ्य पर एंटिजेन किट द्वारा होगी कोरोना की जांच - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। कल दिनांक 31 जुलाई 2020 शुक्रवार को नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उसहैत पर जिला स्तरीय टीम द्वारा कोरोना वायरस (Covid-19) की जांच एंटिजेन किट (ANTIGEN KIT) द्वारा की जायेगी। उसहैत व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के जो भी लोग अपनी जांच कराना चाहते हैं वे कल अस्पताल में समय से पहुंचें। यह जानकारी चिकित्सा प्रभारी डॉ. राहुल सिद्धार्थ ने दी है।

ओमकर सिंह पुनः जिला अध्यक्ष, असरार शहर अध्यक्ष मनोनीत, कांग्रेसियों ने जश्न मनाकर बाँटी मिठाई

चित्र
बदायूँ जनमत।  अखिल भरतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी द्वारा पूर्व प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह को जिला कांग्रेस कमेटी का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इससे कांग्रेसजनों में हर्ष की लहर है। वहीं युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफ़ी अहमद के नेतृत्व युवा कांग्रेस द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफ़ी अहमद ने कहा कि ओमकार सिंह ने 1974 में N.S.U.I ए०एम०यू० अलीगढ ज्वाइन की थी। 1984 में युवा कांग्रेस बदायूँ ज्वाइन की, 1990 से 2001 तक युवा कांग्रेस बदायूँ ज़िला अध्यक्ष रहे,  2001 से 2014 तक बदायूँ कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष रहे, 2002 से 2005 तक अर्बन कॉर्पोराटिव बैंक के चेयरमैन रहे, 1996 से 2016 तक जिला बस कॉरपोरेक्शन के अध्यक्ष रहे, 2015 से अब तक ऊ०प्र० कांग्रेस के महासचिव रहे। उन्होंने कहा कि हाई कमान ने इतना विश्वास ओमकार सिंह के प्रति जताया है कि इतिहास में पहली बार बदायूँ जिले में कोई जिलाध्यक्ष पुनः मनोनीत हुआ है। अल्पसंख्यक विभाग ने जिलाध्यक्ष वफ़ाती मियाँ के नेतृत्व में अरिफपुर नवादा में मिष्ठान वितरण किया गया। बिसौली विधानसभा में पीसीसी सदस्

राफेल जेट भारत पहुंचने पर राहुल गांधी ने IAF को दी बधाई, साथ ही सरकार से पूछ डाले ये सवाल..

चित्र
नई दिल्ली जनमत। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल फाइटर जेट की पहली खेप के भारत आने पर बुधवार को वायुसेना (IAF) को बधाई दी और सवाल किया कि एक विमान की कीमत 526 करोड़ रुपये के बजाय 1670 करोड़ रुपये क्यों अदा की गई? उन्होंने यह सवाल भी किया कि 126 विमान के बजाय 36 विमान क्यों खरीदे गए और 30 हजार करोड़ रुपये का ठेका हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के बजाय एक उद्योगपति को क्यों दिया गया? राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘राफेल के लिए वायुसेना को बधाई. इस बीच, सरकार इसका जवाब दे सकती है कि प्रति विमान 526 करोड़ रुपये के बजाय 1670 करोड़ रुपये की कीमत क्यों पड़ी? कुल 126 विमानों के बजाय 36 विमान क्यों खरीदे गए? हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के बजाय दिवालिया हो चुके अनिल को 30 हजार करोड़ रुपये का ठेका क्यों दिया गया?'' गौरतलब है कि नये और अत्याधुनिक पांच राफेल लड़ाकू विमानों का बेड़ा आज अंबाला एयर बेस पहुंच गया। इन विमानों के वायुसेना में शामिल होने के बाद देश को आस-पड़ोस के प्रतिद्वंद्वियों की हवाई युद्धक क्षमता पर बढ़त हासिल हो जाएगी। निर्विवाद ट्रैक रिकॉर्ड वाल

अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन, सुन्नी वक्फ बोर्ड बना संस्थापक ट्रस्टी - Janmat Express

चित्र
लखनऊ जनमत।  अयोध्या राम मंदिर के निर्माण को लेकर 5 अगस्त को भूमिपूजन की हो रही तैयारियों के बीच मस्जिद निर्माण के लिए भी आज बुधवार को ट्रस्ट का गठन कर लिया गया है। यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड संस्थापक ट्रस्टी बना है और इस ट्रस्ट में 15 सदस्य होंगे। मस्जिद निर्माण के लिए बनाए गए ट्रस्ट का नाम होगा इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन। फिलहाल ट्रस्ट में शामिल 9 सदस्यों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। ज़ुफर फारूकी ट्रस्ट के अध्यक्ष होंगे। ट्रस्ट के सदस्य अतहर हुसैन इसके आधिकारिक प्रवक्ता होंगे। इस्लामिक रिसर्च सेंटर भी बनेगा.. मस्जिद निर्माण के लिए अयोध्या के धन्नीपुर गांव में आवंटित की गई 5 एकड़ जमीन पर मस्जिद, इंडो इस्लामिक रिसर्च सेंटर, लाइब्रेरी और अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए 'इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन' नाम से एक ट्रस्ट बनाया गया है।

कोरोना अपडेट : आज बुधवार को 11 कोरोना पॉजिटिव निकले - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। आज 29 जुलाई बुधवार को जिले में 268 रिपोर्ट प्राप्त हुईं, जिसमें 11 कोरोना पॉजिटिव पाए गए ।  जानकारी के अनुसार ब्लॉक वजीरगंज के बगरैन में 7, बदायूं में 4 कोरोना संक्रमित मिले है। 257 रिपोर्ट निगेटिव रहीं। उधर 361 सैम्पल जांच को भेजे गये हैं।

हफ्तों से टूटी पड़ी है विद्युत लाइन सूख रही धान की फसल, शिकायत के बावजूद नहीं सुन रहे अफसर

चित्र
बदायूँ जनमत।  बिसौली तहसील क्षेत्र के गांव दबथरा निवासी सुरेश पाल सिंह, हेम पाल सिंह, सत्येंद्र का विद्युत उपकेंद्र आसफपुर से पोषित आसफपुर फीडर से इन उपभोक्ताओं के निजी नलकूप है। जिसकी लाइन वर्षों पुरानी है, लाइन के नीचे गांव के कुछ दबंग लोगों ने मकान बना रखे हैं और आए दिन लाइन को आपस में लड़ा देते हैं। जिससे आए दिन लाइन के तार टूटते रहते हैं, जिस कारण लोगों की लाखों रुपयों की फसल का हर वर्ष नुकसान होता है। बीते दिन भी शरारती तत्वों ने लाइन को आपस में लड़ा दिया, जिसके कारण लाइन के तार टूट कर नीचे गिर गए। निजी नलकूप उपभोक्ताओं द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों से तार जुड़वाने के लिए मौखिक व लिखित रूप में कहा गया, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने दबंग लोगों के राजनैतिक दबाव में तार न जोड़ने की बात कहकर मना कर दिया। जिस कारण 15 दिनों से लोगों की धान की फसल सूख रही है। पीड़ित किसानों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर जिला अधिकारी तक की है लेकिन, अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है। लोगों का कहना है कि हम लोगों की लाइन जल्द सही नहीं की गई तो हम लोग आत्महत्या करने को मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मे

मेडिकल परीक्षण के नाम पर डॉक्टर ने मांगे पांच हजार, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री तक पहुँचा मामला - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अथक प्रयासों के बावजूद भी स्वास्थ्य सेवा में लगे अधिकारी व कर्मचारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। कुछ डॉक्टर अपनी भृष्ट कार्यप्रणाली से पूरे महकमे को बदनाम करने में नहीं चूक रहे। जनपद के उसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सीएचसी पर तैनात भ्रष्ट डॉक्टर लाभ के एवज में पीड़ितों से पैसे जमा कराने को मजबूर कर रहे हैं। शिकायत के बावजूद स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी कार्यवाही करने की जहमत नहीं उठा रहें है। उसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जिला अस्पताल को रेफर के नाम पर जमकर अवैध वसूली किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। थाना उसावां के गांव रावतपुर निवासी मुकेश ने बताया कि उसका पुत्र शरदवीर को बीते बुधवार की सुबह करीब सात बजे गांव के ही कई लोगों ने घेरकर लाठी-डंडों से मारा पीटा था। जिसके चलते शरदवीर के दोनों हाथों में गंभीर चोट आई है। इसकी सूचना पर थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एनसीआर दर्ज करके पीड़ित को मेडिकल के लिए मजरुमी चिट्ठी देकर उसावां के नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को रवाना कर दिया। पीड़ित ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजे शिकाय

बशीर के दोषियों को बचाने को परिजनों को डरा रही है पुलिस, कप्तान को दी तहरीर - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। पत्रकार बशीर अहमद के आत्महत्या मामले में थाना कोतवाली पुलिस आत्माहत्या को उकसाने और शडयंत्र रचने के आरोपियों को बचाने का भरकस प्रयास कर रही है। परिजनों ने आज एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि कोतवाली पुलिस ने उनकी दी हुई तहरीर को बदल दिया था। जिसकी जांच होनी चाहिए और सभी दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। वहीं आरोप है कि आज मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने जांच के नाम पर बशीर के घर में तांडव किया है। बशीर के परिजनों से अभद्रता भी की गई है।  ज्ञात हो कि विगत 22 जुलाई को शहर के मोहल्ला कबूलपुरा छोटी करबला निवासी पत्रकार बशीर अहमद पुत्र जहीर अहमद ने कुछ तथा कथित पत्रकारों और हिंदू जागरण मंच व हिंदू युवा वाहिनी के नेताओं के उकसाने और शोषण करने से तंग आकर आत्माहत्या कर ली थी। बशीर ने आत्माहत्या करने से तीन दिन पहले अपनी माँ को सारा मामला बताया था और दोषियों के षडयंत्र के बारे में विस्तार से बताया था। बशीर की मौत के बाद उसकी माँ नसीम बेगम ने बशीर के द्वारा बताये गये सात लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन तत्कालीन कोतवाल ओमकार सिंह ने दोषियों को बचाते हुए मा

आज मंगलवार को बदायूं में निकले 6 कोरोना पॉजिटिव - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। आज 28 जुलाई मंगलवार को जिले में 32 रिपोर्ट प्राप्त हुईं जिसमें 6 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।  जानकारी के अनुसार जगत ब्लॉक के गुलडिया में 2 और बदायूं क्षेत्र में 4 कोरोना संक्रमित निकले हैं। वहीं 26 रिपोर्ट निगेटिव हैं। उधर जिले भर से 495 सैम्पल जांच को भेजे गये हैं। 

कानपुर में पुलिस की चौंकाने वाली कार्रवाई, मास्क नहीं पहनने पर बकरी गिरफ्तार - Janmat Express

चित्र
लखनऊ जनमत। उत्तर प्रदेश में एक अजीब मामला देखने को मिला। कानपुर पुलिस ने बेकनगंज क्षेत्र में घूम रही बकरी को 'गिरफ्तार' कर लिया, क्योंकि बकरी ने मास्क नहीं पहना था। यह घटना सप्ताहांत में हुई, जहां बेकनगंज पुलिस ने बकरी को उठाया और जीप में थाने ले गई। जब बकरी के मालिक को पता चला तो, वह पुलिस स्टेशन पहुंचा। बकरी मालिक ने पुलिस से गुहार लगाई और पुलिस ने आखिरकार बकरी को रिहा कर दिया यह कहते हुए कि वह जानवर को सड़क पर न घूमने दे। अनवरगंज पुलिस स्टेशन के सैफुद्दीन बेग ने कहा कि पुलिस ने एक युवक को बिना मास्क के पाया और बकरी को साथ ले आए। उन्होंने कहा, "जब बिना मास्क के युवक ने पुलिस को देखा तो, वह बकरी छोड़कर भाग गया। पुलिसवालों ने बकरी को पुलिस स्टेशन ले आए। बाद में, हमने बकरी को उसके मालिक को सौंप दिया।" बकरी लाने वाले पुलिसकर्मियों में से एक ने स्वीकार किया कि उन्होंने लॉकडाउन के उल्लंघन में बकरी को गिरफ्तार किया। क्योंकि उसने मास्क नहीं पहन रखा था। उन्होंने कहा, "लोग अब अपने कुत्तों को मास्क पहनाने लगे हैं तो बकरी को क्यों नहीं।" हालांकि, सोशल मीडिया पर चुटकु

टूटे सारे रिकार्ड : बरेली में आज निकले 162 कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस 980 - Janmat Express

चित्र
बरेली जनमत। जिले में बेकाबू हुआ कोरोना कहर, आज मिले 162 कोरोना के नए केस। बरेली में अब कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 1633, कोरोना के एक्टिव केस हुए 980, 606 मरीजो को किया जा चुका है डिस्चार्ज। 47 मरीजों की हो चुकी है कोरोना से मौत, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने दी जानकारी।

सलिका राम इण्टर कॉलेज का नहीं आया रिजल्ट, छात्रों ने डीएम से मिलकर सौंपा ज्ञापन

चित्र
बदायूँ जनमत। सलिका राम आदर्श इंटर कॉलेज का रिजल्ट न आने पर आज सोमवार को छात्रों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है।   छात्र नेता फैज़ान खान ने कहा कि विगत 27 जून को यूपी बोर्ड के सभी कॉलेजों के परीक्षा परिणाम (रिजल्ट) आ चुके हैं। लेकिन सलिका राम आदर्श इंटर कॉलेज का परिणाम अभी तक नहीं आया है। आज अपनी समस्या को लेकर छात्रों ने जिलाधिकारी से समस्या का समाधान कराने की गुहार लगाई है।  इस मौके पर कासिम सैफी, जावेद, अयान, सोहिल सैफी, अज़हर खान, नौशद खान आदि मौजूद थे। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने जाते हुए छात्र : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

कोरोना अपडेट : आज सोमवार को 8 निकले कोरोना पॉजिटिव - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। आज सोमवार 27 जुलाई को जिले भर की 230 रिपोर्ट प्राप्त हुईं जिनमें 3 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं 227 रिपोर्ट निगेटिव रहीं। तीनों कोरोना संक्रमित इस्लमानगर ब्लॉक क्षेत्र हैं। उधर आज रैपिड एंटिजन किट से आज 76 सैम्पलों की जांच हुई जिसमें 5 कोरोना संक्रमित निकले। एक जगत ब्लॉक क्षेत्र और 4 बदायूं से हैं। वहीं जिले भर से 154 सैम्पल जांच को भेजे गये हैं। आज कुल 8 कोरोना संक्रमित निकले हैं। जिससे लोगों में डर का माहौल कायम है। 

त्योहारों के मद्देनज़र तीन अगस्त तक सुबह 9 से शाम 7 बजे तक प्रतिदिन खुलेंगी सभी दुकानें : डीएम

चित्र
बदायूँ जनमत। त्योहारों को दृष्टिगण रखते हुये तीन अगस्त सोमवार तक प्रतिदिन सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक  समस्त प्रकार की खुली रहने के डीएम ने आदेश किये हैं। सोमवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए आगामी सोमवार तीन अगस्त तक समस्त दुकानों को प्रतिदिन प्रातः नौ बजे से सांय सात बजे तक खोले जाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दुकानदार फिजीकल डिस्टेंसिंग का स्वयं पालन करें और ग्राहकों से भी करवाएं। ग्राहकों के हाथों को सैनिटाइज करें एवं मास्क लगे हों। कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने के लिए यह बहुत ज़रूरी है। उन्होंने पुलिस को भी निर्देश दिए कि बाजार में सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराएं एवं भीड़ न लगने दें। बैठक में बोलते हुए डीएम कुमार प्रशांत : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

गश्त पर जा रहे सिपाही की मौत, होमगार्ड गंभीर, देर रात अज्ञात वाहन ने रौंदी बाइक - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के ग्राम आसफपुर में बीती रात एक सड़क हादसे में गश्त पर जा रहे सिपाही की मौत हो गयी। साथी होमगार्ड गंभीर अवस्था में जिन्दगी मौत से संघर्ष कर रहा है। हादसा आसफपुर के सिद्ध बाबा के पुल पर हुआ। रविवार देर रात आसफपुर पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही अभिषेक पुत्र सुशील निवासी ग्राम खेड़ा पोस्ट पिलखुआ जिला हापुड़ साथी होमगार्ड जयवीर सिंह निवासी गांव अल्लैहपुर के साथ गश्त पर जा रहा था। सिद्ध बाबा पुल पर अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर अवस्था में दोनों को पहले चंदौसी ले गये जहां से चिकित्सकों ने मुरादाबाद रैफर कर दिया। रास्ते में सिपाही अभिषेक ने दम तोड़ दिया। होमगार्ड जिन्दगी और मौत से संघर्ष कर रहा है। बताते हैं कि अभिषेक का 6 माह पूर्व ही विवाह हुआ था।

सराहनीय पहल : केशरी सिंह इण्टर कॉलेज ने की दो माह की फीस मांफ

चित्र
बदायूँ जनमत। कोरोना काल में जहां स्कूल कॉलेजों द्वारा लगातार अभिभावकों का शोषण किये जाने की खबरें आ रहीं हैं। वहीं उसहैत क्षेत्र के एक कॉलेज ने अपने छात्र छात्राओं को राहत दी है। कॉलेज प्रबंधक ने कोरोना काल के दो माह की फीस मांफ करने की घोषणा की है। उसहैत कादरचौक रोड़ पर गांव टिकरी स्थित केशरी सिंह मेमोरियल इण्टर कॉलेज के प्रबंधक ऋषिपाल सिंह ने बताया कि उनके कॉलेज द्वारा गत दो माह की फीस मांफ कर दी गई है। उनकी इस सराहनीय पहल से कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों को कोरोना महामारी की संकट की घडी में राहत मिली है। क्षेत्र भर में कॉलेज की प्रसंशा की जा रही है।

कोरोना अपडेट : आज रविवार को भी जिले में हावी रहा कोरोना, 7 पॉजिटिव - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। जनपद में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को भी जिले में कुल 7 पॉजिटिव केस और मिले हैं। इनमें शहर से एक व उसांवा से तीन संक्रमित पाए गये हैं। आज बरेली से प्राप्त कुल 76 रिपोर्ट में पहले 4 कोरोना संक्रमित मिले थे और 72 निगेटिव थे। वहीं देर शाम आई एक और रिपोर्ट कुल 47 सैम्पलों की रिपोर्ट आई जिसमें 3 और पॉजिटिव निकले और 44 निगेटिव रहे। आज रविवार को कुल 7 कोरोना संक्रमित मिले। उधर जिले भर से आज कुल 956 सैंपल एकत्र किए गए।

सोत नदी का अस्तित्व लौटाने में कामयाब हुए लोकप्रिय डीएम कुमार प्रशांत - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने नगर मजिस्ट्रेट अमित कुमार एवं सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी के साथ सोत नदी का निरीक्षण किया। सोत नदी में साफ-सफाई तथा बहाव की जल धारा अच्छी स्थिति होने पर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब यहां पर घाट का भी निर्माण कराया जाए। शनिवार को डीएम ने जीवनदायनी सोत नदी का हो रहा जीर्णोद्वार देखकर कहा कि अब लोगों को और पशु पक्षियों को बहुत राहत मिलेगी। सोतनदी को उसका अस्तित्व लौटाने के क्रम में श्रमदान के अन्तर्गत सफाई कार्य युद्ध स्तर पर जनपद के विभिन्न स्थानों पर सचल रहा है। नदी का जल स्तर और बढ़े इसके लिए कार्य चल रहा है, जिससे अब लुप्त हो चुकी सोत नदी पुनः जीवित हो रही है। सोत नदी में श्रमदान अन्तर्गत सफाई कार्य का भी चल रहा है। सोत नदी जिन विकास खण्डों क्षेत्रों से गुजरी है उन सभी स्थानों पर सफाई कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि नदी की सफाई के साथ ही नदी में जहां सिल्ट है वहां सफाई होगी और जहां खुदाई आवश्यकता है वहां पर खुदाई भी हो रही है। डीएम ने सोत नदी की बहती जल धारा देखकर व्यक्त की प्रसन्नता : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

आज शनिवार को नहीं आई कोई रिपोर्ट, एंटीजन किट जांच में दो पॉजिटिव निकले

चित्र
बदायूँ जनमत।  जिले में आज शनिवार को दो और कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें एक एंटीजन किट द्वारा सैदपुर कस्बे से और एक शहर निवासी प्राइवेट लैब की रिपोर्ट में संक्रमित पाया गया है। बरेली से अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं प्राप्त हुई है। आज जिले से कुल 216 सैंपल एकत्र किए गए।

अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई गंगा में छलांग, तलाश जारी - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। उसहैत थाना क्षेत्र के खेड़ा जलालपुर का रहने वाला सचिन पुत्र लालाराम ने शुक्रवार को अटेना पुल से गंगा में छलांग लगा दी। युवक को छलांग लगाते देख लोगों ने इसकी सूचना गांव में दी। इसके बाद गांव में अफरातफरी मच गई। सूचना पर गोताखोर भी मौके पर पहुंच गए। युवक की तलाश की जा रही है। हालांकि युवक ने गंगा में छलांग क्यों लगाई इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है। खबर लिखे जाने तक युवक की तलाश जारी थी।

कोरोना महामारी के चलते नहीं होगा हज़रत ख्वाजा सैय्यद अहमद बुखारी, दरगाह सागरताल का उर्स - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत। शहर की मशहूर दरगाह सागरताल, हज़रत ख्वाजा सैय्यद अहमद बुखारी मशादी रहमातुल्ला अलैहि (हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज मोईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी रहमातुल्ला अलैहि के पीर भाई और हज़रत ख्वाजा सैय्यद मोहम्मद निजा़मुद्दीन औलिया महबूब ए इलाही के वालिद ए मोहतरम, पिता) का उर्स मुबारक हर साल इस माह (जुल हिज्जाह) की पहली तारीख़ से शुरू होता है व 6 की रात और 7 की सुबह को कुल शरीफ होता है। लेकिन इस समय देश में चल रही कोरोना महामारी के चलते बचाव और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत जरूरी है। यहां होने वाले सालान उर्स में देश व दुनियां से हजारों की संख्या में अकीदतमंद पहुंचते हैं। इसलिए सज्जादानशीन सैय्यद मेंहदी हसन निजा़मी ने सभी अकीदतमंदों से अपील की है कि आप सभी लोग अपने अपने घरों पर ही न्याजो नज़र करें। साथ ही दुआ करें कि अल्लाह अपने हबीबे पाक आका़ नबी करीम सल्ललाहो अलैहि वसल्लम के सदके तुफैल में हमारे मुल्क को और तमाम आलम को इस कोरोना महामारी से निजात दिलाए। प्रशासनिक गाइड लाइन पर अमल करें। आप सभी अधिक से अधिक समय अपने घरों पर ही रहें। जब तक कोई बहुत जरूरी काम न हो बाहर न निकलें। फाइल फोटो -

कोरोना अपडेट: आज शुक्रवार को बदायूं में निकले 24 पॉजिटिव - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। आज शुक्रवार 24 जुलाई को जिले भर की 269 रिपोर्ट प्राप्त हुईं जिसमें 24 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। 236 रिपोर्ट निगेटिव रहीं। जानकारी के अनुसार बिल्सी क्षेत्र में सर्वाधिक 11 कोरोना संक्रमित पाये गये। वहीं बदायूं जनपद का गाजियाबद में 1, रामपुर में 1, बदायूं क्षेत्र में 8 और 9 कोरोना संक्रमित अनटिजेन किट द्वारा जांच में पाए गये हैं। उधर आज 370 सैम्पल जांच को भेजे गये हैं।

कोरोना पॉजिटिव MOIC के परिवार सहित गाँव में लिए 72 सैम्पल - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। कलान (शाहजहांपुर) पर तैनात एमओआईसी के गांव में आज बदायूं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर कोविड -19 जांच के लिए सैम्पल लिए। नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उसहैत के प्रभारी डॉक्टर राहुल सिद्धार्थ ने बताया कि आज शुक्रवार को उसावां ब्लॉक के गांव परवीन नगला में 72 सैम्पल लिये गये हैं। जिले से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ नीरेश, रविंद्र कुमार जोशी, अशोक माथुर, एलटी अरविंद प्रताप चौहान, शोनू पाठक आदि थे वहीं उसहैत चिकित्सा प्रभारी डॉ राहुल सिद्धार्थ, फार्मासिस्ट मुज़म्मिल, एलटी रविंद्र, श्रीनिवास गौतम, परवेज आदि भी मौजूर रहे। उसहैत चिकित्सा प्रभारी डॉ राहुल ने बताया कि परिवार और गांव के 72 लोगों के सैम्पल लिये गए हैं जिनकी रिपोर्ट संभवता 2 या 3 दिन बाद आएगी। गांव में सैम्पल लेने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

देर रात भरभराकर गिरी छत, भाई-बहन की मौत, दादी समेत दो गंभीर घायल

चित्र
बदायूँ जनमत। गुरुवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। हादसे में दो मासूमों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दादी समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उझानी कोतवाली क्षेत्र के रियोनइया गांव निवासी राजवीर का परिवार गुरुवार हरियाली तीज मनाने के लिए गया था। घर पर उसका सात वर्षीय बेटा वंश, छह साल की बेटी श्रेया, 11 वर्षीय पुत्र श्रृगबी व मां गायत्री देवी ही शेष थीं। बताते हैं कि देर रात अचानक कमरा भरभराकर गिर गया और वहां सो रहे चारों लोग मलबे में दब गए। कमरा ढहने की आवाज पर आसपास इलाके के लोग मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर सभी को बमुश्किल बाहर निकाला गया। सभी को जिला अस्पताल लाया गया। यहां वंश और श्रेया को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दादी को बरेली रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिए हैं। हादसे में परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घर में पडा हुआ छत का मलवा : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

एसएसपी ने देर रात कई थाना प्रभारी किये इधर से उधर, कई का कार्यभार छीना, देखिए सूची.. Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने देर रात कई प्रभारियों को इधर से उधर कर दिया, वहीं कुछ से थानों का कार्यभार छीन भी लिया। सदर कोतवाली, सिविल लाइंस, उझानी और सहसवान कोतवाली में नये अफसरों की तैनाती की गई है। सदर कोतवाल ओमकार सिंह को उझानी का कोतवाल बनाया गया है। उझानी के कोतवाल विनोद कुमार चाहर को सदर कोतवाल बनाया गया है। पीआरओ सुरेन्द्र कुमार सागर को थाना हजरतपुर का प्रभारी बनाया गया है, यहाँ तैनात धीरज सोलंकी को स्वाट टीम का प्रभारी बनाया गया है। सुधाकर पांडेय को पुलिस लाइन से थाना सिविल लाइंस का प्रभारी बनाया गया है। स्वाट टीम के प्रभारी राजीव शर्मा को सहसवान कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। उसहैत थाने के प्रभारी अमृत लाल को थाना फैजगंज बेहटा का प्रभारी बनाया गया है, यहाँ तैनात चेतराम वर्मा को उसहैत थाने का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन से अजय कुमार यादव को थाना जरीफनगर का प्रभारी बनाया गया है। उघैती में तैनात प्रमोद कुमार का विकेट गिरा दिया गया है, उनको विशेष जांच प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है। जरीफनगर के प्रभारी राकेश कुमार सिंह को उघैती का प्रभारी बना

लावेला चौक के पीडित व्यापारियों ने कटोरा लेकर अधिकारियों से मांगी भीख, 432 रुपये मिले - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत।  उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल एवं पश्चिमी उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के सयुंक्त तत्वधान में विगत 16 जुलाई को लावेला चौक पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत व्यापारियों के प्रतिष्ठानों को तोड़ने पर और कोई राहत न मिलने पर आक्रोशित व्यापारियो ने कटोरा हाथ मे लेकर “प्रशासन के राज में कटोरा आ गया हाथ मे” नारे लगा कर भीख मांग कर विरोध प्रदर्शन किया। भीख में 432 रुपये मिले जिसे पीडित व्यापारियो में जीवन यापन के लिए बांट लिए। प्रदेश सयोंजक नवनीत गुप्ता शोन्टू ने कहा कि स्थानीय लावेला चौक के व्यापारिक प्रतिष्ठानो के साथ गत 16 जुलाई को BDA से स्वीकृत होने के बाबजूद भी तोड़ दिया गया। जिससे दर्जनों व्यापारियों के परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा कोई राहत एवं न्याय न मिल पाने से आहत व्यापारियों ने कटोरा हाथ मे लेकर भीख मांग कर विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें 432 रुपये एकत्रित हुए। जिसे पीड़ित व्यापारियो में बांट दिये। उन्होंने बताया कि आज कोरोना काल मे व्यापारी आर्थिक तंगी से त्रस्त है ऊपर से उनका रोजगार भी छीन लिया गया, यह कैसा न्याय है। जिससे व्यापारी समाज मे आक्रोश ब

निकाह से पहले चली गोली, प्रधान प्रत्याशी के मुंह के हो गई पार - Janmat Express

चित्र
बरेली जनमत। निकाह होने से पहले परसोना गांव में लड़की वालों के घर किसी ने हर्ष फायरिंग कर दी। गोली प्रधान प्रत्याशी के ठोड़ी में घुसकर गाल से पार निकल गई। गंभीर हालत में उन्हें शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घायल के रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। बिथरी चैनपुर के परसोना गांव निवासी नस्तहीन का विवाह मनपुरिया के जफरुद्दीन के बेटे कामिल के साथ हुआ था। नस्तहीन के घर बारात गुरुवार शाम आनी थी। दोपहर में घर में निकाह को लेकर तैयारियां चल रही थी। इस बीच गांव के ही निहाल उद्दीन निकाह में शामिल होने दुल्हन के घर पहुंचे। निहाल प्रधान प्रत्याशी है और आगामी चुनाव की तैयारी कर रहे है। इसके अलावा उनका कारचोबी का कारोबार, पानी का प्लांट है। इसी बीच किसी ने हर्ष फायरिंग कर दी। निहाल उद्दीन की ठोड़ी से फायर लगा और उनका मुंह फट गया। यह देख घर में भगदड़ मच गई। अधिकतर लोग भाग गये। गंभीर हालत में उन्हें शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस गांव में पहुंची। काफी पूछताछ के बाद भी किसी ने आरोपी का नाम नहीं लिया। पुलिस घायल के रिश्तेदारों को पकड़कर पूछताछ कर रही

बरेली में कोरोना ने तोडे सारे रिकार्ड, 155 पॉजिटिव, 6 की मौत - Janmat

चित्र
बरेली जनमत। एलआईसी ऑफिस, एसएसपी ऑफिस, फायर विभाग, नगर निगम, जिला अस्पताल, सीएचसी आदि कार्यालयों के लोगों सहित आज 155 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव। बरेली में टूटे सारे रिकॉर्ड, 24 घण्टे में 6 लोगों की कोरोना से हुई मौत। 

सैदपुर सरकारी अस्पताल में 4 कोरोना योद्धा हुए संक्रमित, ओपीडी बंद - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। आज गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग के लिए भी बुरी भरी खबर है। आज कस्बा सैदपुर में चार कोरोना योद्धा संक्रमित पाये गये हैं। जिसमें वजीरगंज एमओआईसी समेत चार कोरोना पॉजिटिव निकलने पर हड़कंप मच गया है।  मिली जानकारी के अनुसार सैदपुर सरकारी अस्पताल की ओपीडी को बंद कर दिया गया है। वहीं चारों कोरोना संक्रमितों को उनके घरों पर ही आईशोलेट किया गया है। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है।

आज गुरूवार को जिले में निकले सात कोरोना पॉजिटिव, रेपिड टेस्ट किट से कराई थी जांच - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। आज 23 जुलाई गुरूवार को जिले में 302 रिपोर्ट प्राप्त हुईं हैं। जिसमें सभी रिपोर्ट निगेटिव पाई गईं हैं। वहीं रेपिड एंटीजेन टेस्ट किट द्वारा हुईं जांच में सात पॉजिटिव पाये गए हैं। जिसमें जगत ब्लॉक के गुलडिया में 3, बदायूं के मोहल्ला नई सरॉय में 1, नवादा में 1, चौधरी सरॉय में 1 और सैदपुर में 1 कोरोना संक्रमित निकला है। उधर आज जिले भर से 204 सैम्पल जांच को भेजे गये हैं।

ऑपरेशन बंजारा को मिली सफलता - मुठभेड़ में बरेली, शाहजहांपुर और बदायूं के 7 अपराधी गिरफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में संगीन घटनाओं के शीघ्र अनावरण एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अॉपरेशन (बंजारा) अभियान के अन्तर्गत थाना हजरतपुर पुलिस आज जंगल ग्राम कोड़ा जयकरन के कीकर के वन में से डकैती की योजना बनाते हुए पुरस्कार घोषित बदमाश सहित सात बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार है। अभियुक्तों के कब्जे से नाजायज असलाहा चोरी किये गये आभूषण, नगदी, लूटा हुआ मैन्था ऑयल, मोबाइल्स, लाठी, टार्चें तथा घटनाओं में प्रयुक्त करने वाली चार गाडियाँ बरामद हुयी। अभियुक्तगण संगठित गैंग बनाकर गाडियों में बैठ कर घटना करने वाले स्थान पर पहुँचकर घरों में घुसकर चोरी, लूट, डकैती तथा रोड़ पर लूट की घटना करते हैं। उपरोक्त अभि0गणों के सम्बन्ध में थाना हाजा पर 1. मु0अ0स0 144/2020 धारा 41/102 सीआरपीसी व 399/402/307/420/467/468/471/411 भादवि0 बनाम अनिल खाँ आदि 10 नफर 2.मु0अ0स0 145/2020 धारा 3/25 A ACT बनाम अनिल खाँ 3. मु0अ0स0 146/2020 धारा 3/25 A ACT बनाम अफसर अली 4. मु0अ0स0 147/2020 धारा 3/25 A ACT बनाम हसनैन 5. मु0अ0स0 148/2020 धारा 3/25 A ACT बनाम ब

गाजियाबाद पत्रकार हत्या केस: 9 आरोपी हथियारों समेत गिरफ्तार, सरकार ने मानी परिवार की मांग

चित्र
गाजियाबाद जनमत। दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद में सोमवार की रात बदमाशों ने एक पत्रकार पर गोली मारी थी, क्योंकि उसने 16 जुलाई को भांजी के साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत की थी। बुधवार की सुबह घायल पत्रकार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पत्रकार विक्रम जोशी पर गोली चलाए जाने के मामले में मंगलवार तक पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, चौकी इंचार्ज समेत दो पुलिस कर्मियों को लापरवाही बरतने पर सस्पेंड भी कर दिया गया है। घटना के बाद परिवार वालों ने पत्रकार का शव लेने से इनकार कर दिया था। इस मामले में गाजियाबाद की एएसपी कालनिधि नैतनी ने कहा कि मुख्य आरोपी रवि और छोटू समेत 9 लोगों गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके कब्जे से एक अवैध हथियार भी बरामद किया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक जिलाधिकारी ने बताया है कि धरने पर बैठे लोगों की बात मानते हुए राज्य सरकार ने 10 लाख की आर्थिक सहायता, पत्नी को नौकरी, बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने का आश्वासन दिया है। फिलहाल धरना खत्म हो गया है। गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की मौत के बाद आम लोगों में खासा गुस्सा है। परिवार ने फिलहाल पोस्टमार्टम कराने से इ

सैदपुर के युवक की पूना सड़क हादसे में मौत, कस्बे में शोक लहर

चित्र
बदायूँ जनमत। सैदपुर कस्बा के मोहल्ला खेड़ा निवासी मरूहूम महेंदी हसन के पुत्र अन्तुम खान (32) की आज सुबह महाराष्ट्र के पूना में सड़क हादसे में मौत हो गई। अन्तुम खान वहां ड्राईविंग करता था, लॉकडाउन के कारण कुछ समय पहले वह अपने घर आ गया था। हफ्ता भर पहले ही वह सैदपुर से पूना वापस अपने काम पर गया था। बताया जा रहा है कि आज बुधवार तड़के एक सड़क हादसे में पूना में उसकी मौत हो गई, इसकी सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। वहीं कस्बे में शोक की लहर दौड़ पडी। मृतक अन्तुम खान का फाइल फोटो : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

कोटोदार के खिलाफ ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर किया प्रदर्शन, तब कहीं जाकर जागा प्रशासन

चित्र
बदायूँ जनमत।  राशन डीलर की कार्यप्रणाली से तंग आकर के दातागंज ब्लॉक क्षेत्र के गांव घिलोर के ग्रामीणों ने म्याऊं दातागंज एमएफ हाईवे को जाम कर दिया। लगभग आधा घंटा जाम के बाद बुद्धजीवियों के हस्तक्षेप से एमएफ हाईवे मार्ग को खोला गया। वहीं फोन द्वारा दातागंज उपजिलाधिकारी और सप्लाई इंस्पेक्टर को इसकी जानकारी दी गई। सूचना पर सप्लाई इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के बयान नोट किए।  बयानों में गांव के सैकड़ों लोगों ने राशन डीलर पर आरोप लगाते हुए बताया कि राशन डीलर 6 यूनिट में 15 किलो गल्ला देते हैं, जबकि 30 किलो राशन मिलना चहिए। सप्लाई इंस्पेक्टर को ग्रामीणो ने बताया कि ऐसे काफी लोग हैं जिन्हें आधा ही गल्ला मिलता है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि राशन डीलर गाली गलौज करते हुये मारपीट करने को तैयार हो जाते है। साथ ही धमकी देकर धक्का मारते हुए कहते हैं कि जाओ जो कुछ कर पाओ वो कर लेना। वहीं गांव की ही बुजर्ग छोटी देवी व अमर सिहं ने बताया कि हमारे जमीन बिल्कुल नहीं है और हमारे बीस वर्ष पहले अंतोदय का कार्ड बना था जो अब वर्तमान कोटेदार ने कटवा दिये। इसको लेकर ही गांव के सैकडो लोगो

आज बुधवार को भी जिले में निकले 6 कोरोना पॉजिटिव - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत।  कल मंगलवार को जिले में 6 कोरोना पॉजिटिव निकले थे, आज बुधवार 22 जुलाई को भी जिले में 6 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। आज 150 रिपोर्ट प्राप्त हुईं जिसमें से 6 पॉजिटिव निकले हैं। 144 रिपोर्ट निगेटिव हैं। वहीं 176 सैम्पल जांच को भेजे गये हैं। आज 21 मरीज रिकवर होकर घर भेजे गए हैं। अब एक्टिव केस 54 हैं। जानकारी के अनुसार सलारपुर ब्लॉक में 1, सहसवान ब्लॉक में 1, बिसौली में 1 और जगत ब्लॉक क्षेत्र में 3 कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। जिले में लगातार बढती कोरोना संक्रमितों की संख्या चिंता का विषय है।

अवैध अतिक्रमण स्वयं हटा लें वरना प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी - डीएम

चित्र
बदायूँ जनमत। बरसात का समय चल रहा है। इन दिनों में शहर में होने वाले जलभराव की स्थिति को लेकर प्रशासन काफी गंभीर हैै। दुकानदार एवं भवन स्वामियों को अवैध निर्माण हटाने के आदेश पहले की दिये जा चुके हैं। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने पनवाड़ी बिजली घर के सामने बनी पुलिया का निरीक्षण किया। डीएम ने इस पुलिया को तोड़कर इसको पुनः निर्माण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि इंटरलाॅकिंग के कार्य में गति लाएं। नाली-नालों की सफाई निरंतर होती रहे, जिससे जल भराव की स्थिति से निजात मिल सके। जिन दुकानदारों एवं भवन स्वामियों ने नाले-नालियाँ पाट ली हैं, वह स्वयं हटवा लें अन्यथा उन पर प्रशासनिक कार्यवाही करते हुए अवैध अतिक्रमण हटवाया जाएगा। अवैध अतिक्रमण किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नाले का निरीक्षण करने जाते हुए डीएम व एसएसपी : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

हिंदू नेताओं और पत्रकारों के षडयंत्र का शिकार हुए पत्रकार ने की आत्माहत्या, पुलिस की भूमिका संदिग्ध

चित्र
बदायूँ जनमत। आज सुबह तड़के उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक पत्रकार ने आत्माहत्या कर ली। आरोप है कि कुछ हिंदू नेताओं और कुछ पत्रकार उसे पिछले कई दिनों से ड़रा धमका रहे थे। वहीं विगत 10 जून को षडयंत्र के तहत कुछ लोगों ने उसके मोबाइल से हिंदू देवी देवताओं को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट कर दी थी। जिसको लेकर हिंदू नेताओं की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोप है कि तभी से कुछ पत्रकार और हिंदू नेता उसे ड़रा धमका रहे थे और मुकदमा वापस लेने के नाम पर 10 लाख रुपयों की मांग कर रहे थे। लगातार हो रहे शोषण के चलते आज बुधवार सुबह 7:45 बजे पत्रकार ने जहरीला पदार्थ पी लिया जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई। मृतक पत्रकार बशीर अहमद पुत्र ज़हीर अहमद निवासी मोहल्ला कबूलपुरा, छोटी कर्बला थाना सदर कोतवाली की माँ नसीम बेगम द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी के नितिन कमठाना, हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय अध्यक्ष जोगपाल सिंह, पत्रकार शारिक नसीरी, अभिषेक, पंकज कुमार, धीरज सिंह, मुकेश कुमार आदि उसके पुत्र बशीर अहमद से रंजिश मानते थे। पिछले कुछ दिनों से उसका मानसिक

उसहैत सोत नदी : नगर पंचायत प्रशासन ने भी किया है नदी पर अतिक्रमण, लाखों का शौचालय बनवाया - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत। उसहैत सोत नदी पर केवल भूमाफिया या दबंगों का ही कब्जा नहीं है। यहां वर्तमान नगर पंचायत प्रशासन ने भी अतिक्रमण किया हुआ है। उसहैत सोत नदी की कोख उजाड़ने का दोषी पूर्व नगर पंचायत प्रशासन ही नहीं वर्तमान पंचायत कमेटी भी हैं। उसहैत के कच्चा (रपटा) पुल रोड़ स्थित सोत नदी पर वर्तमान नगर पंचायत प्रशासन ने स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) योजना के अन्तर्गत लाखों रूपयों की लागत से शौचालय बनवाया गया है। अगर प्रशासन द्वारा सोत नदी पर हुए अतिक्रमण को हटाया जाता है तो यह शौचालय भी ध्वस्त होने की संभावना है। अगर यह शौचालय ध्वस्त होता है तो जनता के हित में लगाये गये लाखों रूपये नदी में बह जायेंगे। इस शौचालय को वर्ष 2018-19 में नगर पंचायत प्रशासन द्वारा बनवाया गया है। जिस पर वर्तमान चेयरपर्सन सैनरा वैश्य, अधिशासी अधिकारी विनय शंकर अवस्थी और क्षेत्रीय विधायक राजीव सिंह बब्बू भैया के नाम का शिलापट लगा हुआ है।  वर्तमान उसहैत नगर पंचायत प्रशासन द्वारा सोत नदी पर बनवाया गया शौचालय : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

प्रशासनिक अनुमति न मिलने सड़क पर नहीं उतर सकी पीस पार्टी, ज्ञापन सौंपा

चित्र
बदायूँ जनमत।  पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अय्यूब सर्जन के आदेशानुसार जिलाध्यक्ष सलीम खान के नेतृत्व में आज मंगलवार को सपा नेता आज़म खांन, डॉ कफील खांन और मुनव्वर अली की रिहाई को लेकर कार्यकर्ताओं को धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन देना था लेकिन, कोरोना महामारी के चलते प्रशासन ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया और कार्यकार्ताओं को केवल सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर ही काम चलाना पडा। प्रशासन की अनुमति न मिलने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पीस पार्टी खैराबाद मऊ विधानसभा अध्यक्ष मुनव्वर अली, रामपुर सांसद आजम खान उनकी पत्नी तन्जीम फातिमा और पुत्र विधायक स्वार टाडां अब्दुल्ला आजम, गोरखपुर के ङॉ कफील, एमयू छात्र उस्मानी और सामाजिक कार्यकर्ताओं के विरुद्ध की गयी असवैधानिक और अलोकतांत्रिक कार्यवाही को निरस्त कर उनके मुकदमे वापस लिए जाने की मांग की गई। इस दौरान नशीम सैफी, नाजिश खान, फहीम सलमानी, आजाद अन्सारी, गुङ्ङू, जफरउद्दीन, यूसुफ अली, मुक्कदिस हुसैन, अब्दुल कदीर, अहमद नवी मोहम्मद, शाहरू