अग्निकांड को लेकर प्रजापति समाज ने लिया रक्षाबंधन पर्व के वहिष्कार का निर्णय - Janmat Express

बदायूँ जनमत। 18 जून को  मैनपुरी में प्रजापति समाज के साथ हुए अग्निकांड में 5 लोगों की मृत्यु को लेकर प्रजापति समाज के लोगों द्वारा रक्षाबंधन पर्व के वहिष्कार का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में प्रदेश सचिव समाजवादी पिछड़ा वर्ग एवं जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्रजापति महासभा डॉ राकेश प्रजापति के नेतृत्व में समाज के लोगों ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
डॉ राकेश प्रजापति ने बताया कि जनपद मैनपुरी में प्रजापति समाज के खरपरी माधव नगर निवासी रामबहादुर प्रजापति (48) व उनकी पत्नी सरला देवी (44) व पुत्री शिखा (19) और रोली (15) व पौत्र ऋषि (02) अपने घर में सो रहे थे तभी पड़ोस के ही व्यक्ति मुरारी ने रंजिशन पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। जिसमें मौके पर ही 2 वर्ष के मासूम ऋषि की मौत हो गई थी तथा अन्य लोगों को सैफई हॉस्पिटल भर्ती कराया गया था। 22 जून को राम बहादुर एवं सरला देवी की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, 5 जुलाई को रौली व शिखा की भी मृत्यु हो चुकी है। लेकिन योगी सरकार ने आज तक मृतक परिवार को न तो कोई आर्थिक मदद की और न ही सामूहिक हत्या पर कोई शोक संवेदना व्यक्त की है। सरकार अपराधियों को बचाने का प्रयास कर रही है। प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में हुईं विगत कई अन्य घटनाओं में बहुत अच्छी आर्थिक सहायता भी दी गई है और उसके साथ साथ  परिवार के किसी सदस्य को नौकरी भी दी गई है। लेकिन प्रजापति समाज के 5 लोगों की हत्या पर प्रदेश सरकार मौन धारण किये हुए है। सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त होकर प्रजापति समाज ने जिला मुख्यालय पर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। साथ ही इस वर्ष प्रजापति समाज द्वारा रक्षाबंधन का त्योहार न मनाने का निर्णय लिया गया है।
ज्ञापन देने वालों में एकराम प्रजापति, मोहन लाल प्रजापति, छोटे लाल प्रजापति, एडवोकेट जसवीर सिंह प्रजापति, एडवोकेट भानु प्रजापति, वीरेश प्रजापति, धर्मेंद्र कुमार प्रजापति, लल्लू सिंह प्रजापति, दिनेश गोले, वीरेश प्रजापति, पंकज प्रजापति, वेदप्रकाश प्रजापति, वीरेश प्रजापति, संजीव प्रजापति, एडवोकेट रामवीर प्रजापति, रविंद्र प्रजापति, सुरेंद्र प्रजापति, प्रदीप प्रजापति, कुंजबिहारी प्रजापति, अनिल प्रजापति, गिरिरेज प्रजापति, मुकेश प्रजापति आदि मौजूद रहे।
डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए प्रजापति समाज के लोग : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'