93 वां दो रोजा उर्से ए ख्वाजा इमाम शाह वली 23 व 24 फरवरी को, पोस्टर जारी
पीलीभीत जनमत । दा यूनाइटेड डेवलपमेंट असेंबली की ओर से जहानाबाद के सरवरा शरीफ में होने वाले दो रोजा उर्स ख्वाजा इमाम शाह वली के लिए एक प्रेस कान्फ्रेन्स का आयोजन किया गया । जिसकी सरपरस्ती खानकाहे आलिया इमामिया सरवरा शरीफ जहानाबाद पीलीभीत के ज़ानशीन हज़रत आफताब मियां इमामी ने की वहीं अध्यक्षता इस्लामिक स्कालर मुफ्ती साजिद हसनी ने की । कुरान की तिलावत के साथ प्रेस कान्फ्रेंस का शुभारम्भ किया ।
मुफ्ती नूर मोहम्मद हसनी सहित उलेमा ने उर्स के इश्तहिर (पोस्टर) का विमोचन किया । इसके बाद जीलानी मियां ने बताया कि 23 व 24 फरवरी 2020 को दो दिवसीय 93 वां उर्से ख्वाजा इमाम शाह वली आयोजित होगा । जिसमें कई दरगाहो के सज्जादानशीं व कई सूबो से इस्लाम के बड़े-बड़े स्कालर्स व शायरो का आगमन होगा । मुरादाबाद से मौलाना मुफ्ती अशफाक हुसैन, दिल्ली से मौलाना यासीन अशरफी, मौलाना जहीरुल हसन, हाफिज व कारी रिजवान अशरफी, मुख्य अतिथि के रूप में अहले सुन्नत रिसर्च सेंटर बरेली के अध्यक्ष मशहूर स्कालर मुफ्ती साजिद हसनी कादरी रहेंगे ।
उन्होंने बताया कि 23 को इशा की नमाज के बाद आल इण्डिया ख्वाजा इमाम शाह वली कान्फ्रेंस व 24 फरवरी को सुबह 9 बजे से उर्से ख्वाजा इमाम शाह वली रहमातुल्ला अलैह मनाया जायेगा । दोपहर 12 बजे ख्वाजा इमाम शाह वली रहमातुल्ला अलैह का कुल शरीफ होगा । जिसमें हर साल बरेली, मुरादाबाद, बदायूं, खटीमा, पूरनपुर, बीसलपुर, बहेड़ी, शाहजहांपुर आदि इलाकों से हजारों की संख्या अकीदतमंद शिरकत करते हैं ।
इस मौके पर रफीक अहमद, अजीज अहमद, अली अहमद, शमशद, शर्फुददीन, परवेज़, आजम खां, हाजी हाशिम खान, हाजी अनवार अन्सारी, रिजवान अहमद, सुहेल अन्सारी, सहिल अन्सारी आदि लोग मौजूद रहे ।
मुफ्ती नूर मोहम्मद हसनी सहित उलेमा ने उर्स के इश्तहिर (पोस्टर) का विमोचन किया । इसके बाद जीलानी मियां ने बताया कि 23 व 24 फरवरी 2020 को दो दिवसीय 93 वां उर्से ख्वाजा इमाम शाह वली आयोजित होगा । जिसमें कई दरगाहो के सज्जादानशीं व कई सूबो से इस्लाम के बड़े-बड़े स्कालर्स व शायरो का आगमन होगा । मुरादाबाद से मौलाना मुफ्ती अशफाक हुसैन, दिल्ली से मौलाना यासीन अशरफी, मौलाना जहीरुल हसन, हाफिज व कारी रिजवान अशरफी, मुख्य अतिथि के रूप में अहले सुन्नत रिसर्च सेंटर बरेली के अध्यक्ष मशहूर स्कालर मुफ्ती साजिद हसनी कादरी रहेंगे ।
उन्होंने बताया कि 23 को इशा की नमाज के बाद आल इण्डिया ख्वाजा इमाम शाह वली कान्फ्रेंस व 24 फरवरी को सुबह 9 बजे से उर्से ख्वाजा इमाम शाह वली रहमातुल्ला अलैह मनाया जायेगा । दोपहर 12 बजे ख्वाजा इमाम शाह वली रहमातुल्ला अलैह का कुल शरीफ होगा । जिसमें हर साल बरेली, मुरादाबाद, बदायूं, खटीमा, पूरनपुर, बीसलपुर, बहेड़ी, शाहजहांपुर आदि इलाकों से हजारों की संख्या अकीदतमंद शिरकत करते हैं ।
इस मौके पर रफीक अहमद, अजीज अहमद, अली अहमद, शमशद, शर्फुददीन, परवेज़, आजम खां, हाजी हाशिम खान, हाजी अनवार अन्सारी, रिजवान अहमद, सुहेल अन्सारी, सहिल अन्सारी आदि लोग मौजूद रहे ।
प्रेस कान्फ्रेंस के बाद पोस्टर जारी करते हुए उलेमा : जनमत एक्सप्रेस न्यूज । 9997667313 |
टिप्पणियाँ
Because hidden in these 12 words is a "secret signal" that fuels a man's impulse to love, cherish and look after you with his entire heart...
12 Words Who Trigger A Man's Love Instinct
This impulse is so hardwired into a man's mind that it will make him try harder than before to make your relationship as strong as it can be.
In fact, fueling this all-powerful impulse is so important to having the best ever relationship with your man that the second you send your man a "Secret Signal"...
...You'll immediately find him open his soul and mind for you in such a way he never experienced before and he will see you as the one and only woman in the world who has ever truly fascinated him.