घर में सो रहे युवक की ईंट से कुचलकर हत्या, जाँच में जुटी पुलिस - Janmat Express
बदायूँ जनमत। घटना कोतवाली उझानी इलाके के गांव किनापुर गांव में हुई। यहां रहने वाला 35 वर्षीय मोरपाल कमजोर तबके से था। उसकी पत्नी पंजाब में रहती है। जबकि वह गांव में रह रहा था। शनिवार रात वह अपने घर जाकर सो गया। दूसरे दिन रविवार सुबह उसका भाई जगाने गया तो देखा कि मोरपाल का शव चारपाई पर खून से लतपथ पड़ा हुआ था। घटना की खबर पर आसपास इलाके के तमाम लोग एकत्र हो गए। वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिया। सीओ उझानी संजय रेड्डी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों समेत इलाकाई लोगों से पूछताछ की। सीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। परिवार वाले फिलहाल किसी से रंजिश की बात से इंकार कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ