उसावां पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का कारोबारी
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के दिशा निर्देशन में अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान उसावां पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध रूप से शराब बनाते हुए रंगें हाथों गिरफ्तार किया । जिसके पास से 25 लीटर बनी हुई शराब बरामद की गई है ।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने नगर उसावां के निकट भट्टे के पास से एक व्यक्ति को अवैध रूप से शराब बनाते हुए रंगें हाथों पकड़ लिया । शराब बनाते हुए पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम सर्वेश पुत्र दयाराम निबासी कस्बा उसावां बताया । उसके पास से 25 लीटर बनी हुई शराब व भारी मात्रा में लहन व शराब बनाने के उपकरण मिले हैं । थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है । बन्दी बनाये गये सर्वेश को आबकारी एक्ट की धाराओं में जेल भेजा है ।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने नगर उसावां के निकट भट्टे के पास से एक व्यक्ति को अवैध रूप से शराब बनाते हुए रंगें हाथों पकड़ लिया । शराब बनाते हुए पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम सर्वेश पुत्र दयाराम निबासी कस्बा उसावां बताया । उसके पास से 25 लीटर बनी हुई शराब व भारी मात्रा में लहन व शराब बनाने के उपकरण मिले हैं । थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है । बन्दी बनाये गये सर्वेश को आबकारी एक्ट की धाराओं में जेल भेजा है ।
उसावां पुलिस की गिरफ्त में अवैध शराब का कारोबारी : जनमत एक्सप्रेस । |
टिप्पणियाँ