महिला थाना पुलिस ने भटकी हुई विक्षिप्त महिला को उसके परिजनों तक पहुँचाया

बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे गुमशुदा/लावारिस बच्चों व महिलाओं को उनके परिजनों तक पहुंचाने के अभियान के अन्तर्गत महिला थानाध्यक्ष शर्मिला शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा किये गये प्रयासों के फलस्वरूप एक विक्षिप्त महिला को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
कल दिनांक 27.02.2019 को बड़े सरकार की दरगाह से एक विक्षिप्त महिला अपने परिवार वालों से बिछड कर लालपुल चौकी के पास भटक रही थी जिसे थाना कोतवाली पुलिस द्वारा रात्रि 9 बजे महिला थाना के सुपुर्द किया गया था । जहां उससे नाम-पता पूछा गया लेकिन वह अपना नाम-पता ठीक से नही बता पा रही थी । तदुपरांत महिला थानाध्यक्ष द्वारा विक्षिप्त महिला पर पाये गये वोटर आई0डी0 कार्ड में दिये गये पते 12/37 केन्ट बोर्ड नं0 03, मोहल्ला नं0 12, थाना केन्ट जिला सागर मध्य प्रदेश के सम्बन्धित थाने का फोन नं0 पता करते हुए उन्हे अवगत कराया गया । जिनके सहयोग से उक्त महिला के परिजनों को सूचना पहुंचायी गयी जो कि बडी सरकार पर ही उक्त महिला को तलाश कर रहे थे । आज दिनांक 28.02.2019 को विक्षिप्त महिला जिसका नाम शबरीन मकरानी पत्नी मोहम्मद समीर मकरानी को उसके पति, पिता व भाई के सुपुर्द किया गया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग