'डॉ. उर्मिलेश स्मृति दिवस : 2019' कला, साहित्य, संस्कृति का संगम आयोजन 15 से 17 फरवरी तक

बदायूँ जनमत । डॉ. उर्मिलेश की भावनाओं के अनुरूप जनपद की साहित्यिक, सांस्कृतिक प्रतिभाओं को एक समृद्ध मंच प्रदान करने के लिए उर्मिलेश स्मृति दिवस 2019 आयोजित किया जा रहा है। आयोजन में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मलेन एवं मुशायरा, सांस्कृतिक संगीत संध्या, वालीबुड म्यूजिकल नाइट जैसे कार्यक्रमों में देश एवं राष्ट्रीय स्तर के शीर्ष कवियों, शायरों, संगीतज्ञों, कलाकारों अपनी उपस्थिति से चार चाँद लगाने के लिए आमंत्रित किये जा रहे हैं ।
कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर अक्षत अशेष ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से जनपद की समृद्धशाली ऐतिहासिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परम्परा का निर्वहन करने का प्रयास किया जा रहा है । बदायूं क्लब में आयोजित होने इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में पहली बार जनपदीय कलाकारों के लिए विशेष कार्यक्रम किये रहे हैं । समारोह में जिले की  सांस्कृतिक प्रतिभाओं को 31 जनवरी को बदायूँ क्लब में प्रातः 10 बजे आडिशन द्वारा चुन कर 15 फरवरी को आयोजित "बदायूँ कलाकार कुंभ" में प्रतिभाग के लिए चुना जायेगा । चुने गये प्रतिभागियों को पुरस्कार से मुख्य समारोह में सम्मानित किया जायेगा । कला कुंभ हेतु नृत्य, गायन, अभिनय, वादन, कला आदि विभिन्न विधाओं के वे प्रतिभाओं को आडिशन द्वारा चयन किया जायेगा जो मंचीय प्रस्तुति दे सकते हैं । आवेदन पत्र समस्त विद्यालयों के साथ-साथ बदायूँ क्लब में 18 जनवरी से उपलब्ध हैं । आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी है । इसके साथ साथ उत्सव में  जनपद की राज्य/राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि अर्जित करने वाली प्रतिभाओं को ‘‘डाॅ. उर्मिलेश स्मृति प्रतिभा पुरस्कार’’ से भी पुरस्कृत किया जायेगा । यह पुरस्कार वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 से सम्बन्धित होंगे । उपरोक्त पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र बदायूँ क्लब प्राप्त कर एवं सम्बन्धित प्रपत्रों सहित भर कर आवेदक आवेदन कर सकते हैं । उपरोक्त आवेदनों पर चयन समिति के निर्णय के बाद चयन किया जायेगा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग