उसहैत पुलिस का गुडवर्क: अवैध तमंचा फैक्ट्री के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान कल दिनांक 24.02.19 की रात्रि को थाना उसहैत पुलिस चैकिंग सम्बन्धित वाहन व अपराधियों की तलाश में भ्रमणशील थी । वहीं मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम बल्ले नगला के जंगल में शस्त्र की फैक्ट्री लगाकर तमंचों के क्रय-विक्रय का कारोबार चल रहा है, इस सूचना पर थाना उसहैत पुलिस द्वारा मौके पर पँहुचकर दबिश दी गयी । जहाँ मौके पर तमंचे बनाते हुए 04 अभियुक्त 1.लालमियाँ पुत्र अहमद नबी 2.पुष्पेन्द्र पुत्र मलखान 3.नन्हे पुत्र जयवीर नि0गण ग्राम भुण्डी थाना उसहैत  व 4.मुकेश पुत्र बादशाह निवासी बल्ले नगला को मय एक राइफल 315 बोर चालू हालत व 05 कारतूस 315 बोर, एक तमंचा 315 बोर व 02 कारतूस 315 व अधबने तमंचे शस्त्र बनाने की फैक्ट्री के औजार, अधबने तमंचों के पुर्जो में 8 फ्रेम लोहा बट बाड़ी, 8 लोहे की नाल, 04 लोहा चेम्बर, 04 लोहा पत्ती, 04 कील हेमर, 04 कमानी, 04 घोड़ा लोहा, 01 लोहे की पत्ती, 01 बड़ा व 02 छोटे लोहे के हथोड़े, 02 चिड़ासी लोहा, 02 आरी लोहा, 02 वाक लोहा, 01 मशीन खराब एक बाट लोहा 10 KG, 01 पंखी 03 हत्थू भरे कारतूस, 08 खोखा कारतूस 315 बोर के साथ पकड़े गये। जिसके सम्बन्ध में थाना उसहैत पर मु0अ0सं0 70/19 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । थानाध्यक्ष इन्द्रेश सिंह ने बताया कि मौके से एक अभियुक्त जसवीर पुत्र रामनाथ नि0 दल नगला थाना उसहैत भागने मे सफल रहा ।
खुलासे की जानकारी देते हुए एसपी सिटी : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'