संदेश

नवंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्नातक शिक्षक संघ के कांग्रेस प्रत्याशी ने कॉलेज व मदरसों के अध्यापकों से मांगे वोट - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत।  आज बरेली मुरादाबाद स्नातक शिक्षा संघ के काग्रेंस प्रत्याशी डॉ मेहदी हसन ने कस्बा ककराला के सभी इण्टर कालेज एवं मदरसों के प्राध्यापक और अध्यापक से मिलाकर अपने लिए वोट देने की अपील की। ककराला के एचएम सांइस, हिन्दूस्तान, राजपूत, फलहे आम, जीबी, मुस्लिम डिग्री कालेज, अबदुल्ला डिग्री कालेज ककराला आदि  में पहुंच प्रधानाध्यापक इमरान खान, जुबैर खान, हाफिज रफी अहमद, हाफिज कैश मुहम्मद, सरफराज़ सकलैनी, तौसिफ सकलैनी, आदि नेता और सामाजसेवियों से मिलाकर वोट देने और सहयोग करने की अपील की है। इस दौरान काग्रेंस पार्टी के प्रदेश सचिव जितेंद्र कश्यप, शहर अध्यक्ष असरार अहमद, शेखूपुर विधानसभा अध्यक्ष युवा काग्रेंस अकबर डम्पी सकलैनी, पीपीसी इयक्लस, आशु आदि मौजूद रहे।

अक़ीदत के साथ मनाई गयी गयारवीं शरीफ, कोरोना से निजात के लिए की गई दुआ - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत।  मदरसा इस्लाहुल मुस्लिमीन मोहल्ला नवादा में हजरत गौसे आजम शेख अब्दुल कादिर जिलानी की 11वीं शरीफ की निस्बत से एक महफिल का आयोजन किया गया।इस महफ़िल में बच्चों ने हम्द नात मनकबत पेश करके अपनी मोहब्बत और अक़ीदत का इजहार किया। महफ़िल की निजामत हाफिज अब्दुल हादी ने की। मदरसे के सदर व सदस्य जिला पंचायत हाफिज इरफान ने अपने किताब में गोसे पाक की हालाते जिंदगी पर रोशनी डालते हुए कहा कि बड़े पीर साहब बचपन से ही नेक,सच्चे और ईमानदार थे ।उन्होंने अपने बचपन मे ही बहुत सारे डाकुओं को अपनी सच्चाई और ईमानदारी से प्रभावित करके उनको  तौबा करायी।और उन को सच्ची राह पर चलने और ईमानदारी से जीवन व्यतीत करने का उपदेश दिया था । ग़ौसे पाक नबी  के सच्चे वारिस और इमाम उल औलिया हैं। शेख अब्दुल कादिर जिलानी ने दीन की खिदमत के साथ-साथ तमाम दुनिया में मोहब्बत का पैगाम दिया है।हम सबको चाहिए की हम औलिया इकराम से मोहब्बत करें और हमें उनके नक्शे कदम पर अपनी जिंदगी गुजारें। कारी राशिद  ने महफिल में तशरीफ लाए हुए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। महफिल के आखिर में कारी फरीदुज़्ज़मा नूरी ने मुल्क में अमन व अमान खुशहाल

किसान संघर्ष का समर्थन : किसानों को कंपनियों का ग़ुलाम बना देंगे मोदी के कृषि कानून - अजीत यादव

चित्र
बदायूँ जनमत। कृषि कानूनों के विरुद्ध दिल्ली मार्च कर रहे किसानों पर दिल्ली -हरियाणा बार्डर पर किए बर्बर पुलिस दमन का लोकमोर्चा ने विरोध किया है। आज शाम बदायूँ शहर के अम्बेडकर पार्क में कैंडल जलाकर लोकमोर्चा कार्यकर्ताओं ने किसानों के जारी संघर्ष का समर्थन किया। लोकमोर्चा संयोजक अजीत सिंह यादव ने किसानों पर बर्बर पुलिस दमन को लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए कहा कि मोदी सरकार देश में तानाशाही लाद रही है। उन्होनें कहा कि मोदी सरकार के कृषि कानून किसानों को बड़े पूँजीघरानों और कंपनियों का गुलाम बना देंगे। आलू, प्याज समेत खाद्यान्न बस्तुओं की जमाखोरी को खुली छूट देकर मोदी सरकार ने कालाबाजारी का रास्ता खोल दिया है जिससे आलू, प्याज के भारी दाम बढ़ाकर जमाखोर मनमाना मुनाफा कमा रहे हैं।  उन्होंने किसान आंदोलन को देश की आम जनता के हित में बताते हुए सभी नागरिकों से समर्थन देने की अपील की। कार्यक्रम में लोकमोर्चा प्रवक्ता अनिल यादव, मुस्लिम अंसारी, उबैद अहमद,राष्ट्रीय लोकदल युवा के अध्यक्ष चौधरी योगेश यादव, हिमांशु यादव, वीरेंद्र जाटव सहित दर्जनभर कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

यदु शुगर मिल के डायरेक्टर कुणाल यादव पर फिर FIR, अवैध रूप से गन्ना खरीदने का आरोप - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत। बिसौली क्षेत्र की यदु शुगर मिल के निदेशक कुणाल यादव पर अवैध रूप से गन्ना खरीद को लेकर फिर से एफआईआर दर्ज हुई है। गन्ना सचिव प्रदीप वर्मा ने कोतवाली में मिल के निदेशक कुणाल यादव सहित कई अधिकारियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। सचिव प्रदीप वर्मा ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र तथा कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में दो ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध रूप से बाहर से लाए गन्नों को यदि शुगर मिल में ले जाने के प्रयास का आरोप लगाया है। इनमें से एक ट्रैक्टर हाथरस का बताया जाता है। गन्ना सचिव प्रदीप वर्मा के अनुसार उक्त करना किसानों से कम मूल्य पर खरीद कर मिल में लाया जा रहा था। यहां बता दें कि बीते वर्ष के सीजन में भी गन्ना अधिकारियों ने उक्त मिल पर कई बार छापेमारी कर मिल डायरेक्टर कुणाल यादव समेत कई अधिकारियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बावजूद इसके इस सीजन में यदु शुगर मिल को बीते वर्ष के मुकाबले अधिक गन्ना सेंटर आवंटित किए गए थे। कोतवाल पंकज लवानिया ने बताया कि तहरीर के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

ग्यारहवीं के मौके पर खानकाहे बन्नेर शरीफ में हुआ फात्हांख्वानी के बाद लंगर - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत। आज ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर पीरों के पीर बडे़ पीर साहब हुजूर गौस पाक की याद में दुनियां भर के सुन्नी मुसलमानों ने खुशी का इज़हार किया। जगह जगह लंगरदारी की गई साथ ही कुरानख्वानी और जलसों की महफिलें भी सजीं।  इसके चलते सहसवान क्षेत्र की खानकाहे बन्नेर शरीफ चमनपुरा दरगाह पर भी फात्हांख्वानी के बाद हजारों की तादात में लोगों को लंगर तस्कीम किया गया।  सज्जादानसीन राशिख मियाँ ने अपनी खानकाह में फात्हख्वानी कर हुजूर गौस पाक को ईसाले सबाब बख्शा, वहीं पूर्व मंत्री मौलान डॉक्टर यासीन उस्मानी भी खानकाह पहुंचे। उनके खानकाह पहुंचने पर लोगों ने उनका इस्तकबाल किया और फूलमालाएं पहनाकर अपनी मोहब्बतों का इज़हार किया। इस मौके पर कारी जीशान, हाफिज रिफाक़त अली, अहसन मियाँ, कमाल मियाँ, मशकूर मियां, हाफिज शान मोहम्मद, इबादुर्रहमान आदि मौजूद रहे।

दर्दनाक : शराबी चालक की लापरवाही से बारातियों की कार पेड़ से टकराई, 3 की मौत - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत। बिसौली क्षेत्र के गाँव मेथरा से बरात में बरेली जा रही बरातियों की एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें मौके पर ही दो बारातियों की मौत हो गई और एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मौका पाकर चालक घटनास्थल से फरार हो गया वारात के घर में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। मिली जानकारी के मुताबिक बिसौली के मेथरा गाँव से कविराज सिंह के बेटे अभिजीत सिंह की बरात बुधवार को बरेली के करगना कैलाश कालोनी जा रही थी बारात में एक स्विफ्ट डिजायर कार भी जा रही थी और उस कार में तीन बराती बैठे हुये थे। सुना जाता है कि भमोरा थाना क्षेत्र की देवी पुलिया के समीप तेज रफ्तार कार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई कार की टक्कर इतनी तेज थी की कार में बैठे दो वारातियों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर वाराती ने अस्पताल आकर दम तोड दिया। जबकि कार चालक मौका पाकर घटना स्थल से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स भी घटनास्थल पर पहुंच गई और पुलिस ने घायलों को बड़ी मशक्कत के बाद तीनों घायलों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला और उपचार के लियें अस्पताल भेज दिया जहां डाक्टरों ने देख

दुष्कर्म आरोपी डॉक्टर हाकिम सिंह गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। जिला महिला अस्पताल में तैनात दुष्कर्म के आरोपी वरिष्ठ परामर्शदाता व महिला प्रसूता रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हाकिम सिंह को आज थाना सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पुलिस लाइन चौराह से गिरफ्तार कर डॉक्टर को जेल भेजा।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने नियुक्त किये तहसील अध्यक्ष - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजीव सक्सेना ने जनपद की तहसीलों पर अध्यक्ष नियुक्त किए हैं। जिला कार्यकारिणी की बैठक में श्री सक्सेना ने नरेंद्र सिंह को दातागंज, ह्रदेश तिवारी बिसौली तथा जेपी ओझा को बिल्सी तहसील का अध्यक्ष बनाया है। सहसवान के तहसील अध्यक्ष की घोषणा बाद में की जाएगी।  बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संजीव सक्सेना ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सदैव ग्रामीण पत्रकारों के हित में कार्य करती रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों के आगे आने वाली विभिन्न समस्याओं को लेकर एसोसिएशन गंभीर है। जिला महामंत्री मुकेश वशिष्ठ ने कहा कि पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार या अन्याय किसी दशा में सहन नहीं किया जाएगा। बैठक में मोहम्मद नईम, सैयद शाहिद अली, नरेंद्र सिंह, राजकुमार मिश्रा, बलभद्र सिंह, राजेश राणा, इसायत अली आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।

कांग्रेस नेता अहमद पटेल का निधन, राहुल और प्रियंका ने जताया शोक, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से थे अस्पताल में भर्ती

चित्र
नई दिल्ली जनमत। कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता अहमद पटेल का निधन हो गया है। वह कोरोना पॉजिटिवि होने के बाद करीब एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे। गुरुग्राम के अस्पताल में इलाज चल रहा था। बुधवार की सुबह करीब 3.30 उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके बेटे फैजल ने अपने पिता के मौत की पुष्टि की। अहमद पटेल 71 वर्ष के थे। कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष रहे अहमद पटेल के निधन पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शोक जताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'यह एक दुखद दिन है। अहमद पटेल कांग्रेस पार्टी के एक स्तंभ थे। उन्होंने कांग्रेस में रहकर सांस ली और सबसे कठिन समय में पार्टी के साथ खड़े रहे। हम उन्हें याद करेंगे। फैसल, मुमताज और परिवार को मेरा प्यार और संवेदना। अहमद पटेल के निधन पर कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने शोक जताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'अहमद जी न केवल एक बुद्धिमान और अनुभवी सहकर्मी थे, जिनसे मैं लगातार सलाह और परामर्श लेती थी। वे एक ऐसे दोस्त थे जो हम सभी के साथ खड़े रहे, दृढ़, निष्ठावान और अंत तक भरोसेमंद रहे। उनका निधन एक विशाल शून्य छोड

किसान सत्याग्रह शुरू करेगा लोकमोर्चा, शेखुपुर चीनी मिल की क्षमता बढ़ाने समेत किसानों के मुद्दे उठेंगे

चित्र
बदायूँ जनमत। लोकमोर्चा ने किसान सत्याग्रह शुरू करने की घोषणा की है। किसान सत्याग्रह द्वारा गन्ना मूल्य घोषित करने, गन्ना बकाया का भुगतान करने, शेखुपुर चीनी मिल की क्षमता बढ़ाने समेत किसानों के मुद्दों को उठाया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए लोकमोर्चा संयोजक अजीत सिंह यादव ने कहा कि किसानों के गन्ना बकाया के लिए संघ -भाजपा की योगी सरकार जिम्मेदार है। विधान सभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जारी भाजपा के संकल्प पत्र में गन्ना खरीद के 15 दिनों के अंदर गन्ना भुगतान करने का वादा किया गया था। लेकिन सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार ने किसानों के साथ धोखाधड़ी की है। पिराई सत्र शुरु होने के एक माह बाद भी अभी तक योगी सरकार ने सूबे में गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया है जिसके चलते चीनी मिलें गन्ना भुगतान नहीं कर रही हैं। लाखों किसानों का नए सत्र का गन्ना बकाया भुगतान नहीं हो पा रहा है। जबकि गन्ना कानून में खरीद के 15 दिनों के अंदर भुगतान का प्रावधान है। पिछले वर्ष का हजारों करोड़ रुपया गन्ना बकाया का भुगतान भी तक किसानों को नहीं मिला है। बदायूँ जनपद में ही किसानों का 70 करोड़ रुपया के करीब भुगतान

कोरोना ने फिर पैर पसारे, आज बदायूं में निकले 23 पॉजिटिव - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत।

मॉस्क अभियान : पुलिस प्रशासन ने जिले भर में गंभीरता से चलाया अभियान, लाखों का जुर्माना वसूला - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत। कोविड -19 के बड़ते खतरे को देखते हुए शासन द्वारा चलाये जा रहे तीन दिवसीय मॉस्क अभियान के तहत आज जिले भर पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से अभियान को अंजाम दिया। जिसके चलते आज लाखों रुपये नकद व अॉनलाइन वसूले गये। थाना उसहैत पुलिस ने आज रविवार को मॉस्क अभियान के तहत 34 नकद चालान काटे। जिसका कुल जुर्माना 17 हजार रुपये है। इसके अतिरिक्त कई ईचालान भी काटे गये। नेताओं और व्यापारियों के चौपहिया वाहनों को भी चैक किया गया। जिसमें लोग मॉस्क नहीं लगाये थे, इन्हें इंस्पेक्टर चेतराम वर्मा ने स्वम्ं मॉस्क खरीद कर पहनवाया। वहीं थाना कादरचौक में 17 चालान हुए जिसमें 8500 का नकद जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त दातागंज में कुल 3, हज़रतपुर में 13, उसावां में 27, फैजगंज बेहटा में 7, इस्लामनगर में 32, सहसवान में 50, वजीरगंज में 45, मुजरिया में 37, मुसाझाग में 12 चालान काटे गये। मॉस्क अभियान के तहत पुलिस द्वारा एक दिन की इस बडी से हड़कंप मच गया है। लोग घरों से निकलने पर मॉस्क पहनने लगे हैं।

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह के 82वें जन्मदिन पर सपाईयों ने केक काटकर खुशियाँ मनाईं - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत।  समाजवादी पार्टी के सरंक्षक, उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के 82वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आज शहर के गाँधी नगर स्थित सपा जिला कार्यलय पर जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव के नेतृत्व में सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने केक काटकर व एक दूसरे को केक खिलाकर उनका जन्मदिन मनाया। इससे पूर्व धर्मेन्द्र यादव के प्रतिनिधि अवधेश यादव व निजी सचिव विपिन यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने मंडी समिति स्थित गौरी शंकर मंदिर पूजा अर्चना की, साथ ही छोटे सरकार व बड़े सरकार जाकर चादरपोशी भी की। चित्रांश नगर चर्च जाकर प्रार्थना की तथा गुरुद्वारा जाकर मुलायम सिंह की दीर्घ आयु होने की कामना की। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने पिछले तीस वर्षों से समाज के गरीब, किसान, छात्र, नौजवान, अल्पसंख्यक, व्यापारी, दलित व पिछड़ों सहित समाज के हर वर्ग के लोगों के लिये सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया है। डॉ0 राम मनोहर लोहिया के सिद्धांतों पर चलकर जब जब मौका मिला तब तब जनता की सेवा की व जनकल्याणकारी नीतियां चलाईं। नेता जी 1967 मे पहली बार विधानसभा

संदिग्ध : नकाबपोश कातिल बेटी से बोला - 'आज तेरा बाप नहीं बचेगा' गोली मारी, मौत - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत। बीती रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात उस वक्त हुई, जब युवक खेत से घर पर लौटा था और आंगन में लगे हैंडपंप पर हाथ-मुंह धो रहा था। इसी दौरान नकाबपोश पीछे से आया और गोली मारकर भाग निकला। घटना की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। घटना कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव रेबा में हुई। यहां रहने वाला 40 वर्षीय ओमकार शुक्रवार रात खेत से लौटा था। घर पर उसकी बेटी गुड़िया खाना बना रही थी। बकौल गुड़िया ओमकार हाथ-मुंह धो रहा था, इसी दौरान पीछे से एक नकाबपोश तमंचा लेकर आया और चीखकर बोला कि आज तेरा बाप नहीं बचेगा। इसके साथ ही उसने ओमकार पर गोली चला दी। वारदात को अंजाम देकर नकाबपोश कातिल वहां से फरार हो गया। इधर, परिवार वाले घायल ओमकार को अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन गांव से बाहर आते ही उसकी मौत हो गई। एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और शव पोस्टमार्टम को भिजवाया है। एसपी सिटी ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा है, जांच की जा रही है।

पूर्व विधायक मुस्लिम खाँ की बेटी का विवाह समारोह, धर्मेंद्र सहित कई हस्तियों ने शिरकत की - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। आज शनिवार को सपा नेता व पूर्व विधायक मुस्लिम खाँ के बेटी का विवाह समारोह उनके निवास स्थान ककराला में आयोजित हुआ। जिसमें समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव सहित कई पार्टियों की हस्तियों ने शिरकत की। साथ ही नवदम्पति को आशिर्वाद दिया। कस्बा ककराला में प्रमुख मैरिज लॉन में विवाह समारोह आयोजित हुआ। बता दें कि पूर्व विधायक की बेटी की शादी ककराला से ही हुई है। बारात पहुंचने से पहले ही पत्रकारिता, राजनिति व समाज सेवी गलियारों की हस्तियों की आवाजही रही।  इस दौरान जिले के प्रमुख पत्रकारों के अलावा सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, पूर्व मंत्री मौलाना यासीन उस्मानी, जनपद बिजनौर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा रूचि वीरा, बदायूं नगर पालिका परिषद की चेयरमैन दीपमाला गोयल, फूलपुर (प्रयागराज) के पूर्व विधायक गुलाम मोहम्मद, जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव, फखरे असमद शोबी, हाजी अजमल खाँ, कैप्टन अर्जुन प्रताप, सलीम शेरवानी के प्रतिनिधि खालिद शेरवानी, पूर्व मंत्री हीरा लाल कश्यप, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, पूर्व विधायक सिनोद शाक्य दीपू, दातागंज नगर पालिका के चेयरमैन आकाश वर्मा,

प्रदेश की भाजपा सरकार में पत्रकार, पुलिस समेत हर वर्ग परेशान : धर्मेंद्र यादव

चित्र
बदायूँ जनमत।  समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव आज लोकसभा बदायूँ में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए, इसके अंतर्गत कल शाम स्व0 डी0पी0 पाल के आवास पर जाकर उनके अकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया। पुराना आँवला बस स्टैंड पर व्यापारियों व आमजनता से भेंट की, ग्राम कुरऊ में सुरेंद्र सिंह राठौर के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त की, कस्बा बिल्सी में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। वहीं पार्टी के बूथ अध्यक्ष राम रतन सागर के आवास पर गए, पवन वार्ष्णेय, डॉ श्री कृष्ण गुप्ता, अनिल माहेश्वरी, चंद्रपाल घी वाले, राहुल बाहेती, मोंटी महेश्वरी के आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। कुमुद माहेश्वरी व टीटू जैन के घर जाकर हाल चाल जाना, ग्राम महानगर में स्व0 रवि के दसवां संस्कार में सम्मिलित हुए, नत्थू राम कश्यप, मुख्तार बाबा व रजत यादव द्वारा आयोजित विभिन्न निजी कार्यक्रमों में शिरकत की। इससे पूर्व बदायूँ स्थित अपने आवास पर सपा कार्यकर्ताओं व आमजन से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना। कस्बा बिल्सी में क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित जनसमूह संबोधित करते ह

दिल्ली, एनसीआर से आने वाले यात्रियों की बस स्टैण्ड पर ही करें कोरोना की जांच - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 यश पाल सिंह व स्वास्थ्य विभाग के अन्य चिकित्सकों के साथ सर्दी के दिनों को दृष्टिगत रखते हुए वैश्विक महामारी नोवेल कोरोना वायरस के सम्बंध में गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में बैठक आयोजित की। डीएम ने कहा कि सर्दी के दिनों में खांसी, नज़ला, जुकाम आम तौर पर होने लगता है। लेकिन कोरोना वायरस का दौर चल रहा है, कई देशों में कोविड-19 के मामले एक बार कम होने के बाद बढ़ने की खबरे सामने आ चुकी हैं, दिल्ली एवं एनसीआर क्षेत्रों में भी कोविड-19 के मामले कम होने के बाद बढ़ रहे हैं। डीएम ने निर्देश दिए कि दिल्ली एवं एनसीआर क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों का सहसवान, उझानी, बदायूँ, दातागंज एवं बिसौली आदि बस स्टैण्ड्स पर ही अभियान चलाकर कोविड-19 का टेस्ट कराया जाए। रास्ते में उतरने वाले यात्री निकटम प्राथमिक एवं सीएचसी एवं पीएचसी पर भी कोविड-19 का टेस्ट करा सकते हैं। डीएम ने एएआरएम को निर्देश दिए कि चालक-परिचालकों को अपने स्तर से निर्देशित कर दें कि यात्रियों को बस अडडे पर उतार कर उनको कोविड-19 टे

नगर विकास मंत्री से की सफाई कर्मियों ने शिकायत, सफाई नायक करता है अत्याचार मांगता है पैसे - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत। नगर पालिका परिषद ककराला के सफाई कर्मचारियों ने नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने सफाई नायक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्र में कहा गया है कि सफाई नायक हरपाल बिल्कुल अनपढ़ है जिसका परिक्षण करा लिया जाये। वह सफाई नायक जैसे कर्मचारियों पर अत्याचार करता है। इतना ही नहीं सफाई कर्मियों से पैसों की मांग करता है। जो पैसे नहीं देता उसका तबादला इधर से उधर करता रहता है और उसके साथ गाली गलौच करता व गैर हाजरी लगा देता है। सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि जब वह इसकी शिकायत अधिशासी अधिकारी से करतें हैं तो वह भी उसी का पक्ष लेते हैं। आरोप है कि अधिशासी अधिकारी ने ठेकेदार अजीत के साथ भी अभद्रता की है, उसके थप्पड़ मार कर उसे पालिक परिषद से भगा दिया था। सफाई कर्मचारी विक्रम, अजीत, जय प्रकाश, सूरज भारती, दिनेश, रामकुमार, शिव कुमार, राजेश, विशाल, रेखा, प्रेमा देवी आदि ने अधिशासी अधिकारी का तबादला और सफाई नायक हरपाल को हटाये जाने की मांग की है।

ग्राहक की बाइक का चालान काटना पडा मंहगा, व्यापारियों की एकता से घुटनों पर आई ककराला पुलिस - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत। आज गुरुवार को एक बार फिर जनता और पुलिस के बीच भिंड़त हो गई। मामला थाना अलापुर की ककराला चौकी का है। बताया जाता है कि यहां तैनात एक कांस्टेबल की तेज तर्रारी लोगों को पसंद नहीं आ रही है। कांस्टेबल को उच्चाधिकारियों और सत्तापक्ष के नेताओं का भी संरक्षण प्राप्त है। उसी भवकी में आज एक बार फिर कांस्टेबल ने एक ऐसी हरकत कर डाली जिससे एक बार फिर ककराला में बवाल होने से बच गया। जानकारी के अनुसारी ककराला में बाजारी के पास एक दुकान पर एक बाइक सबार ग्राहक सौदा लेने आया। ग्राहक की बाइक सड़क किनारे घडी थी। तभी वहां से कांस्टेबल साहब का गुजर हो गया। सड़क किनारे बाइक को खडा़ देख कांस्टेबल साहब आग बबूला हो गये और गाली गलौच करने के बाद बाइक को चौकी ले गये। इस हरकत पर ककराला के सारे व्यापारी एकजुट हो गये और ककराला पुलिस के विरोध में बाजार बंद कर पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिये। वहीं व्यापारियों ने रोड़ भी जाम कर दिया। इसकी सूचना पर चौकी प्रभारी सुमित शर्मा ने काबलियत दिखाते हुए मामले को शांत कराया। व्यापारियों के सामने ककराला पुलिस ने घुटने टेंकते हुए ग्राहक की बाइक भी बापस दे दी।

लाइसेंस धारक मीट विक्रेता को तीन दिन थाने में बैठाकर चाकू में किया चालान, वजीरगंज पुलिस के खिलाफ DM से मिलेंगे लोग

चित्र
बदायूँ जनमत।  यूपी में पुलिस मनमाना रवैय अपना कर पहले ही बदनाम है। अब वजीरगंज पुलिस की एक ओछी हरकत ने लोगों में रोष पैदा कर दिया है। इससे पुलिस से नाराज लोग डीएम से मिलकर अपना दुखडा़ रोने की तैयारी में हैं। मामला थाना वजीरगंज के कस्बा सैदपुर का है। सोमवार को वजीरगंज पुलिस ने कस्बा सैदपुर के एक मीट विक्रेता को उस समय हिरासत में ले लिया जिस समय वह दुकान पर मीट बना रहा था। पुलिस उसे थाने ले आयी, आरोप है कि उसे तीन दिन तक थाने में बैठ रखा। बुधवार को पुलिस ने उसे चाकू में जेल भेज दिया। पुलिस कि इस कार्यवाही से मीट के लाइसेंस धारकों में खौफ़ बना हुआ है, जिसके चलते आज भी मीट की दुकाने बंद रहीं। कस्बा में तकरीबन दर्जनभर मीट व चिकन लाइसेंस धारक हैं। सोमवार को कस्बा के मोहल्ला कुरैशियान निवासी कमर पुत्र असलम अपनी मीट की दुकान पर था उसे शादी समरोह में मीट देना था। जिसको लेकर उसने कस्बा के अन्य मीट विक्रेता के सहयोग से बदायूं के मीट सप्लायर से मीट अपनी दुकान पर उतरवा लिया। इसी दौरान कुछ ग्राहक मीट लेने आ गए, तभी हल्का इंचार्ज संजय कुमार व सिपाही अकित सरोही भी दुकान पर पहुचें और मीट विक्रेता कमर को

ईंट से कुचलकर हत्या करने का पुलिस ने किया सफल अनावरण - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत।  विगत 14/15 नंबवर की रात्रि में थाना उझानी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम किनापुर में मोरपाल (40) पुत्र हरीराम की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर में सोते समय सिर में पत्थर मारकर हत्या की घटना घटित हुई थी। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 377/20 धारा 302 भादवि मृतक मोरपाल के भाई आशाराम पुत्र हरीराम निवासी ग्राम किनापुर थाना उझानी की तहरीर के आधार पर पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना का आज उझानी पुलिस ने सफल अनावरण किया है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीण सिंह चौहान के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी उझानी संजय कुमार रैडी के नेतृत्व में थाना उझानी पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया था। गठित टीमों द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी से उक्त घटना रामस्वरुप उर्फ साधू पुत्र चन्द्रपाल नि0ग्राम किनापुर थाना उझानी द्वारा मृतक मोरपाल की गलत हरकतों के कारण घटना कारित करना ज्ञात हुआ। साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त रामस्वरुप उर्फ साधू पुत्र चन्द्रपाल नि0 ग्राम किनापुर का नाम प्रकाश में आया। जिसको कल बरीवाईपास उझानी से गिरफ्तार किया गया।

विवादित भूमि पर नहीं लगेगा साप्ताहिक बाजार, SDM ने सोत नदी मुक्ती पर दिया जोर - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। दातागंज तहसील के उप जिलाधिकरी कुंवर बहादुर सिंह आज कस्बा उसहैत पहुंचे, इस दौरान उन्होंने वर्षों पुराने साप्ताहिक बाजार की विवादित भूमि का निरीक्षण किया। साथ ही सोत नदी मुक्ती पर भी जोर दिया।  कस्बा उसहैत के वक्फ बोर्ड संख्या 148 (तकिया) की सीमा विवाद और गाटा संख्या 723 व 724 के बारे में उप जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विवादित भूमि गाटा संख्या 723 व 724 पर साप्ताहिक बाजार नहीं लगेगा। उन्होंने कानूनगो कुतुब उद्दीन से भी स्थानीय जानकारी ली। उधर उसहैत से निकलने वाली सोत नदी की नपत में तेजी लाने और उसे जल्द कब्जा मुक्त कराने पर भी जोर दिया। उप जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि जल्द ही नगर पंचायत द्वारा नोटिस जारी कराकर भूमाफियाओं से सोत नदी कब्जा मुक्त कराई जायेगी। इस दौरान थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर चेतराम वर्मा, लेखपाल मैकूलाल के अलावा राजस्व टीम मौजूद रही। विवादित भूमि की जानकारी लेते हुए SDM दातागंज कुंवर बहादुर सिंह : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

मोमिन अंसार वेलफेयर सोसाइटी ने शुरू की मुफ्त एंबुलेंस सेवा, जरूरतमंदों को सहुलियत - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत।  बीमार को समय पर इलाज मुहैया हो जाए यह सबसे बड़ा धर्म है। इस पर अमल करते हुए शहर की प्रतिष्ठित संस्था मोमिन अंसार वैल्फेयर सोसाइटी ने मुफ्त एंबुलेंस सेवा शुरू की है। जरूरतमंदों के लिए इस सेवा का विधिवत आगाज समाजसेवियों की मौजूदगी में किया गया।  लालपुल स्थित कार्यालय पर बतौर मुख्य अतिथि पी एम एस  के अध्यक्ष डाॅ. फिरासत हुसैन और सीनियर आर्थोपेडिक सर्जन डाॅ. रियाज अंसारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर मुफ्त एंबुलेंस सेवा का आगाज किया। वक्ताओं ने कहा कि इंसानियत की खिदमत करना सबसे बड़ा धर्म है। किसी मरीज को सही समय पर इलाज मिल जाए तो उसकी जान बचाई जा सकती है। इसी मकसद के लिए सोसाइटी की तरफ से मुफ्त एंबुलेंस शुरू की जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि बदायूं के लोगों को इसका भरपूर फायदा मिलेगा।  सोसाइटी के अध्यक्ष डाॅ. शकील अहमद ने कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में मुफ्त एंबुलेंस सेवा मील का पत्थर साबित होगी। सोसाइटी की तरफ से इस तरह की अन्य सेवाओं की भी जल्द  शुरुआत की जाएगी। जरूरतमंद कभी भी उन्हें फोन कर सेवा का फायदा उठा सकते हैं। इस मौके पर प्रबंधक शमशाद हुसैन अंसारी, सरफराज ह

अलग अलग सड़क हादसों में मासूम समेत महिला की मौत, ट्रक ने बाइक को रौंदा - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला व एक मासूम की मौत हो गई। पहला हादसा बिसौली क्षेत्र के दबतोरी रोड पर गांव परसिया के समीप हुआ जहां दोज कर अपने घर लौट रही एक महिला स्पीड ब्रेेेेकर पर बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरी। इलाज केेेे लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया। दूसरा हादसा एमएफ हाईवे पर बिसौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसई के समीप चंदपुरा मोड़ पर हुआ। जिसमें चावल से भरे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। ट्रक बाइक सवारों को घसीटता हुआ लगभग 200 मीटर ले गया। हादसे में एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पति-पत्नी भाई एक मासूम को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। सूचना पर एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा, सीओ विनय कुमार सिंह चौहान व कोतवाल पंकज लवानिया कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी मशीन के सहारे ट्रक में फंसे बाइक सवार को बाहर निकाला। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हतसा निवासी बनवारी लाल मिश्रा की पत्नी सरोज अपने बेटे मोनू के साथ भाई की दोज करने परसिया गांव आई थी। लौटते समय एक स्पीड ब्रेकर पर सरोज सड़क पर जा

सूफी इस्लामिक बोर्ड में राष्ट्रीय कार्यसमिति के सचिव बने मुफ्ती सय्यद वसीम अशरफ - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत।  कस्बा सैदपुर निवासी मुफ्ती मीर सय्यद वसीम अशरफ को सूफी इस्लामिक बोर्ड ने उनकी निष्ठा एवं लगन को दृष्टिगत रखते हुए बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंसूर खान ने राष्ट्रीय कार्यसमिति का सचिव बनाया है। सूफी इस्लामिक बोर्ड की राष्ट्रीय समिति ने मीर सय्यद वसीम अशरफ को ये पद देकर आशा की है कि वो अपनी बुद्धिमत्ता से संविधान और कानून के अनुसार कार्य करते हुए बोर्ड को संबल शक्ति एवं उसके लक्ष्यों को प्रबलता प्रदान करेंगे। इस उपलब्धि पर नगरवासियों ने सय्यद वसीम अशरफ के घर जाकर बधाई एवं शुभकामनाएं पेश कीं हैं।

खेत में ट्रेक्टर चला रहे किसान का बेटा आया चपेट में, मौके पर मौत - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। दहगवां में ट्रैक्टर से खेत की लेवलिंग कर रहे युवक का मासूम बेटा ही ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों को हादसे की जानकारी घटना के तकरीबन घंटेभर बाद उस वक्त हुई, जब बच्चा खेत में नहीं दिखा। परिवार वालों ने पुलिस को मामले की जानकारी नहीं दी, बल्कि शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। हादसा जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव समसपुर कूबरी में रविवार सुबह हुआ। यहां रहने वाला सुनहरी ट्रैक्टर लेकर अपने खेत में लेवलिंग करने के लिए जाने को निकले थे। इस दौरान तीन साल का बेटा लवकुश साथ जाने की जिद पर अड़ गया। पत्नी समेत परिजनों ने उसे साथ ले जाने को कहा। वह बच्चे को ट्रैक्टर पर बैठाकर खेत पर ले गया और वहां खेत किनारे मासूम को बैठाकर अपने काम में जुट गया। इसी बीच किसी तरह लेवलिंग करते वक्त लवकुश लेवलर की चपेट में आ गया। घंटेभर तक शव लेवलर में फंसा खेत में खिचड़ता रहा। अचानक परिजनों को लवकुश नहीं दिखा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। बाद में देखा तो लेवलर के नीचे लवकुश का शव फंसा मिला।

घर में सो रहे युवक की ईंट से कुचलकर हत्या, जाँच में जुटी पुलिस - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। घटना कोतवाली उझानी इलाके के गांव किनापुर गांव में हुई। यहां रहने वाला 35 वर्षीय मोरपाल कमजोर तबके से था। उसकी पत्नी पंजाब में रहती है। जबकि वह गांव में रह रहा था। शनिवार रात वह अपने घर जाकर सो गया। दूसरे दिन रविवार सुबह उसका भाई जगाने गया तो देखा कि मोरपाल का शव चारपाई पर खून से लतपथ पड़ा हुआ था। घटना की खबर पर आसपास इलाके के तमाम लोग एकत्र हो गए। वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिया। सीओ उझानी संजय रेड्डी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों समेत इलाकाई लोगों से पूछताछ की। सीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। परिवार वाले फिलहाल किसी से रंजिश की बात से इंकार कर रहे हैं।

विज्ञापन : देखिए दिवाली, भाई दूज पर आपको किस किसने जनमत एक्सप्रेस के माध्यम से बधाई दी है - Janmat

चित्र
सभी पठकों को जनमत एक्सप्रेस और विज्ञापन दाताओं की ओर से दिवाली, भाई दूज, गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई...

कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ते हुए लोगों ने खरीदी 5 लाख की आतिशबाजी - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। आज दीपावली के अवसर पर कस्बा उसहैत में हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने खरीदारी की। इस दौरान न तो कोरोना का खौफ दिखा और न ही मॉस्क अनिवार्य की प्रक्रिया लागू की गई। लोगों का कहना है कि सरकार और प्रशासन को केवल धार्मिक स्थलों मस्जिदों, मंदिर और गुरूद्वारों में ही कोरोना फैलता नज़र आता है। जहां आज भी कम संख्या में लोगों को जाने दिया जाता है और मॉस्क भी लगाना जरूरी बताया जाता है। वहीं कस्बा उसहैत के नखासा बाजार में आतिशबाजी बेचने वालों की दर्जनों दुकाने लगाईं गईं। जिसमें लाखों रुपयों की आतिशबाजी की खरीदारी की गई। अनुमानित आज 5 से 7 लाख रुपयों की आतिशबाजी की खरीदारी हुई है। हैरत करने वाली बात तो यह थी कि आतिशबाजी खरीदने और बेचने वालों की भीड़ में किसी के मुँह पर मॉस्क नहीं लगा था। उधर थाना पुलिस न जाने कौन सी बेबसी के चलते यह सब देखती रही।   अहम बात यह भी रही कि जो लोग चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते थे, साथ ही चीनी सामान भारत में आने पर बैन लगाने की मांग करते थे वही लोग आज चीन द्वारा बनाई गई लाइट की झालरों से अपने घर सजाते देखे गये।

मिट्टी के दीपकों से बनाया भारत का मानचित्र, डीएम और एसएसपी ने सराहा - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत।  आज बदायूं क्लब बदायूं में आलोक पर्व दीपावली के अवसर पर लोककामना, परस्पर सद्भभाव, प्रेम, प्रगति एवं कोरोना महामारी के समाप्ती की कामना हेतु शाम 6.30 बजे "दीप से जले दीप" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारत के मानचित्र पर मिट्टी के दीपक प्रज्वलित किये गये। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश राज्यमंत्री महेश चन्द गुप्ता की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की समाप्ति पर जिलाधिकारी कुमार प्रशांत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कार्यक्रम में आकर मानचित्र को देखा तथा आयोजक टीम को कार्यक्रम के लिए सराहा। इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य अशोक खुराना, रामबहादुर व्यथित, नरेश चंद्र शंखधार, सुमित मिश्रा, अशोक मिश्रा, सौरभ शंखधार, राहुल चौबे, दिनेश चंद्र वर्मा, नीरज कोचर, अब्बासी पेंटर, इक़वाल असलम, डॉ.इज़हार, पंकज शर्मा, गोविंद शर्मा, ब्रजेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र मोहन सक्सेना ने किया। क्लब के सचिव डॉ. अक्षत अशेष ने सभी का आभार व्यक्त किया। बदायूँ क्लब पहुंचे डीएम, एसएसपी व अन्य : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

श्रदांजलि : भारत में शिक्षा क्रांति के जनक थे मौलाना आजाद, उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत।  11 नवंबर आज मौलाना अबुल कलाम आजाद की 132 वी जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग बदायूं द्वारा नवादा में मदरसे के बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरण कर मौलाना आजाद का जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष चौधरी वफाती मियां ने कहा कि इस देश को बहुत कुछ दिया है 1888 में पवित्र शहर मक्का में जन्मे मौलाना अपने बुजुर्गों के साथ 2 वर्ष की आयु में भारत में आए थे। 11 वर्ष की आयु में उन्होंने अल हिलाल महाना माय रंग नामक उर्दू रिसाला निकाला, इनके लिए उन्हें अवार्ड से भी नवाजा गया। महात्मा गांधी के साथ अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन जैसे कई आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाई। इस कारण अंग्रेजी हुकूमत ने उन्हें 3 साल जेल में भी रखा मगर मौलाना आजाद का हौसला अंग्रेजी हुकूमत के सामने पस्त नहीं हुआ। देश के आजादी दिलाने में उनकी अहम भूमिका रही है। 1952 में रामपुर उत्तर प्रदेश से सांसद चुने गए और भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री बनें। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में कई अहम फैसले लिए उनमें से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की स्थापना भारतीय औद्योगि

अली अल्वी राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव मनोनीत, बोले - समाज के लिए हमेशा तत्पर रहूँगा - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत।  शाह अल्वी ऐसोसिएशन इण्डिया के राष्ट्रीय इरफान रहम अली शाह द्वारा शहर के मोहल्ला ऊपर पारा निवासी अली अल्वी को एसोसिएशन का राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव मनोनीत किया गया है। शाह अल्वी ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा फूल मालाएं पहनाकर नवनियुक्त मनोनीत का स्वागत किया गया। नवनियुक्त राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अली अल्वी ने कहा कि हमारे समाज में आजकल इतनी जयादा कुरीतियां आ गयी है जिनको किसी एक के हटाने से नहीं हटाया जा सकता बल्कि हम सबको एकजुट होकर प्रयास करना होगा। प्रदेश महासचिव यूथ मोहम्मद शीराज़ अल्वी ने कहा कि शिक्षित समाज हमेशा तरक्की करता है। इसीलिए शिक्षा को महत्वपूर्ण अंग बनाना होगा तभी समाज आगे बढ़ेगा। शिक्षा के बिना कोई आगे नहीं बढ़ पाया। इस अवसर पर युनुस अल्वी, राजा अल्वी, अनस अल्वी, शहबाज अल्वी, रेहान अल्वी, आसिफ अल्वी, मेहंदी हसन, गुड्डू अल्वी, मेहरउद्दीन अल्वी, अब्दुल वाहिद अल्वी, साजिद अल्वी आदि उपस्थित रहे।

अर्नब के पक्ष में उतरा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, जल्द रिहाई की मांग - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। रिपब्लिक चैनल के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले पत्रकारों ने डीएम कुमार प्रशांत को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। प्रांतीय आह्वान पर पूर्वाहन लगभग 11 बजे जीपीए के पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार कर महाराष्ट्र प्रशासन में लोकतांत्रिक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कठोर प्रहार किया है। जिलाध्यक्ष संजीव सक्सेना ने कहा कि अर्नब गोस्वामी के खिलाफ आतंकी जैसा सुलूक कर महाराष्ट्र पुलिस ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर गहरी चोट पहुंचाई है। श्री सक्सेना ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी पत्रकारों के उत्पीड़न की घटनाएं भारी तादाद में हो रही हैं। जिला महामंत्री मुकेश वशिष्ठ ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पुलिस उक्त दमनात्मक कार्रवाई की भर्त्सना करता है। साथ ही अर्नब गोस्वामी को शीघ्र रिहा किए जाने की मांग करता है। ज्ञापन देने वालों में छबीले चौहान, सुनील मिश्रा, ह्रदेश तिवारी, आईएम खान,

वीज़न संस्था ने बांटी ठेली : जरूरतमंदों की मदद करना सरमायादारों की जिम्मेदारी - हाफिज इरफान

चित्र
बदायूँ जनमत।  सहसवान के मोहल्ला नवादा स्थित मदरसा इस्लाहुल मुस्लिमीन पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जरूरतमंद श्रमिकों को रिक्शा ठेली प्रदान की गई। इस मौके पर समाजसेवी व जिला पंचायत सदस्य हाफिज इरफान ने हुमन वेलफेयर फाउंडेशन सामाजिक संस्था विज़न 2026 का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि फाउंडेशन गरीब असहाय मजदूरों जरूरतमंदों की पूरे खुलूस के साथ देशभर में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना सरमायादारों व हर समाज के धनवान व्यक्तियों की जिम्मेदारी है। रिक्शा ठेली पाकर श्रमिकों ने शुक्रिया अदा करते फाउंडेशन को दुआएं दीं। इस मौके पर फाउंडेशन के मैनेजर इस्लाम अंसारी, कोआर्डिनेटर अजमल हुसैन, राशिद अली एडवोकेट, मोहम्मद जावेद, मुजफ्फर अली, मोहम्मद अली खान आदि लोग मौजूद रहे।

करणी सेना का सम्मान समारोह: राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण - गोविंद राणा

चित्र
बदायूँ जनमत।  भारतीय करणी सेना की ओर से सम्मान समारोह कार्यक्रम उझानी में ओम साईं कंप्यूटर सेंटर देवनागरी के पास आयोजित किया गया। जिसमें नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान समारोह और संगठन की नीति रीति पर चर्चा की गई। जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय करणी सेना के प्रदेश संयुक्त मंत्री गोविंद सिंह राणा रहे। गोविंद राणा ने संगठन में युवाओं की बढ़ती भागीदारी पर सभी का धन्यवाद किया और कहा कि भारतीय करणी सेना में चरित्रवान लोगों का ही पदार्पण होना चाहिए चाहे कुछ भी हो जाए संगठन में चाहे 10 लोग रहे पर वह सही और चरित्रवान होने चाहिए राष्ट्र का निर्माण तभी संभव है। जब चरित्रवान और सही व्यक्तियों का सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में दबदबा हो क्योंकि आजकल हर जगह गलत लोगों का बोलबाला हो चुका है आम गरीब को न्याय नहीं मिलता हर जगह लूट खसोट मची हुई है। भ्रष्टाचार का दबदबा कायम हो चुका है नई पीढ़ी को नशा और गलत रास्तों पर ले जाने का काम किया जा रहा है। संगठन युवाओं को राष्ट्रीय विचारधारा में लाने का हर संभव प्रयास कर रहा है और हमेशा करता रहेगा हम लोग कभी किसी गलत का साथ नहीं देते हैं जो सही है उसे सही कहने की हि