संदेश

फ़रवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बदायूं : दातागंज में आढ़ती से एक लाख 70 हजार रुपये की लूट / जनमत एक्सप्रेस

चित्र
बदायूँ जनमत । कोतवाली दातागंज सीमा अंतर्गत दातागंज से समरेर जाने वाले मार्ग पर ग्राम धनेली के निकट बाइक सवार बदमाशों ने आढ़ती से 1.70 लाख रुपये लूट लिए । घटना सुबह 10 बजे के आसपास की है । मुकेश उर्फ दिवारी लाल जो दातागंज के निवासी हैं, जिनकी समरेर में आढ़त है । वे घर से रुपये लेकर आढ़त को जा रहे थे । धनेली गांव के निकट अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने 1.70 लाख से भरा नोटों का बैग छीन लिया। लूट की घटना की जानकारी होने पर कोतवाली यूपी 112  मौके पर जा पहुंची । समाचार लिखे जाने तक थाना पुलिस लूट करके भागे बदमाशों तलाश कर रही है ।

नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष को डीएम ने दिलाई शपथ / जनमत एक्सप्रेस

चित्र
बदायूँ जनमत । जिला पंचायत से सपा का किला ढहने के बाद भाजपा ने कब्जा कर लिया है । उपचुनाव में जीती भाजपा की प्रीति सागर को शपथ दिलाकर जिला पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बिठा दिया गया है। शनिवार को अपना पंचायत सभागार में पंचायत अध्यक्ष प्रीति सागर के शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया । जिसमें जिले के सभी विधायक एवं जिला पंचायत सदस्य समेत भाजपाई मौजूद थे । डीएम कुमार प्रशांत ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सागर को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रीति सागर ने कहा कि जिला पंचायत के माध्यम से जिले में विकास कार्य करा कर जिले को आगे ले जाने का काम करेंगे । अब तक जिला पंचायत में सदस्यों का शोषण होता रहा है लेकिन अब शोषण नहीं होने दिया जाएगा सदस्यों को सम्मान दिया जाएगा और विकास कार्यों को रफ्तार दी जाएगी । आगे कहा कि जिला पंचायत के माध्यम से गांव देहात क्षेत्रों में मार्ग एवं बाजारों की स्थिति को सुधारा जाएगा और लोगों के लिए अच्छे साधन उपलब्ध कराए जाएंगे । इस मौके पर पूर्व विधायक योगेंद्र सागर, एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी, सीडीओ निशा अनंत मौजूद थी ।

फिट इंडिया एवं युवा शक्ति करण कार्यशाला का आयोजन

चित्र
बदायूँ जनमत । आज शनिवार को बिनावर के समाज कल्याण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में फिट इंडिया एवं युवा शक्ति करण कार्यशाला का आयोजन किया गया । आयोजन का शुभारंभ बिनावर सब इंस्पेक्टर अजय शर्मा के द्वारा मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम में दीपक, बिवेक, अमन, रिया पाल, मानसी पाल, सुमन पाल व अनुराग ने प्रतिभाग किया । नेहरू युवा केंद्र के रविंद्र ने कार्यक्रम में अपने विचार रखे । संचालन सरवर खान ने किया । विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार मिश्र ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर जसवीर पाल, रूपेंद्र सिंह, दयाशंकर बीडीसी सदस्य आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे । (बदायूं से शिवेंद्र यादव की रिपोर्ट) कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए : जनमत एक्सप्रेस न्यूज । 9997667313

काँग्रेसियों ने किसान जन जागरण अभियान के तहत सांसद संघमित्रा और धर्मेंद्र कश्यप को ज्ञापन सौंपा

चित्र
बदायूँ जनमत । जनपद के काँग्रेसियों ने आज किसान जन जागरण अभियान के तहत उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव ओमकार सिंह के नेतृत्व में सांसद संघमित्रा मौर्य के कैम्प कार्यालय पर उनके प्रतिनिधि सचिन मौर्य को और दातागंज में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आतिफ खाँन जख्मी के नेतृत्व में सांसद धर्मेंद्र कश्यप को ज्ञापन सौंपा । वहीं किसान जन जागरण अभियान के तहत कांग्रेस नेताओं ने पार्टी की नीतियों का प्रचार भी किया । ज्ञापन से पहले उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य आतिफ खान जख्मी के कैम्प कार्यालय पर एक नुक्कड़ सभा आयोजित की गई । सभा मे उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए किसान जनजागरण अभियान कॉर्डिनेटर मोहम्मद शमीम याकूब एवम स्वप्निल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से किसानों की हितैषी रही है । उन्होंने कहा कि भाजपा मुंगेरीलाल के झूठे सपने दिखाकर सत्ता में आई । इसलिए किसान की हालत बद से बदत्तर हो गई है । किसानों की अनदेखी करने वाली पार्टी सत्ता से बाहर होनी चाहिए क्योंकि, किसान देश का अन्नदाता है । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि किसानों की फसलों का उ

सपा के चारों फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक, छात्रसभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे मुख्यातिथि

चित्र
बदायूँ जनमत । समाजवादी पार्टी के प्रान्तीय आवह्ान पर समाजवादी छात्रसभा के निर्वतमान प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने आज सपा जिला कार्यालय पर चारों फ्रंटल संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की तथा संगठनात्मक रूपरेखा की गहन समीक्षा की गई । स्वाले चैधरी, नरोत्तम सिह तथा राजू यादव के नेतृत्व में फ्रंटल संगठनो के पदाधिकारी सपा कार्यालय पर एकत्र हुये । बैठक की अध्यक्षता सुरेश पाल सिंह चैहान ने की । बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये दिग्विजय सिंह ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों ने देश व प्रदेश की जनता को गुमराह करके सरकार बना ली है परन्तु छात्र नौजवान, व्यापारी, दलित, अल्पसंख्यक सहित समाज का हर वर्ग इनकी जनविरोधी व दमनकारी नीतियों से बुरी तरह से त्रस्त है । भाजपा सरकार ने दलित व पिछडो की छात्रवृत्ति को कम करके छात्रों व नौजवानों के विश्वास के साथ कुठाराघात किया है । वर्तमान समय में पूरे प्रदेश का युवा, छात्र, नौजवान सभी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव के साथ है तथा उनकी ओर इस आशा व उम्मीद से देख रहे है

आजम खां एंड फैमली से मिलने सीतापुर जेल पहुंचे अखिलेश यादव / जनमत एक्सप्रेस

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । सपा सांसद आजम खां से मिलने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव सीतापुर कारागार पहुँच । दोपहर ठीक एक बचकर 55 मिनट पर यह जेल के भीतर दाखिल हुए । पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव के साथ पूर्व मंत्री रामपाल राजवंशी, पूर्व विधायक राधेश्याम जयसवाल, पूर्व विधायक अनूप गुप्ता सहित कई  अन्य भी जेल के भीतर गए हैं । कारागर प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद ही सभी का मिलना हुआ है । जेल के बाहर पुलिस और पीएसी तैनात है । आपको बता दें कि रामपुर सांसद आजम खां को पत्नी और पुत्र के साथ रामपुर जेल से प्रशासनिक व्यवस्था के आधार पर सीतापुर जेल स्थानांतरित किया गया। गुरुवार सुबह रामपुर पुलिस ने तीनों को सीतापुर जेल में दाखिल कराया हैं। सांसद आजम और इनके पुत्र विधायक अब्दुल्ला आजम खान जेल की विशेष सुरक्षा बैरिक में रखे गए हैं। पत्नी विधायक तंजीन फातिमा महिला वार्ड में हैं । आजम पत्नी और पुत्र के साथ सीतापुर जेल शिफ्ट किए गए, सुरक्षा कारणों का दिया गया हवाला... सुबह करीब सवा दस बजे रामपुर पुलिस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीनों को सीतापुर जेल लेकर पहुंची। यहां पहले से कई थानों की पुलिस व पीएसी मौजूद

बदायूं में बीजेपी ने ढहाया सपा का एक और किला, प्रीती सागर बनीं जिला पंचायत अध्यक्ष

चित्र
बदायूँ जनमत । सत्ता परिवर्तन की लहर जिले में सोमवार आखिरी पायदान पर आकर थम गई। जिला पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बीजेपी की प्रीति सागर ने कब्जा जमाकर सपा का किला ध्वस्त कर दिया। उपचुनाव में बीजेपी की प्रीति सागर को 37 और सपा की मधुचंद्रा को 13 मत मिले जबकि एक सदस्य ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया । बीजेपी की प्रीति सागर को 24 मतों से विजयी घोषित किया गया है । यह सीट सपा की मधु चंद्रा के खिलाफ लाये गए अविश्वास प्रस्ताव के बाद खाली हुई थी। अपनी जीत से उत्साहित प्रीति सागर इसका पूरा श्रेय पार्टी और जिला पंचायत सदस्यों को देती हैं उनका कहना है कि यह सदस्यों की मेहनत और विस्वास का नतीजा है कि जीत हुई है। अब लंबे समय से रुके हुए काम शुरू करा दिए जाएंगे । जीत के बाद नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए लोग : जनमत एक्सप्रेस न्यूज ।

बदायूं : जिस कॉलेज में मिला था डोंडा उसमें मुख्यातिथि बनकर पहुँचे भाजपा विधायक

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना अलापुर क्षेत्र के ग्राम गभ्याई स्थित जिस कॉलेज में बीते जुलाई माह में भारी मात्रा में डोंडा बरामद हुआ था उसी कॉलेज के कार्यक्रम में भाजपा विधायक मुख्यातिथि बनकर पहुँचे । इस कारण जिलेभर में चर्चाओं का बाज़ार गर्म हो गया । अजीब बात तो यह रही कि डोंडा तस्करी में जिस कॉलेज प्रबंधक का नाम है उसी ने भाजपा विधायक को सम्मानित किया और बदले में विधायक ने उसके कसीदे भी पड़े । बता दें 15 जुलाई 2019 को गभ्याई स्थित अब्दुल्लाह डिग्री कॉलेज में पुलिस ने 25 बोरा डोंडा, दो ट्रेक्टर ट्राली और एक मशीन बरामद की थी । इसमें तीन व्यक्ति भी मौके से गिरफ्तार हुए थे । जिन्होंने पुलिस को दिए बयान में कहा था कि कॉलेज प्रबंधक नजमुल लंबे समय से कॉलेज में डोंडा तस्करी के काम को अंजाम दे रहा है । उधर तस्करी का आरोपी नजमुल पुलिस की पहुंच से दूर हो गया था । पुलिस अपने अथक प्रयासों के फलस्वरूप तस्कर नजमुल को गिरफ्तार न कर सकी । मामला शिक्षा के मंदिर से जुड़ा था सो शासन की जानकारी तक पहुँच गया । इसके बाद शासन ने रूहेलखंड यूनिवर्सिटी को पत्र लिखकर कॉलेज की मान्यता रद्द करने की प्रक्रिया को पूरा कर

हारिस हत्या कांड : परिजनों ने पुलिस पर लगया लापरवाही का आरोप, 5 दिनों से हिरासत में था आरोपी

चित्र
बदायूँ जनमत । कस्बा सैदपुर में विगत 16 फरवरी से लापता हुए छात्र की लाश सात दिन बाद बरामद तो हो गई । लेकिन विचलित परिवारजनों के मन में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है । मृतक हारिस की माँ अपने प्यारे बेटे की मय्यत पर विलाप करते हुए कह उसी कि जब पाँच दिन से आरोपी पुलिस हिरासत में था उसके बाबजूद पुलिस हमको गुमराह कर मामले को दबाने में क्यों लगी रही । भले ही हारिस का शव मिलने के बाद आनन फानन में वजीरगंज पुलिस ने मृतक के मौसेरे भाई (हत्या का आरोपी) शाकिर सलमानी को जेल भेज दिया लेकिन कई सवाल ऐसे हैं जिनसे स्थानीय पुलिस शक के घेरे में देखी जा सकती है । हारिस के गायब होने के अगले ही दिन आरोपी को वजीरगंज पुलिस की हिरासत में दिया गया था तो, हत्या की बजह पुलिस सात में क्यों जान पाई ? वो भी तब जब हारिस का शव बरामद हुआ । बता दें कस्बा सैदपुर के मोहल्ला रजा नगर निवासी दिलशाद सलमानी की दस माह पहले मौत हो चुकी है । उनकी पत्नी नयाव जहां अपने तीन बेटी व चार बेटो के साथ रहती है । एक बेटी की शादी हो चुकी है, दो बेटे मुंबई मे काम करते है नायवजहाँ दो बेटे व दो बेटियो के साथ रहती है । सोलह फरवरी को छ

93 वां दो रोजा उर्से ए ख्वाजा इमाम शाह वली 23 व 24 फरवरी को, पोस्टर जारी

चित्र
पीलीभीत जनमत । दा यूनाइटेड डेवलपमेंट असेंबली की ओर से जहानाबाद के सरवरा शरीफ में होने वाले दो रोजा उर्स ख्वाजा इमाम शाह वली के लिए एक प्रेस कान्फ्रेन्स का आयोजन किया गया । जिसकी सरपरस्ती खानकाहे आलिया इमामिया सरवरा शरीफ जहानाबाद पीलीभीत के ज़ानशीन हज़रत आफताब मियां इमामी ने की वहीं अध्यक्षता इस्लामिक स्कालर मुफ्ती साजिद हसनी ने की । कुरान की तिलावत के साथ प्रेस कान्फ्रेंस का शुभारम्भ किया । मुफ्ती नूर मोहम्मद हसनी सहित उलेमा ने उर्स के इश्तहिर (पोस्टर) का विमोचन किया । इसके बाद जीलानी मियां ने बताया कि 23 व 24 फरवरी 2020 को दो दिवसीय 93 वां उर्से ख्वाजा इमाम शाह वली आयोजित होगा । जिसमें कई दरगाहो के सज्जादानशीं व कई सूबो से इस्लाम के बड़े-बड़े स्कालर्स व शायरो का आगमन होगा । मुरादाबाद से मौलाना मुफ्ती अशफाक हुसैन, दिल्ली से मौलाना यासीन अशरफी, मौलाना जहीरुल हसन, हाफिज व कारी रिजवान अशरफी, मुख्य अतिथि के रूप में अहले सुन्नत रिसर्च सेंटर बरेली के अध्यक्ष मशहूर स्कालर मुफ्ती साजिद हसनी कादरी रहेंगे । उन्होंने बताया कि 23 को इशा की नमाज के बाद आल इण्डिया ख्वाजा इमाम शाह वली कान्फ्रेंस व 24

विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर मुस्लिम डिग्री कॉलेज ककराला में संगोष्ठी एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
बदायूँ जनमत । विश्व सामाजिक न्याय दिवस के उपलक्ष्य में आज कस्बा ककराला स्थित मुस्लिम पी.जी. कॉलेज में समाज कार्य विभाग (msw)  द्वारा सामाजिक न्याय से संबंधित वर्तमान परिप्रेक्ष्य में चुनौतियां एवं समाधान विषय पर एक संगोष्ठी एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । छात्र छात्राओं की अच्छी प्रस्तुति पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज की ओर से पुरस्कृत किया गया । इस मौके पर कॉलेज के प्रबंधक अजमल खान, प्राचार्य रोशन परवीन, अध्यापक जसीम खान, मनीष असवाल, जावेद खान, मौला बख्श, अध्यापिका विनीता आदि ने विचार व्यक्त किए । समाज कार्य विभाग के सभी छात्र छात्राओं जेगम खान, मोहम्मद अनस, चंदन, नीरज, सुमय्या, सबीना, मनी भूषण द्वारा व्याख्यान दिया गया कि सामाजिक न्याय क्या है और इसके अंतर्गत महिला अधिकार, बाल अधिकार, मानव अधिकार, लैंगिक असमानता, सामाजिक सुरक्षा आदि विषयों में किस प्रकार से समाज में न्याय नहीं हो रहा है । इससे गरीब, असहाय, दुर्बल लोगों की क्या स्थिति बनी हुई है । वह

किसान जनजागरण अभियान : किसानों के हक की लड़ाई में कांग्रेस देगी पूरा साथ - मोहम्मद शमीम

चित्र
बदायूँ जनमत । पूर्व में तय कार्यक्रम कांग्रेस किसान जनजागरण अभियान के तहत कांग्रेसियों ने आज बदायूँ विधानसभा के ब्लॉक सलारपुर के ग्राम निजामपुर में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया । जिसमें मुख्यवक्ता के रूप में किसान जनजागरण अभियान के कॉर्डिनेटर मोहम्मद शमीम एवम पूर्व प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह रहे । इस अवसर पर उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए कॉर्डिनेटर मोहम्मद शमीम ने कहा कि किसानों के हक की लड़ाई में कांग्रेस पार्टी उनका पूरा साथ देगी । किसानों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा । इसके लिए पार्टी ने जन जागरण अभियान शुरू कर दिया है । इसके तहत कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर किसानों से मिल रहे है । उनका दुख दर्द सुन रहे है । उन्होंने कहा कि यूपी में छह फरवरी से प्रदेश अध्यक्ष द्वारा लखनऊ से किसान जन जागरण अभियान की शुरूआत कर दी गई है । किसानों की समस्याओं की जानकारी पार्टी हाईकमान को दी जाएगी । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी किसान जनजागरण अभियान के तहत पूरे प्रदेश में 25 हजार कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर किसान परिवारों से सीधा संपर्क कर रहे है एवम उनकी समस्याएं सुन रहे है । उन्होंन

अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, पीएम ने दी बधाई

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । पीएम मोदी ने ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल को सीएम पद की शपथ लेने पर बधाई दी है। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया था। हालांकि वाराणसी दौरे पर जाने के चलते पीएम मोदी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए थे । अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा की तरफ से विजेंद्र गुप्ता ऐसे इकलौते नेता थे, जिन्होंने अपनी मौजूदगी दर्ज करायी । इस दौरान भाजपा विधायक ने आप पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें पीछे की लाइनों में बैठाया गया। विजेंद्र गुप्ता ने शपथ ग्रहण समारोह में सीट ना मिलने और पार्किंग की जगह ना मिलने का भी आरोप लगाया । दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की प्रचंड जीत के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने रविवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के छह सदस्यों को मंत्री पद की शपथ दिलायी । पिछली सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया और अन्य मंत्रियों गोपाल राय, सत्येन्द्र जैन, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेन्द्र पाल गौतम ने भी केजर

ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में रैली निकाल कर शिक्षा के प्रति जागरूक किया

चित्र
सहसवान जनमत । क्षेत्र के ग्राम बसौलिया में ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में रैली निकालकर शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया । इस मौके पर मॉडल विलेज कोऑर्डिनेटर अजमल हुसैन ने मदरसा अहसनुल बरकात के छात्र एवं छात्राओं को साथ लेकर जागरूकता अभियान रैली का आयोजन किया । रैली में गांव के नवयुवक भी शामिल रहे । रैली के माध्यम से पूरे गांव में जगह-जगह लोगों से मुलाकात करके उनको शिक्षा का महत्व समझाया । साथ ही लोगों से अपील भी की गई कि वह हर हाल में अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ने भेजें । बच्चों के अभिभावकों से जोर देकर कहा गया कि वह अपने बच्चों को शिक्षित करें और देश को आगे बढ़ाएं । इस मौके पर हाफिज अब्दुल माजिद, आरिफ सलमानी, राहत अली, अमानत रसूल, फुरकान, अब्दुल कादिर, कफील रजा, अमीर अहमद, राहत अली, शादाब आदि लोग मौजूद  रहे । शिक्षा के प्रति जागरूक रैली निकालते हुए छात्र छात्राएँ : जनमत एक्सप्रेस न्यूज । 9997667313

किसान जनजागरण अभियान : योगी सरकार में गन्ने का एक रुपया दाम भी नहीं बढ़ा - स्वपिनल शर्मा

चित्र
बदायूँ जनमत । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आव्हान पर किसान जनजागरण अभियान बदायूँ विधानसभा के ग्राम चंदन नगर खरेर, औरंगाबाद माफी, बिनावर, चंदन नगर खरेर आदि में चला, जहाँ कांग्रेस पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को सुना एवम किसान मांग पत्र भरा । इस अवसर पर मुख्यरूप से मौजूद बदायूँ किसान जनजागरण अभियान के कॉर्डिनेटर स्वपिनल शर्मा एवम मोहम्मद समीम ने कहा कि ‘आज पूरे सूबे के किसान भाजपा की किसान विरोधी नीतियों और आवारा पशुओं के आतंक परेशान है.’ ‘सूबे में लगातार बिजली का बिल बढ़ाया जा रहा है, कर्जमाफी के नाम पर किसानों को भाजपा सरकार ने छला है । गन्ना किसानों का बकाया भुगतान अभी तक नहीं हुआ है और तो और योगी सरकार में गन्ने का एक रुपया दाम भी नहीं बढ़ाया गया है । उत्तर प्रदेश कांग्रेस निवर्तमान महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि ‘धान खरीद के नाम पर सरकार और बिचौलियों की साठ-गांठ के चलते किसान 1400-1500 रूपये में धान बेंचने को मजबूर हुआ है । बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की मार के बाद भी सरकार ने एक पैसा किसानों को मुआवजा भी नहीं दिया गया है । भाजपा सरकार में बड़ती मंहगाई

केरला सरकार द्वारा आयोजित सत्यदीप नेशनल स्कॉलरशिप परीक्षा में बदायूं के हुमाम अव्वल

चित्र
बदायूँ जनमत । केरला सरकार द्वारा पूरे हिंदुस्तान में आयोजित होने वाली सत्यदीप नेशनल स्कॉलरशिप की परीक्षा में बदायूं के कक्षा चार छात्र ने प्रदेश भर में प्रथम और देशभर में तृतीय स्थान पाकर अपने विद्यालय, अध्यापकगण और और अपने माता पिता का नाम रौशन किया है । बता दें कि केरला सरकार द्वारा हर वर्ष देश के सभी राज्यों में सत्यदीप नेशनल स्कॉलरशिप की परीक्षा कराई जाती है । जिसमें कक्षा एक से लेकर इण्टरमीडिएड तक के सभी छात्र हिस्सा लेकर स्कॉलरशिप पाते हैं । यह संस्था पूरे हिंदोस्तान में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा काम कर रही है । हाल ही में सत्यदीप नेशनल स्कॉलरशिप परीक्षा का रिजल्ट आया है । जिसमें शहर के मोहल्ला सोथा निवासी अनस आफताब एडवोकेट के पुत्र हुमाम ने उत्तर प्रदेश में फर्स्ट रैंक और देशभर में थर्ड रैंक हासिल की है । एडवोकेट अनस आफताब के पुत्र हुमाम शहर के डी पॉल स्कूल में कक्षा चार के छात्र है । उन्होंने अपने माता पिता और स्कूल ही नहीं अपने जिले और उत्तर प्रदेश का भी नाम रोशन किया है । संस्था द्वारा हुमाम को दो मेडल और स्कॉलरशिप के रूप में 1001 का इनाम भी मिला है । मेडल और प्रमा

बदायूं में कानून व्यवस्था ध्वस्त : बाइक सवार बदमाशों ने नईम राजा के पिता को गोली मारी, मौत

चित्र
बदायूँ जनमत । बीती रात करीब 9 बजे शहर के मोहल्ला खंडसारी में एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया गया जिससे जिलेभर की कानून व्यवस्था की पोल खुल गई । कुछ बाइक सवारों ने एक शख्स को गोली मार दी, गोली सर में लगने से पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई । शहर के मोहल्ला खांडसारी में रहने वाले कासिम एक किराने की दुकान चलाते थे । कासिम के दो बेटों की पहले ही हत्या हो चुकी है । माना जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते कासिम की हत्या की गई है । बताते चलें की कासिम नईम और फहीम के पिता थे । जिनकी हत्या करीब 9 महीने पहले हुई थी । दोनों बेटे हिस्ट्रीशीटर थे । एक बेटा नईम उर्फ राजा शहर में शातिर अपराधी के रूप में माना जाता था । मीट मार्केट में सभी दुकानदारों से हफ्ता वसूली करता था । आरोप था कि वर्ष 2015 में कई  मार्केट में तगड़े हफ्ता वसूली करने लगा था तभी कुछ लोगों ने घेर कर उस पर गोलियां बरसा दी थी । जबकि फहीम की गला रेत कर क़ुबूलपुरा में हत्या कर दी गई थी और अब कासिम की हत्या के बाद खांडसारी मोहल्ले में एक बार फिर दहशत का माहौल है । इस वारदात के बाद शहर की पुलिस भी कटघरे में खड़ी होती नजर आ रही है । क्योंकि मो

हैट्रिक : तीसरी बार मुख्यमंत्री की ताजपोशी के लिए बेकरार अरविंद केजरीवाल

चित्र
दिल्ली जनमत । अरविंद केजरीवाल शायद किसी परिचय के मोहताज नही आज उन्होंने साबित कर दिया की काम बोलता है । एक बार फिर विकास के बलबूते उनकी पार्टी ने ऐतिहसिक जीत दर्ज कराकर साबित कर दिया की अब जनता धर्म या जाति पर नही विकास पर वोट करेगी जिसका नतीजा आज सभी के सामने है अरविंद केजरीवाल ने अन्ना हजारे के जनलोकपाल आंदोलन में बहुत सक्रियता से कार्य किया । किन्तु कोई सीधा लाभ न मिल पाने की वजह से आंदोलन का उद्देश्य सफल नहीं हो पा रहा था. अन्ना के अनुसार राजनीति कीचड़ है, जिसमें उतरने वाले लोग गंदे हो जाते हैं, जबकि अरविंद  केजरीवाल ने कहा था कि इस कीचड़ को साफ करना भी हम देशवासियों का काम है. अतः आंदोलन के साथ साथ एक स्वस्थ सक्रीय राजनीति की भी आवश्यकता होती है. अरविंद ने जनलोकपाल बिल के मुद्दे से राजनीति में कदम रखा अरविंद केजरीवाल के अनुसार जब वे आईआरएस अफसर के रूप में कार्य कर रहे थे, तो उन्हें अक्सर भ्रष्टाचार जैसी समस्या का सामना करना पड़ता था. इसी वजह से उन्होंने इस नौकरी को छोड़ा था. अरविंद केजरीवाल तात्कालिक भारतीय राजनीति में वह नाम हैं, जो अक्सर किसी न किसी विवाद में उलझे रहे हैं.अन्ना जन

मखदूम अशरफ ने हमेशा बेसहारों को सहारा दिया - डॉ सय्यद जलालुद्दीन अशरफ

चित्र
शाहजहांपुर जनमत । जिले की तहसील खुदागन्ज जलालपुर में एक दीवसीय मखदूम अशरफ कान्फ्रेंसका आयोजन किया गया जिसकी सरपस्ती शहजाद ए मखदूमे सिमना ताजुल औलिया हजरत मौलाना डॉ  सय्यद जलालुद्दीन अशरफ अशरफीउल जीलानी किछौछवी ने की जब कि मुख्य अतिथि के रुप में आए  अहले सुन्नत रिसर्च सेंटर बरेली के डिवीजनल अध्यक्ष व खलीफा ए शैखुल इस्लाम इस्लामिक स्कालर मुफ्ती साजिद हसनी ने अध्यक्षता की । कुरान की तिलावत के साथ मौलाना मन्सूब अशरफी ने   कान्फ्रेंस का शुभांरभ किया । ताजुल औलिया मौलाना डॉ सय्यद जलालुद्दीन अशरफ अशरफीउल जीलानी किछौछवी ने अपनी तकरीर में कहा कि मुसलमानों को चाहए की वह बच्चों के साथ बच्चियों को भी दीनी तालीम दिलाएं । उन्होंने कहा कि पैगम्बरे इस्लाम पूरी दुनिया के लिए रहमत है । उन्होंने कहा कि युवाओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहिए उन्होंने ने मखदूम अशरफ सिमनानी आला हजरत फाजिले बरेलवी और हुज़ूर हमशबीहे गौसे आजम अल्लामा सय्यद अली हुसैन अशरफी मियां की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला । मुख्य अतिथि के रुप में आए अहले सुन्नत रिसर्च सेंटर बरेली के के डिविजनल अध्यक्ष खलीफा ए शैखुल इस्लाम इस्लामि

मोदी सरकार द्वारा एलआईसी को बेचना देशद्रोह : अजीत यादव

चित्र
बदायूँ जनमत । मोदी सरकार का एलआईसी को बेचने का फैसला देशद्रोह है । यह 42 करोड़ देशवासियों की खून पसीने की कमाई पर शेयर बाजार के जरिये बड़े पूंजी घरानों और विदेश कंपनियों का कब्जा कराने की साजिश है । उक्त वक्तव्य संविधान रक्षक सभा के उपाध्यक्ष अजीत सिंह यादव ने आज जारी बयान में दिया । इससे पहले संविधान रक्षक सभा के प्रतिनिधिमंडल ने एलआईसी को बेचने के विरोध में आज जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा । ज्ञापन में एलआईसी को बेचने का फैसला वापस लेने की मांग की गई । श्री यादव ने कहा कि मोदी सरकार की ओर से संसद में बजट पेश करते हुए 01 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एलआईसी में आई0पी0ओ0 के जरिये सरकारी हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की थी । शेयर बाजार में सूचीबद्ध कर मोदी सरकार एलआईसी को खुले बाजार में बेच रही है । एलआईसी देश की सबसे बडी बीमा कंपनी है जिसके पास 31 लाख करोड़ से ज्यादा की परिसंपत्तियां हैं । जब एलआईसी बनी थी तब सरकार ने इसमें मात्र 5 करोड़ रुपये लगाए थे । तब से लेकर आज तक इसने सरकार और देश को फायदा पहुंचाया है । इस साल एलआईसी ने सरकार को 2611 करोड़ रु

अपने पिता के संसदीय क्षेत्र का दौरा कर लोगों से मिले साद शेरवानी, मरहूमों के परिजनों को सावंत्ना

चित्र
बदायूँ जनमत । पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद सलीम इकबाल शेरवानी के पुत्र साद शेरवानी ने आज अपने पिता श्री शेरवानी के संसदीय क्षेत्र का दौरा किया । इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना । इसके अंतर्गत कस्बा ककराला निवासी मरहूम हाजी कल्लू खाँ के आवास पर पहुँचकर उनके परिवार वाले से मुलाकात की और शोक व्यक्त किया । वहीं ग्राम आसपुर के प्रधान लियाक़त के बेटे का इंतकाल हो जाने पर उनके भी आवास पर पहुँचकर शोक शंवेदना व्यक्त की । उनके साथ में खालिद शेरवानी, अकबर डम्पी सकलैनी अध्यक्ष युवा काग्रेंस विधानसभा शेखुपुर, इकराम चौधरी, वासित फरीदी आदि ने भी शोक संवेदना व्यक्त की । मरहूम के परिजनों से बात करते हुए साद शेरवानी व अन्य : जनमत एक्सप्रेस न्यूज । 9997667313

जन्मोत्सव : बदायूं की खुशक़िस्मती जो धर्मेंद्र यादव जैसा नेता मिला - आमिर सुल्तानी

चित्र
बदायूँ जनमत । समाजवादी के मजबूत स्तंभ पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के जन्मदिन पर युवाओं ने केक काटकर उन्हें बधाई दी और उनकी लंबी उम्र की दुआ की गई । समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव आमिर सुल्तानी ने कहा कि पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव जैसी शख्सियत युगों युगों के बाद पैदा होती है । हमारे बदायूं की खुशकिस्मती है जो धर्मेंद्र यादव जैसा नेता हमारे बदायूं को मिला । हमें उनसे प्रेरणा लेना चाहिए जैसे, वह सत्य की राह पर दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यक, गरीब, मजदूर व किसान की आवाज उठाते हैं । वैसे हमें भी उनके रास्ते पर चलकर लोगों की आवाज को बुलंद करना चाहिए । इस मौके पर युवा नेता समीर खान, अंबर शब्बीर, तालिब हुसैन, गुड्डू भाई, उस्मान, साहिल अरोड़ा, अजीम चौधरी, फैजी आदि मौजूद रहे । पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के जन्मदिन पर केक काटते हुए समाजवादी लोहिया वाहिनी के पदाधिकारी : जनमत एक्सप्रेस न्यूज । 9997667313

सपा नेता धर्मेन्द्र यादव के जन्मदिन पर उनके मीडिया प्रभारी को मिला उपहार, बार काउंसिल में रजिस्ट्रेशन

चित्र
बदायूँ जनमत । समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव के जन्मदिन पर उनके मीडिया प्रभारी को एक उपहार मिला, आज बार काउंसिल ऑफ इलाहाबाद में उनका रजिस्ट्रेशन हो गया । बार कॉउन्सिल के उपाध्यक्ष शिरीष मल्होत्रा ने उन्हें बैंड पहनाकर कार्ड सौंपा । इस सम्मान के बाद प्रभात अग्रवाल ने कहा कि जो जिम्मेदारी आज मुझे मिली है वो अपने नेता धर्मेन्द्र यादव के सानिध्य में पूरी तरह से निभाऊंगा और समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिये और अधिक शंघर्ष करता रहूंगा । इस मौके पर हिर्देश यादव, स्वाले चौधरी, विनय शर्मा, फरहत अली सहित तमाम लोग मौजूद रहे । बार कॉउन्सिल के उपाध्यक्ष शिरीष मल्होत्रा प्रभात अग्रवाल को बैंड पहनाते हुए : जनमत एक्सप्रेस न्यूज । 9997667313

सपाईयों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव का जन्मदिन

चित्र
बदायूँ जनमत । सपा नेता व पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव का जन्मदिन सपा नेता व कार्यकर्ताओं ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया । सपाईयों ने मिष्ठान वितरण कर उनकी लंबी आयु की कामना की । शहर के भंडार कुआं सोथा स्थित समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव फ़ैज़ान आज़ाद के आवास पर पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव का जन्मदिन मनाया गया । इस मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव की लंबी आयु की कामना की । फ़ैज़ान आज़ाद ने कहा कि धर्मेंद्र यादव ने जिलेभर की तकदीर और तस्वीर बदलने का काम किया है । उन्होंने ऐतिहासिक विकास करा कर यह साबित कर दिया कि उनका जन्म भले ही सैफ़ई में हुआ हो, पर अपनी जन्मभूमि से कहीं ज्यादा प्यार वह अपनी कर्म भूमि एवं बदायूं की आवाम से करते हैं । इस मौके पर इमरान खान, अशरफ़ मियां, अख़्तर अहमद, टीपू चौधरी, शारिक अली, समीर हैदर, कुलदीप यादव, सोनू शाक्य, तौफ़ीक़ खां, शदाब चौधरी सहित सैकड़ों युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे । वहीं शहर के मोहल्ला सोथा स्थित सपा नेता फ़रहत अली के आवास पर भी पूर्व सांसद का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया । इस मौके पर फ़रहत अली ने विकास पुरुष पूर्व

बजट में महंगाई रोकने और रोजगार बढ़ाने की कोई योजना नहीं है : धर्मेंद्र यादव

चित्र
बदायूँ जनमत । समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व सांसद  धर्मेन्द्र यादव ने आज के बजट पर कहा कि इस बजट में महंगाई रोकने का कोई रास्ता नही है, रोजगार बढ़ाने की कोई योजना नही है । चुनाव से पूर्व भाजपा नेताओं ने जो वादे किये थे उसमे से एक भी पूरा होता नही दिख रहा है । देश की जनता को इस लंबे व बड़े बजट के माध्यम से आंकड़ों के मकड़जाल में फसाने का षड्यंत्र किया गया है । देश का किसान, नौजवान, बड़े व मंझले व्यापारियों, छात्रों सहित समाज के किसी भी वर्ग के लिये राहत की कोई भी योजना नहीं है । देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के विकास और उत्थान के लिये इस बजट में कुछ विशेष नही है । आम आदमी की मेहनत की कमाई का पैसा जो बैंकों में जमा था, उसे लेकर विजय माल्या जैसे लोग विदेश भाग गए हैं जिसके फलस्वरूप देश की बैंके डूब चुकी हैं । भविष्य में निवेश की कोई भी योजना इस बजट में नहीं है उन्होंने आगे बताया कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारें इन मुद्दों से आमजनता का ध्यान भटकाने के लिये लोगों के बीच में साम्प्रदायिकता फैलाने का कार्य कर रही है पर देश व प्रदेश की जनता भाजपा नेताओं की नियत को अच्छी तरह से समझ चुकी है

बदायूं से उसावां को आखिरी बस सांय 7:15 और उसहैत को सांय 7 बजे चलेगी : ओंमकार

चित्र
बदायूँ जनमत । जिला प्राइवेट बस ऑपरेटर्स यूनियन की बैठक जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में यूनियन जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने प्रस्ताव रखा कि सुबह पहली बस 6:10 बदायूँ से उसावां और आखिरी साय 7:15 बदायूँ से ककराला, उसहैत की 6:20 आखिरी बस साय 7:00 बजे 15, 15 मिनट के अंतर से सारी बसों की सेवा अनवरत प्राइवेट बस स्टैंड से होगी । जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि सुबह पहली और आखिरी बस सेवा जरूरी होगी चाहे बस खाली ही जाए । जो बस इन नबंरों पर नहीं जायेगी उसे दूसरे दिन कोइ नबंर नहीं मिलेगा । अगर कोई बरात में बुक है तो उसे दस दिन पहले सूचना देनी होगी । जिससे यूनियन जरूरी पहले और आखिरी नबंर पर दूसरी बस की व्यवस्था की जा सके और पुलिस लाइंस चौक पर बस खड़ी करके सवारी नहीं लेगी । चलते चलते जो सवारी हाथ देकर रोकेगी उनको ही लेगी जिससे कि यातायात में कोई अवरोध पैदा न हो । जो भी बस पुलिस लाइंस से खड़ी करके सवारी भरेगा उस बस पर कार्यवाही करते हुए उसपे यूनियन द्वारा जुर्माना दंडित किया जाएगा । समस्त जिला बस ऑपरेटर्स यूनियन पदाधिकारी, बस मालिकान एवम स्टाफ की सर्व सहमति से प्रस्ताव पास किय