संदेश

जनवरी, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डॉ.उर्मिलेश की स्मृति उत्सव के ऑडिशन में प्रतिभाओं ने दिखाया दम, 15 फरवरी को साहित्यिक एवं सास्कृतिक प्रतिभाओं को मिलेगा अवसर

चित्र
बदायूँ जनमत । जनपद की प्रमुख सांस्कृतिक संस्था डॉ. उर्मिलेश जन-चेतना समिति द्वारा डॉ. उर्मिलेश की स्मृति में 15 फरवरी से 17 फरवरी के मध्य आयोजित होने वाले तीन दिन दिवसीय डॉ. उर्मिलेश स्मृति उत्सव हेतु तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है । आयोजन में पहली बार आयोजित होने वाले बदायूं कलाकार कुंभ के आयोजन में जिले भर के सांस्कृतिक एवं कला से जुड़े कलाकारों को गुरूवार को बदायूं क्लब में आडीशन द्वारा चयनित किया गया। आडीशन जिले भर की सांस्कृतिक प्रतिभाओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। प्रतिभगियों में नगर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के भी प्रतिभागी उपस्थित रहे। प्रतिभाओं की प्रस्तुति देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। कलाकार कुंभ हेतु समिति द्वारा कला, संगीत, नृत्य, गायन, अभिनय आदि विभिन्न विधाओं में प्रदर्शन हेतु आवेदन मांगे गये थे, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं और बच्चों ने आज प्रतिभाग किया । आडीशन में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने समिति एवं बच्चों को बधाई देते हुये कहा यह आयोजन निश्चित रुप से बच्चों

सांसद धर्मेंद्र यादव को मिला सर्वश्रेष्ठ फेम इंडिया युवा सांसद सम्मान

चित्र
बदायूँ जनमत । समाजवादी पार्टी से बदायूँ लोकसभा क्षेत्र के सांसद धर्मेन्द्र यादव को आज दिल्ली में सर्वश्रेष्ट फेम इंडिया युवा सांसद का सम्मान मिला । धर्मेन्द्र  यादव लगातार तीसरी बार संसद में सांसद हैं, जिसमे लगातार दो बार से धर्मेन्द्र यादव बदायूँ का प्रतिनिधित्व संसद में कर रहे हैं । आज उन्हें ये सम्मान क्षेत्र में उनकी अपनी पकड़ और पूरे देश की आवाज़ संसद में पुरज़ोर तरीके से उठाने के लिये मिला । इस मौके पर बदायूँ सहित पूरे देश की प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं । दिल्ली में बदायूँ सांसद धर्मेंद्र यादव को सर्वश्रेष्ठ फेम इंडिया युवा सांसद सम्मान देते हुए : जनमत एक्सप्रेस ।

आजमगढ़ में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ी गई, लोगों ने सड़कों पर उतरकर किया प्रदर्शन

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । उत्तर प्रदेश में भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने का मामला सामने आया है। गौरतलब है कि अज्ञात लोगों द्वारा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में एक मामला हरियाणा से सामने आया था जहां कुछ अज्ञातों ने भीमराव आंबेडकर की मूर्ति खंडित की थी तो वहीं अब ताजा मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में। कहां है पूरा मामला: पूरा मामला दरअसल उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के माहुल का है। जहां आज (गुरुवार) सुबह लोगों को भीमराव आंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त मिली। जिसके बाद लोगों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया। जिसको रोकने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया और हालात को काबू में किया। हालांकि लोग तभी ही माने जब पुलिस ने उन्हें जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया। पुलिस का क्या है कहना: इस पूरे मामले पर एसपी बबलू कुमार का कहना है कि हालात काबू में हैं और इस मामले की जांच जारी है। जो भी आरोपी हैं उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इसके साथ ही एसपी ने बताया कि घटना को बुधवार शाम या देर रात अंजाम दिय

कार की टक्कर से एक का पैर कटा कई घायल, ग्रामीणों के काटा हंगामा हाइवे जाम, पुलिस परेशान

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गांव बहेडी मोड़ पर एक कार ने अनियंत्रित होकर घर के बाहर बैठे लोगों को रौंद दिया, जिसमें एक युवक का पैर कट गया तथा दूसरा पैर टूट गया वहीं दो अन्य लोग भी घायल हो गए । परिजनों ने आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल भेजा जहां से प्रथम उपचार के बाद बरेली रेफर कर दिया गया । वहीं ग्रामीणों ने कार सवार दो लोगों को पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया तथा हाईवे जाम कर दिया । सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने बमुश्किल दोनों को ग्रामीणों के चुगंल से छुडाया । थाना सिविल लाइन के गांव बहेडी में रहने वाला करन सिंह अपने घर के सामने बैठा था वहीं कुछ अन्य लोग भी बैठ थे । वहीं तेज रफ्तार आ रही एक अनियंत्रित कार ने सभी को रौंद दिया । टक्कर इतनी भयंकर थी कि करन सिंह का एक पैर कट गया और कार खाई में जा गिरी। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुँचे । वहीं सूचना मिलते ही सैकड़ों की तादात में ग्रामीण घटना स्थल पर जमा हो गये। ग्रामीणों ने सबसे पहले तो कार सवार संतोष पुत्र गिर्राज निवासी फरीदाबाद तथा अंकुश पुत्र अनिल निवासी अल्का सराय को पीटना शुरू कर दिया तथा हाइवे पर जा

शर्मनाक ! एक बार फिर की गई महात्मा गांधी की हत्या, बहाया गया 'खून' Video...

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । आज 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर एक हैरान और परेशान करने वाली तस्वीर और वीडियो सामने आये हैं । दरअसल, हिन्दू महासभा ने बापू की हत्या वाला सीन फिर से ताजा किया है । इसमें दिखाया गया है कि किस तरह नाथूराम गोडसे ने गांधी को गोली मारी थी । उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हिन्दू महासभा द्वारा ये कृत्य किया गया । हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडे ने एक कृत्रिम बंदूक का इस्तेमाल करके गांधी के पुतले को गोली मारी । पुतले से 'खून' भी बहाया गया । हद तो तब हो गई जब इसके अलावा तथाकथित राष्ट्रीय सचिव ने गोडसे को माला पहनाई और गांधी की हत्या की याद में मिठाई भी बांटी और नाथूराम गोडसे को महात्मा बताते हुए उसके अमर रहे के नारे भी लगाये गए । इसके बाद महात्मा गाँधी के पुतले पर पेट्रोल डालकर आग लगाई गई । घटना का वीडियो जरूर देखें...

काँग्रेसियों ने मनाया बलिदान दिवस, महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनाँक 30 जनवरी 2019 को काँग्रेस कमेटी ने बलिदान दिवस के रूप में मनाता । प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह के नेतृत्व में काँग्रेसियों ने गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर मालार्पण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की, इस अवसर पर प्रदेश महासचिव श्री सिंह ने कहा कि गांधी जी ने सभी परिस्थितियों में अहिंसा और सत्य का पालन किया और सभी को इनका पालन करने के लिये वकालत भी की । उन्होंने साबरमती आश्रम में अपना जीवन गुजारा और परम्परागत भारतीय पोशाक धोती व सूत से बनी शाल पहनी जिसे वे स्वयं चरखे पर सूत कातकर हाथ से बनाते थे । उन्होंने सादा शाकाहारी भोजन खाया और आत्मशुद्धि के लिये लम्बे-लम्बे उपवास रखे, दिसम्बर 1921 में गांधी जी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया । उनके नेतृत्व में कांग्रेस को स्वराज के नाम वाले एक नए उद्देश्‍य के साथ संगठित किया गया । पार्टी में सदस्यता सांकेतिक शुल्क का भुगताने पर सभी के लिए खुली थी । इस अवसर पर पीसीसी सदस्य सुरेश राठौर, गौरव सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त कर महात्मा गांधी को श्रदांजलि अर्पित की, इस अवसर पर

छत्तीसवाँ दिन :सत्याग्रहियो के स्वास्थ्य में गिरावट, प्रशासन ने नहीं लिया हाल

चित्र
बदायूँ जनमत । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के जिला समन्वयक रामगोपाल के नेतृत्व में अभियान के सहयोगी जयकिशन लाल शर्मा, महेश चंद्र, सर्वेशपाल, हरिओम, रतीराम एवं धर्मपाल का आमरण उपवास अनिश्चितकालीन आमरण उपवास तीसरे दिन भी जारी रहा । आमरण उपवास पर बैठे भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य सहयोगी जयकिशन लाल शर्मा ने कहा कि भीषण ठंड में प्राणों की परवाह किए बिना सात सत्याग्रहियों के आमरण उपवास को तीन दिन हो गए हैं, आमरण उपवास पर बैठे सभी सत्याग्रहियों के स्वास्थ्य में भारी गिरावट आई है। किन्तु प्रशासन ने स्वास्थ्य का हाल लेना भी उचित नहीं समझा है।यह सम्वेदनाहीनता की पराकाष्ठा है। शासन प्रशासन हमारे धैर्य की परीक्षा न ले। हमें अपने प्राणों की परवाह नहीं है।  सत्याग्रह निर्णायक सिद्ध होगा तथा शासन प्रशासन को विवश होकर हमारी मांगे माननी पड़ेगी।  उपवास स्थल पर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मार्गदर्शक धनपाल सिंह, डॉ एस के सिंह, मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़,सह समन्वयक शमसुल हसन, सुरेश पाल सिंह चौहान, अखिलेश सिंह, जगमोहन सिंह , छोटेलाल, नेत्रपाल, डॉ सुशील कुमार सिंह, सेवा निवृत्त प्रवक्ता रामप्र

ईसीसीई नीति पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को दिया गया प्रशिक्षण, हस्ताक्षर अभियान भी चलाया

चित्र
बदायूँ जनमत । समग्र विकास संस्थान के तत्वाधान में आज दिनाँक 29 जनवरी को बाल विकास परियोजना कार्यालय उझानी पर ईसीसीई नीति 2013 पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री का प्रशिक्षण कार्येक्रम आयोजित किया गया । कार्येक्रम की अध्यक्षता मंजूलता (सुपरवाइजर, बाल विकास परियोजना अधिकारी उझानी) ने की । कार्येक्रम में प्रशिक्षण संस्था समन्वयक मो० हन्नान खां के माध्यम से दिया गया । प्रशिक्षण में बताया गया कि ECCE नीति 2013 में लागू हुई थी इसका पूरा नाम बाल्यावस्था देखरेख एवं प्रारंभिक शिक्षा है । इस नीति का मुख्य उद्देश्य 0-6 वर्ष के बच्चों का चौहमुखी सर्वांगीढ़ विकास करना है । सरकार के मानक के अनुसार आंगनवाड़ी केन्द्र पर प्रतिदिन 3-4 घंटो का ECCE कार्येक्रम चलना चाहिए जिसमे बच्चो को उठना-बैठना, रंगों की पहचान, अक्षर पहचान कराना सुनिश्चित किया जाए जिससे बच्चा जब स्कूल में नामांकित हो तो स्कूल में नामांकित होने पर ड्रॉप आउट न हो तथा संस्था समन्वयक द्वारा ECCE पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कार्येक्रम के अंत मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान चला गया । कार्येक्रम का संचालन संस्था सुपरवाइज

सपा नेता मुहम्मद मियाँ बने मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव, सांसद ने दिया मनोनीत पत्र

चित्र
बदायूँ जनमत । कल सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र के भ्रमण पर आए सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने सपा नेता मुहम्मद मियाँ को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का प्रदेश सचिव का मनोनीत पत्र सौंपा । बदायूँ के आरिफपुर नवादा निवासी मुहम्मद मियाँ पूर्व में समाजवादी छात्र सभा के भी प्रदेश सचिव रह चुके हैं । उनकी पार्टी के प्रति लगन और संगठन की मजबूती पर पकड़ को देखते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर उन्हें मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव के पद पर मनोनीत किया गया है । इस अवसर पर नवनियुक्त प्रदेश सचिव मुहम्मद मियाँ ने कहा कि मैं सांसद धर्मेंद्र यादव, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना डॉ. यासीन उस्मानी और जिलाध्यक्ष आशीष यादव सहित सपा शीर्ष नेतृत्व का शुक्रिया अदा करता हूँ । मैं पूरी कोशिश करूँगा कि मैं अपनी जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन कर सकूँ । उधर सपा नेता मुहम्मद मियाँ के प्रदेश सचिव बनने पर शहर में जगह जगह स्वागत हुआ । लोगों ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया । वहीं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद भी दी । नवनियुक्त प्रदेश सचिव स्वागत करते

कालाबाजारी को जा रही राशन से भरी पिकअप ने बालक को ठोंका, गंभीर

चित्र
उसहैत जनमत   । थाना उसहैत क्षेत्र के गाँव गढियाहरदोपट्टी में सरकारी राशन से भरी एक पिकअप ने बालक को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जानकारी के अनुसार पिकअप यूपी 24 टी 1149 में कोटे का राशन भरा था । गाँव गढियाहरदोपट्टी निवासी प्रयांशु (8) पुत्र अंशु गुप्ता सड़क पर खड़ा था । उधर से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने पीछे से प्रयांशु के टक्कर मार दी । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पिकअप और चालक को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया । घायल बालक को उसके परिजन बरेली के एक निजी अस्पताल में ले गए । ग्रामीणों ने बताया कि पिकअप में सरकारी राशन गाँव की ही कोटेदार सदावती पत्नी बबलू का है जो कि कालाबाजारी को ले जाया जा रहा था । समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है । जनमत एक्सप्रेस न्यूज : 9997667313

स्व मास्टर इकबाल उद्दीन बदायूंनी की स्मृति में मुशायरा का आयोजन, सांसद धर्मेंद्र रहे मुख्यातिथि

चित्र
बदायूँ जनमत । समाजवादी पार्टी से बदायूँ लोकसभा क्षेत्र के सांसद धर्मेन्द्र यादव शहर के अलहम्द मैरिज लाॅन में स्व0 मास्टर इकबाल उद्दीन बदायूॅनी की स्मृति में एक मुशायरा के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुये । मुशायरे की अध्यक्षता समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना डा0 यासीन अली उस्मानी ने की और संचालन खालिद नदीम बदायूॅनी के किया । सांसद धर्मेन्द्र यादव ने उपस्थित सभी शायरों को शाल उढाकर सम्मानित किया । मुशायरे में उपस्थित शायरों व श्रोताओं को सम्बोधित करते हुये धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि बदायूँ का इतिहास रहा है कि साहित्य के क्षेत्र में इस धरती ने शकील बदायूॅनी, ब्रजेन्द्र अवस्थी, उमिलेश शंखधार, शकील फानी जैसे शायरों व कवियों को जन्म दिया है जिन्होनें बदायूँ का नाम पूरे विश्व पटल पर गौरवान्वित किया है । उन्होनें आगे कहा कि ऐसे तमाम प्रतिभाशाली शायर तथा कवि आज भी बदायूँ में मौजूद है जिन्हें उनके कद व व्यक्तित्व के हिसाब से मंच नहीं मिल पाया । मैं इस मुशायरे के आयोजकों को धन्यवाद देता हूॅ कि उन्होनें ऐसे शायरों को उचित मंच दिया तथा जिन्हें मुझे सुनने का मौक

शाहपुर में गोशाला के लिए भूमिपूजन, अब आवारा पशु नहीं उजाड़ेंगे किसानों की फसल

चित्र
बदायूँ जनमत । आज सोमवार को कस्बा उसहैत क्षेत्र के गाँव शाहपुर में भूमिपूजन के साथ स्थाई गोशाला की नींव रखी गई । इस मौके पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार और क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया व ग्राम प्रधान आदि ने मंत्रोच्चार के बाद नींव में ईंट रखी । कस्बा उसहैत और ग्राम शाहपुर की संयुक्त रूप से बन रही गोशाला का आज ग्राम शाहपुर में निर्माण कार्य शुरू हो गया । डीएम और क्षेत्रीय विधायक ने गोशाला की हिंदू रीतिरिवाज के साथ नींव रखी । इसके बाद डीएम दिनेश कुमार ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद में अब तक 450 से अधिक गोशाला बन चुकीं हैं और आगे भी प्रयास जारी रहेगा । उन्होंने कहा अब उसहैत क्षेत्र में भी किसान चैन की सांस ले सकेगा । अब आवारा पशुओं को गोशाला में रखा जायेगा । डीएम ने यह भी कहा कि जो भी किसान गोशाला के लिए अपनी जमीन देगा उसको प्रशासन उससे अधिक या उससे दोगुनी जमीन देगा । वहीं दातागंज विधायक राजीव सिंह ने भी संबोधित किया और जनता से हर कार्य में सहयोग माँगा । इस मौके पर एडीएम प्रशासन रामनिवास शर्मा, ईओ विनय शंकर अवस्थी, उसहैत चेयरपर्सन सैनरा वैश्य, पूर्व चेयरमैन

समाजवादी युवजन सभा के बिल्सी नगर अध्यक्ष शाहनवाज़ अल्वी

चित्र
बदायूँ जनमत । आज छात्र नेता शाहनवाज़ अल्वी को समाजवादी पार्टी के युवजन सभा प्रकोष्ठ का बिल्सी नगराध्यक्ष मनोनीत किया गया । समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आशीष यादव द्वारा श्री अल्वी को मनोनयन पत्र सौंपा गया । वहीं नवनियुक्त नगराध्यक्ष शाहनवाज़ अल्वी ने कहा कि मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पार्टी हित में कार्य करूंगा और संगठन को मजबूत करने का भरपूर प्रयास करूँगा । इस मौके पर युवजन सभा जिलाध्यक्ष वसीम अंसारी, हाजी अजमल खान, रविन्द्र शाक्य, अशोक यादव, अकरम कुरैशी, ललित गिरी, हाजी फहीम, गोहर अली आदि लोग मौजूद रहे । नवनियुक्त नगराध्यक्ष शाहनवाज़ अल्वी को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए जिलाध्यक्ष व अन्य : जनमत एक्सप्रेस ।

बदायूँ गौरव महोत्सव का विशेष सत्र होगा शकील बदायूँनी को समर्पित : अमन मयंक शर्मा

चित्र
बदायूँ जनमत । बदायूँ गौरव क्लब के सचिव एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन मोहल्ला चौबे में किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए बदायूँ गौरव क्लब के सचिव अमन मयंक शर्मा ने बताया कि बदायूँ गौरव महोत्सव का विशेष सत्र जनपद की महान विभूति, बदायूँ जिनके नाम से पूरे देश विदेश में पहचाना जाता है ऐसे गीतकार शकील बदायूँनी की याद में 21 एवं 22 फरवरी को गांधी ग्राउंड  में आयोजित होगा । बदायूँ गौरव महोत्सव के विशेष सत्र में बदायूँ गौरव महोत्सव में योगदान करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा । बदायूँ गौरव महोत्सव की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को भी इसी विशेष सत्र में प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे । अमन मयंक शर्मा ने बताया कि महोत्सव के विशेष सत्र में प्रदेश, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को बदायूँ गौरव सम्मान एवं शकील बदायूँनी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। बदायूँ गौरव क्लब के संरक्षक सदस्य दिनेश शर्मा ने बताया कि प्रथम बदायूँ गौरव महोत्सव की स्मारिका 'बदायूँ गौरव&

भाजपा ने सदैव सांप्रदायिकता की राजनीति कर बाँटने का प्रयास किया : सांसद धर्मेंद्र यादव

चित्र
बदायूँ जनमत । लोकसभा क्षेत्र के सांसद धर्मेन्द्र यादव आज अपने संसदीय क्षेत्र में रहे, इसके अंतर्गत बिल्सी विधानसभा में कई कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए । कस्बा उझानी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यथिति के रूप में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पिछली सपा सरकारों में उत्तर प्रदेश में इतने विकास कार्य हुए जितने आज़ादी से अब तक नही हुए, बदायूँ जनपद धूल भरी सड़कों का जिला कहा जाता है परंतु पिछली समाजवादी पार्टी की सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य व सड़कों के क्षेत्र में पूरे जनपद में ऐतिहासिक विकास कार्य हुए । मेडिकल कॉलेज, ओवरब्रिज, बदायूँ बरेली का बायपास, बदायूँ बरेली का फोरलेन, जिले भर में सड़कों का जाल तथा इंटर व डिग्री कॉलेज इसका उदाहरण हैं । वर्तमान में केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के नेताओं ने देश व प्रदेश की जनता को झूठे जुमलों से केवल छलने का काम किया है, बदायूँ सहित पूरे प्रदेश का विकास ठप्प हो गया है । उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने सदैव साम्प्रदायिकता की राजनीति कर समाज को बांटने का कुत्सित प्रय

पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का आयोजन

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनाँक 27 जनवरी 2019 को पुलिस लाइन में भारतीय चिकित्सा परिसर शाखा बदायूँ द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित चिकित्सा शिविर में फिजिशियन, हड्डी रोग विशेषज्ञ व नेत्र रोग विशेषज्ञों ने मरीजों की जांच कर उचित परामर्श दिया । शिविर में सैंकडों लोगों ने लाभ उठाया । डॉ बी0आर0 गुप्ता, डॉ शरद कुमार गुप्ता तथा उनकी टीम द्वारा पुलिस लाइन में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि लगातार महंगी चिकित्सा के इस दौर में इस प्रकार के निःशुल्क चिकित्सा शिविर बेहद उपयोगी सिद्ध होते हैं। अन्य संस्थाओं को भी निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन करना चाहिए । अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बीमारियों से पीड़ित मानवता की सेवा ही नारायण सेवा है । उन्होंने कहा कि आज के दौर में महिलाएं कई गंभीर रोगों से पीड़ित हो रही हैं । महिलाएं परिवार की रीढ़ हैं । ऐसे में महिलाओं को अपने स्वास्थ्य परीक्षण

भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्याग्रह के चौंतीसवें दिन शुरू हुआ अनिश्चितकालीन आमरण उपवास

चित्र
बदायूँ जनमत । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के जिला समन्वयक रामगोपाल के नेतृत्व में अभियान के सहयोगी जयकिशन लाल शर्मा, महेश चंद्र व किसान सर्वेशपाल, हरिओम, रतीराम एवं धर्म पाल ने आज अनिश्चितकालीन आमरण उपवास आरंभ कर दिया । सत्याग्रहियों ने शासन एवं प्रशासन में बैठे लोगों की सद्बुद्धि के लिए राष्ट्र राग का कीर्तन कर प्रार्थना की कि वे शीघ्र सत्याग्रहियों के सत्य के आग्रह को स्वीकार करें । इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के जिला समन्वयक रामगोपाल ने कहा कि सत्याग्रह के चौंतीसवें दिन अनिश्चितकालीन आमरण उपवास आरंभ किया गया है। शासन प्रशासन द्वारा तेंतीस दिन तक सत्याग्रह को गम्भीरता से न लेने पर आमरण उपवास का निर्णय लेना पड़ा है। हमारी मांगे पूर्णतया वैधानिक हैं । फिर भी प्रशासन की हठधर्मिता सन्देह पैदा करने वाली है, इससे यह सिद्ध हो गया है कि रिश्वतखोरों, कमीशनखोरों और मिलावटखोरों को खुला संरक्षण दिया जा रहा है। शासन प्रशासन में बैठे लोग हठधर्मिता को त्याग कर हमारी मांगे मान लें। यह आन्दोलन निर्णायक सिद्ध होगा। उपवास स्थल पर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मार्गदर्शक धनप

डीएम ने देखीं गोशाला, पशुओं की प्रयाप्त देखभाल के दिए आदेश

चित्र
बदायूँ जनमत  । आज रविवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने उसहैत व देहात में जाकर गोशालाओं का निरिक्षण किया । साथ ही गोशालाओं में मौजूद पशुओं की प्रयाप्त देखभाल करने के लिए आदेश भी दिये । वहीं अभियान चलाकर आवारा पशुओं को जल्द पकड़ने के आदेश भी दिए । आज रविवार को जिलाधिकारी प्रशासनिक काफिले के साथ उसहैत क्षेत्र के गाँव रिजौला और कुंवरगाँव में गोशालाओं की निरीक्षण किया । इसके साथ ही आवारा पशुओं के ताँडव को लेकर कस्बा उसहैत से लगातार मिल रहीं सूचनाओं के चलते यहाँ भी अस्थायी गोशाला को देखा गया । साथ ही उसहैत नगर पंचायत प्रशासन को आदेश दिया कि जो भी आवारा पशु अभी तक पकड़ नहीं गए हैं अभियान चलाकर उन्हें जल्द पकड़ा जाये । वहीं उसहैत की सड़कों पर बाँधे जा रहे पशुओं को लेकर डीएम ने नाराजगी जाहिर की । गाँव रिजौला और कुंवरगाँव की गौशालाओं में पशुओं की अच्छी देखभाल को लेकर प्रधानों को आदेश दिए गए । उनके साथ सीडीओ, एडीएम प्रशासन, जिला पशुचिकित्सा अधिकारी, दातागंज एसडीएम, ईओ विनय शंकर अवस्थी आदि मौजूद रहे । उसहैत क्षेत्र में गोशाला का निरीक्षण करते हुए डीएम व अन्य अधिकारीगण : जनमत एक्सप्रेस ।

गणतंत्र दिवस पर बैन्ड बाजे के साथ निकाली रैली, सैदपुर में हुए विभिन्न कार्यक्रम

चित्र
सैदपुर जनमत । ग णतन्त्र दिवस के मौके पर कस्बा सहित आस पास के क्षेत्र में स्कूलो मे रैली निकाल कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । कस्बा के नूरी रज़ा मेमोरियल कॉलेज में ग णतन्त्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसमे बच्चो ने एक से बड कर एक कार्यक्रम पेश किए ।  इससे पहले थाना पुलिस की मौजूदगी मे ध्वजारोह ण कर तिरगे को सलामी दी गई । इसके बाद बैन्ड बाजे के साथ कस्बा मे रैली निकाली गई जिसमे कन्या प्राथमिक स्कूल , व प्राथमिक स्कूल , बच्चो ने रैली निकाली दूसरी ओर नगर पंचायत में चेयरपर्सन आयशा विकार खा ने ध्वजारोह ण किया ।  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ फिरासत हुसैन अंसारी ने ध्वजारोह ण किया  । सर्व यूपी बैक मे शाखा प्रबंधक सुदेश कुमार व स्टेट बैक मे शाखा प्रबंधक राजहस गुलाटी ने ध्वजारोह ण किया । बदायूँ के कस्बा सैदपुर में गणतंत्र दिवस पर रैली निकलती हुई : जनमत एक्सप्रेस ।  रैली

मदरसा फैजाने रजा में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

चित्र
बदायूँ जनमत । कस्बा उघैती के मदरसा फैजाने रजा में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया । मदरसा के प्रबंधक इकबाल हुसैन ने ध्वजारोहण किया एवं छात्राओं ने देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया । इस अवसर पर मदरसे के प्रधानाचार्य ने अमर शहीदों को याद करते हुए बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताया । साथ ही मिष्ठान वितरण किया गया । इस मौके पर अकरम मलिक, माया देवी, शमा बी, नाजमीन मलिक, भावना पारीक, फिरोज रजा, नसरीन बेगम सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।

70वें गणतंत्र दिवस पर हुआ पुलिस परेड का भव्यपूर्ण शुभारंभ, सीओ उझानी रहे प्रथम कमाण्ड

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनांक 26 जनवरी 2019 को पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड पर पुलिस द्वारा परेड का भव्यपूर्ण शुभारम्भ किया गया । बदायूँ पुलिस के जवानों द्वारा जोश व जज्बे के साथ परेड का संचालन किया गया जिसमें, क्षेत्राधिकारी उझानी व लाइन भूषण वर्मा प्रथम कमाण्ड रहे  तथा प्रतिसार निरीक्षक लाइन द्वितीय कमाण्डर रहे । जिलाधिकारी दिनेश कुमार व एसएसपी अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर जितेन्द्र श्रीवास्तव, तथा समस्त क्षेत्राधिकारीगण मौजूद रहे । दर्जा राज्य मन्त्री बीएल वर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया । परेड की तैयारियों एंव जवानों द्वारा की गयी महेनत की सराहना करते हुये अधिकारियों द्वारा परेड की प्रशंसा की गयी । साथ ही जनपद में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को एसएसपी द्वारा सम्मानित भी किया गया । सम्मानित होने वाले अधिकारीगण - विशिष्ट यादव वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयाग राज पीआरओ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्विलांस प्रभारी राम गोपाल शर्मा ओमकार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विनोद कुमार चा

शाह अल्वी एसोसिएशन ने गणतंत्र दिवस पर मरीजों को बाँटें फल

चित्र
बदायूँ जनमत । आज 70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर शाह अल्वी ऐसोसिएशन की जिला टीम ने जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किये । एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव यूथ अली अल्वी ने कहा कि देश में रहने वाले लोगों की सर्वोच्च शक्ति और सही दिशा में देश के नेतृत्व के लिये राजनीतिक नेता के रुप में अपने प्रतिनिधि चुनने के लिये केवल जनता के पास अधिकार है । इसलिये, भारत एक गणतंत्र देश है जहाँ जनता अपना नेता प्रधानमंत्री के रुप में चुनती है । भारत में “पूर्ण स्वराज” के लिये हमारे महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों ने बहुत संघर्ष किया । उन्होंने अपने प्राणों की आहूति दी जिससे उनके आने वाली पीढ़ी को कोई संघर्ष न करना पड़े और वो देश को आगे लेकर जाएँ । प्रदेश महासचिव यूथ मोहम्मद शीराज़ अल्वी ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है जहां देश के नेतृत्व के लिये अपने नेता को चुनने के लिये जनता अधिकृत है । 1947 में ब्रिटिश शासन से जब से हमने स्वतंत्रता प्राप्त की है, हमारे देश ने बहुत विकास किया है और ताकतवर देशों में गिना जाने लगा है । विकास के साथ, कुछ कमियाँ भी खड़ी हुई हैं जैसे असमानता, गरीबी, बेरोज़गारी, भ

भ्रष्टाचार के खिलाफ तेतीसवे दिन भी सत्याग्रह, उपवास स्थल पर ही फहराया तिरंगा

चित्र
बदायूँ जनमत । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में जनपद को देश का प्रथम भ्रष्टाचार मुक्त जनपद बनाने हेतु जनोपयोगी कानूनों, सूचना का अधिकार, जनहित गारंटी कानून, नियम 24 एवं पंचायत राज व्यवस्था को प्रभावी बनाने, राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं रिजोला सोलर प्लांट को भूमि देने वाले कृषकों को पूर्ण मूल्य एवं नौकरी देने तथा मांस मछली एवं मदिरा के अवैध कारोबार को बन्द किए जाने की मांग को लेकर मालवीय आवास गृह पर चल रहा उपवास तेतीसवे दिन भी जारी रहा । आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के सहयोगी सामूहिक उपवास पर बैठे । सत्याग्रहियों ने शासन एवं प्रशासन में बैठे लोगों की सद्बुद्धि के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पर एवं शहीद उद्यान में राष्ट्र राग का कीर्तन कर प्रार्थना की कि वे शीघ्र सत्याग्रहियों के सत्य के आग्रह को स्वीकार करें । इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि किसानों को पूरा मुआवजा और नौकरी दिलाने, मांस मछली का अवैध कारोबार बंद करने, गुड गवर्नेंस की स्थापना हेतु जनोपयोगी कानूनों को प्रभावी बनाने

मदरसा शमीमा ख़ातून ककराला में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण

चित्र
ककराला जनमत । नगर के मदरसा शमीमा ख़ातून गर्ल्स इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया । कॉलेज की प्रबंधक गुलरेज़ बेगम ने ध्वजारोहण किया एवं छात्राओं ने देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया । इस अवसर पर कॉलेज के व्यवस्थापक आदिल खान ने अमर शहीदों को याद करते हुए बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताया । कार्यक्रम का संचालन शादमा खानम ने किया । कार्यक्रम में उज़मा खानम, रुक़य्या खानम, शबीना, अज़रा और रहीसुल खान का विशेष सहयोग रहा । जनमत एक्सप्रेस न्यूज़ : 9997667313

भ्रष्टाचार के खिलाफ वत्तीसवे दिन भी सत्याग्रह, नोटा के महत्व और उपयोगिता पर हुआ विमर्श

चित्र
बदायूँ जनमत । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में आज़ उपवास पर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के सहयोगी अमित कुमार बैठे । सत्याग्रहियों ने भ्रष्ट तत्वों की सद्बुद्धि के लिए राष्ट्र राग का कीर्तन भी किया । सत्याग्रहियों के हस्ताक्षर युक्त पत्र ईमेल व ट्विटर के माध्यम से देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री ,राज्यपाल, मुख्य मंत्री, उपमुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, आयुक्त व जिलाधिकारी को प्रेषित किये गये । वहीं आज सत्याग्रह स्थल पर सत्याग्रहियों ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नोटा की उपयोगिता और महत्व विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया । इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि जब  राजनेता और राजनैतिक दल सम्वेदनाहीन हो जाते हैं,लोक कल्याण के स्थान पर निज कल्याण के बारे में सोचते हैं, अन्नदाता किसान की पीड़ा को महसूस करने वाला कोई नहीं है । जनपद में धान घोटाला हुआ, गेहूं घोटाला हुआ,गन्ना घोटाला हुआ,खाद घोटाला हुआ।हर घोटाले में किसानों को ही लूटा गया । रिजोला सोलर प्लांट और मेडिकल कॉलेज में भूम

डकैती के आरोपी दरोगा का दबंगों के साथ डर्टी कनेक्शन वीडियो वायरल

चित्र
बदायूँ जनमत । बदायूँ पुलिस कागजी लड़ाई में भले ही हमेशा अव्वल रहती है लेकिन धरातल पर इसकी हरकतें कुछ और ही बयान करती हैं । इन दिनों सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल होने पर बदायूँ पुलिस की जमकर फजीहत हो रही है । वीडियो में डकैती का आरोपी एक दरोगा कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के युवकों के साथ डर्टी हरकत करते देखा जा रहा है ।  सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार चर्चा है कि शहर के मोहल्ला ऊपरपारा निवासी एक महिला ने स्पेशल जज डकैती पंकज कुमार अग्रवाल की अदालत में वाद दायर किया है कि विगत 13 दिसंबर की रात्रि को हल्का इंचार्ज राजेंद्र सिंह ने कुछ सिपाहियों के साथ उसके घर में घुसकर मारपीट की और विरोध करने पर सामान तोड़ दिया । रायफल की बट से मारा पीटा, आरोप है कि अलमारी में रखे 12 हजार रूपये भी लूट लिये । आरोप यह भी है कि दबंग दरोगा राजेन्द्र ने इसके साथ ही भविष्य में किसी झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी भी दी थी ।  उक्त मामले में स्पेशल जज डकैती ने विगत 10 जनवरी को थाना कोतवाली पुलिस से रिपोर्ट तलब की थी । वायरल वीडियो में आरोपी दरोगा की हरकतें बहुत कुछ बयांं करती नज़र आ रहीं हैं ।

भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्याग्रह : इच्छा मृत्यु की अनुमति की प्रतिक्षा कर रहे सत्याग्रहियों ने निकाली चिता यात्रा

चित्र
बदायूँ जनमत । सत्याग्रह के इकतीसवे दिन इच्छा मृत्यु का संकल्प ले चुके 79 सत्याग्रहियों ने अपनी चिता यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से निकाली । हाथ में तिरंगा और मांग लिखी तख्तियां लिए सत्याग्रहियों ने भारतमाता की जय, वन्देमातरम, इन्कलाब जिंदाबाद, माना ये सब चोर है हम भी नहीं कमजोर है, जब जब जुल्मी जुल्म करेगा सत्ता के हथियारों से चप्पा चप्पा गूंज उठेगा इन्कलाब के नारों आदि नारे लगाते हुए तथा राष्ट्र राग "रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम" का कीर्तन करते हुए शहर के मुख्य मार्गों से चिता यात्रा निकाली गई । चिता पर वयोवृद्ध कृषक छोटे सिंह व भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मार्गदर्शक धनपाल सिंह बैठे हुए थे । चिता यात्रा के दौरान शहर में जाम की स्थिति बनी रही । इस अवसर पर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि पूरा देश गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुटा हुआ है, जनपद में कृषक हितों को लेकर सत्याग्रह को एक माह से अधिक समय हों गया है, सरकार किसानों के कल्याण के लिए विचार करने में लगी हुई है, किन्तु बदायूं के किसानों की भूमि पर डाका डालने वा

गुमशुदा को तलाशने में नाकाम रही पुलिस, चौथे दिन पेड़ पर झूलता मिला शव

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना उसहैत पुलिस एक गुमशुदा व्यक्ति को तलाशने में नाकाम रही, वहीं चौथे दिन उसका शव गंगा किनारे एक पेड़ पर झूलता पाया गया । इससे एक तरफ उसहैत पुलिस की फजीहत हो रही है तो वहीं मृतक के परिजनों को बुरा हाल है । उधर चर्चा है कि गुमशुदा व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पर थाना पुलिस ने उसके घर पहुँचकर अपनी कार्रवाई का अहसास दिलाया लेकिन, मृतक के परिजनों ने आपसी सहमती से पोस्टमार्टम न कराये जाने का पंचनामा भर दिया । जानकारी के अनुसार कस्बा उसहैत के वार्ड संख्या सात निवासी रिसालुद्दीन 20 जनवरी की रात को अपने घर से नाराज होकर लापता हो गये थे । परिजनों का कहना है कि रिसालुद्दीन की दिमागी हालत ठीक नहीं थी इसलिए वह रात्रि में घर से अचानक कहीं चले गए । परिजनों ने रिसालुद्दीन के गुमशुदा होने की सूचना थाना पुलिस को भी दी लेकिन, थाना पुलिस की ओर से रिसालुद्दीन को खोजने में कोई सहायता नहीं मिली ।  आज वृहस्पतिवार को गाँव सरेली के जंगल में गंगा किनारे एक पेड़ पर शव के टंगे होने की सूचना फैली । सूचना पर रिसालुद्दीन के परिजन घटनास्थल पर पहुँचे । जहाँ सरसों के खेत में एक पेड़ पर रिसालुद्दीन का

एडीजी ने किया थाना बिनावर का औचक निरीक्षण, खामियाँ मिलने पर भड़के

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनांक 23.01.2019 समय लगभग 2.00 बजे अपर पुलिस महानिदेश बरेली जोन बरेली प्रेम प्रकाश द्वारा थाना बिनावर का औचक निरीक्षण किया गया । इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, थाना प्रभारी बिनावर व अन्य अधिकारी थाना हाजा पर मौजूद रहे । एडीजी द्वारा सर्वप्रथम थाना परिसर का भ्रमण किया गया, जिसमें साफ-सफाई संतोष जनक नही पायी गयी । वहीं थाने पर खड़े माल मुकदमाती वाहनों आदि को तरतीब से खडा करने व निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । थानाध्यक्ष अजय यादव को थाना परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान हेतु कडें निर्देश दिये गये । कर्मचारियों के टर्न-अउट हेतु भी निर्देशित किया गया तथा थाने पर बने सरकारी आवासों व भोजनालय का निरीक्षण किया जिसमें कई खामियां पाई गई । एडीजी द्वारा कमियों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिये गये । निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय के अभिलेखों को देखा गया तथा सीसीटीएनएस कक्ष, कार्यअभिलेखों को चेक कर थाना प्रभारी/समस्त अधिकारियों को सीसीटीएनएस पर पर्चे काटने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये । यू0पी0कॉप ऐप एवं ई-एफआईआर की जानकारी रखने हेतु निर्देशित किया गया । कार्यालय के

ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन ने जरूरमंदों को बाँटें कंबल / जनमत एक्सप्रेस

चित्र
बदायूँ जनमत । सहसवान के मोहल्ला नवादा स्थित मदरसा इस्लाहुल मुस्लेमीन गौसिया में ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से जिला पंचायत सदस्य व समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव हाफिज़ इरफान की अध्यक्षता में शीतलहर के चलते जरूरमंदों को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में एक सौ जरूरमंदों को कंबल वितरण किये गए । इस मौके पर हाफिज़ इरफान ने मौजूद लोगों को इस कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर आयोजित करने को प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि खिदमते खल्क यानी इंसानों की मदद करना हमारा मज़हबी और इंसानी फरीजा है । हर शख्स पर लाजिम है कि अपने कमज़ोर और जरूरतमंद की हर तरह मदद करने को तैयार रहे ।  इस मौके पर एचडब्लूएफ के तनवीर खाँ, टीएच अंसारी, हाफ़िज़ कमर आलम, सांसद प्रतिनिधि जमशेद उर्फ गुड्डू, कारी नासिर, मुशाहिद हुसैन, मुहम्मद अली आदि मौजूद रहे । ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन की ओर कंबल बाँटते हुए : जनमत एक्सप्रेस ।

भ्रष्टाचार के विरुद्ध उपवास का एक माह पूर्ण, चिता यात्रा की तैयारियां पूरी

चित्र
बदायूँ जनमत । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में जनपद को देश का प्रथम भ्रष्टाचार मुक्त जनपद बनाने हेतु जनोपयोगी कानूनों, सूचना का अधिकार, जनहित गारंटी कानून, नियम 24 एवं पंचायत राज व्यवस्था को प्रभावी बनाने, राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं रिजोला सोलर प्लांट को भूमि देने वाले कृषकों को पूर्ण मूल्य एवं नौकरी देने तथा मांस मछली एवं मदिरा के अवैध कारोबार को बन्द किए जाने की मांग को लेकर मालवीय आवास गृह पर चल रहे उपवास का आज एक माह पूर्ण हो गया। आज क्रमिक उपवास पर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के अनन्य सहयोगी भिखारी सिंह बैठे । उपवास स्थल पर सत्याग्रहियों द्वारा भ्रष्ट तत्वों को सद्बुद्धि प्रदान करने की प्रार्थना के साथ  राष्ट्र राग का कीर्तन भी किया गया । इस अवसर पर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के सहयोगी भिखारी सिंह ने कहा कि चिन्ता का विषय है कि जायज मांगों को भी प्रशासन और शासन सुनने को तैयार नहीं है । विवश होकर इच्छा मृत्यु का निर्णय लेना पड़ा है । इच्छा मृत्यु की अनुमति हेतु राष्ट्रपति को पत्र भेजा गया है, अभी तक अनुमति प्राप्त नहीं हुई है । इच्छा मृत्यु की अनुमति प्राप्त होते ही गणतंत्र दिव

काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर श्रद्धांजलि

चित्र
बदायूँ जनमत । आज 23 जनवरी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के मौके पर सुभाष चौक पर प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह एवम युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शफ़ी अहमद के नेतृत्व में सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । वहीं पीसीसी सदस्य इखलास गद्दी की माँ के स्वर्गवास होने पर 2 मिनट का मौन धारण कर श्रधांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर प्रदेश महासचिव श्री सिंह ने कहा कि 1938 में कांग्रेस का वार्षिक अधिवेशन हरिपुरा में होना तय हुआ । इस अधिवेशन से पहले गाँधी जी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सुभाष को चुना । यह कांग्रेस का 51 वाँ अधिवेशन था । इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चन्द्र बोस का स्वागत 51 बैलों द्वारा खींचे हुए रथ में किया गया । युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शफ़ी अहमद ने कहा कि 1938 के अधिवेशन में सुभाष चन्द्र बोस का अध्यक्षीय भाषण बहुत ही प्रभावी हुआ । किसी भी भारतीय राजनीतिक व्यक्ति ने शायद ही इतना प्रभावी भाषण कभी दिया हो । अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में सुभाष ने योजना आयोग की स्थापना की ।

डिब्बी से लगी झोपड़ी में आग मोटरसाइकिल सहित सामान ख़ाक

चित्र
उसहैत जनमत ।  नगर के वार्ड संख्या चार निवासी नासिर पुत्र मिनाजी के झोपड़ीनुमा मकान में जलती हुई डिब्बी से आग लग गई । आग लगने से मोटरसाइकिल सहित घर में रखा सारा सामान जलकर ख़ाक हो गया । आग इतनी भंयकर थी कि पड़ोसियों की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । गनीमत रही कि आग ने पड़ोस के मकानों को अपनी चपेट में नहीं लियाा । लेकिन आग के कहर से नासिर के सिर से छत छिन गई । वार्ड सभासद व लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को पक्का मकान दिलाये जाने की माँग की है । नासिर के मकान में जला पड़ा सामान : जनमत एक्सप्रेस ।

सोशल मीडिया पर हो रही उसहैत नगर पंचायत की फजीहत, शौचालय बनें सफेद हाथी

चित्र
बदायूँ जनमत   । जिले की नगर पंचायत उसहैत इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है । कारण है नगर पंचायत प्रशासन के खोखले दावे और कागजी विकास । दरअसल नगर पंचायत प्रशासन द्वारा हाल ही में नगर में पाँच पिंक शौचालय बनवाए गए हैं । शौचालयों का विधिवत रूप से उद्घाटन भी हो चुका है और तो और नगर पंचायत के कागजों में शौचालय चालू भी कर दिये गए हैं । जिसके तहत रोजाना सैकड़ों लोग पिंक शौचालयों का उपयोग कर रहे हैं । इसका मुख्य प्रमाण है शौचालयों के दरवाजे के पास चस्पा किया गया टाइम टेबल का नोटिस । नोटिस के अनुसार यह पिंक शौचालय हर रोज सुबह 4 बजे से रात के 10 बजे तक खुले रहते हैं । लेकिन सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं उसके सबसे ऊपर तस्वीर लेने का समय सुबह के 8:36 दिख रहे हैं और खास बात यह है कि शौचालय के दरवाजे पर ताला लटका हुआ है । जबकि नियमानुसार किसी भी शौचालय पर ताला नहीं डाला जा सकता है । इस कागजी विकास को लेकर उसहैत नगर पंचायत प्रशासन की सोशल मीडिया पर जमकर फजीहत हो रही है । लोगों का कहना है कि पाँचों पिंक शौचालय अभी तक सफेद हाथी साबित हुए हैं । बदायूँ : उसहैत नगर प

'डॉ. उर्मिलेश स्मृति दिवस : 2019' कला, साहित्य, संस्कृति का संगम आयोजन 15 से 17 फरवरी तक

चित्र
बदायूँ जनमत । डॉ. उर्मिलेश की भावनाओं के अनुरूप जनपद की साहित्यिक, सांस्कृतिक प्रतिभाओं को एक समृद्ध मंच प्रदान करने के लिए उर्मिलेश स्मृति दिवस 2019 आयोजित किया जा रहा है। आयोजन में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मलेन एवं मुशायरा, सांस्कृतिक संगीत संध्या, वालीबुड म्यूजिकल नाइट जैसे कार्यक्रमों में देश एवं राष्ट्रीय स्तर के शीर्ष कवियों, शायरों, संगीतज्ञों, कलाकारों अपनी उपस्थिति से चार चाँद लगाने के लिए आमंत्रित किये जा रहे हैं । कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर अक्षत अशेष ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से जनपद की समृद्धशाली ऐतिहासिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परम्परा का निर्वहन करने का प्रयास किया जा रहा है । बदायूं क्लब में आयोजित होने इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में पहली बार जनपदीय कलाकारों के लिए विशेष कार्यक्रम किये रहे हैं । समारोह में जिले की  सांस्कृतिक प्रतिभाओं को 31 जनवरी को बदायूँ क्लब में प्रातः 10 बजे आडिशन द्वारा चुन कर 15 फरवरी को आयोजित "बदायूँ कलाकार कुंभ" में प्रतिभाग के लिए चुना जायेगा । चुने गये प्रतिभागियों को पुरस्कार से मुख्य समारोह में सम्मानित किया जायेगा । कला कुं

अल-बदायूँ स्कूल में बोले सांसद धर्मेंद्र यादव, आने वाला समय गठबंधन का है

चित्र
बदायूँ जनमत । शहर के मोहल्ला शाहबाज़पुर में अल-बदायूं पब्लिक स्कूल में सांसद धर्मेंद्र यादव ने एक सभा को संबोधित किया । सांसद श्री यादव ने स्कूल के बच्चों को आशीर्वाद दिया और कहा कि तालीम के बगैर कोई भी चीज़ पाना असंभव है । कार्यक्रम के आयोजक आमिर सुल्तानी और मोहम्मद गुड्डू अली ने सभी का आभार व्यक्त किया । अल-बदायूं पब्लिक स्कूल में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आने वाला समय गठबंधन का है और गठबंधन से लोग बौखला गए हैं । नित नए हथकंडे आज़मा रहे हैं, जनता को गुमराह करने के चक्कर में लगे हुए है । लेकिन जनता उनके झूठे वादाे को समझ चुकी है और 2019 में उनके झूठ का जवाब जनता देगी । अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना यासीन अली उसमानी ने कहा कि आज युवाओं को कमर कसना पड़ेगी कि वह आगे आकर 2019 में झूठ का जवाब सच से दे । जनता सरकार में अपने आप को ठगा हुआ सा समझ रही है । पार्टी के ज़िला अध्यक्ष आशीष यादव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम सराहनीय है और हम आश्वासन देते हैं कि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हर वक्त खड़ी है । हमारे कार्यकर्ताओं को कमजो़र समझना उनकी बहू

स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी संघ के प्रदर्शन को डॉ शकील का समर्थन, माँगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दूसरे दिन भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का धरना प्रदर्शन सीएमओ कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग से समस्त संविदा डॉक्टर्स, फार्मेसिस्ट्स, एएनएम, बीपीएम यूनिट एवं आशाओं ने धरना दिया । उक्त कर्मचारियों ने धरने में उपस्थित होकर अपना रोष व्यक्त किया तथा अपनी चार सूत्रीय मांगों को पूरी होने तक कार्य बहिष्कार रखने का निर्णय लिया गया । संविदा स्वास्थ्य कर्मी की हड़ताल से स्वास्थ विभाग की इमरजेंसी सेवाओं के अतिरिक्त समस्त सेवाएं पूर्ण रूप से प्रभावित हुई । इस अवसर पर भारतीय चिकित्सा परिषद के सदस्य डॉक्टर शकील अहमद ने धरने में शामिल होकर स्वास्थ्य कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर मुसीबत में साथ रहेंगे । उन्होंने कहा कि आयुष चिकित्सक का वेतन कम से कम 500000 एवं आशा बहू का एक निश्चित मानदेय न्यूनतम ₹10000 किए जाने चाहिए । इसके अतिरिक्त वेतन विसंगति संबंधी मांगों के संबंध में एएनएम जो कि स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी हैं, इसका मानदेय भी कम से कम ₹25000 प्रतिमाह किए जाने की मांग की । उन्हो