सपा बसपा के संयुक्त सम्मेलन को सफल बनाने को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड ने किया जनसंपर्क
बदायूँ जनमत । मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड के प्रदेश सचिव मोहम्मद मियां ने कल मंगलवार 26 फरवरी को शहर के मिशन कंपाउंड में होने जा रहे सपा बसपा के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आज अपने साथियों सहित कई ग्रामों का भ्रमण किया ।
उन्होंने हसनपुर, बनेइ, दुगरिया, परोलिया, चंदननगर खरे आदि ग्रामों का दौरा कर सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की । इस मौके पर प्रदेश सचिव मोहम्मद मिया ने कहा कि आने वाला वक्त सपा बसपा का है । उन्होंने कहा कि सांसद धर्मेंद्र यादव की जीत पक्की है सिर्फ अंतर बाकी है । उन्होंने कहा केंद्र में 2019 में बनने वाली सरकार बिना सपा बसपा के नहीं बन सकती, केंद्र में सरकार बनने के बाद धर्मेंद्र यादव केंद्र के खजाने का मुंह बदायूं बालों के लिए खोल देंगे । जिसमें बदायूं जिले का और चौमुखी विकास होगा ।
इस दौरान मौतश्याम सिद्दीकी, मेराज चौधरी, अमित पिपल, हाजी एजाज सिद्दीकी, सारिक आदि मौजूद रहे ।
उन्होंने हसनपुर, बनेइ, दुगरिया, परोलिया, चंदननगर खरे आदि ग्रामों का दौरा कर सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की । इस मौके पर प्रदेश सचिव मोहम्मद मिया ने कहा कि आने वाला वक्त सपा बसपा का है । उन्होंने कहा कि सांसद धर्मेंद्र यादव की जीत पक्की है सिर्फ अंतर बाकी है । उन्होंने कहा केंद्र में 2019 में बनने वाली सरकार बिना सपा बसपा के नहीं बन सकती, केंद्र में सरकार बनने के बाद धर्मेंद्र यादव केंद्र के खजाने का मुंह बदायूं बालों के लिए खोल देंगे । जिसमें बदायूं जिले का और चौमुखी विकास होगा ।
इस दौरान मौतश्याम सिद्दीकी, मेराज चौधरी, अमित पिपल, हाजी एजाज सिद्दीकी, सारिक आदि मौजूद रहे ।
जनसंपर्क करते हुए सपा नेता मोहम्मद मियाँ : जनमत एक्सप्रेस । |
टिप्पणियाँ