डॉ महाश्वेता, डॉ नामवर, शायर वहीदुल्ला के आकस्मिक निधन पर उर्मिलेश जन चेतना समिति ने की शोकसभा

बदायूँ जनमत । डॉ. उर्मिलेश जन-चेतना समिति की ओर से एक शोकसभा का आयोजन किया गया । शोकसभा में प्रख्यात साहित्यकार विदुषी डॉ. महाश्वेता चतुर्वेदी, विख्यात साहित्यकार हिन्दी समालोचना के स्तम्भ डॉ. नामवर सिंह एवं समिति के आजीवन सदस्य व जिले के प्रसिद्ध अधिवक्ता व शायर वहीद उल्लाह खां के आकस्मिक एवं दुःखद निधन पर शोक व्यक्त किया गया । शोक सभा में सर्वप्रथम दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई । समिति के सचिव डॉ. अक्षत अशेष ने कहा कि डॉ. उर्मिलेश जन-चेतना समिति इस दुःखद घड़ी में दिवंगत आत्मा के शोक संतृप्त परिवार को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करती है। सोनरुपा विशाल ने सभी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुये उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।
सभा में सदस्यों ने अपने-अपने माध्यम से दिवंगत आत्माओं की श्रद्धासुमन अर्पित किये एवं ईश्वर से इस दुःखद घड़ी में शोक संतृप्त परिवार को शक्ति एवं धैर्य की प्रार्थना की । वक्ताओं ने दिवंगत व्यक्तित्वों के प्रति अपने भावपूर्ण शब्दों में श्रद्धांजलि व्यक्त की ।

शोक सभा में समिति की अध्यक्षा मंजुल शंखधार, संरक्षक सचिव डॉ. अक्षत अशेष, सदस्य डॉ. गोपाल मिश्रा, रजनीश गुप्ता, चन्द्र प्रकाश दीक्षित, डॉ. रामबहादुर ‘व्यथित’, विशाल रस्तोगी, सोनरुपा विशाल, ऋचा अशेष, डॉ. विष्णु प्रकाश मिश्र, डॉ. भास्कर शर्मा, इसहाक तबीब, सतीश चन्द्र मिश्रा, वीरेन्द्र धींगड़ा, अशोक कुमार मिश्रा, डॉ. भास्कर शर्मा,  रविन्द्र मोहन सक्सेना, राहुल कुमार चौबे, डॉ. मदनमोहन लाल, अतुल श्रोत्रिय, नरेश चन्द्र शंखधार, सुमित मिश्रा, इकबाल असलम, इजहार अहमद, आशुतोष माहेश्वरी आदि सदस्यों ने शोक व्यक्त किया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'