उसहैत के बाद कादरचौक पुलिस को मिला सफलता, अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री सहित दो दबोचे

बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान दिनांक 25.02.19 की रात्रि को थाना कादरचौक पुलिस संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग व अपराधियों की तलाश में भ्रमणशील थी, इसी दौरान सूचना मिली कि ग्राम ककोड़ा सरकारी जंगल में अवैध शस्त्र की फैक्ट्री दो व्यक्तियों द्वारा चलायी जा रही है तथा अभियुक्त तमंचों के क्रय-विक्रय का कारोबार चला रहें है । इस सूचना पर थाना कादरचौक पुलिस द्वारा मौके पर पँहुचकर दबिश दी गयी । दबिश के दौरान मौके पर अवैध शस्त्र बनाते हुए 1- वीरपाल 2- नेत्रपाल पुत्रगण श्रीराम सिंह निवासी गौतरा पट्टी थाना उसावां को अवैध शस्त्र बनाते हुए गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त अभियुक्तों से 06 अदद देशी तमंचे 315 बोर बने व एक अन्य तमंचा अर्द्धनिर्मित एवं एक बिगड़ा हुआ तमंचा 12 बोर व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए । मौके से बरामद शस्त्र फैक्ट्री व शस्त्रों को थाने पर लाकर मुकदमा पंजीकृत किया गया । कादरचौक पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया ।
अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए एसपी सिटी : जनमत एक्सप्रेस ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग