संदेश

फ़रवरी, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महिला थाना पुलिस ने भटकी हुई विक्षिप्त महिला को उसके परिजनों तक पहुँचाया

चित्र
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे गुमशुदा/लावारिस बच्चों व महिलाओं को उनके परिजनों तक पहुंचाने के अभियान के अन्तर्गत महिला थानाध्यक्ष शर्मिला शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा किये गये प्रयासों के फलस्वरूप एक विक्षिप्त महिला को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया । कल दिनांक 27.02.2019 को बड़े सरकार की दरगाह से एक विक्षिप्त महिला अपने परिवार वालों से बिछड कर लालपुल चौकी के पास भटक रही थी जिसे थाना कोतवाली पुलिस द्वारा रात्रि 9 बजे महिला थाना के सुपुर्द किया गया था । जहां उससे नाम-पता पूछा गया लेकिन वह अपना नाम-पता ठीक से नही बता पा रही थी । तदुपरांत महिला थानाध्यक्ष द्वारा विक्षिप्त महिला पर पाये गये वोटर आई0डी0 कार्ड में दिये गये पते 12/37 केन्ट बोर्ड नं0 03, मोहल्ला नं0 12, थाना केन्ट जिला सागर मध्य प्रदेश के सम्बन्धित थाने का फोन नं0 पता करते हुए उन्हे अवगत कराया गया । जिनके सहयोग से उक्त महिला के परिजनों को सूचना पहुंचायी गयी जो कि बडी सरकार पर ही उक्त महिला को तलाश कर रहे थे । आज दिनांक 28.02.2019 को विक्षिप्त महिल

बदायूँ गौरव क्लब द्वारा चंद्रशेखर आज़ाद की पुण्यतिथि पर काव्य गोष्ठी का आयोजन

चित्र
बदायूँ जनमत । बदायूँ गौरव क्लब एवं साहित्य दर्पण संस्था के संयुक्त तत्वाधान में महान क्रांतिकारी देशभक्त चंद्र शेखर आज़ाद की पुण्यतिथि पर एक काव्यगोष्ठी का आयोजन जोगीपुरा में किया गया । काव्य गोष्ठी का शुभारंभ वरिष्ठ साहित्यकार रामबहादुर व्यथित, वरिष्ठ साहित्यकार अशोक खुराना एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ने मां सरस्वती एवं चंद्रशेखर आज़ाद के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया । काव्य गोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार रामबहादुर व्यथित ने देश के अमर शहीदों को नमन करते हुए पड़ा - जैश हमसे टकराया तो खैर नही है, हम सोए बब्बर शेर किसी से बैर नही है, अमन के फरिश्ते को न छेड़िये साहिब, हम जो नींद से उठ बैठे तो खैर नही है । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार अशोक खुराना ने चंद्रशेखर आज़ाद को नमन करते हुए पड़ा-'भारत भूल न पाएगा चंद्रशेखर का नाम।ऐसे वीर शहीद को शत शत है प्रणाम।'उस्ताद शायर सुरेंद्र नाज़ ने  पड़ा-'वतन के वास्ते देकर शहादत चंद्रशेखर ने,वतन की दोस्तों की है इबादत चंद्रशेखर ने।'बदायूँ गौरव क्लब के सचिव एवं बदायूँ गौर

पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा

चित्र
बदायूँ जनमत । ऑल इण्डिया रिपोर्ट्स एसोसिएशन (आईरा) की एक आवश्यक बैठक बदायूं क्लब बदायूं में आयोजित हुई, जिसमें जनपद भर के दर्जनों पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा । साथ ही पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गयी । आईरा की यह बैठक वरिष्ठ पत्रकार केपी शर्मा की अध्यक्षता में बदायूं क्लब बदायूं में आयोजित की गयी । बैठक में सर्वप्रथम आईरा के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण कर पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धाजंलि दी । इस मौके पर अबरार अहमद ने अपने विचार रखते हुए कहा कि पुलवामा हमले का बदला हमारी वायु सेना ने अदम्य साहस एवं वीरता के साथ लिया है । पूरा देश वायु सेना के साथ खड़ा है, आईरा वायुसेना के इस शौर्य एवं पराक्रम के लिए दिल से सैल्यूट करती है । आईरा ईश्वर से कामना करती है कि हमारे विंग कमाण्डर अभिनन्दन जल्द ही सुरक्षित अपने वतन वापस लौट आये । उन्होंने कहा कि आईरा देश के कई राज्यों में पत्रकारों के हित और सम्मान के लिए कार्य कर रही है । बदायूं में भी आईरा ने कई सराहनीय कार्य किए है, और आगे भी करती रहेगी । हामिद

सदर कोतवाली पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंड़ाफोड़, एक दबोचा

चित्र
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के द्वारा अपराधियों के विरूद्ध जनपद में चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत एसपी सिटी जितेन्द्र श्रीवास्तव व सीओ सिटी राघवेंद्र सिंह राठौर के नेतृत्व में सदर कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है । थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया है वहीं शस्त्र बनाने वाले एक आरोपी को भी मौके से गिरफ्तार किया है । कोतवाल ओंमकार सिंह ने जनमत एक्सप्रेस को बताया कि कल रात्रि करीब 11 बजे मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सोत नदी के निकट ब्रहमदेव मंदिर के पास अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चल रही है व अवैध शस्त्र बनाये जा रहे हैं । मुखबिर की सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने शातिर अभियुक्त छुट्टन पुत्र मेंहदी हसन निवासी ग्राम भैसामई थाना कुंवरगाँव को अवैध शस्त्र बनाते समय मय अवैध तमंचे, अधबने चमंचों व शस्त्र बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार कर लिया ।  कोतवाल ने बताया कि अभियुक्त थाना कुंवरगाँव का मजारिया हिस्ट्रीशीटर है । उसके पास से नाजायज 6 तमंचे (4 बने व 2 अधबने), एक हथौड़ा, सडसी, 6 लोहे की बनी तमंचों की बैरल, एक लोहे की

टिथोनस इण्टरनेशनल स्कूल में स्लोगन व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
बदायूँ जनमत । शहर के उझानी रोड स्थित टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल में आज दिनांक 27 फरवरी को जिलाधिकारी दिनेश कुमार के निर्देशानुसार बच्चों के लिए स्लोगन राइटिंग तथा पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रभारी शुभी गुप्ता ने कहा कि सभी बच्चों ने इन प्रतियोगिताओं में बढ-चढ़कर हिस्सा लिया तथा एक से बढ़कर एक पेंटिग बनायीं तथा नारे लिखे । स्लोगन राइटिंग में  5 श्रेष्ठ प्रतिभागियों में रिद्धि पाठक, निक्ष शरद अग्रवाल, शुभम पटेल, प्राची पाठक तथा नीहारिका बबिता राज रही । पेंटिंग में शगुन सक्सेना, मेघा वाष्र्णेय, छवि वाष्र्णेय, अर्पिता पटेल एवं शहजिल अन्सारी सर्वश्रेष्ठ रहे । इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा० श्यामेश ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बडा त्यौहार है और हम सभी नागरिकों का यह कर्तव्य है कि हम सभी भारतीय वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करें । प्रत्येक विद्यार्थी का यह कर्तव्य है कि वह अपने माता पिता को मताधिकार के प्रयोग के बारे में जागरूक करें और उन्हें मत डालने के लिए प्रेरित करें । विद्यालय के प्रबंध निदेशक शरद बंसल ने कहा कि आज के यह विद्यार्थी ही भविष्य के जागरूक नागरिक बनेंगे । अतः उन्हे

बदायूँ लोकसभा : सलीम शेरवानी के दौरे को सफल बनाने को काँग्रेसियों ने किया जनसंपर्क

चित्र
बदायूँ जनमत । पूर्व केंद्रीय मंत्री व बदायूँ लोकसभा से काँग्रेस के संभावित प्रत्याशी सलीम इक़बाल शेरवानी के बदायूँ के तीन दिवसीय दौरे को सफल बनाने के लिए प्रतिनिधि खालिद शेरवानी के साथ काँग्रेसियों ने जनसंपर्क किया । जिसके चलते गुन्नौर विधानसभा के ग्राम रिबाड़ा, माहाराजपुर, गोठना में जाकर अपील की और लोगो को कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराया । इस दौरान उन्होंने कहा कि सलीम शेरवानी जैसा नेता न बदायूँ को न मिला है और न कभी मिलेगा, सलीम शेरवानी हमेसा जनता के हित की बात करते है । वहीं यह भी कहा कि 2019 में राहुल गाँधी ही प्रधानमंत्री बनेंगे और कर्जमाफी जैसे वादे पूरे होंगे । इस मौके पर भारतीये राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला उपाध्यक्ष काज़ी हम्माद मुबीन, जिलामहासचिव रवि चौहान, नगर अध्यक्ष गवा संतोष राज, सत्यवीर यादव, मुकेश यादव , संजय यादव, ओमकार, बनने, नरेंद्र, दिनेश, अजीत यादव, केपी यादव, अमरपाल यादव आदि मौजूद रहे ।

आँवला लोकसभा : दातागंज पहुँचे लोकसभा प्रभारी नागेन्द्र शेखावत, जल्द होगी प्रत्याशी की घोषणा

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनाँक 27 फरवरी 2019 को युवा कांग्रेस का आंवला लोकसभा क्षेत्र के दातागंज विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ । सम्मेलन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य आतिफ खान जख्मी की अध्यक्षता में हुआ, इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप राजस्थान से आये आंवला लोकसभा प्रभारी डाक्टर नागेंद्र सिंह शेखावत एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस महासचिव ओमकार सिंह मौजूद रहे । इस अवसर पर कांग्रेस युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओ से अपने संबोधन में मुख्यातिथि नागेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि वक़्त अब बदलाव का है और आपको अपने बूथ पर जाकर हर एक वोटर को चौकीदार की चोरी को बताने की जरूरत है । जनता अब अपने आपको ठगा महसूस कर रही है । जनता जाग उठी है, रोजगार के नाम पर युवाओ को जो पकोड़े तलने की सलाह दी गई अब आपको भी आमजन तक ये बात पहुचने की जरूरत है की अब नरेंद्र मोदी को झोला उठा के पकोड़े तलना चाहिए । देश चलाना उनके बस की बात नहीं । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि आज देश मे अराजकता का माहौल जिस तरह से भाजपा के लोग बना रहे है निश्चित तौर पर आमजन

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव मोहम्मद हारून को बदायूँ विधानसभा की जिम्मेदारी

चित्र
बदायूँ जनमत । लोकसभा चुनाव की तैयारी हेतु एवं सांसद धर्मेंद्र यादव को भारी मतों से विजयी बनाने की रणनीति को लेकर बदायूँ विधानसभा पर पार्टी को मजबूती देने को नये पदाधिकारी नियुक्त किये गए । जिसके चलते शहर निवासी मोहम्मद हारून खाँ प्रदेश सचिव मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड को बदायूँ विधानसभा प्रभारी बनाया किया गया है । सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने उन्होंने यह जिम्मेदारी सौंपी है । इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं सांसद धर्मेंद्र यादव का दिल से आभार व्यक्त करता हूँ, साथ ही यह आश्वासन भी देते हूँ कि मैं पार्टी हित और संगठन को मजबूती प्रदान करने में तन मन धन से निस्वार्थ सेवा करूँगा । साथ ही आने वाले लोकसभा चुनाव में विकास पुरूष सांसद धर्मेंद्र यादव को भारी मतों से जिताने के लिए क्षेत्र में लगातार भ्रमण व जनसंपर्क जारी रहेगा ।  सांसद धर्मेंद्र यादव के साथ मोहम्मद हारून खाँ : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ क्रांति कुमार के बेटे आंनद ने सांसद धर्मेंद्र यादव को भेंट किया चाँदी का मुकुट

चित्र
बदायूँ जनमत । बिसौली के रामलीला मैदान में बसपा सपा के संयुक्त विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान बहुजन समाजवादी पार्टी के मंडल जोन इंचार्ज व पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ क्रांति कुमार के बेटे आनंद भारती एडवोकेट ने सपा सांसद धर्मेंद्र यादव को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया । सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि बसपा सपा के गठबंधन से भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जंतर मंतर पर धरने में कहा था कि समाजवादी पार्टी की साइकिल का एक पहिया बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की विचारधारा और दूसरा पहिया डॉ राम मनोहर लोहिया की विचारधारा का होगा इस बात को आज सपा बसपा ने गठबंधन कर पूरा कर दिया है । उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता पूरी तरह महागठबंधन के साथ है आने वाले लोकसभा चुनाव में पूरे प्रदेश से भाजपा का सफाया तय है । सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार में अपराधों की बाढ़ आ गई है, अपराधी इतने बेकाबू है कि पुलिस पर भी हमले हो रहे हैं । समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मौलाना यासीन उस्मानी ने कहा कि दोनों पार्टियों का

बदायूँ अपने विकास कार्यों से देश प्रदेश के पटल पर पहचाना जायेगा : सांसद धर्मेंद्र यादव

चित्र
बदायूँ जनमत । समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी का विधानसभा स्तरीय संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन आज रामलीला मैदान बिसौली में आयोजित किया गया । कार्यकर्ता सम्मेलन की संयुक्त अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव व बसपा जिलाध्यक्ष डा0 लाखन सिंह ने की ।  मुख्य अतिथि के रूप में बदायूँ लोकसभा क्षेत्र के सांसद धर्मेन्द्र यादव उपस्थित रहे और संचालन महेन्द्र प्रताप सिंह यादव ने किया । मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी तथा बहुजन समाज पार्टी के शीर्ष नेताओं ने महागठबन्धन करके एक ऐतिहासिक कार्य किया है । दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता इस निर्णय से उत्साहित हैं तथा मिलकर भाजपा की सरकार को उखाड फेकने के लिए तत्पर है । 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेताओं ने झूठी जुम्लेबाजी की तथा देश की जनता को बहकाकर सरकार तो बना ली परन्तु जनता से किये गये वादों में से अभी तक कोई पूरा नहीं किया है । प्रतिवर्ष दो करोड युवाओं को रोजगार जैसे झूठे जुम्ले बोलकर देश व प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात किया है । उन्होनेे आगे कहा कि बाबा साहब भीमर

उसहैत के बाद कादरचौक पुलिस को मिला सफलता, अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री सहित दो दबोचे

चित्र
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान दिनांक 25.02.19 की रात्रि को थाना कादरचौक पुलिस संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग व अपराधियों की तलाश में भ्रमणशील थी, इसी दौरान सूचना मिली कि ग्राम ककोड़ा सरकारी जंगल में अवैध शस्त्र की फैक्ट्री दो व्यक्तियों द्वारा चलायी जा रही है तथा अभियुक्त तमंचों के क्रय-विक्रय का कारोबार चला रहें है । इस सूचना पर थाना कादरचौक पुलिस द्वारा मौके पर पँहुचकर दबिश दी गयी । दबिश के दौरान मौके पर अवैध शस्त्र बनाते हुए 1- वीरपाल 2- नेत्रपाल पुत्रगण श्रीराम सिंह निवासी गौतरा पट्टी थाना उसावां को अवैध शस्त्र बनाते हुए गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त अभियुक्तों से 06 अदद देशी तमंचे 315 बोर बने व एक अन्य तमंचा अर्द्धनिर्मित एवं एक बिगड़ा हुआ तमंचा 12 बोर व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए । मौके से बरामद शस्त्र फैक्ट्री व शस्त्रों को थाने पर लाकर मुकदमा पंजीकृत किया गया । कादरचौक पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया । अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए एसपी सिटी : जनमत एक्सप्रेस ।

सदर कोतवाली पुलिस ने पकड़े 6 जुआरी / जनमत एक्सप्रेस

चित्र
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला कार मेंकलगंज मीट मार्केट से मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण 1 शाहरुख उर्फ मैंने पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी मोहल्ला खंड सारी  2 वाशी पुत्र मोहम्मद आबिद 3 इदरीश पुत्र अब्दुल हमीद 4 के सुपुत्र अयूब निवासी ग्राम खेड़ा नवादा थाना सिविल लाइन 5 मोहम्मद उमर पुत्र रहमतुल्लाह निवासी मोहल्ला रंगरेजा थाना कोतवाली 6 राजू पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी मोहल्ला खंड सारी थाना कोतवाली को समय करीब 8 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्तों के कब्जे से 27900 रुपए व ताश के पत्ते, 5 मोबाइल आदि सामान बरामद हुआ । सदर कोतवाली पुलिस ने सभी अभियुक्तों को मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया । सदर कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में अभियुक्तगण : जनमत एक्सप्रेस ।

टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल में जिलाधिकारी की वोटर पाठशाला का आयोजन

चित्र
बदायूँ जनमत । शहर के उझानी रोड स्थित टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल में आज जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने अपने तरीके की एक अनूठी वोटर पाठशाला आयोजित की । इसमें उन्होंने बच्चों से सीधा संवाद किया । इस वोटर जागरुकता अभियान के अंतर्गत उन्होंने स्कूल के बच्चों से सीधे बात करते हुए कहा कि बच्चों को अपने परिवार के प्रत्येक वोटर को पोलिंग बूथ पर वोटिंग के अवश्य ही ले जाना है। परन्तु इससे पूर्व उन्हें घर में 18 वर्ष पूरे करने वाले प्रत्येक सदस्य का वोट बनबाने को प्रेरित करना है । उन्होंने चुनाव से सम्बधित बहुत सी जानकारियाँ बच्चों को विस्तार से समझायी और उनसे सवाल - जबाब भी किये । इस सम्बन्ध में उन्होंने बच्चों को पूर्व से घोषित स्लोगन लेखन व पेटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित भी किया । ये प्रतियोगिताएं वोटर जागरुकता के ऊपर ही होना है । इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा० श्यामेश ने कहा कि समय काल एवं परिस्थिति की आवश्यकता के अनुरूप विद्यालय एवं बच्चों को समाज हित में स्वयं को तत्पर रखना होता है । उन्होंने कहा कि चुनाव में यदि पढ़ा लिखा वर्ग मन से भाग ले तो हम बेहतर प्रतिनिधि चुनकर लोकसभा भ

सपा बसपा के सम्मेलन में बोले सांसद धर्मेंद्र यादव, महागठबंधन से भाजपा नेताओं के पैरों तले खिसक गई है जमीन

चित्र
बदायूँ जनमत । समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी का विधानसभा स्तरीत संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन आज शहर के मिशन कम्पाउण्ड में आयोजित हुआ । सम्मेलन की संयुक्त अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव व बसपा जिलाध्यक्ष डा0 लाखन सिंह ने की, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में बदायूँ लोकसभा क्षेत्र के सांसद धर्मेन्द्र यादव उपस्थित रहें । संचालन गुलफाम सिंह यादव तथा सुहेल सिद्दीकी ने किया । सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जंतर मतर पर हुये धरने पर कहा था कि समाजवादी पार्टी की साईकिल का एक पहिया बाबा साहव भीमराव अम्बेडकर की विचार धारा का तथा दूसरा पहिया डा0 राममनोहर लोहिया की विचारधारा का होगा । जो आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कु0 बहन मायावती ने यह महागठबन्धन करके साबित कर दिया है। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर तथा डा0 लोहिया ने अपने समय में परस्पर पत्राचार किया था जिनमें समाज के दवे पिछडे व उपेक्षित लोगो के उत्थान व उनको न्याय दिलाने की बात कही थी और कहा कि समता मूलक सम

जिला पंचायत बोर्ड की बैठक संपन्न, पुलवामा के शहीदों को एक दिन का भत्ता देने का प्रस्ताव पास

चित्र
बदायूँ जनमत । जिला पंचायत बोर्ड की बैठक पंव गोविन्द बल्लभ पंत सभागार में आयोजित की गयी । जिसकी अध्यक्षता मधु चन्द्रा अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा की गयी । बैठक में बदायूँ सांसद धर्मेन्द्र यादव, सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, सहसवान विधायक ओमकार सिंह यादव, जिला पंचायत के सदस्यगण उपस्थित रहे ।   सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सीपी सिंह राघव तथा जनपद के जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया । अपर मुख्य अधिकारी द्वारा गत बैठक की कार्यवाही सदन के समक्ष पढा गया जिसकी सर्वसम्मति से सदन द्वारा पुष्टि की गयी । बैठक में जिला पंचायत का वित्तीय वर्ष 2018 –19 का पुनरीक्षित बजट अंकन 68,03,15,333 रूपये का सदन के समक्ष रखा गया । सदन द्वारा सर्व सम्मति से पारित किया गया, साथ ही साथ वित्तीय वर्ष 2019-20 का मूल बजट अंकन 57,82,94,333 रूपये का भी सदन द्वारा पारित किया गया । वित्तीय वर्ष 2018-19 की सम्पत्ति एवं विभव कर की सूची सदन के समक्ष प्रस्तुत कर अनुमोदन कराया गया । जिला योजना वर्ष 2019-20 की कार्ययोजना के अनुमोदन हेतु सदन के समक्ष रखा गया । जि

उसहैत पुलिस का गुडवर्क: अवैध तमंचा फैक्ट्री के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान कल दिनांक 24.02.19 की रात्रि को थाना उसहैत पुलिस चैकिंग सम्बन्धित वाहन व अपराधियों की तलाश में भ्रमणशील थी । वहीं मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम बल्ले नगला के जंगल में शस्त्र की फैक्ट्री लगाकर तमंचों के क्रय-विक्रय का कारोबार चल रहा है, इस सूचना पर थाना उसहैत पुलिस द्वारा मौके पर पँहुचकर दबिश दी गयी । जहाँ मौके पर तमंचे बनाते हुए 04 अभियुक्त 1.लालमियाँ पुत्र अहमद नबी 2.पुष्पेन्द्र पुत्र मलखान 3.नन्हे पुत्र जयवीर नि0गण ग्राम भुण्डी थाना उसहैत  व 4.मुकेश पुत्र बादशाह निवासी बल्ले नगला को मय एक राइफल 315 बोर चालू हालत व 05 कारतूस 315 बोर, एक तमंचा 315 बोर व 02 कारतूस 315 व अधबने तमंचे शस्त्र बनाने की फैक्ट्री के औजार, अधबने तमंचों के पुर्जो में 8 फ्रेम लोहा बट बाड़ी, 8 लोहे की नाल, 04 लोहा चेम्बर, 04 लोहा पत्ती, 04 कील हेमर, 04 कमानी, 04 घोड़ा लोहा, 01 लोहे की पत्ती, 01 बड़ा व 02 छोटे लोहे के हथोड़े, 02 चिड़ासी लोहा, 02 आरी लोहा, 02 वाक लोहा, 01 मशीन खराब एक बाट लोहा 10 KG, 01 पंखी 03 हत्थू भरे कारत

उत्तर प्रदेश काँग्रेस सह प्रभारी के आगमन की तैयारी में जुटे काँग्रेसी

चित्र
बदायूँ जनमत । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव ओमकार सिंह के नेतृत्व में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव, सह प्रभारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस के आगमन पर स्वागत तैयारी को लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में दौरा किया गया । जिसमे प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह ने रसूलपुर आरील पुल, बिनावर, बदायूँ, खेरे नवादा में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव धीरज गुर्जर के स्वागत का कार्यक्रम रखा गया । वहीं श्री सिंह ने सभी कांग्रेसजन एवम कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि कार्यक्रम को सफल बनायें । इस अवसर पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफ़ी अहमद, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य गौरव सिंह राठौर, विचार विभाग चेयरमैन रफत अली खान, अल्पसंख्यक वाइस चेयरमैन लाल मियाँ चौधरी, बब्बू चौधरी, सर्वेज खान, गुड्डू, अफसर, सचिन, जमशेद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

सपा बसपा के संयुक्त सम्मेलन से होगा बदायूँ लोकसभा चुनाव का आग़ाज़ : आमिर सुल्तानी

चित्र
बदायूँ जनमत । कल मंगलवार को होने वाले समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रदेश सचिव अामिर सुल्तानी के नेतृत्व में आज युवाओं ने कई गांवों में जनसंपर्क किया । इस दौरान बदायूँ लोकसभा क्षेत्र के गाँव इकरामनगर पाैगाैटिया, उझाैली, औरंगाबाद माफी में जाकर जनसंपर्क किया और लोगों को कल के कार्यक्रम में आने का आह्वान किया । लोगों ने कल कार्यक्रम में ज़्यादा से ज़्यादा तादाद में आने का आश्वासन भी दिया । प्रदेश सचिव आमिर सुल्तानी ने कहा कि यह पहला कार्यक्रम है जिसमें गठबंधन के दोनों दल (सपा और बसपा) के कार्यकर्ता से लेकर नेता तक मौजूद रहेंगे । यह कार्यक्रम एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा और यहीं से 2019 का चुनाव का आगा़ज़ हो जाएगा । उन्होंने कहा अब सारे कार्यकर्ताओं को  2019 के चुनाव के लिए कमर कस लेना चाहिए । इस मौके पर गुड्डू गद्दी, समीर खान, मारूफ गाज़ी, इगलास गाज़ी, तालिब गाजी़, सत्यसेन सिंह, चंद्रभान सिंह, अख्तर हुसैन छोटू, जुबेर आरिफ, अशफाक अली, शहंशाह आलम आदि मौजूद रहे । बदायूँ लोकसभा क्षेत्र के गाँव में जनसंपर्क करते हुए सपा नेता : जनमत

सपा बसपा के संयुक्त सम्मेलन को सफल बनाने को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड ने किया जनसंपर्क

चित्र
बदायूँ जनमत । मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड के प्रदेश सचिव मोहम्मद मियां ने कल मंगलवार 26 फरवरी को शहर के मिशन कंपाउंड में होने जा रहे सपा बसपा के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आज अपने साथियों सहित कई ग्रामों का भ्रमण किया । उन्होंने हसनपुर, बनेइ, दुगरिया, परोलिया, चंदननगर खरे आदि ग्रामों का दौरा कर सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की । इस मौके पर प्रदेश सचिव मोहम्मद मिया ने कहा कि आने वाला वक्त सपा बसपा का है । उन्होंने कहा कि सांसद धर्मेंद्र यादव की जीत पक्की है सिर्फ अंतर बाकी है । उन्होंने कहा केंद्र में 2019 में बनने वाली सरकार बिना सपा बसपा के नहीं बन सकती, केंद्र में सरकार बनने के बाद धर्मेंद्र यादव केंद्र के खजाने का मुंह बदायूं बालों के लिए खोल देंगे । जिसमें बदायूं जिले का और चौमुखी विकास होगा । इस दौरान मौतश्याम सिद्दीकी, मेराज चौधरी, अमित पिपल, हाजी एजाज सिद्दीकी, सारिक आदि मौजूद रहे । जनसंपर्क करते हुए सपा नेता मोहम्मद मियाँ : जनमत एक्सप्रेस ।

सूचना कार्यकर्ताओं की सूरक्षा माँग को लेकर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

चित्र
बदायूँ जनमत । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट के नेतृत्व में सूचना कार्यकर्त्ताओं की सुरक्षा की मांग को लेकर एक ज्ञापन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अनुपलब्धता में पुलिस अधीक्षक नगर को सौंपा । इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सूचना कार्यकर्त्ताओं की सक्रियता से भ्रष्ट तत्व उनके विरुद्ध हानि पहुंचाने के प्रयास करने लगे हैं। इस सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा भी शासनादेश जारी कर सूचना कार्यकर्त्ताओं की सुरक्षा के सम्बन्ध में प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित भी किया गया है। किन्तु भ्रष्ट तत्व सूचना कार्यकर्त्ताओं पर दबाव बनाने हेतु उनका उत्पीडन कर रहे हैं, धमकियां दे रहे हैं, झूठी शिकायतें कर रहे हैं। सूचना कार्यकर्त्ताओं की सुरक्षा हेतु शासनादेश का क्रियान्वयन आवश्यक है । श्री राठोड़ ने कहा कि सूचना कार्यकर्त्ताओं का उत्पीडन नहीं होने दिया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर आन्दोलनात्मक कदम उठाए जाने से भी पीछे नहीं हटेंगे। सूचना कार्यकर्ता निर्भीकता के साथ प्रतिमाह जनहित में चार सूचनाएं मांगने

एसएसपी ने किया सदर कोतवाली का औचक निरीक्षण

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनांक 24.02.2019 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा थाना कोतवाली सदर का औचक निरीक्षण किया गया । थाना कार्यालय पर दिवसाधिकारी उ0नि0 प्रवेश पाठक व कां0 क्लर्क संजीव कुमार मौजूद मिले । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ओमकार सिंह थानाक्षेत्र में भ्रमणशील थे । एसएसपी द्वारा थाना परिसर का भ्रमण करते हुए परिसर में खडे लम्बित माल मुकदमाती वाहनों को तरतीब से खडा करने एवं शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया । मैस व बैरिक का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु कहा गया । थाने पर बने सरकारी आवासो का भी निरीक्षण किया व कमियों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिये गये । समस्त हल्का प्रभारी को क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए नियमित रूप से गश्त करने एवं आम जनता से अच्छा व्यवहार करते हुए प्रत्येक तहरीर अथवा सूचना पर उचित कार्यवाही किये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया ।

शाह अल्वी एसोसिएशन के नवनियुक्त यूथ प्रदेश महासचिव का स्वागत

चित्र
बदायूँ जनमत । शाह अल्वी ऐसोसिएशन इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष इरफान अल्वी, इरफान रहम अली शाह द्वारा यूथ प्रदेश प्रमुख महासचिव बनाये जाने के उपरांत राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अली अल्वी व जिला महासचिव अख्तर अल्वी के साथ समस्त जिला कमेटी द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया । राष्ट्रीय महासचिव यूथ अली अल्वी ने कहा कि हमारा संगठन बहुत जल्द ही प्रदेश स्तर का एक कार्यक्रम करेगा और प्रदेश के समस्त जिलों से शाह अल्वी समाज के यूथ को जोड़कर संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे । इसी क्रम में शीराज़ अल्वी को यूथ प्रदेश प्रमुख महासचिव नियुक्त किया गया है, नवनियुक्त यूथ प्रदेश प्रमुख महासचिव मोहम्मद शीराज़ अल्वी ने कहा कि मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूथ के सभी साथियों का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूँ और कोशिश करूंगा सभी साथियों को साथ लेकर संगठन मजबूत करूं । इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष शानू अल्वी, नासिर अल्वी हाजी हाफिज़ मोहम्मद फय्याज, हाजी अब्दुल कदीर, मौलाना ग्यास अली नजमी, अनस फय्याज, वाहिद अल्वी, मोहम्मद रेहान, आसिफ अल्वी, नासिर अल्वी, सद्दाम अल्वी, कय्यूम अल्वी, आफाक नजमी, आगाज़ अल्वी, फिरासत अल्वी

समाजवादी युवा सोच संगठन के प्रदेश सचिव मोहम्मद याकूब सैफी का स्वागत

चित्र
बदायूँ जनमत । शहर के घंटाघर स्थित एलए कंप्यूटर पर सपा व बसपा कार्यकर्ताओं ने समाजवादी युवा सोंच के नवनियुक्त प्रदेश सचिव याकूब सैफी का जोरदार स्वागत हुुुआ । बसपा जिला प्रभारी श्याम मनोहर व पूर्व नगर अध्यक्ष सिराज खान, पूर्व कोषाध्यक्ष मोहम्मद शब्बीर, युवा नेता सचिन, सपा कार्यकर्ता मोहम्मद सोहेल सैफी, युवा नेता आलम सैफी उर्फी सभी लोगों ने याकूब सैफी का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया । इस मौके पर याकूब सैफी ने कहा की सभी समाजवादी कार्यकर्ता व सपा कार्यकर्ता जनता के घर जा कर समाजवादी पार्टी के विकास के बारे में लोगों को अवगत कराएं आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सांसद धर्मेंद्र यादव को भारी मतों से विजय बनाएं ।

शेखूपुर विधानसभा अध्यक्ष ने किया जनसंपर्क, काँग्रेस के नये कार्यकर्ताओं को सदस्यता दिलाई

चित्र
बदायूँ जनमत । युवा काग्रेंस कमेटी शेखुपुर विधानसभा अध्यक्ष अकबर डम्पी सकलैनी ने क्षेत्र के ग्राम लोहाठोर और रमजानपुर मे काँग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की व नये कार्यकर्ताओ को सदस्यता दिलाई । श्री डम्पी शकलैनी ने ग्रामवासियों से कहा कि अब काग्रेंस  पार्टी को ही जीतना है लोकसभा चुनाव जीत कर कांग्रेस की केंद्र में सरकार बनना तय है । ग्रामवासियों ने भी इस कथन का भरपूर समर्थन किया एवं पार्टी प्रत्यासी को भारी बहुमत से जीतने का वादा किया । इस मौके पर कई युवाओं को पाटी की सदस्यता दिलाई गई । इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष कादरचैक जुनैद खान, महासचिव नवाजिश, सचिवश्याम, उपाध्यक्ष मोहतबिर, शकील मुल्लाजी, परवेज़, उमेश, राजेश, उमर खा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

बदायूँ लोकसभा : युवा काँग्रेस की शहर इकाई का विस्तार, काँग्रेसियों ने किया स्वागत

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनाँक 24 फरवरी 2019 को युवा कांग्रेस की एक बैठक पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इक़बाल शेरवनी के केम्प कार्यालय पर आयोजित हुई । बैठक युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफी अहमद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव ओमकार सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य आतिफ खान जख्मी रहे । इस अवसर पर युवा काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष शफ़ी अहमद ने शहर युवा कांग्रेस का विस्तार किया । उन्होंने कहा कि काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी द्वारा सलीम इक़बाल शेरवनी को चुनाव समिति के सदस्य बनाने पर हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करते है । इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य आतिफ खान के कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में युवा कांग्रेस की टीम भी कांग्रेस को सत्ता में लाने का काम करेगी । युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफ़ी अहमद ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इक़बाल शेरवनी, युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चन्द्र यादव को चुनाव समिति का सदस्य एवम युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव को प्रचार कमेटी सदस्य बनाया गया है । वहीं शहर युवा

पुत्रवधू पर ड़ालता था बुरी नज़र इसीलिए पत्नी और बेटे ने शाहबुद्दीन को उतार दिया मौत के घाट

चित्र
बदायूँ जनमत । पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा जनपद में चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में दिनांक 20.2.2019 को थाना मुजरिया पर पंजीकृत मु.अ.सं. 29/19 धारा 302 भादवि बनाम अभि. 1.महेश पुत्र प्रकाश, 2.प्रकाश पुत्र गंगा सहाय, 3. उदय सिंह पुत्र नस्सू निवासी गण ग्राम अब्बूनगर थाना सहसवान जनपद बदायूँ का सफल खुलासा किया गया । मुकदमा उपरोक्त में मृतक शाहबुद्दीन पुत्र फौजदार नि. खंगार नंगला थाना मुजरिया बदायूँ की हत्या 1. वादिनी फरीदन, 2.मृतक का पुत्र आस मोहम्मद नि.गण खंगार नंगला, 3.मृतक के पुत्र का साला आस मोहम्मद पुत्र नूरउद्दीन नि. खन्दक थाना सहसवान बदायूँ,  4.पप्पू उर्फ असलम उर्फ भेडिया पुत्र लड्डन नि. मुडसान द्वारा की गयी है । जबकि मुकदमा उपरोक्त में वादिनी द्वारा लिखाये गये उपरोक्त नामजद तीनो अभियुक्तो की नामजदगी झूठी पायी गयी । वादिनी ने अपने पति को मारने का कारण अपने पति का चरित्रहीन होना बताया । मृतक के पुत्र आस मोहम्मद ने आलाकत्ल (चाकू) घर के अन्दर से निकालकर बरामद कराया और बताया कि हम लोगो ने इसी चाकू से गला रेतकर शाहबुद्दीन की हत्या की है । मृतक शाहबुद्द

वज़ीरगंज पुलिस का खुलासा : चोरी की मोटरसाइकिल और 260 ग्राम अफीम सहित दो गिरफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में जनपद में वाहन चोरों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 27/19 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात का खुलासा करते हुए दो नफर अभि0गण 1. महेशपाल पुत्र रामधुन निवासी ढकपुरा थाना बिल्सी जनपद बदायूं, 2. अपचारी विजय उर्फ बोना पुत्र पान सिंह निवासी निजामपुर थाना वजीरगंज जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में चोरी हुई मो0सा0 नं0 UP21J 4474 बरामद की गयी तथा अभि0 महेशपाल उपरोक्त से 260 ग्राम नाजायज अफीम भी बरामद हुई । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 28/19 धारा 8/18 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया तथा मु0अ0सं0 27/19 उपरोक्त में धारा 411 की बढौत्तरी की गयी । गिरफ्तार अभि0गण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

समाजवादी युवजन सभा ने बिसौली विधानसभा में किया जनसंपर्क, सपा की नीतियों से अवगत कराया

चित्र
बदायूँ जनमत । समाजवादी युवजन सभा की बैठक का आयोजन कस्बा सैदपुर के  ग्राम शेरअंदाजपुर मे हुआ, जिसमे गांव के बुजुर्ग गनी खां, कल्लू खां, अमानतुल्लाह, अब्दुल रहमान आदि ने सांसद धर्मेंद्र के कार्यों की प्रसंसा की और कहा की सभी ग्रामवासी सांसद धर्मेंद्र यादव को पुनः जीता कर बदायूँ को विकास मे सबसे आगे देखना चाहते है । बैठक की अध्यक्षता कर रहे समाजवादी युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष शादाब मिर्जा ने सपा के विकास कार्यों के बारे में बताया और लोगों से अपील की बदायूं विकास के आधार स्तम्भ, सांसद धर्मेन्द्र यादव को अपना कीमती वोट देकर भारी मतों से विजय बनाएं । साथ ही लोगों से यह भी अपील की कि 27 फरवरी को बिसौली विधानसभा में होने वाली समाजवादी की सभा में ज्यादा से ज्यादा तादाद में पहुंचे । बैठक में समीर मिर्ज़ा, शाहिद खान, शाहरुख खान, समीर, नदीम इमरान, जुबेर आदि मौजूद रहे  ।

मौजूदा माहौल में भाजपा अल्पसंख्यकों को बना रही है निशाना : ओंमकार सिंह

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनाँक 23 फरवरी 2019 को जगत ब्लॉक क्षेत्र में अल्पसंख्यक विभाग की एक बैठक विभाग के ब्लॉक चेयरमैन सलमान गाजी के केम्प कार्यालय पर आयोजित हुई । क्षेत्र के गाँव ग्राम नाधे गौटिया में आयोजित हुई इस बैठक मे मुख्यातिथि के रूप के उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव ओमकार सिंह रहे एवम बैठक की अध्यक्षता अल्पसंख्यक विभाग वाइस चेयरमैन लाल मियाँ चौधरी ने की व विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफ़ी अहमद मौजूद रहे । बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए ओंमकार सिंह ने कहा कि आज जिस तरह का माहौल भाजपा बना रही है जिसमे सबसे ज्यादा टारगेट अल्पसंख्यको को किया जा रहा है । अब हमे चाहिए सब संगठित होकर मेहनत करके भारतीय जनता पार्टी को सत्ता विहीन करना होगा इसके लिए जैसा कि हम सब जानते है भाजपा को अगर कोई पार्टी हटा सकती है तो वे सिर्फ कांग्रेस है । कोई क्षेत्रीय पार्टी भाजपा को हटाने में सक्षम नही है । इस अवसर पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफ़ी अहमद, विचार विभाग चेयरमैन रफत अली खान ने भी अपने विचार व्यक्त किये । बैठक का संचालन ब्लॉक चेयरमैन सलमान गाजी ने की, बैठक में असलम,

शीराज़ अल्वी शाह अल्वी एसोसिएशन के यूथ प्रदेश प्रमुख महासचिव नियुक्त

चित्र
बदायूँ जनमत । शाह अल्वी ऐसोसिएशन इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष इरफान रहम अली शाह द्वारा शहर के मोहल्ला ऊपर पारा निवासी मोहम्मद शीराज़ अल्वी को यूथ प्रदेश प्रमुख महासचिव नियुक्त किया गया है । नवनियुक्त प्रदेश प्रमुख महासचिव ने कहा कि मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूथ के सभी साथियों का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूँ । उन्होंने कहा कि मैं कोशिश करूंगा सभी साथियों को साथ लेकर शाह अल्वी समाज को मजबूत करूँ ।

उसावां पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का कारोबारी

चित्र
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के दिशा निर्देशन में अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान उसावां पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध रूप से शराब बनाते हुए रंगें हाथों गिरफ्तार किया । जिसके पास से 25 लीटर बनी हुई शराब बरामद की गई है । थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने नगर उसावां के निकट भट्टे के पास से एक व्यक्ति को अवैध रूप से शराब बनाते हुए रंगें हाथों पकड़ लिया । शराब बनाते हुए पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम सर्वेश पुत्र दयाराम निबासी कस्बा उसावां बताया । उसके पास से 25 लीटर बनी हुई शराब व भारी मात्रा में लहन व शराब बनाने के उपकरण मिले हैं । थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है । बन्दी बनाये गये सर्वेश को आबकारी एक्ट की धाराओं में जेल भेजा है । उसावां पुलिस की गिरफ्त में अवैध शराब का कारोबारी : जनमत एक्सप्रेस ।

नवागत एसएसपी ने बाजारों और चौराहों पर किया पैदल गस्त, कई थानाध्यक्षों भी घूमे

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनांक 22.02.2019 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा स्वयं जनपद की पुलिस की कार्यशैली व तत्परता को देखने हेतु थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन मय पुलिस बल तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ओंमकार सिंह मय पुलिस बल के पैदल गस्त की गयी । वहीं कई थानाध्यक्षों ने भी अपने अपने क्षेत्र में गस्ती की । पैदल गस्त के दौरान आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया । एसएसपी द्वारा मय फोर्स के भीड-भाड वाले इलाके, शहर के मुख्य चौराहे एवं बाजार में पैदल गश्त करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग की गयी । चैकिंग के दौरान बाजार में व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं उनमें लगे हुए सीसीटीवी कैमरे आदि को चैक किया गया तथा नही पाये जाने पर लगाने हेतु निर्देशित किया गया । इस कार्यवाही से शहर की आम जनता में सुरक्षा की भावना जागृत हुई । वहीं उसहैत थानाध्यक्ष इन्द्रेश सिंह, उसावाँ थानाध्यक्ष राजीव कुमार, कादरचौक थानाध्यक्ष हरिभान सिंह सहित कई थानाध्यक्ष अपने अपने कस्बों में मय फोर्स के पैदल गस्त पर निकले ।

मौलाना अबुल कलाम आजाद धारासन सत्याग्रह के अहम क्रांतिकारी थे : ओंमकार सिंह

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनाँक 23 फरवरी 2019 को अल्पसंख्यक विभाग जिला कांग्रेस कमेटी बब्बू चौधरी के केम्प कार्यालय पर एक गोष्ठी का अयोजन देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के 61वी पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित हुआ । गोष्ठी में प्रदेश कमेटी के महासचिव ओमकार सिंह मुख्यतिथि के रूप में मौजूद रहे, मौजूद कांग्रेसजन एवम कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए मुख्यतिथि ने कहा कि मौलाना अबुल कलाम आजाद धारासन सत्याग्रह के अहम इन्कलाबी (क्रांतिकारी) थे । वे 1940-45 के बीट भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष रहे जिस दौरान भारत छोड़ो आन्दोलन हुआ था । कांग्रेस के अन्य प्रमुख नेताओं की तरह उन्हें भी तीन साल जेल में बिताने पड़े थे । स्वतंत्रता के बाद वे भारत के पहले शिक्षा मंत्री बने और उन्होंने ग्यारह वर्षों तक राष्ट्र की शिक्षा नीति का मार्गदर्शन किया । मौलाना आज़ाद को ही 'भारतीय प्रद्योगिकी संस्थान' अर्थात 'आई.आई.टी.' और 'विश्वविद्यालय अनुदान आयोग' की स्थापना का श्रेय है । उन्होंने शिक्षा और संस्कृति को विकिसित करने के लिए उत्कृष्ट संस्थानों की स्थापना की । गोष्टि की अध्यक्ष

नूरी रज़ा मैमोरियल कॉलेज में मौलाना अब्दुल कलाम आजाद को दी गई श्रद्धांजलि

चित्र
सैदपुर बदायूँ जनमत ।  मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की 61वी बरसी के मौके पर कालेज मे स्टाफ सहित छात्र छात्राओ ने उन्हे श्रद्धांजलि दी । साथ ही उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया । कस्बा के नूरी रज़ा मैमोरियल कालेज में मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की 61वी वरसी पर उन्हे यादकर कर श्रद्धांजलि दी गई प्रधानचार्य एस एच कुरैशी ने कहा कि मौलाना अबुल कलाम आज़ाद या अबुल कलाम गुलाम मुहियुद्दीन 22 फरवरी , 1958 दुनिया से विदा हुए वह एक प्रसिद्ध भारतीय मुस्लिम विद्वान थे । वे कवि , लेखक , पत्रकार और भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे। भारत की आजादी के बाद वे एक महत्त्वपूर्ण राजनीतिक रहे। वे महात्मा गांधी के सिद्धांतो का समर्थन करते थे। उन्होंने हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए कार्य किया , वे अलग मुस्लिम राष्ट्र (पाकिस्तान) के सिद्धांत का विरोध करने वाले मुस्लिम नेताओ में से थे। खिलाफत आंदोलन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। 1923 में वे भारतीय नेशनल काग्रेंस के सबसे कम उम्र के प्रेसीडेंट बने । वे 1940 और 1945 के बीच काग्रेंस के प्रेसीडेंट रहे। आजादी के बाद वे भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के रामपुर जिले से 1952 में सांसद चुने गए

प्रशासनिक लापरवाही से आए दिन मर रहे गौवंश, उसहैत में 6 दिनों से नाले में मृत पड़ा है बैल

चित्र
बदायूँ जनमत । उसहैत नगर पंचायत, दातागंज तहसील और जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते उसहैत में आये दिन गौवंश मृत अवस्था में मिल रहे हैं । इससे प्रशासनिक अनदेखी की चलते सरकार के गऊ प्रेम का खुलेआम जनाजा निकल रहा है । कस्बा उसहैत में नगर पंचायत प्रशासन द्वारा बनवाई गई अस्थाई गौशाला में आये दिन गाय और बैल मर रहे हैं । कई तो चारा न मिलने के कारण मर चुके हैं तो कुछ अव्यवस्थाओं के चलते मर रहे हैं । इसी तरह उसहैत के शाहपुर रोड़ स्थित बने नाले में 15 फरवरी को एक बैल गिर गया । आस पड़ोस के लोगों का कहना है कि हमने इसकी सूचना तुरंत नगर पंचायत प्रशासन को दी थी लेकिन, पंचायत प्रशासन की लापरवाही के चलते बैल को नाले से नहीं निकाला गया । आखिरकार बैल ने तड़प तड़प कर नाले में ही दम तोड़ दिया और शासन व प्रशासन के गऊ प्रेम का एक बार फिर से जनाजा निकल गया । हद तो तब हो गई जब आज पाँच दिन बीत जाने के बावजूद मृत बैल को नाले से नहीं निकाला गया । जिसके चलते बैल सड़ने लगा, चारो ओर बदबू फैलने के कारण लोग बेहद परेशान हैं । नगरवासियों ने इसको लेकर ईओ और चेयरमैन पति गौरव गुप्ता से शिकायत की । सूचना पर उन्होंने ठेकेदार को

शेखूपुर दंपति काण्ड : माँ बाप का कातिल कलयुगी बेटा गिरफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । कल बुधवार को थाना सिविल लाइन पर वादी मोहम्मद आमिर पुत्र कौसर अली अंंसारी निवासी ग्राम शेखुपुर थाना सिविल लाइन द्वारा तहरीरी सूचना दी गयी कि मेरे भाई मो0 राशिद ने फोन कर सूचना दी कि बालिद और वालदा की तबियत खराब है जानकारी करने पर पता चला कि रात्रि में सोते समय दोनों मृत अवस्था में पाये गये हैं । इस सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी और क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र सिंह राठौर के पर्यवेक्षण में थाना सिविल लाइन पर धारा 302 भादवि के तहत बनाम मो0 राशिद पुत्र स्व0 कौशर अली निवासी शेखुपुर मुकदमाा पंजिकृत किया गया । घटना का खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष सिविल लाइन ओम प्रकाश गौतम ने बताया कि मृतक पूर्व प्रधान कौशर अली अंसारी और उनकी पत्नी मृतका रेशमा बी की हत्या उनके ही बेटे मोहम्मद राशिद अंसारी द्वारा की गई है । उन्होंने बताया कि आरोपी राशिद अंसारी ने माता पिता की संपत्ति तथा पिता की जगह नौकरी पाने के लिए पहले से प्लान बनाकर दुकान से रबड़ी लाकर उसमें नींद की गोली मिला दी, जब दोनों बेड पर बेहोश हो गए तो गमछे व हाथों द्वारा गला दबाकर अपने माता पिता की हत्या कर दी ।

उघैती में वृद्ध को पीट पीटकर मारने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । उघैती थाना क्षेत्र के गांव खंडवा निवासी हेतराम (65) रास्ते को लेकर गााँँव निवासी बाबूराम और हेतराम के सोमवार की शाम करीब 8:00 बजे दोनों परिवार भिड़ गए । जिसमें लाठी-डंडे जमकर चले और लाठी लगने के कारण हेतराम के गंभीर चोट आई । जिससे इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई । वहीं परिवार के लोगों ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें मुकदमा दर्ज होने के बाद मुलजिम घर से फरार हो गये थे । पुलिस ने लगातार बाबूराम के घर पर दबिश डाली लेकिन घर पर ताला डालकर भाग गए, उधर छुट्टी से वापसी होने के बाद थाना इंचार्ज प्रमोद कुमार ने बुधवार की सुबह से ही आरोपियों को ढूंढने की पूरी कोशिश की जिसमें पुलिस को सफलता मिली । बाबूराम पुत्र मीहिलाल मुकेश पुत्र बाबूराम निवासी खंडवा थाना उघैती को गिरफ्तार कर लिया और मुकदमा अपराध संख्या 43 /19 धारा 304 323 504 आईपीसी में वंचित अभियुक्त गण न्यायालय के समक्ष पेश किया । प्रमोद कुमार थाना इंचार्ज ने बताया कि 2 मुलजिम को पकड़ कर जेल भेज दिया है । (रिपोर्ट : अकरम मलिक )

मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का जनसंपर्क, सरकार की नीतियां गिनाईं

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनाँक 20 फरवरी को सदर विधान सभा के मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र ग्राम थलिया नगला में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जनसम्पर्क अभियान  कार्यक्रम के अन्तर्गत मनोज मसीह सदस्य उ.प्र. अल्पसंख्यक आयोग व प्रभारी जनसम्पर्क अभियान और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष आतिफ़ निज़ामी ने कार्यकर्ताओं के साथ जनसम्पर्क किया एंव केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की बुकलेट व हैण्डबिल जनता के बीच पहुँचाकर योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया । मोदी स्टीकर एंव पार्टी का झंडा घरों पर लगाकर योजनाओं का लाभ पा चुके लोगों से संपर्क किया । इस मौके पर मनोज मसीह ने कहा हर समाज का सम्मान भाजपा में ही होता है और पार्टियाँ तो सिर्फ दिखावा करती हैं । अल्पसंख्यकों के लिए मोदी व योगी सरकार की बहुत सारी योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास, उच्चवल व नई रोशनी योजना संचालित हैं । भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष आतिफ़ निज़ामी ने कहा सरकार हर वर्ग का विकास चाहती है । गांव - गांव बिजली पहुँची व हर गांव सड़क से जुड़ा है । उन्होंने कहा मोदी ने 5 साल के अंदर ही देश को विकास से जोड़ा है । मुस्लिम समाज क

डॉ महाश्वेता, डॉ नामवर, शायर वहीदुल्ला के आकस्मिक निधन पर उर्मिलेश जन चेतना समिति ने की शोकसभा

चित्र
बदायूँ जनमत । डॉ. उर्मिलेश जन-चेतना समिति की ओर से एक शोकसभा का आयोजन किया गया । शोकसभा में प्रख्यात साहित्यकार विदुषी डॉ. महाश्वेता चतुर्वेदी, विख्यात साहित्यकार हिन्दी समालोचना के स्तम्भ डॉ. नामवर सिंह एवं समिति के आजीवन सदस्य व जिले के प्रसिद्ध अधिवक्ता व शायर वहीद उल्लाह खां के आकस्मिक एवं दुःखद निधन पर शोक व्यक्त किया गया । शोक सभा में सर्वप्रथम दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई । समिति के सचिव डॉ. अक्षत अशेष ने कहा कि डॉ. उर्मिलेश जन-चेतना समिति इस दुःखद घड़ी में दिवंगत आत्मा के शोक संतृप्त परिवार को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करती है। सोनरुपा विशाल ने सभी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुये उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । सभा में सदस्यों ने अपने-अपने माध्यम से दिवंगत आत्माओं की श्रद्धासुमन अर्पित किये एवं ईश्वर से इस दुःखद घड़ी में शोक संतृप्त परिवार को शक्ति एवं धैर्य की प्रार्थना की । वक्ताओं ने दिवंगत व्यक्तित्वों के प्रति अपने भावपूर्ण शब्दों में श्रद्धांजलि व्यक्त की । शोक सभा में समिति की अध्यक्षा मंजुल शंखधार, संरक्षक सचिव डॉ.