सूचना कार्यकर्ताओं की सूरक्षा माँग को लेकर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

बदायूँ जनमत । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट के नेतृत्व में सूचना कार्यकर्त्ताओं की सुरक्षा की मांग को लेकर एक ज्ञापन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अनुपलब्धता में पुलिस अधीक्षक नगर को सौंपा ।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सूचना कार्यकर्त्ताओं की सक्रियता से भ्रष्ट तत्व उनके विरुद्ध हानि पहुंचाने के प्रयास करने लगे हैं। इस सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा भी शासनादेश जारी कर सूचना कार्यकर्त्ताओं की सुरक्षा के सम्बन्ध में प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित भी किया गया है। किन्तु भ्रष्ट तत्व सूचना कार्यकर्त्ताओं पर दबाव बनाने हेतु उनका उत्पीडन कर रहे हैं, धमकियां दे रहे हैं, झूठी शिकायतें कर रहे हैं। सूचना कार्यकर्त्ताओं की सुरक्षा हेतु शासनादेश का क्रियान्वयन आवश्यक है ।
श्री राठोड़ ने कहा कि सूचना कार्यकर्त्ताओं का उत्पीडन नहीं होने दिया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर आन्दोलनात्मक कदम उठाए जाने से भी पीछे नहीं हटेंगे। सूचना कार्यकर्ता निर्भीकता के साथ प्रतिमाह जनहित में चार सूचनाएं मांगने एवं जनसुनवाई पोर्टल पर चार शिकायतें करने का लक्ष्य पूरा करते रहे ।
इस अवसर पर मार्गदर्शक डाल भगवान सिंह, एमएल गुप्ता, डॉ एस के सिंह, जिला समन्वयक रामगोपाल, सह जिला समन्वयक सत्य प्रकाश सैनी, अखिलेश सिंह, तहसील समन्वयक राम-लखन, असद अहमद, सह तहसील समन्वयक नारद सिंह, वीरेन्द्र कुमार, फरीद अहमद, महेश चंद्र, श्रीराम, सत्येन्द्र सिंह, मसूद अफसार, अभय माहेश्वरी, मुहम्मद यामीन, नेत्रपाल, आरजी गोस्वामी, आर्येन्द्र राठौर आदि उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग