पूर्व विधायक मुस्लिम खाँ की बेटी का विवाह समारोह, धर्मेंद्र सहित कई हस्तियों ने शिरकत की - Janmat Express

बदायूँ जनमत। आज शनिवार को सपा नेता व पूर्व विधायक मुस्लिम खाँ के बेटी का विवाह समारोह उनके निवास स्थान ककराला में आयोजित हुआ। जिसमें समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव सहित कई पार्टियों की हस्तियों ने शिरकत की। साथ ही नवदम्पति को आशिर्वाद दिया।
कस्बा ककराला में प्रमुख मैरिज लॉन में विवाह समारोह आयोजित हुआ। बता दें कि पूर्व विधायक की बेटी की शादी ककराला से ही हुई है। बारात पहुंचने से पहले ही पत्रकारिता, राजनिति व समाज सेवी गलियारों की हस्तियों की आवाजही रही। 
इस दौरान जिले के प्रमुख पत्रकारों के अलावा सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, पूर्व मंत्री मौलाना यासीन उस्मानी, जनपद बिजनौर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा रूचि वीरा, बदायूं नगर पालिका परिषद की चेयरमैन दीपमाला गोयल, फूलपुर (प्रयागराज) के पूर्व विधायक गुलाम मोहम्मद, जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव, फखरे असमद शोबी, हाजी अजमल खाँ, कैप्टन अर्जुन प्रताप, सलीम शेरवानी के प्रतिनिधि खालिद शेरवानी, पूर्व मंत्री हीरा लाल कश्यप, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, पूर्व विधायक सिनोद शाक्य दीपू, दातागंज नगर पालिका के चेयरमैन आकाश वर्मा, दातागंज के पूर्व चेयरमैन राजीव गुप्ता, उसहैत के पूर्व चेयरमैन गौरव गुप्ता, सैदपुर के पूर्व चेयरमैन इशरत अली खाँ, बसपा मण्डल अध्यक्ष जयपाल सिंह, पूर्व मंत्र भूपेंद्र सिंह दद्दा, पूर्व विधायक राम सेवक सिंह पटेल, पूर्व विधायक योगेंद्र सागर, शैलेष पाठक, उसावां ब्लॉक प्रमुख राजेश गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर शकील अहमद, राकेश गुप्ता, ठाकुर ओमेंद्र सिंह, फरहत सिद्दीकी, स्वाले चौधरी, राजू यादव, शशांक यादव, आमिर सुल्तानी, अली अल्वी, डॉक्टर सैय्यद नूरूल हसन, साजिद अली आदि मौजूद रहे।






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग