एसएसपी ने किया सदर कोतवाली का औचक निरीक्षण
बदायूँ जनमत । आज दिनांक 24.02.2019 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा थाना कोतवाली सदर का औचक निरीक्षण किया गया । थाना कार्यालय पर दिवसाधिकारी उ0नि0 प्रवेश पाठक व कां0 क्लर्क संजीव कुमार मौजूद मिले । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ओमकार सिंह थानाक्षेत्र में भ्रमणशील थे । एसएसपी द्वारा थाना परिसर का भ्रमण करते हुए परिसर में खडे लम्बित माल मुकदमाती वाहनों को तरतीब से खडा करने एवं शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया । मैस व बैरिक का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु कहा गया । थाने पर बने सरकारी आवासो का भी निरीक्षण किया व कमियों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिये गये । समस्त हल्का प्रभारी को क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए नियमित रूप से गश्त करने एवं आम जनता से अच्छा व्यवहार करते हुए प्रत्येक तहरीर अथवा सूचना पर उचित कार्यवाही किये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया ।
टिप्पणियाँ