बदायूँ लोकसभा : युवा काँग्रेस की शहर इकाई का विस्तार, काँग्रेसियों ने किया स्वागत

बदायूँ जनमत । आज दिनाँक 24 फरवरी 2019 को युवा कांग्रेस की एक बैठक पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इक़बाल शेरवनी के केम्प कार्यालय पर आयोजित हुई । बैठक युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफी अहमद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव ओमकार सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य आतिफ खान जख्मी रहे ।
इस अवसर पर युवा काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष शफ़ी अहमद ने शहर युवा कांग्रेस का विस्तार किया । उन्होंने कहा कि काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी द्वारा सलीम इक़बाल शेरवनी को चुनाव समिति के सदस्य बनाने पर हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करते है । इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य आतिफ खान के कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में युवा कांग्रेस की टीम भी कांग्रेस को सत्ता में लाने का काम करेगी । युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफ़ी अहमद ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इक़बाल शेरवनी, युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चन्द्र यादव को चुनाव समिति का सदस्य एवम युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव को प्रचार कमेटी सदस्य बनाया गया है । वहीं शहर युवा कांग्रेस की इकाई की घोषणा करते हुए शहर अध्यक्ष जमशेद तुर्क, उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र, साजिद हुसैन, गुड्डू, महासचिव अकबर अहमद, यासीन, भोला, अकरम खान, कोसाध्यक्ष सोहिल अंसारी, सचिव इमरान, रहीम, फ़ैज़, निज़ाम, शाकिर हुसैन, आसिफ कुरेशी, कार्यकारिणी सदस्य तारिक सिद्दीकी, रईस, फ़ाज़िल, मोहम्मद शानू, शादाब खान, शरीफ अहमद मनोनीत किये गए है । इस अवसर पर पीसीसी सदस्य गौरव सिंह राठौर, विचार विभाग चेयरमैन रफत अली खान सूरी, अल्पसंख्यक वाइस चेयरमैन बब्बू चौधरी, कार्यालय प्रभारी नईम खान, राजू, रहीम, खलील अहमद, राशिद अल्वी, अल्लू, अफसर, अरविंद पाल आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे ।
नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए काँग्रेसी : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग