शेखूपुर दंपति काण्ड : माँ बाप का कातिल कलयुगी बेटा गिरफ्तार
बदायूँ जनमत । कल बुधवार को थाना सिविल लाइन पर वादी मोहम्मद आमिर पुत्र कौसर अली अंंसारी निवासी ग्राम शेखुपुर थाना सिविल लाइन द्वारा तहरीरी सूचना दी गयी कि मेरे भाई मो0 राशिद ने फोन कर सूचना दी कि बालिद और वालदा की तबियत खराब है जानकारी करने पर पता चला कि रात्रि में सोते समय दोनों मृत अवस्था में पाये गये हैं । इस सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी और क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र सिंह राठौर के पर्यवेक्षण में थाना सिविल लाइन पर धारा 302 भादवि के तहत बनाम मो0 राशिद पुत्र स्व0 कौशर अली निवासी शेखुपुर मुकदमाा पंजिकृत किया गया ।
घटना का खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष सिविल लाइन ओम प्रकाश गौतम ने बताया कि मृतक पूर्व प्रधान कौशर अली अंसारी और उनकी पत्नी मृतका रेशमा बी की हत्या उनके ही बेटे मोहम्मद राशिद अंसारी द्वारा की गई है । उन्होंने बताया कि आरोपी राशिद अंसारी ने माता पिता की संपत्ति तथा पिता की जगह नौकरी पाने के लिए पहले से प्लान बनाकर दुकान से रबड़ी लाकर उसमें नींद की गोली मिला दी, जब दोनों बेड पर बेहोश हो गए तो गमछे व हाथों द्वारा गला दबाकर अपने माता पिता की हत्या कर दी । घटना को अंजाम देकर आरोपी रात को ही चंदौसी में अपने दोस्त के यहां चला गया तथा सूचना पर वापस आया और रोने पीटने का नाटक करने लगा ।
घटना का खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष सिविल लाइन ओम प्रकाश गौतम ने बताया कि मृतक पूर्व प्रधान कौशर अली अंसारी और उनकी पत्नी मृतका रेशमा बी की हत्या उनके ही बेटे मोहम्मद राशिद अंसारी द्वारा की गई है । उन्होंने बताया कि आरोपी राशिद अंसारी ने माता पिता की संपत्ति तथा पिता की जगह नौकरी पाने के लिए पहले से प्लान बनाकर दुकान से रबड़ी लाकर उसमें नींद की गोली मिला दी, जब दोनों बेड पर बेहोश हो गए तो गमछे व हाथों द्वारा गला दबाकर अपने माता पिता की हत्या कर दी । घटना को अंजाम देकर आरोपी रात को ही चंदौसी में अपने दोस्त के यहां चला गया तथा सूचना पर वापस आया और रोने पीटने का नाटक करने लगा ।
घटना का खुलासा करते हुए सिविल लाइन थानाध्यक्ष ओम प्रकाश गौतम : जनमत एक्सप्रेस । |
टिप्पणियाँ