बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ क्रांति कुमार के बेटे आंनद ने सांसद धर्मेंद्र यादव को भेंट किया चाँदी का मुकुट

बदायूँ जनमत । बिसौली के रामलीला मैदान में बसपा सपा के संयुक्त विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान बहुजन समाजवादी पार्टी के मंडल जोन इंचार्ज व पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ क्रांति कुमार के बेटे आनंद भारती एडवोकेट ने सपा सांसद धर्मेंद्र यादव को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया । सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि बसपा सपा के गठबंधन से भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जंतर मंतर पर धरने में कहा था कि समाजवादी पार्टी की साइकिल का एक पहिया बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की विचारधारा और दूसरा पहिया डॉ राम मनोहर लोहिया की विचारधारा का होगा इस बात को आज सपा बसपा ने गठबंधन कर पूरा कर दिया है । उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता पूरी तरह महागठबंधन के साथ है आने वाले लोकसभा चुनाव में पूरे प्रदेश से भाजपा का सफाया तय है । सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार में अपराधों की बाढ़ आ गई है, अपराधी इतने बेकाबू है कि पुलिस पर भी हमले हो रहे हैं । समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मौलाना यासीन उस्मानी ने कहा कि दोनों पार्टियों का गठबंधन प्रदेश में इंकलाब लाएगा । यही कारण है कि आज भाजपा के लोग बौखलाए हुए हैं । कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी के बरेली मंडल जोन इंचार्ज राममूर्ति लाल एडवोकेट, डॉ क्रांति कुमार, रवि मौर्या, डॉ लेखराज जाटव, मनोज कश्यप, डॉ लाखन सिंह जिला अध्यक्ष बसपा, ज्ञान सिंह पाल जिला उपाध्यक्ष, आशीष यादव जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, पूर्व विधायक आशुतोष मौर्या, विधानसभा अध्यक्ष रामवीर  सिंह यादव एडवोकेट, विधानसभा अध्यक्ष रघुवीर सिंह सागर, डॉ गुछन इरफान, गौरव साहनी, अबरार अहमद चेयरमैन, नेमपाल यादव, मोर सिंह पाल आदि मौजूद रहे । कार्यक्रम संचालन कुंवर महेंद्र प्रताप सिंह ने किया ।
बिसौली कार्यक्रम में सपा सांसद धर्मेंद्र यादव को चाँदी का मुकुट पहनाते हुए आंनद भारती : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग