फिल्म आयशा पर लगे बैन, वसीम रिजवी पर हो कानूनी कार्रवाई : शाह सकलैन अकेडमी बदायूं
बदायूँ जनमत । फिल्म आयशा को लेकर शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ हज़रत शाह सकलैन अकेडमी की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया । शहर के यूनियन क्लब में आयोजित अकेडमी के कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुंतखब अहमद नूर ककरालवी ने की, आयोजक शहर अध्यक्ष मोहम्मद अली फरशोरी थे । कार्यक्रम में जिले भर से आए हजारों मुसलमानों ने हिस्सा लिया । इसके बाद फिल्म आयशा पर रोक लगने, देश हो रहीं मॉब लींचिग की घटनाओं के खिलाफ कानून बनाने और वसीम रिजवी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की माँग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया ।
हज़रत शाह सकलैन अकेडमी के जिलाध्यक्ष मुंतखब अहमद नूर ने कहा कि हमारे नबी हुजूर सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की बीबी हज़रते आयशा सिद्दीका रज़ी० जो कि तमाम उम्मते मुस्लिमा की माँ हैं । उन पर भाजपा नेता वसीम रिजवी ने निहायत तौहीन आमेज फिल्म बनाई है । जिसमें उनको एक गलत किरदार में पेश किया गया है । जो बर्दाश्त नहीं किया जा सकता । लिहाज़ा फिल्म बनाने वाले वसीम रिजवी के खिलाफ हुकूमत सख्त कार्रवाई करे ।
शहर अध्यक्ष मोहम्मद अली फरशोरी ने कहा कि देश के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं । कभी मॉब लींचिग के नाम पर तबरेज अंसारी को मार दिया जाता है कभी कारी ओवैस को, अखलाक और पहलू खान भी इसका शिकार हो चुके हैं । सरकार को चाहिए कि वह मॉब लींचिग के खिलाफ कानून बनाये । वहीं आतिफ आरफी, परवेज़ चौधरी, हाफ़िज़ जान मोहम्मद, कारी अब्दे रसूल, जुबैर शेख़, तौसीफ खाँन, अकबर अहमद डम्पी, अख्तर हुसैन, अनीस अहमद आदि ने भी वसीम रिजवी के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार किया और सरकार से कानूनी कार्रवाई की मांग की ।
कार्यक्रम का संचालन हाफिज़ आमिल सकलैनी ने किया । इस दौरान बाबा समाज सेवा समिति के अध्यक्ष अरशद बाबा, तसलीम सकलैनी, मुंतखब सकलैनी, जमीरूल हसन समेत हजारों की तादाद में मुसलमानों ने शिरकत की ।
अंत में सदर एसडीएम पारसनाथ ने धरना स्थल पर आकर ज्ञापन लिया, उनके साथ सीओ सिटी राघवेंद्र सिंह, कोतवाल ओंमकार सिंह, सिविल लाइन थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज अनील कुमार आदि मौजूद रहे ।
वीडियो देखें........
हज़रत शाह सकलैन अकेडमी के जिलाध्यक्ष मुंतखब अहमद नूर ने कहा कि हमारे नबी हुजूर सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की बीबी हज़रते आयशा सिद्दीका रज़ी० जो कि तमाम उम्मते मुस्लिमा की माँ हैं । उन पर भाजपा नेता वसीम रिजवी ने निहायत तौहीन आमेज फिल्म बनाई है । जिसमें उनको एक गलत किरदार में पेश किया गया है । जो बर्दाश्त नहीं किया जा सकता । लिहाज़ा फिल्म बनाने वाले वसीम रिजवी के खिलाफ हुकूमत सख्त कार्रवाई करे ।
शहर अध्यक्ष मोहम्मद अली फरशोरी ने कहा कि देश के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं । कभी मॉब लींचिग के नाम पर तबरेज अंसारी को मार दिया जाता है कभी कारी ओवैस को, अखलाक और पहलू खान भी इसका शिकार हो चुके हैं । सरकार को चाहिए कि वह मॉब लींचिग के खिलाफ कानून बनाये । वहीं आतिफ आरफी, परवेज़ चौधरी, हाफ़िज़ जान मोहम्मद, कारी अब्दे रसूल, जुबैर शेख़, तौसीफ खाँन, अकबर अहमद डम्पी, अख्तर हुसैन, अनीस अहमद आदि ने भी वसीम रिजवी के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार किया और सरकार से कानूनी कार्रवाई की मांग की ।
कार्यक्रम का संचालन हाफिज़ आमिल सकलैनी ने किया । इस दौरान बाबा समाज सेवा समिति के अध्यक्ष अरशद बाबा, तसलीम सकलैनी, मुंतखब सकलैनी, जमीरूल हसन समेत हजारों की तादाद में मुसलमानों ने शिरकत की ।
अंत में सदर एसडीएम पारसनाथ ने धरना स्थल पर आकर ज्ञापन लिया, उनके साथ सीओ सिटी राघवेंद्र सिंह, कोतवाल ओंमकार सिंह, सिविल लाइन थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज अनील कुमार आदि मौजूद रहे ।
![]() |
सदर एसडीएम को ज्ञापन देते हुए अकेडमी के सदस्य व प्रदर्शन के दौरान संबोधित करते हुए बक्ता : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 |
वीडियो देखें........
टिप्पणियाँ