बदायूँ गौरव क्लब द्वारा चंद्रशेखर आज़ाद की पुण्यतिथि पर काव्य गोष्ठी का आयोजन

बदायूँ जनमत । बदायूँ गौरव क्लब एवं साहित्य दर्पण संस्था के संयुक्त तत्वाधान में महान क्रांतिकारी देशभक्त चंद्र शेखर आज़ाद की पुण्यतिथि पर एक काव्यगोष्ठी का आयोजन जोगीपुरा में किया गया । काव्य गोष्ठी का शुभारंभ वरिष्ठ साहित्यकार रामबहादुर व्यथित, वरिष्ठ साहित्यकार अशोक खुराना एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ने मां सरस्वती एवं चंद्रशेखर आज़ाद के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया । काव्य गोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार रामबहादुर व्यथित ने देश के अमर शहीदों को नमन करते हुए पड़ा -
जैश हमसे टकराया तो खैर नही है,
हम सोए बब्बर शेर किसी से बैर नही है,
अमन के फरिश्ते को न छेड़िये साहिब,
हम जो नींद से उठ बैठे तो खैर नही है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार अशोक खुराना ने चंद्रशेखर आज़ाद को नमन करते हुए पड़ा-'भारत भूल न पाएगा चंद्रशेखर का नाम।ऐसे वीर शहीद को शत शत है प्रणाम।'उस्ताद शायर सुरेंद्र नाज़ ने  पड़ा-'वतन के वास्ते देकर शहादत चंद्रशेखर ने,वतन की दोस्तों की है इबादत चंद्रशेखर ने।'बदायूँ गौरव क्लब के सचिव एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ने चंद्रशेखर आज़ाद एवं देश के अमर शहीदों को नमन करते हुए पड़ा-'अब मैं और गुलामी न सहूँगा । आज़ाद था,आज़ाद हूँ, आज़ाद ही रहूँगा । हास्य व्यंग्य कवि प्रदीप रायजादा विशाल ने आज़ाद को नमन करते हुए पड़ा-'गोरे जिन्हें पकड़ न सके,रहे सदा आज़ाद। ऐसे क्रांतिकारी वीर का, नाम था चंद्रशेखर आज़ाद।'कवि जयवीर चंद्रवंशी ने पड़ा-'राष्ट्र यज्ञ में हम सब मिलकर, राष्ट्र कर्तव्य निभाएं । अमर शहीद आज़ाद को, आओ हम सब शीश झुकाएं।' साहित्य दर्पण संस्था के सचिव शायर गौरव पाठक ने पड़ा-संग्राम जिंदगी है, लड़ना उसे पड़ेगा । जो लड़ नही सकेगा, आगे नही बढेगा ।
इस अवसर पर बदायूँ गौरव क्लब के संरक्षक दिनेश चंद्र शर्मा, सरदार अजय पाल सिंह, शशांक रायजादा, गीता शर्मा, रितेश उपाध्याय, पीयूष शर्मा, नवीन सक्सेना, विभांशु दत्त, निहार रंजन, सुरेंद्र मिश्रा इत्यादि मौजूद रहे । संचालन जयवीर चंद्रवंशी ने किया ।
काव्यपाठ करते हुए कविगण : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'